Back

Maths Test

1. Question
1 points

सचिन अनिल और अंकुर ने एक व्यापार में क्रमश: ₹ 26400, ₹ 27600, ₹ 28800 लगाये। वर्ष के अन्त में ₹ 69000 के कुल लाभ में अंकुर का भाग ज्ञात कीजिये।Rajasthan Patwari exam paper 2013

 

2. Question
1 points

 दो बराबर गिलासों में क्रमशः 1/4 तथा 3/5 दूध भरा है। इन्हें पानी से पूरा भर दिया गया तथा दोनों का मिश्रण एक भगोने में उलट दिया। नये मिश्रण में दूध और पानी का क्या अनुपात होगा?Rajasthan Patwari exam paper 2013

 

3. Question
1 points

एक एयर कंडीशनर तथा टेलीविजन के मूल्यों में 7:9 का अनुपात है। यदि टेलीविजन का मूल्य एयर कंडीशनर के मूल्य से ₹ 8000 अधिक हो, तो टेलीविजन का मूल्य कितना होगा?Rajasthan Patwari exam paper 2013

 

4. Question
1 points

 राम ने एक व्यापार 5500 ₹ लगाकर आरम्भ किया। कुछ समय बाद हरी भी ₹ 6600 लगाकर व्यापार में सम्मिलित हो गया। यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ को 2:1 के अनुपात में बाँटा गया। तो हरी कितने समय बाद व्यापार में साझीदार हुआ?Rajasthan Patwari exam paper 2013

 

5. Question
1 points

 एक व्यक्ति ने 5000 ₹ अपने मित्र को 10% वार्षिक दर पर साधारण ब्याज पर 3 वर्ष के लिए दिये तथा दूसरे मित्र को इतने ही रुपये 10% दर से 3 वर्ष को चक्रवृद्धि ब्याज पर दिये। दोनों का कितना अन्तर होगा?Rajasthan Patwari exam paper 2013

 

error: You are not allowed !!