Back

Rajasthan Jail Warder Exam Paper – 27 Oct. 2018 (Shift-3)

1. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?

27s1
(A) 27s1
(B) 27s1

(C) 27s1
(D) 

Answer -B

2. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
27s1
(A) 27s1
(B) 27s1
(C) 27s1
(D) 27s1

Answer -A

3. निम्न में से असंगत को चुनिए।
(A) मैगनिशियम
(B) ग्लूकोज
(C) क्लोरीन
(D) सोडियम

Answer -B

4. श्रेणी 8, 28, 116, 584, ? में लुप्त संख्या ‘?’ क्या हैं ?
(A) 1752
(B) 3504
(C) 3502
(D) 3508

Answer -D

5. श्रेणी 7, 5, 7, 17, 63, ? में लुप्त संख्या?’ क्या हैं ?

(A) 409
(B) 308
(C) 309
(D) 302

Answer -C

6. 240 मीटर लम्बी एक रेलगाडी, रेलवे लाइन के साथ-साथ विपरीत दिशा में, 3 किमी/घंटा की चाल से चलने वाले आदमी को, 10 सेकेण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी की चाल होगी।
(A) 86.4 किमी/घंटा
(B) 83.4 किमी/घंटा
(C) 75 किमी/घंटा
(D) 63 किमी/घंटा

Answer -B

7. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
27s1
(A) 824
(B) 937
(C) 678
(D) 769

Answer -C

8. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
27s1
(A) 27s1
(B) 27s1
(C) 27s1
(D) 27s1

Answer -C

9. 40 विद्यार्थियों की किसी कक्षा में सीमर का स्थान ऊपर से 12वां है। आलोक सीमर से 8 स्थान नीचे है। नीचे से आलोक का स्थान क्या है?
(A) 21वां
(B) 19वां
(C) 20वां
(D) 22वां

Answer -A

10. दीपा के पास कुछ मुर्गियां और कुछ बकरियां है। कुल पशु 94 है और पशुओं के पांव की कुल संख्या 260 है। दीपा के पास कितनी मुर्गियां है?
(A) 50
(B) 58
(C) 36
(D) 62

Answer -B

11. 800 रूपये की राशि साधारण ब्याज की एक निश्चित दर पर 3 वर्ष में 956 रूपये हो जाती है। यदि ब्याज दर 4% बढ़ा दी जाए तो वह राशि 3 वर्ष में कितनी हो जाएगी?
(A) 1052 रूपये
(B) 1042 रूपये
(C) 1024 रूपये
(D) 1025 रूपये

Answer -A

12. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
27s1
(A) 14B
(B) 16C
(C) 10C
(D) 12C

Answer -B

13. वर्ष 1998 का प्रथम दिन बृहस्पतिवार था। वर्ष 2001 का अंतिम दिन कौनसा होगा?
(A) मंगलवार
(B) रविवार
(C) सोमवार
(D) शनिवार

Answer -C

14. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
1. Rainbow 2. Rain 3. Sun 4. Happy 5. Child
(A) 2, 1, 4, 5, 3
(B) 4, 2, 3, 5, 1
(C) 2, 3, 1, 5, 4
(D) 4, 5, 1, 2, 3

Answer -C

15. A किसी कार्य कों 16 दिनों में तथा B उसे 24 दिनों में कर सकता है,c की सहायता से वे काम को 6 दिनों में पूरा करते है, यदि कुल पारिश्रमिक 560 रूपये मिला तो A का हिस्सा होगा।
(A) 180 रूपये
(B) 140 रूपये
(C) 160 रूपये
(D) 210 रूपये

Answer -D

16. नीचे एक ही पासे के दो प्रारूपों को दर्शाया गया है। उपरी फलक पर बिन्दुओं की संख्या क्या होगी
यदि निचली फलक पर बिन्दुओं की संख्या 2 हो?
27s1
(A) 1
(B) 4
(C) 6
(D) 5

Answer -A

17. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
27s1
(A) 27s1
(B) 27s1
(C) 27s1
(D) 27s1

Answer -B

18. अनुज इस प्रकार चलना प्रारम्भ करता है कि उसकी पीठ सूर्य की ओर है। कुछ समय पश्चात वह बायीं
ओर मुड़ने के बाद दायीं ओर मुड़ता है और फिर पुन: बायीं ओर मुड़ता है। अब वह किस दिशा की ओर जा रहा है?
(A) दक्षिण या पश्चिम
(B) उत्तर या दक्षिण
(C) पूरब या पश्चिम
(D) उत्तर या पश्चिम

Answer -B

19. यदि एक व्यक्ति अपनी कुर्सी को 720 रूपये में बेचे तो उसे 25% की हानि होगी। 25% लाभ प्राप्त
करने के लिए उसे कुर्सी को कितने में बेचना चाहिए?
(A) 900 रूपये
(B) 1000 रूपये
(C) 960 रूपये
(D) 1200 रूपये

Answer -D

20. 10:25 बजे घडी की घण्टे एवं मिनट की सुई के मध्य कोण कितना है?
(A) 192½°
(B) 195°
(C) 180°
(D) 197½°

Answer -D

21. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति हाथी, भेडिया और जानवर संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A) 27s1
(B) 27s1
(C) 27s1
(D) 27s1

Answer -B

22. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
1. House 2. Street 3. Room 4. Town 5. District
(A) 3, 1, 2, 4, 5
(B) 3, 2, 1, 4, 5
(C) 3, 1, 4, 2, 5
(D) 3, 1, 2, 5, 4

Answer -A

23. जिस प्रकार ‘लाइब्रेरियन’ का संबंध ‘पुस्तक’ से है, उसी प्रकार ‘बैंकर’ का संबंध किससे है?
(A) ग्राहक
(B) बैंक
(C) लेनदार
(D) धन

Answer -D

24. 6 संख्याओं का औसत 30 है। यदि पहली चार संख्याओं का औसत 25 है तथा अंतिम 3 संख्याओं का औसत 35 है, तो चौथी संख्या ज्ञात करो।
(A) 25
(B) 24
(C) 22
(D) 23

Answer -A

25. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
N4tQj3
(A) 27s1
(B) 27s1

(C) 

27s1

(D) 

27s1

Answer -A

26. “जहाज जैसे ‘कप्तान’ से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘अखबार’ किससे सम्बन्धित है:

(A) प्रकाशक
(B) पाठक
(C) सम्पादक
(D) मुद्रक

Answer -C

27. वार्षिक समारोह के आरंभ में 32 शिक्षक और 120 विद्यार्थी मौजूद थे और बाद में समारेह में 16 शिक्षक और 24 विद्यार्थी आये। समारोह में आने वाले शिक्षकों की संख्या का विद्यार्थियों की संख्या से क्रमश: अनुपात क्या है?
(A) 1:3
(B) 1:4
(C) 1:2
(D) 2:3

Answer -A

28. निम्नांकित आरेख में वृत सर्जन का, त्रिभुज महिलाओं का और वर्ग डॉक्टर का प्रतिनिधित्व करता है तो महिलाऐं जो सर्जन और डॉक्टर दोनो है को किस अक्षर द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा ?
27s1
(A) P
(B) S
(C) U
(D) T

Answer -D

29. नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज तथा कितने वर्ग हैं?
27s1
(A) 32 त्रिभुज, 8 वर्ग
(B) 28 त्रिभुज, 10 वर्ग
(C) 28 त्रिभुज, 8 वर्ग
(D) 32 त्रिभुज, 10 वर्ग

Answer -D

30. निम्न में से असंगत को चुनिए।
(A) वायलिन
(B) बांसुरी
(C) वीणा
(D) गिटार

Answer -B

31. श्रेणी D, H, L, P, T, ? में लुप्त संख्या “?’ क्या हैं?
(A) X
(B) A
(C) B
(D) Z

Answer -A

32. यदि किसी कूट भाषा में ENTRY को 12345 और STEADY को 931785 लिखा जाता है, तो ARREST को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) 745194
(B) 744193
(C) 166479
(D) 744589

Answer -B

33. एक घनाभ जिसकी लम्बाई 6 सेमी. चौडाई 4 सेमी. एवं ऊचाई 1 सेमी. है। दो फलक जिनका नाप 4 सेमी. X1 सेमी. है को काले रंग से रंगा हुआ है। दो फल जिनका नाप 6 सेमी. X1 सेमी. है, को लाल रंग से रंगा हुआ है तथा 6 सेमी. X4 सेमी. वाले दो फलकों को हरे रंग से रंगा है। इस घनाभ को 1 सेमी. X1 सेमी. X1सेमी. के घनों में काटा गया है, तो कितने घनों के दो फलकों पर हरा रंग है तथा बाकी चार फलक पर कोई रंग नहीं है?
(A) 12
(B) 8
(C) 10
(D) 4

Answer -B

34. एक चुहा 20’m पूरब की ओर दौड़ता है और दायीं ओर मुडकर 10’m दौड़ता है। अब वह दायीं ओर मुड़ता है और 9’m दौड़ता है पुनः बायीं ओर मुड़ जाता है और 5m’ दौडता है, पुन: वह बायीं ओर 12’m दौड़ता है और अंत में बायीं ओर मुडकर 6’m दौड़ता है। अब चुहे का मुख किस दिशा में है?
(A) पूरब
(B) उत्तर
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण

Answer -B

35. अगर S, N का भाई है तथा N की बहिन M है तथा J का भाई P है IP, S की पुत्री है। तब J का चाचा कौन है?
(A) M
(B) S
(C) J
(D) N

Answer -D

36. यदि (125)x = 3125 हो, तो x का मान होगा –
(A) 5/7
(B) 5/3
(C) 3/5
(D) 1/5

Answer -B

37. निम्नांकित आरेख में त्रिभुज डॉक्टर का, वृत खिलाड़ी का और वर्ग कलाकार का प्रतिनिधित्व करता है, तो कितने कलाकार, खिलाड़ी है?
27s1
(A) 16
(B) 25
(C) 8
(D) 5

Answer -B

38. कोई धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज से 3 वर्षों में अपनी आठ गुनी हो जाती है । ब्याज की वार्षिक दर होगी
(A) 80%
(B) 10%
(C) 20%
(D) 100%

Answer -D

39. 25 लीटर नमक के एक घोल में नमक की मात्रा 6% है। तदनुसार उस घोल में कितना पानी और मिला दिया जाएकि नमक की मात्रा 5% हो जाए?
(A) 4 लीटर
(B) 6 लीटर
(C) 8 लीटर
(D) 5 लीटर

Answer -D

40. यदि किसी कूट भाषा में RIPPLE को 613382 और LIFE को 8192 लिखा जाता है, तो PILLER को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) 318826
(B) 618826
(C) 338816
(D) 318286

Answer -A

41. सुरेश तथा मनीष की वर्तमान उम्रों का अनुपात क्रमश 5:1 है । कितने वर्ष बाद सुरेश तथा मनीष की उम्रो का अनुपात 3:1 हो जाएगा, अगर मनीष की वर्तमान उम्र 7 वर्ष हो?
(A) 21 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 14 वर्ष

Answer -C

42. छ: दोस्त केंद्र की ओर मुंह करके एक गोल घेरे में बैठे है । दीपा, प्रकाश एवं पंकज के मध्य बैठी है। प्रीती, मुकेश तथा ललित के बीच बैठी है। प्रकाश तथा मुकेश एक दुसरे के आमने सामने बैठे है। मुकेश के पडौसी कौन है ?
(A) ललित और प्रीती
(B) प्रकाश और दीपा
(C) दीपा और प्रीती
(D) प्रीती और पंकज

Answer -D

43. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
BR4AQ16HI
(A) 27s1
(B) 27s1
(C) 27s3
(D) 27s3

Answer -D

44. दो संख्याओं का ल.स. उनके म.स. का 12 गुना है। म.स. तथा ल.स. का योग 403 है । यदि उनमें से एक संख्या 93 है, तो दूसरी संख्या होगी
(A) 124
(B) 138
(C) 128
(D) 134

Answer -A

45. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति शेर, कुत्ता और सांप में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A) 27s3

(B) 

27s3

(C) 

27s3

(D) 

27s3

Answer -A

46. भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्यों को:

(A) ब्रिटिश संसद द्वारा नामित किया गया
(B) विभिन्न प्रान्तों की विधानसभाओं द्वारा चुना गया
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग द्वारा चुना गया
(D) गवर्नर जनरल द्वारा नामित किया गया

Answer -B

47. सिरका निर्माण में किस अम्ल का प्रयोग होता है ?
(A) C6H5COOH
(B) CH3COOH
(C) C3H7COOH
(D) C2H5COOH

Answer -B

48. पेनगंगा एवं वेनगंगा किस नदी की सहायक नदियाँ है ?
(A) महानदी
(B) कृष्णा
(C) नर्मदा
(D) गोदावरी

Answer -D

49. हाल ही में विश्व स्वस्थ संगठन द्वारा जारी किये गए ‘वैश्विक वायु प्रदुषण डेटाबेस’ में निम्नलिखित में से किस भारतीय योजना का वायु प्रदुषण कम करने के सम्बन्ध में उल्लेख किया है ?
(A) गोबर धन योजना
(B) आयुष्मान भारत योजना
(C) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
(D) ऑपरेशन ग्रीन

Answer -C

50. किस देश के हवाई अड्डे को 22 मार्च 2018 को ‘विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा’ घोषित किया गया ?
(A) भारत
(B) यूएसए
(C) सिंगापुर
(D) ब्रिटेन

Answer -C

51. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना कब की गई ?
(A) 1952
(B) 1953
(C) 1959
(D) 1955

Answer -B

52. ‘पाई के मान का परिकलन करने वाला प्राचीन भारतीय विद्धान कौन है ?
(A) भारकराचार्य
(B) बौधायन
(C) आर्यभट्ट
(D) ज्ञानदेव

Answer -B

53. व्यपगत का सिद्धान्त के तहत मिलाये गये राज्यों का समुह नहीं है ?
(A) सतारा, नागपुर, झांसी
(B) नागपुर, जैतपुर, अलीगढ़
(C) झांसी, नागपुर, उदमपुर
(D) सतारा, जैतपुर, नागपुर

Answer -B

54. एक कार विरामावस्था से चलना प्रारंभ करती है तथा 6 सेकंड तक 4 m/sec के एक समान त्वरण से चलती है, कार द्वारा तय की गई दूरी कितनी है ?
(A) 36 m
(B) 72 m
(C) 24 m
(D) 144 m

Answer -B

55. विश्व जनसंख्या दिवस 2018 की थीम क्या थी ?
(A) परिवार नियोजनः महिला सशक्तिकरण
(B) किशोर लड़कियों की शिक्षा में निवेश
(C) स्वास्थ्य सेवाएँ हो सार्वभौम
(D) परिवार नियोजन मानवाधिकार है।

Answer -D

56. वर्तमान में राजस्थान कारगर विभाग के महानिदेशक (जेल) कौन है ?
(A) श्री अजीत सिंह शेखावत
(B) श्री सुनील मल्होत्रा
(C) श्री रूपेंद्र सिंह
(D) श्री भूपेंद्र सिंह

Answer -D

57. फीफा वर्ल्ड कप 2018 में कुल कितने आत्मघाती गोल हुए ?
(A) 12
(B) 13
(C) 10
(D) 11

Answer -D

58. किस राज्य में सबसे बड़े एवं सबसे छोटे दिन की अवधि में अन्तर सबसे कम होता हैं ?
(A) केरल
(B) पंजाब
(C) असम
(D) राजस्थान

Answer -A

59. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में भाग 5 का प्रावधान है ?
(A) अनुच्छेद 52 के 78 तक
(B) अनुच्छेद 52 के 76 तक
(C) अनुच्छेद 51 के 77 तक
(D) अनुच्छेद 52 के 80 तक

Answer -A

60. प्रथम बार प्राचीन ओलम्पिक खेलों का आयोजन कब हुआ ?
(A) 800 BC
(B) 780 BC
(C) 776 BC
(D) 790 BC

Answer -C

61. राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता, यदि
(A) वह स्वयं प्रत्याशी हो।
(B) वह राज्य विधान मंडल में उच्च सदन का सदस्य हो
(C) उसे राज्य विधान मंडल के निचले सदन में अपना बहुमत सिद्ध करना शेष हो।
(D) यदि वह कार्यवाहक रूप में नियुक्त मुख्यमंत्री हो

Answer -B

62. किस एक्ट के माध्यम से गवर्नर जनरल का पदनाम वायसराय कर दिया गया ?
(A) Act 1861
(B) Act 1858
(C) Act 1833
(D) Act 1892

Answer -B

63. इन्टरनेट पर प्रयुक्त होने वाला मानक प्रोटोकॉल है ।
(A) HTML
(B) Flash
(C) TCP/IP
(D) JAVA

Answer -C

64. कामरोस एवं मोरिशस किस महाद्वीप के भाग है ?
(A) एशिया
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अफ्रीका
(D) यूरोप

Answer -C

65. चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन कहा गुजारे थे?
(A) श्रवणबेलगोला
(B) काशी
(C) पाटलीपुत्र
(D) उज्जैन

Answer -A

66. बादलगढ़ का किला’ का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?

(A) इब्राहीम लोदी
(B) मुहम्मदशाह
(C) सिकन्दर लोदी
(D) अलाउदीन आलमशाह

Answer -C

67. मायकोलोजी के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) जीवाणु
(B) शैवाल
(C) कवक
(D) विषाणु

Answer -C

68. ग्रेगर जॉन मेंडल किस मूल के वैज्ञानिक थे ?
(A) आस्ट्रियाई मूल
(B) रूसी मूल
(C) जर्मन मूल
(D) आस्ट्रेलियाई मूल

Answer -A

69. उत्तरी अमेरिका में जनसंख्या प्रवास किस महाद्वीप से सर्वाधिक हुआ है ?
(A) अफ्रिका
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) एशिया
(D) यूरोप

Answer -D

70. ग्रहों की स्थित की दृष्टि से सूर्य से पृथ्वी की स्थिति है।
(A) तीसरे स्थान पर
(B) चौथे स्थान पर
(C) पहले स्थान पर
(D) दूसरे स्थान पर

Answer -A

71. 20 जनवरी 1858 को किस अंग्रेज शासक ने आऊवा पर आक्रमण किया?
(A) पी.टी. फ्रेंच
(B) केप्टिन लूडलो
(C) चार्ल्स मैटकॉफ
(D) कर्नल होम्स

Answer -D

72. अब्दुला पीर की दरगाह कहां स्थित है ?
(A) डुंगरपूर
(B) बांसवाडा
(C) प्रतापगढ़
(D) उदयपुर

Answer -B

73. श्रीमती वसुन्धरा राजे राजस्थान की प्रथम बार मुख्यमंत्री ……………… के मध्य रहीं ?
(A) 1999-2003
(B) 2001-2007
(C) 2004-2009
(D) 2003-2008

Answer -D

74. राजस्थान के प्रदेश में शुष्क सागवान के वन पाये जाते है ?
(A) मध्य
(B) उत्तरी-पूर्वी
(C) पूर्वी
(D) दक्षिणी

Answer -D

75. राजस्थान के खनिजों के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
1. झुंझुनूं जिले के आकवाली, केलिहान, माधवकूदन, सतकुई धनोला और खेतडी नामक स्थानों पर तांबे की खानें है।
2. झुंझुनूं जिले के खेतडी नामक स्थान पर हिन्दुस्तान कॉपर लि. का तांबा साफ करने का कारखाना है।
3. अलवर जिले का रामगढ़ नामक स्थान तांबे के लिए प्रसिद्ध है।
4. चूरू जिले के बीदासर नामक स्थान पर तांबे की खान है।
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) 1, 2 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2 और 3

Answer -A

76. निम्नंकित में से कौनस कथन अस्त्य है?
(A) जोधपुर जिले में मेनाल और पाडाझर महादेव नामक दो प्राकृतिक झरने है।
(B) सीकर जिले के नीम का थाना तहसील में पीथमपुरी नमाक स्थान पर केवल एक ही झील है।
(C) पिछोला झील में दो टापू है। एक टापू पर जगमंदिर और दूसरे पर जगनिवास नामक महलों का निमार्ण किया गया है।
(D) मेजा बांध भीलवाड़ा जिले के माण्डल तहसील में स्थित है।

Answer -A

77. जोधपुर संभाग के क्षेत्रफल के एक तिहाई क्षेत्रफल वाला राजस्थान का संभाग कौनसा है ?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर संभाग
(C) भरतपुर
(D) कोटा

Answer -B

78. किर्तिस्तम्भ की प्रशस्ति की रचना किसने की ?
(A) कवि एवं अत्रि ने
(B) केवल महेश ने
(C) कवि, अत्रि एवं महेश ने
(D) कवि एवं महेश ने

Answer -C

79. दादू पंथ का अधिंकाश साहित्य किस बोली में लिपिबद्ध है ?
(A) ढूंढाडी बोली
(B) बागडी बोली
(C) मेवाडी बोली
(D) मेवाती बोली

Answer -A

80. जयपुर में रामप्रकाश थियेटर की स्थापना किस महाराजा के काल में हुई ?
(A) महाराजा विजय सिंह
(B) महाराजा मानसिंह
(C) महाराजा ईश्वरसिंह
(D) महाराजा रामसिंह-II

Answer -D

81. कथन: राजस्थान के पूर्वी मैदान में दुमट और बंजर मिट्टी पाई जाती है।
कारण : दुमट मिट्टी संगठित एवं बारीक छिद्रों वाली होती है।
(A) कथन सही है और कारण भी सही है।
(B) कथन सही है लकिन कारण गलत है।
(C) कथन गलत है लेकिन कारण सही है।
(D) कथन गलत है और कारण भी गलत है।

Answer -C

82. किन दो संभागो का क्षेत्रफल लगभग समान है ?
(A) भरतपुर-कोटा
(B) उदयपुर-जयपुर
(C) जोधपुर-बीकानेर
(D) उदयपुर-अजमेर

Answer -D

83. राजस्थान सरकार ने बजट 2018-19 में नई सड़कों के निर्माण के लिए कितना बजट आवंटित किया ?
(A) 2222 करोड
(B) 2274 करोड़
(C) 2225 करोड़
(D) 2038 करोड़

Answer -B

84. “दलपतविलास’ का प्रकाशन राजस्थान के किस स्थान पर स्थित रिसर्च इन्टीट्यूट द्वारा किया जाता है ?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर

Answer -C

85. आडावल पर्वत किस जिले में स्थित है ?
(A) भीलवाड़ा
(B) झालावाड़
(C) कोटा
(D) बूंदी

Answer -D

86. राजस्थान के कौनसे क्षेत्र में चैत्र-शुक्ल पंचमी को गुलाबी गणगौर मनायी जाती है ?

(A) जोधपुर
(B) नाथद्वारा
(C) बूंदी
(D) उदयपुर

Answer -B

87. ऐसा लोकवाद्य जिसका निर्माण आधे कटे नारियल की कटोरी से होता है।
(A) सिंगी
(B) भपंग
(C) रावण हत्या
(D) अलगोजा

Answer -C

88. मिंगोली का युद्ध किसके मध्य हुआ ?
(A) जयपुर और बीकानेर
(B) मेवाड़ और जोधपुर
(C) जयपुर और जोधपुर
(D) जयपुर और मेवाड

Answer -C

89. राजस्थान का केन्द्रीय विश्वविद्यालय किस जिले में स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) बांसवाड़ा

Answer -C

90. मीरा संग्रहालय कहां स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) मेड़ता
(C) अजमेर
(D) चितौडगढ़

Answer -A

91. निम्न में से किन दो जिलों का क्षेत्रफल निकटतम समान है ?
(A) करौली-बांसवाडा
(B) सिरोही-बूंदी
(C) बांरा-पाली
(D) जोधपुर-बीकानेर

Answer -A

92. जिला उपभोक्ता फोरम में कितने सदस्य होते है ?
(A) 3
(B) 5
(C) 9
(D) 10

Answer -A

93. राजस्थान में वल्लभ संप्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल है –
(A) नाथद्वारा
(B) उदयपुर
(C) राजसमंद
(D) किशनगढ़

Answer -A

94. कथन- राजस्थान में मिट्टी के कटाव की समस्या है।
कारण- राजस्थान में चम्बल, बनास, घग्घर व बाणगंगा आदि नदियां मिट्टी के कटाव का प्रमुख कारण है।
(A) कथन सही है लेकिन कारण गलत है।
(B) कथन गलत है लेकिन कारण सही है।
(C) कथन सही है और कारण भी सही है।
(D) कथन गलत है और कारण भी गलत है।

Answer -C

95. करौली प्रजामण्डल की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(A) बलवंतू सिंह मेहता
(B) त्रिलोकचन्द्र माथुर
(C) खूबचंद सर्राफ
(D) सागर चन्द्र मेहता

Answer -B

96. गोगाजी का मेला किस माह में भरता है ?
(A) माघ
(B) श्रावण
(C) फाल्गुन
(D) भाद्रपद

Answer -D

97. राजस्थान में उष्ण मरूस्थलीय जलवायु के लिए कोपेन ने किस कूट का प्रयोग किया ?
(A) Aw
(B) Bshw
(C) Bwhw
(D) Cwg

Answer -C

98. सोलह, बत्तीस और गोल का संबंध किससे है ?
(A) बीकानेर राज्य में सामन्तों की श्रेणियां
(B) जयपुर राज्य में सामन्तों की श्रेणियां
(C) मेवाड़ राज्य में सामन्तों की श्रेणियां
(D) मारवाड़ राज्य में सामन्तों की श्रेणियां

Answer -C

99. नक्की झील कहां स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) देलवाड़ा
(C) कोलायत
(D) माउंट आबू

Answer -D

100. राजस्थान में स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स (SEZ) की स्थापना भारत सरकार की किस नीति के अन्तर्गत की गई है?
(A) कृषि नीति 1997-2002
(B) औद्योगिक नीति 1997-2002
(C) विदेश नीति 1997-2002
(D) आयात-निर्यात नीति 1997-2002

Answer -D

error: You are not allowed !!