RSMSSB Agriculture Supervisor exam paper 2021
1. किस विकल्प के शब्द-गम का अर्थ असंगत है?
(A) त्वाष्टी-चाष्ट्री = संतुष्ट, नौकर
(B) कपिश-कपीश = मटमैला, हनुमान
(C) चाप-दाल = नीलकंठ, खेती (जताई)
(D) आपात-आपाद = आकस्मिक, संकट
Answer – D
2. अर्थ की दृष्टि से कौन-सी लोकोकिा असंगत है?
(A) कहाँ राजा भोज, कहाँ गंगू तेली – दो असमान व्यक्तियों की तुलना
(B) जैसे सौंपनाथ, वैसे नागनाथ – दो व्यक्तियों में एक से अवगुण होना
(C) कौआ चले हंस की चाल – बिना सोचे-समझे अनुसरण करना
(D) टके की चटाई नौ टका विदाई – धैर्य न रखना
Answer – D
3. किस विकल्प का प्रशासनिक शब्द अपने अर्थ से सुमेलित नहीं है?
(A) Approval – अनुमोदन
(B) Autonomous – स्वायत्त
(C) Insight – तटस्थला
(D) Cantonment – छावनी
Answer – C
4. किस विकल्प के शब्द का संधि-विच्छेद असंगत हैं?
(A) अमीप्ता = अभि + ईप्सा
(B) स्नेहादिष्ट = स्नेह + आविष्ट
(C) पित्राज्ञा = पितृ + आज्ञा
(D) अन्योतर = अन्य + उत्तर
Answer – D
5. किस विकल्प का शब्द वार्तनिक दृष्टि से अशुद्ध है?
(A) सरोजनी
(B) रचयित्री
(C) द्रष्टव्य
(D) गृहिणी
Answer – A
6. असंगत सामासिक-युग्म का चयन कीजिए –
(A) यथाविधि – तत्पुरुष समास
(B) भक्ष्याभक्ष्य – द्वन्द्व समास
(C) नवयुवक – कर्मधारय समास
(D) रुद्रप्रिया – बहुव्रीहि समास
Answer – A
7. निम्न में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए –
(A) रीत्यनुसार
(B) शेषशाई
(C) मातृभुमि
(D) अर्थछटा
Answer – A
8. जो बोलने में बहुत चतुर हो’ उक्त वाक्यांश के लिए उचित एक शब्द चुनिए –
(A) पाग्जाल
(B) वाक्पटु
(C) अतिशयोक्ति
(D) बातूनी
Answer – B
9. किरा विकल्प के समस्तपद का समास-विग्रह असंगत है?
(A) देशभक्ति – देश की भक्ति
(B) मुनिश्रेष्ठ – श्रेष्ठ है जो मुनि
(C) तिरसल – तीन और साठ
(D) पंचधात्र – पंच (पाँच) पात्रों का समूह
Answer – A
10. किला विकल्प के सभी शब्द परस्पर पर्याय नहीं है?
(A) अर्णव, उदधि, नदीश
(B) धनुष कोदण्ड, तरगा
(C) अत्रिज, अमीकर, ओषधीश
(D) रजनी, यामिनी, त्रियामा
Answer – B
11. वाक्यांश के लिए एक शब्द के संदर्भ में असंगत विकल्प चुनिए –
(A) नचना करने की इच्छा – सिसक्षा
(B) कोई काम करने की इच्छा – चिकीर्षा
(C) विजय प्राप्ति की तीन इच्छा – परिषण
(D) बार-बार युद्ध करने की इच्छा – युयुत्सा
Answer – C
12. प्रत्यय से निर्मित शब्द के संदर्भ में असंगत विकल्प चुनिए
(A) मुरेला – विशेषणवाचक तदिधत प्रत्यय से निर्मित
(B) मेधावी – कर्तृवाचक कृत् प्रत्यय से निर्मित
(C) ममेरा – संबंधवाचक तदिधत प्रत्यय से निर्मित
(D) माननीय – विशेषणवाचक कृत् प्रत्यय से निर्मित
Answer – B
13. किस विकल्प के सभी शब्द ‘मछली’ के पर्याय है?
(A) स्वसा, कलत्र, रमणी
(B) सैरधी, कृष्णा, याज्ञसेनी
(C) अलि. षटपद, चचरीक
(D) शल्की, कामध्वज, कटकी
Answer – D
14. विलोम शब्द की दृष्टि से कौन-सा विकल्प अनुचित है?
(A) प्रसाद – विषाद
(B) तेजस्वी – यशस्वी
(C) उद्विग्न – अनुद्विग्न
(D) देवी – आसुरी
Answer – B
15. निम्न में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए –
(A) यह काम कोई वकील से ही हो सकता है।
(B) प्रत्येक व्यक्ति को साल्विक जीवन जीना चाहिए।
(C) मैंने राधा को एक पुस्तक समर्पित की।
(D) कृपया दरवाजा बंद करने का कष्ट करें।
Answer – A
16. The plateau located between located between Bhainsrorgarlı to Bijolia is called
(A) Bhornt
(C) Uparmaal
(B) Oriya
(D) Mesa
भैंसरोड़गढ़ से बिजोलिया के मध्य स्थित पार कहलाता
(A) भोराट
(B) उड़िया
(C) ऊपरमाल
(D) मेसा
Answer – C
17. The major maize producing districts in Rajasthan are.
(A) Bhilwara, Chittorgarh and Udaipur
(B) Kota and Baran
(C) Sawai Madhopur and Karauli
(D) Ganganagar and Hanumangarh
राजस्थान में प्रमुख मक्का उत्पादक जिले हैं –
(A) भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर
(B) कोटा और बारां
(C) सवाई माधोपुर और करौली
(D) गंगानगर और हनुमानगढ़
Answer – A
18. Winter rainfall ‘Mawat’ occurs through –
(A) South east monsoon
(B) Western disturbances
(C) North east monsoon
(D) South west monsoon
शीतकालीन वर्षा ‘मावठ’ होती है –
(A) दक्षिणी पूर्वी मानसून के द्वारा
(B) पश्चिमी विक्षोभों के द्वारा
(C) उत्तरी पूर्वी मानसून के द्वारा
(D) दक्षिणी पश्चिमी मानसून के द्वारा
Answer – B
19. Sun Temple of Jhalrapatan (Jhalawar) was built by –
(A) Prithviraj-II
(B) Nagbhatta-II
(C) Arnoraja
(D) Bappa Rawal
झालरापाटन (झालावाड़) का सूर्य मंदिर निर्मित किया गया था –
(A) पृथ्वीराज-II द्वारा
(B) नागभट्ट-II द्वारा
(C) अर्णोराज द्वारा
(D) बप्पा रावल द्वारा
Answer – B
20. ‘Rajasthani Language Day’ is celebrated on –
(A) February 21
(B) March 21
(C) March 30
(D) January 21
‘राजस्थानी भाषा दिवस मनाया जाता है –
(A) 21 फरवरी को
(B) 21 मार्च को
(C) 30 मार्च को
(D) 21 जनवरी को
Answer – A
21. As per census 2011, which district has highest population of Schedule Tribe in Rajasthan?
(A) Rajsamand
(B) Banswara
(C) Udaipur
(D) Dungarpur
जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या वाला जिला कौनसा
(A) राजसमन्द
(B) बांसवाड़ा
(C) उदयपुर
(D) डूंगरपुर
Answer – C
22. Shrilalloshi is a famous painter of
(A) Bani – Thant paintings
(B) Mandana
(C) Pichhwal
(D) Pat – chitran / Phad
श्रीलाल जोशी एक प्रमुख चित्रकार है –
(A) वणी – ठणी चित्रकला के
(B) माण्डणा के
(C) पिछवाई के
(D) पट – चित्रण/फड़ के
Answer – D
23. First Spices Park of Rajasthan was established at –
(A) Jodhpur
(B) Kota
(C) Udaipur
(D) Jaipur
राजस्थान का पहला स्पाईस (मसाला) पार्क स्थापित किया गया था –
(A) जोधपुर में
(B) कोटा में
(C) उदयपुर में
(D) जयपुर में
Answer – A
24. Bhadla Solar Park is located at-.
(A) Jodhpur
(B) Barmer
(C) Jaisalmer
(D) Jalore
बड़ला/भड़ला सोलर पार्क अवस्थित है –
(A) जोधपुर में
(B) बाड़मेर में
(C) जैसलमेर में
(D) जालौर में
Answer – A
25. Which massacre is called ‘Jallianwala Bagh’?
(A) Roopwas (Bharatpur)
(B) Mangarh (Banswara)
(C) Chandawal (Sojat)
(D) Begun (Chittorgarh)
किस नरसंहार को राजस्थान का जलियावाला बाग कहते हैं?
(A) रूपवास (भरतपुर)
(B) मानगढ़ (बांसवाड़ा)
(C) चण्डावल (सोजत)
(D) वेगूं (चित्तौड़गढ़)
Answer – B
26. The main seat (Peeth) of Ramsnehi Sect is situated at –
(A) Salemabad (Ajmer)
(B) Shahpura (Bhilwara)
(C) Samdari (Barmer)
(D) Galta (Jaipur)
रामस्नेही सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ (गद्दी) स्थित है –
(A) सलेमाबाद (अजमेर) में
(B) शाहपुरा (भीलवाड़ा) में
(C) समदड़ी (बाड़मेर) में
(D) गलता (जयपुर) में
Answer – B
27. Freedom fighter Sagarmal Gopa was native of –
(A) Ajmer
(B) Jaipur
(C) Jaisalmer
(D) Jodhpur
स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सागरमल गोपा निवासी थे –
(A) अजमेर के
(B) जयपुर के
(C) जैसलमेर के
(D) जोधपुर के
Answer – C
28. ‘Pothikhana’ Museum is situated in
(A) Kota
(C) Jaipur
(B) Jodhpur
(D) Jaisalmer
‘पोथीखाना’ संग्रहालय स्थित है –
(A) कोटा में
(B) जोधपुर में
(C) जयपुर में
(D) जैसलमेर में
Answer – C
29. R Recently which wildlife sanctuary of Rajasthan has been approved the 4th Tiger Reserve of state?
(A) Bassi
(B) Tal Chhapar
(C) Ramgarh Vishdhari
(D) Todgarh – Raoli
हाल ही में राजस्थान के किस वन्यजीव अभयारण्य को राज्य का चौथा बाघ संरक्षित क्षेत्र अनुमोदित किया गया है ?
(A) बस्सी
(B) ताल छापर
(C) रामगढ़ विषधारी
(D) टॉडगढ़ – रावली
Answer – C
30. Badland Topography can be observed in Rajasthan, in –
(A) Kota and Bundi
(B) Sawai Madhopur, Karauli and Dholpur
(C) Jaisalmer and Barmer
(D) Ganganagar and Hanumangarh
राजस्थान में उत्खात भूमि स्थलाकृति दिखाई देती है ?
(A) कोटा और बूंदी में
(B) सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर में
(C) जैसलमेर और बाड़मेर में
(D) गंगानगर और हनुमानगढ़ में
Answer – B
31. In which one of the following cities, Sawai Jai Singh II did not built an observatory?
(A) Delhi
(C) Jaipur
(B) Agra
(D) Ujjain
निम्नलिखित में से किस शहर में, सवाई जय सिंह ने वेधशाला का निर्माण नहीं करवाया था?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) जयपुर
(D) उज्जैन
Answer – B
32. What type of musical instrument is the ‘Ravanhatha’?
(A) Woodwind
(B) String
(C) Brass
(D) Percussion
‘रावणहत्था’ किस प्रकार का वाद्य यन्त्र है?
(A) सुषिर काष्ठ
(B) तत्
(C) घन
(D) अवनद्ध
Answer – B
33. The Battle of ‘Haldighati’ was fought in the year
(A) 1576
(B) 1676
(C) 1566
(D) 1586
‘हल्दीघाटी’ का युद्ध लड़ा गया था –
(A) वर्ष 1576 में
(B) वर्ष 1676 में
(C) वर्ष 1566 में
(D) वर्ष 1586 में
Answer – A
34. Rock Inscription ‘Ghosundi’ is located at
(A) Chittorgarh
(B) Baran
(C) Bhilwara
(D) Ajmer
‘घोसुण्डी’ का शिलालेख स्थित है –
(A) चित्तौड़गढ़ में
(B) बारां में
(C) भीलवाड़ा में
(D) अजमेर में
Answer – A
35. Who is Chairman of the Rajasthan State Human Rights Commission?
(A) C. K. Dave
(B) Bhupendra Yadav
(C) Niranjan Arya
(D) G. K. Vyas
राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) सी. के. दवे
(B) भूपेन्द्र यादव
(C) निरंजन आर्य
(D) जी. के. व्यास
Answer – D
36. The Mallinath Cattle fair, Tilwara is organized in the month of –
(A) Ashwin
(B) Chaitra
(C) Shrawan
(D) Magha
मल्लीनाथ पशु मेला, तिलवाड़ा आयोजित किया जाता है
(A) आश्विन माह में
(B) चैत्र माह में
(C) श्रावण माह में
(D) माघ माह में
Answer – B
37. ‘Kamaicha is a –
(A) Folk dance
(B) Rajasthani dialect
(C) Musical instrument
(D) Folk song
‘कमायचा’ है –
(A) लोक नृत्य
(B) राजस्थानी बोली
(C) वाद्य यंत्र
(D) लोक गीत
Answer – C
38. In which districts vertisols soil are found?
(A) Jaisalmer, Bikaner and Barmer
(B) Jhalawar, Kota and Bundi
(C) Udaipur, Rajsamand and Ajmer
(D) Alwar, Jaipur and Dausa
वर्टीसोल्स मृदा किन जिलों में पाई जाती है?
(A) जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर
(B) झालावाड़, कोटा और बूंदी
(C) उदयपुर, राजसमन्द और अजमेर
(D) अलवर, जयपुर और दौसा
Answer – B
39. ‘Batan Ri Phulwari’ book was written by –
(A) Shyamal Dase
(B) Sita Ram Lalas
(C) Kanhaiya Lal Sethia
(D) Vijaydan Detha
‘बातां री फुलवाड़ी’ पुस्तक के रचयिता थे –
(A) श्यामलदास
(B) सीता राम लालस’
(C) कन्हैया लाल सेठिया
(D) विजयदान देथा
Answer – D
40. Jajam /Aazam print is famous of –
(B) Jodhpur
(A) Chittorgarh
(C) Barmer
(D) Dausa
जाजम/आजम छपाई प्रसिद्ध है –
(A) चित्तौड़गढ़ की
(C) बाड़मेर की
(B) जोधपुर की
(D) दौसा की
Answer – A
41. What will be the percentage of porosity of a soil which has 1.5g/cm3 bulk density and 2.65 g/cm3 particle density?
(A) 42
(B) 40
(C) 38
(D) 36
एक मृदा जिसका स्थूल घनत्व 1.5 ग्राम प्रति घन से.मी. है एवं कण घनत्व 2.65 ग्राम प्रति घन से.मी. है, इसके रंध्रावकाश की प्रतिशतता क्या होगी?
(A) 42
(B) 40
(C) 38
(D) 36
Answer – A
42. Where is the CIAE (Central Institute of Agricultural Engineering) established by ICAR?
(A) Jabalpur
(B) Hyderabad
(C) Jhansi
(D) Bhopal
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आई. सी. ए. आर) ने केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (CIAE) की स्थापना कहाँ की?
(A) जबलपुर
(B) हैदराबाद
(C) झांसी
(D) भोपाल
Answer – D
43. How much urea (kg) will be required, for.10 hectare area, at the rate of 150 kg nitrogen per hectare application?
(A) 690 kg
(B) 306 kg
(C) 325 kg
(D) 3255 kg
दस हेक्टेयर क्षेत्र हेतु, 150 कि.ग्रा. नत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से, कितने यूरिया (कि.ग्रा.) की आवश्यकता होगी?
(A) 690 कि.ग्रा.
(B) 306 कि.ग्रा.
(C) 325 कि.ग्रा.
(D) 3255 कि.ग्रा.
Answer – D
44. Which of the following is a hybrid of basmati quality rice?
(A) Basmati-370
(B) PRH – 10
(C) Pusa Basmati-1
(D) Mahi Sugandha
निम्नलिखित में से कौन सी बासमती गुणवत्ता वाले चावल की संकर किस्म है? –
(A) बासमती – 370
(B) पी आर एच – 10
(C) पूसा बासमती – 1
(D) माही सुगन्धा
Answer – C
45. Hisar Sugandh (DH-36) is an important variety of ………… crop.
(A) Fenugreek
(B) Cumin
(C) Coriander
(D) Fennel
हिसार सुगंध (डी.एच.-36)………….फसल की एक महत्त्वपूर्ण किस्म है।
(A) मेथी
(B) जीरा
(C) धनिया
(D) सौंफ
Answer – C
46. It is the yield of marketable crop produced per unit of water used in evapotranspiration –
(A) Water Use Efficiency (WUE)
(B) Water Application Efficiency (WAE)
(C) Water Distribution Efficiency (WDE)
(D) Water Storage Efficiency (WSE)
यह वाष्पीकरण में प्रयुक्त पानी की प्रति इकाई उत्पादित विपणन योग्य फसल की उपज है –
(A) जल उपयोग दक्षता
(B) जल अनुप्रयोग दक्षता
(C) जल वितरण दक्षता
(D) जल भंडारण दक्षता
Answer – A
47. Blind hoeing is recommended for .
(A) Soybean
(B) Cotton
(C) Sugarcane
(D) Maize
अंधी गुड़ाई ………… में सिफारिश की जाती है।
(A) सोयाबीन
(B) कपास
(C) गन्ना
(D) मक्का
Answer – C
48. National Agriculture Market (NAM) is a pan India electronic trading portal launched on
(A) 14th April, 2018
(B) 14th April, 2019
(C) 14th April, 2017
(D) 14th April, 2016
राष्ट्रीय कृषि बाजार (नाम) एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है, जिसका शुभारम्भ हुआ –
(A) 14 अप्रैल, 20181 को
(B) 14 अप्रैल, 2019 को
(C) 14 अप्रैल, 2017 को
(D) 14 अप्रैल, 2016 को
Answer – D
49. In which type of soil erosion, soil matrix is lost but remains undetected for long period?
(A) Gully erosion
(B) Sheet erosion
(C) Stream bank erosion
(D) Rill erosions
किस प्रकार के मृदा अपरदन में मृदा मैट्रिक्स (परिवेश) नष्ट हो जाता है, लेकिन लंबी अवधि तक पता नहीं चलता है?
(A) अवनालिका अपरदन
(B) परत अपरदन
(C) धारा तट अपरदन
(D) रिल अपरदन
Answer – B
50. Which cereal crop is having least amount of lysinc and tryptophan?
(A) Sorghum
(B) Maize
(C) Rice
(D) Wheat
निम्नलिखित में से किस अनाज की फसल में लाइसीन और ट्रिप्टोफैन की मात्रा सबसे कम होती है?
(A) ज्वार
(B) मक्का
(C) चावल
(D) गेहूँ
Answer – B
51. Botanical name of barley is
(A) Setaria italica
(B) Hordeum vulgare
(C) Zea mays
(D) Sorghum vulgare
जौ का वानस्पतिक नाम यह है
(A) सेटारिया इटालिका
(B) होर्डियम वलगेयर
(C) जीया मेज़
(D) सोरघम वलगेयर
Answer – B
52. ‘Punjab Chhuara’ is variety of which crop?
(A) Brinjal
(B) Onion
(C) Date Palm
(D) Tomato
‘पंजाब छुआरा’ किस फसल की किस्म है? ‘
(A) बैंगन
(B) प्याज
(C) खजूर
(D) टमाटर
Answer – D
53. Which colour tag is used on foundation see bags?
(A) Green
(B) White
(C) Yellow
(D) Blue
आधार बीज (फाउंडेशन सीड) के थैले पर किस रंग टैग लगा रहता है?
(A) हरा
(B) सफेद
(C) पीला
(D) नीला
Answer – B
54. Which of the following is a parasitic weed on pearl millet?
(A) Cuscuta spp.
(B) Orobanche spp.
(C) Striga spp.
(D) Loranthus spp.
निम्नलिखित में कौनसी बाजरा पर एक परजीवी खरपतवार है?
(A) कस्कुटा स्पीशीज़
(B) ओरोबैन्की स्पीशीज़
(C) स्ट्राईगा स्पीशीज़
(D) लोरेन्थस स्पीशीज़
Answer – C
55. Who used the term ‘organic farming’ for the first time?
(A) Paroda
(B) Walter James Lord Northbourne
(C) Valefor
(D) Swaminathan
‘ऑर्गेनिक फार्मिंग’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किया?
(A) परोदा
(B) वॉल्टर जेम्स लॉर्ड नॉर्थबोर्न
(C) वेलफोर
(D) स्वामीनाथन
Answer – B
56. It is also referred as ‘the King of Fibres’
(A) Jute
(B) Cotton
(C) Sunhemp
(D) Flax
इसे ‘रेशों का राजा’ भी कहा जाता है
(A) जूट
(B) कपास
(C) सनइ
(D) फ्लेक्स
Answer – A
57. Which crop is called ‘camel crop’?
(B) Maize
(C) Jowar
(D) Moth
(A) Bajra
कौन सी फसल को ‘कैमल क्रोप’ कहा जाता है?
(A) बाजरा
(B) मक्का
(C) ज्वार
(D) मोठ
Answer – C
58. Bharatpur and Karauli districts come under which Agro-climatic zone of Rajasthan?
(A) IV A
(B) III A
(C) IV B
(D) III B
भरतपुर व करौली जिले, राजस्थान के कौन से कृषि-जलवायु खण्ड के अन्तर्गत आते हैं?
(A) IV A
(B) III A
(C) IV B
(D) III B
Answer – D
59. Meteorological Department was established in 1875, with headquarter at –
(A) Jaipur
(B) Pune
(C) New Delhi
(D) Calcutta
भारतीय मौसम विभाग की स्थापना वर्ष 1875 में, यहाँ पर मुख्यालय के साथ की गई थी –
(B) पुने
(A) जयपुर
(C) नई दिल्ली
(D) कोलकाता
Answer – D
60. As per ISSS soil classification, the diameter of silt particles should be ……… mm.
(A) 0.02 – 0.002
(B) 0.2-0.02
(C) 2.0 – 0.2
(D) < 0.002
इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ सॉइल साइंस प्रणाली (आई. एस.एस.एस.) के मिट्टी के वर्गीकरण के अनुसार, सिल्ट के कणों का व्यास …….. मि.मी. होना चाहिए।
(A) 0.02 – 0.002
(B) 0.2 – 0.02
(C) 2.0 – 0.2
(D) < 0.002
Answer – A
61. Gummosis is associated with which fruit crop?
(A) Papaya
(B) Citrus fruits
(C) Mango
(D) Bael
गोंदाति (गमोसिस) किस फल से सम्बन्धित है?
(A) पपीता
(B) नींबू वर्गीय फल
(C) आम
(D) बेल
Answer – B
62. Usually……… percent of pectin in the extract is sufficient to produce a good jelly.
(A) 2.5 to 3.0
(B) 1.5 to 2.0
(C) 0.5 to 1.0
(D) 2.0 to 2.5
आमतौर पर, ……..प्रतिशत पेक्टिन अच्छी जैली बनाने के लिए पर्याप्त होता है।
(A) 2.5 से 3.0
(B) 1.5 से 2.0
(C) 0.5 से 1.0
(D) 20 से 2.5
Answer – C
63. ‘Sugar baby’ is a cultivar of
(A) Snap melon
(B) Watermelon
(C) Round melon
(D) Muskmelon
‘शुगर बेबी किस फसल की प्रजाति है?
(A) कचरी
(B) तरबूज
(C) टिण्डा
(D) खरबूजा
Answer – B
64. Which of the following fruit is highly drought tolerant?
(A) Pomegranate
(B) Mango
(C) Guava
(D) Grapes
निम्नलिखित में से कौन-सा फल सूखा प्रतिरोधी है?
(A) अनार
(B) आम
(C) अमरूद
(D) अंगूर
Answer – A
65. For checking sprouting of onion during storage which growth regulator is used?
(A) Malic hydrazide
(B) Indole butyric acid
(C) Gibberellic acid
(D) Cycocel
भण्डारण के दौरान प्याज के फुटान को रोकने के लिये कौनसा बढ़वार नियंत्रक प्रयोग करते हैं?
(A) मैलिक हाइड्राज़ाईड
(B) इंडोल ब्यूटाइरिक एसिड
(C) जिब्रेलिक एसिड
(D) साइकोसेल
Answer – A
66. Liquorice is also known as –
(A) Mulethi
(B) Isabgol
(C) Ashwagandha
(D) None of these
लिकोरिस को इस नाम से भी जाना जाता है –
(A) मुलेठी
(B) ईसबगोल
(C) अश्वगंधा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
67. Gibberellins was discovered by the Japanese scientist…….in the year 1926.
(A) Charles Darwin
(B) Antosova
(C) Kurosawa
(D) None of these
जिब्रेलिन्स की खोज जापानी वैज्ञानिक………..ने वर्ष 1926 में की थी।
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) एन्टोसोवा
(C) कुरोसावा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
68. Which can be the growing media for raising the seedling in nursery?
(A) Soill
(B) Sphagnum moss
(C) Perlite
(D) All of the above
नर्सरी में पौध उगाने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा उपयुक्त माध्यम हो सकता है?
(A) मृदा
(B) स्फैग्नम मॉस
(C) पेर्लाइट
(D) उपरोक्त सभी
Answer – D
69. This fruit is indigenous to India –
(A) Apple
(B) Ber
(C) Papaya
(D) None of these
यह फल भारत के लिए स्वदेशी है –
(A) सेब
(B) बेर
(C) पपीता
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B
70. It is also known as Chinese layering, Pot layering, Marcottage or Gootee –
(A) Simple layering
(B) Compound layering
(C) Air layering
(D) None of these
इसको चाइनीज़ लेयरिंग, पोट लेयरिंग, मार्कोटेज या गूटी के नाम से भी जाना जाता है –
(A) सिंपल लेयरिंग
(B) कम्पाउण्ड लेयरिंग
(C) एयर लेयरिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
71. It is a systemic insecticide –
(A) Chlorpyriphos
(B) Quinalphos
(C) Dimethoate
(D) Malathion
यह एक प्रणालीगत कीटनाशक है –
(A) क्लोरपाइरीफॉस
(B) क्यूनॉलफॉस
(C) डाइमिथोएट
(D) मैलाथियॉन
Answer – C
72. Pride of India is a variety of ………… crop.
(A) Kohlrabi
(B) Cauliflower
(C) Cabbage
(D) Lettuce
प्राइड ऑफ इंडिया निम्नलिखित में सी किरा फसल की किस्म है?
(A) गाँठ गोभी
(B) फूलगोभी
(C) पत्तागोभी
(D) लेट्युस
Answer – C
73. It is an art of training plants into different ornamental shapes like birds, animals, domes etc. –
(A) Topiary
(C) Both (A) and (B)
(B) Pergola
(D) None of these
यह पौधों की सधाई की एक कला है, जिसमें पौधों को जानवरों, पंछियों या डोम्स जैसा सजावटी आकार दिया जाता है –
(A) टोपिएरी
(B) परगोला
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
74. Which country is the largest producer of Mango in the world?
(A) India
(C) Thailand
(B) China
(D) Myanmar
विश्व में आम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
(A) भारत
(C) थाईलैंड
(B) चीन
(D) म्यांमार
Answer – A
75. Kufri Pukhraj. Kufri Sheetman and Kufri Alankar are varieties of –
(A) Potato
(B) Brinjal
(C) Radish
(D) Cauliflower
कुफरी पुखराज, कुफरी शीतमान तथा कुफरी अलंकार इसकी किस्में हैं –
(A) आलू
(B) बैंगन
(C) मूली
(D) फूलगोभी
Answer – A
76. The Botanical name of which fruit is Vitis vinifera?
(A) Grapes
(B) Guava
(C) Pomegranate
(D) Ber
वाइटिस विनिफेरा किस फल का वानस्पतिक नाम है?
(A) अंगूर
(B) अमरूद
(C) अनार
(D) बेर
Answer – A
77. Botanical name of Date palm is –
(A) Phoenix dactylifera
(B) Durio zibethinus’
(C) Psidium guajava
(D) None of these
खजूर का वानस्पतिक नाम है –
(A) फीनिक्स डेक्टाइलीफेरा
(B) ड्यूरियो ज़िबेथिनस
(C) सीडियम गुआजावा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
78. Pushkar is known for the cultivation of
(A) Chrysanthemum
(B) Rose
(C) Date palm
(D) Tomato
पुष्कर किरा की खेती के लिए जाना जाता है?
(A) गुलदाउदी
(B) गुलाब
(C) खजूर
(D) टमाटर
Answer – B
79. This system of irrigation supplies water to the plant equivalent to its consumptive use
(A) Check-basin irrigation system
(B) Drip irrigation system
(C) Furrow irrigation system
(D) Flood irrigation system
सिंचाई की यह प्रणाली पौधे को उसके उपभोग्य उपयोग के बराबर पानी की आपूर्ति करती है –
(A) चेक-बेसिन सिंचाई प्रणाली
(B) बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली
(C) फरो सिंचाई प्रणाली
(D) प्रवाह सिंचाई प्रणाली
Answer – B
80. Jam generally contains Total Soluble Solids (TSS) percentage
(A) 80.5%
(B) 90.5%
(C) 68.5%
(D) 70.5%
जैम में साधारणतया टी. एस. एस. प्रतिशत होती है –
(A) 80.5 प्रतिशत
(B) 90.5 प्रतिशत
(C) 68.5 प्रतिशत
(D) 70.5 प्रतिशत
Answer – C
81. Which of following breed of sheep is also called ‘Merino of Rajasthan’?
(A) Pugal
(B) Nali
(C) Chokla
(D) Malpura
निम्न में से भेड़ की किस नस्ल को राजस्थान की मेरिनो भी कहा जाता है?
(A) पुगल
(B) नाली
(C) चोकला
(D) मालपुरा
Answer – C
82. Single-humped Arabian Camel species found in India, are commonly known as –
(A) Bactrian
(B) Alpaca
(C) Vicuna
(D) Dromedary
भारत में पाई जाने वाली ऊँट की कूबड़ युक्त अरेबियन प्रजाति को सामान्यतया कहा जाता है
(A) बैक्ट्रियन
(B) अलपाका
(C) विकुना
(D) ड्रोमेडरी
Answer – D
83. Total number of teeth in an adult full mouth Camel is – 103028630
(A) 38
(B) 44
(C) 30
(D) 34
एक वयस्क पूर्ण मुँह वाले ऊँट में दाँतों की कुल संख्या होती है –
(A) 38
(B) 44
(C) 30
(D) 34
Answer – D
84. Which poultry disease is also known as New Castle Disease?
(A) Coccidiosis
(B) IBD
(C) Ranikhet
(D) Fowl pox
किस कुक्कुट रोग को न्यू कैसल डिजीज के नाम से भी जाना जाता है?
(A) कोक्सीडायोसिस
(B) आईबीडी
(C) रानीखेत
(D) फाउल पॉक्स
Answer – C
85. Which fact out of the following is not true about colostrum?
(A) It act as a laxative.
(B) It should be given at the rate of 20% of body weight.
(C) It is rich in Vitamin ‘A’.
(D) It should be given within half to two hours of birth of calf.
खीस के बारे में निम्न में से कौनसा तथ्य सही नहीं है?
(A) खीस विरेचक के रूप में कार्य करता है।
(B) खीस को शरीर भार के 20% दर से देना चाहिये।
(C) खीस में विटामिन ‘ए’ भरपूर मात्रा में होता है।
(D) खीस को नवजात पशु के जन्म के बाद आधे से दो घण्टे के अन्दर देना चाहिये।
Answer – B
86. If CLR of milk is 28, then the specific gravity of milk will be
(A) 1.028
(B) 1.025
(C) 0.28
(D) 1.28
यदि दूध का CLR 28 है, तो दूध का विशिष्ट गुरुत्व होगा –
(A) 1.028
(B) 1.025
(C) 0.28
(D) 1.28
Answer – A
87. Removal of the tail in lambs is called.
(A) Nocking
(D) Detaching
(C) Detailing
(D) Docking
मेमने मे पूँछ हटाने को कहा जाता है
(A) गोकिंग
(B) डिटेपिंग
(C) लिटेलिंग
(D) डॉकिंग
Answer – D
88. Sickle shaped horn is the characteristic feature of which of the following buffalo breed?
(A) Murrah
(B) Mehsana
(C) Surti
(D) Nili Ravi
हॅसिगा के आकार का सींग निम्नलिखित में से किस भैंस की नस्ल की विशेषता है?
(A) मुर्राह
(B) मेहसाणा
(C) सुरती
(D) नीली रावी
Answer – C
89. Copper colour body coat is a characteristic of which buffalo breed?
(A) Bhadawari
(B) Kundi
(C) Murrah
(D) Nili Ravi
तांबे के रंग का शरीर भैंस की किस नस्ल की विशेषता
(A) भदावरी
(B) कुंडी
(C) मुर्राह
(D) नीली रावी
Answer – A
90. The origin place of Holstein-Friesian breed of cow is –
(A) Scotland
(B) Switzerland
(C) Holland
(D) None of these
गाय की हॉल्स्टीन फ्रिसियन नस्ल का उत्पत्ति स्थल है
(A) स्कॉटलैण्ड
(B) स्वीट्ज़रलैण्ड
(C) हॉलेण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
91. Exotic breed of goat among the following is –
(A) Beetal
(B) Jamunapari
(C) Barbari
(D) Toggenburg
निग्न में से बकरी की विदेशी नस्ल है –
(A) बीटल
(B) जमुनापारी
(C) बारबरी
(D) टोगन बर्ग
Answer – C
92. Heifer isa term given to ………….
(A) Cows after 1st lactation
(B) Male young bull
(C) Young female cattle before 1st parturition
(D) Adult male
हीफर ….. को कहा जाता है।
(A) पहले स्तनपान के बाद गायें
(B) नर युवा बैल
(C) पहले प्रसव से पहले युवा मादा मवेशी
(D) वयस्क मवेशी
Answer – C
93. Capra hircus is a scientific name of –
(A) Sheep
(B) Buffalo
(C) Cattle
(D) Goat
केप्रा हिर्कस वैज्ञानिक नाम है –
(A) भेड़ का
(B) भैंस का
(C) गौवंश का
(D) बकरी का
Answer – D
94. Rank of Rajasthan in goat population, among al states of India, as per latest livestock census is
(A) Second
(B) Third
(C) First
(D) Fourth
नवीनतम पशुधन गणना के अनुसार, भारत के सभी राज्य में, बकरी की आबादी में राजस्थान का स्थान है
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) प्रथम
(D) चौथा
Answer – C
95. Out of the following drugs, which is most common anthelmintic drug used in animals?
(A) Ivermectin
(B) Potassium permanganate
(C) Oxytetracycline
(D) Meloxicam
निम्नलिखित दवाओं में से, कौन सी जानवरों में इस्तेमाल होने वाली कृमिनाशक दवा है?
(A) आइवरमेक्टिन
(B) पोटैशियम परमैंगनेट
(C) ऑक्सीटेट्रासाइक्लिन
(D) मेलॉक्सिकैम
Answer – A
96. Gerber test is used to determine –
(A) Protein percent in milk
(B) Acidity of milk
(C) SNF % in milk
(D) Fat percent in milk
गर्बर टेस्ट का उपयोग किया जाता है –
(A) दूध में प्रोटीन प्रतिशत ज्ञात करने के लिए
(B) दूध की अम्लता ज्ञात करने के लिए
(C) दूध में एस एन एफ प्रतिशत ज्ञात करने के लिए
(D) दूध में वसा प्रतिशत ज्ञात करने के लिए
Answer – D
97. The most popular fine wool sheep breed of the world is –
(A) Lincoln
(C) Merino
(B) Rambouillet
(D) Corridale
विश्व की सबसे लोकप्रिय ऊनी भेड़ की नस्ल है –
(A) लिंकन
(B) रैम्बोलिएट
(C) मेरिनो
(D) कोरिडेल
Answer – B
98. “Central Sheep and Wool Research Institute” is located at –
(A) Kushinagar (UP)
(B) Bhopal
(C) New Delhi
(D) Avikanagar (Rajasthan)
“केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान” स्थित है
(A) कुशीनगर (उत्तरप्रदेश) में
(B) भोपाल में
(C) नई दिल्ली में
(D) अविकानगर (राजस्थान) में
Answer – D
99. Which of the following is used as a purgative in animals?
(A) Castor oil
(B) Magnesium Sulphate
(C) Aluminium Hydroxide
(D) All of the above.
निम्नलिखित में से किसका प्रयोग पशुओं में विरेचक के रूप में किया जाता है?
(A) अरंडी का तेल
(B) मैंगनीशियम सल्फेट
(C) एल्युमिनियम हाइड्रॉक्साइड
(D) उपर्युक्त सभी
Answer – B
100. Foot and mouth disease is –
(A) Vitamin deficiency disease
(B) Contagious
(C) Parasitic
(D) Bacterial
मुंहपका-खुरपका रोग है –
(A) विटामिन की कमी वाला रोग
(B) संसर्गज
(C) परजीवी जन्य
(D) जीवाणु जन्य
Answer – B