RPSC RAS/RTS Pre exam – 1995
Paper 1 (General Knowledge)
1. राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है –
(a) बनास नदी का प्रवाह-क्षेत्र
(b) राजस्थान का दक्षिणी भाग
(c) हाड़ौती पठार
(d) अरावली के दोनों तरफ के भाग
Answer -a
2. राजस्थान के जिस जिले में तेल एवं प्राकृतिक गैस की सम्भावनायें अच्छी हैं, वह है –
(a) बाड़मेर
(b) जालौर
(c) जैसलमेर
(d) गंगानगर
Answer -c
3. पुनर्जागरण संस्कृति का इटली में प्रारम्भ होने का कारण था –
(a) इटली में विज्ञान का विकास
(b) अति-विकसित शिक्षा
(c) विचारों को व्यक्त करने की स्वतंत्रता
(d) धर्मनिरपेक्ष परम्परायें
Answer -c
4. निम्न में से किस पशु की आकृति, जो मोहर पर मिली है, जिससे ज्ञात होता है कि सिंधु घाटी व मेसोपोटामिया की सभ्यताओं के मध्य व्यापारिक संबंध थे –
(a) घोड़ा
(b) गधा
(c) बैल
(d) हाथी
Answer -c
5. ‘इतिहास के पिता’ की पदवी सही अर्थों में निम्न में से किससे संबंधित हैं?
(a) हेरोडोटस
(b) यूरीपिडीज
(c) थ्यूसीडाइडिस
(d) सुकरात
Answer -a
6. निम्न चार सिद्धांतों का किस संत से संबंध हैं?
(i) हवन करना चाहिए
(ii) जीवों पर दया करनी चाहिए
(iii) सायं ईश्वर की आरती तथा भजन करना चाहिए
(iv) प्रात:काल स्नान करना चाहिए –
(a) धन्ना
(b) जांभोजी
(c) सिद्ध जसनाथ
(d) सन्त पीपा
Answer -b
7. सन्त पीपा के अनुसार मोक्ष का प्रमुख साधन था –
(a) मूर्ति पूजा
(b) भक्ति
(c) तपस्या
(d) यज्ञ
Answer -b
8. राजस्थान में बहुधा सूखा एवं अकाल पड़ने का आधारभूत कारण है –
(a) अरावली का दक्षिण-पश्चिमी से उत्तर-पूर्व की ओर प्रसार
(b) अनियमित, अपर्याप्त एवं निश्चित वर्षा
(c) मिट्टी एवं वनों का अवक्रमण
(d) विवेकहीन एवं अवैज्ञानिक ढंग से पानी का उपयोग
Answer -b
9. हाल ही में चीन द्वारा संयुक्त राज्य के प्रति कड़ा विरोध निम्न विवाद पर व्यक्त किया गया –
(a) ली टेन्ग ह्यू का संयुक्त राज्य भ्रमण
(b) चीन को उत्कृष्ट तकनीकी के स्थानान्तरण पर प्रतिबन्ध
(c) व्यापार का उदारीकरण
(d) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का विस्तार
Answer -a
10. भारत का सबसे ऊँचा पर्वत है?
(a) कंचनजंगा
(b) मकालू
(c) कराकोरम
(d) माउण्ट एवरेस्ट
Answer -a
11. अकबर द्वारा बनवाई गयी श्रेष्ठतम इमारतें पायी जाती हैं –
(a) आगरा के किले में
(b) लाहौर के किले में
(c) इलाहाबाद के किले में
(d) फतेहपुर सीकरी में
Answer -d
12. सहकारी साख समितियों का ढांचा है –
(a) एक-स्तरीय
(b) द्वि-स्तरीय
(c) त्रि-स्तरीय
(d) चतुर्थ-स्तरीय
Answer -c
13. प्राकृतिक संसाधनों की प्रकृति एवं उपलब्धता के आधार पर राजस्थान में उन उद्योगों के विकास की सर्वाधिक संभावनाएं है जिनका आधार है –
(a) पशुधन
(b) कृषि
(c) खनिज
(d) वन
Answer -a
14. निम्नांकित में से कौन-सा जोड़ा सही है –
देश राजधानी
(a) रवांडा नैरोबी
(b) केन्या किन्शासा
(c) जिम्बाब्वे हरारे
(d) जैरे किगाली
Answer -c
15. पसीने का मुख्य उपयोग है –
(a) शरीर का ताप नियन्त्रित रखने में
(b) शरीर में जल की मात्रा सन्तुलित रखने में
(c) शरीर में विष पदार्थ निकालने में
(d) त्वचा के छिद्र में गन्दगी दूर रखने का
Answer -a
16. अरावली विकास परियोजना का मुख्य उद्देश्य है –
(a) मिट्टी-अवक्रमण को नियन्त्रित करना
(b) थार-मरुस्थल के प्रसार को रोकना
(c) वनों के नष्ट होने को रोकना
(d) पारिस्थितिकी स्थिरता को बनाये रखना
Answer -d
17. संथाल निवासी हैं –
(a) मध्य भारत के
(b) दक्षिणी भारत के
(c) पश्चिमी भारत के
(d) पूर्वी भारत के
Answer -d
18. रशियन खिलाड़ी ओल्गा कुजेनकोवा ने महिला हैमर थ्रो में कितनी दूरी का विश्व रिकार्ड बनाया।
(a) 65.54 मीटर
(b) 66.72 मीटर
(c) 68.14 मीटर
(d) 70.25 मीटर
Answer -c
19. 8 मई, 1995 को मनाए गए रेड क्रॉस दिवस का विषय (थीम) था –
(a) निर्धनों की मुफ्त दवाईयाँ
(b) पोलियो का उन्मूलन
(c) सबकी गरिमा, महिलाओं का आदर
(d) बीमारों की देखरेख, घायलों की चिकित्सा
Answer -c
20. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम सासाकावा पुरस्कार, 1994 किनको प्रदान किया गया है –
(a) एम.एस. स्वामीनाथन
(b) मेनका गाँधी
(c) जेम्स डी. वुल्फनसोन
(d) ऐलीसन हरग्रीव्स
Answer -a
21. एक मजदूर रेल की पटरी पर कार्य कर रहा था। एक लड़का कुछ दूरी पर अपने कान पटरियों पर रखकर जब मजदूर द्वारा की जाने वाली हथौड़े की आवाज को सुनता है तो उसे दो बार आवाजें सुनाई देती हैं। इसका कारण है –
(a) ध्वनी का वेग इस्पात में वायु की अपेक्षा अधिक है।
(b) ध्वनी का वेग वायु में इस्पात की अपेक्षा अधिक है।
(c) ध्वनी तरंगें रेल की पटरियों के बीच परिवर्तित होती है।
(d) उसके काल ध्वनि स्त्रोत से भिन्न दूरियों पर है।
Answer -a
22. दक्षेस (सार्क) शिखर सम्मेलन मई, 1995 का निर्णय है –
(a) सन् 2002 ई. तक निर्धनता उन्मूलन
(b) क्षेत्रीय व्यापार के उदारीकरण का खण्डन
(c) द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श
(d) दक्षिण एशिया वरीयता व्यापार समझौता (साप्टा) का खंडन
Answer -a
23. जिस जिले की वार्षिक वर्षा में विषमता का प्रतिशत सर्वाधिक है, वह है –
(a) बाड़मेर
(b) जयपुर
(c) जैसलमेर
(d) बांसवाड़ा
Answer -d
24. निम्नांकित में कौन-सा एक जैव-अवक्रमणीय नहीं है?
(a) घरेलू मल-मूत्र
(b) लैब अपमार्जक
(c) साबुन
(d) पौधों की पत्तियां
Answer -b
25. इस वर्ष इंदिरा आवास योजना की मुख्य विशेषता है –
(a) दस लाख मकानों का निर्माण
(b) बंधुआ मजदूरों की मुक्ति
(c) अनुसूचित जाति के सदस्यों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना
(d) केंद्र द्वारा दस करोड़ रुपए का प्रावधान
Answer -a
26. शिमला वार्ता के भारतीय प्रतिनिधिमंडल के एक वरिष्ठ सदस्य ने हाल ही में व्यक्त किया है कि भुट्टो कश्मीर में युद्ध विराम रेखा का अंतर्राष्ट्रीय सीमा में क्रमश : परिवर्तन के लिए शिमला में सहमत हो गए थे। उनका नाम है –
(a) जगत मेहता
(b) प्रवण मुखर्जी
(c) टी.एन. कौल
(d) पी.एन.धर
Answer -d
27. आर्मती देसाई का समाचारों में चर्चित होने का कारण था –
(a) नर्मदा बचाओ आंदोलन में भूमिका
(b) बैंकाक मेराथन में कांस्य पदक की प्राप्ति
(c) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति
(d) राष्ट्रीय एकीकरण के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित
Answer -c
28. प्रत्यावर्ती धारा किस लिए उपयुक्त नहीं है –
(a) स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु
(b) इलेक्ट्रिक मोटर चलाने हेतु
(c) विद्युत शक्ति संचारण हेतु
(d) इलेक्ट्रिक टोस्टर को गर्म करने हेतु
Answer -a
29. अपना गाँव, अपना काम योजना प्रारम्भ की गई –
(a) 1 दिसम्बर, 1990 को
(b) 1 जनवरी, 1991 को
(c) 15 अगस्त, 1990 को
(d) 2 अक्टूबर, 1991 को
Answer -b
30. बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को आधुनिक भारत के मन्दिर’ किसने कहा था?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहर लाल नेहरु
(c) श्रीमती इन्दिरा गाँधी
(d) महात्मा गाँधी
Answer -b
31. नई औद्योगिक नीति, 1991 में लघु उद्योगों के लिए पूँजी विनियोग की सीमा है –
(a) 45 लाख रु.
(b) 60 लाख रु.
(c) 50 लाख रु.
(d) 40 लाख रु.
Answer -b
32. राजस्थाल में प्रत्येक जिले के सहकारी बैंक का नाम है?
(a) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(b) प्राथमिक सहकारी बैंक
(c) राज्य सहकारी बैंक
(d) केन्द्रीय सहकारी बैंक
Answer -d
33. कथन (A)- विश्व में पर्यावरण अवक्रमण की गम्भीर समस्या है।
कारण (R)- इस समस्या का प्रमुख कारण है मिट्टी एवं वनों का अवक्रमण।
(a) A सही है परन्तु R असत्य है
(b) A एवं R दोनों सही है
(c) A असत्य है परन्तु R सही है
(d) A सही है परन्तु R आंशिक रुप से ही सही है
Answer -b
34. महानदी पर निर्मित बाँध का नाम है –
(a) भाखड़ा नांगल
(b) गाँधी सागर
(c) हीराकुण्ड
(d) तुंगभद्रा
Answer -c
35. कथन (अ)- राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थली जिलों में आजकल भरपूर खाद्यान्न फसलें होती हैं।
कारण (ब)- इन्दिरा गाँधी नहर ने जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में सिंचाई सुविधाएँ प्रदान कर दी हैं
उपयोग कीजिए यदि –
(a) कथन सही है और कारण भी सही है।
(b) कथन सही है और कारण भी गलत है।
(c) कथन सही है परन्तु कारण गलत है।
(d) कथन गलत है परन्तु कारण सही है।
Answer -d
36. ‘वीर भारत समाज’ की स्थापना किसके द्वारा हुई ?
(a) जोरावर सिंह बारहट
(b) गोकुल दास असावा
(c) मास्टर आदित्येन्द्र
(d) विजय सिंह पथिक
Answer -d
37. क्या मुख्य कारण है कि एक आँख की अपेक्षा दो आँखों का होना अधिक उपयुक्त है –
(a) दो आँखों के कारण आसानी से पहचाने जा सकते हैं
(b) दो आँखों के कारण हम अंधेरे व हल्के प्रकाश में देख सकते हैं
(c) इसी कारण मोजेक विजन द्वारा मनुष्य देख सकता है
(d) इसी कारण से दूरी व गहराई का अहसास होता है
Answer -d
38. अखिल भारतीय खादी और ग्रामीण बोर्ड की स्थापना की गई थी –
(a) प्रथम योजना में
(b) द्वितीय योजना में
(c) तृतीय योजना में
(d) चतुर्थ योजना में
Answer -b
39. निम्न में से कौन 43वीं पुरुष विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का विजेता है?
(a) लीयू गुओलिअंग
(b) कांग लिंगहुई
(c) वांग टू
(d) डियांग सोंग
Answer -b
40. निम्न में से कौन 1995 की फ्रेंच ओपन टूर्नामेन्ट का विजेता है?
(a) आंद्र आगासी
(b) जिम कूरियर
(c) पीट सम्प्रास
(d) थामस मस्टर
Answer -d
41. कृषि एवं ग्रामीण विकास क्रियाओं की सभी प्रकार की साख आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाली एकमात्र संस्था है –
(a) आर.बी.आई.
(b) नाबार्ड
(c) ए.आर.डी.सी.
(d) नाफेड
Answer -b
42. एस्ट्रोजन किसके द्वारा उत्पादित होता है –
(a) अण्ड
(b) पुटिका
(c) कारपस लूटियम
(d) गर्भाशय
Answer -b
43. गलती से रामू किसी इंजेक्शन की अधिक मात्रा लगा लेता है, जिसके कारण उसे ऐठन, मिर्गी, बेहोशी हो जाती है। अन्ततः कुछ समय पश्चात् उसकी मृत्यु हो जाती है। इसका कारण है –
(a) रक्त में अवसामान्य शर्करा सांद्रता
(b) रक्त में अत्यधिक शर्करा सांद्रता
(c) रक्त में ग्लाइकोजन का अभाव
(d) रक्त में कैल्शियम आयनों का प्रभाव
Answer -a
44. वैदिकयुगीन ‘सभा’
(a) गाँवों के व्यावसायिक लोगों की संस्था थी
(b) राज-दरबार होता था
(c) मंत्रि-परिषद थी
(d) राज्य के समस्त लोगों की एक राष्ट्रीय सभा थी
Answer -d
45. निम्न भाषाओं में से किस भाषा को दिल्ली सुल्तानों ने संरक्षण प्रदान किया?
(a) अरबी
(b) तुर्की
(c) फारसी
(d) उर्दू
Answer -c
46. ‘मीणा’ का अर्थ है –
(a) वनवासी
(b) वनरक्षक
(c) मछुआरे
(d) मछली
Answer -d
47. निम्न में से कौन-सा गुण मनुष्य को अन्य सभी वानर गुणों से पृथक करता है –
(a) जानने की इच्छा प्रकट करना
(b) घ्राण शक्ति का अपविकसित होना
(c) विपरीत अंगूठे
(d) ठोढ़ी को बाहर निकलना
Answer -a
48. निम्न में से किस शासक ने द्वितीय बौद्ध सभा का आयोजन किया था?
(a) अजातशत्रु
(b) कालसोक
(c) आनन्द
(d) अशोक
Answer -b
49. सातवीं योजना का प्रमुख नारा था –
(a) भोजन, काम और उत्पादकता
(b) सभी बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा
(c) राष्ट्रीय आय की पाँच प्रतिशत वृद्धि दर
(d) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
Answer -a
50. निर्धारित अवधि से एक वर्ष पूर्व समाप्त होने वाली पंचवर्षीय योजना हैं –
(a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(b) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(c) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(d) पंचम पंचवर्षीय योजना
Answer -d
51. अमेरिकन टेलीफोन व टेलीग्राफ ने एक ऐसी कम्प्यूटर कार्य प्रणाली विकसित की है जो कि बहुत इस्तेमाल वातावरण प्रदान करती है। इसे कहते हैं –
(a) वी.जी.ए.
(b) युनिक्स
(c) वी.एल.एस.आई.
(d) यू.टी.ए.
Answer -b
52. जल स्वच्छीकरण हेतु फ्रांस में विकसित नैनोफिल्ट्रेशन तकनीक में जल विशेष झिल्ली से छाना जा सकता है, जिसका रंध्रकार होता हैं –
(a) 1 आंगस्ट्रोम
(b) 10 आंगस्ट्रोम
(c) 100 आंगस्ट्रोम
(d) 1000 आंगस्ट्रोम
Answer -b
53. “मॉरफीन” किससे प्राप्त होती है –
(a) फूल
(b) पत्ती
(c) फल
(d) तना
Answer -c
54. “प्रत्यक्ष जीवन शास्त्र” के रचयिता थे –
(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) जमनालाल बजाज
(c) हीरालाल शास्त्री
(d) पं. नयनूराम शर्मा
Answer -d
55. राजस्थान की आठवीं पंचवर्षीय योजना में जिस खण्ड (मद) में सबसे अधिक प्रतिशत धन निर्धारित किया है, वह है –
(a) कृषि,
(b) सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण
(c) ऊर्जा (शक्ति)
(d) सामाजिक एवं सामुदायिक सेवायें
Answer -c
56. निम्नांकित में से कौन-सा एक जोड़ा सही है
गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का प्रतिशत (1993-94)
राज्य प्रतिशत
(a) पंजाब 45.3
(b) बिहार 13.8
(c) उत्तर प्रदेश 49.5
(d) राजस्थान 34.3
Answer -d
57. निम्न में से किसके पुनरावलोकन हेतु गोपीनाथ मुण्डे समिति की नियुक्ति की गई –
(a) ऐनरोन परियोजना
(b) निर्वाचन सुधार
(c) नर्मदा परियोजना
(d) वेतन आयोग प्रतिवेदन
Answer -a
58. किस देश ने यूनेस्को के 183वें सदस्य के रूप में पुनः सदस्यता ग्रहण कर ली है?
(a) जाम्बिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) पाकिस्तान
(d) इण्डोनेशिया
Answer -b
59. जिनके उत्पादन में भारत में राजस्थान का प्रथम स्थान है, वे हैं –
(a) रॉक फॉस्फेट, टंगस्टेन एवं जिप्सम
(b) ग्रेनाइट, संगमरमर एवं बलुआ-पत्थर
(c) सीसा, जस्ता एवं तांबा
(d) अभ्रक, घीया पत्थर एवं फ्ल्यू ओराइट
Answer -a
60. यदि आप इलेक्ट्रोनिक एक्सचेंज से जुड़े टेलिफोन की एस.टी.डी. बन्द (लॉक) करना चाहें तो कौन कोड इस्तेमाल होगा?
(a) 124, ABCD, 1
(b) 124, ABCD, 2
(c) 124, ABCD,3
(d) 124, ABCD,0
Answer -a
61. सास-बहू का मन्दिर स्थित है –
(a) अरथूना में
(b) नागदा में
(c) सोमनाथ में
(d) आहड़ में
Answer -b
62. मई सन् 1994 में सम्पन्न यमुना नदी जल के बंटवारे सम्बन्धी समझौते के अनुसार राजस्थान को मिलने वाले जल की मात्रा है –
(a) 800 क्यूसेक
(b) 70 करोड़ घनमीटर
(c) 111.9 करोड़ घनमीटर
(d) 120.5 करोड़ घनमीटर
Answer -c
63. सक्रिय उपर्जित अंसक्राम्यता किसके उत्पादन का परिणाम है –
(a) एन्टीबॉडीज
(b) वेक्सीन
(c) सीरम
(d) निस्पंदित हो सकने वाले वाइरस
Answer -a
64. इस वर्ष “बॉयस बैलट मेडल” जो कि रायल नीदरलैण्ड विज्ञान अकादमी द्वारा दस वर्ष में दिया जाता हैं किसको दिया गया है?
(a) डॉ. पी.एम. भार्गव
(b) डॉ. पी.वी. राव
(c) डॉ. वी. रामानाथन
(d) डॉ. ए. शर्मा
Answer -c
65. 1930 के दशक में भरतपुर में राजनैतिक जागृति का श्रेय किसको जाता है –
(a) श्री किशनलाल जोशी
(b) ठाकुर देशराज
(c) पं. रेवतीशरण शर्मा
(d) युगल किशोर चतुर्वेदी
Answer -a
66. पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था –
(a) साइरस
(b) केम्बिसिस
(c) डेरियस प्रथम
(d) शहार्श
Answer -a
67. निम्न में से कौन राजस्थान का अग्रणी शतरंज खिलाड़ी है?
(a) नाजिर
(b) नासिर
(c) घोरपडे
(d) प्रवीण
Answer -b
68. नदी जिसका उद्गम राजस्थान से होता है और जो अपना जल खम्भात की खाड़ी में उंडेलती है, वह है –
(a) लूनी
(b) माही
(c) जवाई
(d) पार्वती
Answer -a
69. भारत में सबसे महत्त्वपूर्ण लघु-स्तर उद्योग है –
(a) वस्त्र उद्योग
(b) कागज उद्योग
(c) हथकरघा उद्योग
(d) जूट उद्योग
Answer -c
70. निम्नांकित को सुमेल कीजिए –
बाँध – स्थान
(A) जवाहर सागर बाँध I. चितौड़गढ़
(B) राणा प्रताप सागर बाँध II. कोटा
(C) उम्मेद सागर बाँध III. बांसवाड़ा
(D) बजाज सागर बाँध IV. भीलवाड़ा
. A B C D
(a) I IV III II
(b) II I IV III
(c) I II III IV
(d) III IV I II
Answer -b
71. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है?
(a) सी. राजगोपालाचारी-इण्डिया विन्स फ्रीडम
(b) मणि शंकर अय्यर-दी पाकिस्तान पेंपर्स
(c) सविता पाण्डे-दी पाथ टू पावर
(d) मार्गेट थैचर-दी फ्यूचर ऑफ एन.पी.टी.
Answer -b
72. सहकारी तन्त्र में संचालित शक्कर का कारखाना स्थित है?
(a) उदयपुर में
(b) श्रीगंगानगर में
(c) भोपालसागर में
(d) केशोरायपाटन में
Answer -d
73. चीन में वास्तविक कागज के निर्माण का श्रेय किसको दिया जाता है –
(a) साई-लून
(b) वा वाँग
(c) चिन
(d) कुंग-जु
Answer -a
74. निम्न में से कौन-सा नवीनतम समझा जाता है?
(a) हिडलबर्ग मानव
(b) क्रोमैग्नॉन मानव
(c) पिल्ट डाउन मानव
(d) लिएण्डरथल मानव
Answer -b
75. एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैसयुक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती हैं। यह अज्ञात गैस है –
(a) सल्फर डाईआक्साइड
(b) नाइट्रिक आक्साइड
(c) अमोनिया
(d) कार्बन मोनोक्साइड
Answer -c
76. फोटोग्राफी प्लेट को विकसित करने में –
(a) सोडियम थायोसल्फेट उपचायक की भांति उपयोग होता है
(b) मुक्त ब्रोमीन निकलती है
(c) प्रकाश प्रभावित क्षेत्र शीघ्रता से आक्सीकृत हो जाता है
(d) विकसित करने वाले घोल में तब तक रखा जाता है, जब तक कि समस्त ब्रोमाइड घुल नहीं जाता।
Answer -d
77. चोल-शासकों के समय में बनी हुई प्रतिमाओं में सबसे अधिक विख्यात हुई –
(a) पत्थर की प्रतिमायें
(b) संगमरमर की प्रतिमायें
(c) विष्णु भगवान की पत्थर की शिलाओं पर अंकित प्रतिमायें
(d) नटनाज शिव की काँसे की प्रतिमायें
Answer -d
78. लैरी प्रेसलर निम्न में से सम्बद्ध है –
(a) पाकिस्तान को संयुक्त राज्य की सैनिक सहायता पर प्रतिबन्ध की समाप्ति का समर्थन
(b) संयुक्त राज्य-पाकिस्तान के मधुर सम्बन्ध को सशक्त बनाना
(c) क्लिंटन द्वारा प्रस्तावित पाकिस्तान को सैनिक सहायता की आलोचना
(d) राष्ट्रपति निर्वाचन हेतु प्रत्याशी की घोषणा
Answer -c
79. भारत का योजना आयोग है –
(a) एक स्वायत्तशासी संस्था
(b) एक सलाहकार संस्था
(c) एक संवैधानिक संस्था
(d) एक वैधानिक संस्था
Answer -b
80. योजना-अवकाश की अवधि का सम्बन्ध है –
(a) 1965-68 से
(b) 1966-69 से
(c) 1967-70 से
(d) 1978-80 से
Answer -b
81. निम्न में से कौन-सा पहले नियत क्रमियता को भंग करता हैं?
(a) निषेचित अण्डा
(b) गेस्टुला
(c) ब्लास्टुला
(d) फीटस
Answer -a
82. निम्नांकित में से कौन-सा एक युग्म सही है –
जनगणना, 1991
जिला लिंग-अनुपात
(a) धौलपुर 796
(b) डूंगरपुर 942
(c) जैसलमेर 997
(d) जालौर 810
Answer -a
83. बाड़मेर जिले में लिग्नाइंट पर आधारित 1000 मै. वा. शक्ति परियोजना का प्रस्तावित स्थान है –
(a) कापुर्डी
(b) जालीपा
(c) बाड़मेर
(d) चोटन
Answer -a
84. सुमेल कीजिए –
(A) नियाग्रा प्रपात I. पामीर
(B) हजारों झीलों की भूमि II. पेरिस
(C) इफेल टावर III. फिनलैण्ड
(D) विश्व की छतें IV. न्यूयार्क राज्य
. A B C D
(a) III IV I II
(b) IV III II I
(c) I II IV III
(d) IV I II III
Answer -b
85. यदि कोई सूचना टेलीफोन द्वारा डायल करके अन्यत्र टेलीविजन स्क्रीन पर देखी-पढ़ी जा सके तो उसे कहते हैं?
(a) टेलेक्स
(b) टेलीफैक्स
(c) टेलीटेक्स
(d) टेलीप्रोसेसिंग
Answer -b
86. एक इलेक्ट्रानिक पुंज को फास्फोरस कोटेड पर्दे पर फोकस कर प्रतिबिम्बों को पर्दे पर जनित करना कहलाता है –
(a) मास्टर स्कैन
(b) टोटल स्कैन
(c) रोस्टर स्कैन
(d) राडार स्कैन
Answer -c
87. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन हेतु सबसे महत्वपूर्ण का कार्यक्रम है –
(a) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(b) समग ग्रामीण विकास
(c) समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(d) ग्रामीण भूमिहीनों हेतु रोजगार गारण्टी कार्यक्रम
Answer -c
88. प्रसिद्ध भारतीय किक्रेट खिलाड़ी सचिन तेन्दुलकर की शादी किससे हुई?
(a) डॉ. अंजलि मेहता
(b) डॉ. आशा मेहता
(c) डॉ. अंजु मेहता
(d) डॉ. आभा मेहता
Answer -a
89. वाहनों में उत्सर्जित कार्बन मोनोक्साइड को कार्बन डाई-आक्साइड में परिवर्तित करने वाली उत्प्रेरक परिवर्तक की सीरैमिक डिस्क किससे स्तरित होती है –
(a) चाँदी
(b) स्वर्ण
(c) ताँबा
(d) पैलेडियम
Answer -d
90. “जैपा” (ZEPA) है –
(a) बोस्निया की सर्ब सेना का सेनापति
(b) श्रीलंका का सुरक्षित क्षेत्र
(c) बोस्निया में संयुक्त राष्ट्र निर्धारित सुरक्षित क्षेत्र
(d) संयुक्त राष्ट्र के नियंत्रण में फिलिस्तीन का एक नगर
Answer -c
91. राज्य स्तरीय मानव अधिकार आयोग की स्थापना जिन राज्यों द्वारा की गई है, वे हैं?
(a) राजस्थान और पश्चिम बंगाल
(b) पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश
(c) तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र और गुजरात
Answer -a
92. आर्कटिक महासागर एवं प्रशान्त महासागर को जोड़ने वाला जलडमरूमध्य है?
(a) बेरिंग
(b) टोरेस
(c) डोवर
(d) मलक्का
Answer -a
93. निम्न तथ्यों में से कौन-सा तथ्य ऐसा हैं जो अकबर को राष्ट्रीय सम्राट सिद्ध करने में सहायक नहीं है?
(a) अकबर ने इस्लाम धर्म को त्याग दिया था
(b) प्रशासनिक एकता और कानूनों की एकरूपता
(c) अकबर द्वारा सांस्कृतिक एकता का प्रयत्न
(d) अकबर की धार्मिक नीति
Answer -a
94. निम्न मुसलमान विद्वानों में से हिन्दी साहित्य के लिए किसका सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान है –
(a) अबुल फजल
(b) फैजी
(c) अब्दुर रहीम खानखाना
(d) अब्दुल कादिर बंदायुनी
Answer -c
95. ‘यूनेस्को’ द्वारा वर्ष 1995 को घोषित किया गया है –
(a) मानव अधिकार वर्ष
(b) अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता अभियान वर्ष
(c) अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद उन्मूलन वर्ष
(d) अन्तर्राष्ट्रीय सहिष्णुता वर्ष
Answer -d
96. पी. वेणुगोपाल के समाचारों में चर्चित होने का कारण है –
(a) उनकी लम्बी कतिवा ‘रुख ते रिशी’
(b) भारतीय साहित्य के उत्थान में योगदान
(c) प्रथम सपुल हृदय प्रत्यारोपण
(d) बच्चों और महिलाओं का उत्थान
Answer -c
97. रोम का प्रथम शासक कौन था?
(a) न्यूमिटोर
(b) रीमस
(c) रोम्यूलस
(d) हैमिल्कर बर्का
Answer -c
98. पूर्व रोमन शासक जस्टिनियन का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण योगदान किस क्षेत्र में था –
(a) विधि
(b) स्थापत्य कला
(c) विज्ञान
(d) साहित्य
Answer -a
99. जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति का अध्ययन कर इस ज्ञात को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं?
(a) बायोनिक्स
(b) बायोनोमिक्स
(c) बायोनोमी
(d) बायोमीट्री
Answer -a
100. किसी की संस्कृति के वैज्ञानिक विवरण के अध्ययन को कहते हैं?
(a) इथनोलोजी
(b) इथनोग्राफी
(c) इथोलोजी
(d) एथिक्स
Answer -a