RPSC Head Master Exam Paper – 2018
1. स्वामी विवेकानंद ने बेलूर में रामकृष्ण मठ की स्थापना कब की?
(1) 1909
(2) 1881
(3) 1897
(4) 1901
Answer – 3
2. महाराणा प्रताप के दरबारी विद्वान जिसने ‘मुहुर्तमाला’ ग्रन्थ की रचना की, वह था –
(1) रामा सान्दु
(2) माला सान्दु
(3) चक्रपाणि मिश्र
(4) ताराचंद
Answer – 3
3. निम्नलिखित ब्राह्मण ग्रन्थों में से कौन सा ब्राह्मण ग्रन्थ सामवेद का ब्राह्मण ग्रन्थ नहीं है?
(1) ताण्ड्य ब्राह्मण
(2) षड्विंश ब्राह्मण
(3) अद्भुत ब्राह्मण
(4) त्रेत्तिरीय ब्राह्मण
4. निम्नलिखित में से कौन सी रचना मीराबाई की है?
(1) सखी
(2) बीजक
(3) शबद
(4) पदावली
Answer – 1
5. अलबरूनी की किताब-उल-हिंद निम्नलिखित में किस भाषा में लिखी गयी है?
(1) फारसी
(2) अरबी
(3) तुर्की
(4) उर्दू
Answer – 2
6. निम्नलिखित में से किसे जैन धर्म के त्रिरत्न में सम्मिलित नहीं किया जाता ?
(1) सम्यक् दर्शन
(2) सम्यक् ज्ञान
(3) सम्यक् वाणी
(4) सम्यक् चरित
Answer – 3
7. द्वितीय महायुद्ध के बारे में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(1) जर्मनी ने 1 सितंबर, 1939 को पौलेण्ड पर आक्रमण किया।
(2) रूस ने 17 सितंबर, 1939 को पौलेण्ड पर आक्रमण किया।
(3) अमेरिका ने 6 दिसंबर, 1940 को जर्मनी के विरूद्ध युद्ध घोषित किया।
(4) इटली ने 10 जून, 1940 को फ्रांस और इंग्लैंड के विरूद्ध युद्ध की घोषणा की।
8. बंगाल विभाजन के विरोध स्वरूप बंगाल में राखी दिवस के रूप में किस दिन को मनाया गया?
(1) 28 सितंबर, 1905
(2) 19 जुलाई, 1905
(3) 16, अक्टूबर, 1905
(4) 9 अगस्त, 1905
Answer – 3
9. निम्न में से कौन सा देश प्रथम विश्व के दौरान मित्र राष्ट्रों के साथ नहीं था?
(1) यूनान
(2) बुल्गेरिया
(3) क्यूबा
(4) रूमानिया
10. सूची – I से सूची – II को सुमेलित कीजिये और नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुये। सही उत्तर चुनिये –
सूची -I सूची -II
(शासक) (राजवंश)
(A) विग्रहराज IV (i) प्रतिहार
(B) हरिशचन्द्र (ii) चौहान
(C) बप्पा रावल (ii) गहड़वाल
(D) जयचंद (iv) गुहिल
(A) (B) (C) (D)
(1) (i) (i) (iii) (iv)
(2) (i) (i) (iv) (i)
(3) (i) (ii) (i) (iv)
(4) (iii) (iv) (ii) (i)
11. निम्नलिखित में से किसने यूक्लिड की रेखागणित का संस्कृत में अनुवाद किया?
(1) जगन्नाथ
(2) सवाई जयसिंह
(3) केवल राम
(4) विद्याधर
Answer – 2
12. सन् 1943 में सुभाष चंद्र बोस ने कहाँ से आजाद हिन्द की अंतरिक सरकार की स्थापना की घोषणा की?
(1) अण्डमान
(2) सिंगापुर
(3) इम्फाल
(4) रंगून
Answer – 2
13. लार्ड कर्जन के प्रशासनिक सुधारों के विषय में निम्न में से कौन सा सत्य नहीं है?
(1) 1902 में पुलिस आयोग नियुक्त किया।
(2) एन्थोनी मेक्डोनल के अधीन अकाल आयोग नियुक्त किया।
(3) 1901 में सिंचाई पर एक आयोग नियुक्त किया।
(4) 1903 में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग बंद कर दिया।
Answer – 2
14. निम्नांकित मुद्दों में से कौन सा द्वितीय आंग्ल मराठा युद्ध का कारण नहीं था?
(1) मराठा सरदारों में आपसी मदभेद
(2) पेशवा बाजीराव का अयोग्य होना
(3) अंग्रेजों की साम्राज्यवादी लालसा
(4) सहायक संधि की अवहेलना करना
Answer – 2
15. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सुमेलित नहीं हैं?
(1) भट्टी – रावणवध
(2) माघ – शिशुपालवध
(3) हेमचन्द्र – कुमारपालचरित्र
(4) बिल्हण – मालती माधव
Answer – 3
16. शिवाजी की शाही अश्वसेना कहलाती थी –
(1) बारगीर
(2) रिसाला
(3) सिलहदार
(4) दबीर
Answer – 1
17. दो क्षेत्रों के विलय के साथ 1956 में राजस्थान का एकीकरण पूर्ण हुआ, वे थे –
(1) झालावाड़ एवं कोटा
(2) आबूरोड – देलवाड़ा एवं अजमेर
(3) अलवर एवं भरतपुर
(4) उदयपुर एवं डूंगरपुर
Answer – 3
18. निम्न में से कौनसा गुप्त राजा अपने मातृवंश की और से लिच्छषियों से संबंधित था?
(1) श्रीगुप्त
(2) घटोत्कच गुप्त
(3) समुद्रगुप्त
(4) चन्द्रगुप्त
Answer – 3
19. मेवाड़ प्रजामंडल के प्रमुख नेता, जिन्हें भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान 21 अगस्त 1942 को गिरफ्तार किया गया, वे थे –
(A) माणिक्यलाल वर्मा
(B) बलवन्त सिंह मेहता
(C) चिरंजीलाल मिश्र
(D) मोहनलाल सुखाड़िया
(1) A, B एवं D
(2) A एवं D
(3) C एवं D
(4) केवल C
20. निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता जे. एल. नेहरू द्वारा की गयी थी?
(1) लखनऊ 1916
(2) कराची 1931
(3) लाहौर 1929
(4) कलकत्ता 1920
Answer – 3
21. अशोक के अधोलिखित अभिलेखों में कौनसा ब्राह्मी लिपि में नहीं है?
(1) शाहबाज़गढ़ी
(2) कलसी
(3) ऐरंगुढी
(4) भाबू
Answer – 1
22. निम्न में से कौन सी कृति राजाराम मोहन राय द्वारा रचित नहीं है?
(1) ए गिफ्ट टू मोनोथिस्ट
(2) दी प्रिसेप्टा ऑफ जीसस
(3) दी डेस्टिनी ऑफ ह्यूमन लाइफ
(4) गौड़ीय व्याकरण
Answer – 1
23. कौन पृथ्वीराज चौहान तृतीय का दरबारी विद्वान नहीं था?
(1) विद्यापति गौड़
(2) वागीश्वर जर्नादन
(3) विश्वरूप
(4) सारंगधर
24. रूस के इतिहास में ‘खूनी रविवार’ के रूप में जाना जाने वाला दिन है –
(1) 22 जनवरी, 1905
(2) 30 अक्टूबर, 1905
(3) 10 मार्च, 1917
(4) 7 नवम्बर, 1917
Answer – 1
25. सूची – I से सूची – II को सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कुट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये –
सूची -I सुची -II
(शिक्षण संस्थान) (स्थान)
(A) विक्रमशिला (i) भागलपुर (बिहार)
(B) वल्लभी (ii) भावनगर (गुजरात)
(C) तक्षशिला (iii) पाटन (गुजरात)
(D) अन्हिलवाड़ (iv) रावलपिंडी (पाकिस्तान)
(A) (B) (C) (D)
(1) (i) (ii) (iv) (iii)
(2) (i) (ii) (iii) (iv)
(3) (i) (iii) (ii) ii)
(4) (ii) (i) (ii) (iv)
Answer – 1
26. अमेरिका स्वातंत्र्य संघर्ष से संबंधित निम्न घटनाओं और तिथियों को सुमेलित कीजिए –
(A) प्रथम महाद्वीपीय कांग्रेस (i) 3 सितंबर, 1783
(B) द्वितीय महाद्वीपीय कांग्रेस (ii) 10 मई, 1775
(C) स्वतंत्रता की घोषणा (iii) 5 सितम्बर, 1774
(D) पेरिस की संधि (iv) 4 जुलाई, 1776
सहीं कूट का चयन कीजिए –
(A) (B) (C) (D)
(1) (iii) (ii) (iv) (i)
(2) (i) (i) (ii) (iv)
(3) (ii) (iv) (i) (iii)
(4) (iv) (iii) (ii) (i)
Answer – 1
27. बाल गंगाधर तिलक ने किसके विरूद्ध लंदन में एक कानूनी दावा दायर किया था?
(1) लार्ड कर्जन
(2) ओ, डायर
(3) वी, शिरोल
(4) एन्ड्रयू फ्रेजर
28. किसके विरुद्ध शिवाजी ने प्रारंभिक दिनों में युद्ध लड़े?
(1) गोलकुण्डा
(2) बीजापुर
(3) हैदराबाद
(4) मुगल
Answer – 2
29. योगाचार दर्शन संप्रदाय संबंधित हैं –
(1) सांख्य योग से
(2) शंकर वेदान्त से
(3) हीनयान से
(4) महायान से
Answer – 1
30. पण्डित राज जगन्नाथ किस मुगल बादशाह के दरबार में राज कवि थे?
(1) अकबर
(2) औरंगजब
(3) हुमायूं
(4) शाहजहाँ
Answer – 4
31. ‘कांग्रेस के उदारवादी नेता जिन्होंने 1912 से 1915 के मध्य भारतीय लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में सेवा दीं, वे थे –
(1) गोपाल कृष्ण गोखले
(2) दादा भाई नौरोजी
(3) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(4) फिरोजशाह मेहता
Answer – 1
32. फ्रान्स में टेनिक कोर्ट शपथ की घटना कब घटित हुई?
(1) 5 मई, 1789
(2) 20 जुलाई, 1789
(3) 17 जून, 1789
(4) 20 जून, 1789
Answer – 4
33. हर्षवर्धन को ‘परम माहेश्वर’ कहा गया है –
(1) बासखेड़ा ताम्रपत्र में
(2) प्रयाग प्रशस्ति में
(3) प्रबंधकोशा में
(4) हर्षचरित में
Answer – 1
34. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये और नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुये सही उत्तर चुनिये –
सूची – I सूची – ॥
(युद्ध) (सबंधित संधियाँ)
(1) तृतीय कर्नाटक युद्ध (i) मंगलोर की संधि
(2) प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध (ii) एक्स ला चैपल की संधि
(3) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध (iii) साल्बाई की संधि
(4) प्रथम कर्नाटक युद्ध (iv) पेरिस की संधि
(A) (B) (C) (D)
(1) (iv) (iii) (i) (ii)
(2) (i) (iv) (i) (i)
(3) (i) (i) (iv) (ii)
(4) (i) (i) (iii) (iv)
35. 1857 ई. के संघर्ष की निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
(A) मेरठ में विद्रोह
(B) लखनऊ में विद्रोह
(C) झाँसी में विद्रोह
(D) नसीराबाद में विद्रोह
सही कूट का चयन कीजिए –
(1) D, A, C, B
(2) A, D, B, C
(3) C, B, A, D
(4) B, C, D, A
Answer – 2
36. सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए कूट का उपयोग कर सही उत्तर पहिचानिए –
सूची -I सूची -II
(पुरावशेष) (स्थल)
(A) मस्त हाथी (i) साँची
(B) चार एशियन सिह (ii) धौली
(C) भव्य प्रवेश द्वार (iii) एलिफेन्टा
(D) त्रिमूर्ति प्रतिमा (iv) सारनाथ
(A) (B) (C) (D)
(1) (ii) (iv) (i) (iii)
(2) (iii) (iv) (i) (ii)
(3) (i) (ii) (iii) (iv)
(4) (iii) (i) (iv) (ii)
Answer – 2
37. कौन सा एक फ्रांस की क्रांति में बौद्धिक योगदानकर्ता नहीं था?
(1) दाते
(2) वाल्तेयर
(3) रूसो
(4) दिदरो
Answer – 4
38. दुर्ग जो महाराणा कुम्भा द्वारा निर्मित नहीं है
(1) भैंसोरड़गढ़
(2) मचान दुर्ग
(3) भोमट दुर्ग
(4) बसन्ती दुर्ग
39. अमेरिका में ग्रीनविले द्वारा प्रस्तावित चार अधिनियमों में कौन सा एक निम्नांकित में से नहीं था।
(1) आयरन फैक्ट्रीज एक्ट
(2) मोलेसेज एक्ट (शीशा अधिनियम)
(3) सटाम्प एक्ट
(4) क्याटरिंग एक्ट
40. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के चारण साहित्यकार नहीं है।
(1) साईत
(2) बिद्र मेहा
(3) पृथ्वीराज राठौड़
(4) जयमल
41. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 32 में प्रदत्त मूल अधिकार कौन सा है?
(1) समानता का अधिकार
(2) स्वतन्त्रता का अधिकार
(3) शोषण के निशा अधिकार
(4) संवैधानिक उपचार का अधिकार
Answer – 4
42. राज्यसभा के वर्तमान उप–सभापति का नाम बताइए –
(1) वेंकैया नायडू
(2) पी. जे. कुरियन
(3) हरिवंश नारायण सिंह
(4) नजमा हेपतुल्ला
Answer – 1
43. निम्नांकित में से किस विधेयक के संसद में पुरः स्थापन से पर्व राष्ट्रपति की पूर्व सहमति आवश्यक है।
(1) विधेयक जो किसी राज्य की सीमाओं में परिवर्तन की मंशा रखता हो।
(2) संविधान संशोधन विधेयक
(3) वित्त विधेयक
(4) कोई भी निजी विधेयक
Answer – 1
44. अवशिष्ट विषयों पर कानून बनाने की अधिकारिता भारत में किसे प्रदान की गयी है।
(1) संसद
(2) राज्यों की विधानसभा
(3) पंचायतीराज संस्थाएँ
(4) भारत के राष्ट्रपति
Answer – 1
45. भारतीय संविधान के किस भाग में नीति निर्देशक तत्वों का प्रावधान है।
(1) भाग III
(2) भाग IV
(3) भाग VIII
(4) भाग II
Answer – 2
46. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्य सभा एक नवीन अखिल भारतीय सेवा प्रस्तावित कर सकती है।
(1) अनुच्छेद-249
(2) अनुच्छेद-250
(3) अनुच्छेद-315
(4) अनुच्छेद-312
Answer – 4
47. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा संसद कानून बनाकर नये राज्य को भारत संघ में प्रवेश दे सकता है?
(1) अनुच्छेद 1
(2) अनुच्छेद 2
(3) अनुच्छेद 3
(4) अनुच्छेद 4
Answer – 2
48. भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता हैं?
(1) भारत के उपराष्ट्रपति को
(2) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(3) भारत के प्रधानमंत्री को
(4) लोक सभा के अध्यक्ष को
Answer – 1
49. मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल की अवधि के आधार पर राजस्थान के अधोलिखित मुख्यमंत्रियों को अवरोही क्रय (सर्वाधिक अवधि सर्वप्रथम) में व्यवस्थित कीजिए
(i) मोहन लाल सुखाड़िया
(ii) हरि देव जोशी
(iii) भैरों सिह शेखावत
(iv) अशोक गहलोत
सही फूट चुनिए –
(1) (i), (ii) (iii), (iv)
(2) (i), (iii), (ii।, (iv)
(3) (i). [ii), (iv) (iii)
(4) (i), (iii), (iv), (ii)
50. भारतीय संविधान के कौन से संविधान संशोधन द्वारा संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी’ शब्द को जोड़ा गया है?
(1) 14th संविधान संशोधन
(2) 30th संविधान संशोधन
(3) 42nd संविधान संशोधन
(4) 34th संविधान संशोधन
Answer – 3
51. भारत के संविधान के अनुच्छेद-368 में संविधान संशोधन की कितनी विधियाँ उल्लेखित हैं?
(1) दो
(2) तीन
(3) चार
(4) पाँच
Answer – 4
52. राजस्थान उच्चन्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का नाम बताइए –
(1) प्रदीप नंदराजोग
(2) हेमन्त गुप्ता
(3) एस. के मुखर्जी
(4) अजीत सिंह
Answer – 1
53. राजस्थान के कितने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं?
(1) तीन
(2) चार
(3) पाँच
(4) छ:
54. संसद द्वारा किस संविधान संशोधन के माध्यम से गोलकनाथ पंजाब राज्य में दिए गए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को अप्रभावि किया गया?
(1) 21वाँ संशोधन, 1966
(2) 24वाँ बांधन, 1971
(3) 27वाँ संशोधन, 1971
(4) 41वाँ संशोधन, 1976
55. वित्तीय आपातकाल की घोषणा का प्रभाव संसद के दोनों सदनों के अनुमोदन के बिना कितने समय तक प्रभावी रहता है?
(1) एक महीना
(2) दो महीने
(3) छः महीने
(4) एक वर्ष
Answer – 3
56. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा “प्रसाद का सिद्धांत’ को सम्मिलित किया गया है?
(1) अनुच्छेद 130
(2) अनुच्छेद 228
(3) अनुच्छेद 89
(4) अनुच्छेद 310
Answer – 4
57. भारत का मुख्य विधि परामर्शदाता कौन हैं?
(1) मुकुल रोहतगी
(2) रविशंकर प्रसाद
(3) के. के. वेणुगोपाल
(4) बी. एस. चौहान
Answer – 1
58. निम्नलिखित में से कौनसी याचिका व्यक्तिगत स्वतंत्रता से संबंधित हैं?
(1) परमादेश
(2) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(3) अधिकार पृच्छा
(4) प्रतिषेध
Answer – 2
59. आपातकाल के दौरान संसद के दवारा राज्य सूची के विषयों पर बनाये गए कानून आपातकाल की समाप्ति के बाद कितनी अवधी तक लागू रहते है?
(1) छ: माह
(2) छ: दिन
(3) छः सप्ताह
(4) तीस दिन
Answer – 1
60. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 में राष्ट्रपति के किस शक्ति का वर्णन किया गया है?
(1) अध्यादेश जारी करने की शक्ति
(2) राज्यपाल के नियुक्ति की शक्ति
(3) मुख्य न्यायाधीश के नियुवित्त की शक्ति
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – 1
61. भारत में जी. डी. पी. में निम्न क्षेत्रों में उनके योगदान के आधार पर सही अचाही क्रम का चयन करे
(1) कृषि, विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र
(2) सेवा, विनिर्माण एवं कृषि क्षेत्र
(3) विनिर्माण, कृषि एवं सेवा क्षेत्र
(4) सेवा, कृषि एवं विनिर्माण क्षेत्र
Answer – 2
62. बजट 2018-19 के अनुसार मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने किस जिले में राज्य स्तरीय सडक सुरक्षा ट्रेनिंग सेन्टर खोलने की घोषणा की है।
(1) जयपुर
(2) उदयपुर
(3) टोंक
(4) भीलवाड़ा
63. निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है।
खनिज खान
(1) जिप्सम – पलान
(2) गुलाबी संगमरमर – बाबरमल
(3) तामडा – राजमहल
(4) यूरेनियम – कुराडिया
64. सामाजिक सूचकांक में भारत में किस राज्य का स्थान सर्वोच्च है?
(1) राजस्तान
(2) केरल
(3) उत्तर प्रदेश
(4) पंजाब
Answer – 2
65. निम्न युगों में से कौन चौधरी कुम्भा राम नहर द्वारा लाभान्वित है।
(1) हनुमानगढ़ – झुंझुन्
(2) भीलवाड़ा – टोक
(3) बीकानेर – जोधपुर
(4) बाड़मेर – जैसलमेर
66. कृषि समर्थन मूल्यों में वृद्धि कब की जाती है।
(1) मुद्रास्फीति दर में वृद्धि होने पर
(2) कृषकों की वास्तविक लागत बढे
(3) कृषकों की माँग हो
(4) उत्पादन आधिक्य हो
Answer – 2
67. सर्वप्रथम भारत में राष्ट्रीय आय का अनुमान किसनें लगाया।
(1) वी.के.आर.वी.राव
(2) दादा भाई नौरोजी
(3) गोपाल कृष्ण गोखले
(4) महालनोसिस
Answer – 2
68. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की उपलब्धि सर्वाधिक उल्लेखनीय कही जा सकती है?
(1) साक्षरता
(2) शहरी जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
(3) लिंगानुपात
(4) दिए गए सभी विकल्प
Answer – 4
69. सकल घरेलू उत्पाद (GDP) तथा सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) में अन्तर किसके बराबर हैं।
(1) विदेशों से प्राप्त विशुद्ध आय
(2) विशुद्ध परोक्ष कर
(3) राष्ट्रीय ऋण पर ब्याज
(4) कोई अन्तर नहीं
Answer – 1
70. निम्न में से कौन भारतीय अर्थव्यवस्था विकास का मापदण्ड है ?
(1) खाद्यान के उत्पादन में वृद्धि
(2) बेरोजगारी में वृद्धि
(3) प्रति व्यक्ति व्यवहारिक आय में वृद्धि
(4) आद्योगिक अपशिष्ट में वृद्धि
Answer – 3
71. राजस्थान सरकार द्वारा निम्न में से किसके दूध का प्रसंस्करण एवं वितरण करने हेतु जयपुर में मिनी प्लांट की स्थापना किये जाने की घोषणा की ?
(1) गाय
(2) भेड़
(3) ऊंट
(4) बकरी
72. निम्नलिखित में से कौन गरीबी को परिभाषित करता है?
(1) कृ्षि की उत्पादकता
(2) बेरोजगारी
(3) पोषणिक आवश्यकताएँ
(4) बचतों की असमानताएँ
Answer – 3
73. तेंदुलकर अनुमान (2009) के अनुसार भारतीय जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत कर रहा है?
(1) 20.18%
(2) 25.20%
(3) 30. 1%
(4) 37.2%
Answer – 2
74. ग्रीन बाॅक्स अनुदान किससे सम्बन्धित है –
(1) WTO के तहत निर्यात प्रोत्साहन उपोयों से
(2) WTO के तहत कृषि पर संन्धि से
(3) विशेष अार्थिक क्षेत्रों की स्थापना से
(4) WTO के अन्तर्गत उच्च शिला पर संन्धि से
Answer – 2
75. निम्न में से किस राज्य में स्त्री साक्षरता की दर (जनगणना 2011) देश में सबसे कम है?
(1) राजस्थान
(2) बिहान
(3) उत्तर प्रदेश
(4) नागालैंड
Answer – 1
76. राजस्थान सरकार द्वारा पहली वन नीति का अनुमोदन कब किया गया।
(1) सितम्बर 2011
(2) अगस्त 2010
(3) मार्च 2011
(4) फरवरी 2010
77. राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार निम्न जिलों को उनकी जनसंख्या के अनुसार
अवरोही क्रम में जमाएँ –
(1) जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर
(2) जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर
(3) जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर
(4) ऑगपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर
78. निम्न में से कौन सा प्रवाह चर नहीं है?
(1) बचत
(2) पूँजी
(3) विनियोग
(4) निर्यात
79. भारत में कृषि सेन्सस कितने वर्षों के अन्तराल में की जाती है?
(1) 5
(2) 10
(3) 4
(4) 7
Answer – 1
80. निम्न में से किसका संबंध गैर-कृषि सेवाओं से है।
(1) भूमि-सुधार
(2) तकनीकी सुधार
(3) आधारभूत संरचना सम्बन्धी सुधार
(4) विपणन सम्बन्धी सुधार
Answer – 3
81. द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर विकसित किए गए थे –
(1) 1949 से 1955 तक
(2) 1956 से 1965 तक
(3) 1965 से 1970 तक
(4) 1970 से 1990 तक
Answer – 2
82. वल्र्ड वाइड वेब का अविष्कार किसने किया?
(1) टिम बर्नर्स ली
(2) सर थॉमस
(3) चार्ल्स बैबेन
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer – 1
83. ______ को एक निश्चित समय अंतराल के बाद रिफ्रेश करने की आवश्यकता होती है।
(1) स्टाक रैम
(2) डायनामिक रैम
(3) मैग्नेटिक मैमोरी
(4) ऑप्टिकल मैमोेरी
84. निम्नलिखित बाइनरी संख्या को आॅक्टल में निरूपित करें।
0101111002
(1) 1728
(2) 2728
(3) 1748
(4) 2748
85. कम्प्यूटर में एफटीपी का तात्पर्य है –
(1) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकाॅल
(2) फाइडिंग टेट पाथ
(3) फिनिश टेले प्रोग्राम
(4) फाइल ट्रांसफर प्रोसेस
Answer – 1
86. बाइनरी घटाव (100-011) का परिणाम है –
(1) -111
(2) 111
(3) 011
(4) 001
87. स्तम्भ-1 तथा स्तम्भ-2 पर विचार करें –
स्तम्भ-1 स्तम्भ-2.
1. बिंग (a) सोसियल-नेटवर्किंग
2. पिलप-कार्ट (b) ई-मेल
3. फेसबुक (c) सर्च इंजिन
4. गूगल–क्रोम (d) ऑनलाइन शॉपींग
5. जी मेल (e) वेब-ब्राउजर
स्तम्भ-1 तथा स्तम-2 का सुमेल है –
(1) 1-d, 2-a-, 3-c, 4-b, 5-e
(2) 1-c, 2-d, 3-a, 4-e, 5-b
(3) 1-e, 2-a, 3-b, 4-c, 5-d
(4) 1-c, 2-e, 3-a, 4-d, 5-b
88. e-mail का तात्पर्य है –
(1) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(2) इलेक्ट्रॉनिक मेसेज मेल
(3) इलेक्ट्रिकल मेल
(4) इलेक्ट्रोमैकेनिकल मेल
Answer – 1
89. कम्प्युटर जगत में QWERTY (क्वेरटी) किसका प्रकार है
(1) मदर-बोर्ड
(2) नेटवर्क
(3) की-बोर्ड
(4) मैमोरी कार्ड
Answer – 3
90. निम्नलिखित दशमलव संख्या को 8-बिट बाइनरी में कनवर्ट करें। 18710
(1) 1011101112
(2) 110111012
(3) 101111012
(4) 101111002
91. प्रिन्टर की मुद्रण-गुणवत्ता (प्रिंट क्वालिटी) …….. में दी जाती हैं।
(1) क्रोमटिक नम्बर (CN)
(2) डॉट प्रति ईन्च (DPI)
(3) रोटान प्रति मिनट (PRM)
(4) पेपर प्रति मिनट (PPM)
Answer – 2
92. प्रोटोकॉल जो इंटरनेट से जुड़े क्लाइंट को आई पी पता निर्दिष्ट करता है –
(1) डीएचसीपी
(2) आईपी
(3) आरपीसी
(4) एचटीएमएल
Answer – 1
93. कभी-कभी किसी वेबपेज पर पिक्चर फॉर्मेट में एक टेक्स्ट दर्शाया जाता है तथा आपको वही टेक्स्ट एक टेक्स्ट बॉक्स में इंटर करने के लिए कहा जाता है। इस प्रकार के पिक्चर फॉर्मेट में दर्शित टेक्स्ट को ………. कहते हैं
(1) ओ.टी.पी.
(2) कैप्चा
(3) क्यू.आर कोड
(4) लिंक
Answer – 2
94. आई.पी एड्रेस 10.231.241. निम्न में से कौनसी क्लॉस से सम्बन्धित हैं?
(1) क्लॉस A
(2) क्लॉस B
(3) क्लॉस C
(4) क्लॉस D
Answer – 1
95. TCP/IP रेफरेन्स माॅडल में ………. एक एप्लीकेशान लेयर प्रोटोकाॅल है, जबकि……. एक इन्टरनेट लेयर प्रोटोकाॅल है।
(1) RTP. ICMP
(2) DSL. IP
(3) SONET, DSL
(4) DNS, TCP
96. लूनी का उत्तरी क्षेत्र कहलाता है
(1) थानी
(2) धरियन
(3) रोही
(4) मेजा
97. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार ‘Amw’ जलवायु भारत के निम्नांकित में से किन राज्यों में मिलती है।
(1) ओडिशा व छत्तीसगढ़
(2) गुजरात व पश्चिमी मध्यप्रदेश
(3) महाराष्ट्र व अान्ध्रप्रदेश
(4) गोवा के दक्षिण में भारत का पश्चिमी तट
98. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुप कार्य-सहभागिता दर है।
(1) 55% से 58% के बीच
(2) 58% से 61% के बीच
(3) 47% से 50% के बीच
(4) 50% से 53% के बीच
99. पश्चिम बंगाल में होने वाले मॉनसून – पूर्व वर्षा को कहते हैं
(1) बोर्डिचिला
(2) कालवैशाखी
(3) चेरी ब्लाँजम
(4) चाय वर्षा
Answer – 2
100. भारत का देशान्तरीय विस्तार लगभग हैं
(1) 31°
(2) 29°
(3) 27°
(4) 28°
Answer – 2
101. कर्क रेखा भारत में कितने राज्यों से गुजरती है ?
(1) 6
(2) 7
(3) 8
(4) 9
Answer – 3
102. भारत में निम्नांकित फसलों में से कौन-सी का उत्पादन 2016-17 वर्ष की तुलना में 2017-18 में कम होने का अनुमान किया गया?
(1) चावल
(2) कपास
(3) गेहूँ
(4) गन्ना
103. ग्रीनलैण्ड और बेफिन हॉप विभक्त है
(1) हडसन जलडमरूमध्य द्वारा
(2) पिस जलडमरूमध्य द्वारा
(3) यूकाटन जलछममध्य द्वारा
(4) टोरिस जलममध्य द्वारा
104. निम्नांकित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
खनिज – खनन क्षेत्र
(1) बॉक्साइट – कालाहाण्डी व कोरापुट
(2) मगनीज – बालाघाट व छिदवाड़ा
(3) टंगस्टन – डेगाना न बकरा
(4) ताँबा हुट्टी व रामगिरि
105. राजस्थान के निम्न जिलों में से कौन से एक जिले की सीमा उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश से मिलती हैं?
(1) करौली
(2) भरतपुर
(3) धौलपुर
(4) सवाई माधोपुर
106. निम्नलिखित में से कौन से सही सुनेलित है।
(A) घग्घर का मैदान – गंगानगर तथा हनुमानगढ़ जिले
(B) ऑसतावटी प्रदेश – भारतरिक अपवाह क्षेत्र
(C) उदयपुर बेसिन – गिरवा
(D) भोट का पठार – रघुनाथगढ़ शिखर
नीचे दिए कूट से उतर चुनिए-
(1) A. C एवं D सही है
(2) A, B एवं C सही है
(3) B, C एवं D सही है।
(4) A, B एवं D सही है।
107. राजस्थान में वर्ष 1901 से 2011 के बीच किस जनगणना वर्ष में न्यूनतम लिंगानुपात रहा?
(1) 1901
(2) 1921
(3) 1991
(4) 2017
108. ओडिशा व आन्ध्रप्रदेश में स्थानान्तरित कृषि कहलाती हैं
(1) पेंडा
(2) पोडू
(3) ओणम
(4) झूम
Answer – 4
109. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए फुटों से कीजिए:
सूची I (उद्योग) सूची II (केन्द्र)
(A) वन (i) भरतपुर
(B) सीमेंट (ii) गड़ेपान
(C) रसायन (iii) विजयनगर
(D) इंजीनियरिंग (iv) मोडक
कूटः
(A) (B) (C) (D)
(1) (ii) (iv) (ii) (i)
(2) (ii) (ii) (iv) (i)
(3) (ii) (iv) (i) (i)
(4) (iv) (ii) (i) (1)
110. टिटिकाका झील किस महाद्वीप में स्थित है
(1) दक्षिणी अमेरिका
(2) ऑस्ट्रेलिया
(3) यूरोप
(4) उत्तरी अमेरिका
Answer – 1
111. मालपुरा – करोली मैदान भाग है –
(1) माही बेसिन का
(2) बाणगंगा बेसिन का
(3) चम्बल बेसिन का
(4) बनास बेसिन का
112. निम्नलिखित में से कौन सा एक क्षेत्र भूमध्यसागरीय प्रकार की जलवायु का नहीं हैं।
(1) मध्य केलिफोर्निया
(2) उत्तरी न्यूजीलैंड
(3) मध्य चिली
(4) अफ्रीका का दक्षिणी छोर
113. राजस्थान के बारे में निम्नांकित कथनों में हो कौन सा एक सही नहीं है?
(1) उत्तर–दक्षिण की अपेक्षा पूर्व-पश्चिम विस्तार अधिक है।
(2) छत्तर–दक्षिण की अपेक्षा पूर्वपश्चिम विराम कम है।
(3) इसकी कुल स्थल सीमा 6000 कि मी से कम है।
(4) इसका अहसाशीय विस्तार 7° अक्षांश से अधिक है।
114. भारत में सर्वाधिक क्रोमाइट उत्पादक राज्य है –
(1) कर्नाटक
(2) ओडिशा
(3) महारा
(4) झारखण्ड
115. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से किन जिलों में BShw प्रकार का जलवायु पाई जाती है।
(1) बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, सीकर
(2) भीलवाड़ा, नागौर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़
(3) झालावाड़, बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, बारा
(4) जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर
116. कौन सा सुमेलित नहीं हैं?
खनिज – खनन क्षेत्र
(1) जिप्सम – जामसर
(2) मैंगनीज – लालवानी
(3) तामड़ा – राजमहल
(4) फेल्सपार – डेगाना
117. ‘सवाना प्रकार की जलवायु विशेषतः किन अक्षांशों के मध्य अवस्थित है?
(1) 20°उ. से 30°उ. और 20°द. से 30°द.
(2) 30° से 40°उ. और 30°द से 40°द.
(3) 5° से 20°उ. और 5°द. से 20°द.
(4) 25°उ. से 35°उ. और 25°द से 35°द
118. निम्नांकित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है ?
(1) भिलाई लौहा-इस्पात संयन्त्र ताप विद्युत कोरबा ताप विद्युत गृह से प्राप्त करता है।
(2) राउरकला लोहा-इस्पात संयन्त्र हिन्दुस्तान स्टील लिमिटेड के नियन्त्रण में है।
(3) विश्वश्वरैया लोहा इस्पात लिमिटेड की स्थापना जर्मन के सहयोग से की गई है।
(4) TISCO अपने लिए हेमेटाइट लौह अयस्क आपूर्ति नौमुण्डी से करता है।
119. झामर कोटड़ा खाने जानी जाती हैं
(1) रोक फट
(2) अभ्रक
(3) बॉक्साइट
(4) बेराइट्स
120. सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए।
सूची । – सूची II
(A) दस्त-ए-लुट (i) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) नुबियन मरुस्थल (ii) इसन
(C) मोजाबे मरुस्थल (iii) सूडान
(D) रब-अल-खाली (iv) सऊदी अरब
कूट :
(A) (B) (C) (D)
(1) (ii) (iii) (iv) (i)
(2) (iv) (iii) (i) (ii)
(3) (ii) (iii) (i) (iv)
(4) (iv) (i) (ii) (ii)
121. कुमाऊँ हिमालय नदियों के मध्य विस्तृत है
(1) सिन्धु व सतलज़
(2) काली व तिस्ता
(3) सतलज व काली
(4) सतलज व तिस्ता
Answer – 3
122. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जनजाति का ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या में प्रतिशत क्या है?
ग्रामीण – नगरीय
(1) 16.9 3.2
(2) 15.5 2.9
(3) 13.5 4.6
(4) 17.6 5.2
123. कौन सा सुमेलित नहीं है।
पवन – क्षेत्र
(1) फोहन – स्विजरलैंड
(2) पेम्पेरो – दक्षिण अमेरिका
(3) हबूब – सूडान
(4) बुरान – कनाडा
124 राष्ट्रीय चावल अनुसंधान अवस्थित है-
(1) मिदनापुर
(2) कटक
(3) चेन्नई
(4) पानीपत
125. सूची I को सूची II से सुमेलित करे तथा नीचे दिए गए कुटों से सही उत्तर का चयन करे –
सूची II (शस्य) – सूची II (किस्में)
(A) मक्का (i) दोहद येलो
(B) चावल (ii) माही धवल
(C) सरसों (iii) वरदान
(D) चना (iv) डागर
कूट:
(A) (B) (C) (D)
(1) (i) (iii) (ii) (iv)
(2) (ii) (iv) (iii) (i)
(3) (iii) (ii) (iv) (i)
(4) (iv) (i) (ii) (iii)
126. समसूत्री विभाजन में किस अवस्था में गुणसूत्रों की आकारिकी का अध्ययन किया जाता है?
(1) ऐनाफेज
(2) मेटाफेज
(3) टीलोफज
(4) इन्टरफेज
127. उपापचय क्या है ?
(1) जैव अणु का संश्लेषण
(2) जैव अणु का टूट जाना
(3) जैव अणु का टूट जाना व संश्लेषण
(4) जैव अणु का पुनर्गठन
128. इनमें से कौनसा विटामिन घाव के भरने में सहायक है?
(1) विटामिन A
(2) विटामिन B
(3) विटामिन C
(4) विटामिन D
Answer – 3
129. ध्वनि तरंगे –
(1) निर्वात में चल सकती है।
(2) केवल ठोस माध्यम में चल सकती है
(3) केवल गैस माध्यम में चल सकती है
(4) ठोस तथा गैस दोनों माध्यम में चल सकती है
Answer – 4
130. धातुओं में जंग लगना किस प्रकार में अभिक्रिया है।
(1) भौतिक अभिक्रिया
(2) रासायनिक अभिक्रिया
(3) दोनों
(4) कोई भी नहीं
Answer – 2
131. गति के नियम की खोज किसने की?
(1) फ्रेडरिच
(2) न्यूटन
(3) एडीसन
(4) अलैक्जेंडर
Answer – 2
132. मानव आँख का लैंस –
(1) उत्तल होता है
(2) अवतल होता है
(3) कभी उत्तल होता, कभी अवतल होता है
(4) इसकी प्रकृति व्यक्ति की आयु पर निर्भर करती है।
133. कोशिका के निम्नलिखित में से किस अणुकाय में दोहरी झिल्ली अनुपस्थित है?
(1) केन्द्रक
(2) माइटोकाण्ड्रिया
(3) लाइसोसोम
(4) हरितलवक
134. ओजोन हमारी रक्षा करती हैं –
(1) अवरक्त किरणों से
(2) पराबैंगनी किरणों से
(3) कॉस्मिक किरणों से
(4) प्रकाश किरणों से
Answer – 2
135. पुलिस द्वारा अति तीव्र गति से चल रहे वाहनों को पकड़ने वाला यंत्र निम्नलिखित में से किस पर आधारित हैं।
(1) डॉप्लर प्रभाव
(2) केर प्रभाव
(3) थॉम्सन प्रभाव
(4) सीबेक प्रभाव
Answer – 1
136. औद्योगिक अपशिष्ट द्वारा जल के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित खरपतवारों में से कौनसा उपयोगी पाया जाता है?
(1) हाथी घास
(2) जलकुम्भी
(3) पार्थेनियम
(4) जलधनिया
Answer – 2
137. छोटे से छोटे कण जो रासायनिक क्रिया में भाग लेता है वह है –
(1) प्रोटोन
(2) न्यूट्रॉन
(3) अणु
(4) परमाणु
Answer – 4
138. प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव है –
(1) मीथेन
(2) इथेन
(3) प्रोपेन
(4) ब्यूटेन
Answer – 1
139. वाशिंग पाउडर को सूखा रखने के लिए कौनसा रसायन मिलाया जाता है?
(1) सोडियम सिलिकेट
(2) अकार्बनिक फाॅसफेट
(3) कार्बोक्सी – मिथाइल सेल्यूलोज
(4) सोडियम परबोरेट
140. पारिस्थितिक तंत्र के निम्नलिखित कौनसे दो घटक है
(1) पादप तथा जंतु
(2) पेड़ तथा खरपतवार
(3) जैविक तथा अजैविक
(4) भूमि और जल
Answer – 3
141. टेलीफोन अभिग्राही में –
(1) विद्युत ऊर्जा ध्वनि ऊर्जा में परिवर्तित होती हैं।
(2) ध्वनि ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होती हैं।
(3) विद्युत ऊर्जा चुम्बकीय ऊर्जा में परिवर्तित होती है।
(4) कोई ऊर्जा परिवर्तन नहीं होता है।
Answer – 1
142. pH स्केल की खोज किसने की थी?
(1) एस.पी.एल. सोरेनसन
(2) बेंजामिन फ्रैंकलिन
(3) हैनरी मोसले
(4) विलहम रोटजेन
Answer – 1
145. विद्युत् उपकरण में ‘अर्थ’ का उपयोग किस लिए होता है ?
(1) खर्च को कम करने के लिए
(2) क्यूंकि उपकरण तीन फेज में कार्य करते हैं
(3) सुरक्षा के लिए
(4) फ्यूज के रूप में
Answer – 3
146. मृग तृष्णा उद्हारण है
(1) अपवर्तन का
(2) पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(3) विछेपण का
(4) विवर्तन का
Answer – 2
147. किन गैसों के प्रदूषण से अम्ल वर्षा होती है ?
(1) कार्बन डाई ऑक्साइड तथा कार्बन मोनो ऑक्साइड
(2) कार्बन डाई ऑक्साइड तथा नाइट्रोजन
(3) नाइट्रस ऑक्साइड तथा सल्फर डाई ऑक्साइड
(4) कार्बन डाई ऑक्साइड तथा ओज़ोन
Answer – 3
148. स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए क्या प्रयोग में लाया जाता है ?
(1) क्रोमियम और निकेल
(2) निकेल और ताम्बा
(3) क्रोमियम और ग्रेफाइट
(4) बेंजीन और एसीटोन
Answer – 1
149. निम्न में से कौनसा अम्ल सबसे प्रबल है?
(1) HClO4
(2) HClO3
(3) HClO2
(4) HF
150. निम्नलिखित में से किसके लिये ओम नियम लागू नहीं होता?
(1) AC परिपथ
(2) चालक
(3) अर्धघातक
(4) चालकों के लिए जब तापमान में परिवर्तन होता है
Answer – 4