Rajasthan Jail Warder Exam Paper – 21 Oct. 2018 (Shift -1)
1. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
1. Cut 2. Put on 3. Mark 4. Measure 5. Tailor
(A) 3, 1, 5, 4, 2
(B) 1, 3, 2, 4, 5
(C) 4, 3, 1, 5, 2
(D) 2, 4, 3, 1, 5
Answer -C
2. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति स्त्री, मां और अभियन्ता में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -D
3. निम्न में से असंगत को चुनिए।
(A) बाढ़
(B) विस्फोट
(C) हरिकेन
(D) भूकम्प
Answer -B
4. जिस प्रकार ‘जेड’ (Jade) का संबंध ‘हरा’ से है, उसी प्रकार ‘गारनेट’ (Garnet) का संबंध किससे है?
(A) नीला
(B) नारंगी
(C) लाल
(D) पीला
Answer -C
5. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -B
6. निम्नांकित आरेख में त्रिभुज डॉक्टर का, वृत खिलाड़ी का और वर्ग कलाकार का प्रतिनिधित्व करता है, तो कितने डॉक्टर ना तो कलाकार है न ही खिलाड़ी है?
(A) 10
(B) 5
(C) 17
(D) 30
Answer -C
7. यदि मूलधन और उसपर एक वर्ष के ब्याज के बाद के मिश्रधन का अनुपात 10:12 हो, तो वार्षिक ब्याज की दर कितनी होगी?
(A) 12%
(B) 18%
(C) 20%
(D) 16%
Answer -C
8. राम और रहीम की आयु में 10:11 का अनुपात है। राम की आयु से रहीम की आयु का प्रतिशत बताइए
(A) 111%
(B) 109 1/11%
(C) 111 1/9%
(D) 110%
Answer -D
9. A एक जोड़े मोजे को 3 दिन में बुन सकता है। B एक जोड़े मेजे को 6 दिन में बुन सकता है। यदि वे दोनों एक साथ मिलकर बुनना प्रारम्भ करते हैं तो कितने दिनों में वे दो जोडे मोजे को बुन सकेंगे?
(A) 2 दिन
(B) 4 दिन
(C) 4½ दिन
(D) 3 दिन
Answer -B
10. एक दिन शाम सूर्यास्त के पहले दो दोस्त सुमित और मोहित एक-दूसरे की ओर खड़े होकर बात कर रहे थे। मोहित की छाया उसके ठीक दायीं ओर थी, तो सुमित का मुख किस दिशा में था ?
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) उत्तर
(D) आंकडा अपर्याप्त है।
Answer -C
11. S बिन्दु से प्रारम्भ करके महेश 25 मीटर दक्षिण की तरफ जाता है। वह अपने बायीं तरफ मुड़ता है और 50 मीटर चलता है। वह दुबारा अपने बायीं ओर मुड़ता है और 25 मीटर चलता है। वह फिर से अपने बायीं ओर मुड़ता है और 60 मीटर चलता है और T बिन्दु पर पहुचता है। महेश S बिन्दु से कितनी दूर है। और किस दिशा में है?
(A) 25 मीटर, पश्चिम
(B) 25 मीटर, उत्तर
(C) 10 मीटर, पूर्व
(D) 10 मीटर, पश्चिम
Answer -D
12. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
EFFECTIVE
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -C
13. यदि किसी कूट भाषा में ENTRY को 12345 और STEADY को 931785 लिखा जाता है, तो ENDEAR को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) 124179
(B) 174189
(C) 128174
(D) 524519
Answer -C
14. श्रेणी 22, 21, 23, 22, 24, 23, ? में लुप्त संख्या ?’ क्या हैं ?
(A) 22
(B) 26
(C) 24
(D) 25
Answer -D
15. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
1. Cutting 2. Dish 3. Vegetable 4. Market 5. Cooking
(A) 4, 3, 1, 5, 2
(B) 5, 3, 2, 1, 4
(C) 1, 2, 4, 5, 3
(D) 3, 2, 5, 1, 4
Answer -A
16. नीचे एक ही पासे के दो प्रारूपों को दर्शाया गया है। जब उपरी फलक पर 1 संख्या हो, तो निचले फलक पर कौनसी संख्या होगी?
(A) 3
(B) 2
(C) 5
(D) 6
Answer -C
17. छ: दोस्त P, Q, R, S, T और U एक षटकोणीय टेबल के छ: कोनो पर केन्द्र की तरफ मुहं करके बैठे है। P,U के बायें से दुसरे क्रम पर है। Q, R एवं S का पडौसी है। T, S के बायें से दुसरे क्रम पर हैI P के विपरीत कौन बैठा है ?
(A) Q
(B) R
(C) S
(D) T
Answer -C
18. ट्रेन A ट्रेन B को 30 सेकेण्ड में पार करती है। ट्रेन B की लम्बाई ट्रेन A की लम्बाई का 140% है। A की गति 92 किमी/घंटा है। दोनों ट्रेनों की लम्बाई में अंतर क्या है ?
(A) 100 मीटर
(B) 50 मीटर
(C) 75 मीटर
(D) 150 मीटर
Answer -A
19. चक्रवृद्धि ब्याज की किस प्रतिशत वार्षिक दर से कोई धनराशि दो वर्ष में स्वयं के चार गुने के बराबर हो जाएगी ?
(A) 20
(B) 100
(C) 75
(D) 50
Answer -B
20. भारत का पहला गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था। क्या आप बता सकते है कि उस दिन कौनसा दिन था ?
(A) शनिवार
(B) शुक्रवार
(C) बुधवार
(D) बृहस्पतिवार
Answer -D
21. A और B, C की संताने है, अगर C, A का पिता है परन्तु B, C का पुत्र नहीं है, तब B और C का क्या सम्बन्ध है ?
(A) पुत्री – पिता
(B) इनमे से कोई नहीं
(C) भतीजा – चाचा
(D) भतीजी – चाचा
Answer -A
22. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
(A)
(B)
(C)
(D)

Answer -A
23. एक संख्या के वर्ग में (22)2 जोडने पर उत्तर 2333 आता है। यह संख्या क्या है ?
(A) 33
(B) 1849
(C) 1089
(D) 43
Answer -D
24. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
(A)

(B)

(C)

(D)

Answer -A
25. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति अस्पताल, नर्स और मरीज में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A)
(B)

(C)

(D)

Answer -A
26. एक पंखे को 600 रूपये में बेचने पर 10% हानि होती है। तदनुसार उसे कितने मूल्य पर बेचना चाहिए ताकि उस पर 20% लाभ मिल सके?
(A) 900 रूपये
(B) 700 रूपये
(C) 1000 रूपये
(D) 800 रूपये
Answer -D
27. लगातार दो सम संख्याओं का गुणनफल 6888 है। अगली दो लगातार सम संख्याओं का गुणनफल क्या होगा ?
(A) 7052
(B) 7740
(C) 7920
(D) 7568
Answer -D
28. निम्नलिखित संख्याओं में से कौनसी संख्या सबसे बड़ी है।
√2, 3√3, 4√4, 6√6
(A) 4√4
(B) 3√3
(C) 6√6
(D) √2,
Answer -C
29. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 7
(B) 1
(C) 4
(D) 5
Answer -C
30. एक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की कुल संख्या 4056 है । यदि स्कूल में लड़कियों की कुल संख्या 2236 है तो, स्कूल में लड़कों की कुल संख्या का लड़कियों की कुल संख्या से क्रमश: अनुपात क्या होगा?
(A) 35:43
(B) 32:45
(C) 17:24
(D) 18:23
Answer -A
31. 2:30 बजे घड़ी की दोनो सुइयों के बीच का न्यून कोण क्या होगा?
(A) 105°
(B) 135°
(C) 115°
(D) 95°
Answer -A
32. नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज तथा कितने वर्ग हैं?
(A) 20 त्रिभुज, 8 वर्ग
(B) 18 त्रिभुज, 8 वर्ग
(C) 21 त्रिभुज, 7 वर्ग
(D) 22 त्रिभुज, 7 वर्ग
Answer -C
33. श्रेणी NZ, OY, PX, QW, RV, ? में लुप्त संख्या ?’ क्या हैं?
(A) FS
(B) SU
(C) TU
(D) UE
Answer -B
34. निम्नांकित आरेख में त्रिभुज चाय पीने वाले लोगो का, वृत कॉफी पीने वाले लोगो का और आयत वाईन पीने वाले लोगों का प्रतिनिधित्व करता है, तो कितने लोग चाय और कॉफी पीते है परन्तु वाईन नहीं पीते है?
(A) 20
(B) 7
(C) 22
(D) 17
Answer -B
35. श्रेणी 22, 10, 8, 12, 40, ? में लुप्त संख्या “?’ क्या हैं ?
(A) 50
(B) 512
(C) 304
(D) 48
Answer -C
36. निम्न में से असंगत को चुनिए।
(A) संतरा
(B) अमरूद
(C) अनार
(D) चीकू
Answer -A
37. यदि किसी कूट भाषा में TRIPPLE को SQHOOKD लिखा जाता है, तो DISPOSE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) ESJTPTF
(B) ESOPSID
(C) DSOESPI
(D) CHRONRD
Answer -D
38. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -C
39. वीरू एवं सुनीता की वर्तमान आयु का क्रमश अनुपात 14:17 है। अब से कितने वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 17:20 हो जाएगा, यदि वीरू की वर्तमान आयु 28 वर्ष है ?
(A) 6 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 9 वर्ष
Answer -A
40. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
PQ8AF5BZ9
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -A
41. 5 क्रमागत संख्याओं का औसत 125 है, तो सबसे बड़ी संख्या क्या है?
(A) 121
(B) 127
(C) 128
(D) 126
42. 21 लड़कियों की किसी पक्ति में जब मोनिका चार स्थान दायीं ओर चली जाती है तो उसका स्थान बायीं ओर से 12वां हो जाता है। पंक्ति में दायीं ओर से उसका मुल स्थान क्या था?
(A) 14वां
(B) 11वां
(C) 9वां
(D) 10वां
Answer -A
43. किसी घन के सभी फलकों को आसमानी रंग से रंगा हुआ है तथा इसको 125 छोटे एवं बराबर घनों में काटा गया है, तो नए घनों में कितने घनों की एक ही फलक रंगीन है?
(A)16
(B) 24
(C) 8
(D) 54
Answer -D
44. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) N
(B) P
(C) D
(D) X
Answer -C
45 आग : राख :: विस्फोट : ?
(A) ज्वाला
(B) मृत्यु
(C) ध्वनि
(D) मलबा
Answer -D
46. मानव विकास सूचकांक की रिपोर्ट कौनसा संगठन जारी करता है ?
(A) UNDP
(B) UNO
(C) WTO
(D) WHO
Answer -A
47. तेल अबीब किस देश का प्रमुख शहर है ?
(A) सऊदी अरब
(B) इजराइल
(C) इराक
(D) ईरान
Answer -B
48. रजिया सुल्तान का शासन काल कितने वर्ष का था ?
(A) 4 साल लगभग
(B) 2 साल लगभग
(C) 6 साल लगभग
(D) 8 साल लगभग
Answer -A
49. अक्रिय गैसे है।
a. Ar b, Kr c. xe d. Rn
(A) c,d
(B) a,b,c
(C) केवल a
(D) a,b,c,d
Answer -D
50. तीस्ता नदी का उद्गम किस राज्य में है ?
(A) मेघालय
(B) त्रिपुरा
(C) सिक्किम
(D) मणिपुर
Answer -C
51. अशोक ने किस बौद्ध साधु से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया?
(A) विष्णुगुप्त
(B) बहमगुप्त
(C) वृहद्रथ
(D) उपगुप्त
Answer -D
52. Rohini Prison Complex कहां स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) अंदमान निकोबार
(C) पंदुचेरी
(D) लक्ष्यद्वीप
Answer -A
53. कौन भारतीय राष्ट्रपति लोक सभा के अध्यक्ष भी रहे है ?
(A) वी.वी. गिरी
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(D) एम. हिदायतुल्ला
Answer -B
54. रोमेलु लुकाकू किस देश के फुटबॉलर है ?
(A) बेल्जियम
(B) फ्रांस
(C) क्रोएशिया
(D) ब्राजील
Answer -A
55. ओ.पी. कोहली किस राज्य के राज्यपाल है?
(A) केरल
(B) मणिपुर
(C) गुजरात
(D) मध्यप्रदेश
Answer -C
56. The Spirit of Law किस लेखक की पुस्तक है ?
(A) वाल्टेयर
(B) मॉण्टेस्क्यू
(C) रूसो
(D) अब्राहम लिंकन
Answer -B
57. विश्व स्वस्थ संगठन (डब्लूएचओ) ने विश्व के सबसे प्रदूषित 20 शहरों की रिपोर्ट 1 मई 2018 को जारी
की। इसमें भारत के कितने शहरों को शामिल किया गया?
(A) 18
(B) 14
(C) 10
(D) 12
Answer -B
58. किस दिनांक को पंडित नेहरु के नेतृत्व में भारत की पहली अंतरिम राष्ट्रीय सरकार का गठन किया गया ?
(A) 24 अगस्त 1946
(B) 28 अगस्त 1946
(C) 30 अगस्त 1946
(D) 20 अगस्त 1946
Answer -A
59. मच्छर किस संघ के जन्तु है ?
(A) आथ्रोपोडा
(B) निमेटोडा
(C) एनीलीडा
(D) मोलस्का
Answer -A
60. महान धार्मिक घटना महामस्तकाभिषेक निम्नलिखित में से किससे संबंधित है और किसके लिये की जाती है ?
(A) बाहुबली
(B) महावीर
(C) नटराज
(D) बुद्ध
Answer -A
61. चक्रवातों में हवाओं की दिशा उत्तरी गोलार्द्ध में रहती है ।
(A) घडी की सुई के विपरित
(B) घडी की सुई के तिर्यक
(C) घडी की सुई के अनुसार
(D) घडी की सुई के लम्बवत्
Answer -A
62. बजट के ऊपर संसदीय नियंत्रण के विषय में निम्न में से कौन सा एक सही नहीं है ?
(A) बजट निर्माण में संसद की कोई अधिकार नहीं होता है।
(B) संसद को भारत की संचित निधि पर भारित व्ययों में वृद्धि करने का अधिकार है।
(C) संसद को राष्ट्रपति की सहमती के बिना किसी कर में वृद्धि करने का अधिकार नहीं है।
(D) संसद को राष्ट्रपति की सहमती के बिना कोई कर लगाने का अधिकार नहीं है।
Answer -B
63. ‘ओन्कोजीन्स’ का संबंध किस रोग से है ?
(A) मधुमेह से
(B) एनीमिया से
(C) कैसंर से
(D) घेघा से
Answer -C
64. ओडोमीटर का सम्बन्ध किसके है ?
(A) दाब
(B) गति
(C) वेग
(D) दूरी
Answer -D
65. कलकत्ता किसने बसाया ?
(A) वोरेन हेटिग्गस
(B) वोस्कोडिगामा
(C) जॉन सोरमैन
(D) जॉब चारनॉक
Answer -D
66. भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का संकल्प निम्नलिखित में से कहां प्रस्तावित किया जा सकता
(A) संसद की संयुक्त बैठक में
(B) केवल राज्य सभा में
(C) केवल लोक सभा में
(D) संसद के किसी भी सदन में
Answer -C
67. किस देश के राष्ट्रपति ने ‘कैच एण्ड रिलीज’ पॉलिसी को खत्म करने के लिए ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) नेपाल
(D) चीन
Answer -B
68. संसार का पहला गणक यन्त्र क्या है ?
(A) अबेकस
(B) एनियक
(C) मार्क 1
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer -A
69. निम्न में से किसका क्षेत्रफल सबसे अधिक है?
(A) पुंडुचेरी
(B) दमन दीव
(C) लक्ष्यद्वीप
(D) चण्डीगढ़
Answer -A
70. किस देश की पुरूष क्रिकेट टीम ने जून 2018 में एकदिवसीय मैचों का सर्वाधिक स्कोर बनाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैण्ड
(C) भारत
(D) न्यूजीलैण्ड
Answer -B
71. किस अवधि में जोधपुर राज्य का शासन खालसा रहा ?
(A) 1584-87 ई.
(B) 1586-8 ई.
(C) कभी नहीं
(D) 1581-83 ई.
Answer -D
72. निम्न में से कोन सा तत् वाद्य नहीं है ?
(A) रवाज
(B) चौतारा
(C) सतारा
(D) जन्तर
Answer -C
73. भारत सरकार और राज्य प्रशासन के बीच शासकीय संवाद का औपचारिक चैनल है
(A) राज्य का राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री का सचिव
(C) संबंद्ध विभाग का सचिव
(D) मुख्य सचिव
Answer -D
74. बाई तालाब झील कहां स्थित है ?
(A) डुंगरपूर
(B) झालावाड
(C) बांसवाडा
(D) प्रतापगढ़
Answer -C
75. सीताराम, बदनसिंह और नानकराम चित्रकार चित्रकला की किस शैली से सम्बद्ध थे ?
(A) किशनगढ़ शैली
(B) बीकानेर शैली
(C) जोधपुर शैली
(D) नाथद्वारा शैली
Answer -A
76. किस जिले की सीमा पाली जिले की सीमा से नहीं लगती है ?
(A) भीलवाडा
(B) बाड़मेर
(C) उदयपुर
(D) राजसमन्द
Answer -A
77. कालीबंगा स्थल, हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय से किस दिशा में स्थित है ?
(A) उत्तर पूर्व
(B) उत्तर पश्चिम
(C) दक्षिण पश्चिम
(D) दक्षिण पूर्व
Answer -C
78. “बारात लौट गई” किसकी रचना है?
(A) विष्णु अम्बालाल जोशी
(B) चन्द्र शर्मा गुलेरी
(C) शम्भूदयाल सक्सेना
(D) ओंकरनाथ दिनकर
Answer -B
79. आयो अंगरेज मुलक रे ऊपर’ गीत किसके द्वारा रचित है ?
(A) आसकर्ण
(B) सुन्दरदास
(C) बांकीदास
(D) दयालदास
Answer -C
80. किस शासक का शासनकाल लगभग 50 वर्ष था ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) राव जोधा
(C) राव चूडा
(D) राव मालदेव
Answer -B
81. राजस्थान के किस जिले में राष्ट्रीय पक्षी अभयारण्य है ?
(A) भरतपुर
(B) अलवर
(C) जयपुर
(D) सवाईमाधोपुर
Answer -A
82. राव रतन री वेली में किस रियासताराज्य का वर्णन है ?
(A) बूंदी
(B) अलवर
(C) भरतपुर
(D) करौली
Answer -A
83. राजस्थान सरकार ने कितने वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त रोडवेज सेवा की घोषण की है ? (A) 80 वर्ष
(B) 70 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 50 वर्ष
Answer -A
84. राजस्थान राज्य वित्त निगम का प्रमुख उद्देश्य है
(A) राज्य में उद्योगों को अर्थिक सहायता प्रदान करना।
(B) सार्वजनिक क्षेत्र में उद्योंगों के लिए भूमि आवंटित करना।
(C) ये सभी
(D) उद्योंगों के लिए भूमि आवंटित करना।
Answer -A
85. राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषण की गई थी ?
(A) वर्ष 1978 में
(B) वर्ष 1956 में
(C) वर्ष 1991 में
(D) वर्ष 1948 में
Answer -A
86. निम्न में से किन दो जिलों का क्षेत्रफल निकटतम समान है ?
(A) अजमेर-अलवर
(B) राजसमंद- दौसा
(C) धौलपुर-प्रतापगढ़
(D) नागौर-चुरू
Answer -A
87. डावीं और जीवनी सामन्तों की श्रेणी राजस्थान में कहां प्रचलित थी ?
(A) उदयपुर
(B) जैसलमेर
(C) कोटा
(D) मारवाड़
Answer -B
88. मारवाड़ राज्य में किन स्थानों पर नमक तैयार किया जाता है ?
(A) पचप्रद्रा, फलौदी, लुणकरनसर
(B) डीडवाना, पचप्रद्रा, फलौदी, लूनी
(C) कानोद, फलौदी, पंचप्रद्रा
(D) कचर-रेवासर, फलौदी, डीडवाना, लूनी
Answer -B
89 कथन- मकराना का मार्बल उच्च गुणवत्ता का है।
कारण- खदानों में जितनी अधिक गहराई से मार्बल निकाला जाता है उसकी गुणवत्ता उतनी ही अधिक होती है। गहरी खादानों से मार्बल के उत्खनन में लागत अवश्य अधिक बैठती है लेकिन गुणवत्ता के कारण यह अखरता नहीं है।
(A) कथन सही है लेकिन कारण गलत है।
(B) कथन सही है और कारण भी सही है।
(C) कथन गलत है और कारण भी गलत है।
(D) कथन गलत है लेकिन कारण सही है।
Answer -B
90. सुमेलित किजिए-
(अ) चितौडगढ 1. अर्द्धचन्द्र व प्याले जैसा
(ब) जैसलमेर 2. पतंग जैसा
(स) टोंक 3. अनियमित बहुभुज जैसा
(द) सीकर 4. इल्ली एवं घोड़े की नाल जैसा
(A) 2, 3, 4, 1
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 4, 3, 2, 1
(D) 2, 3, 1, 4
Answer -C
91. भूरी रेतीली कछारी मिट्टी के संबंध में कौनसा कथन असत्य है?
(A) यह मिट्टी राजस्थान के अलवर, भरतपुर के उत्तरी भाग और गंगानगर जिले के मध्य भाग में पाई जाती है।
(B) इस मिट्टी में चावल व गन्ने की खेती की जाती है।
(C) इस मिट्टी का रंग लाल व भूरा होता है।
(D) इस मिट्टी में चूना, फोस्फोरस व हयूमस की कमी होती है।
Answer -B
92. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति राज्यपाल द्वारा नहीं की जाती है ?
(A) राज्य मंत्रीपरिषद्
(B) राज्य महाधिवक्ता
(C) राज्य लोक सेवा आयोगों के सदस्य
(D) राज्य पुलिस महानिदेशक
Answer -D
93. रेण का संबंध है
(A) लालदासी संप्रदाय से
(B) विश्नोई संप्रदाय से
(C) रामस्नेही संप्रदाय से
(D) मीरादासी संप्रदाय से
Answer -C
94. राजस्थान का वह लोक देवता जिसने महमूद गजनवी से युद्ध किया था
(A) तेजाजी
(B) देवजी
(C) पाबूजी
(D) गोगाजी
Answer -D
95. राजस्थान को दो भागों में बांटने वाली समवर्षा रेखा है ।
(A) 25 सेमी. की
(B) 150 सेमी. की
(C) 100 सेमी. की
(D) 50 सेमी. की
Answer -D
96. नदियों से संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. चम्बल नदी राजस्थान की वर्षा कालीन नदी है।
2. घग्घर नदी कालिका के पास हिमालय पर्वत से निकलती है।
3. काकनी नदी जैसलमेर नगर से 22 किमी. दूर दक्षिण में स्थित कोटरी गांव की पहाड़ियों से निकलती है।
4. बाणगंगा नदी जयपुर जिले की बैराठ की पहाड़ियों से निकलती है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) 2, 3 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2 और 4
Answer -A
97. राजस्थान के किस भौतिक क्षेत्र में मुकन्दरा की पहाडियां स्थित है ?
(A) हाडौती पठार
(B) शेखावटी प्रदेश
(C) दक्षिणी अरावली
(D) माही बेसिन
Answer -A
98. आभानेरी की चांद बावडी किस जिले में स्थित है?
(A) करौली
(B) दौसा
(C) भरतपुर
(D) जयपुर
Answer -B
99. तेजाजी मेले का आयोजन किया जाता है-
(A) नागौर
(B) गोठ मांगलोद
(C) मेडता
(D) परबतसर
Answer -D
100. बांसवाडा शहर किस प्रकार की जलवायु प्रदेश का प्रतिनिधि शहर है ?
(A) Bshw प्रदेश
(B) Aw प्रदेश
(C) Cwg प्रदेश
(D) Bwhw प्रदेश
Answer -B