Back

RSMSSB Forest Guard Exam Paper 13 November 2022 – Shift 1

1. दो संख्याओं का अनुपात 7:11 है और उनका लघुत्तम समापवर्त्य 154 है। पहली संख्या है –

(A) 14
(B) 22
(C) 7
(D) 32

Answer – A

2. कितने समय में 1200₹, 6% प्रति वर्ष सरल व्याज की दर से 1344₹ हो जाएगा?
(A) 2 वर्ष
(B) 3 ½ वर्ष
(C) 2 ½ वर्ष
(D) 3 वर्ष

Answer – A

3. यदि question number 3 है, तो question number 3 बराबर है –
(A) 4
(B) 5
(C) 2
(D) 6

Answer – C

4. अरिहंत सिंह के 3 बच्चों की औसत आयु 12 वर्ष है और उनकी आयु का अनुपात 3:4:5 है। उसके सबसे छोटे और सबसे बड़े बच्चे की औसत आयु क्या होगी, यदि उसके केवल तीन बच्चे थे?
(A) 9
(B) 21
(C) 8
(D) 12

Answer – D

5. यदि एक समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल ‘a’ तथा ऊँचाई ‘b’ हो, तो question number 5 का मान है –

(A) 3
(B) 1/√3
(C) √3
(D) ⅓

Answer – C

6. दी गई आकृति में, O वृत्त का केंद्र है, ∠CBD ज्ञात कीजिए।
question number 6
(A) 130°
(B) 140°
(C) 40°
(D) 50°

Answer – D

7. 16 व्यक्ति 6 दिनों में ⅕ वां खेत काट देते हैं। 8 दिनों में शेप खेत को काटने के लिए कितने व्यक्तियों (समान दक्षता के साथ) की आवश्यकता होगी?
(A) 64
(B) 48
(C) 27
(D) 54

Answer – B

8. त्रिभुज ABC में, यदि ∠A – ∠B = 15° और ∠B-∠C = 30° है, तो ∠A बराबर है –
(A) 65°
(B) 80°
(C) 75°
(D) 85°

Answer – B

9. एक ही कीमत पर दो मोबाइल फोन खरीदे गए। एक को 30% के लाम पर बेचा गया और दूसरे को प्रथम मोबाइल के विक्रय मूल्य से 2500₹ कम पर बेचा गया। यदि दोनों मोबाइल फोन पर अर्जित कुल लाम 5% था, तो एक मोबाइल फोन का लागत मूल्य क्या था?
(A) 4500₹
(B) 8000₹
(C) 5000₹
(D) 6000₹

Answer – C

10. छ: अंकों की वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जो 15, 21 और 28 से पूर्णतः विभाज्य हो –
(A) 100480
(B) 100270
(C) 100340
(D) 100380

Answer – D

11. राजीव जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में बचे हुये महीनों के औसत वेतन 600 ₹ प्रति महीना का 3/2 गुना कमाता है। उसकी जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर की बचत बचे हुये महीनों की बचत 400 ₹ प्रति महीना का 5/4 गुना है। उसका प्रति महीना औसत व्यय क्या है?
(A) 233.33₹
(B) 250₹
(C) 433.33₹
(D) 266.66 ₹

Answer – D

12. 100 मीटर लंबी एक ट्रेन 72 कि.मी./घंटे की दर से एक पुल को 25 सेकंड में पार करती है। पुल की लंबाई है –
(A) 400 मीटर
(B) 200 मीटर
(C) 150 मीटर
(D) 300 मीटर

Answer – A

13. दी गई आकृति में, यदि AB||CD, तो x+y ज्ञात कीजिए।
question number 13
(A) 60°
(B) 110°
(C) 100°
(D) 125°

Answer – A

14. एक राशि 3 वर्षों में 1344₹ हो जाती है और 7 वर्षों में यह 1536₹ हो जाती है। वह मूल राशि क्या है जहां साधारण ब्याज दर प्रभारित की जानी है?
(A) 4000₹
(B) 1200₹
(C) 2800₹
(D) 1500₹

Answer – B

15. यदि किसी संख्या का 37 ½ % 45 है, तो संख्या का 87 ½ % होगा –
(A) 135
(B) 145
(C) 105
(D) 115

Answer – C

16. निम्नलिखित में से किस जोड़े में समान एस.आई. (SI) इकाइयाँ हैं?
(A) बल और दबाव
(B) कार्य और ऊर्जा
(C) गति और बल
(D) बल और दूरी

Answer – B

17. ‘सोनार’ का पूर्ण रूप है –
(A) सिस्टम ऑफ नेविगेशन एंड रिसर्च
(B) सिस्टम इन नेवी एंड इन रिसीवर
(C) साउंड नेविगेशन एंड रेंजिंग
(D) साउंड नेविगेशन इन एयरक्राफ्ट रेंज

Answer – C

18. घर्षण गुणांक की विमाएं हैं –
(A) विमाहीन
(B) LT-1
(C) LT-2
(D) MLT-2

Answer – A

19. जब किसी गैस को स्थिर दाब पर गर्म किया जाता है –
(A) इसका तापमान बढ़ जाएगा
(B) इसका दबाव बढ़ जाएगा
(C) तापमान और आयतन दोनों में वृद्धि होगी
(D) न तो दबाव और ना ही तापमान में वृद्धि होगी

Answer – C

20. टमाटर में लाल रंग किसके कारण होता है?
(A) कैप्साइसिन
(B) लाइकोपीन
(C) एंथोसाइनिन
(D) मैथोफिल

Answer – B

21. डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के संबंध में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(I) सभी पदार्थ बहुत छोटे कणों से बने होते हैं।
(II) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं के द्रव्यमान और रासायनिक गुण भिन्न-भिन्न होते हैं।
(III) किसी भी यौगिक में परमाणुओं की सापेक्ष संख्या परिवर्तनशील होती है।
(A) केवल (II) और (III)
(B) केवल (I) और (II)
(C) केवल (I) और (III)
(D) सभी (I), (II) और (III)

Answer – C

22. अधिकतम इलेक्ट्रॉन बंधुता वाला तत्व है –
(A) लिथियम
(B) लेड
(C) सीज़ियम
(D) प्लूटोनियम

Answer – A

23. आँख के किस भाग में वर्णक होता है जो व्यक्ति की आँखों का रंग निर्धारित करता है?
(A) विट्रस बॉडी
(B) आईरिस
(C) कॉर्निया
(D) कोरॉइड

Answer – B

24. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (रोग-कमी) गलत है –
(A) पेलाग्रा – विटामिन बी3
(B) मैरास्मस – प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट
(C) घातक रक्ताल्पता – विटामिन बी12
(D) हाइपोकैलिमिया – कैल्शियम

Answer – B

25. वर्षा की बूंदों का गोल होने का कारण है –
(A) गुरुत्वाकर्षण बल
(B) पृष्ठ तनाव
(C) वायुदाब
(D) जल का घनत्व

Answer – B

26. निम्नलिखित में से कौनसा द्रव का ठोस में कोलॉइडी विलयन का उदाहरण है?

(A) रबड़
(B) दूध
(C) शेविंग क्रीम
(D) चीज़

Answer – D

27. ऊष्मीय मान के क्रम में है –
(A) वसा > कार्बोहाइड्रेट > प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट > वसा > प्रोटीन
(C) प्रोटीन > कार्बोहाइड्रेट > वसा
(D) वसा > प्रोटीन > कार्बोहाइड्रेट

Answer – D

28. नम हवा में ध्वनि का वेग शुष्क हवा की तुलना में अधिक होता है, क्योंकि नम हवा में होता है –
(A) शुष्क हवा की तुलना में कम दबाव।
(B) शुष्क हवा की तुलना में अधिक दबाव।
(C) शुष्क हवा की तुलना में अधिक घनत्व।
(D) शुष्क हवा की तुलना में कम घनत्व ।

Answer – D

29. निम्नलिखित में से किस घटना को प्रकाश के अपवर्तन के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है?
(A) मृगतृष्णा
(B) लाल शिफ्ट
(C) इंद्रधनुष
(D) सितारों की जगमगाहट

Answer – B

30. किसी अज्ञात स्त्रोत द्वारा उत्पन्न प्रकाश की तीव्रता को मानक स्त्रोत के रूप में मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) कैलिपर्स
(B) एमीटर
(C) डायनामोमीटर
(D) फोटोमीटर

Answer – D

31. किस जिले ने जून 2022 में एक विशेष स्वास्थ्य देखभाल अभियान ‘आंचल’ शुरू किया है?
(A) अजमेर
(B) करौली
(C) डूंगरपुर
(D) जोधपुर

Answer – B

32. वर्तमान में राजस्थान में उद्योग मंत्री कौन है?
(A) विश्वेंद्र सिंह
(B) शकुंतला रावत
(C) गोविंद राम मेघवाल
(D) भजन लाल जाटव

Answer – B

33. आर. वी. आई. द्वारा अर्थशास्त्र/बैंकिंग/वित्तीय मुद्दों पर मूल रूप से हिन्दी में किताबें लिखने के लिए किसे पुरस्कृत किया गया?
(A) राजेन्द्र चाहर और डॉ. राजीव सैनी
(B) सृष्टि देशमुख और श्रुति सिहाग
(C) प्रोफेसर रेणु जटाना और डॉ. सागर सांवरिया
(D) मंजू कुमारी और डॉ. राधिका बजाज

Answer – C

34. अप्रैल 2022 में, जारी 100 स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में उदयपुर को कौन सा स्थान मिला है?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) दूसरा

Answer – D

35. मेडिफेस्ट 2022 प्रदर्शनी का आयोजन किस शहर में किया गया?
(A) जयपुर
(B) बूंदी
(C) कोटा
(D) जैसलमेर

Answer – A

36. राजस्थान में किस स्थान पर सीमा और तटीय सुरक्षा के पहलुओं पर ‘सुरक्षा मंथन 2022′ का आयोजन किया गया?
(A) श्रीगंगानगर
(B) बीकानेर
(C) बारां
(D) जोधपुर

Answer – D

37. किस जिले में स्थित ‘मियां का बाड़ा’ रेलवे स्टेशन का नाम महेश नगर हॉल्ट कर दिया गया है?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) बाड़मेर

Answer – D

38. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में राजस्थान हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया –
(A) विद्याधर नगर स्टेडियम में
(B) रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में
(C) सवाई मानसिंह स्टेडियम में
(D) राजस्थान यूनिवर्सिटी स्टेडियम में

Answer – C

39. राजस्थान सरकार द्वारा टी.बी. रोगियों को वित्तीय, पोषण और शैक्षिक सहायता प्रदान करने के लिए कौन सी योजना शुरू की गई है?
(A) चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
(B) राजस्थान निक्षय संबल योजना
(C) निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना
(D) राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना

Answer – B

40. मई 2022 में, राजस्थान के किस मंत्रालय ने सिलिकोसिस पोर्टल 2022 का शुभारंभ किया?
(A) आपदा प्रबंधन और राहत मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य मंत्रालय
(C) पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(D) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

Answer – D

41. निम्नलिखित में से कौनसा (भौगोलिक क्षेत्र और जिले) सही सुमेलित नहीं है?
(A) भोराट का पठार – चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा
(B) कूबड़ पट्टी – अजमेर और नागौर
(C) उपरमल का पठार – भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़
(D) छप्पन का मैदान – बांसवाड़ा और प्रतापगढ़

Answer – A

42. ‘पिछवाई’ कलाकृतियों में बने चित्र उद्धृत किए गए हैं –
(A) भगवान राम के जीवन से
(B) पांडवों के जीवन से
(C) भगवान कृष्ण के जीवन से
(D) भगवान शिव के जीवन से

Answer – C

43. गणगौर का त्यौहार किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) पोष शुक्ल तृतीया
(B) माघ शुक्ल तृतीया
(C) चैत्र शुक्ल तृतीया
(D) फाल्गुन शुक्ल तृतीया

Answer – C

44. ‘मूछला महावीर’ मन्दिर स्थित है –
(A) घाणेराव
(B) मेनाल
(C) नाकोड़ा
(D) किराडू

Answer – A

45. निम्नलिखित को मिलाएं –
सूची – I सूची – II
(a) ऊन मंडी (1) किशनगढ़
(b) संगमरमर मंडी (2) बीकानेर
(c) राजस्थान का कानपुर (3) भीलवाड़ा
(d) गारमेंट सिटी (4) कोटा
कूट –
(A) a-2, 6-1, 6-4,d-3
(B) a-2, b-1, 6-3,d-4
(C) a-4, 6-3, 6-2,d-1
(D) a-1, 6-2, 6-3,d-4

Answer – A

46. वल्लया आभूषण पहना जाता है –

(A) हाथों में
(B) सिर पर
(C) गले में
(D) कमर में

Answer – A

47. जल उपलब्धता के आधार पर राजस्थान के उच्चतम दो नदियों के बेसिन हैं –
(A) बनास और लूनी
(B) माही और बनास
(C) चम्बल और माही
(D) चम्बल और बनास

Answer – D

48. समाज सुधार के उद्देश्य से ‘देश हितैषिणी सभा की स्थापना कहाँ की गई थी?
(A) उदयपुर
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) शाहपुरा

Answer – A

49. पुरन्दर की सन्धि (1665 AD) किसके मध्य हुई थी?
(A) शिवाजी – सवाई जयसिंह
(B) शिवाजी – राजा मानसिंह
(C) शिवाजी – भगवंतदास
(D) शिवाजी – मिर्जा राजा जयसिंह

Answer – D

50. राजस्थान में वार्ड पंच, उप-सरपंच किसे संबोधित कर अपना त्यागपत्र देता/देती है?
(A) खण्ड विकास अधिकारी को
(B) ग्राम विकास अधिकारी को
(C) प्रधान, पंचायत समिति को
(D) सरपंच को

Answer – A

51. निम्नलिखित में से कौनसा कार्य नगरीय निकायों का नहीं है?
(A) गरीबी निवारण
(B) आबकारी नियमन
(C) जनस्वास्थ्य एवं सफाई
(D) अग्निशमन

Answer – B

52. चूरू में धर्म स्तुप को इस रूप में भी जाना जाता है –
(A) बिरला मंदिर का घंटाघर
(B) निहाल टावर
(C) लाल घंटाघर
(D) विजय स्तम्भ

Answer – C

53. निम्नलिखित में से (अलाउद्दीन खिलजी के समय शासक – स्थान) सुमेलित नहीं है?
(A) चित्तौड़गढ़ – रावल रतनसिंह
(B) रणथम्भौर – हम्मीर देव चौहान
(C) जोधपुर – वीरम देव
(D) सिवाणा – शीतल देव

Answer – C

54. राजस्थान में बड़ी तीज का त्यौहार मनाया जाता है –
(A) भाद्र कृष्ण तृतीया
(B) श्रावण कृष्ण तृतीया
(C) भाद्रपद शुक्ल तृतीया
(D) चैत्र कृष्ण तृतीया

Answer – C

55. राजस्थान में सोम कागदार सिंचाई परियोजना कहाँ स्थित है?
(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) सिरोही

Answer – C

56. करौली राज्य ने 1857 के विद्रोह के दौरान किस राज्य की सहायता हेतु अपनी सेना भेजी?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) मेवाड़
(D) कोटा

Answer – D

57. ‘रणमल छंद’ की रचना किसने की?
(A) हेमराज
(B) श्रीधर
(C) दलपत
(D) नरपति नाथ

Answer – B

58. निम्नलिखित (सीमेण्ट उद्योग-स्थान) में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(A) बिडला व्हाइट सीमेन्ट – गोटान
(B) श्री सीमेन्ट – ब्यावर
(C) मंगलम सीमेन्ट – मोरक
(D) जे. के. सीमेन्ट – निम्बाहेड़ा

Answer – C

59. निम्न में से किसका मूल नाम कोशवर्धन था?
(A) शेरगढ़
(B) भानगढ़
(C) मानगढ़
(D) रामगढ़

Answer – A

60. डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा क्षेत्र में बोली जाने वाली बोली है –
(A) मालवी
(B) वागड़ी
(C) मारवाड़ी
(D) मेवाड़ी

Answer – B

61. निम्नलिखित में से कौन सा (लोकदेवी – स्थान) सुमेलित नहीं हैं?
(A) शीतला माता – चाकसू
(B) आई माता – ओसिया
(C) शिला देवी – आमेर
(D) दधिमति माता – गोठ मंगलोद

Answer – B

62. राजस्थान में, राजस्थान पुलिस अकादमी’ कहाँ स्थित है?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) कोटा

Answer – B

63. कतरियासर प्रमुख गद्दी है –
(A) जसनाथी सम्प्रदाय की
(B) लालदासी सम्प्रदाय की
(C) दादू पंथ की
(D) विश्नोई सम्प्रदाय की

Answer – A

64. दधिमती माता का मेला निम्न में से किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(A) डूंगरपुर
(B) नागौर
(C) बारां
(D) सवाई माधोपुर

Answer – B

65. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा गलत है?
(A) मसूरिया साड़ी – कोटा
(B) नमदा – जोधपुर
(C) संगमरमर की नक्काशी – टोंक
(D) बादला – जयपुर

Answer –

66. राजस्थान में बेरिलियम के प्रमुख उत्पादक जिले हैं –

(A) दौसा और सवाई माधोपुर
(B) बारां और करौली
(C) जयपुर और उदयपुर
(D) जोधपुर और नागौर

Answer – C

67. निम्नलिखित में से कौन सा कथन बेड़च नदी के संबंध में सही नहीं है?
(A) गम्भीरी और ओराई इसकी सहायक नदियाँ हैं।
(B) यह गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) के निकट बनास में मिलती है।
(C) यह गोगुन्दा पहाड़ियों से उद्गमित होती है।
(D) यह गंगा नदी बेसिन के अंतर्गत आती है।

Answer –

68. राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में हुआ?
(A) सात
(B) छ:
(C) चार
(D) पाँच

Answer – A

69. जोधपुर में निम्न में से कौनसी छतरी स्थित नहीं है?
(A) 8 खंभों की छतरी
(B) मण्डोर की छतरी
(C) मामा भांजा की छतरी
(D) जसवंत थड़ा

Answer – A

70. काका जी की बावड़ी राजस्थान में कहाँ स्थित है?
(A) सीकर
(B) दौसा
(C) बूंदी
(D) उदयपुर

Answer – B

71. सात अग्नि वेदिकाओं की पंक्ति प्राप्त हुई है –
(A) गणेश्वर से
(B) कालीबंगा से
(C) बैराठ से
(D) आहड़ से

Answer – B

72. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं के अनुपात के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/हैं?
(i) सभी जिलों में सामान्य लिंगानुपात 1000 से कम रहा।
(ii) राजस्थान में सामान्य लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से कम था।
(iii) सभी जिलों में (धौलपुर को छोड़कर) के शहरी क्षेत्रों में सामान्य लिंग अनुपात 1000 से कम रहा।
(iv) सभी जिलों में (पाली को छोड़कर) के ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य लिंग अनुपात 1000 से कम रहा।
कूट
(A) i, ii, iv
(C) i, ii, iii,
(B) i, ii, iii, iv
(D) i, iii, iv

Answer – A

73. निम्नलिखित में से कौनसा गुग्ग (कृषक आंदोलन – नेता) सुमेलित नहीं है?
(A) बूंदी-नयनूराग शर्मा
(B) बेगूं-मधाराम वैद्य
(C) मेव-यासीन खाँ
(D) बिजोलिया-विजय सिंह पथिक

Answer – B

74. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान निम्नलिखित में से कौनसी महिला जेल नहीं गई?
(A) अंजना देवी
(B) रत्ना शास्त्री
(C) नारायणी देवी
(D) काली बाई

Answer – D

75. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए –
(i) विराटनगर जिसे पहले बैराठ के नाम से जाना जात था, जोधपुर का एक शहर है।
(ii) बैराठ, मौर्य साम्राज्य का हिस्सा था।
सही कूट चुनिए –
(A) केवल (i) सही है
(B) केवल (ii) सही है
(C) न तो (i) ना ही (ii) सही है
(D) दोनों कथन सही हैं

Answer – B

76. नाथूराम पोद्दार की हवेली, शेखावाटी में कहाँ स्थित हैं।
(A) महनसर
(B) नवलगढ़
(C) मण्डावा
(D) बिसाऊ

Answer – D

77. सूफी संत मिट्ठे शाह की दरगाह निम्न में से किस दुर्ग में स्थित है?
(A) कुंभलगढ़
(B) गागरोन
(C) नाहरगढ़
(D) चित्तौड़गढ़

Answer – B

78. “विजय स्तम्भ’ के बारे में अधोलिखित कथनों के पढ़िए –
(i) यह नौ मंजिला स्तम्भ है।
(ii) मण्डन इसका मुख्य वास्तुकार था।
सही कूट चुनिए –
(A) केवल (i) सही है
(B) केवल (ii) सही है
(C) न तो (i) ना ही (ii) सही है
(D) दोनों कथन सही हैं

Answer – A

79. 1857 की क्रांति में, अंग्रेज एवं जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को किसने पराजित किया था?
(A) ठाकुर कुशाल सिंह ने
(B) तात्या टोपे ने
(C) रावत केसरी सिंह ने
(D) जयदयाल ने

Answer – A

80. “कच्छी घोड़ी” नृत्य के संदर्भ में कौनसा/कौन-से कथन सत्य है?
1. यह एक महिला प्रधान नृत्य है।
2. यह राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र से आरम्भ हुआ।
3. विशेषतः विवाह के अवसर पर किया जाता है।
4. यह नृत्य शाहजहाँ के शासनकाल में शुरू हुआ था।
सही कूट चुनिए –
(A) 3 और 4
(B) 2 और 3
(C) 1 और 4
(D) 1 और 2

Answer – B

81. निम्नलिखित पर्वतों की ऊँचाइयों का सही अवरोही क्रम चुनिए –
(A) खोह, अचलगढ़, सेर पीक, तारागढ़
(B) अचलगढ़, खोह, तारागढ़, सेर पीक
(C) तारागढ़, खोह, अचलगढ़, सेर पीक
(D) सेर पीक, अचलगढ़, खोह, तारागढ़

Answer – D

82. वन विभाग की प्रशासनिक रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार राजस्थान का कुल वन क्षेत्र है –
(A) 32,737 वर्ग कि.मी.
(B) 32,863 वर्ग कि.मी.
(C) 33,340 वर्ग कि.मी.
(D) 31,845 वर्ग कि.मी.

Answer – B

83. महाराणा सांगा ने किस युद्ध में बाबर की सेना को हराया?
(A) बयाना की लड़ाई
(B) घाघरा की लड़ाई
(C) पानीपत -I की लड़ाई
(D) खानवा की लड़ाई

Answer – A

84. कोलू गांव किस लोक देवता से संबंधित है?
(A) देवनारायण जी
(B) तल्लीनाथ जी
(C) रामदेव जी
(D) पाबूजी

Answer – D

85. राजस्थान राज्य में दूसरी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था –
(A) 1980 में
(B) 1992 में
(C) 1977 में
(D) 1967 में

Answer – C

86. दत्ताणी के यज्ञ के समय सिरोही का शासक था –

(A) महाराव सुरताण
(C) अमर सिंह राठौड़
(B) महाराव विजयसिंह
(D) राव करण सिंह

Answer – A

87. राजस्थान में गोपीचंद गुफा कहाँ स्थित है?
(A) माउंट अबू
(B) झालावाड़
(C) जयपुर
(D) टोंक

Answer – A

88. राजस्थान का पहला भालू अभ्यारण्य है –
(A) तालछापर
(B) बंध बरेठा
(C) सुंधा माता
(D) कनक सागर

Answer – C

89. 30 मार्च 1949 को बृहत् राजस्थान का उद्घाटन किसने किया?
(A) वी. पी. मेनन
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) एन. वी. गाडगिल
(D) जवाहर लाल नेहरू

Answer – B

90. चित्तौड़गढ़ दुर्ग के संस्थापक कौन थे?
(A) महाराजा रायसिंह
(B) जयंत चौहान
(C) चित्रांगद मोरी
(D) सवाई जयसिंह

Answer – C

91. निम्नलिखित में से राजस्थान के किन जिलों में उप आर्द्र जलवायु पायी जाती है?
(A) गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू
(B) उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़
(C) कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़
(D) जयपुर, अजमेर, अलवर, टोंक

Answer – D

92. मंजीरा, तानपुरा, चौतारा वाद्य यंत्रों का प्रयोग अधोलिखित किस नृत्य में किया जाता है?
(A) तेरहताली नृत्य
(B) वालर नृत्य
(C) गवरी नृत्य
(D) घूमर नृत्य

Answer – A

93. निम्नलिखित में से कौन सा किला मरुस्थलीय किले की श्रेणी में आता है?
(A) मेहरानगढ़
(B) गागरोन
(C) जूनागढ़
(D) नाहरगढ़

Answer – C

94. निम्न में से किसे ‘मारवाड़ का ताजमहल’ कहा जाता है?
(A) लालगढ़ महल
(B) जसवंत थड़ा
(C) जगमंदिर महल
(D) बड़ा बाग

Answer – B

95. निम्नलिखित में से कौन सा (पशुमल और रथान) सही सुमेलित नहीं है?.
(A) वीर तेजाजी पशुमेला – परवतसर
(B) मल्लिनाथ पशुमेला – तिलवाड़ा
(C) जसवंत पशुमेला – करौली
(D) गोमतीसागर पशुमेला – झालावाड़

Answer – C

96. दिसम्बर 1817 में अंग्रेजों के साथ संधि के समय कोटा के महाराव कौन थे?
(A) उम्मेदसिंह I
(B) रामसिंह II
(C) किशोर सिंह
(D) रामसिंह I

Answer – A

97. सुमेलित कीजिए –
(a) चरी नृत्य (1) कालबेलिया
(b) रणबाजा नृत्य (2) मेव
(c) शंकरिया नृत्य (3) गुर्जर
(d) चकरी नृत्य (4) कंजर
सही कूट चुनिए –
(A) (a)-(4), (b)-(2), (c)-(1), (d)-(3)
(B) (a)-(3), (b)-(2), (c)-(1), (d)-(4)
(C) (a)-(1), (b)-(2), (c)-(3), (d)-(4)
(D) (a)-(2), (b)-(3), (c)-(1), (d)-(4)

Answer – B

98. इंडोनी लोक गीत गाया जाता है –
(A) बेटे के जन्म के समय महिलाओं द्वारा
(B) विवाह समारोह के दौरान
(C) महिलाओं द्वारा कुएं से पानी लेने जाते समय
(D) पति की मृत्यु पर पत्नी द्वारा

Answer – C

99. मारवाड़ में ‘दामणी’ क्या था ?
(A) एक राजस्व कर
(B) एक प्रकार का आभूषण
(C) ओढ़नी का एक प्रकार
(D) एक सरकारी योजना

Answer – C

100. 1921 ई. में भवानी  नाट्यशाला कहाँ स्थापित की गई थी?
(A) झालावाड़
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) अजमेर

Answer – A

error: You are not allowed !!