Back

Rajasthan Jail Warder Exam Paper – 28 Oct. 2018 (Shift-3)

1. निम्न में से असंगत को चुनिए।

(A) बेंच
(B) कुर्सी

(C) लकड़ी
(D) टेबल

Answer -C

2. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति यात्री, रेलगाड़ी और बस में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A) 28s1
(B) 28s1
(C) 28s1
(D) 28s1

Answer -D

3. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
28s1
(A) S
(B) F
(C) Z
(D) G

Answer -D

4. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
AN54WMG3
(A) 28s1
(B) 28s1
(C) 28s1
(D) 28s1

Answer -B

5. निम्नांकित आरेख में त्रिभुज अस्पताल की नर्स का, वृत विवाहित का और वर्ग प्रशिक्षित नर्स का प्रतिनिधित्व करता है, तो अप्रशिक्षित विवाहित नर्स की संख्या क्या है?
28s1

(A) 6
(B) 5
(C) 7
(D) 4

Answer -C

6. 9889 को पूर्ण वर्ग बनाने के लिए उसमें घटाई जाने वाली न्यूनतम संख्या क्या है?
(A) 84
(B) 88
(C) 108
(D) 74

Answer -B

7. निम्न में से असंगत को चुनिए।
(A) काली मिर्च
(B) मुंगफली
(C) धनिया
(D) जीरा

Answer -B

8. अ, ब और स की आय का अनुपात 7:9:12 है तथा उनके व्यय का अनुपात क्रमश: 8:9:15 है। यदि अ अपनी आय का 4 भाग बचाता है, तो उनकी बचतों का अनुपात है
(A) 56:99:69
(B) 15:28:27
(C) 56:69:99
(D) 33:19:23

Answer -A

9. न्यूनतम कितने वर्षों में 19 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर कोई धनराशि दुगुनी से अधिक हो जाएगी?
(A) 2 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 3 वर्ष

Answer -C

10. 10 लड़कियों और 20 लड़कों की एक कक्षा में जया का स्थान लडकियों में चौथा और कक्षा में 18वां है। जया का कक्षा में लड़कों के बीच स्थान कौनसा है?
(A) 13
(B) 16
(C) 14
(D) 15

Answer -D

11. 12 आदमियों में से 11 आदमियों का औसत वजन 95 किग्रा है। 12वें आदमी का वजन सभी आदमियों के औसत वजन से 33 किग्रा अधिक है, तो 12वें आदमी का वजन क्या होगा?
(A) 130 किग्रा
(B) 132 किग्रा
(C) 131 किग्रा
(D) 134 किग्रा

Answer -C

12. 800 रूपये की धनराशि साधारण ब्याज पर 3 वर्षों में 920 रूपये हो जाती है। यदि ब्याज की दर 3%
बढा दी जाती है, तो यह राशि कितनी हो जाएगी?
(A) 1056 रूपये
(B) 1182 रूपये
(C) 992 रूपये
(D) 1112 रूपेय

Answer -C

13. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
1. Word 2. Paragraph 3. Sentence 4. Letters 5. Phrase
(A) 4, 1, 5, 2, 3
(B) 4, 1, 5, 3, 2
(C) 4, 1, 3, 5, 2
(D) 4, 2, 5, 1, 3

Answer -B

14. A तथा B किसी काम को 15 दिनों में पूरा कर सकते है जबकि B तथा C उसी काम को 20 दिनों में पूरा कर सकते है तथा C और A उसे 30 दिनों में पूरा कर सकते है, A अकेला उस काम को कितने दिनों में पूरा करेगा?
(A) 52 दिन
(B) 40 दिन
(C) 20 दिन
(D) 28 दिन

Answer -B

15. एक कक्षा में 30 विद्यार्थी थे उनमें से 22 वर्ष का एक विद्यार्थी छोड़कर चला जाता है और उसकी जगह एक नया विद्यार्थी आता है । परिणामस्वरूप कक्षा का औसत 4 माह कम हो जाता है । नये विद्यार्थी की आयु क्या है ?
(A) 12 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 16 वर्ष

Answer -A

16. 12959.998 ÷ 18.010 का निकटतम मान क्या होगा?
(A) 990
(B) 720
(C) 840
(D) 680

Answer -B

17. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
ab45CD67
(A) 28s1
(B) 28s1
(C) 28s1
(D) 28s1

Answer -C

18. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
28s1
(A) 28s1
(B) 28s1
(C) 28s1
(D) 28s1

Answer -C

19. एक संख्या के वर्ग से (33)3 घटने पर उत्तर 5272 आता है। यह संख्या है।
(A) 203
(B) 223
(C) 213
(D) 193

Answer -A

20. दिए गए विकल्पों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
28s1
(A) 28s1
(B) 28s1
(C) 28s1
(D) 28s1

Answer -B

21. एक घनाभ जिसकी लम्बाई 6 सेमी. चौडाई 4 सेमी. एवं ऊचाई 1 सेमी. है। दो फलक जिनका नाप 4
सेमी. X 1 सेमी. है को काले रंग से रंगा हुआ है। दो फलक जिनका नाप 6 सेमी. X 1 सेमी. है, को लाल रंग से रंगा हुआ है तथा 6 सेमी. X 4 सेमी. वाले दो फलकों को हरे रंग से रंगा है। इस घनाभ को 1 सेमी. x1 सेमी. x1सेमी. के घनों में काटा गया है, तो अगर काले तथा हरे रंग से युक्त फलकों को हटाया जाये तो शेष कितने घन रहेंगे?
(A) 8
(B) 4
(C) 16
(D) 12

Answer -C

22. अच्छा : बुरा :: छत : ?
(A) दिवार
(B) खिड़की
(C) फर्श
(D) खम्बा

Answer -C

23. दो संख्याएं A और B ऐसी हैं कि A के 5%और B के 4% का योग A के 6% और B के 8% के योग का 2/3 भाग है। A:B का अनुपात क्या है ?
(A) 3 : 4
(B) 1 : 1
(C) 2 : 3
(D) 4 : 3

Answer -D

24. यदि किसी कूट भाषा में ENGLAND को 1234526 और FRANCE को 785291 लिखा जाता है, तो GREECE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) 381171
(B) 381191
(C) 835545
(D) 832252

Answer -A

25. एक लडका उत्तर की ओर अपनी साईकिल चलाता है, फिर वह बायीं ओर मुड़ता है और 1 किमी चलता है और दुबारा बायीं ओर मुड़ता है और 2 किमी चलता है। वह अपने आप को प्रारम्भिक बिन्दु से 1 किमी की दूरी पर पाता है। उसने शुरूआत में उत्तर की ओर कितने किमी साईकिल चलाई?
(A) 1 किमी
(B) 3 किमी
(C) 2 किमी
(D) 5 किमी

Answer -C

26. श्रेणी 18, 23, 36, 56, 82, ? में लुप्त संख्या ?’ क्या हैं ?

(A) 163
(B) 96
(C) 113
(D) 103

Answer -C

27. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति हाथी, मांसाहारी और बाघ में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A) 28s1

(B) 

28s1

(C) 

28s1

(D) 

28s1

Answer -C

28. एक व्यक्ति शांत जल में 7½ किमी प्रतिघंटे की चाल से नाव चला सकता है। उसे ज्ञात होता है कि उसे धारा के विपरीत जाने में धारा के अनुकूल जाने की तुलना में दुगुना समय लगता है। धारा की चाल है।
(A) 4 किमी/घंटा
(B) 3 किमी/घंटा
(C) 2 किमी/घंटा
(D) 2.5 किमी/घंटा

Answer -D

29. नीचे दी गई आकृति में कितने वर्ग हैं?
28s1
(A) 13
(B) 20
(C) 16
(D) 19

Answer -C

30. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
28s1
(A) 28s1
(B) 28s1
(C) 28s1
(D) 28s1

Answer -B

31. श्रेणी 7, 11, 19, 35, 67, ? में लुप्त संख्या ?’ क्या हैं ?
(A) 137
(B) 124
(C) 99
(D) 131

Answer -D

32. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
1. Doctor 2. Fever 3. Prescribe 4. Diagnose 5. Medicine
(A) 2, 4, 3, 5, 1
(B) 2, 1, 4, 3, 5
(C) 2, 1, 3, 4, 5
(D) 1, 4, 3, 2, 5

Answer -B

33. यदि किसी कूट भाषा में TOGETHER को RQEGRJCT लिखा जाता है, तो PAROLE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) RCTQNC
(B) RCPQJK
(C) NCPQJG
(D) NCQPJG

Answer -C

34. 7 जनवरी 1992 को मंगलवार था। इसके ठीक 5 वर्ष बाद अर्थात 7 जनवरी 1997 को सप्ताह का दिन ज्ञात करे।
(A) बुधवार
(B) मंगलवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार

Answer -B

35. यदि दक्षिण-पूर्व दिशा उत्तर हो जाये, उत्तर-पूर्व दिशा पश्चिम हो जाये और आगे भी यही प्रक्रिया चलती रहें, तो पश्चिम क्या कहलाएगा?
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर-पूर्व
(D) उत्तर-पश्चिम

Answer -B

36. P, Q, R, S, T, U,V और W एक गोल मेज पर बैठे हैं तथा मुह केंद्र की तरफ है। P, T के दाहिने दुसरे क्रमांक पर है तथा T, R एवं V का पड़ौसी है । S, P के पास नहीं बैठा है तथा V और U पास पास बैठे है। Q, S और W के बीच नहीं है तथा W, U और S के मध्य नहीं है। कौन आपस में पडौसी नहीं है?
(A) RV
(B) RP
(C) UV
(D) QW

Answer -A

37. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
28s1
(A) 12
(B) 16
(C) 20
(D) 18

Answer -A

38. एक वस्तु को 240 रूपये में बेचने पर किसी व्यक्ति को 10% की हानि होती है ।वह उसे किस मूल्य पर बेचे कि उसको 20% लाभ हो ?
(A) 320 रूपये
(B) 264 रूपये
(C) 288 रूपये
(D) 300 रूपये

Answer -A

39. 3:25 बजे मिनट की सुई तथा घण्टे की सुई के मध्य बनाया गया कोण क्या होगा?
(A) 40°
(B) 37½°
(C) 45°
(D) 47½°

Answer -D

40. श्रेणी W, T, P, M, I, E, B, ?, ? में लुप्त संख्या ‘?’ क्या हैं?
(A) Z, V
(B) Y, V
(C) X, U
(D) Y, U

Answer -D

41. A, B और K का भाई है। D, B की माता है तथा E, A के पिता है। निम्न में से कौनसा कथन निश्चित रूप से सत्य नहीं है ?
(A) A, K के पिता है।
(B) A, D का पुत्र है।
(C) B, K का भाई है।
(D) A, E का पुत्र है।

Answer -A

42. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
28s1
(A) 28s1
(B) 28s1
(C) 28s1
(D) 28s1

Answer -A, D

43. नीचे एक ही पासे के चार प्रारूपों को दर्शाया गया है। ‘+’ चिन्ह वाले फलक के विपरीत फलक पर कौनसा चिन्ह होगा ?
28s1
(A) %
(B) $
(C) ×
(D) –

Answer -C

44. निम्नांकित आरेख में आयत लडकों का, त्रिभुज लडकियों का, वृत ऐथेलेटिक्स का और वर्ग अनुशासन का प्रतिनिधित्व करता है, तो लडके जो ऐथेलिट है और अनुशासित है की संख्या क्या होगी?
28s1
(A) 2
(B) 10
(C) 1
(D) 6

Answer -A

45. जिस तरह से ‘युवा’ ‘बूढ़े’ से संबंधित है, उसी प्रकार से ‘विस्तृत’ किस से संबंधित है?
(A) बड़ा
(B) श्रेणी
(C) संकीर्ण
(D) लंबा

Answer -C

46. 4 जुलाई 2018 को घोषित ‘प्रोजेक्ट सशक्त’ का संबंध किससे है?

(A) सैन्य खरीद से
(B) बाजार किमतों की प्रवृति से।
(C) किसानों की आय दुगुनी करने से
(D) बैकों की गैर निष्पादित परिसम्पितियों से

Answer -D

47. भारत के संविधान के निम्नलिखित कौनसे अनुच्छेद में उपबंध है की चौदह वर्ष से कम किसी बालक को किसी कारखानों या खान में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जायेगा या किसी अन्य परिसंकटमय नियोजन में नहीं लगाया जायेगा ?
(A) अनुच्छेद 24
(B) अनुच्छेद 45
(C) अनुच्छेद 330
(D) अनुच्छेद 368

Answer -A

48. अमेरिकी पत्रिका फॉर्स ने 6 मार्च 2018 को विश्व के सर्वाधिक 100 अमीर अरबपतियों की सूची जारी
की। इस सूची में शीर्ष स्थान किसे दिया गया है ?
(A) मार्क जकरबर्ग (फेसबुक)
(B) बिल गेट्स (माइक्रोसॉफट)
(C) बरलार्ड अरनाल्ट (एलवीएमएच)
(D) जेफ बेजोज (अमेजन)

Answer -D

49. भारतीय राष्ट्रपति का निर्वाचक मंडल का प्रावधान किस अनुच्छेद में है ?
(A) अनुच्छेद 54
(B) अनुच्छेद 56
(C) अनुच्छेद 55
(D) अनुच्छेद 57

Answer -A

50. भारत और चीन के मध्य मैक मोहन रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया?
(A) 1914
(B) 1912
(C) 1913
(D) 1911

Answer -A

51. ML2T-2 किस भौतिक राशि का विमीय सूत्र है ?
(A) घनत्व
(B) त्वरण
(C) कार्य
(D) दूरी

Answer -C

52. विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या किस जनसमूह में निवास करती है ?
(A) यूरोपीय जनसमूह
(B) अमेरिकी जनसमूह
(C) अफ्रिकी जनसमूह
(D) एशियाई जनसमूह

Answer -D

53. जेलें भारतीय संविधान की किस सूची का विषय है ?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट सूची

Answer -B

54. 2022 का फीफा वर्ल्ड कप किस महाद्वीप में होगा ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) एशिया
(D) यूरोप

Answer -C

55. देवनाम प्रिय के नाम से कौन विख्यात है ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) हर्षवर्धन
(C) समुद्रगुप्त
(D) अशोक

Answer -D

56. सती प्रथा को खत्म करने का श्रेय किसको है ?
(A) कार्नवालिस
(B) वारेन हेटिग्वास
(C) विलियम बैंटिक
(D) लार्ड रिपन

Answer -C

57. जीवाणु, नीली हरी शैवाल किस जगत में सम्मिलित है ?
(A) जन्तु
(B) पादप
(C) प्रोटिस्टा
(D) मोनेरा

Answer -D

58. हुसैन सागर और उस्मान सागर झीलें किस राज्य में स्थित है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) तेलंगाना

Answer -D

59. निम्न में से किस शासक का कार्यकाल 4 वर्ष लगभग था ?
(A) बलबन
(B) आरामशाह
(C) इल्तुतमिश
(D) कुतुबुदीन ऐबक

Answer -D

60. अतुवेला महोत्सवम् किस राज्य का प्रसिद्ध पर्व है ?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

Answer -D

61. एलिजा इम्पे का सम्बन्ध किस क्षेत्र से था ?
(A) शिक्षा क्षेत्र से
(B) न्यायिक क्षेत्र से
(C) साहित्यिक क्षेत्र से
(D) खेल कूद क्षेत्र से

Answer -B

62. निम्नलिखित में कौनसे सहीं सुमेलित है
1. विश्व जनसंख्या दिवस – 11 जुलाई
2. चिकित्सक दिवस – 1 जुलाई
3. विश्व पशुजन्य रोग दिवस – 6 जुलाई
4. अन्तर्राष्ट्रीय नेल्सन मण्डेला दिवस – 18 जुलाई
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) ये सभी
(D) 1 और 2

Answer -C

63. नीति आयोग के पूर्वोत्तर फोरम की पहली बैठक 10 अप्रैल 2018 को कहां आयोजित की गई ?
(A) अगरतला (त्रिपुरा)
(B) कोहिमा (नागालैंड)
(C) दिसपुर (असम)
(D) इम्फाल (मणिपुर)

Answer -A

64. भारतीय ध्वज संहिता किस दिनांक से प्रभाव में आई ?
(A) 15 अगस्त 2002
(B) 1 दिसम्बर 2002
(C) 26 जनवरी 2002
(D) 1 जनवरी 2002

Answer -C

65. एशिया महाद्वीप संसार के भू भाग का कितना प्रतिशत भाग है ?
(A) 30.2 प्रतिशत लगभग
(B) 38.2 प्रतिशत लगभग
(C) 36 प्रतिशत लगभग
(D) 33 प्रतिशत लगभग

Answer -D

66. ‘मैंने समय नष्ट किया और समय ने मुझे नष्ट किया।’ कथन किसका है ?

(A) मार्टिन लूथर का
(B) नपोलियन का
(C) रूजवेल्ट का
(D) हिटलर का

Answer -B

67. सुमेलित करे
1. बोरॉन          a. B
2. ब्रोमीन         b. Br
3. पौटेशियम   c. Na
4. सोडियम     d. K
(A) a,b,c,d
(B) b,a,d,c
(C) b,a,c,d,
(D) a,b,d,c

Answer -B

68. Lock Jaw रोग है।
(A) प्रोटोजोआ जनित
(B) फफूद जनित
(C) विषाणु जनित
(D) जीवाणु जनित

Answer -D

69. IBM का पूरा नाम क्या है ?
(A) इंटरनेशनल बिसनेस मशीन
(B) इंटीग्रल बिसनेस मशीन
(C) इटेलियन बिसनेस मशीन
(D) इंडियन बिसनेस मशीन

Answer -A

70. पृथ्वी पर आने वाले सौर्पिक उर्जा को क्या कहते है ?
(A) विकिरण
(B) ऊष्मा बजट
(C) पार्थिव विकिरण
(D) सूर्यताप

Answer -D

71. चारबैत, जो राजस्थान की प्रचलित लोक गायन शैली है, कहां प्रसिद्ध है ?
(A) टोंक
(B) जैसलमेर
(C) बांसवाड़ा
(D) श्रीगंगानगर

Answer -A

72. निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(क) राजस्थान के मरूस्थल में वर्षा का अभाव रहता है।
(ख) राजस्थान के रेगिस्तान को थार का मरूस्थल कहा जाता है।
(ग) थार का मरूस्थल राजस्थान के बीकानेर जिल से अजमेर और कोटा जिले तक विस्तृत है।
उपर्युक्त कथनों में से –
(A) केवल ख सहीं है।
(B) केवल क एवं ख सही है।
(C) केवल क सही है।
(D) केवल क एवं ग सही है।

Answer -B

73. सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता निम्नलिखित में से कौन करता है ?
(A) केन्द्रीय गृह मंत्री
(B) भारत सरकार का मंत्रीमण्डलीय सचिव
(C) भारत का प्रधानमंत्री
(D) भारत सरकार का गृहसचिव

Answer -B

74. प्लेग रक्षक एवं ऊंटों के देवता के रूप में प्रसिद्ध लोक देवता है।
(A) देवनारायण जी
(B) पाबूजी
(C) गोगाजी
(D) रामदेवजी

Answer -B

75. 29वें जिले के रूप में गठित धौलपुर का क्षेत्र पूर्व में किस जिले/जिलों का भाग था ?
(A) भरतपुर-सवाई माधोपुर
(B) भरतपुर-दौसा
(C) भरतपुर केवल
(D) करौली- भरतपुर

Answer -C

76. अर्द्ध-शुष्क जलवायु वाला जिला है।
(A) झालावाड
(B) प्रतापगढ़
(C) जयपुर
(D) जोधपुर

Answer -D

77. वल्लभ संप्रदाय की एक महत्वपूर्ण पीठ स्थित है –
(A) गलता
(B) मेडता
(C) किशनगढ़
(D) नाथद्वारा

Answer -D

78. अरावली के सर्वोच्च शिखर गुरूशिखर की ऊंचाई है –
(A) 1757 मीटर
(B) 1827 मीटर
(C) 1727 मीटर
(D) 1857 मीटर

Answer -C

79. “केसर की क्यारी में रक्त के फूल” किस रचनाकार की कृति है?
(A) राजानन्द
(B) बिशन सिंह
(C) जगदीश बोरा
(D) सुमेर सिंह दईया

Answer -C

80. कथन: उत्तरी-पश्चिमी रेगिस्तान में बालू रेत के टीलें पाये जाते है।
कारण: तेज हवाओं के कारण रेत के टीले अपना स्थान परिवर्तित करते रहते है।
(A) कथन सही है और कारण भी सही है।
(B) कथन सही है लेकिन कारण गलत है।
(C) कथन गलत है लेकिन कारण सही है।
(D) कथन गलत है और कारण भी गलत है।

Answer -A

81. भीम सागर और छापी सिंचाई परियोजनाएं किस जिले में स्थित है ?
(A) झालावाड
(B) कोटा
(C) टोंक
(D) सवाई माधोपुर

Answer -A

82. कमलेश नगर कोटी का संबंध किस क्षेत्र से है ?
(A) खेल
(B) अंतरिक्ष विज्ञान
(C) शिक्षण
(D) साहित्य

Answer -A

83. सतीरासो ग्रन्थ के लेखक कौन थे ?
(A) सूर्यमल्ल मिश्रण
(B) शारंगधर
(C) दलपत विजय
(D) जाल्ह

Answer -A

84. निम्न में से कौनसा तत् वाद्य नहीं है ?
(A) रावणहत्या
(B) जन्तर
(C) अलगोजा
(D) कामाचा

Answer -C

85. राजस्थान में सर्वप्रथम सिमेंट फैक्ट्री की स्थापना कहां हुई ?
(A) मोड़क
(B) चितौडगढ़
(C) निम्बाहेडा
(D) लाखेरी

Answer -D

86. चन्द्रभागा एवं कोठारी नदी किस अपवाह तंत्र का भाग है ?

(A) खंभात की खाड़ी अपवाह तंत्र
(B) आन्तरिक अपवाह तंत्र
(C) कच्छ की खाड़ी अपवाह तंत्र
(D) बंगाल की खाड़ी का अपवाह तंत्र

Answer -D

87. राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग का गठन कब हुआ था ?
(A) 1993
(B) 1996
(C) 1994
(D) 1992

Answer -C

88. जवाहर सिंह एवं रणजीत सिंह किस रियासत के शासक थे ?
(A) कारौली
(B) बीकानेर
(C) भरतपुर
(D) कोटा

Answer -C

89. रामदेवरा, जैसलमेर जिला मुख्यालय से किस दिशा में स्थित है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व

Answer -D

90. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का गठन कब किया गया?
(A) 19 जुलाई 2000
(B) 19 जुलाई 2003
(C) 19 जुलाई 2001
(D) 19 जुलाई 2002

Answer -A

91. निम्न में से किसने राजस्थान म्यूजियम के क्यूरेटर (अध्यक्ष) पद पर 30 वर्ष के लगभग सेवा की ?
(A) मुंशी देवी प्रसाद
(B) कविराजा श्यामलदास
(C) जेम्स टॉड
(D) गौरी शंकर हीरानन्द ओझा

Answer -D

92. घड़ियालों की प्रजाति को संरक्षित करने के लिए कौनसा अभयारण्य हैं?
(A) जवाहर सागर वन्य विहार
(B) जयसमंद अभयारण्य
(C) बंध बोरठा अभयारण्य
(D) राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य

Answer -D

93. 25 मार्च 1948 को गठित राजस्थान संघ का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया ?
(A) गोकुललाल असावा
(B) गोकुल भाई भट्ट
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) जयनारायण व्यास

Answer -A

94. वीर तेजाजी पशु मेला आयोजित होता है –
(A) तिलवाड़ा में
(B) पुष्कर में
(C) परबतसर में
(D) मेडता में

Answer -C

95. रावशाही सिक्कों का संबंध किस राज्य से है ?
(A) करौली
(B) भरतपुर
(C) अलवर
(D) धौलपुर

Answer -C

96. डाबला-सिंघाना क्षेत्र किस अयस्क के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) लौह अयस्क
(B) बेरिलियम अयस्क
(C) सीसा अयस्क
(D) मैगनीज अयस्क

Answer -A

97. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
(क) लाल व पीली मिट्टी में उपजाऊ तत्वों की कमी होती है।
(ख) लाल व पीली मिट्टी भीलवाडा, सिरोही, अजमेर, सवाई माधोपुर एवं उदयपुर जिलों में पाई जाती है।
(ग) लाल व पीली मिट्टी में गेहूं व चावल की खेती की जाती है।
(A) केवल क एवं ग सही है।
(B) केवल ख सही है।
(C) केवल क एवं ख सही है।
(D) केवल क सही है।

Answer -C

98. निम्न कथनों पर विचार कीजिए
(क) सिलिका कांच उद्योग का कच्चा माल है।
(ख) सिलिका के उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का देश में प्रथम स्थान है।
(ग) राजस्थान में सिलिका मुख्यत: बूंदी, जयपुर और सवाई माधोपुर जिलों में पाई जाती है।
उपर्युक्त कथनों में से-
(A) केवल क सही है।
(B) केवल क एवं ख सही है।
(C) केवल ख सही है।
(D) केवल क एवं ग सही है।

Answer -D

99. निम्न में किस जिले का क्षेत्रफल सबसे कम है ?
(A) जयपुर
(B) चुरू
(C) कोटा
(D) पाली

Answer -C

100. गांव की सीमा के लिए प्रयुक्त शब्द कौनसा है ?
(A) डीमडू
(B) कांकड़
(C) गोरमो
(D) मगरा

Answer -C

error: You are not allowed !!