Back

Rajasthan Jail Warder Exam Paper – 27 Oct. 2018 (Shift-2)

1. जिस प्रकार ‘स्वादिष्ट’ का संबंध ‘स्वाद’ से है, उसी प्रकार सुरीली’ का संबंध किससे है?

(A) याद
(B) आवाज

(C) उच्चता
(D) जीभ

Answer -B

2. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति पृष्ठ, अध्याय और पुस्तक को प्रदर्शित करती है?
(A) 27S2
(B) 27S2
(C) 27S2
(D) 27S2

Answer -C

3. श्रेणी AI, BJ, CK, ? में लुप्त संख्या ‘?’ क्या हैं?
(A) EL
(B) DL
(C) DM
(D) EM

Answer -B

4. कोई धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज से 5 वर्षों में दुगुनी हो जाती है। उसी ब्याज की दर से वह धनराशि कितने समय में आठ गुनी होगी?
(A) 7 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 20 वर्ष

Answer -B

5. सतत तीन सम संख्याओं का योग 252 है। सबसे छोटी व सबसे बड़ी संख्या का योग क्या है ?

(A) 198
(B) 148
(C) 158
(D) 168

Answer -D

6. रोहन एक महिला का परिचय करवाते हुए कहा – इसकी माँ, मेरी सास की इकलौती पुत्री है । रोहन किस प्रकार उस महिला से सम्बंधित है ?
(A) चाचा
(B) भाई
(C) पति
(D) पिता

Answer -D

7. 30 दिसम्बर 1996 सोमवार था। 30 दिसम्बर 1998 को कौनसा दिन था ?
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) बुधवार
(D) शनिवार

Answer -C

8. एक बड़े घन के सभी फलकों को लाल रंग से रंगा है तथा इसे 64 समान छोटे घनों में काटा गया है, तो एक फलक रंगीन वाले घनों की संख्या कितनी है?
(A)16
(B) 4
(C) 6
(D) 24

Answer -D

9. एक कक्षा में 21 विद्यार्थियों का औसत वजन 55 किग्रा है। यदि अध्यापक का वजन भी शामिल कर लिया जाये, तो सभी का औसत 500 ग्राम बढ़ जाता है। अध्यापक का वजन कितना है?
(A) 66
(B) 62
(C) 64
(D) 68

Answer -A

10. A एक बिन्दु से प्रारम्भ करता है और 5 किमी उत्तर की ओर चलता है, फिर बायीं ओर मुडकर 3 किमी चलता है। फिर दुबारा बायीं ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है। वह किस दिशा में जा रहा है?
(A) उत्तर
(B) पश्चिम
(C) पूर्व
(D) दक्षिण

Answer -D

11. नीचे दी गई आकृति को बनाने के लिए न्यूनतम कितनी सीधी रेखाओं की आवश्यकता होगी?
27S2
(A) 15
(B) 11
(C) 21
(D) 13

Answer -D

12. दिए गए विकल्पों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
REASONING
(A) 27S2
(B) 27S2
(C) 27S2
(D) 27S2

Answer -D

13. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
27S2
(A) 27S2
(B) 27S2
(C) 27S2
(D) 27S2

Answer -D

14. प्रेरणा को अपने घर से स्कूल जाना है। वह अपने घर से निकलकर उत्तर की ओर जाती है और बायीं
ओर मुडकर फिर दायीं ओर मुड़ती है। अंत मे बायीं ओर मुड कर स्कूल पहुँचती है। उसके घर के सापेक्ष स्कूल किस दिशा में स्थित है?
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) उत्तर-पूर्व

Answer -A

15. एक ही समयावधि में कोई धनराशि 5% के ब्याज पर 2200 रूपये और 8% के ब्याज पर 2320 रूपये हो जाती है। समयावधि क्या है?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 3 वर्ष

Answer -C

16. दिए गए विकल्पों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
27S2
(A) 27S2
(B) 27S2
(C) 27S2
(D) 27S2

Answer -A

17. श्रेणी 53, 53, 40, 40, 27, 27, ? में लुप्त संख्या’?’ क्या हैं ?
(A) 27
(B) 14
(C) 53
(D) 12

Answer -B

18 .दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
VAYU8436
(A) 27S2
(B) 27S2
(C) 27S2
(D) 27S2

Answer -D

19. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
27S2
(A) 17
(B) 19
(C) 15
(D) 16

Answer -D

20. यदि किसी कूट भाषा में MONKEY को XDJMNL लिखा जाता है, तो TIGER को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) UJHFS
(B) QDFHS
(C) SHFDQ
(D) SDFHS

Answer -B

21. निम्न में से असंगत को चुनिए।
(A) NOL
(B) DEB
(C) HIF
(D) RTP

Answer -D

22. 15% तथा 40% सांद्रता वाले दो चीनी के घोलों को किस अनुपात में मिलाया जाए, ताकि 30% सांद्रता वाला घोल प्राप्त हो?
(A) 9 : 8
(B) 8 : 9
(C) 3 : 2
(D) 2 : 3

Answer -D

23. निम्नांकित आरेख में छोटा वर्ग अंग्रेजी जानने वाले लोगों का, त्रिभुज मराठी जानने वाले लोगों का, बड़ा वर्ग तेलगू जानने वाले लोगों का और वृत हिन्दी जानने वाले लोगों का प्रतिनिधित्व करता है, तो कितने लोग सभी भाषाएं जानते है?
27S2
(A) 2
(B) 8
(C) 1
(D) कोई भी नहीं

Answer -D

24. भोजन : भूखा :: आराम : ?
(A) नींंद
(B) बिस्तर
(C) थका हुआ
(D) भोजन

Answer -C

25. निम्नांकित आरेख में त्रिभुज चाय पीने वाले लोगों का, वृत कॉफी पीने वाले लोगों का और आयत वाईन पीने वाले लोगों का प्रतिनिधित्व करता है, तो कितने लोग सभी तीनों पेय पीते है?
27S2
(A) 17
(B) 15
(C) 20
(D) 25

Answer -B

26. श्रेणी 13, 21, 37, 69, ?, 261 में लुप्त संख्या ?’ क्या हैं ?

(A) 163
(B) 133
(C) 134
(D) 103

Answer -B

27. निम्न में से असंगत को चुनिए।
(A) माईक्रोंस्कोप
(B) माइकोफिल्म
(C) सूक्ष्मजीव (माइक्रोब)
(D) माइक्रोफोन

Answer -C

28. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
27S2
(A) R
(B) P
(C) N
(D) M

Answer -D

29. एक रेलगाड़ी एक निश्चित दूरी, 48 किमी प्रति घंटे की औसत गति से चलते हुऐ, 50 मिनट में तय करती है। वही दूरी 40 मिनट में तय करने के लिए रेलगाड़ी की गति क्या होनी चाहिये ?
(A) 60 किमी./घंटा
(B) 30 किमी./घंटा
(C) 40 किमी./घंटा
(D) 50 किमी./घंटा

Answer -A

30. नीचे एक ही पासे के दो प्रारूपों को दर्शाया गया है। इस पासे में 5 संख्या वाले फलक के विपरीत फलक पर कौन-सी संख्या होगी?
27S2
(A) 2
(B) 2/6
(C) 6
(D) 4

Answer -C

31. एक संख्या के वर्ग में से (11)3 घटाने पर उत्तर 7694 आता है। यह संख्या क्या है ?
(A) 85
(B) 95
(C) 93
(D) 83

Answer -B

32. एक कक्षा में 60 विद्यार्थी थे उनमें से 20 वर्ष का एक विद्यार्थी छोड़कर चला जाता है और उसकी जगह एक नया विद्यार्थी आता है। परिणामस्वरूप कक्षा का औसत 2 माह कम हो जाता है । नये विद्यार्थी की आयु क्या है ?
(A) 12 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 20 वर्ष

Answer -B

33. कितने कोण पर घड़ी की दोनों सुइयां 5 बजकर 15 मिनट दिखाएगी?
(A) 72½°
(B) 67½°
(C) 64°
(D) 58½°

Answer -B

34. H तथा W की मासिक आय का अनुपात 4:3 है और उनके खर्च का अनुपात 3:2 है । यदि उनमें प्रत्येक 600 रूपये प्रति मास की बचत कर लेता है, तो W की आय कितने रूपये थी?
(A) 1800
(B) 1200
(C) 9000
(D) 2400

Answer -A

35. यदि किसी कूट भाषा में JOSEPH को FKOALD तो GEORGE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) HAKNCA
(B) CAKNCA
(C) CBKNCA
(D) CALNCA

Answer -B

36. एक वस्तु को 450 रूपये में बेचने पर मुझे 20% की हानि होती है। 20% का लाभ प्राप्त करने के लिए मैं उसे कितनी राशि में बेचूगां?
(A) 490 रूपये
(B) 675 रूपये
(C) 470 रूपये
(D) 562.50 रूपये

Answer -B

37. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
1. District 2. Village 3. State 4. Town 5. Division
(A) 2, 5, 3, 4, 1
(B) 2, 1, 4, 5, 3
(C) 5, 3, 2, 1, 4
(D) 2, 4, 1, 5, 3

Answer -D

38. 39 छात्रों की एक कक्षा में रवि का क्रमांक सुमित से 7 स्थान आगे है। यदि सुमित का क्रमांक अंतिम से 17वां हो, तो प्रारंभ से रवि का क्रमांक क्या है?
(A) 17वां
(B) 15वां
(C) 16वां
(D) 14वां

Answer -C

39. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
1. Poverty 2. Population 3. Death 4. Unemployment 5. Disease
(A) 2, 4, 1, 5, 3
(B) 1, 2, 3, 4, 5
(C) 2, 3, 4, 5, 1
(D) 3, 4, 2, 5, 1

Answer -A

40. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
27S2
(A) 27S2
(B) 27S2
(C) 27S2
(D) 27S2

Answer -C

41. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति पृथ्वी, समुद्र और सूरज में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A) 27S2
(B) 27S2
(C) 27S2
(D) 27S2

Answer -B

42. एक आदमी तथा एक औरत मिलकर किसी कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते हैं। अकेला आदमी उस कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकता है। अकेली औरत उस कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकेगी?
(A) 40
(B) 30
(C) 67
(D) 24

Answer -A

43. (√8)6 × (64)3 + 84 = 8?
(A) 7
(B) 5
(C) 4
(D) 3

Answer -B

44. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
27S2

(A) 

27S2

(B) 

27S2

(C) 

27S2

(D) 

27S2

Answer -D

45. A, B, C, D और E एक बेंच पर बैठे हैI A, B के पास तथा C, D के पास बैठा है। D, E के पास नहीं
बैठा है तथा E बेंच के बाएं सिरे पर बैठा है। C दहिने से दुसरे क्रमांक पर है। A, B और E के दाहिने तरफ है तथा A, C पास पास बैठे हैI A के बैठने की स्थिति क्या है ?
(A) B और D के मध्य
(B) C और E के मध्य
(C) B और C के मध्य
(D) E और D के मध्य

Answer -C

46. किन दो शक्तियों के बीच तीन कर्नाटक युद्ध लड़े गए ?

(A) आंग्ल – फ्रांसीसियों के मध्य
(B) आंग्ल – डचों के मध्य
(C) फ्रांसीसियों – पुर्तगालियों के मध्य
(D) डच – फ्रांसीसियों के मध्य

Answer -A

47. भारतीय नयाचार (प्रोटोकॉल) के अनुसार अग्रता क्रम में निम्न में से सबसे पहले कौन है ?
(A) भूतपूर्व राष्ट्रपति
(B) लोक सभा अध्यक्ष
(C) राज्य के राज्यपाल
(D) उप-प्रधानमंत्री

Answer -C

48. जर्मनी का एकीकरण कब सम्पन्न हुआ ?
(A) 1875 में
(B) 1878 में
(C) 1871 में
(D) 1880 में

Answer -C

49. मौर्य वंश के तत्काल बाद किस वंश ने आकर राज किया ?
(A) नन्द
(B) कण्व
(C) सातवाहक
(D) शुंग

Answer -D

50. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा ‘विदेश आया प्रदेश के द्वार’ अभियान शुरू किया गया है?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) विदेश मंत्रालय
(D) वस्त्र मंत्रालय

Answer -C

51. अमोनिया का रासायनिक सूत्र है।
(A) NH3
(B) N2H3
(C) N2H2
(D) NH4

Answer -A

52. श्री निवास पाटिल किस राज्य के राज्यपाल है?
(A) केरल
(B) मणिपुर
(C) सिक्किम
(D) गुजरात

Answer -C

53. भारत में चिश्ती सम्प्रदाय की स्थापना किसने की ?
(A) सलीम चिश्ती
(B) हमीदुद्दीन नागौरी
(C) निजामुद्दील औलिया
(D) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती

Answer -D

54. भारत ने किस वर्ष फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था ?
(A) 1958
(B) 1962
(C) 1950
(D) 1954

Answer -C

55. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है ?
(A) उद्योग मंत्रालय
(B) योजना आयोग
(C) वित्त मंत्रालय
(D) भारतीय रिज़र्व बैंक

Answer -C

56. ओराइजा सटाइवा किसका वैज्ञानिक नाम है ?
(A) मटर
(B) गेहू
(C) इनमें से किसी का नहीं
(D) सरसों

Answer -C

57. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 2 दिसम्बर
(B) 1 दिसम्बर
(C) 1 जनवरी
(D) 22 जनवरी

Answer -A

58. प्राचीन काल में चिकित्सा शाखा से संबंधित अष्टांगहृदय की रचना निम्नलिखित में से किस विद्धान ने की हैं ?
(A) वाग्यभट्ट
(B) चरक
(C) वराहमिहिर
(D) पंडित सुश्रुत

Answer -A

59. क्षेत्रफल की दृष्टी से निम्नलिखित राज्यों में से सबसे बड़ा राज्य कौनसा है?
(A) केरल
(B) उत्तराखंड
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

Answer -B

60. तिहाड़ जेल का संचालन कब से हो रहा है ?
(A) 1955 से
(B) 1959 से
(C) 1954 से
(D) 1957 से

Answer -D

61. प्रिन्सिपिया नामक पुस्तक किस वैज्ञानिक की पुस्तक है ?
(A) इसैक न्यूटन
(B) A.P.J. अब्बदुल कलम
(C) J.C. बोस
(D) गैलिलियो

Answer -A

62. बुशमैन मुख्यतः किस महाद्वीप के निवासी है ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) यूरोप
(C) एशिया
(D) अफ्रीका

Answer – D

63. दक्षिण अन्ध महासागर में कौनसा द्वीप स्थित नहीं है ?
(A) सेंट हैलीना
(B) कैनेरी
(C) पागालू
(D) प्रिसिंप

Answer -B

64. अनुच्छेद 331 का सम्बन्ध है।
(A) राज्यों का परिसीमन
(B) आंग्ल भारतीय समुदाय
(C) ओबीसी आयोग
(D) मातृभाषा आयोग

Answer -B

65. भारत में ‘दक्कन का पठार’ किस प्रकार के ज्वालामुखी उद्गार से निर्मित पठार है?
(A) दरारी उद्गार
(B) मुत उद्गार
(C) सुषुप्त उद्गार
(D) केंद्रीय उद्गार

Answer -A

66. किस अधिनियम से लोक सेवा आयोग के गठन का प्रयास किया गया ?
(A) Act 1935
(B) Act 1947
(C) Act 1919
(D) Act 1858

67. किस राज्य में रेलवे की उत्पादन इकाईयां है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) पंजाब
(C) तमिलनाडु
(D) इन सभी में

Answer -D

68. मेंडल के अनुवांशिकता के प्रयोगों के लिए मटर के कितने जोडी लक्षणों को प्रयोगों के लिए चुना था ?
(A) 5 जोडी
(B) 6 जोडी
(C) 8 जोडी
(D) 7 जोडी

Answer -D

69. निम्नलिखित नियुक्तियों में कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) अर्जित बसु – एमडी, एसबीआई
(B) जी.सी. चतुर्वेदी – चेयरपर्सन, एक्सिस बैंक
(C) बी. राम – सीईओ, आईडीबीआई बैंक
(D) एस. रमेश – अध्यक्ष, सीबीआईसी

Answer -B

70. हाल ही में किस मुस्लिम बाहुल देश के मन्त्रिमण्डल ने महिलाओं एवं पुरूषों के लिए समान वेतन कानून को मंजूरी प्रदान की ?
(A) यूएई
(B) ईरान
(C) पाकिस्तान
(D) कुवैत

Answer -A

71. पिछवाइयों का चित्रण का मुख्य विषय है –
(A) श्रीकृष्ण लीला
(B) युद्ध प्रारम्भ
(C) हाथियों की लड़ाई
(D) प्रणय लीला

Answer -A

72. बांरा जिले की सीमा राजस्थान के कितने जिलों में लगती है ?
(A) 3
(B) 2
(C) 5
(D) 4

Answer -B

73. वन विभाग, राजस्थान की स्थापना कब हुई ?
(A) 1982
(B) 1965
(C) 1979
(D) 1950

Answer -D

74. खारी नामक नदी किस नदी तंत्र का भाग है ?
(A) बनास केवल
(B) लूनी एवं बनास दोनों की
(C) चम्बल केवल
(D) लूनी केवल

Answer -B

75. राजस्थान का प्रमुख जल विभाजक है –
(A) अरावली की पहाड़ियां
(B) बून्दी की पहाड़ियां
(C) अलवर की पहाड़ियां
(D) मुकन्दरा की पहाड़ियां

Answer -A

76. राष्ट्रीय मार्ग 48, 58 का संबंध पूर्व के किस राष्ट्रीय मार्ग से है ?
(A) NH 8
(B) NH 3
(C) NH 11
(D) NH 15

Answer -A

77. लिल्लूलिया एवं लल्लूशाही सिक्कों का निर्माण कहां होता था ?
(A) नागौर
(B) कुचामन
(C) सोजत
(D) जोधपुर

Answer -C

78. रेगिस्तान का सागवान कौनसा वृक्ष है
(A) रोहिडा
(B) बबूल
(C) खेजडी
(D) खैर

Answer -A

79. निम्न में से कौनसी लवणीय झील नहीं है ?
(A) कावोद
(B) पचपद्रा
(C) डीडवाना
(D) कोलायत

Answer -D

80. निम्न कथनों पर विचार किजिए :
(क) लूनी नदी राजस्थान के मध्यवर्ती पहाड क्षेत्र में प्रवाहित होती है।
(ख) बेडच नदी राजस्थान के पूर्वी मैदान में प्रवाहित होती है।
(ग) चम्बल नदी राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी पठारी क्षेत्र में प्रवाहित होती है।
(A) केवल ख सही है।
(B) केवल ख एवं ग सही है।
(C) केवल क सही है।
(D) केवल क एवं ख सही है।

Answer -B

81. भामाशाह कार्ड धारक को कितने रूपये तक का मुफ्त बीमा दिया जाने की घोषणा 2018-19 के बजट में की गई ?
(A) 2 लाख
(B) 1.5 लाख
(C) 50 हजार
(D) 1 लाख

Answer -D

82. चूलिया जलप्रताप किस नदी पर स्थित है ?
(A) माही
(B) चंबल
(C) कालीसिंध
(D) लूनी

Answer -B

83. राजस्थान में सिंचाई प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान, कोटा की स्थापना कब की गई?
(A) 1985
(B) 1982
(C) 1984
(D) 1983

Answer -C

84. भारत सरकार के किस अधिनियम के द्वारा वनों के बारे में राज्यों की स्वायतता समाप्त हो गई?
(A) वन (संरक्षण) अधिनियम 1980
(B) जैव चिकित्सा अपशिष्ट नियम 1988
(C) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986
(D) प्रदूषण रोकथाम और नियन्त्रण अधिनियम, 1980

Answer -A

85. डूंगला एवं कापासन किस जिले की तहसीलें है ?
(A) बांसवाडा
(B) प्रतापगढ़
(C) चितौडगढ़
(D) उदयपुर

Answer -C

86. संत जांभोजी का जन्म स्थान कौनसे जिले में है?

(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) नागौर
(D) बीकानेर

Answer -C

87. किस स्थान से उत्पादित नमक ‘कोसिया’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) पचप्रद्रा से
(B) फलौदी से
(C) सांभर से
(D) डीडवाना से

Answer -A

88. “दरखत पर टंगी रोटी” के रचनाकार है
(A) रामकुमार ओझा
(B) सुषमा चौहान
(C) पुष्पा रघु
(D) श्याम जांगिड़

Answer -A

89. गजराज एवं रन-मदार हाथियों ने किस युद्ध में भाग लिया ?
(A) हल्दी घाटी युद्ध
(B) खानवा युद्ध
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) दिवेर के युद्ध

Answer -A

90. कौनसा जिला मुख्यालय शहर 72° पूर्व देशान्तर एवं 74° पुर्व देशान्तर के मध्य स्थित नहीं है ?
(A) डूंगरपुर
(B) उदयपुर
(C) जालोर
(D) हनुमानगढ़

Answer -D

91. राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम के संबंध निम्न कथनों पर विचार कीजिए
(क) झामरकोटडा में रॉकफॉस्फेट का खनन किया जाता है।
(ख) बीकानेर में जिप्सम एवं सेलेनाइट का खनन किया जाता है।
(ग) बाड़मेर में लाइम स्टोन का खनन किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से
(A) केवल क एवं ख सही है।
(B) केवल ख सही है।
(C) केवल क सही है।
(D) केवल क एवं ग सही है।

Answer -A

92. निम्न में से कौन केसर-ए-हिन्द की उपाधि से सम्मानित है ?
(A) श्यामलदास
(B) सूर्यमल्ल मिश्रण
(C) हीरानन्द ओझा
(D) कर्नन जेम्स टॉड

Answer -A

93. पुष्कर का मेल किस तिथि को भरता है –
(A) कार्तिक अमावस्या
(B) आसोज पूर्णिमा
(C) कार्तिक पूर्णिमा
(D) फाल्गुन पंचमी

Answer -C

94. वंशावलियों का पीढ़ी-दर-पीढी लेखन करने वाला कौन वर्ग था ?
(A) ये सभी
(B) महाजन
(C) जागा
(D) पुजारी

Answer -C

95. राज्य का निर्वाचन आयोग है
(A) एक वैधानिक संस्था
(B) एक संवैधानिक संस्था
(C) एक कार्यपालिका संस्था
(D) भारत के चुनाव आयोग की एक इकाई

Answer -B

96. मल्लीनाथ का मंदिर स्थित है
(A) अलवर में
(B) बाड़मेर में
(C) जोधपुर में
(D) नागौर में

Answer -B

97. राजस्थान विधान सभा के ज्योति नगर स्थित भवन का लोकार्पण कब किया?
(A) 2001
(B) 2002
(C) 2005
(D) 2004

Answer -A

98. मतीरे री राड किस वर्ष की घटना है ?
(A) 1644 ई.
(B) 1654 ई.
(C) 1656 ई.
(D) 1544 ई.

Answer -A

99. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव कौन थी?
(A) श्रीमती कृष्णा भटनागर
(B) श्रीमती मीनाक्षी हूजा
(C) श्रीमती अल्का काला
(D) श्रीमती कुशल सिंह

Answer -D

100. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान की कुल साक्षरता दर थी
(A) 57.1%
(B) 60%
(C) 66.1%
(D) 76.5%

Answer -C

error: You are not allowed !!