Rajasthan Jail Warder Exam Paper – 27 Oct. 2018 (Shift-1)
1. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति कक्षा, श्यामपट्ट और विद्यालय में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -A
2. यदि x + y = 18 और xy = 72 हो तो (x)2 + (y)2 का मूल्य क्या है ?
(A) 120
(B) इनमे से कोई नहीं
(C) 180
(D) 90
Answer -C
3. श्रेणी 6, 11, 21, 36, 56, ? में लुप्त संख्या ‘?’ क्या हैं ?
(A) 42
(B) 51
(C) 81
(D) 91
Answer -C
4. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -A
5. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -D
6. निम्न में से असंगत को चुनिए।
(A) अफ्रिका
(B) आस्ट्रेलिया
(C) अर्जेन्टीना
(D) एशिया
Answer -C
7. एक आदमी, एक औरत और एक लड़का किसी कार्य को क्रमश: 20 दिन, 30 दिन तथा 60 दिन में पूरा कर सकते हैं। 2 आदमियों तथा 8 औरतों की उस कार्य को पूरा करने में सहायता करने के लिए कितने लडकें काम पर रखे जाएं ताकि कार्य 2 दिन में पूरा हो सके?
(A) 4
(B) 5
(C) 3
(D) 8
Answer -D
8. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
MALAYALAM
(A)
(B)
(C)
(D) MALAYALAM
Answer -C
9. A ने B से कहा -“c मेरे पिता का भतीजा है। D, A का चचेरा भाईबहिन है, परन्तु C का भाई नहीं है। D एवं C के बीच क्या रिश्ता है ?
(A) पिता – माता
(B) पिता – पुत्री
(C) चाचा – चाची
(D) भाई – बहिन
Answer -D
10. एक वस्तु को 170 रूपये में बेचने पर, एक दुकानदार को 15% की हानि होती है । तदनुसार उसे 20% लाभ पाने के लिए उस वस्तु को कितने रुपए में बेचना चाहिए?
(A) 212.5 रूपये
(B) 210 रूपये
(C) 240 रूपये
(D) 215.5 रूपये
Answer -C
11. श्रेणी C, F, I, L, O, ? में लुप्त संख्या ?’ क्या हैं?
(A) T
(B) R
(C) S
(D) U
Answer -B
12. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
GR98AP76ES
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -D
13. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 232
(B) 350
(C) 268
(D) 298
Answer -A
14. यदि A की 35% आय, B की 25% आय के बराबर हो, तो A और B की आय का अनुपात क्या है?
(A) 7 : 5
(B) 5 : 7
(C) 4 : 7
(D) 4 : 3
Answer -B
15. किसी मोटर बोट की शान्त जल में चाल 45 किमी/घंटा है। यदि धारा के अनुकूल 80 किमी की दूरी तय करने में मोटर बोट 1 घंटा 20 मिनट का समय लेती हो, तो उतनी की दूरी धारा की विपरीत दिशा में तय करने में वह कितना समय लेगी ?
(A) 2 घंटे 55 मिनट
(B) 1 घंटे 25 मिनट
(C) 3 घंटे
(D) 2 घंटे 40 मिनट
Answer -D
16. निम्नांकित आरेख में त्रिभुज डॉक्टर का, वृत खिलाड़ी का और वर्ग कलाकार का प्रतिनिधित्व करता है, तो कितने कलाकार ना तो खिलाड़ी है न ही डॉक्टर है?
(A) 15
(B) 30
(C) 17
(D) 10
Answer -B
17. P, Q, R, S, T, U, V और W एक गोल मेज पर बैठे है तथा मुह केंद्र की तरफ है। P, T के दाहिने दुसरे क्रमांक पर है तथा T, R एवं V का पडौसी है। S, P के पास नहीं बैठा है तथा V और U पास पास बैठे है। Q, 5 और w के बीच नहीं है तथा W, U और s के मध्य नहीं है। S की स्थिति क्या है ?
(A) U, V के मध्य
(B) डेटा पर्याप्त नहीं है
(C) W के तुरन्त दायें
(D) P के दाहिने तरफ दूसरा
Answer -C
18. 41 विद्यार्थियों की किसी कक्षा में मोहन और रमेश का स्थान ऊपर से क्रमश: सातवां तथा ग्यारवां है। कक्षा में नीचे से उनका स्थान क्रमश: क्या होगा?
(A) 34वां तथा 30वां
(B) 35वां तथा 31वां
(C) 30वां तथा 34वां
(D) 36वां तथा 32वां
Answer -B
19. जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है?
(A) बछेड़ा
(B) छौना
(C) मेमना
(D) पिल्ला
Answer -C
20. यदि किसी कूट भाषा में ROSE को 6821, CHAIR को 73456 और PREACH को 961473 लिखा जाता है, तो SEARCH को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) 214673
(B) 214763
(C) 216473
(D) 246173
Answer -A
21. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
1. Table 2. Tree 3. Wood 4. Seed 5. Plant
(A) 4, 5, 2, 3, 1
(B) 1, 3, 2, 4, 5
(C) 4, 5, 3, 2, 1
(D) 1, 2, 3, 4, 5
Answer -A
22. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
(A)
(B)
(C)
(D)

Answer -D
23. 33,630 रूपये को अ, ब और स के बीच में इस तरह विभक्त करें कि अ और ब की राशियों का अनुपात 3:7 तथा ब और स की राशियों का अनुपात 6:5 हो। ब द्वारा प्राप्त राशि है?
(A) 16,257 रूपये
(B) 14,868 रूपये
(C) 13,290 रूपये
(D) 12,390 रूपये
Answer -B
24. यदि किसी कूट भाषा में ENTRY को 12345 और STEADY को 931785 लिखा जाता है, तो NEATNESS को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) 25196577
(B) 21823698
(C) 21362199
(D) 21732199
Answer -D
25. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) E
(B) M
(C) A
(D) C
Answer -A
26. दो संख्याएं 6:13 के अनुपात में है । यदि उनका ल.स. 468 हो, तो उनका म.स. होगा-
(A) 4
(B) 8
(C) 12
(D) 6
Answer -D
27. निम्न में से असंगत को चुनिए।
(A) चींटी
(B) मकडी
(C) बिच्छु
(D) जोंक
Answer -D
28. एक बड़े घन के सभी फलकों को लाल रंग से रंगा है तथा इसे 64 समान छोटे घनों में काटा गया है, तो कितने घनों के तीन फलकों पर रंग है?
(A) 4
(B) 16
(C) 24
(D) 8
Answer -D
29. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
1.Wall 2. Clay 3. House 4. Room 5. Bricks
(A) 1, 2, 3, 4, 5
(B) 5, 2, 1, 4, 3
(C) 2, 5, 1, 4, 3
(D) 2, 5, 4, 1, 3
Answer -C
30. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -B
31. नीचे एक ही पासे के चार प्रारूपों को दर्शाया गया है। “Yellow” रंग के विपरीत फलक पर कौनसा रंग होगा?
(A) Rose
(B) Red
(C) Blue
(D) Violet
Answer -D
32. नीचे दी गई आकृति में कितने वर्ग है?
(A) 21
(B) 26
(C) 11
(D) 24
Answer -D
33. विद्यार्थियों की अमुक संख्या के बीच 300 सेब समानत: बांटे जाते है। 10 और विद्यार्थी होते तो प्रत्येक को एक सेब कम मिलता। विद्यार्थियों की संख्या का पता लगाइए।
(A) 55
(B) 50
(C) 40
(D) 70
Answer -B
34. निम्नांकित आरेख में छोटा वर्ग अंग्रेजी जानने वाले लोगों का, त्रिभुज मराठी जानने वाले लोगों का, बड़ा वर्ग तेलगु जानने वाले लोगों का और वृत हिन्दी जानने वाले लोगों का प्रतिनिधित्व करता है, तो कितने लोग मराठी और तेलगु दोनों भाषाएं जानते है?
(A) 11
(B) 13
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) 10
Answer -B
35. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति हॉकी, फुटबॉल और क्रिकेट में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -B
36. जिस प्रकार ‘कली’ का संबंध फूल’ से है, उसी प्रकार ‘बीज’ का संबंध किससे है?
(A) पौध
(B) फल
(C) बागान
(D) पेड़
Answer -A
37. एक दिन सुबह सूर्योदय के बाद गोपाल एक पोल की तरफ मुख करके खड़ा था । पोल की छाया, उसके ठीक दायीं ओर थी। गोपाल का मुख किस दिशा में था?
(A) आंकड़ा अपर्याप्त है।
(B) पूरब
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
Answer -C
38. यदि मूलधन और 5 वर्षों के ब्याज का अनुपात 10:3 है, तो ब्याज की दर क्या है।
(A) 8%
(B) 6%
(C) 5%
(D) 3%
Answer -B
39. एक व्यक्ति 4 किमी पश्चिम की तरफ चलता है, फिर दायीं ओर मुड़ता है और 9 किमी चलता है। वह पूर्व की ओर मुड़ता है और 12 किमी चलता है। अंत में वह 3 किमी दक्षिण की ओर चलता है। वह अपने प्रारम्भिक बिन्दु से कितना दूर है?
(A) 10km
(B) 15km
(C) 23km
(D) 20km
Answer -A
40. घड़ी के मिनट तथा घण्टे की सुई के मध्य 10:25 AM पर कितने डिग्री का कोण होगा?
(A) 162.5°
(B) 120°
(C) 126.5°
(D) 146.5°
Answer -A
41. कक्षा में 100 बच्चों का औसत 58 था, बाद में पता चला कि गलती से 86 की जगह 68 लिख दिया गया था, तो उसका सही औसत क्या है?
(A) 58.4
(B) 58.18
(C) 58.26
(D) 58
Answer -B
42. श्रेणी 6, 14, 39, 160, 795, ? में लुप्त संख्या ?’ क्या हैं ?
(A) 4776
(B) 3776
(C) 2569
(D) 1005
Answer -A
43. 3 जनवरी 1997 को शुक्रवार था। 3 वर्ष बाद ठीक इसी तिथि को कौनसा दिना होगा ?
(A) रविवार
(B) मंगलवार
(C) सोमवार
(D) शनिवार
Answer -C
44. वीरू एवं सुनीता की वर्तमान आयु का क्रमश अनुपात 14:17 है। अब से 6 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 17:20 हो जाएगा तो, वीरू की वर्तमान आयु क्या है?
(A) 21 वर्ष
(B) 14 वर्ष
(C) 28 वर्ष
(D) 26 वर्ष
Answer -C
45. किसी राशि पर 10 प्रतिशत की दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 525 रूपये है। उसी राशि पर दुगुने समय के लिए वार्षिक दर प्रतिशत आधी होने पर साधारण ब्याज कितना होगा?
(A) 515 रूपये
(B) 550 रूपये
(C) 500 रूपये
(D) 520 रूपये
Answer -C
46. पीत ज्वर (Yellow Fever) रोग है।
(A) विषाणु जनित
(B) जीवाणु जनित
(C) इनमे से कोई नहीं
(D) प्रोटोजोआ जनित
Answer -A
47. प्लैटीहेल्मिन्थीज संघ के जन्तुओं में कौनसी विशेषता का कथन असत्य है ?
(A) देहगुहा उपस्थित होती है।
(B) द्विपाश्र्वीय सममिति पाई जाती है।
(C) इनमें चूषक पाये जाते है ।
(D) इनमें उत्सर्जन ज्वाला कोशिकाओं द्वारा होता है।
Answer -A
48. भगवान महावीर मोल्लेम राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
(A) गोवा
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात
Answer -A
49. मंगोलिया देश की सीमा किन राष्ट्रों से मिलती है ?
(A) रूस और चीन
(B) रूस और कजाकिस्तान
(C) केवल चीन
(D) रूस, चीन, कजाकिस्तान
Answer -A
50. वैदिक काल में प्रचलित 16 संस्कारों में से कितने संस्कार शिक्षा से संबंधित थे ?
(A) 4
(B) 1
(C) 3
(D) 2
Answer -A
51. विम्बलडन चैम्पियनशिप 2018 का पुरूष एकल खिताब किसने जीता है?
(A) माइक ब्रायन
(B) केविन एण्ड्रसन
(C) रॉफेल नडाल
(D) नोवाक जोकोविच
Answer -D
52. भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्धित हुई –
(A) प्रथम संशोधन द्वारा
(B) 42वें संशोधन द्वारा
(C) नौवें संशोधन द्वारा
(D) आंठवें संशोधन द्वारा
Answer -A
53. SI पद्दति में ताप का मूल मात्रक क्या है ?
(A) सेल्शियस
(B) केल्विन
(C) फोरेन्हाईट
(D) सेल्शियस एवं केल्विन दोनों
Answer -B
54. विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का निर्माण किसने किया ?
(A) आई बी एम
(B) एच सी एल
(C) सी आर सी
(D) सी डैक
Answer -C
55. यरवदा केन्द्रीय कारागार किस राज्य में स्थित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) तेलंगाना
Answer -C
56. भारत का देशान्तरीय विस्तार कितना है?
(A) 34° लगभग
(B) 24° लगभग
(C) 26° लगभग
(D) 30° लगभग
Answer -D
57. प्रसिद्ध उपन्यासकार एमिली दाऊद नासरल्लाह का 14 मार्च 2018 को निधन हो गया। उनका संबंध किस देश से था ?
(A) यूएसए
(B) लेबनान
(C) जर्मनी
(D) ऑस्ट्रेलिया
Answer -B
58. कैथोड किरण प्रयोग में परमाणु के किस मौलिक कण की खोज की गई ?
(A) पाॅजट्राॅन
(B) इलेक्ट्रान
(C) प्रोटोन
(D) न्यूट्रॉन
Answer -B
59. ‘बोरिस’ जॉनसन चर्चा में क्यों है ?
(A) भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त नियुक्त किए जाने के कारण
(B) ब्रिटेन के विदेश मंत्री के पद से त्याग पत्र देने के कारण
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) इंग्लैण्ड फुटबॉल टीम के कोच पद से त्याग पत्र देने के कारण
Answer -B
60. सुल्तान को उसकी प्रजा से और प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई।’ यह कथन किस शासक के लिए था ?
(A) अलाउदीन खिलजी
(B) इल्तुतमिश
(C) फिरोज तुगलक
(D) मुहम्मद तुगलक
Answer -D
61. पृथ्वी पर कुल सौर विकिरण का कितना प्रतिशत भाग पहुँचता है ?
(A) 35
(B) 17
(C) 51
(D) 48
Answer -C
62. 15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मलेन का आयोजन कहां किया गया?
(A) टोक्यो (जापान)
(B) बीजिंग (चीन)
(C) दिल्ली (भारत)
(D) कोलम्बो (श्रीलंका)
Answer -C
63. भारत में मंत्रिमंडल व्यवस्था की नीवं का श्रेय किसको है ?
(A) लार्ड कैनिंग
(B) लार्ड रिपन
(C) लार्ड मैकाले
(D) लार्ड माउंटबेटन
Answer -A
64. लिझनिकी स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
(A) मोस्को
(B) अटलांटा
(C) शिकागो
(D) लन्दन
Answer -A
65. लोकसभा सीटों की अधिकतम संख्या के लिहाज से तीसरे नंबर का अधिकतम लोकसभा सीट वाला राज्य कौनसा है ?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल
Answer -D
66. अर्थशास्त्र के लेखक किसके समकालीन थे ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) अशोक
Answer -C
67. भारतीय रेलवे तथा टेलीग्राफ सेवा किसके शासन में शुरुआत हुई ?
(A) लार्ड कार्नवालिस
(B) लार्ड डलहौजी
(C) लार्ड केन्निग
(D) लार्ड रिपन
Answer -B
68. भारतीय संविधान में कोई संशोधन लाने का उपक्रमण किया जा सकता है।
1. लोक सभा द्वारा 2. राज्य सभा द्वारा 3. राज्य विधानमंडल 4. राष्ट्रपति द्वारा
उक्त कथनों में से कौनसे कथन सही है?
(A) 1, 2, और 3
(B) केवल 1
(C) 2, 3 और 4
(D) 1 और 2
Answer -D
69. नपोलियन बोनापार्ट का जन्म कब हुआ ?
(A) 1859
(B) 1869
(C) 1769
(D) 1759
Answer -C
70. निम्न में से कौनसा क्षेत्र समशीतोष्ण कटिबंध का क्षेत्र है ?
(A) अमेजन बेसिन
(B) टुंड्रा प्रदेश
(C) हैंगा प्रदेश
(D) भूमध्य सागरीय प्रदेश
Answer -D
71. राजस्थान में पाया जाने वाला अत्याधिक खनिज है
(A) फेल्स्पार
(B) टंगस्टन
(C) मैंगनीज
(D) सोना
Answer -A
72. गोपाल, उदय, हुकमा, जीवन चित्रकला की किस शैली से संबंधित थे ?
(A) आमेर-जयपुर शैली
(B) जोधपुर शैली
(C) मेवाड़ शैली
(D) बीकानेर शैली
Answer -A
73. “काश! यदि मै लडकी होता तो मै अपनी तालीम के लिए वनस्थली ही आता।” यह कथन किसका है? (A) भैरों सिंह शेखावत
(B) पं. जवाहर लाल नेहरू
(C) पंडित हीरालाल शास्त्री
(D) मोहनलाल सुखाडिया
Answer -B
74. हाडौती पठार की मिट्टी है –
(A) लाल
(B) भूरी
(C) मध्यम काली
(D) कछारी (जलोढ)
Answer -C
75. युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना लागू की गई है
(A) भारत सरकार द्वारा
(B) राजसीको द्वारा
(C) आर.एफ.सी. द्वारा
(D) अंतर्राष्ट्रीय विकास अभिकरण द्वारा
Answer -C
76. नदियों के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. सांगौद, उजाड नदी (कालीसिंध नदी की सहायक) के दायें किनारे स्थित है।
2. बालोतरा, लूनी नदी के दायें किनारे स्थित है।
3. बेणेश्वर, सोम नदी के किनारे स्थित है।
4. देव सोमनाथ, सोम नदी के किनारे स्थित है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए.
(A) 2, 3 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 1, 2 और 4
(D) 1, 3 और 4
Answer -C
77. निम्नलिखित जिलों में किस जिले की सीमा न तो अन्तराष्ट्रीय व न अन्तरराज्यीय सीमा को स्पर्श करती
है ?
(A) जयपुर
(B) बुंदी
(C) बांसवाडा
(D) उदयपुर
Answer -B
78. राजस्थान का वह जिला, जिसमें औसत वर्षा सबसे अधिक होती है, वह है।
(A) सिरोही
(B) बांसवाडा
(C) झालावाड
(D) भरतपुर
Answer -C
79. किस जिले का क्षेत्रफल 10000 वर्ग किमी से अधिक है ?
(A) भीलवाड़ा
(B) अजमेर
(C) अलवर
(D) श्रीगंगानगर
Answer -A
80. अक्टूबर, 2010 में राजस्थान सरकार ने कितने विभाग पंचायती राज संस्था को स्थानांतरित किए ?
(A) 5
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer -A
81. भोगीलाल पंड्या किस प्रजामण्डल से संबंधित है ?
(A) मेवाड प्रजामण्डल
(B) डूंगरपुर प्रजामण्डल
(C) बांसवाडा प्रजामण्डल
(D) जयपुर प्रजामण्डल
Answer -B
82. डा. केदारनाथ पुरी किस पुरातात्विक स्थल के अनुसंधानकर्ता है?
(A) आहड़ (उदयपुर)
(B) रंगमहल (हनुमानगढ़)
(C) रैढ़ (टोंक)
(D) नगरी (चितौडगढ़)
Answer -C
83. निम्न में कौन वर्तमान में राजस्थान के किस संभाग का संभागीय आयुक्त नहीं है ?
(A) राजेश्वर सिंह
(B) कैलाश चन्द्र वर्मा
(C) ललित कुमार गुप्ता
(D) टी. रविकान्त
Answer -A
84. गंग नहर कौनसी नदी से निकाली गई है ?
(A) गंगा
(B) व्यास
(C) सतलज
(D) साबी
Answer -C
85. उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन का गठन कब हुआ ?
(A) 2002
(B) 2001
(C) 2003
(D) 2004
Answer -A
86. दादूपंथ की मुख्य गद्दी कहां है
(A) नरायणा
(B) अजमेर
(C) तिलवाडा
(D) शाहपुरा
Answer -A
87. निम्न कथनों पर विचार किजिए:
(क) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) जोधपुर में स्थित है।
(ख) राजस्थान में मिट्टी परीक्षण की सुविधा नहीं है।
(ग) राजस्थान में मिट्टी के कटाव की समस्या है।
(A) केवल ख सही है।
(B) केवल क एवं ख सही है।
(C) केवल क सही है।
(D) केवल क एवं ग सही है।
Answer -D
88. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
(क) चितौडगढ जिला पूर्ण रूप से पर्वतीय है।
(ख) चितौडगढ जिले की भूमि गहरी या मध्यम, काली, पीली, भूरी, कछारी व पहाडी श्रेणीयों में आती है।
(ग) चितौडगढ जिले में नदियों के तटों पर रेतीली तथ दुमट मिट्टी वाली भूमि का प्रचुर विस्तार है जो खाद व सिंचाई द्वारा उपजाऊ बना ली जाती है।
उपर्युक्त कथनों में से –
(A) केवल ख सही है।
(B) केवल क एवं ख सही है।
(C) केवल क एवं ग सही है।
(D) केवल क सही है।
89. किस शिलालेख में चौहानों को वत्सगोज के ब्राह्मण कहां गया है ?
(A) बिजौलिया का शिलालेख
(B) रणकपुर प्रशस्ति में
(C) चीरवे का शिलालेख
(D) शृंगी ऋषि का शिलालेख
Answer -A
90. राजस्थान का प्रसिद्ध बेणेश्वर मेला किस माह में भरता है ?
(A) फाल्गुन
(B) माघ
(C) पौष
(D) आषाढ़
Answer -B
91. रावत जग्गा एवं रावत बाघ किस शासक के सरदार थे ?
(A) राणा सांगा
(B) राणा कुम्भा
(C) राणा हम्मीर
(D) राणा प्रताप
Answer -A
92. राजस्थान सरकार ने बजट 2018-19 में कितने जिलों में फायर डिटेक्शन सिस्टम स्थापित किए जाने की घोषणा की
(A) 25
(B) 27
(C) 20
(D) 30
Answer -B
93. निम्नलिखित जोडो में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(A) रायसिंह की बीकानेर प्रशस्ति – 1594 ई.
(B) कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति – 1660 ई.
(C) कुम्भलगढ़ प्रशस्ति – 1460 ई.
(D) रणकपुर प्रशस्ति – 1439 ई.
Answer -B
94. कोपेन वर्गीकरण के हिसाब से राजस्थान का सर्वाधिक क्षेत्र किस प्रकार के जलवायु प्रदेश के अंतर्गत आता है ?
(A) Aw प्रदेश
(B) Bwhw प्रदेश
(C) Cwg प्रदेश
(D) Bshw प्रदेश
Answer -D
95. लसाडिया का पठार राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) गंगानगर
(C) जैसलमेर
(D) कोटा
Answer -A
96. राजस्थान में यादव राजवंश कहां शासनकर्ता थे ?
(A) केवल जैसलमेर
(B) करौली, जैसलमेर एवं बीकानेर में
(C) करौली एवं जैसलमेर दोनो में
(D) केवल कारौली
Answer -C
97. जैसलमेर के नरेश कुलदेवी के रूप में किस देवी की पूजा करते थे ?
(A) करणी माता
(B) स्वांगिया
(C) अन्नपूर्णा
(D) नागणेची
Answer -B
98. नृत्य जो केवल पुरूषों द्वारा किया जाता है
(A) घूमर
(B) तेहरताली
(C) कच्छी घोडी
(D) कत्थक
Answer -C
99. मारवाड़ की ख्यातों के अनुसार किस शासक ने 52 युद्धों में सफलता प्राप्त की थी ?
(A) राव मालदेव
(B) राव गांगा
(C) राव चूडा
(D) राव जोधा
Answer -D
100. पेट दर्द में उपयोगी वनौषधि है
(A) शंखपुष्प
(B) काकनाशा
(C) अमलताश
(D) मुलेठी
Answer -C