Back

Rajasthan Jail Warder Exam Paper – 29 Nov. 2018 (Shift-1)

1. 500 के 6/7 के 42 प्रतिशत का 35 प्रतिशत कितना होगा?

(A) 63
(B) 60

(C) 21
(D) 44

Answer -A

2. A और B की आयु का अनुपात 5:3 है तथा उनकी आयु का योग 32 वर्ष है। उनकी आयु में कितने वर्ष का अन्तर है?
(A) 16 वर्ष
(B) 22 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 12 वर्ष

Answer -C

3. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति नेता, सांसद और मकान में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A)
(B)
(C)
(D)

4. निम्नलिखित में से कौनसी आकृति लड़कों, विद्यार्थीयों और खिलाड़ियों के बीच संबंध को भली-भांति दर्शाती है?
(A)
(B)
(C)
(D)

5. नीचे एक ही पासे के दो प्रारूपों को दर्शाया गया है। इस पासे में अक्षर A के विपरीत फलक पर कौन सा अक्षर होगा?

29s1
(A) D
(B) B
(C) C
(D) E

Answer -D

6. निम्नांकित आरेख में पुरूषों को आयत से, शिक्षितों को त्रिभुज से, शहरी को वृत से और लोक सेवक को वर्ग से निरूपित किया गया है। इनमें से ऐसे कितने शिक्षित पुरूष हैं, जोकि शहरी नहीं हैं?
29s1
(A) 4
(B) 10
(C) 11
(D) 9

Answer -C

7. श्रेणी DIB, HME, LQJ, ? में लुप्त अक्षर समूह क्या हैं ?
(A) PUN
(B) QVO
(C) PVO
(D) 9TM

Answer -A

8. सुनिता पश्चिम की ओर चलना प्रारम्भ करती है और कुछ दूर चलने के बाद वह बायीं ओर मुड़ती है, पुन: बायीं ओर मुडती है तो बताइये अब उसका मुह किस दिशा में है?
(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) उत्तर

Answer -B

9. कोई धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 वर्ष बाद 13380 रूपये तथा 6 वर्ष बाद 20070 रूपये हो जाती है, तो मूलधन क्या है?
(A) 9160 रूपये
(B) 8900 रूपये
(C) 9040 रूपये
(D) 8920 रूपये

Answer -D

10. दूध में किस अनुपात में पानी मिलाया जाए कि लागत मूल्य पर बेचने पर 20 प्रतिशत का लाभ हो? (A) 5:4
(B) 5:2
(C) 5:1
(D) 5:3

Answer -C

11. सुरेश अपने घर से निकल कर 10 किमी दक्षिण की ओर चलता है उसके बाद वह दायीं ओर मुड़ कर 5 किमी की दूरी तय करता है, फिर दायीं ओर मुड़ कर 10 किमी की दूरी तय करता है और अंत में बायीं ओर मुड़ कर 10 किमी की दूरी तय करता है तो वह अपने घर से न्यूनतम कितनी दूरी पर है ?
(A) 25 किमी
(B) 20 किमी
(C) 15 किमी
(D) 10 किमी

Answer -C

12. बकरी : मीमीयाना :: कुत्ता : ?
(A) घुरघुराना
(B) गर्जना
(C) चिल्लाना
(D) भौंकना

Answer -D

13. निम्न में से सबसे छोटी भिन्न कौनसी है?
(A) 9/11
(B) 11/13
(C) 3/4
(D) 5/7

Answer -D

14. यदि किसी कूट भाषा में HOTEL को 150 लिखा जाता है, तो BORE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) 140
(B) 40
(C) 160
(D) 80

Answer -D

15. राम ने 5 साल बाद किसी लोन राशि का 16 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर से 9600 रूपये ब्याज अदा किया, तो लोन राशि क्या है?
(A) 12500 रूपये
(B) 12000 रूपये
(C) 16500 रूपये
(D) 16000 रूपये

Answer -B

16. श्रेणी 23, 32, 50, 77, 113, 158, 7 में लुप्त संख्या’?’ क्या हैं ?
(A) 203
(B) 212
(C) 121
(D) 213

Answer -B

17. श्रेणी 1, 9, 25, 49, ?, 121 में लुप्त संख्या ‘?’ क्या हैं ?
(A) 64
(B) 91
(C) 100
(D) 81

Answer -D

18. निम्न में से असंगत को चुनिये।
(A) पुर्तगाल
(B) स्पेन
(C) ब्राजील
(D) आस्ट्रिया

Answer -C

19. राम कहता है कि वह लड़की मेरी माता के पौत्र की पत्नी है। राम लडकी का कौन है ?
(A) पति
(B) पिता
(C) दादा
(D) ससुर

Answer -D

20. 15 छात्रों की एक कक्षा की औसत आयु 15 वर्ष है तथा 40 छात्रों की एक दूसरी कक्षा की औसत आयु 20 वर्ष है। इन दोनो कक्षाओं की संयुक्त औसत आयु क्या है?
(A) 19 वर्ष लगभग
(B) 16 वर्ष लगभग
(C) 15 वर्ष लगभग
(D) 22 वर्ष लगभग

Answer -A

21. यदि एक कार 72 किमी प्रति घण्टा की चाल से चलती है तो मीटर प्रति सैकण्ड में चाल क्या होगी?
(A) 20 मीटर प्रति सैकण्ड
(B) 22 मीटर प्रति सैकण्ड
(C) 18 मीटर प्रति सैकण्ड
(D) 15 मीटर प्रति सैकण्ड

Answer -A

22. 12 आदमी किसी काम को 8 दिनों कर सकते है। यदि उसी काम को 6 दिनों में समाप्त करना हो तो कितने अतिरिक्त आदमियों की जरूरत होगी?
(A) 2
(B) 8
(C) 4
(D) 6

Answer -C

23. एक ठोस घन छोटे-छोटे 64 घनों का प्रयोग करते हुए बनाया गया है। इनमें से कितने छोटे घन बिल्कुल दिखाई नहीं दे रहे है?
(A) 6
(B) 4
(C) 2
(D) 8

Answer -D

24. 28 मई 2006 को सप्ताह का कौनसा वार होगा?
(A) बुधवार
(B) रविवार
(C) सोमवार
(D) शुक्रवार

Answer -B

25. 6:30 बजे घडी के मिनट व घंटे वाली सुईओं के मध्य कितना कोण होगा?
(A) 0°
(B) 30°
(C) 15
(D) 7°

Answer -C

26. यदि किसी कूट भाषा में BOARD को CNBQE लिखा जाता है, तो CRIME को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?

(A) BSHND
(B) DQJLF
(C) BQHLD
(D) DSJNF

Answer -B

27. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात किजीए।
29s1
(A) 430
(B) 434
(C) 334
(D) 343

Answer -D

28. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
29s1
(A)
(B)
(C)
(D)

29. आदमी : जीवनी :: राष्ट्र : ?
(A) भूगोल
(B) नेता
(C) लोग
(D) इतिहास

Answer -D

30. दिए गए शब्द का का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
PRAYER
(A)
(B)
(C)
(D)

31. दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित अक्षर समूह का जल प्रतिबिम्ब कौनसा होगा ?
FRUIT
(A)
(B)
(C)
(D)

32. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
29s1
(A)
(B)
(C)
(D)

33. किसी कक्षा में N का क्रम पांचवा है, S का क्रम अंतिम से आंठवा है, अगर T, N से छठे स्थान पर है। तथा N और S के बिल्कुल मध्य में है तो कक्षा में कुल कितने छात्र है?
(A) 25
(B) 24
(C) 26
(D) 23

Answer -B

34. दूध एवं पानी के 85 लीटर मिश्रण में दूध व पानी का अनुपात 14:3 है, तो मिश्रण में दूध की मात्रा कितनी है?
(A) 65 लीटर
(B) 15 लीटर
(C) 70 लीटर
(D) 80 लीटर

Answer -C

35. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
29s1
(A)
(B)
(C)
(D)

36. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
29s1
(A)
(B)
(C)
(D)

37. निम्नांकित आरेख में वृत शिक्षित का, त्रिभुज बेरोजगार का और वर्ग ग्रामीण का प्रतिनिधित्व करता है तो कुल शिक्षित बेरोजगार जो शहरी है, संख्या होगी
29s1
(A) 4
(B) 10
(C) 8
(D) 12

Answer -D

38. दो अंको के वर्गों का योग 145 है। अगर एक अंक का वर्गमूल 3 है तो दूसरा अंक क्या है?
(A) 9
(B) 64
(C) 8
(D) 136

Answer -C

39. पांच लडके घेरा बनाकर बैठे है। A, B और D के बीच में है, H, V के बायीं ओर बैठा है, B, S के बायीं ओर बैठा है बताइये कि A के दायें ओर कौन बैठा है।
(A) B
(B) D
(C) V
(D) S

Answer -A

40. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये। 1. पत्ता 2. फल 3. तना 4. जड 5. फूल
(A) 4,3,1,5,2
(B) 3,4,5,1,2
(C) 4,1,3,5,2
(D) 4,3,1,2,5

Answer -A

41. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये। 1. भूण 2. बच्चा 3. शीशु 4. प्रौढ 5. युवा
(A) 1,2,4,3,5
(B) 1,3,2,5,4
(C) 1,5,3,4,2
(D) 5,4,2,3,1

Answer -B

42. नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
29s1
(A) 12
(B) 10
(C) 9
(D) 14

Answer -B

43. निम्न में से असंगत को चुनिये।
(A) गेंदा
(B) केला
(C) लीली
(D) गुलाब

Answer -B

44. 12 वस्तुओं को रूपये 10 की दर से खरीदा जाता है जबकि 10 वस्तुओं को 12 रूपये की दर से बेचा जाता है, तो प्रतिशत लाभ क्या है?
(A) 42
(B) 46
(C) 38
(D) 44

Answer -D

45. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात किजीए।
29s1
(A) 330
(B) 225
(C) 227
(D) 224

Answer -B

46. केन्द्रशासीत प्रदेश लक्ष्यद्वीप के न्यायिक क्षेत्र का कार्य कौनसा उच्च न्यायालय करता है?

(A) मुंबई
(B) केरल
(C) कलकत्ता
(D) तमिलनाडू

Answer -B

47. निम्न से कौनसा तत्व अधातु है?
(A) सल्फर
(B) लिथियम
(C) सोडियम
(D) आयरन (लौहा)

Answer -A

48. डेन्यूब नदी किस महाद्वीप की नदी है?
(A) अस्ट्रेलिया
(B) यूरोप
(C) अफ्रिका
(D) उत्तरी अमेरीका

Answer -B

49. पादपों में जायलम उतक किसके लिए उत्तरदायी है?
(A) भोजन का वहन
(B) जल का वहन
(C) अमिनो अम्लों का वहन
(D) ऑक्सिजन का वहन

Answer -B

50. निम्न में से कौन भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त नहीं रहे है?
(A) टी.एन. शेषन
(B) डा. नगेन्द्र सिंह
(C) सुकुमार सेन
(D) हीरालाल जे. कानिया

Answer -D

51. भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा के तहत विवाहेत्तर संबंध को अपराध नहीं ठहराते हुए उच्चतम न्यायालय ने उसे रद्द कर दिया है?
(A) धारा 343
(B) धारा 121
(C) धारा 497
(D) धारा 288

Answer -C

52. गलत तरीके से हिरासत के खिलाफ निम्नलिखित में से कौनसी रिट जारी की जाती है? Options (A) परमादेश
(B) बंदीप्रत्यक्षी करण
(C) अधिकार प्रच्छा
(D) निषेध

Answer -B

53. 15 किग्रा द्रव्यमान की एक वस्तु चार मीटर प्रति सेकण्ड के एक समान वेग से गतिशील है तो वस्तु की गतिज उर्जा कितनी होगी?
(A) 240 जूल
(B) 660 जूल
(C) 80 जूल
(D) 120 जूल

Answer -D

54. ज्ञानपीठ पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है?
(A) विज्ञान
(B) साहित्य
(C) खेल
(D) नृत्य

Answer -B

55. निम्न लिखित में से क्या संवैधानिक निकाय नहीं है?
(A) निति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) चुनाव आयोग
(D) संघ लोकसेवा आयोग

Answer -A

56. विश्व के प्रसिद्ध दार्शनिक कार्ल मार्क्स का जन्म किस देश में हुआ?
(A) इटली
(B) आस्ट्रिया
(C) जर्मनी
(D) रूस

Answer -C

57. आपरेशन फ्लड का संबंध किस से है?
(A) नीली क्रांति
(B) श्वेत क्रांति
(C) हरित क्रांति
(D) भूरी क्रांति

Answer -B

58. भारतीय मूल की किस महिला अधिकारी को हाल ही में अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री
नियुक्त किया गया है?
(A) गीता गोपीनाथ
(B) महिमा निगम
(C) अपूर्वा शास्त्री
(D) अंकिता पटेल

Answer -A

59. मिल्कमेन उपन्यास की लेखिका कौन है?
(A) अन्धति रॉय
(B) नम्रता बत्रा
(C) एना बार्स
(D) किरण देसाई

Answer -C

60. बंगाल में राजस्व का स्थायी बंदोबस्त किसने लागू किया था?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड हैन्सटिंग
(C) लॉर्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड कलाईव

Answer -C

61. भारतीय संवीधान के किस भाग में नागरिकता संबंधी प्रावधान उल्लेखित है?
(A) भाग 2
(B) भाग 4
(C) भाग 5
(D) भाग 3

Answer -A

62. कम्प्यूटर जगत में QWERTY किस का प्रकार है?
(A) मेमोरी कार्ड
(B) मदर बोर्ड
(C) नेटवर्क
(D) की बोर्ड

Answer -D

63. प्राचीन भारत में चम्पा किस महाजनपद की राजधानी थी?
(A) वज्जी
(B) काशी
(C) अंग
(D) मगध

Answer -C

64. क्रेटर स्थालाकृति किसका परिणाम है?
(A) भूकम्प का
(B) ज्वालामुखी क्रिया का
(C) जल अपरदन का
(D) पवन अपरदन का

Answer -B

65. वर्तमान में किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) जम्मु कश्मीर
(C) सिक्किम
(D) पंजाब

Answer -B

66. हाल ही में विश्व शौचालय दिवस कब मनाया गया?

(A) 19 नवम्बर
(B) 10 नवम्बर
(C) 16 नवम्बर
(D) 9 नवम्बर

Answer -A

67. पम्पाज घास मैदान किस महाद्वीप में स्थित है?
(A) अफ्रिका
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) यूरोप

Answer -C

68. बाबा बुदान पहाडी लौह अयस्क भण्डार किस राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडू
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) गोवा

Answer -B

69. तुलसीदास द्वारा रामचरितमानस की रचना किस के शासन में की गई?
(A) अकबर
(B) अल्लाउदीन खिलजी
(C) हार्ष
(D) कृष्ण देवराय

Answer -A

70. नेफ्रॉन का संबंध निम्न में से किस से है?
(A) यकृत
(B) वृक्क
(C) हृदय
(D) वृषण

Answer -B

71. चन्दुजी का गढा तथा बोडीगामा स्थल किसके लिए विख्यात है?
(A) कुन्दन कला के लिए
(B) तीर कमान निर्माण के लिए
(C) जाजम छपाई के लिए
(D) मीनाकारी के लिए

Answer -B

72. खारा ओधौगिक क्षेत्र किस जिले में स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) अलवर

Answer -B

73. निम्न में से कौन वर्तमान में राजस्थान से राज्य सभा सांसद नहीं है?
(A) श्री नरेन्द्र बुडानिया
(B) श्री विजय गोयल
(C) श्री ओम प्रकाश माथुर
(D) डा. किरोड़ी लाल

Answer -A

74. महाराणा मेवाड फाउन्डेशन पुरस्करों की स्थापना कब की गई?
(A) 1960 ई.
(B) 1965 ई.
(C) 1980 ई.
(D) 1970 ई.

Answer -C

75. संत मावजी का जन्म स्थल कौनसा है?
(A) चितौड़गढ़
(B) कोटा
(C) इंगरपुर
(D) उदयपुर

Answer -C

76. A142
(A) b
(B) c
(C) d
(D) a

77. ऐतिहासिक महत्व का स्थल बिजौलिया किस जिले में स्थित है?
(A) अजमेर
(B) भी लवाडा
(C) चितौडगढ
(D) कोटा

Answer -B

78. राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?
(A) श्री ललित कुमार पवांर
(B) श्री डी.बी. गुप्ता
(C) श्री दिपक उप्रेती
(D) श्री सी.एस. राजन

Answer -C

79. मत्स्य संघ की राजधानी क्या थी?
(A) अलवर
(B) करौली
(C) धौलपुर
(D) भारतपुर

Answer -A

80. A149
(A) d
(B) c
(C) a
(D) b

81. निम्नलिखित में भिन्न वर्ग की झील का चयन किजिए?
(A) डीडवाना झील
(B) पंचपदरा झील
(C) सांभर झील
(D) पिछोला झील

Answer -D

82. आउवा के युद्ध में किस ब्रिटिश पॉलीटिकल एजेन्ट की हत्या कर दी गई थी?
(A) मॉक मेसन
(B) मेजर बरटन
(C) कैप्टन शावर्स
(D) पेट्रिक लॉरेन्स

Answer -A

83. शेखावटी क्षेत्र में पाई जाने वाली भेड की नस्ल कौनसी है?
(A) मालपुरी
(B) बागडी
(C) चोकला
(D) सोनाडी

Answer -C

84. राजस्थान की खारे पानी की झीले किस महासागर का अवशेष मानी जाती है?
(A) प्रशान्त महासागर
(B) टेथिस सागर
(C) हिन्द महासागर
(D) अरब सागर

Answer -B

85. A143
(A) c
(B) d
(C) b
(D) a

86. निम्न में से कौनसा कार्य कलेक्टर का नहीं है?

(A) भू राजस्व का एकत्रिकरण
(B) कानून व्यवस्था का रखरखाव
(C) आय कर का एकत्रिकरण
(D) भू दस्तावेजों का रख रखाव

Answer -C

87. लूंग आभूषण कहां पहना जाता है?
(A) ललाट पर
(B) पैरो में
(C) कलाई पर
(D) कान में

Answer -D

88. पुंगल नस्ल किस पशु की नस्ल है?
(A) भैस
(B) बकरी
(C) भेड
(D) गाय

Answer -C

89. राजस्थान का जनसंख्या घनत्व 2011 की जनगणना के अनुसासर कितना है?
(A) 200
(B) 202
(C) 921
(D) 210

Answer -A

90. अजमेर के राजस्थान में विलय से पूर्व अजमेर की विधानसभा में सदस्यों की संख्या कितनी थी?
(A) 28
(B) 26
(C) 30
(D) 32

Answer -C

91. टोंक शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
(A) घग्घर
(B) चम्बल
(C) लुनी
(D) बनास

Answer -D

92. राजस्थान सरकार ने किस वर्ष पांच विभाग पंचायती राज संस्था को स्थानान्तरित किए?
(A) 2010 में
(B) 2008 में
(C) 2012 में
(D) 2006 में

Answer -A

93. A147
(A) d
(B) b
(C) c
(D) a

94. एकी आन्दोलन का प्रारम्भिक नेतृत्व किसने किया था?
(A) नानक भील
(B) मोतीलाल तेजावत
(C) भोगीलाला पाड्या
(D) गोविंद गिरी

Answer -B

95. मदन पराजय, पार्श्व यज्ञ किस स्वतंत्रता सेनानी की कृतियां है?
(A) अर्जुनलाल सेठी
(B) विजय सिंह पथिक
(C) जमनालाल बजाज
(D) मोतीलाल तेजावत

Answer -A

96. वृक्षों के संरक्षण से संबंधित मेला कौनसा है?
(A) ऋषभ देव जी का मेला
(B) शाहवा का मेला
(C) भृतहरि का मेला
(D) खेजडली का मेला

Answer -D

97. हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान कहां है?
(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) बीकानेर

Answer -C

98. कौनसे पर्व के मौके पर ढूंढ बांटा जाता है?
(A) नागपंचमी
(B) बसंत पंचमी
(C) दीपावली
(D) होली

Answer -D

99. राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना कब की गई?
(A) 31 जनवरी 1977
(B) 31 जनवरी 1978
(C) 31 अक्टूबर 1978
(D) 31 अक्टूबर 1977

Answer -A

100. परणमी संम्प्रदाय के उपदेश किस ग्रंथ में संग्रहित है ?
(A) कुजलम स्वरूप
(B) पालन स्वरूप
(C) वाणी
(D) शब्दवाणी

Answer -A

error: You are not allowed !!