Rajasthan Jail Warder Exam Paper – 20 Oct. 2018 (Shift -1)
1. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
1. Leaf 2. Fruit 3. Stem 4. Root 5. Flower
(A) 4, 1, 3, 5, 2
(B) 4, 3, 1, 5, 2
(C) 4, 3, 1, 2, 5
(D) 3, 4, 5, 1, 2
Answer -B
2. श्रेणी 19, 25, 42, 71, 113, ? में लुप्त संख्या ‘?’ क्या हैं ?
(A) 169
(B) 153
(C) 196
(D) 186
Answer -A
3. श्रेणी A, Z, D, Y, G, X, ?, ? में लुप्त संख्या “?’ क्या हैं?
(A) W, K
(B) W, J
(C) K, W
(D) J, W
Answer -D
4. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
NATIONAL
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -A
5. एक विद्यालय में लड़कियों की संख्या का 10%लड़कों की संख्या के 1/20 के बराबर है।तदनुसार, लड़कों तथा लड़कियों की संख्या का अनुपात कितना है?
(A) 2 : 1
(B) 1 : 2
(C) 1 : 4
(D) 4 : 1
Answer -A
6. किसी वस्तु को 665 रूपये में बेचने से 5% की हानि होती है उस वस्तु पर 12% लाभ प्राप्त करने के लिए उसका विक्रय मूल्य रखना होगा
(A) 800 रूपये
(B) 784 रूपये
(C) 812 रूपये
(D) 790 रूपये
Answer -B
7. जिस प्रकार ‘रक्त’ का संबंध ‘हृदय’ से है, उसी प्रकार ‘वायु’ का संबंध किससे है?
(A) फेफड़ा
(B) श्वास
(C) श्वसन
(D) नाक
Answer -A
8. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -C
9. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 62
(B) 40
(C) 16
(D) 83
Answer -D
10. निम्नांकित आरेख में त्रिभुज डॉक्टर का, वृत खिलाड़ी का और वर्ग कलाकार का प्रतिनिधित्व करता है, तो कितने डॉक्टर जो कलाकार और खिलाड़ी दोनों है?
(A) 30
(B) 8
(C) 22
(D) 3
Answer -D
11. एक बड़े घन के सभी फलकों को लाल रंग से रंगा है तथा इसे 64 समान छोटे घनों में काटा गया है, तो कितने घनों की सभी फलके रंगहीन है?
(A) 24
(B) 16
(C) 8
(D) 0
Answer -C
12. (96)2 + (63)2 = (?)2 – (111)2 – 8350
(A) 174
(B) 184
(C) 30276
(D) 33856
Answer -B
13. 10 वर्ष पहले सुनीता की मां की उम्र सुनीता की उम्र से चार गुना थी। 10 वर्ष बाद मां की उम्र बेटी की उम्र का दुगुना हो गई तो सुनीता की वर्तमान आयु क्या है ?
(A) 30 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 32 वर्ष
Answer -B
14. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -B
15. यदि किसी कूट भाषा में COMPUTER को RFUVQNPC लिखा जाता है, तो MEDICINE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) MFEDJJOE
(B) MFEJDJOE
(C) EOJDEJFM
(D) EOJDJEFM
Answer -D
16. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
1. Hecto 2. Centi 3. Deca 4. Kilo 5. Deci
(A) 5, 2, 1, 4, 3
(B) 1, 5, 3, 4, 2
(C) 1, 3, 4, 5, 2
(D) 2, 5, 3, 1, 4
Answer -D
17. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति सब्जियां, टमाटर और फल में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -B
18. P, Q, R, S, T, U, V और W एक गोल मेज पर बैठे है तथा मुह केंद्र की तरफ है । P, T के दाहिने दुसरे क्रमांक पर है तथा T, R एवं V का पडौसी है । S, P के पास नहीं बैठा है तथा V और U पास पास बैठे है। Q, S और W के बीच नहीं है तथा W, Uऔर S के मध्य नहीं है। कौन V के एकदम दाहिने तरफ है?
(A) U
(B) P
(C) R
(D) T
Answer -D
19. निम्न में से असंगत को चुनिए।
(A) कनाडा
(B) जापान
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) श्रीलंका
Answer -A
20. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -C
21. नीचे एक ही पासे के दो प्रारूपों को दर्शाया गया है। जब 4 संख्या वाला फलक निचली सतह को छू रहा हो, तो उपरी फलक पर कौनसी संख्या होगी?
(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D) 6
Answer -A
22. एक महिला के पास अपने पर्स में थोड़े 50 पैसे और थोड़े 25 पैसे के सिक्के है। उसके पास कुल 55 सिक्के हैं जिनका योग 21 रूपये 25 पैसे है। उसके पास 50 पैसे के कितने सिक्के है ?
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) 30
Answer -D
23. A, B तथा C किसी काम को क्रमश: 10 दिनों, 15 दिनों तथा 12 दिनों में समाप्त करते हैं, यदि तीनों एक साथ काम करना आरम्भ करे, लेकिन A काम शुरू होने के 2 दिन बाद तथा B काम समाप्त होने के एक दिन पहले काम करना छोड़ दे, तो काम समाप्त होन में कुल कितना समय लगेगा?
(A) 5 दिन
(B) 6 दिन
(C) 5 7/9 दिन
(D) 5 5/4 दिन
Answer -C
24. नीचे दिये गये आरेख में यदि त्रिभुज स्वस्थ लोगो का, वर्ग बुजुर्ग लोगो का और वृत पुरूषों का प्रतिनिधित्व करता है, तो स्वस्थ पुरूष जो कि बुजुर्ग नहीं है की संख्या क्या है?
(A) 2
(B) 6
(C) 3
(D) 4
Answer -A
25. 9 और 10 बजे के बीच किस समय पर घड़ी की दोनों सुईयां एक दूसरे के विपरित दिशा में होगा?
(A) 8 बजकर 55 5/60 मिनट पर
(B) 9 बजकर 55 5/60 मिनट पर
(C) 9 बजकर 16 मिनट पर
(D) 8 बजकर 16 4/11 मिनट पर
Answer -D
26. निम्न में से असंगत को चुनिए
(A) यर्जुवेद
(B) सामवेद
(C) अथर्ववेद
(D) आयुर्वेद
Answer -D
27. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति भारत, हरियाणा और संसार में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A)
(B)

(C)

(D)

Answer -A
28. नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज तथा कितने वर्ग हैं?
(A) 44 त्रिभुज, 10 वर्ग
(B) 36 त्रिभुज, 9 वर्ग
(C) 27 त्रिभुज, 6 वर्ग
(D) 14 त्रिभुज, 16 वर्ग
Answer -A
29. एक व्यक्ति ने किसी यात्रा को एक कार के द्वारा पूरा किया। यदि उसने 30% दूरी 20 किमी/घंटा की चाल से, 60% दूरी 40 किमी/घंटा की चाल से तथा शेष दूरी 10 किमी/घंटा की चाल से तय की हो, तो पूरी यात्रा के लिए उसकी औसत चाल थी।
(A) 25 किमी/घंटा
(B) 33 किमी/घंटा
(C) 30 किमी/घंटा
(D) 28 किमी/घंटा
Answer -A
30. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -D
31. यदि किसी कूट भाषा में TRIPPLE को SQHOOKD तो DISPOSE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) EJTQPTG
(B) EJTQPTE
(C) CHRONRD
(D) CHRPNRD
Answer -C
32. दो बराबर राशि क्रमश: 7% और 5% के साधारण ब्याज पर उधार दी गई। दो ऋणों पर अर्जित ब्याज 4 वर्षों में 960 रूपये जुडते है, तो उधार दी गई प्रत्येक राशि बताईये।
(A) 2000 रूपये
(B) 3000 रूपये
(C) 3500 रूपये
(D) 2500 रूपये
Answer -A
33. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 13C
(B) 7C
(C) 10C
(D) 12C
Answer -C
34. प्रथम 50 विषम प्राकृत संख्याओं का योगफल है
(A) 2500
(B) 1250
(C) 1000
(D) 5200
Answer -A
35. यदि 4 जनवरी 2008 शुक्रवार था, तो 4 जनवारी 2009 सप्ताह का कौनसा दिन था ?
(A) रविवार
(B) शुक्रवार
(C) बुधवार
(D) सोमवार
Answer -A
36. श्रेणी 5760, 2880, 960, 240, 48, ? में लुप्त संख्या “?’ क्या हैं ?
(A) 6
(B) 16
(C) 12
(D) 8
Answer -D
37. सफलता : असफलता :: बड़ा : ?
(A) छोटा
(B) अच्छा
(C) बहुत बड़ा
(D) महान
Answer -A
38. सरोज पश्चिम की ओर सीधे चलना प्रारम्भ करती है और कुछ दूर चलने के बाद वह बायीं ओर मुडती है, पुन: कुछ दूर चलने के पश्चात वह फिर बायीं ओर मुडती है। अब उसका मुख किस दिशा की ओर है?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व
Answer -D
39. तीन संख्याओं का योग 136 है। यदि पहली एवं दूसरी के बीच का अनुपात 2:3 है तथा दूसरी एवं तीसरी के बीच का अनुपात 5:3 है, तो दूसरी संख्या है।
(A) 52
(B) 60
(C) 40
(D) 48
Answer -B
40. E, A का भाई है। C, A की पुत्री है। K, F की बहिन है। G, C का भाई है। तब G का चाचा कौन है ?
(A) C
(B) A
(C) F
(D) K
Answer -C
41. A, B, C, D ताश खेल रहे है। A व B पार्टनर है। D का मुख उत्तर की ओर है। अगर A का मुख पश्चिम की ओर है, तो दक्षिण की तरफ किसका मुख है?
(A) C
(B) A
(C) D
(D) B
Answer -A
42. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
RECRUIT
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -A
43. चक्रवृद्धि ब्याज के अन्तर्गत उधार ली गई एक धनराशि 10 वर्षों में दुगुनी हो जाती है । वह राशि उसी ब्याज की दर पर कितने समय में अपने से चार गुनी हो जाएगी ?
(A) 40 वर्ष
(B) 24 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 15 वर्ष
Answer -C
44. प्रथम 5 अभाज्य संख्याओं का औसत क्या है?
(A) 5.3
(B) 5.4
(C) 5.8
(D) 5.6
Answer -D
45. यदि अंग्रेजी वर्णमाला में अंतिम से 21 अक्षरों की गिनती की जाए और प्रारम्भ से 20 अक्षरों की गिनती की जाए तो श्रेणी के ठीक मध्य में कौनसा अक्षर होगा?
(A) N.
(B) K
(C) L
(D) M
Answer -D
46. अलाउदीन खिलजी के सुधारों में सम्मिलित नहीं था –
(A) सेना का केन्द्रीकरण
(B) भूमि के क्षेत्रफल पर राजस्व
(C) बाजार नियंत्रण व्यवस्था
(D) राशनिंग व्यवस्था
Answer -B
47. हैरी कैन किस देश के फुटबॉलर है ?
(A) इग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) क्रोएशिया
(D) ब्राजील
Answer -A
48. मानव में अलिंग गुणसूत्रों की संख्या होती है।
(A) 46
(B) 42
(C) 44
(D) 40
Answer -C
49. दिल्ली के अलावा अन्य संघीय क्षेत्रों से लोक सभा के लिए निर्वाचित होने वाले वास्तविक लोक सभा सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 7
(D) 5
Answer -A
50. ऋग्वैदिक आर्मो का मुख्य व्यवसाय क्या था ?
(A) पशुपालन
(B) शिक्षा
(C) व्यवसाय
(D) कृषि
Answer -A
51. कौनसा अफ्रीकी देश स्थालबद्ध (Land Locked) है?
(A) इथोपिया
(B) मोजाम्बिक
(C) अंगोला
(D) नामीबिया
Answer -A
52. किस अधिनियम के द्वारा E. I. कंपनी के व्यापारिक एवं राजनैतिक क्रियाकलापों को अलग-अलग कर दिया गया ?
(A) Act 1793
(B) Act 1813
(C) Act 1773
(D) Act 1784
Answer -C
53. सतलज नदी के किनारे पर कौनसा शहर स्थित नहीं है ?
(A) चंडीगढ़
(B) फिरोजपुर
(C) लुधियाना
(D) नैनदिवी
Answer -A
54. प्रथम पूर्ण जैविक कृषि वाला राज्य है।
(A) राजस्थान
(B) असम
(C) सिक्किम
(D) बिहर
Answer -C
55. निम्नलिखित में से कौनसा “पंचशील” का सिद्धान्त नहीं है ?
(A) शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व
(B) एक दुसरे की भू-भागीय अखंडता और प्रभुता का पारस्परिक सम्मान
(C) एक दिसरे के आन्तरिक मामलों में पारस्परिक अहस्तक्षेप
(D) गुटनिरपेक्षता
Answer -D
56. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 16 मार्च 2018 को 105वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उदघाटन कहाँ किया गया?
(A) शिमला (हिमाचल प्रदेश)
(B) गाँधी नगर (गुजरात)
(C) इम्फाल (मणिपुर)
(D) लखनऊ (उत्तरप्रदेश)
Answer -C
57. C-VIGIL (सीविजिल ऐप्प) किस आयोग द्वारा जारी किया गया है ?
(A) महिला आयोग
(B) मानवाधिकार आयोग
(C) अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग
(D) निर्वाचन आयोग
Answer -D
58. निम्नलिखित में से कौन भारत के वित्त मंत्री रहे ?
1. वी. पी. सिंह 2. आर. वेंकटरमण 3. वाई. बी. चव्हाण 4. प्रणव मुखर्जी
(A) 1, 3, एवं 4
(B) 1, 2, 3 एवं 4
(C) 1, 2, एवं 3
(D) 2 एवं 4
Answer -B
59. नेरीस एवं जोंक किस संघ के जन्तु है ?
(A) निमेटोडा
(B) प्लैटीहेल्मिन्थीज
(C) एनीलीडा
(D) आथ्रोपोडा
Answer -C
60. मैकमोहन सीमा रेखा से सम्बन्ध भारतीय राज्यों की संख्या कितनी है?
(A) 7
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Answer -C
61. पवन द्वारा जो अपरदनात्मक कलाकृति नहीं है वह हैं –
(A) छत्रक शिला
(B) इन्सेजवर्ग
(C) ज्यूगेन
(D) स्तूप
Answer -D
62. इण्डियन हाई कोर्ट एक्ट किस अवधि में पास हुआ ?
(A) 1856 – 1862
(B) 1863 – 1864
(C) 1869 – 1872
(D) 1863 – 1869
Answer -A
63. ‘पीडमॉण्ड – सानिया’ का संबंध किस राष्ट्र से है ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) इटली
Answer -D
64. सुमेलित करे
1. आयरन a. Fe 2. गोल्ड b. Hg 3. सिल्वर c. Au 4. मर्करी d. Ag
(A) c,d,b,a,
(B) a,d,b,c
(C) a,d,c,b,
(D) a,c,d,b
Answer -D
65. कंप्यूटर में IP एड्रेस का अर्थ है।
(A) इन्टरनेट प्रोटोकॉल
(B) इन्सर्ट पिन
(C) इंटरनेशनल पिन
(D) इनवैलिड पिन
Answer -A
66. किस रंग के प्रकाश का तरंग दैर्ध्य अधिक होता है ?
(A) लाल रंग का
(B) हरे रंग का
(C) नीले रंग का
(D) सफ़ेद रंग का
Answer -A
67. तेलुगु भाषा को जन भाषा के रूप में लोकप्रिय बनाने का श्रेय निम्नलिखित में से किस कवि को जाता है।
(A) सुनना
(B) तिकन्या
(C) रमन्ना
(D) नन्नाया
Answer -D
68. चर्चा में रहा ‘अनायूतू’ है
(A) हाथियों को सामूहिक रूप से भोजन कराना
(B) मन्दिर प्रवेश के लिए सामुदायिक प्रयास
(C) नौका दोड का उत्सव
(D) केरल का एक शास्त्रीय नृत्य
Answer -A
69. मार्टिन बिजकारा ने 24 मार्च 2018 को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की ?
(A) जर्मनी
(B) पेरू
(C) फ्रांस
(D) अर्मेनिया
Answer -B
70. पैरोल का सम्बन्ध, जेल के सन्दर्भ में किस से है ?
(A) समय पूर्व रिहाई
(B) घातक एवं लाईलाज बीमारी से ग्रसित बंदियों की रिहाई
(C) अच्छे आचरण के लिए बंदी को प्रोत्साहित करना
(D) खुले बंदी शिविर के लिए पात्रता
Answer -C
71. राष्ट्रीय मरू उद्यान, जैसलमेर की स्थापना कब हुई ?
(A) 1882
(B) 1090
(C) 1991
(D) 1981
Answer -D
72. मोरचंग है
(A) चित्र शैली
(B) गायनशैली
(C) नृत्य शैली
(D) वाद्य यंत्र
Answer -D
73. राजस्थान के बजट 2018-19 में बूंदी झालीनी का बराना नामक पेयजल परियोजना के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है ?
(A) 107 करोड़
(B) 108 करोड़
(C) 110 करोड़
(D) 105 करोड़
Answer -B
74. हल्दीघाटी के युद्ध की विस्तृत जानकारी अब्दुल कादिर बदायूँनी के किस ग्रन्थ से होती है?
(A) तजीकराज उल वाकियाल
(B) तबकात-ए-अकबरी
(C) मुन्तखाब-उत-तवारीख
(D) अकबरलामा व आईने-ए-अकबरी
Answer -C
75. टंगस्टन के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए.
(a) यह सामरिक महत्व का खनिज है।
(b) इसका विदोहन कृषि मंत्रालय के नियन्त्रण में किया जाता है।
(c) नागौर जिले के डेगाना नामक स्थान पर टंगस्टन की खानें है।
(d) टंगस्टन विकास निगम द्वारा जयपुर में एक प्रयोगशाला की स्थापना की गई है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) 1, 2, और 3
(B) 1, 2, और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 2, 3 और 4
Answer -C
76. बरसा वाडा प्राचीन नाम से जाना जाने वाला भौगोलिक क्षेत्र वर्तमान में किस जिले का भाग है ?
(A) अलवर
(B) अजमेर
(C) चितौडगढ़
(D) जयपुर
Answer -B
77. राजस्थान में कृषि उपज मण्डी अधिनियम कब पारित किया गया
(A) 1962 ई. में
(B) 1960 ई. में
(C) 1963 ई. में
(D) 1961 ई. में
Answer -D
78. प्रतापगढ़ जिले का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 4000 से 5000 वर्ग किमी के मध्य
(B) 4500 से 5500 वर्ग किमी के मध्य
(C) 5000 से 6000 वर्ग किमी के मध्य
(D) 5500 से 6500 वर्ग किमी के मध्य
Answer -A
79. जिस जिले से 70° पूर्वी देशान्तर रेखा गुजरती है वह है
(A) जैसलमेर
(B) धौलपुर
(C) नागौर
(D) जोधपुर
Answer -A
80. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस क्षेत्र से अलीबख्श ख्याल सम्बद्ध है ?
(A) अलवर
(B) करौली
(C) चितौड़
(D) चिड़ावा
Answer -A
81. जाहरपीर के नाम से कौन से लोक देवता को जाना जाता है?
(A) हड़बू जी
(B) गोगा जी
(C) देवनारायण जी
(D) रामदेवजी
Answer -B
82. कथन- रेतीली मिट्टी में उपजाऊ तत्वों की मात्रा कम तथा लवण की मात्रा अधिक होती है। कारण- लवणीय मिट्टी में कुछ घास अवश्य उत्पन्न हो जाती है।
(A) कथन सही है और कारण भी सही है।
(B) कथन गलत है लेकिन कारण सही है।
(C) कथन गलत है और कारण भी गलत है।
(D) कथन सही है लेकिन कारण गलत है।
Answer -A
83. नागदा में स्थित सहस्त्र बाहु मंदिर किस देवता को समर्पित है ?
(A) लक्ष्मी
(B) ब्रह्मा
(C) शिव
(D) विष्णु
Answer -D
84. जयपुर में ब्ल्यू पोटरी निर्माण की शुरूआत का श्रेय किसे है ?
(A) महाराजा मानसिंह
(B) महाराजा रामसिंह
(C) महाराजा ईश्वरी सिंह
(D) महाराजा जयसिंह
Answer -B
85. Cwg प्रदेश के अन्तर्गत आने वाला राजस्थान का भूभाग कौनसा है ?
(A) अरावली पर्वत के उत्तरी तथा उत्तरी पश्चिमी भाग
(B) अरावली पर्वत के पश्चिमी भाग केवल
(C) इस जलवायु प्रकार में राजस्थान का कोई भूभाग नहीं है।
(D) अरावली पर्वत के दक्षिणी पूर्वी एवं पूर्वी भाग
Answer -D
86. सुमेलित किजिए:
प्राकृतिक भाग औसत वर्षा
(अ) उत्तरी-पश्चिमी रेगिस्तान 1. 12 से 15 सेमी.
(ब) पूर्वी मैदान 2. 40 से 80 सेंमी.
(स) मध्यवर्ती पहाडी प्रदेश 3. 20 में 90 सेंमी.
(द) दक्षिण-पूर्वी पठार 4. 75 सेंमी.
(A) 4, 3, 2, 1
(B) 2, 3, 4, 1
(C) 2, 3, 1, 4
(D) 1, 2, 3, 4
Answer -D
87. रजिया रा सोरठा नामक ग्रन्थ के लेखक कौन है ?
(A) गोपीनाथ
(B) किसनो
(C) कृपाराम
(D) सागरदान
Answer -C
88. सूरज प्रकाश ग्रंथ में किस राज्य के शासकों की जानकारी मिलती है ?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) चित्तौड़गढ़
(D) बीकानेर
Answer -B
89. राजस्थान में किस जनगणना वर्ष में सर्वाधिक जनसंख्या दशकीय वृद्धि दर अंकित की गई थी?
(A) 1991
(B) 2001
(C) 2011
(D) 1981
Answer -D
90. राजस्थान सरकार ने बजट 2018-19 में शिक्षण व्यवस्था को सुधारने के लिए कुल कितने पदों पर भर्ती जारी करने की घोषणा की थी ?
(A) 74 हजार
(B) 77 हजार
(C) 75 हजार
(D) 70 हजार
Answer -B
91. किस अवधि में राजस्थान में संभागीय व्यवस्था अस्तित्व में नहीं रही है ?
(A) 1970 – 1990 ई.
(B) 1962 – 1987 ई.
(C) 1966 – 1987 ई.
(D) 1965 – 1989 ई.
Answer -B
92. जेम्स टॉड ने किसे राठौडो का यूलीसैस कहां है ?
(A) राव चन्द्रसेन
(B) महाराजा अजीतसिंह
(C) महाराजा जसवन्त सिंह
(D) वीर दुर्गादास
Answer -D
93. फूलडोल-उत्सव मनाया जाता है –
(A) वल्लभ पंथ द्वारा
(B) परनामी पंथ द्वारा
(C) रामस्नेही पंथ द्वारा
(D) सतनामी पंथ द्वारा
Answer -C
94. 1948 में किनको मत्स्य संघ का राजप्रमुख बनाया गया था ?
(A) कुंवर मान सिंह
(B) महाराजा विजेन्द्र सिंह
(C) महाराजा उदयभानसिंह
(D) महाराजा भीमसिंह
Answer -C
95. लोकदेवता रामदेवजी ने किस सन में जीवित समाधि ली थी ?
(A) 1468 ई.
(B) 1448 ई.
(C) 1458 ई.
(D) 1438 ई.
Answer -C
96. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाने का दायित्व है
(A) भारत निर्वाचन आयोग का
(B) मुख्य चुनाव अधिकरी, राजस्थान का
(C) पंचायती राज विभाग, राजस्थान सरकार का
(D) राज्य निर्वाचन आयोग का
Answer -D
97. राजस्थान साहित्य अकादमी स्थित है –
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Answer -D
98. गड़ीसर सरोवर कहां स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) जैसलमेर
(C) माउण्ट आबू
(D) बीकानेर
Answer -B
99. दलपत विजय द्वारा लिखित ग्रंथ है ?
(A) खुम्माण रासो एवं जसवंत रासो
(B) खुम्माण रासो, जसवंत रासो एवं सगत रासो
(C) खुम्माण रासो एवं विजयपल रासो
(D) केवल खुम्माण रासो
Answer -D
100. आचार्य तुलसी ने अणुव्रत आन्दोलन का सूत्रपात कब किया ?
(A) 1945 ई.
(B) 1949 ई.
(C) 1942 ई.
(D) 1952 ई.
Answer -B