Back

RPSC RAS/RTS Pre exam – 2003

Paper 1 (General Knowledge)

1. कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान के बीकानेर तथा जैसलमेर शहरों से होता हुआ पंजाब से गुजरात जाता है?

(a) NH 8
(b) NH 10
(c) NH 11
(d) NH 15

Answer -d

2. राजस्थान में कहां पर प्रसिद्ध मीनाकारी गहने बनाए जाते हैं?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) भरतपुर

Answer -a

3. भक्ति रस कवयित्री मीराबाई थी –
(a) एक राजपूत कुलीन नारी, जिसने कभी विवाह नहीं किया
(b) गुजराती शाही परिवार से संबंधित, जिनका विवाह राजपूत से हुआ
(c) मध्य प्रदेश के एक पुजारी की पुत्री
(d) एक राजपूत शासक की पत्नी

Answer -d

4. राजस्थान में किस जनजाति की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(a) भील
(b) मीणा
(c) सहरिया
(d) गदूलिया लुहार

Answer -b

5. सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे?

(a) महाराणा प्रताप
(b) राणा सांगा
(c) राणा कुम्भा
(d) पृथ्वीराज चौहान

Answer -d

6. जब लाल, नीले तथा हरे प्रकाश का पुंज एक स्थान पर पड़ता है। तब प्रकाश का रंग हो जाता है –
(a) बैंगनी
(b) लाल
(c) पीला
(d) सफेद

Answer -a

7. ‘नरौदा पटियां’ का संबंध किससे है?
(a) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(b) गुजरात दंगे
(c) उड़ीसा भुखमरी
(d) नक्सलवादी आंदोलन

Answer -b

8. संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस/किन नाम/नामों से किया गया है?
(a) भारत तथा इंडिया
(b) केवल भारत
(c) हिंदुस्तान तथा इंडिया
(d) भारत, हिंदुस्तान तथा इंडिया

Answer -a

9. अधिकृत अनुमानों के अनुसार भारतीय जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत गरीबी रेखा के नीचे निवास कर रहा है ?
(a) 18
(b) 26
(c) 29
(d) 31

Answer -b

10. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है?
(a) देश के किसी भी भाग में बसने का अधिकार
(b) लिंग समानता का अधिकार
(c) सूचना का अधिकार
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार

Answer -c

11. लोकसभा के कितने स्थान राजस्थान राज्य के लिए निर्धारित हैं ?
(a) 27
(b) 26
(c) 25
(d) 24

Answer -c

12. ‘टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च’ कहां पर स्थित है ?
(a) बंगलुरू
(b) कोलकाता
(c) दिल्ली
(d) मुंबई

Answer -d

13. भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम महिला मुख्यमंत्री हुई थी ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) दिल्ली

Answer -a

14. निम्नलिखित में से कौन-सा उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति नही नियुक्त हुआ था?
(a) जस्टिस मोहम्मद हिदायतुल्लाह
(b) आर. वेंकटरमन
(c) कृष्णकांत
(d) डॉ. जाकिर हुसैन

Answer -c

15. निम्न में से राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक गेहूं पैदा होता है ?
(a) उदयपुर
(b) जैसलमेर
(c) गंगानगर
(d) जोधपुर

Answer -c

16. निम्न में कौन-सा अर्द्ध-दुर्लभ/दुर्लभ पत्थर राजस्थान में प्रचुरतम मात्रा में पाया जाता है?
(a) नीलम
(b) मानिक
(c) फीरोजा
(d) सुलेमानी पत्थर

Answer -b

17. किस हॉर्मोन के स्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होता है?
(a) कोर्टिसोन
(b) इंसुलिन
(c) ऐड्रिनलीन
(d) टेस्टोस्टेरोन

Answer -c

18. निम्न में से कौन-सी राशि रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है?
(a) हमनदी की चाल
(b) जनसंख्या वृद्धि
(c) भूकंप की तीव्रता
(d) पृथ्वी के अंदर का तापमान

Answer -c

19. अलजाइमर (Alzheimer) रोग में मानव शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(a) कान
(b) मस्तिष्क
(c) आंख
(d) पेट

Answer -b

20. जीव के क्लोन के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) क्लोन में माता-पिता दोनों के लक्षण पाए जाते हैं
(b) क्लोन अलैंगिक विधि से उत्पन्न किया जाता है
(c) एक समान जुड़वां एक ही जीव के क्लोन होते हैं
(d) एक जीव के दो क्लोन एकसमान नहीं होते हैं

Answer -b

21. किस विटामिन की कमी से रतौंधी रोग हो जाता है?
(a) विटामिन B
(b) विटामिन K
(c) विटामिन A
(d) विटामिन D

Answer -c

22. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है –
(a) 110
(b) 111
(c) 101
(d) 100

Answer -b

23. कंप्यूटर शब्दकोष में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
(a) कॉम्पेक्ट डिस्क
(b) कॉम्प्रेस्ड डिस्क
(c) कंप्यूटराइज्ड डाटा
(d) कॉम्प्रेस्ड डाटा

Answer -a

24. विज्ञान के किस क्षेत्र में आप ‘व्हाइट डार्फ’ के बारे में सीखेंगे?
(a) खगोलशास्त्र
(b) कृषि
(c) जेनेटिक्स
(d) एन्थ्रोपोलॉजी

Answer -a

25. शक संवत् के अनुसार 22 जून तथा 23 जुलाई के मध्य के काल को किस माह के रूप में जाना जाता है?
(a) आषाढ़
(b) भाद्र
(c) चैत्र
(d) पौष

Answer -a

26. हिंदी भाषी भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है?

(a) 50 प्रतिशत
(b) 45 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 35 प्रतिशत

Answer -c

27. देश में सर्वाधिक अनाज उत्पादक राज्य है –
(a) पंजाब
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश

Answer -b

28. उपग्रह सर्वेक्षण से एकत्रित आंकड़ों के अनुसार भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग वनों से ढका है?
(a) 32 प्रतिशत
(b) 28 प्रतिशत
(c) 19 प्रतिशत
(d) 15 प्रतिशत

Answer -c

29. निम्न में से किस राज्य में महिलाओं का प्रति 1000 पुरुषों पर अनुपात सबसे कम है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) जम्मू एवं कश्मीर

Answer -a

30. राजस्थान के एक शहर में पीले पत्थर की खान है इस पत्थर को भी इसी शहर के नाम से जाना जाता है।
(a) जैसलमेर
(b) कोटा
(c) मकराना
(d) जोधपुर

Answer -a

31. उत्तर प्रदेश के पश्चात् निम्न में से किस राज्य की जनसंख्या सर्वाधिक है?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) आंध्र प्रदेश

Answer -a

32. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में स्थायी सदस्यों की संख्या है –
(a) 6 सदस्य
(b) 5 सदस्य
(c) 4 सदस्य
(d) 3 सदस्य

Answer -b

33. राजस्थानी विचारधारा की चित्रकला का आरंभिक मुख्य केंद्र था –
(a) बीकानेर
(b) जयपुर
(c) बूंदी
(d) जैसलमेर

Answer -c

34. किस वर्ष में ‘जन गण मन’ को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया?
(a) 1948 में
(b) 1949 में
(c) 1950 में
(d) 1951 में

Answer -c

35. दिल्ली में कौन-सा ऐतिहासिक स्मारक भारतीय तथा फारसी वास्तुकला शैली का उदाहरण है?
(a) कुतुबमीनार
(b) लोदी का मकबरा
(c) हुमायूं का मकबरा
(d) लाल किला

Answer -c

36. विलियम डेरिंपल की किताब ‘सिटी ऑफ जिन्स’ किस भारतीय शहर से संबंधित है?
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) वाराणसी
(d) आगरा

Answer -c

37. राजस्थान के किस नगर के संबंध में कहा जाता है कि केवल पत्थर की टांगें ही आपको वहां ले जा सकती हैं? (a) चित्तौड़
(b) जैसलमेर
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर

Answer -a

38. जब दो लोग आपस में बात करते हैं तब कितने डेसिबल ध्वनि उत्पन्न होती है?
(a) लगभग 5 डेसिबल
(b) लगभग 10 डेसिबल
(c) लगभग 30 डेसिबल
(d) लगभग 100 डेसिबल

Answer -c

39. भौतिकी की किस शाखा में अति-सूक्ष्म कणों की चाल का अध्ययन किया जाता है?
(a) फील्ड थियोरी
(b) पार्टिकल फिजिक्स
(c) क्वांटम मैकेनिक्स
(d) परमाण्वीय भौतिकी

Answer -c

40. निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नए ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्त्व प्रदान करता है?
(a) फल
(b) सब्जियां
(c) पनीर
(d) मिठाई

Answer -c

41. निम्न में से जीवित प्राणियों का कौन-सा समूह एक ही स्पीशीज से संबंधित है?
(a) चीनी, अमेरिकी भारतीय तथा काले अफ्रीकी
(b) चीता, शेर तथा बिल्ली
(c) कबूतर, पेडुकी तथा तीतर
(d) छिपकली, मगरमच्छ तथा सांप

Answer -a

42. श्वसन क्रिया में वायु के कौन-से घटक की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं होता है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) जलवाष्प
(d) नाइट्रोजन

Answer -d

43. यदि 60 वॉट का बल्ब प्रतिदिन 5 घंटे प्रयोग किया जाए, तो 30 दिन में कितने यूनिट बिजली खर्च होगी?
(a) 12
(b) 9
(c) 6
(d) 3

Answer -b

44. दसवीं पंचवर्षीय योजना का समापन किस वर्ष में होगा?
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2008

Answer -c

45. भारत के किस राज्य में महिला साक्षरता न्यूनतम है?
(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) राजस्थान
(d) जम्मू एवं कश्मीर

Answer -a

46. भारत का वह कौन-सा राज्य है, जिसका वन आच्छादित क्षेत्रफल सर्वाधिक है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) केरल
(d) असम

Answer -c

47. किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता हैँ?
(a) विज्ञान तथा तकनीकी
(b) खेल
(c) सामाजिक कार्य
(d) कला प्रदर्शन

Answer -b

48. राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है –
(a) मुख्य न्यायाधीश
(b) महान्यायवादी
(c) महा अधिवक्ता
(d) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की खंडपीठ

Answer -c

49. झारखंड राज्य की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1998
(b) 1999
(c) 2000
(d) 2001

Answer -c

50. निम्न में से राजस्थान का कौन-सा क्षेत्र इंदिरा गांधी नहर से लाभान्वित होगा?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) सम्पूर्ण राजस्थान

Answer -a

51. राजस्थान भारत में किसका सर्वाधिक उत्पादक है?
(a) ग्रेनाइट
(b) कपास
(c) ऊन
(d) मसाले

Answer -c

52. विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) कोलम्बिया
(b) जिम्बाब्वे
(c) मलेशिया
(d) भारत

Answer -d

53. भारतीय नौसेना में, सेना के लेफ्टीनेंट कर्नल के समकक्ष कौन होता है?
(a) कोमोडोर
(b) कैप्टन
(c) कमांडर
(d) लेफ्टीनेंट कमांडर

Answer -c

54. राजस्थान में U.N.F.P.A. परियोजना का उद्देश्य संबंधित है –
(a) महिला स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन से ।
(b) बंजर क्षेत्र में खेती से
(c) प्रौढ़ शिक्षा से
(d) जनजातियों के उत्थान से

Answer -a

55. राजस्थान का कौन-सा शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का अंग है?
(a) अलवर
(b) झुंझुनूं
(c) करौली
(d) पिलानी

Answer -a

56. निम्नलिखित में से किस राज्य में वनों का वर्गीकरण अर्द्ध-उष्ण-कटिबंधीय के रूप में किया जाता है?
(a) केरल
(b) मध्य प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

Answer -b

57. भारत की जनसंख्या का लगभग़ कितना प्रतिशत शहरी आबादी है?
(a) 36 प्रतिशत
(b) 27 प्रतिशत
(c) 20 प्रतिशत
(d) 14 प्रतिशत

Answer -b

58. भारत में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है –
(a) अरावली
(b) विंध्य
(c) सतपुड़ा
(d) हिमालय

Answer -a

59. राजस्थान के किस क्षेत्र में सागौन के वन पाए जाते हैं?
(a) मध्य
(b) दक्षिण
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम

Answer -b

60. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी राजस्थान को सर्वाधिक जल की आपूर्ति करती है?
(a) चम्बल
(b) बनास
(c) माही
(d) साबरमती

Answer -a

61. राजस्थान के किस शहर में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है?
(a) उदयपुर
(b) कोटा
(c) बांसवाड़ा
(d) अलवर

Answer -b

62. अबू निदाल कौन था?
(a) अल-कायदा का सदस्य
(b) फिलस्तीनी चरमपंथी
(c) तालिबान सरकार में मंत्री
(d) मिस्र का आतंकवादी

Answer -b

63. क्रिकेट का आगामी विश्व कप कहां होगा?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) वेस्टइंडीज
(c) न्यूजीलैंड
(d) इंग्लैंड

Answer -b

64. वर्ष 2000-02 में सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि, दसवीं योजना में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में –
(a) संभावना से अधिक हुई
(b) संभावित हुई
(c) संभावना से कम परंतु संतोषजनक हुई
(d) संभावना से लगभग आधी हुई

Answer -c

65. भारत सरकार की प्रथमता सारणी में भारत में मुख्य न्यायाधीश के ऊपर कौन आता है?
(a) भारत का महान्यायवादी
(b) भूतपूर्व राष्ट्रपति
(c) चीफ ऑफ स्टाफ्स
(d) लोकसभा का अध्यक्ष

Answer -b

66. श्री लालकृष्ण आडवानी को भारत का उप-प्रधान मंत्री कब नियुक्त किया गया था?

(a) फरवरी, 2002
(b) मार्च, 2002
(c) मई, 2002
(d) जून, 2002

Answer -d

67. राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल लगभग है –
(a) 2.8 लाख वर्ग किमी.
(b) 3.4 लाख वर्ग किमी.
(c) 4.5 लाख वर्ग किमी.
(d) 5.7 लाख वर्ग किमी.

Answer -b

68. राजस्थान के किस क्षेत्र में तांबे की खान है?
(a) भीलवाड़ा
(b) नागौर
(c) खेतड़ी
(d) नीमला

Answer -c

69. राजस्थान के किस जिले में प्राकृतिक गैस के बड़े भंडार खोजे गए हैं ?
(a) जैसलमेर
(b) धौलपुर
(c) बांसवाड़ा
(d) बीकानेर

Answer -a

70. राजस्थान के किस शहर में कृषि विश्वविद्यालय है?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) बीकानेर
(d) टोंक

Answer -c

71. वर्ष 2002 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार किस फिल्म को दिया गया था?
(a) लगान
(b) मित्र
(c) द्वीपा
(d) चांदनी बार

Answer -c

72. राजस्थान के भू-भाग क्षेत्रफल का कितना भाग रेगिस्तान है?
(a) लगभग एक-चौथाई
(b) लगभग एक-तिहाई
(c) लगभग आधा
(d) लगभग दो-तिहाई

Answer -d

73. निम्न खनिजों में किसके लिए राजस्थान को देश में एकाधिकार प्राप्त है?
(a) सीसा-जस्ता
(b) अभ्रक
(c) मैंगनीज
(d) तांबा

Answer -a

74. राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कौन-सा है?
(a) अजमेर
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) जैसलमेर

Answer -c

75. राजस्थान के किस क्षेत्र में विंध्य पठार का विस्तार है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण
(d) दक्षिण-पश्चिम

Answer -b

76. निम्न में से राजस्थान का कौन-सा शहर पाकिस्तानी सीमा के निकट है?
(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) गंगानगर
(d) हनुमानगढ़

Answer -c

77. बांसवाड़ा तथा कोटा के अतिरिक्त किस अन्य शहर में टसर विकास कार्यक्रम चल रहा है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) अजमेर

Answer -b

78. परमाण्वीय नाभिक किसने खोजा था?
(a) रदरफोर्ड
(b) डाल्टन
(c) आइन्स्टीन
(d) थॉमसन

Answer -a

79. निम्न में से किस रोग को एंटीबायोटिक्स द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता?
(a) कुष्ठ
(b) टिटेनस
(c) मीसल्स (खसरा)
(d) हैजा

Answer -c

80. विश्व में दूसरी सबसे अधिक लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा है –
(a) हिंदी
(b) स्पेनिश
(c) अंग्रेजी
(d) चाइनीज, मेंडारिन

Answer -a

81. किस वर्ष में सोवियत संघ रूस बना?
(a) 1989
(b) 1990
(c) 1991
(d) 1992

Answer -c

82. विश्व बैंक के अनुसार विश्व की जनसंख्या है –
(a) 7 बिलियन
(b) 6.5 बिलियन
(c) 6 बिलियन
(d) 5.5 बिलियन

Answer -c

83. निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है?
(a) प्रिज्म से गुजरने पर श्वेत प्रकाश का सात रंगों में विभक्त होना
(b) सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना
(c) सानी हुई मिट्टी में सूखने पर भंगुर हो जाना
(d) नमक का पानी में घुलना

Answer -b

84. निम्न में से कौन वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है?
(a) कार्बन डाईऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोक्साइड
(c) सल्फर ऑक्साइड
(d) हाइड्रोकार्बन्स

Answer -b

85. लगभग कितने प्रकार के रासायनिक तत्त्व पृथ्वी पर पाए जाते है?
(a) 300
(b) 250
(c) 200
(d) 100

Answer -d

86. देश में राजस्थान किसका एकमात्र सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) जौ
(b) मकई
(c) चना
(d) बाजरा

Answer -d

87. निम्न में से राजस्थान का कौन-सा शहर सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) चित्तौड़गढ़
(d) नागौर

Answer -c

88. ‘नेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन’ कहां स्थित है?
(a) पुणे
(b) दिल्ली
(c) बंगलौर
(d) अहमदाबाद

Answer -d

89. ‘स्वर्ण कमल’ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(a) साहित्य
(b) सिनेमा
(c) शास्त्रीय संगीत
(d) थियेटर

Answer -b

90. पिछवाई’ कलाकृतियों में बने चित्र उद्धृत किए गए हैं –
(a) महाभारत से
(b) रामायण से
(c) भगवान कृष्ण के जीवन से
(d) राजपूत राजाओं के जीवन से

Answer -c

91. ‘अपना गांव-अपना काम’ योजना का उद्देश्य है –
(a) स्वच्छ जल प्रदान करना तथा गांव में उसका प्रबंधन करना
(b) गांव में प्रत्येक के लिए रोजगार उत्पन्न कर गरीबी दूर करना
(c) गांव में स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन के सम्बंध में जागरूकता उत्पन्न करना
(d) गांव में प्रत्येक को साक्षर बनाना

Answer -b

92. मधुबानी लोक कला किस राज्य से संबंधित है?
(a) उड़ीसा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) राजस्थान

Answer -c

93. कवि इकबाल जिन्होंने ‘सारे जहां से अच्छा’ लिखा, भारत के किस स्थान से संबंधित हैं?
(a) दिल्ली
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हैदराबाद

Answer -c

94. राजस्थान का प्रसिद्ध पुष्कर मेला किस माह में लगता है?
(a) अक्टूबर
(b) नवंबर
(c) फरवरी
(d) मार्च

Answer -b

95. ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट सर्वेक्षण, 2002 के अनुसार कौन-सी भारतीय फिल्म सर्वाधिक चर्चित फिल्म थी –
(a) देवदास
(b) मदर इंडिया
(c) शोले
(d) मुगले-आजम

Answer -c

96. राजस्थान की प्रसिद्ध ब्ल्यू पॉटरी की दस्तकारी का उद्भव कहां से हुआ?
(a) कश्मीर
(b) पर्शिया
(c) अफगानिस्तान
(d) सिंध

Answer -b

97. राजस्थान का कौन-सा शहर बेल-बूटों की छपाई की पारंपरिक कला के लिए जाना जाता है?
(a) जयपुर
(b) बगरू
(c) सांगानेर
(d) बाड़मेर

Answer -b

98. राजपूताना के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम दिया गया –
(a) 15 अगस्त, 1947 को
(b) 25 मार्च, 1948 को
(c) 31 मार्च, 1949 को
(d) 1 नवंबर, 1956 को

Answer -d

99. राजपूतों के किस वंश ने जयपुर रियासत पर शासन किया था?
(a) सिसोदिया
(b) कछवाहा
(c) राठौर
(d) हाड़ा

Answer -b

100. राजस्थान का ग्रामीण बिश्नोई संप्रदाय किस लोक-देवता का अनुयायी है?
(a) हरभुजी
(b) मेहाजी
(c) जांभोजी
(d) पाबूजी

Answer -c

error: You are not allowed !!