Back

Rajasthan Police Sub Inspector Exam Paper 13 September 2021 – Paper 2 (Shift 2)

(General Knowledge & General Science)

1. क्योटो प्रोटोकॉल जो कि एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है, सम्बन्धित है

(1) डब्ल्यू.टी.ओ. से
(2) डब्ल्यू.एच.ओ. से
(3) यू.जी.सी. से
(4) यू.एन.एफ.सी.सी. से

Answer – 4

2. राजस्थान में NBPGR का प्रादेशिक केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(1) उदयपुर
(2) जोधपुर
(3) बीकानेर
(4) जयपुर

Answer – 2

3. राजस्थान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग किस वर्ष में स्थापित हुआ था ?
(1) 2019
(2) 1983
(3) 1996
(4) 1972

Answer – 2

4. निम्न में से कौन सा हिमनरक्षी (cryoprotectant) की तरह उपयोग में नहीं आता है ?
(1) डी.एम.एस.ओ.
(2) ग्लिसरॉल
(3) सोडियम हाइपो-क्लोराइड
(4) सुक्रोज

Answer – 4

5. कार्सिनोमा सम्बन्ध रखता है।

(1) त्वचा एवं म्यूकस झिल्ली का असाध्य (मैलिगनेन्ट) ट्यूमर
(2) संयोजी ऊतक का बिनाइन ट्यूमर
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) प्रवाहकीय ऊतक का असाध्य (मैलिगनेन्ट) ट्यूमर

Answer – 1

6. भारत का प्रथम उपग्रह जिसकी सम्पूर्ण रचना (डिजाईन) एवं निर्माण भारत में हुआ है :
(1) IRNSS
(2) आर्यभट्ट
(3) EOS-01
(4) GSAT-30

Answer – 1

7. राजस्थान का राज्य वृक्ष है :
(1) रोहिड़ा
(2) पीपल
(3) नीम
(4) खेजड़ी

Answer – 4

8. एक ‘निबल’ में कितनी ‘बिट्स’ होती हैं ?
(1) 32
(2) 4
(3) 8
(4) 16

Answer – 2

9. अपने उड़ान पथ में अवरोधकों की पहचान करने के लिए चमगादड़ निम्नलिखित तरंगों में से कौन सी एक का उपयोग करते हैं ?
(1) रेडियो तरंगें
(2) पराश्रव्य तरंगें
(3) सूक्ष्म तरंगें
(4) अवरक्त तरंगें

Answer – 2

10. “राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र” राजस्थान में कहाँ पर स्थित है ?
(1) जोधपुर
(2) कोटा
(3) अजमेर
(4) जयपुर

Answer – 3

11. निम्न में से कौन सी तरंग सामान्य टी.वी. के रिमोट कन्ट्रोल के द्वारा उपयोग में ली जाती है ? :
(1) पराबैंगनी तरंगें
(2) अवरक्त तरंगें
(3) अल्ट्रासोनिक तरंगें
(4) रेडियों तरंगें

Answer – 2

12. निम्न प्रश्न में एक कथन के पश्चात् तीन तर्क I. II व III दिए गए हैं । आपको तय करना है कि कौन सा (से) तर्क मजबूत हैं और कौन सा(से) कमजोर, इस आधार पर दिए गए विकल्पों में से उत्तर का चयन करना है।
कथन : क्या देश के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में सभी विषयों के लिए एकसमान पाठ्यक्रम होना चाहिए ?
तर्क:
I. हाँ, यह देश के शिक्षा तंत्र में एकरूपता लाने का एकमात्र तरीका है।
II. हाँ, यह देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा दिए जा रहे स्नातक प्रमाणपत्रों की गुणवत्ता को मानकीकृत करने में सहायक होगा।
III. नहीं, प्रत्येक विश्वविद्यालय को अपनी विशिष्ट आवश्यकता के आधार पर अपना पाठ्यक्रम तय करने की स्वायत्तता होनी चाहिए।
(1) सिर्फ I मजबूत है।
(2) सिर्फ II मजबूत है।
(3) कोई भी मजबूत नहीं है।
(4) II व III मजबूत हैं।

13. कार्बन का कौन सा अपररूप दृढ़ त्रिविम संरचना के रूप में होता है ?
(1) फुलेरीन
(2) हीरा
(3) काजल
(4) ग्रेफाइट

Answer – 2

14. यह मानते हुए कि कथन “हर पुस्तकालय में पुस्तकें होती हैं” सत्य है, निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से सही है ?
(1) कोई भी पुस्तकालय पुस्तकों के बिना नहीं होता है।
(2) कुछ पुस्तकालयों में पाठक नहीं होते हैं ।
(3) पुस्तकालय केवल पुस्तकों के लिए होते हैं।
(4) पुस्तकें केवल पुस्तकालय में होती हैं।

Answer – 1

15. एक निश्चित कूट भाषा में ‘GOAL’ को ‘BPMH’ तथा ‘MIND’ को ‘OJEN’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में SOAR’ को क्या लिखा जाएगा ?
(1) BRTS
(2) STBR
(3) KTPB
(4) BPST

Answer – 4

16. निम्नलिखित चित्र में वर्गों की संख्या है :
question number 16
(1) 40
(2) 30
(3) 50
(4) 20

Answer – 2

17. निम्नलिखित तर्कों पर विचार कीजिए :
• एक आर.ए.एस. बनने के लिए उसे कॉलेज से स्नातक होना चाहिए।
• सभी प्रोफेसर गरीब हैं।
• कुछ गणितज्ञ प्रोफेसर हैं।
• कोई कॉलेज स्नातक गरीब नहीं है।
उपरोक्त तर्कों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा एक वैध निष्कर्ष नहीं है ?
(1) कुछ आर.ए.एस. प्रोफेसर हैं।
(2) आर.ए.एस. गरीब नहीं हैं।
(3) प्रोफेसर आर.ए.एस. नहीं हैं ।
(4) कुछ गणितज्ञ आर.ए.एस. नहीं हैं।

Answer – 1

18. निम्न श्रृंखला में लुप्त संख्या को ज्ञात कीजिए :
4, 18, ?, 100, 180, 294, 448
(1) 50
(2) 58
(3) 48
(4) 60

Answer – 3

19. एक गाँव की जनसंख्या 3,60,000 है । इसके विभिन्न व्यवसायों को निम्नांकित पाई-चार्ट में दिखाया गया है।
question number 19
नौकरी और परिवहन में लगे व्यक्तियों का योग निम्नलिखित में से किन व्यवसायों के योग के बराबर है ?
(1) व्यापार और उद्योग
(2) कृषि और व्यापार
(3) उद्योग और कृषि
(4) कृषि और परिवहन

Answer – 2

20. कमल एवं लक्ष्मण दो सगे भाई हैं । ओम तथा प्रेम एक विवाहित दम्पत्ति है । नन्दनी, कमल की पुत्री है । लक्ष्मण, प्रेम का पिता है । लक्ष्मण की पत्नी चंचल है और कमल की माँ का नाम मधु है । ओम, लक्ष्मण का दामाद है एवं दया, ओम की पुत्री है। प्रेम, नन्दनी की क्या लगती है ?
(1) भाभी
(2) चाची
(3) माँ
(4) चचेरी बहन

Answer – 4

21. यदि सीमा और रीमा की आयु का अनुपात 9 : 16 है, दस वर्ष पश्चात् इनकी आयु का अनुपात 2 : 3 होगा । सीमा और रीमा की आयु का अनुपात छः वर्ष पूर्व था :
(1) 9 : 16
(2) 3 : 2
(3) 6 : 13
(4) 2 : 3

Answer – 3

22. कंपनी जो भारत के नए संसद भवन का निर्माण कर रही है:
(1) शापूरजी पल्लनजी कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड
(2) एल एण्ड टी कन्स्ट्रक्शन
(3) गैमोन इंडिया लिमिटेड
(4) टाटा प्रोजेक्टस लिमिटेड

Answer – 4

23. पंडित राजन मिश्र के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए
(A) वे ख़याल शैली के शास्त्रीय गायक थे।
(B) उन्हें वर्ष 2007 में पद्मश्री प्रदान किया गया था।
सही विकल्प चुनिए :
(1) केवल कथन (B) सही है।
(2) ना तो (A) ना ही (B) सही है।
(3) दोनों कथन सही हैं।
(4) केवल कथन (A) सही है।

Answer – 4

24. किसी मशीन के मूल्य का अवमूल्यन 10% प्रति वर्ष होता है । इसको 3 वर्ष पूर्व खरीदा गया था । यदि इसका वर्तमान मूल्य ₹ 8,748 है, तो इसका क्रय मूल्य था :
(1) ₹ 12,000
(2) ₹ 14,000
(3) ₹ 16,000
(4) ₹ 10,000

Answer – 1

25. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2021 में पद्म विभूषण से विभूषित नहीं किया गया ?
(1) बी.बी. लाल
(2) शिंजो एबे
(3) रामविलास पासवान
(4) एस.पी. बालासुब्रमण्यम्

Answer – 3

26. निम्न में से किसने जुलाई, 2021 में वर्जिन गैलेक्टिक के माध्यम से अन्तरिक्ष यात्रा की ?

(1) सिरीशा बान्दला
(2) सिरीशा बेन्द्रे
(3) सिरीशा बुन्देला
(4) सिरीशा शर्मा

Answer – 1

27. कौन सी फंगस ‘ब्लैक फंगस रोग का कारण है ?
(1) लाईकोपोडियम
(2) पेनिसिलियम
(3) लेप्टोस्पाईरा
(4) म्यूकर

Answer – 4

28. संगठन, जिसने युवा एवं कोविड-19 रिपोर्ट प्रकाशित की, जो नौकरियों, शिक्षा इत्यादि पर कोविड-19 के प्रभाव का परीक्षण करती है –
(1) सी.ए.पी.ए.आर.टी.
(2) यूनेस्को
(3) आई.एल.ओ.
(4) विश्व आर्थिक मंच

Answer – 2

29. संस्थान, जिसके साथ राजस्थान सरकार ने सड़क सुरक्षा की एक नवीन पद्धति को लागू करने के लिए गठजोड़ किया है:
(1) आई.आई.टी., मुम्बई
(2) आई.आई.टी., दिल्ली
(3) आई.आई.टी., मद्रास
(4) एम.एन.आई.टी., जयपुर

Answer – 3

30. भारत सरकार द्वारा जुलाई, 2021 में प्रदान की गई ऑनलाइन रैंकिंग में राजस्थान का कौन सा शहर राजस्थान के स्मार्ट शहरों में शीर्ष स्थान पर रहा ?
(1) अजमेर
(2) कोटा
(3) जयपुर
(4) उदयपुर

Answer – 4

31. श्री नारायण राणे को जुलाई 2021 में MSME मंत्रालय का कार्यभार दिया गया । यहाँ “MSME’ से क्या तात्पर्य है ?
(1) माइक्रो, स्मॉल एंड मार्जिनलाइज्ड एन्टरप्राइजेज
(2) मीडियम, स्मॉल एंड मार्जिनलाइज्ड – एन्टरप्राइजेज
(3) माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एन्टरप्राइजेज
(4) मीडियम, स्ट्रेटीजिक एंड माइक्रो एन्टरप्राइजेज

Answer – 3

32. कोवैक्सीन वैक्सीन निर्मित है –
(1) निष्क्रिय/मृत SARS-Cov-2 द्वारा
(2) संशोधित mRNA, जो SARS-Cov-2 के स्पाईक प्रोटीन को कोडित करता है।
(3) एडिनोवायरस वायरल वाहक से
(4) SARS-Cov-2 के स्पाईक प्रोटीन के आनुवंशिक पदार्थ द्वारा

Answer – 1

33. टोक्यो ओलम्पिक 2020 में राजस्थान से कितने खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया ?
(1) 3
(2) 4
(3) 5
(4) 2

Answer – 2

34. वर्ष 2021 का फ्रैंच ओपन पुरुष एकल किसने जीता ?
(1) राफेल नडाल
(2) नोवाक जोकोविच
(3) स्टेफानो स्टीसीपास
(4) रोजर फेडरर

Answer – 2

35. ओलम्पिक में भाग लेने वाली प्रथम भारतीय तलवार बाज है :
(1) रितु चौधरी
(2) भवानी देवी
(3) राधिका प्रकाश
(4) कबिता देवी

Answer – 2

36. 30 जनवरी, 2021 को आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना की सूची में किन स्वास्थ्य जटिलताओं को जोड़ा गया है ?
(1) कोविड-19 का उपचार, प्रोलेपस्स यूटेरस
(2) कोविड-19 का उपचार, न्यूमोनेक्टोमी
(3) पीमीट्रेक्सड, फिस्टूलेक्टोमी
(4) कोविड-19 का उपचार, हीमोडायलिसिस

Answer – 4

37. ‘BRICS’ की 2021 में अध्यक्षता करने वाला देश है ?
(1) भारत
(2) रूस
(3) चीन
(4) ब्राजील

Answer – 1

38. बिजौलिया किसान आंदोलन के प्रणेता निम्न में से कौन थे ?
(1) केसरी सिंह बारहठ
(2) जमनालाल बजाज
(3) अर्जुनलाल सेठी
(4) विजय सिंह पथिक

Answer – 4

39. “स्वराज” शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किया था
(1) एम.एन. रॉय
(2) गोपाल कृष्ण गोखले
(3) स्वामी विवेकानन्द
(4) दयानन्द सरस्वती

Answer – 4

40. “गींदड़ नृत्य” राजस्थान के किस क्षेत्र में किया जाता है ?
(1) हाड़ौती
(2) बागड़
(3) शेखावटी
(4) मेवाड़

Answer – 3

41. देलवाड़ा के जैन मन्दिरों का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया था ?
(1) विमल शाह
(2) आदिनाथ
(3) भीम शाह
(4) नेमीनाथ

Answer – 3

42. ‘कान्हड़ दे प्रबन्ध’ नामक काव्य का लेखक कौन है ?
(1) वीरभाण
(2) भट्ट जगजीवन
(3) पं. जीवाधर
(4) पद्मनाभ

Answer – 4

43. दादू पंथ की प्रमुख पीठ स्थित है
(1) नरैना
(2) मण्डोर
(3) करौली
(4) आमेर

Answer – 1

44. निम्नलिखित में से कौन सा दुर्ग “जल दुर्ग” की । श्रेणी में आता है ?
(1) नाहरगढ़
(2) रणथम्भौर
(3) गागरोन
(4) कुम्भलगढ़

Answer – 3

45. बूंदी में स्थित “रानीजी की बावड़ी” का निर्माण किसने करवाया ?
(1) रानी नाथावती
(2) रानी विजया देवी
(3) रानी गायत्री
(4) रानी पद्मिनी

Answer – 1

46. ‘ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह’ के लिए मुगल बादशाह अकबर द्वारा व्यवस्थार्थ दिए गए गाँवों की संख्या है

(1) 12
(2) 15
(3) 18
(4) 09

Answer – 3

47. “तिवारा कर” वसूला जाता था
(1) दूसरे राज्यों से व्यापार पर
(2) दिवाली और होली जैसे पर्वों पर
(3) कृषि उत्पादों पर
(4) औद्योगिक उत्पादों पर

Answer – 2

48. नाथद्वारा का मूल नाम था
(1) कानोड़
(2) सिहाड़
(3) बेदला
(4) बनेड़ा

Answer – 2

49. चौरासी खम्भों की छतरी स्थित है
(1) झालावाड़
(2) बूंदी
(3) सवाई माधोपुर
(4) कोटा

Answer – 2

50. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान निम्न में से किस । उद्योगपति ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली थी ?
(1) जमनालाल बजाज
(2) लाला शंकरलाल
(3) वी.एल. मेहता
(4) जी.डी. बिड़ला

Answer – 3

51. भारत के राष्ट्रीय उद्यानों की राज्यों में स्थिति से मिलान कीजिए :
I. कॉर्बेट A. मध्य प्रदेश
II. कान्हा B. उत्तराखण्ड
III. गिर . C. कर्नाटक
IV. बाँदीपुर . D. गुजरात
सही सुमेलित युग्मों का विकल्प है –
I II III IV
(1) B A D C
(2) C D A B
(3) D C B A
(4) A B C D

Answer – 1

52. भारत का कौन सा राज्य जूट का सर्वाधिक उत्पादन करता है ?
(1) बिहार
(2) ओडिशा
(3) झारखंड
(4) पश्चिम बंगाल

Answer – 4

53. महात्मा गांधी निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध नहीं थे ?
(1) यंग इंडिया
(2) इंडियन ओपिनियन
(3) युगान्तर
(4) हिन्द स्वराज

Answer – 3

54. मुँह के द्वारा बजाए जाने वाले वाद्य-यंत्रों में निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है ?
(1) सतारा
(2) मशक
(3) रवाज़
(4) अलगोजा

Answer – 3

55. निम्नलिखित भारत के रेलवे जोन और उनके मुख्यालयों का मिलान कीजिए :
I. दक्षिणी A. मुम्बई
II. मध्य B. चेन्नई
III. उत्तर पश्चिमी C. कोलकाता
IV. पूर्वी D. जयपुर
सुमेलित युग्म है :
I II III IV
(1) C D A B
(2) D C B A
(3) B A D C
(4) A B C D

Answer – 3

56. राजस्थान में स्थित निम्न औद्योगिक उपक्रमों में से कौन सा भारत सरकार का उपक्रम नहीं है ?
(1) सांभर साल्ट्स लिमिटेड, सांभर,
(2) मॉडर्न बेकरीज इंडिया लिमिटेड, जयपुर
(3) श्रीगंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड, श्रीगंगानगर
(4) इंस्टुमेंटेशन लिमिटेड, कोटा

Answer – 3

57. निम्न में से कौन सी राजस्थान के दूंगरपुर जिले की सिंचाई परियोजना है ?
(1) सोम, कमला, अम्बा
(2) जवाई
(3) सिद्धमुख
(4) पाँचना

Answer – 1

58. भारत का कौन सा राज्य जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादन करता है ?
(1) गुजरात
(2) राजस्थान
(3) मध्य प्रदेश
(4) तमिलनाडु

Answer – 2

59. भारत का कौन सा शहर सूती कपड़ों की राजधानी (कोटनोपोलिस) के रूप में प्रसिद्ध है ?
(1) सूरत
(2) नागपुर
(3) मुम्बई
(4) राजकोट

Answer – 3

60. निम्न में से कौन सा यूरोप महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर है ?
(1) विनामाला
(2) माउंट एल्ब्रुस
(3) माउंट पेरडू
(4) माउंट ब्लांक

Answer – 2

61. स्वेज नहर जोड़ती है
(1) लाल सागर से काला सागर
(2) भूमध्य सागर से काला सागर
(3) भूमध्य सागर से लाल सागर
(4) अंध महासागर से प्रशांत महासागर

Answer – 3

62. राजस्थान के खनिज संसाधनों तथा उनके उत्पादक स्थलों का मिलान कीजिए :
I. टंग्स्टन A. लीलवानी
II. मैंगनीज B. डेगाना
III. ताँबा . C. जावर माला
IV. सीसा-जस्ता D. खेतड़ी सिंघाना
सुमेलित युग्म हैं :
I II III IV
(1) A B C D
(2) C D B A
(3) D C A B
(4) B A D C

Answer – 4

63. पर्वतों और उनकी स्थिति वाले देशों का मिलान कीजिए :
पर्वत का नाम – देश
A. पिनाईन – इंग्लैण्ड
B. दक्षिणी आल्प्स – न्यूजीलैण्ड
C. अप्लेशियन – ब्राजील
सुमेलित युग्म हैं :
(1) A और B
(2) A और C
(3) B और C
(4) केवल A

Answer – 1

64. कुम्भलगढ़ और गोगुन्दा के मध्य स्थित पठार है :
(1) भोराट
(2) उड़िया
(3) छप्पन
(4) मेसा

Answer – 1

65. राजस्थान का कौन सा क्षेत्र अर्द्धशुष्क अथवा स्टेपी जलवायु प्रदेश के अन्तर्गत आता है ?
(1) जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर, सीकर, झुन्झुनू
(2) प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, बारां
(3) गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू
(4) उदयपुर, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा

Answer – 1

66. भारत की संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ ?

(1) 29 अगस्त, 1947
(2) 22 नवम्बर, 1947
(3) 9 जुलाई, 1946
(4) 26 अगस्त, 1947

Answer – 1

67. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्यों के उच्च न्यायालयों को मूल अधिकारों के प्रवर्तन का अधिकार देता है ?
(1) अनुच्छेद-124
(2) अनुच्छेद-226
(3) अनुच्छेद-229
(4) अनुच्छेद-32

Answer – 2

68. नागोया औद्योगिक प्रदेश है :
(1) चीन का
(2) दक्षिण कोरिया का
(3) मलेशिया का
(4) जापान का

Answer – 4

69. विश्व के किस शहर में पृथ्वी सम्मेलन-2002 का आयोजन किया गया था ?
(1) टोक्यो
(2) जोहान्सबर्ग
(3) लंदन
(4) रियो डी जेनेरो

Answer – 2

70. 1935 के भारत शासन अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता नहीं है ?
(1) एक अखिल भारतीय संघ
(2) प्रान्तों में स्वायत्तता
(3) प्रान्तों में द्वैध शासन की शुरुआत
(4) केन्द्र में द्वैध शासन

Answer – 3

71. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में विधान परिषद् की संरचना का उल्लेख है ?
(1) 171
(2) 172
(3) 173
(4) 170

Answer – 1

72. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
I. ग्राम पंचायत का गठन 1. अनुच्छेद 50
II. समान नागरिक संहिता 2. अनुच्छेद 48
III. कृषि और पशुपालन 3. अनुच्छेद 40
IV. न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण 4. अनुच्छेद 44
कूट :
I II III IV
(1) 4 3 2 1
(2) 2 3 1 4
(3) 1 2 3 4
(4) 3 4 2 1

Answer – 4

73. किस संविधान संशोधन द्वारा मन्त्रिपरिषद् की संख्या लोक सभा की कुल सदस्य संख्या के 15 प्रतिशत तक सीमित कर दी गई ?
(1) 89वाँ संशोधन 2001
(2) 91वाँ संशोधन 2003
(3) 91वाँ संशोधन 2002
(4) 93वाँ संशोधन 2003

Answer – 2

74. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किस अधिनियम के अन्तर्गत किया गया ?
(1) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1992
(2) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993
(3) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1995
(4) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1991

Answer – 2

75. निम्नांकित में से कौन पद ग्रहण करने से पूर्व राजस्थान के राज्यपाल के समक्ष पद की शपथ लेता है/ लेते हैं ?
(A) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष
(B) राजस्थान का लोकायुक्त
(C) राज्य निर्वाचन आयुक्त
(D) राजस्थान का महाधिवक्ता
सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) केवल (A) और (B)
(2) केवल (A), (B) और (C)
(3) (A), (B), (C) और (D)
(4) केवल (A)

Answer – 3

76. भारतीय संसद का गठन भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?
(1) अनुच्छेद 80
(2) अनुच्छेद 81
(3) अनुच्छेद 83
(4) अनुच्छेद 79

Answer – 4

77. निम्नांकित में से किस राज्य में अनुच्छेद 356 सबसे अधिक बार (जुलाई, 2021 तक) लागू किया गया है ?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) बिहार
(3) पंजाब
(4) मणिपुर

Answer – 4

78. राजस्थान उच्च न्यायालय के निम्नांकित न्यायाधीशों में से कौन अन्य राज्यों के उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायमूर्ति नहीं रहा है ?
(1) प्रकाश टाटिया
(2) एन.एन. माथुर
(3) नगेन्द्र कुमार जैन
(4) राजेश बालिया

Answer – 4

79. निम्नांकित में से कौन राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव एवं अध्यक्ष दोनों रहे हैं ?
(1) यतीन्द्र सिंह
(2) डी.डी. चौहान
(3) देवेन्द्र सिंह
(4) एन.के. बैरवा

Answer – 4

80. निम्नांकित में से कौन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष नहीं रहे हैं ?
(1) जस्टिस प्रकाश टाटिया
(2) जस्टिस जगत सिंह
(3) जस्टिस एस. सगीर अहमद
(4) जस्टिस एन.के. जैन

Answer – 2

81. निम्नांकित में से किस मुख्यमंत्री के त्यागपत्र देने के पश्चात् बरकतुल्लाह खान को राजस्थान का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया ?
(1) मोहनलाल सुखाड़िया
(2) शिवचरण माथुर
(3) हरिदेव जोशी
(4) टीका राम पालीवाल

Answer – 1

82. राजस्थान विधान सभा में अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अविलम्बनीय मामलों में निम्नांकित में से कौन अध्यक्ष की ओर से विधेयक को प्रमाणित कर सकता है ?
(1) संसदीय कार्य मंत्री
(2) विधान सभा का सचिव
(3) संसदीय सचिव
(4) उपाध्यक्ष

Answer – 4

83. निम्नलिखित में से कौन सा एक साख नियंत्रण का गुणात्मक उपकरण है ?
(1) रेपो दर
(2) खुले बाजार की क्रियाएँ
(3) मार्जिन आवश्यकताएँ
(4) बैंक दर

Answer – 3

84. मानव विकास प्रतिवेदन 2020 के अनुसार भारत का लैंगिक विकास सूचकांक है :
(1) 0.642
(2) 0.688
(3) 0.820
(4) 0.488

Answer – 3

85. निम्न में से कौन सा गरीबी का कारण नहीं है ?
(1) सामाजिक समावेश
(2) बेरोजगारी
(3) ऋणग्रस्तता
(4) आर्थिक असमानता

Answer – 1

86. सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम (BADP) राजस्थान के किन चार सीमावर्ती जिलों के 16 ब्लॉकों में कार्यान्वित किया गया है ?

(1) धौलपुर, भरतपुर, अलवर, झुन्झुनू
(2) बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर
(3) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, बाड़मेर, जैसलमेर
(4) झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर, करौली

Answer – 2

87. निम्न में से कौन सा एक सरकारी बजट का उद्देश्य नहीं है ?
(1) आर्थिक स्थिरता
(2) सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि
(3) घाटे का बजट
(4) आय एवं सम्पत्ति का पुनर्वितरण

Answer – 4

88. निम्नलिखित में से कौन सी एक राष्ट्रीय आय के मापन की समस्या नहीं है ?
(1) त्रुटिपूर्ण अभिलेख
(2) व्यक्तियों की आय में अंतर
(3) बहिष्करण और समावेश की समस्या
(4) दोहरी गणना

Answer – 1

89. राजस्थान में ‘जीवन धारा योजना’ का सम्बन्ध है :
(1) सिंचाई कुओं का निर्माण
(2) ग्रामीण गरीबों के लिए बिजली की उपलब्धता
(3) चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता
(4) गरीबों के लिए बीमा योजना

Answer – 3

90. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थियों को (महिलाओं को पहले बच्चे के जन्म पर) कितनी राशि दी जाती है ?
(1) ₹ 10,000
(2) ₹ 15,000
(3) ₹ 20,000
(4) ₹ 5,000

Answer – 4

91. आर्थिक समीक्षा 2020-21 के अनुसार राज्य के आर्थिक विकास के सन्दर्भ में निम्न में से कौन से कथन सत्य हैं ?
(a) सकल राज्य घरेलू उत्पाद के अनुसार वृद्धि दर, स्थिर कीमतों (2011-12) पर वर्ष 2020-21 में 4.11% है।
(b) सकल राज्य मूल्यवर्धन में स्थिर कीमतों (2011-12) पर क्षेत्रवार योगदान में वर्ष 2020-21 में सेवाओं का योगदान 42.40% है।
(c) वर्ष 2019-20 में राजकोषीय घाटा, सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.77% रहा है
(d) सकल राज्य मूल्यवर्धन में, कृषि क्षेत्र का योगदान स्थिर कीमतों पर न्यूनतम रहा है।
(1) (b) तथा (d)
(2) (b) तथा (c)
(3) (a), (c) तथा (d)
(4) केवल (a)

Answer – 2

92. निम्न में से केन्द्र सरकार की कौन सी योजना असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों हेतु केन्द्रित नहीं है ?
(1) स्वावलम्बन स्कीम
(2) अटल पेन्शन योजना
(3) दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना
(4) प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

Answer – 3

93. राजस्थान की निम्न बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं को उनकी सम्बन्धित संस्थाओं के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची-II
(a) वानिकी एवं जैवविविधता परियोजना चरण-II (i) NDB
(b) राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम-II (ii) ADB
(c) राज्य राजमार्ग निवेश कार्यक्रम-I (ii) WB
(d) रेगिस्तानी क्षेत्रों के लिए जल क्षेत्र पुनर्निर्माण परियोजना (iv) JICA
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(1) (iii) (iv) (i) (ii)
(2) (ii) (i) (iv) (iii)
(3) (i) (ii) (iii) (iv)
(4) (iv) (iii) (ii) (i)

Answer – 3

94. राजस्थान की एम सेंड नीति 2021 का उद्देश्य है :
(1) नदी बजरी के निर्यात को बढ़ावा देना।
(2) प्रदेश के माइनिंग क्षेत्रों में खानों से निकलने वाले अपशिष्ट (वेस्ट) की समस्या का समाधान कराना।
(3) अन्य राज्यों की नदी बजरी के प्रयोग को रोकना।
(4) राज्य में निर्माण कार्यों में नदियों से प्राप्त बजरी के उपयोग को बढ़ाना ।

Answer – 2

95. लागत प्रेरित कारकों में से कौन सा मुद्रास्फीति का एक कारण नहीं है ?
(1) करों में वृद्धि
(2) घाटे की वित्त व्यवस्था
(3) उत्पादन तथा पूर्ति में उच्चावचन
(4) तेल कीमतों में वृद्धि

Answer – 2

96. इन्सान को चन्द्रमा पर ले जाने वाला प्रथम अन्तरिक्ष-यान था
(1) लुना-9
(2) अपोलो-II
(3) अपोलो-I
(4) हीलियस-B

Answer – 2

97. नैनो-टेक्नोलॉजी का जनक किसे कहा जाता है ?
(1) रिचर्ड फेमैन
(2) लिनस पॉलिंग
(3) आर्थर वैनबर्ग
(4) निकोला टेस्ला

Answer – 1

98. डी.एन.ए. फिंगरप्रिन्टिंग की तकनीक किसके द्वारा विकसित की गई थी ?
(1) लालजी सिंह एवं सहयोगी
(2) ई.एम. सदर्न एवं सहयोगी
(3) बी. वालेस एवं सहयोगी
(4) एलैक जैफरी एवं सहयोगी

Answer – 4

99. भारत के योजना आयोग को नीति आयोग द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था :
(1) 1 जनवरी, 2015 को
(2) 1 जनवरी, 2016 को
(3) 1 जनवरी, 2017 को
(4) 1 जनवरी, 2014 को

Answer – 1

100. अपने निवेश के बदले में एक शेयरधारक प्राप्त करता है :
(1) लाभांश एवं बोनस शेयर
(2) निवेश पर ब्याज
(3) निवेश पर लाभ
(4) अवितरित लाभ

Answer – 1

error: You are not allowed !!