Back

RSMSSB Forest Guard Exam Paper 12 November 2022 – Shift 2

1. दी गई आकृति में, ABCD एक चक्रीय चतुर्भुज है जिसकी भुजा AB, A, B, C और D से होकर जाने वाले . वृत्त का व्यास है। यदि ∠ADC = 130° है, तो ∠CAB ज्ञात कीजिए –
question number 1

(A) 50°
(B) 40°
(C) 130°
(D) 30°

Answer – B

2. प्रथम दस विषम अभाज्य संख्याओं का औसत है –
(A) 15.8
(B) 17
(C) 12.9
(D) 13.8

Answer – D

3. 43582 के निकटतम संख्या जो 25, 50 और 75 में से प्रत्येक से विभाज्य है –
(A) 43550
(B) 43500
(C) 43600
(D) 43650

Answer – C

4. यदि एक त्रिभुज के दो कोण cot-12 तथा cot-13 हैं, तो इसका तीसरा कोण है –
question number 4

Answer –

5. यदि एक निश्चित राशि पर 6 ¼ वर्ष में साधारण ब्याज अपने मूलधन का 3/8 भाग हो, तो वार्षिक ब्याज की दर है –

(A) 6%
(B) 5%
(C) 8%
(D) 4%

Answer – A

6. राजीव के कॉलेज और घर की दूरी 80 कि.मी. है। एक दिन वह कॉलेज जाने के लिए सामान्य समय से 1 घंटे लेट था, इसलिए उसने अपनी गति 4 कि.मी. /घंटा बढ़ा दी और वह सामान्य समय पर कॉलेज पहुंचा। राजीव की परिवर्तित (या बढ़ी हुई) गति क्या है ?
(A) 40 कि.मी./घंटा
(B) 20 कि.मी./घंटा
(C) 30 कि.मी./घंटा
(D) 28 कि.मी./घंटा

Answer – B

7. दो संख्याएँ ‘A’ और ‘B’ ऐसी हैं कि A के 5% और B के 10% का योग A के 20% और B के 10% के योग का आधा है। A:B ज्ञात कीजिए।
(A) 1:3
(B) 2:1
(C) 1:1
(D) 1:2

Answer – C

8. A और B ने संयुक्त रुप से व्यवसाय शुरू किया। A का निवेश B के निवेश का तीन गुना था और उसके निवेश की अवधि B के निवेश की अवधि की दुगुनी थी। यदि B को लाभ के रूप में 4000₹ प्राप्त हुए, तो उनका कुल लाभ है –
(A) 28,000₹
(B) 16,000₹
(C) 20,000₹
(D) 24,000₹

Answer – D

9. A एक कार्य को 24 दिनों में कर सकता है। यदि B, A से 60% कि कुशल है, तो B को समान कार्य करने के लिए आवश्यक दिनों की संख्या है –
(A) 15
(B) 9.6
(C) 10
(D) 17

Answer – A

10. यदि a=11 और b=9 है, तो question number 10 का मान है –
(A) 2
(B) 20
(C) ½
(D) 1/20

Answer – C

11. एक ΔABC में, यदि 2∠A=3∠B=6∠C हो, तो ∠A बराबर है –
(A) 60°
(B) 30°
(C) 90°
(D) 120°

Answer – C

12. मोहन अपने भाई से दोगुना बड़ा है। 3 वर्ष पहले, मोहन की आयु उसके भाइयों की आयु की 3 गुना थी। मोहन की वर्तमान आयु की गणना करें।
(A) 6
(B) 12
(C) 16
(D) 14

Answer – B

13. 10% की छूट देने के बाद 25% का लाभ प्राप्त करने के लिए, दुकानदार को 360₹ लागत वाली वस्तु का मूल्य कितना अंकित करना चाहिए?
(A) 486₹
(B) 460₹
(C) 450₹
(D) 500₹

Answer – D

14. यदि किसी संख्या के 4/5 भाग और 3/4 भाग का अंतर 4 है, तो संख्या क्या है?
(A) 40
(B) 100
(C) 60
(D) 80

Answer – D

15. दो संख्याओं का अनुपात 34 है और उनका योग 420 है। दोनों संख्याओं में से बड़ी संख्या है –
(A) 180
(B) 360
(C) 240
(D) 200

Answer – C

16. फलों में मिठास का कारण है –
(A) लैक्टोज
(B) माल्टोज
(C) फ्रक्टोज
(D) राइयोज

Answer – C

17. यदि अवतल दर्पण में किसी वस्तु को स्थिति अनंत पर है, तो बनने वाला प्रतिबिम्ब है –
(A) आभासी, सीधा, आवर्धित
(B) वास्तविक, उल्टा. वस्तु के बराबर
(C) आभासी, सीया, वस्तु से छोटा
(D) वास्तविक, उल्टा, वस्तु से छोटा

Answer – D

18. एक समुद्री मील बराबर होता है –
(A) 2000 मीटर
(B) 1672 मीटर
(C) 1852 मीटर
(D) 2450 मीटर

Answer – C

19. लौंग, जो आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला मसाला है, किससे प्राप्त किया जाता है?
(A) तना
(B) जड़
(C) फूल की कली
(D) फल

Answer – C

20. रेयॉन के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य कच्चा माल है –
(A) रेडियम और आर्गन
(B) सिलिकॉन
(C) नायलॉन
(D) सेलूलोज़

Answer – D

21. निम्न सूचियों को सुमेलित कीजिए –
सूची-I
(a) धुआँ
(b) जैल
(c) इमल्शन
(d) फाम
सूची-II
(i) द्रव में परिक्षिप्त गैस
(ii) ठोस में परिक्षिप्त ठोस
(iii) द्रव में परिक्षिप्त द्रव
(iv) ठोस में परिक्षिप्त द्रव
(v) गैस में परिक्षिप्त ठोस
कूट –
(A) (a)-(v), (b)-(iv), (c)-(iii), (d)-(i)
(B) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(i), (d)-(v)
(C) (a)-(iv), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(i)
(D) (a)-(v), (b)-(i), (c)-(i), (d)-(ii)

Answer – A

22. एक अम्ल और एक क्षार के बीच अभिक्रिया, जो लवण और पानी देती है, वह है –
(A) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
(B) उदासीनीकरण अभिक्रिया
(C) एकल विस्थापन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया

Answer – B

23. कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) एमीटर – विद्युत भरा
(B) एनीमोमीटर – वायु का वेग
(C) बेरोमीटर – वायदान
(D) पायरोमीटर – वर्ष की मात्रा

Answer – D

24. एक पौधा जिसमें हरी पत्तियाँ हों, वे लाल बत्ती में रखने पर दिखाई देंगी –
(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) काली
(D) हरी

Answer – C

25. निम्नलिखित में से कौनसी मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है?
(A) वोमर
(B) मैलियत
(C) इन्कस
(D) स्टेपीज

Answer – D

26. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नौ दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

सूची-I सूची-II
(a) त्वरण (i) जूल
(b) बल (ii) न्यूटन-सेकंड
(c) किया गया कार्य (iii) न्यूटन
(d) आवेग (iv) मीटर प्रति वर्ग सेकंड
कूट –
(A) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(iv)
(B) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(i). (d)-(ii)
(C) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(i)
(D) (a)-(iv), (b)-(iii). (c)-(i). (d)-(ii)

Answer – D

27. निम्नलिखित में से किस युग्म में आइसोइलेक्ट्रॉनिक आयन हैं?
(A) K+, Ne
(B) Na+, O2
(C) Mg2+, Ar
(D) Al3+, Cl

Answer – B

28. सेफ्टी लैंप का आविष्कार किसने किया था?
(A) मैक्सवेल
(B) फैराडे
(C) हम्फ्री डेवी
(D) अल्फ्रेड नोबेल

Answer – C

29. दृश्य प्रकाश यूवी (UV) प्रकाश और एक्स-रे के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करे –
(I) दृश्य प्रकाश की तरंगदैर्घ्य एक्स-रे की तुलना में अधिक है।
(II) एक्स-रे फोटो को ऊर्जा यूवी (UV) प्रकाश फोटोन की तुलना में अधिक होती है।
(III) यूवी (UV) प्रकाश फ़ोटोन की ऊर्जा दृश्य प्रकाश फोटोन की तुलना में कम होती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा, से सही है/हैं ?
(A) (II) और (I)
(B) (I) और (II)
(C) केरल (I)
(D) (I), (II) और (III)

Answer – B

30. रंगीन अक्षरों के ऊपर एक समतल कांच का स्लैब रखा गया है, जो अक्षर सबसे कम उठा हुआ दिखाई देता है, वह है –
(A) हरा
(B) बैंगनी
(C) लाल
(D) नीला

Answer – C

31. ‘थार महोत्सव 2022’ का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया गया?
(A) जयपुर
(B) बाड़मेर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर

Answer – B

32. राजस्थान के किस जिले में राजा मोरध्वज का शहर गढ़मोरा है, जिसमें राजस्थान सरकार ने हाल ही में ऐतिहासिक स्थलों के विकास कार्य और रख-रखाव के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की है?
(A) करौली
(B) बूंदी
(C) उदयपुर
(D) अजमेर

Answer – A

33. राजस्थान के पहले आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलान्यास किस स्थान पर किया गया है?
(A) खमनौर
(B) करणपुर
(C) कोटरा
(D) खिमसर

Answer – A

34. राजस्थान के किस निकाय को आई.वी.सी. एक्सीलेंस अवार्ड, 2021 से अप्रैल 2022 में सम्मानित किया गया?
(A) राजस्थान आवासन मंडल
(B) राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड
(C) राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड
(D) राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम

Answer – A

35. राष्ट्रीय सहकारी मसाला मेला, 2022 का आयोजन किस शहर में किया गया?
(A) चितौड़गढ़
(B) धौलपुर
(C) अलवर
(D) जयपुर

Answer – D

36. गाजी खान वरना को लोक संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उप-राष्ट्रपति श्री. एम. बकैया नायडू द्वारा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया, वह किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं?
(A) खड़ताल
(B) भपंग
(C) सितार
(D) सारंगी

Answer – A

37. राजस्थान पर्यटन विभाग ने किस संस्थान के सहयोग से ‘फोक सफर’ का आयोजन किया?
(A) आसियान
(B) यूनेस्को
(C) आई.एम.एफ
(D) यूनिसेफ

Answer – B

38. राजस्थान की प्रथम वर्चुअल कोर्ट का ई-उद्घाटन किसने किया?
(A) टीकाराम जूली
(B) अशोक गहलोत
(C) एस. एस. शिंदे
(D) वसुंधरा राजे

Answer – C

39. जून 2022 में जारी भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के चौथे राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक (SFSI) में राजस्थान का स्थान है –
(A) बाहरवां
(B) दसवां
(C) नौवां
(D) चौथा

Answer – B

40. अप्रैल 2022 में, DRDO ने टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल हेलिना, का सफल परीक्षण कहाँ किया है?
(A) ओसियान
(B) गजनेर
(C) कोलायत
(D) पोखरण

Answer – D

41. स्थिर कीमतों (2011-12) पर, राजस्थान की प्रति व्यक्ति आय 2020-21 में कितनी थी?
(A) 71297
(B) 72297
(C) 72387
(D) 70297

Answer – B

42. निम्नलिखित में से कौन राजस्थानी लोक कला एवं संस्कृति के विकास से संबंधित नहीं हैं?
(A) देवीलाल सागर
(B) शंकर देव ढकाल
(C) रामलाल माथुर
(D) कोमल कोठारी

Answer – B

43. निम्नलिखित में से कौनसा दुर्ग ‘जल दुर्ग’ की श्रेणी में आता है?
(A) जयगढ़ दुर्ग
(B) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
(C) तारागढ़ दुर्ग
(D) अचलगढ़ दुर्ग

Answer – B

44. हरमाड़ा युद्ध (1557 ई.) लड़ा गया था –
(A) महाराणा उदयसिंह एवं हाजी खाँ के मध्य
(B) महाराणा सांगा एवं मुगल सम्राट बाबर के मध्य
(C) महाराणा उदयसिंह एवं बनवीर के मध्य
(D) सवाई जयसिंह एवं मराठों के मध्य

Answer – A

45. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हुआ?
(A) अनुच्छेद 243
(B) अनुच्छेद 253
(C) अनुच्छेद 273
(D) अनुच्छेद 263

Answer – A

46. राज्य के मुख्य सचिव का चयन किया जाता है –

(A) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(B) मंत्रिमण्डल द्वारा
(C) मुख्यमंत्री द्वारा
(D) विधान सभा अध्यक्ष द्वारा

Answer – C

47. कालीबंगा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य नहीं है।
(A) यह एक नगरीय सभ्यता है।
(B) यह हनुमानगढ़ के जिले में है।
(C) यहाँ उत्खनन कार्य से हड़प्पा व पूर्व हडप्प्पा कालीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं।
(D) कालीबंगा की सभ्यता आहड़ नदी के किनारे विस्तृत है।

Answer – D

48. राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून की अवधि होती है –
(A) मई से अगस्त
(B) जून से सितंबर
(C) जून से नवंबर
(D) सितंबर से दिसंबर

Answer – B

49. संगीत राज, संगीत मीमांसा एवं सूड प्रबंध के रचनाकार थे –
(A) महाराणा कुम्भा
(B) महाराणा मोकल
(C) कान्हा व्यास
(D) राणा सांगा

Answer – A

50. ‘मारवाड़ लोक परिषद्’ की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1938 में
(B) 1941 में
(C) 1932 में
(D) 1935 में

Answer – A

51. राजस्थान के लोक नृत्य एवं उसके प्रचलन क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा युग्म सही नहीं हैं?
(A) ढोल नृत्य – जालौर
(B) गींदड़ नृत्य – शेखावाटी
(C) बमरसिया नृत्य – बीकानेर
(D) डांडिया नृत्य – मारवाड़

Answer – C

Hide Answer

52. नांदसा युप अभिलेख पाया गया है –
(A) उदयपुर में
(B) कोटा में
(C) भीलवाड़ा में
(D) बांसवाड़ा में

Answer – C

53. निम्न में से किस जिले में शुष्क उष्णकटिबंधीय ‘पर्णपाती’ वन नहीं पाये जाते हैं?
(A) अलवर
(B) सिरोही
(C) भरतपुर
(D) धौलपुर

Answer – B

54. किणसरिया (नागौर) किस लोकदेवी के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है?
(A) कैवाय माता
(B) जिलाणी माता
(C) कौड़िया देवी
(D) हींक माता

Answer – A

55. विक्रम संवत पंचांग के अनुसार शीतला अष्टमी किस दिन मनाई जाती है?
(A) चैत्र शुक्ल अष्टमी
(B) फाल्गुन शुक्ल अष्टमी
(C) अश्विन कृष्ण अष्टमी
(D) चैत्र कृष्ण अष्टमी

Answer – D

56. निम्नलिखित में से कौनसा (दुर्ग – लोकप्रिय नाम) सुमेलित नहीं है?
(A) नाहरगढ़ दुर्ग (जयपुर) – सुदर्शनगढ
(B) तारागढ़ दुर्ग (अजमेर) – गढ बिडली
(C) मेहरानगढ़ दुर्ग (जोधपुर) – मयूरध्वज गढ़
(D) भटनेर दुर्ग (हनुमानगढ़) – कोषवर्धन

Answer – D

57. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में निम्नलिखित में से किस जिले के जोडे ने घनत्व 100 से कम दिखाया?
(A) बीकानेर, गंगानगर, बाड़मेर
(B) जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर
(C) जैसलमेर, चूरू, बीकानेर
(D) बाड़मेर. पाली, बीकानेर

Answer – B

58. अजरख प्रिंट में आमतौर पर दिन रंगों का प्रयोग किया जाता है?
(A) गुलाबी और भूरा
(B) हरा और सफेद
(C) नीला और लाल
(D) काला और सफेद

Answer – C

59. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म (मेला -स्थान) सुमेलित नहीं है?
(A) परशुराम महादेव मेला – रैवासा
(B) लालदास जी का मेला – धौली दूब
(C) बादशाह मेला – ब्यावर
(D) माता कुण्डलिनी का मेला – राशमी

Answer – A

60. सन् 1857 में हुए कोटा विद्रोह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए –
(1) इस विद्रोह का नेतृत्व जयदयाल और मेहराब रस ने किया था।
(2) कोटा की विद्रोही राजकीय सेना ने डॉ. सेडलर और मेजर बर्टन की हत्या कर दी थी।
सही कूट चुनिए –
(A) दोनों सही
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) दोनों गलत

Answer – A

61. निम्नलिखित में से किस देवता ने राव जोधा को मंडोर विजित करने में सहायता प्रदान की?
(A) मल्लीनाथ जी
(B) मेहाजी मांगलिया
(C) रामदेव जी
(D) हड़बू जी

Answer – D

62. ‘मुकाम’ प्रसिद्ध है –
(A) रामस्नेहियों के लिए
(B) बिश्नोईयों के लिए
(C) कबीरपंथियों के लिए
(D) जसनाथियों के लिए

Answer – B

63. बूंदी में रानी जी की बावड़ी किसके द्वारा बनवाई गई थी?
(A) रानी कर्णावती
(B) हाड़ी रानी
(C) रानी नाथावती
(D) रानी पद्मिनी

Answer – C

64. मगरमण्डी माता मंदिर कहाँ पर अवस्थित है?
(A) आउवा
(B) निमाज
(C) गोठ मांगलोद
(D) किराडू

Answer – B

65. ‘काला और बाला’ का देवता किसे कहा जाता है?
(A) पाबू जी
(B) कल्ला जी
(C) बिग्गाजी
(D) तेजाजी

Answer – D

66. जालौर के चौहान वंश के संस्थापक थे –

(A) कान्हड़देव चौहान
(B) वीरमदेव चौहान
(C) कीर्तिपाल चौहान
(D) वत्सराज चौहान

Answer – C

67. तिमानिया आभूषण स्त्रियां शरीर के किस भाग में पहनती हैं?
(A) टकना
(B) गला
(C) हाथ
(D) कान

Answer – B

68. सूची-I को सूची के साथ सुमेलित करें और सही उत्तर का चयन करें –
सूची-I सूची-II
(वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र) (जिला)
(a) जोडवीड गढ़वाला (1) झुंझुनू
(b) गुडा विश्नोईयां (2) नागौर
(c) गोगेलाव (3) जोधपुर
(d) बीड़ (4) बीकानेर
(A) a-4, b-3, 6-2, d-1
(B) a-1, b-3, 6-4,d-2
(C) a-4, b-3, c-1, d-2
(D) a-1, b-2, 6-3, d-4

Answer – A

69. निम्नलिखित में से कौनसी बोली राजस्थान की बोली नहीं मानी जाती?
(A) मालवी
(B) मेवाती
(C) अहीरवाटी
(D) बुंदेली

Answer – D

70. राजस्थान की एकमात्र देवी जिनकी खण्डित मूर्ति की पूजा की जाती है –
(A) चामुण्डा माता
(B) शीतला माता
(C) शिला माता
(D) नागणेची माता

Answer – B

71. पवनानुवर्ती बालुका स्तूप राजस्थान के किस जिलों में मिलते हैं?
(A) चूरू में
(B) बीकानेर में
(C) जैसलमेर में
(D) गंगानगर में

Answer – C

72. संत दादू के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(A) वे गुजरात के एक कवि संत थे।
(B) दादू संप्रदाय के सत्संग स्थल “अलख दरीबा” कहलाते हैं।
(C) इनके संदेश “अणभैवाणी” में संग्रहित हैं।
(D) इन्हें “राजस्थान का कबीर” भी कहा जाता है।

Answer – C

73. राजस्थान मानवाधिकार आयोग कब अस्तित्व में आया?
(A) 26 जनवरी, 1995
(B) 2 अक्टूबर, 1990
(C) 10 दिसंबर, 1998
(D) 18 जनवरी, 1999

Answer – D

74. वाकल, मेश्वा तथा हथमति किस नदी की सहायक नदियाँ हैं?
(A) साबरमती
(B) सोम
(C) जाखम
(D) पश्चिमी बनास

Answer – A

75. 25 मार्च, 1948 को संयुक्त राजस्थान में विलय की गई रियासत थी –
(A) भरतपुर
(B) सिरोही
(C) अलवर
(D) प्रतापगढ़

Answer – D

76. निम्नलिखित में से कौनसी तिलहन की फसल राजस्थान में खरीफ के मौसम में उगाई नहीं जाती है ?
(A) सरसों
(B) तिल
(C) मूंगफली
(D) सोयाबीन

Answer – A

77. राजस्थान राज्य के विधानमंडल में शामिल हैं –
(A) राज्यपाल और विधान सभा
(B) राज्यपाल, विधान सभा और विधान परिषद्
(C) केवल विधान सभा
(D) विधान सभा और विधान परिषद

Answer – A

78. निम्नलिखित में से कौन सा (महल-स्थान) युग्म असंगत है?
(A) पुष्पक महल – सवाई माधोपुर
(B) जूना महल – डूंगरपुर
(C) अभेड़ा महल – अलवर
(D) अवली मीणी का महल – कोटा

Answer – C

79. ‘वागड़ की मीरा’ के रूप में कौन प्रसिद्ध हैं?
(A) पुष्पा बाई
(B) गवरी वाई
(C) काली बाई
(D) करमा वाई

Answer – B

80. निम्नलिखित में से किसने राजस्थान विधान सभा के प्रोटेम स्पीकर, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का पद संभाला है?
(A) डॉ. सी. पी. जोशी
(B) राम किशोर व्यास
(C) समर्थलाल मीणा
(D) पूनम चंद विश्नोई

Answer – D

81. निम्नलिखित में से किस अरावली चाटी की ऊँचाई 1000 मीटर से कम है?
(A) नाग पहाड़
(B) गुरु शिखर
(C) रघुनाथगढ़
(D) कुम्भलगढ़

Answer – A

82. भोजी लम्बरदार का संबंध था –
(A) बिजौलिया किसान आंदोलन से
(B) मारवाड़ किसान आंदोलन से
(C) बेगू किसान आंदोलन से
(D) भरतपुर किसान आंदोलन से

Answer – D

83. निम्नलिखित में से कौन सा कथन चंबल बेसिन के बारे में गलत है?
(A) चंबल बेसिन में विशाल घाटियां हैं।
(B) चंबल का उद्गम मध्य प्रदेश में इंदौर के पास महू तहसील में जानापाव की पहाड़ियों से होता है।
(C) चंबल बेसिन के दक्षिण में, नीची पहाड़ियां है जिन्हें ‘डांग’ कहा जाता है।
(D) विंध्यन कगार भूमियाँ चंबल बेसिन से संबंधित नहीं हैं।

Answer – D

84. निम्नलिखित (ताप विद्युत परियोजना-जिला) में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(A) कवई – बारां
(B) कपूरड़ी एवं जालीपा – बाड़मेर
(C) काली सिंध – झालावाड़
(D) गिराल – बीकानेर

Answer – D

85. अल्ला – जिलाई – बाई की पहचान किस क्षेत्र में रही?
(A) मांड गायन
(B) लंगा गायन
(C) हवेली गायन
(D) भांगणियार लोक गीत

Answer – A

86. ओझियाना पुरास्थल राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?

(A) भीलवाड़ा
(B) हनुमानगढ़
(C) उदयपुर
(D) टोंक

Answer – A

87. निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली के साथ मंजीरा एवं चौतारा बजाया जाता है?
(A) भवाई
(B) तेरह ताली
(C) गैर
(D) घूमर

Answer – B

88. कोलायत लिपट नहर का नया नाम नया है।
(A) डॉ. करणी सिंह लिफ्ट नहर
(B) वीर तेजाजी लिफ्ट नहर
(C) पन्नालाल बारुपाल लिफ्ट नहर
(D) गुरु जम्भेश्वर लिफ्ट नहर

Answer – A

89. कोटा में “वीर भारत समा’ की स्थापना ………… की थी।
(A) केसरी सिंह बारहठ
(B) सावरकर
(C) साधु सीताराम दास
(D) प्यारे राम

Answer – A

90. अधोलिखित में से कौन मारवाड के ‘पंच पीरों’ में से एक नहीं है?
(A) रामदेव जी
(B) तेजाजी
(C) गोगाजी
(D) हलबू जी

Answer – B

91. जयपुर में ‘मीनाकारी’ की कला किस शासक के शासनकाल में आयी?
(A) मानसिंह-I
(B) भारमल
(C) सवाई जयसिंह-I
(D) सवाई जयसिंह-II

Answer – A

Hide Answer

92. अलाउद्दीन खिलजी की निम्नांकित विजयों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए –
(1) सिवाना
(2) जालौर
(3) चित्तौड़
(4) रणथम्भौर
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 2, 3, 4, 1
(C) 4, 3, 1, 2
(D) 4, 2, 1, 3

Answer – C

93. 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान में कितनी सैनिक छावनियाँ थीं?
(A) 7
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Answer – D

94. अजमेर स्थित मेयो कॉलेज (शिक्षण संस्थान) की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1869 ई.
(B) 1875 ई.
(C) 1870 ई.
(D) 1883 ई.

Answer – B

95. राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी एवं उनकी कर्मस्थली (राज्य) के संबंध में कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) बालमुकुन्द बिस्सा – जोधपुर
(B) रघुवर दयाल गोयल – बीकानेर
(C) हीरालाल शास्त्री – जयपुर
(D) गोपीलाल यादव – अलवर

Answer – D

96. ‘बुद्धि-विलास’ ग्रंथ के लेखक कौन हैं?
(A) हेमचन्द्र सूरी
(B) सोमेन्द्र
(C) बखतराम साह
(D) राजशेखर

Answer – C

97. राजस्थान के इतिहास में ‘हिन्दूपत’ किस शासक को कहा जाता है?
(A) महाराणा सांगा
(B) महाराणा राजसिंह
(C) महाराजा रायसिंह
(D) महाराणा कुम्मा

Answer – A

98. कोटा राज्य का संस्थापक शासक कौन था?
(A) किशोर सिंह
(B) राम सिंह
(C) जगत सिंह
(D) माधो सिंह

Answer – D

99. राजस्थानी लोकगीत ‘पावणा’ महिलाओं द्वारा गाया जाता है –
(A) नए दामाद के आने पर
(B) बेटे के जन्म पर
(C) चैत्र मास में खेतों में कार्य करते समय
(D) शादी की प्रतीक्षा करते हुए

Answer – A

100. राजस्थान का सबसे छोटा कृषि जलवायु प्रदेश कौनसा है ?
(A) बाढ़ प्रवण पूर्वी मैदान
(B) सिंचित उत्तर पश्चिमी मैदान
(C) आर्द्र दक्षिणी मैदान
(D) अर्धशुष्क पूर्वी मैदान

Answer – C

error: You are not allowed !!