Back

RPSC RAS/RTS Pre exam – 2012

Paper 1 (General Knowledge)

1. गुट निरपेक्ष देशों का पंद्रहवां सम्मेलन सन् 2009 में कहां हुआ?

(a) डरबन में
(b) हवाना में
(c) शर्म अल-शेख में
(d) कुआलालंपुर में

Answer -c

2. किस तारीख को सन् 2012 में जयपुर में प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ?
(a) 5 जनवरी
(b) 7 जनवरी
(c) 9 जनवरी
(d) 11 जनवरी

Answer -c

3. सन् 2012 के संसदीय चुनावों में म्यांमार में सू की के नेतृत्व में किस पार्टी को उल्लेखनीय विजय मिली?
(a) डेमोक्रेटिक पार्टी
(b) लीग फॉर डेमोक्रेसी
(c) नेशनल लीग
(d) नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी

Answer -d

4. तंतु प्रकाशिकी संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है?
(a) प्रकाश तरंग
(b) रेडियो तरंग
(c) सूक्ष्म तरंग
(d) विद्युत तरंग

Answer -a

5. मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर है –

(a) 90 डेसिबल
(b) 60 डेसिबल
(c) 120 डेसिबल
(d) 100 डेसिबल

Answer -a

6. जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 29 दिसंबर
(b) 27 जून
(c) 28 फरवरी
(d) 30 जनवरी

Answer -a

7. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) फिनलैंड-हेलसिंकी
(b) बोलिविया-ला पाज
(c) इथोपिया-लुसाका
(d) यूक्रेन-कीव

Answer -c

8. सेर और आमू नदियां गिरती हैं –
(a) कैस्पियन
(b) काला सागर
(c) बाल्टिक सागर
(d) अरल सागर

Answer -d

9. स्पेन और फ्रांस के मध्य कौन सा पर्वत सीमा बनाता है?
(a) जूरा
(b) पिरेनीज
(c) कारपेथियंस
(d) काकेशस

Answer -b

10. सूची-1 को सूचनी-2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट के आधार पर उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-1         – सूची-2
देश             –  सबसे बड़ा नगर
A. कनाडा      1. लागोस
B. ग्रीस           2. डमस्कस
C. नाइजीरिया 3. टोरंटो
D. सीरिया      4. एथेंस
कूट :
.    A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2
(d) 1 2 3 4

Answer -c

11. डायनमो एक मशीन है जिसका काम है –
(a) उच्च वोल्टेज को निम्न में परिवर्तित करना।
(b) निम्न वोल्टेज को उच्च में परिवर्तित करना।
(c) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना।
(d) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना।

Answer -d

12. ‘शुष्क बर्फ’ है –
(a) जमी हुई बर्फ।
(b) जमी हुई कार्बन डाइऑक्साइड।
(c) जमा हुआ पानी।
(d) जमी हुई ऑक्सीजन।

Answer -b

13. वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है –
(a) क्लोरीन
(b) ब्रोमीन
(c) आयोडीन
(d) फ्लोरीन

Answer -c

14. कंप्यूटर में उपयोग आने वाली आई.सी. चिप्स किससे बनी होती है?
(a) तांबा
(b) सिलिकॉन
(c) स्टील
(d) प्लास्टिक

Answer -b

15. कौन सा महाद्वीप ‘मानव जाति का जन्मस्थल’ कहलाता है।
(a) एशिया
(b) अफ्रीका
(c) यूरोप
(d) दक्षिणी अमेरिका

Answer -a

16. भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया था?
(a) सन् 1962
(b) सन् 1970
(c) सन् 1972
(d) सन् 1982

Answer -c

17. निम्नलिखित में से कौन सी भारत में बाघ संरक्षित परियोजना नहीं है ?
(a) दुधवा
(b) चिलका
(c) कान्हा
(d) मानस

Answer -b

18. राजस्थान के किस प्रदेश में एंटीसोल समूह की मृदा मिलती है?
(a) पूर्वी
(b) पश्चिमी
(c) दक्षिण-पूर्वी
(d) दक्षिणी

Answer -b

19. राजस्थान के कौन से जिलों में ‘खस’ घास उत्पादित होती है?
(a) कोटा, बूंदी और झालावाड़
(b) धौलपुर, करौली और अलवर
(c) अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़
(d) सवाई माधोपुर, भरतपुर और टोंक

Answer -d

20. राजस्थान की बोली एवं क्षेत्र के संबंध को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए –

(a) टोंक – ढूंढाड़ी
(b) पाली – बागड़ी
(c) बारां – हाड़ौती
(d) करौली – मेवाती

Answer -b

21. ‘पृथ्वीराज विजय’ का लेखक कौन है?
(a) चंदबरदाई
(b) पृथ्वीराज चौहान
(c) जयानक
(d) नयचंद्र सूरि

Answer -c

22. राजस्थानी साहित्य की कौन सी श्रेणी कहानी या कथा विधा से संबंधित है?
(a) बात
(b) वेलि
(c) वचनिका
(d) विगत

Answer -a

23. निम्नलिखित में से कौन सा कारण राजस्थान में मरुस्थलीकरण का नहीं है?
(a) अतिचारण
(b) वनोन्मूलन
(c) शहरीकरण
(d) अनुचित मृदा एवं जल प्रबंधन

Answer -c

24. राजस्थान में बेरीलियम उत्पादक दो प्रमुख जिले हैं –
(a) उदयपुर और जयपुर
(b) अलवर और झुंझुनूं
(c) नागौर और पाली
(d) सिरोही और डूंगरपुर

Answer -a

25. राजस्थान में ‘झामर कोटडा’ क्षेत्र निम्नलिखित में से किस खनिज से संबंधित है?
(a) शीशा एवं जस्ता
(b) मैंगनीज
(c) रॉक फॉस्फेट
(d) चांदी

Answer -c

26. राजस्थान में वर्ष 2010-11 में स्वतंत्रता के बाद का खाद्यान्नों का उच्चतम स्तर प्राप्त किया गया। यह था –

(a) 250 लाख टन
(b) 235 लाख टन
(c) 210 लाख टन
(d) 192 लाख टन

Answer -b

27. ओजोन परत पृथ्वी से करीब ऊंचाई पर है –
(a) 50 किलोमीटर
(b) 300 किलोमीटर
(c) 2000 किलोमीटर
(d) 20 किलोमीटर

Answer -d

28. लार निम्नलिखित में से किसके पाचन में सहयोग करती है?
(a) स्टार्च
(b) प्रोटीन
(c) रेशे
(d) वसा

Answer -a

29. राजस्थान के 16 जिलों में ‘मरु विकास कार्यक्रम’ का कार्यान्वयन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का वित्त पोषण –
(a) 100 प्रतिशत भारत सरकार द्वारा किया जाता है।
(b) 100 प्रतिशत राजस्थान सरकार द्वारा किया जाता है।
(c) दोनों सरकारों द्वारा 50-50 प्रतिशत के अनुपात में किया जाता है।
(d) 75 प्रतिशत केद्र सरकार और 25 प्रतिशत राजस्थान सरकार द्वारा किया जाता है।

Answer -d

30. सुमेलित कीजिए –
राजस्थान में जनजाति क्षेत्र
A. सहारिया 1. मारवाड़
B. काथोड़ी 2. आबू रोड
C. गरासिया 3. मेवाड़
D. रेबारी 4. बारां
5. बांसवाड़ा
कूट :
A B C D
(a) 4 5 1 2
(b) 3 2 4 5
(c) 4 3 2 1
(d) 2 1 3 4

Answer -c

31. भारत में पारिस्थितिकी असंतुलन का लिखित में से कौन सा प्रमुख कारण है?
(a) वनोन्मूलन
(b) मरुस्थलीकरण
(c) बाढ़ एवं अकाल
(d) वर्षा की परिवर्तनीयता

Answer -a

32. निम्नलिखित में से कौन सा अरावली का उच्चतम शिखर है?
(a) सज्जनगढ़
(b) लीलागढ़
(c) कुंभलगढ़
(d) तारागढ़

Answer -c

33. राजस्थान के किस प्रदेश में बीहड़ मिलते हैं?
(a) बनास बेसिन
(b) माही बेसिन
(c) लूनी बेसिन
(d) चंबल बेसिन

Answer -d

34. कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं?
(a) कादंबिनी गांगुली
(b) सरोजिनी नायडू
(c) एनी बेसेंट
(d) कमला नेहरू

Answer -c

35. महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया था?
(a) खातोली का युद्ध
(b) सारंगपुर का युद्ध
(c) सिवाना का युद्ध
(d) खानवा का युद्ध

Answer -a

36. किस राजपूत शासक ने मुगलों के विरुद्ध निरंतर स्वतंत्रता का संघर्ष जारी रखा और समर्पण नहीं किया?
(a) बीकानेर के राजा जयसिंह
(b) मारवाड़ के राव चंद्रसेन
(c) आमेर के राजा भारमल
(d) मेवाड़ के महाराणा अमरसिंह

Answer -b

37. राजस्थान के लोक नृत्य एवं उसके प्रचलन क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है?
(a) गींदड़ नृत्य – शेखावटी
(b) ढोल नृत्य – जालौर
(c) बमरसिया नृत्य – बीकानेर
(d) डांडिया नृत्य – मारवाड़

Answer -c

38. भीलों का प्रसिद्ध लोक नाट्य कौन सा है?
(a) गवरी
(b) स्वांग
(c) तमाशा
(d) रम्मत

Answer -a

39. गोपीजी भट्ट राजस्थान की किस लोक नृत्य शैली के कलाकार हैं?
(a) तमाशा
(b) स्वांग
(c) रम्मत
(d) नौटंकी

Answer -a

40. लोकदेवता मल्लिनाथ जी का मंदिर कहां पर है?
(a) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(b) नगला जहाज (भरतपुर)
(c) सांथू गांव (जालौर)
(d) पांचोटा गांव (जालौर)

Answer -a

41. निम्नलिखित में से कौन सी राजस्थान की लोक देवी नहीं है?
(a) छींक माता
(b) करणी माता
(c) आवरी माता
(d) हिडिंबा माता

Answer -d

42. ‘त्रिपिटक’ ग्रंथ किस धर्म से संबंधित है?
(a) वैदिक धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) शैव धर्म

Answer -b

43. भारत का प्रथम ‘आधुनिक पुरुष’ किसे माना जाता है?
(a) नाना साहब
(b) ए.ओ. ह्यूम
(c) राजा राममोहन राय
(d) स्वामी विवेकानंद

Answer -c

44. राजस्थान में ‘ब्ल्यू पॉटरी’ का प्रमुख केंद्र कौन सा है?
(a) बीकानेर
(b) डूंगरपुर
(c) जयपुर
(d) जैसलमेर

Answer -c

45. सुमेलित कीजिए –
मद जिले
A. नर्मदा 1. जयपुर
B. डोरिया 2. टोंक
C. अजरक 3. बाड़मेर
D. मार्बल-मूर्ति निर्माण 4. बीकानेर
5. कोटा
कूट :
A B C D
(a) 2 5 3 1
(b) 4 3 2 5
(c) 3 2 5 4
(d) 1 4 3 2

Answer -a

46. राजस्थान में बायो-मास ऊर्जा की बहुत अधिक संभावना है, क्योंकि –

(a) रेगिस्तानी क्षेत्र उपलब्ध है।
(b) सूर्य की गरमी उपलब्ध है।
(c) पशु उपलब्ध हैं।
(d) सरसों की भूसी उपलब्ध है।

Answer -d

47. निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिए –
निम्नलिखित आधार पर, राजस्थान में ऊर्जा की सर्वाधिक मांग को पूरा करने के लिए गैस आधारित पावर संयंत्रों का विकास कर सबसे अधिक उपयुक्त और प्राथमिकता वाला विकल्प है –
1. राज्य में कोयले के रिजर्व नहीं हैं।
2. यह ऊर्जा का मुख्य नवीनीकरण स्रोत है।
3. जल संभाव्यता का विदोहन किया जा चुका है।
4. गैस आधारित ऊर्जा परियोजनाओं में कोयला आधारित ऊर्जा परियोजनाओं की अपेक्षा कम पानी की आवश्यकता होती है।
नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए –
(a) 1 और 4 सही है।
(b) 1, 3 और 4 सही हैं।
(c) 1, 2 और 3 सही हैं।
(d) 1 और 3 सही हैं।

Answer -b

48. निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए –
(a) बेणेश्वर मेला – डूगरपुर
(b) बादशाह का मेला – ब्यावर
(c) मरु महोत्सव – बाड़मेर
(d) गौतमेश्वर का मेला – सिरोही

Answer -c

49. ‘ताराभांत की ओढ़नी’ राजस्थान की किन स्त्रियों की लोकप्रिय वेशभूषा है?
(a) राजपूत स्त्रियां
(b) गुर्जर स्त्रियां
(c) आदिवासी स्त्रियां
(d) जाट स्त्रियां

Answer -c

50. निम्नलिखित में से कौन सी मारवाड़ी की उपबोली नहीं है?
(a) बीकानेरी
(b) नागरचोल
(c) जोधपुरी
(d) थली

Answer -b

51. सन् 2009 में किसे भारत रत्न से सम्मानित किया गया?
(a) पंडित रविशंकर
(b) लता मंगेशकर
(c) बिस्मिल्लाह खां
(d) भीमसेन जोशी

Answer -d

52. सन् 2012 में भारत के संविधान में होने वाले 97वें संशोधन का सरोकार किस विषय से है?
(a) 14 वर्ष तक बच्चों को अनिवार्य व नि:शुल्क शिक्षा।
(b) सहकारी संस्थानों का गठन व कार्य संचालन।
(c) आतंकवाद से निपटने हेतु कठोर प्रयास।।
(d) भ्रष्टाचार रोकने हेतु लोकपाल की व्यवस्था।

Answer -b

53. एक जैव पद्धति, जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है –
(a) सोनोग्राफी
(b) ई.सी.जी.
(c) ई.ई.जी.
(d) एक्स रे

Answer -a

54. एक कठोर परिश्रम करनेवाले पुरुष की दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है –
(a) 3000 किलो कैलोरी
(b) 2700 किलो कैलोरी
(c) 4000 किलो कैलोरी
(d) 6000 किलो कैलोरी

Answer -c

55. निम्नलिखित देशों को उनके क्षेत्रफल के आधार पर अवरोही क्रम में रखिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए –
1. ब्राजील
2. कनाडा
3. चीन
4. संयुक्त राज्य अमेरिका
कूट :
(a) 3, 4, 1, 2
(b) 2, 4, 3, 1
(c) 2, 4, 1, 3
(d) 1, 3, 2, 4

Answer -b

56. संगीत जगत से जुड़े किस कलाकार को मरणोपरांत ‘राजस्थान रत्न’ से सम्मानित किया गया?
(a) खेमचंद्र प्रकाश
(b) मोहम्मद रफी
(c) जगजीत सिंह
(d) भूपेन हजारिका

Answer -c

57. सन् 2012 में राष्ट्रपति द्वारा मनोनयन से किसे राज्यसभा की सदस्यता प्राप्त हुई?
(a) मायावती
(b) जया बच्चन
(c) हेमामालिनी
(d) अनु आगा

Answer -d

58. मार्च, 2012 में भारत के किस राज्य में चुनाव आयोग ने राज्यसभा के चुनाव को रद्द कर दिया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) झारखंड
(c) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश

Answer -b

59. राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके कार्य क्षेत्र के संबंध में गलत युग्म को पहचानिए –
(a) अर्जुनलाल सेठी – उदयपुर
(b) जयनारायण व्यास – जोधपुर
(c) केसरी सिंह बारहठ – मेवाड़
(d) गोविंद गिरी – बागड़

Answer -a

60. निम्नलिखित में से कौन सा स्थल राजस्थान में सन् 1857 की क्रांति का केंद्र नहीं था?
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) नीमच
(d) आउवा

Answer -b

61. राजस्थान के एकीकरण के सप्तम चरण (01 नवंबर, 1956) में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया?
(a) मत्स्य संघ
(b) जयपुर
(c) सिरोही
(d) अजमेर और आबू

Answer -d

62. सन् 2011 में किस नए राज्य (राष्ट्र) की स्थापना हुई?
(a) पूर्वी तिमोर
(b) पश्चिमी सहारा
(c) उत्तरी कोरिया
(d) दक्षिणी सूडान

Answer -d

63. सन् 2010 में दक्षेस का सत्रहवां सम्मेलन कहां हुआ?
(a) ढाका में
(b) माले में
(c) थिंपू में
(d) कोलंबो में

Answer -b

64. स्पेक्ट्रम कांड की जांच करने हेतु बनी संसद की संयुक्त समिति का अध्यक्ष कौन है?
(a) मुरली मनोहर जोशी
(b) पी.सी. चाको
(c) ए.बी. बर्धन
(d) सीताराम येचुरी

Answer -b

65. भारतीय संघ के किस राज्य में शासन ने एक निजी सैनिक संगठन (सेल्वा जूडम) को प्रोत्साहन दिया और जिसके इस कार्य को सर्वोच्च न्यायालय ने अवैध ठहराया?
(a) ओडिशा
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) पश्चिमी बंगाल

Answer -b

66. सन् 2010 में साइना नेहवाल ने किस खेल में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति अर्जित की तथा राजीव गांधी खेल पुरस्कार प्राप्त किया?

(a) टेनिस
(b) टेबिल टेनिस
(c) बैडमिंटन
(d) तैराकी

Answer -c

67. सन् 2010 में भारत ने किस देश के साथ 2+2 की संधि की?
(a) अमेरिका से
(b) रूसी संघ से
(c) चीन से
(d) जापान से

Answer -d

68. सन् 2004-05 की कीमतों पर वर्ष 2010-11 में राजस्थान के कुल राज्य घरेलू उत्पाद में उद्योगों के हिस्से को बताइए?
(a) 13%
(b) 18%
(c) 24%
(d) 30%

Answer -d

69. राजीव आवास योजना (RAY) का मुख्य उद्देश्य है –
(a) गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को नि:शुल्क मकान प्रदान करना।
(b) अनुसूचित जाति व जनजाति के परिवारों को नि:शुल्क आवास प्रदान करना।
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में मकान बनाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करना।
(d) भारत को कच्ची बस्ती मुक्त करना।

Answer -d

70. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में आयोजना बनाने, संपादन करने व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसकी है?
(a) ग्राम सभा।
(b) ग्राम पंचायत।
(c) राज्य सरकार।
(d) जिला ग्रामीण विकास अभिकरण।

Answer -b

71. संयुक्त राष्ट्र की मानव अधिकार परिषद् में भारत ने किस देश के प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसमें श्रीलंका में तमिल उग्रवादियों के दमन की निंदा की गई?
(a) चीन
(b) अमेरिका के
(c) रूसी संघ के
(d) ब्रिटेन के

Answer -b

72. सन् 2011 में भारत ने किस देश से संधि की, जिसके तहत वह दक्षिणी चीन सागर में तेल संसाधनों की खोज करेगा?
(a) ऑस्ट्रेलिया से
(b) वियतनाम से
(c) चीन से
(d) जापान से

Answer -b

73. सन् 2012 में किस भारतीय को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का जज चुना गया है?
(a) नगेंद्र सिंह
(b) बी.एन. राव
(c) दलवीर भंडारी
(d) दिनकर लाल भंडारी

Answer -c

74. यदि पृथ्वी पर पाई जाने वाली वनस्पतियां (पेड़-पौधे) समाप्त जाएं तो किस गैस की कमी होगी?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन
(c) जल-वाष्प
(d) ऑक्सीजन

Answer -d

75. सर्वप्रथम मानव ने किस धातु का उपयोग किया?
(a) सोना
(b) चांदी
(c) तांबा
(d) लोहा

Answer -c

76. एक 100 वाट का बिजली का बल्ब 10 घंटे जलता है, तो 5 रु. प्रति यूनिट की दर से विद्युत खर्च होगा –
(a) 5 रु.
(b) 10 रु.
(c) 25 रु.
(d) 50 रु.

Answer -a

77. निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत का अच्छा सुचालक है?
(a) एल्युमीनियम
(b) तांबा
(c) चांदी
(d) सोना

Answer -c

78. अलसी किसका प्रचुर स्रोत है?
(a) विटामिन-सी
(b) ओमेगा-3 वसीय अम्ल
(c) आवश्यक अमीनो अम्ल
(d) प्रतिऑक्सीडेंट्स

Answer -b

79. मानवों की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी आधारित अत्याधुनिक तकनीक को काम में लाया जाता है –
(a) बायोमीट्रिक्स अन्वेषण
(b) जीनोम अनुक्रमण
(c) डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग
(d) गुणसूत्र प्ररूपण

Answer -c

80. माइक्रोवेव ओवन में जिस माइक्रोवेव ट्यूब का उपयोग होता है, वह है –
(a) क्लिस्ट्रॉन ट्यूब
(b) क्लिस्ट्रॉन और मैग्नेट्रॉन ट्यूब्स
(c) मैग्नेट्रॉन ट्यूब
(d) ट्रेवलिंग वेव ट्यूब

Answer -c

81. दूरदर्शन प्रसारण में चित्रसंदेशों का संचरण होता है –
(a) आयाम माडुलन द्वारा।
(b) आवृत्ति माडुलन द्वारा।
(c) कला माडुलन द्वारा।
(d) कोण माडुलन द्वारा

Answer -a

82. डेजर्ट कूलर द्वारा शीतलन किस पर आधारित है –
(a) उष्ण वायु प्रतिस्थापन
(b) वायु निर्जलीकरण
(c) वाष्पन शीतलन
(d) वायु पुनर्जलीकरण

Answer -c

83. सची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची। सूची-2
राष्ट्रीय उद्यान अभयारण्य जिला
A. राष्ट्रीय मरु उद्यान 1. उदयपुर
B. तालछापर 2. भरतपुर
C. फुलवारी-की-नाल 3. जैसलमेर
D. बंध बारेठा 4. चुरू
कूट :
A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 2 3 1 4
(c) 3 2 1 4
(d) 4 3 2 1

Answer -a

84. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही नहीं है?
(a) कुएं एवं नलकूप राजस्थान में सिंचाई के प्रमुख साधन हैं।
(b) गंग नहर का निर्माण कार्य 1927 में पूर्ण हुआ।
(c) इंदिरा गांधी नहर के जल का उपयोग केवल सिंचाई के लिए होता है।
(d) ‘खड़ीन’ शुष्क राजस्थान में जल-संरक्षण की परंपरागत विधि है।

Answer -c

85. किस न्यायमूर्ति के खिलाफ सन् 2011 में राज्यसभा ने महाभियोग का प्रस्ताव पास किया, किंतु अपने बचाव के लिए उसने लोकसभा द्वारा उसी प्रस्ताव के पास होने से पूर्व त्यागपत्र दे दिया?
(a) न्यायमूर्ति वी. रामास्वामी
(b) न्यायमूर्ति भट्टाचार्य
(c) न्यायमूर्ति सौमित्र सेन
(d) न्यायमूर्ति पी.डी. दिनाकरण

Answer -c

86. सन् 2011 में सुरक्षाकर्मियों ने किस माओवादी नेता को मार दिया?

(a) वीरप्पन
(b) चारु मजूमदार
(c) किशनजी
(d) कानू सान्याल

Answer -c

87. सन् 2011 में किस देश में सबसे पहले ‘अरब वसंत’ का उद्घाटन किया गया?
(a) मिस्र
(b) ट्यूनीशिया
(c) लीबिया
(d) यमन

Answer -b

88. राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई –
(a) वर्ष 2011 में
(b) वर्ष 2010 में
(c) वर्ष 2009 में
(d) वर्ष 2008 में

Answer -a

89. राजस्थान के बजट में राजस्व खाते की वर्तमान स्थिति के संदर्भ में क्या सही है?
(a) राजस्व घाटा चिंताजनक स्थिति में है।
(b) राजस्व घाटा नियंत्रण में है।
(c) राजस्व घाटा अन्य पड़ोसी राज्यों से कम है।
(d) यहां राजस्व खाते में आधिक्य है।

Answer -d

90. निम्नलिखित में से कौन सी संस्था राजस्थान में गैर-पारंपरिक ऊर्जा के उत्पादन को प्रोत्साहित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ?
(a) रूडा (RUDA)
(b) राजस्थान नवीनीकृत ऊर्जा निगम
(c) राजस्थान गैर-पारंपरिक ऊर्जा निगम
(d) राजस्थान गैर-पारंपरिक ऊर्जा निर्माण निगम

Answer -b

91. राजस्थान सरकार ने बजट 2012 में एक हाइड्रोलॉजी और जल प्रबंधन संस्थान की स्थापना की घोषणा की है। यह निम्नलिखित में से किस जिले में स्थापित किया गया है?
(a) जोधपुर
(b) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(d) कोटा

Answer -c

92. सुमेलित कीजिए –
पार्क जिले
A. स्टोन पार्क 1. नीमराणा (अलवर)
B. बायो-टेक्नोलॉजी पार्क 2. जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर
C. सूचना-तकनीक पार्क 3. सीतापुरा (जयपुर)
D. जापानीज पार्क 4. धौलपुर व करौली
कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 2 3 4 1
(c) 3 2 1 4
(d) 1 4 3 2

Answer -a

93. राजस्थान में आजीविका मिशन का प्रारंभ किस वर्ष में किया गया?
(a) सन् 2002
(b) सन् 2004
(c) सन् 2005
(d) सन् 2007

Answer -b

94. 2007 की पशु गणना के आधार पर राजस्थान में पशुओं की संख्या है –
(a) 491 लाख
(b) 547 लाख
(c) 579 लाख
(d) 484 लाख

Answer -c

95. राजस्थान में प्रथम सौर पार्क (सोलर पार्क) की स्थापना कहां की जाएगी?
(a) बालोत्तरा (बाड़मेर)
(b) बडला (जोधपुर)
(c) पोखरण (जैसलमेर)
(d) शेरगढ़ (जोधपुर)

Answer -b

96. रीको ने चार एग्रो-फूड पार्क विकसित किए हैं, ताकि –
(a) कृषिगत वस्तुओं के निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके।
(b) कृषि में विनियोग संवर्धन का कार्य किया जा सके।
(c) कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जा सके।
(d) खाद्य भंडारण की सुविधाओं में वृद्धि की जा सके।

Answer -c

97. निम्नलिखित में से कौन सी नदी मध्य प्रदेश से निकलती है और खंभात की खाड़ी में गिरती है?
(a) पार्वती नदी
(b) लूनी नदी
(c) माही नदी
(d) जवाई नदी

Answer -c

98. माननीय मुख्यमंत्री का सात सूत्रीय कार्यक्रम संबंधित है –
(a) राजस्थान के ग्रामीण विकास से।
(b) राजस्थान में महिला सशक्तिकरण से।
(c) राजस्थान में गरीबी निवारण से।
(d) राजस्थान में कृषि विकास से।

Answer -b

99. सुमेलित कीजिए –
सिंचाई परियोजना जिला
A. टकली 1. झालावाड़
B. पीपलाद 2. कोटा
C. ल्हासी 3. बारां
D. सूकली 4. सिरोही
5. जालौर
कूट :
A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 4 3 5 2
(c) 1 2 3 4
(d) 3 4 1 2

Answer -a

100. धौलपुर पावर परियोजना आधारित होगी –
(a) लिग्नाइट पर
(b) पानी पर
(c) सौर ऊर्जा पर
(d) गैस पर

Answer -d

error: You are not allowed !!