Back

RPSC School Lecturer exam paper 2020 (1st grade)

1. औरंगजेब के काल के लेखकों तथा उनकी रचनाओं में कौन सा सुमेलित नहीं है?

(1) मिर्जा मुहम्मद काज़िम – आलमगीरनामा
(2) मुहम्मद साकी – खुलासा-उत् -तवारीख
(3) ईश्वरदास नागर – फतूहात-ए -आलमगीरी
(4) भीमसेन – नुस्खा-ए-दिलकुशा

Answer – 1

2. शिवाजी के प्रशासन में ‘पंडित राव’ द्वारा संभाले जाने वाले मामले थे
(1) न्याय सम्बन्धी मामले
(2) दान तथा धर्म-सम्बन्धी मामले
(3) सैन्य मामले
(4) पत्राचार सम्बन्धी मामले

Answer – 2

3. निम्न में से किस समाचार पत्र के साथ विजय सिंह पथिक का नाम जुड़ा हुआ है?
(1) राजस्थान केसरी
(2) राजस्थान समाचार
(3) मेवाड़ समाचार
(4) राजपूताना गज़ट

Answer – 1

4. नालन्दा महाविहार के सम्बन्ध में अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(a) वेन सांग के अनुसार, कुमार गुप्त प्रथम द्वारा महाविहार की स्थापना की गई थी।
(b) यह माना जाता है कि महाविहार बख्तियार खिलजी के द्वारा नष्ट कर दिया गया।
दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनें
(1) केवल
(b) सत्य है।
(2) (a) और (b) दोनों सत्य हैं।
(3) ना तो (a) ना ही (b)
(4) केवल (a) सत्य है। सत्य है।

Answer – 2

5. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक अभिकथन (A) तथा दूसरा कारण (R) है।
अभिकथन (A): भक्ति-सन्तों ने आम जनता के मध्य अपनी शिक्षाओं का प्रसार करने के लिए प्रमुखतः क्षेत्रीय भाषाओं का
प्रयोग किया।
कारण (R): दिल्ली सुल्तानों तथा मुगल शासकों ने फारसी को अपनी कार्यालयीन भाषा बनाया। उपर्युक्त कथनों को पढ़कर नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए

(1) ‘A’ तथा ‘R’ दोनों सही हैं तथा ‘R’ ‘A’ की सही व्याख्या है।
(2) ‘A’ सही है किन्तु ‘R’ गलत है।
(3) ‘A’ गलत है किन्तु ‘R’ सही है।
(4) ‘A’ तथा ‘R’ दोनों सही हैं, परन्तु ‘R’ ‘A’ की सही व्याख्या नहीं है।

Answer – 1

6. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रंथ गुप्त काल में रचा गया?
(1) काव्य मीमांसा
(2) स्वप्नवासवदत्ता
(3) बृहत्कथा
(4) अमरकोश

Answer – 4

7. ब्रिटिश शासन के दौरान रुड़की में तकनीकी महाविद्यालय की स्थापना कब हुई?
(1) 1846 ई.
(2) 1857 ई.
(3) 1856 ई.
(4) 1847 ई.

Answer – 4

8. 1857 के विद्रोह की शुरुआत के समय उदयपुर में ब्रिटिश रेसिडेन्ट (एजेन्ट) कौन था?
(1) कैप्टन विलियम ईडन
(2) सर जॉन लॉरेन्स
(3) मेजर बर्टन
(4) कैप्टन शॉवर्स

Answer – 4

9. निम्न में से कौन सा कथन ‘राजा राम मोहन रॉय’ के विषय में सत्य नहीं है?
(1) उन्होंने ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना की
(2) उन्होंने फारसी में ‘तुहफत-उल-मुवाहि दीन’ नाम से एक पुस्तक प्रकाशित की।
(3) उन्होंने ‘इंडियन रिफार्म एसोसिएशन’ की स्थापना की।
(4) उन्होंने ‘द प्रीसेप्ट्स ऑफ जीसस, द गाइड टू पीस एंड हैप्पीनेस’ शीर्षक से एक पुस्तक प्रकाशित की।

Answer – 3

10. निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारत में इंग्लैंड के प्रचलित नमूने पर अध्यापक प्रशिक्षण संस्थानों (Teachers’ Training Institutions) की स्थापना की सिफारिश की गई थी –
(1) वुड का डिस्पैच
(2) सैडलर आयोग
(3) हण्टर आयोग
(4) रैले आयोग

Answer – 1

11. सूची–I मुगल उद्यानों को संसूचित करती है और सूची-II शासकों को संसूचित करती है जिनके शासन
में उद्यान बनवाए गए थे। निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है
सूची-I सूची-II
(1) आराम बाग (आगरा) – बाबर
(2) निशात बाग (श्रीनगर) – अकबर
(3) शालीमार बाग (लाहौर) – शाहजहाँ
(4) पिंजौर बाग (पंचकुला) – औरंगजेब
(1) 4
(2) 2
(3) 1
(4) 3

Answer – 2

12. ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ के संस्थापक सदस्य कौन थे?
(A) चन्द्र शेखर आज़ाद
(B) सचिन्द्रनाथ सान्याल
(C) अरबिन्दो घोष
(D) राम प्रसाद बिस्मिल
अपना उत्तर निम्न कूटों की सहायता से दीजिए
(1) A और D
(2) A, B और D
(3) A, B,C और D
(4) A और C

Answer – 2

13. प्राचीन भारत का काल खंड, जिसमें मंडल कूपों (घेरदार कुओं) का सबसे पहले उल्लेख मिलता है
(1) गुप्त काल
(2) महाजनपद काल
(3) वर्धन काल
(4) मौर्य काल

Answer – 4

14. शैलेन्द्र वंश के किस राजा को श्रेय प्राप्त है कि उसने ‘कालसन मंदिर’ का निर्माण कराया?
(1) धर्मवंश
(2) बालपुत्रदेव
(3) चूलमणि वर्मन
(4) पनंगकरण

Answer – 4

15. 1857 के विप्लव के दौरान निम्न विद्रोह-स्थलों को विद्रोह फैलने के अनुसार कालानुक्रमिक रूप से व्यवस्थित कीजिए –
(A) मेरठ
(B) बरेली
(C) झांसी
(D) कोटा
अपना उत्तर निम्न संकेतों में से चुनें
(1) CBAD
(2) ABCD
(3) BDAC
(4) DBCA

Answer – 2

16. यदि किसी एक कूट भाषा में, यदि FRAME = 43 और HURDLE = 68 हो, तो FIGMENT = ?
(1) 74
(2) 91
(3) 89
(4) 87

Answer – 1

17. एक कॉलोनी में नोकिया, सोनी और मोटोरोला नामक तीन ब्रांड के मोबाईल प्रयुक्त किये जाते हैं। 70 परिवार केवल एक ब्रांड को प्रयोग में, 47 परिवार ठीक दो ब्रांड को प्रयोग में और 8 परिवार तीनों ब्रांड को प्रयोग में लेते हैं। यह माना गया है कि प्रत्येक परिवार कम से कम इन तीनों ब्रांड में से कम से कम एक प्रयोग में लेता है। कितने परिवार ऐसे है जो सभी तीनों ब्रांड प्रयोग में नहीं लेते हैं?
(1) 0
(2) 8
(3) 125
(4) 117

Answer – 1

18. निम्न अनुक्रम में एक गलत संख्या दी गयी है। गलत संख्या बताइये
1, 2, 4, 7, 28, 140, 198, 205
(1) 7
(2) 28
(3) 198
(4) 140

Answer – 4

19. यदि n संख्याओं का माध्य र है और प्रथम (n-1) संख्याओं का योग है, तो श्रेणी की अन्तिम संख्या है-
(1) x̄ + nλ
(2) nx̄-λ
(3) nx̄
(4) nx̄+λ

Answer – 2

20. यदि (x+y) Δ (x-y) = xy हो, तो xΔy =?
(1) ¼ (y-x)
(2) ¼ (x2-y2)
(3) ¼ (x-y)
(4) ¼ (x+y)

Answer – 2

21. निम्न पाई-चार्ट चार छात्रों द्वारा छात्र चुनाव में प्राप्त वैध मतों को प्रदर्शित करता है। यदि डाले गये कुल वैध मतों की संख्या 720 थी। जीतने वाले ने अपने निकटतम प्रत्याशी को कितने मतों से हराया?
question number 21
(1) 40
(2) 60
(3) 120
(4) 80

Answer – 1

22. यदि 2x = 3y = 12z हो, तो xy =?
(1) z(x+y)
(2) z(x+2y)
(3) zz
(4) z(2x+y)

Answer – 2

23. a के किस मान के लिये, बहुपद
4x3 – ax2 + 2x – 1 और 3x3+ 7x2 – 8x + a, (x-1) द्वारा भाग दिया जाता है, तो समान शेषफल रहता है –
(1) 5/2
(2) 1
(3) 3/2
(4) 7/2

Answer – 3

24. एक घनाभ की लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई का योग x से.मी. है और इसके विकर्ण की लम्बाई y से.मी. है, तो इसका पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा
(1) x2+y2
(2) ½ (x2–y2)
(3) x2–y2
(4) (x – y)2

Answer – 3

25. एक शंकु, एक अर्द्धगोला और एक बेलन का आधार समान है और उनके आयतनों में अनुपात 3:2:1 है, तो शंकु की ऊँचाई : अर्द्धगोले की त्रिज्या : बेलन की ऊँचाई बराबर है –
(1) 9:3:1
(2) 1:6:3
(3) 6:3:1
(4) 9:6:1

Answer – 1

26. इनमें से किस विकल्प में ‘Adjourn’ का समानार्थक हिंदी शब्द है?

(1) सटा हुआ
(2) स्थगित करना
(3) पार्श्वस्थ
(4) अनुवर्तन

Answer – 2

27. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘कार’ प्रत्यय नहीं है?
(1) दस्तकार
(2) पेशकार
(3) निराकार
(4) सलाहकार

Answer – 3

28. इनमें से कौनसा शब्द अशुद्ध है?
(1) पृष्टभूमि
(2) संतुष्ट
(3) ज्योत्स्ना
(4) शूर्पणखा

Answer – 1

29. इनमें से किस विकल्प में संधि सही है?
(1) स्त्री + उचित = स्त्रियोचित
(2) पितृ + इच्छा = पितृच्छा
(3) दिक् + मण्डल = दिग्मण्डल
(4) एक + एक = एकैक

Answer – 4

30. ‘सुकृति’ का विलोम शब्द है
(1) प्रकृति
(2) दुष्कृति
(3) अनुकृति
(4) प्रतिकृति

Answer – 2

31. Choose the correct antonym of the given word ‘Rarely’
(1) Definitely
(2) Hardly
(3) Periodically
(4) Frequently

Answer – 4

32. Change the narration :
“Must you go so soon?”, I said.
(1) I told him he should go soon.
(2) I told him he must not go soon.
(3) I asked him if he had to go so soon.
(4) I asked him go soon.

Answer – 3

33. Choose the correct option :
The tailor was ordered to …….. the shirt.
(1) Altar
(2) Alter
(3) Amend
(4) Anew

Answer – 2

34. Choose the correct option:
………..time has been wasted.
(1) Many
(2) Few
(3) A few
(4) Much

Answer – 4

35. Choose the correct tense :
………her making great efforts to complete the assigned task.
(1) saw
(2) be seen
(3) been saw
(4) seen

Answer – 1

36. राजस्थान में महिला सशक्तिकरण हेतु मुख्यमंत्री के सात सूत्रीय कार्यक्रम में निम्नलिखित में से क्या शामिल हैं?
(A) शिशु मृत्युदर में कमी
(B) जनसंख्या स्थिरीकरण
(C) बाल विवाह की रोकथाम
(D) छात्राओं का स्कूल में कम से कम कक्षा 10 तक ठहराव
(1) A, B, C और D
(2) केवल A और B
(3) केवल C और D
(4) केवल A और C

Answer – 1

37. 3 सितम्बर 2018 को चांगवान, दक्षिण कोरिया में आयोजित हुई आई एस एस एफ चैम्पियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर राइफल स्पर्धा में क्रमशः चौथे और दूसरे स्थान पर रहने पर अपूर्वी चन्देला और एक अन्य भारतीय निशानेबाज भारतीय निशानेबाजों की पहली समूह बनी हैं जिन्हें 2020 ओलम्पिक खेलों में कोटा-स्थान प्राप्त हुआ है। वह अन्य निशानेबाज कौन
(1) श्रेयसी सिंह
(2) अन्जुम मोदगिल
(3) हीना सिद्धू
(4) अनीसा सैयद

Answer – 2

38. वर्ष 2018 में राजस्थान में किस महीने को “पोषण का महीना” घोषित किया गया है?
(1) नवम्बर
(2) अक्टूबर
(3) सितम्बर
(4) दिसम्बर

Answer – 1

39. किस लेखिका को उसके उपन्यास “दुक्खम-सुक्खम” के लिए 2017 का व्यास सम्मान दिया गया था?
(1) ममता कालिया
(2) डॉ. सुनीता जैन
(3) मृदुला गर्ग
(4) मन्नू भंडारी

Answer – 1

40. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर क्या है?
(1) 66.11%
(2) 70.50%
(3) 79.50%
(4) 79.19%

Answer – 1

61. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य शैक्षिक प्रबंधन से संबंधित है?
(1) विद्यालय संगठन
(2) प्रणाली (तंत्र) नियंत्रण
(3) सभी विकल्प सही हैं
(4) गतिविधियों की योजना

Answer – 3

62. राजस्थान में कौन से जिलों में जनसंख्या घनत्व 100 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर से कम पाया जाता है? (जनगणना 2011 के अनुसार)
(1) जैसलमेर, बाड़मेर एवं जोधपुर
(2) जैसलमेर, बाड़मेर एवं बीकानेर
(3) जैसलमेर, बाड़मेर एवं जालौर
(4) जैसलमेर, बाड़मेर एवं पाली

Answer – 2

63. कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से किस जिले में ‘Aw’ प्रकार की जलवायु नहीं पायी जाती है?
(1) बांसवाड़ा
(2) डूंगरपुर
(3) झालावाड़
(4) बूंदी

Answer – 4

64. वार्षिक प्रक्रिया के लिए शैक्षिक सूचना प्रणाली प्रबंधन का सही चक्र है –
(1) आँकड़ों का एकत्रीकरण → आँकड़ों की प्रक्रिया → आँकड़ों का विश्लेषण → आँकड़ों का लेखन

(2) आँकड़ों की प्रक्रिया → आँकड़ों का विश्लेषण → आँकड़ों का लेखन → आँकड़ों का एकत्रीकरण

(3) आँकड़ों का एकत्रीकरण → आँकड़ों का विश्लेषण → आँकड़ों का लेखन → आँकड़ों की प्रक्रिया
(4) आँकड़ों का लेखन → आँकड़ों की प्रक्रिया → आँकड़ों का एकत्रीकरण → आँकड़ों का विश्लेषण

Answer – 1

65. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम – 2009 के अनुसार, प्रारम्भिक शिक्षा के लिए प्रवेश प्राप्त कोई बालक प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने तक निःशुल्क शिक्षा का हकदार होगा –
(1) सभी प्रकार के विद्यालयों में चौदह वर्ष तक
(2) चौदह वर्ष की आयु के पश्चात् भी।
(3) गैर सरकारी विद्यालयों में चौदह वर्ष तक
(4) सरकारी विद्यालयों में केवल चौदह वर्ष तक

Answer – 1

66. सी. टी. ई. (अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय) के कार्यक्रमों में निम्नलिखित में से कौन सा सम्मिलित नहीं है?

(1) अध्यापक शिक्षा के लिए सेवा शर्ते
(2) क्रियात्मक अनुसंधान
(3) सेवारत अध्यापक प्रशिक्षण
(4) पूर्व – सेवारत शिक्षा कार्यक्रम

Answer – 1

67. भारत स्काउट्स एवं गाईड्स का राष्ट्रीय मुख्यालय स्थित है –
(1) देहरादून में
(2) चेन्नई में
(3) मुम्बई में
(4) दिल्ली में

Answer – 4

68. राजस्थान की निम्न में से कौन सी फसल ‘मावठ’ से लाभान्वित नहीं होती है?
(1) गेहूँ
(2) चना
(3) सरसों
(4) कपास

Answer – 4

69. शिक्षा अभियान के लक्ष्यों के अनुसार 6 से 14 आय वर्ग के सभी बालकों के लिए प्रारम्भिक शिक्षा किस वर्ष तक उपलब्ध हो जानी चाहिए?
(2) 2020
(1) 2000
(3) 2005
(4) 2010

Answer – 4

70. कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय (KGBV) का आरम्भ हुआ –
(1) 2003
(2) 2001
(3) 2002
(4) 2004

Answer – 4

71. ‘एड्यूसैट’ सर्वप्रथम कौन से माह एवं वर्ष में प्रक्षेपित किया गया?
(1) अगस्त 2010
(2) जुलाई 2010
(3) अगस्त 2011
(4) जुलाई 2011

Answer – 2

72. ई – गवर्नेन्स सेवाओं के लिए सुविधाजनक, प्रभावी और पारदर्शी तरीके से आई.सी.टी. (सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी) का अनुप्रयोग है। निम्नलिखित में से कौन सा लक्ष्य (टारगेट) समूह सम्मिलित है?
(1) नागरिक
(2) उपरोक्त सभी
(3) व्यापार/लाभार्थी समूह
(4) सरकार

Answer – 2

73. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे छोटी है?
(1) बीकानेर
(2) गंगानगर
(3) बाड़मेर
(4) जैसलमेर

Answer – 1

74. निम्न को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गये कटों में से उत्तर चुनिए –
पर्यटक केन्द्र – स्थान
(A) सोनी जी की नसिया (i) भरतपुर
(B) लोहागढ़ किला (ii) बीकानेर
(C) चन्द्र – महल (iii) अजमेर
(D) जूनागढ़ किला (iv) जयपुर
कूट :
(1) (A)-(iii), (B)-(i), (C)-(iv), (D)-(ii)
(2) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iv), (D)-(iii)
(3) (A)-(iv), (B)-(i), (C)-(iii), (D)-(ii)
(4) (A)-(iii), (B)-(iv), (C)-(i), (D)-(ii)

Answer – 1

75. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम – 2009 में वर्णित समुचित सरकार के कर्तव्यों के अनुसार केन्द्रीय सरकार का उत्तरदायित्व होगा –
(1) आधारभूत ढांचा प्रदान करना।
(2) आसपास (पड़ोस) में विद्यालय की उपलब्धता को सुनिश्चित करना।
(3) शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए मानकों को विकसित और लागू करना।
(4) अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान करना।

Answer – 4

error: You are not allowed !!