RPSC Statistical Officer Exam Paper 2021
1. निम्नलिखित में से कौन सा पुरातत्वविद कालीबंगा के उत्खनन से कभी भी संबद्ध नहीं रहा?
(1) अमलानंद घोष
(2) के.एन. पुरी
(3) बी.बी. लाल
(4) बी.के. थापर
Answer – 2
2. पुरास्थलों से सम्बन्धित निम्नांकित युग्म पर ध्यान दें तथा नीचे दिए गए कोड की सहायता से सही विकल्प चुनिए –
पुरास्थल – जिला
(A) बालाथल (i) उदयपुर
(B) सुनारी (ii) झुंझुनू
(C) बागोर (iii) राजसमंद
(D) गिलूण्ड (iv) भीलवाड़ा
कूट –
(1) (A) और (B) सही हैं तथा (C) और (D) गलत हैं
(2) (A), (B), (C), (D) सभी सही हैं
(3) (A) और (D) सही हैं तथा (B) और (C) गलत हैं
(4) (A), (B) और (C) सही हैं तथा (D) गलत
Answer – 1
3. महाराणा कुम्भा द्वारा लिखित कौन सी कृतियाँ हैं? नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –
(A) सुधा प्रबंध
(B) चण्डी शतक
(C) राजवल्लभ
(D) वास्तु मंजरी
कूट –
(1) केवल (A) एवं (B)
(2) केवल (C) एवं (D)
(3) केवल (A), (B) एवं (C)
(4) (A), (B), (C) एवं (D)
Answer – 1
4. ‘राधा गोविंद संगीत सार’ ग्रंथ की रचना निम्न में से किस शासक द्वारा करवाई गई थी?
(1) सवाई जय सिंह
(2) सवाई ईश्वर सिंह
(3) महाराजा सवाई माधो सिंह प्रथम
(4) सवाई प्रताप सिंह
Answer – 4
5. ‘प्रजा सेवक’ समाचार पत्र के संपादक थे –
(1) कनक मधुकर
(2) ब्रज दयाल शर्मा
(3) अचलेश्वर प्रसाद शर्मा
(4) देवी शंकर तिवारी
Answer – 3
6. निम्नलिखित कथनों को सावधानीपूर्वक पढ़िए –
(A) जमनालाल बजाज, राजपूताना मध्य भारत सभा के संस्थापकों में से एक थे।
(B) 1919 ई. में, राजस्थान सेवा संघ की स्थापना विजय सिंह पथिक, रामनारायण चौधरी तथा हरिमाई किंकर द्वारा की गई।
सही कूट चुनिए –
(1) केवल कथन (A) सत्य है
(2) केवल कथन (B) सत्य है
(3) न तो (A) ना ही (B) सत्य है
(4) दोनों कथन सत्य हैं
Answer – 4
7. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
स्वतंत्रता सेनानी – संबद्ध देशी रियासत
(1) रघुवर दयाल गोयल – बीकानेर
(2) बाबा हरिश्चंद्र – जयपुर
(3) मथुरादास माथुर – जोधपुर
(4) गोपीलाल यादव – अलवर
Answer – 4
8. राजस्थान की कौन सी पारम्परिक कपड़ा रंगाई तकनीक से लम्बे समय तक सुगंधित रहने वाले कपड़े/वस्त्र का उत्पादन किया जाता था?
(1) अमोवा
(2) मलागिरि (मलयगिरि)
(3) पोमचा
(4) सांगानेरी
Answer – 2
9. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची-II
शरीर के अंग – गहने
(A) कान (i) कन्दोरा
(B) गला (ii) दामणा
(C) अंगुलियाँ (iii) मांदल्या
(D) कमर (iv) आगोत्या
कूट – A B C D
(1) I III II V
(2) I I II IV
(3) II IV I III
(4) IV II II I
Answer – 4
10. सलीम सागर एवं सूरजकुंड जल तड़ाग अवस्थित हैं –
(1) बाला किला, अलवर में
(2) तारागढ़ किला, बूंदी में
(3) मेहरानगढ़, जोधपुर में
(4) शेरगढ़ दुर्ग, बारां में
Answer – 1
11. मौज़माबाद निम्नलिखित में से किस चित्रकला शैली का केन्द्र था?
(1) अलवर
(2) आमेर
(3) किशनगढ़
(4) देवगढ़
Answer – 2
12. सूची-I का सूची-II से मिलान करिए तथा नीचे दिए, गए कोड की सहायता से सही विकल्प चुनिए –
सूची-I सूची-II
समुदाय – लोक नृत्य
(A) गरासिया (i) गवरी नृत्य
(B) गूजर (ii) सांग नृत्य
(C) भील (ii) चरी नृत्य
(D) सहरिया (iv) मांदल नृत्य
कूट – A B C D
(1) ii i iv iii
(2) iv iii i ii
(3) i iii ii iv
(4) iii ii iv i
Answer – 2
13. उस अभिलेख को चिन्हित कीजिए, जो प्राचीन राजस्थान में वैष्णव संप्रदाय की उपस्थिति के साक्ष्य देता है –
(1) कन्सुआ अभिलेख
(2) बरनाला अभिलेख
(3) हर्षनाथ मंदिर की प्रशस्ति
(4) आहड़ अभिलेख
Answer – 2
14. लोक देवता, जिसका मुख्य मंदिर लूणी नदी के किनारे है –
(1) तेजाजी
(2) पाबूजी
(3) मल्लीनाथजी
(4) मेहाजी
Answer – 3
15. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए –
साहित्यिक रचना – लेखक
(A) मेघमाल (i) सत्यप्रकाश जोशी
(B) राधा (ii) सुमेर सिंह शेखावत
(C) माला के (iii) मेघराज मुकुल माणके
(D) सैनाणी (iv) तारा प्रकाश जोशी
सही कूट चुनिए –
(1) A-(ii), B- (i), C- (iv), D- (iii)
(2) A-(iii), B- (iv),C- (ii), D- (i)
(3) A-(iii), B- (iv),C-(i),D-(ii)
(4) A- (ii), B- (iii), C- (iv), D- (i)
Answer – 1
16. “विन्ध्यन कगार” निर्मित है –
(1) बलुआ पत्थरों से
(2) ग्रेनाइट से
(3) बेसाल्ट से
(4) संगमरमर से
Answer – 1
17. राजस्थान के रेतीले शुष्क मैदान और अर्द्धशुष्क मैदान……की समवर्षा रेखा द्वारा पृथक किए गए हैं।
(1) 20 से.मी.
(2) 30 से.मी.
(3) 10 से.मी.
(4) 25 से.मी.
Answer – 4
18. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी बनास से दाएं किनारे पर नहीं मिलती है?
(1) बेड़च
(2) गोलवा
(3) सोडरा
(4) बाजायिन
Answer – 3
19. राजस्थान में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन निदेशालय की स्थापना वर्ष.. …………….में की गई।
(1) 2013
(2) 2016
(3) 2018
(4) 2019
Answer – 4
20. राजस्थान में सीसा एवं जस्ता की रामपुरा-अगुचा की खानें, जिस जिले में स्थित हैं, वह है –
(1) भीलवाड़ा
(2) उदयपुर
(3) प्रतापगढ़
(4) झुन्झुनू
Answer – 1
21. राजस्थान में मोरीजा-नीमला लौह अयस्क भण्डार ………………..जिले में स्थित हैं।
(1) अजमेर
(2) जयपुर
(3) दौसा
(4) अलवर
Answer – 2
22. राजस्थान का रामसागर वन्यजीव अभयारण्य …….. जिले में स्थित है।
(1) कोटा
(2) धौलपुर
(3) श्रीगंगानगर
(4) चुरू
Answer – 2
23. सर्रा (तिबरसा) रोग संबंधित है –
(1) भैंस से
(2) सूअर से
(3) बकरी से
(4) ऊंट से
Answer – 4
24. राजस्थान की परवन बृहद सिंचाई परियोजना …… जिले में स्थित है।
(1) धौलपुर
(2) झालावाड़
(3) चित्तौड़गढ़
(4) कोटा
Answer – 2
25. निम्नलिखित में से कौनसा मरुस्थलीकरण का प्रमुख कारण नहीं है?
(1) सूखे की पुनरावृत्ति
(2) अतिचारण
(3) वायु प्रदूषण
(4) जनसंख्या का दबाव
Answer – 3
26. राजस्थान के किस प्रमुख सिंचाई परियोजना में, छिड़काव/फव्वारा सिंचाई को आवश्यक/अनिवार्य कर दिया गया है?
(1) माही नहर
(2) नर्मदा नहर
(3) इन्दिरा गाँधी नहर
(4) चम्बल नहर
Answer – 2
27. भील जनजाति द्वार पहाड़ी ढालों पर की जाने वाली स्थानान्तरित कृषि कहलाती है –
(1) दजिया
(2) चिमाता
(3) दिया
(4) दहिया
Answer – 2
28. भटनेर किला ……. जिले में स्थित है।
(1) हनुमानगढ़
(2) जयपुर
(3) जैसलमेर
(4) श्रीगंगानगर
Answer – 1
29. राजस्थान का जिल जहाँ 2001-2011 की अवधि में ग्रामीण जनसंख्या में न्यूनतम प्रतिशत दशकीय परिवर्तन अंकित किया गया है, वह है –
(1) श्रीगंगानगर
(2) झुन्झुनू
(3) कोटा
(4) बारां
Answer – 3
30. राजस्थान का जिला जहां 2001-2011 की अवधि में महिला जनसंख्या में अधिकतम प्रतिशत दशकीय परिवर्तन अंकित किया गया है, वह है –
(1) अलवर
(2) दौसा
(3) राजसमन्द
(4) कोटा
Answer – 1
31. हीन (निकृष्ट) वस्तुओं के लिए एन्जिल वक्र होता है –
(1) ऋणात्मक ढाल वाला
(2) धनात्मक ढाल वाला
(3) लम्बवत्
(4) क्षैतिज
Answer – 1
32. एकाधिकारी नियमन का कौनसा स्वरूप उपभोक्ता के लिए अधिक लाभप्रद है? ,
(1) कीमत नियन्त्रण
(2) एक मुश्त कर
(3) प्रति इकाई कर
(4) उपर्युक्त सभी
Answer – 1
33. उत्पाद रूपान्तरण वक्र का व्युत्पन्न किससे किया जाता है?
(1) उपभोग वक्र
(2) उपयोगिता-संभावना वक्र
(3) सामाजिक कल्याण फलन
(4) उत्पादन संविदा वक्र
Answer – 4
34. यदि सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति 0.8 है एवं कर की दर 0.25 है, तो गुणक का मूल्य क्या होगा?
(1) 5
(2) 2.5
(3) 1.5
(4) 3.5
Answer – 2
35. राष्ट्रीय आय बराबर है –
(1) चालू कीमतों पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन – अनुदान + अप्रत्यक्ष कर
(2) साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन अनुदान + अप्रत्यक्ष कर
(3) चालू कीमतों पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन – अप्रत्यक्ष कर + अनुदान
(4) चालू कीमतों पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन – अप्रत्यक्ष कर – अनुदान
Answer – 3
36. निम्नलिखित में से कीन्स के मनोवैज्ञानिक नियम के सम्बद्ध में असत्य कथन है –
(1) वास्तविक उपभोग वास्तविक आय का स्थिर फलन है।
(2) वास्तविक आय के बढ़ने पर वास्तविक उपभोग में भी वृद्धि होती है।
(3) जब वास्तविक आय बढ़ती है, तो उपभोग पर किया जाने वाला आय का प्रतिशत कम हो जाता है।
(4) वास्तविक उपभोग में वृद्धि होने पर वास्तविक आय में भी वृद्धि होती है।
Answer – 4
37. निम्न में से कौनसा बाज़ार विफलता का कारण नहीं है?
(1) बाह्यता
(2) कीमत प्रणाली
(3) बाज़ार नियन्त्रण
(4) बाज़ार में अपूर्ण सूचनाएं
Answer – 2
38. सार्वजनिक वस्तुएँ दोनों होती हैं –
(1) गैर–बहिष्कृत और गैर–प्रतिस्पर्धी
(2) बहिष्कृत और प्रतिस्पर्धी
(3) बहिष्कृत और गैर-प्रतिस्पर्धी
(4) प्रतिस्पर्धी और गैर-बहिष्कृत
Answer – 1
39. निम्न में से कौनसी स्थिति बाज़ार असफलता की नहीं है?
(1) अपवर्जिता के साथ उपभोग में प्रतिद्वन्द्विता
(2) अपवर्जिता के साथ उपभोग में गैर प्रतिद्वन्द्विता
(3) गैर-अपवर्जिता के साथ उपभोग में प्रतिद्वन्द्विता
(4) (1) और (3) दोनों
Answer – 1
40. भारत के भुगतान सन्तुलन के सन्दर्भ में निम्न में से कौन चालू खाते का निर्माण करता/करते हैं?
(A) वस्तु व्यापार सन्तुलन
(B) विदेशी परिसम्पत्तियां
(C) अदृश्य मदों का शेष
(D) विदेशी विनियोग
(1) केवल A
(2) B एवं C
(3) A एवं C
(4) A एवं D
Answer – 3
41. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार, वर्ष 2018 में विश्व के निर्यातों में भारत का हिस्सा था –
(1) 1.0 प्रतिशत
(2) 1.5 प्रतिशत
(3) 1.7 प्रतिशत
(4) 2.0 प्रतिशत
Answer – 3
42. वर्ष 2019-2020 में भारत के लिये निम्न में से कौनसा देश सर्वाधिक निर्यात बाजार था?
(1) चीन
(2) संयुक्त राज्य अमेरिका
(3) संयुक्त अरब अमीरात
(4) ब्रिटेन
Answer – 2
43. समानता की रेखा के समीप आय के लिए लॉरेंज वक्र प्रदर्शित करता है –
(1) राष्ट्र की कुल आय की अधिकता
(2) राष्ट्र की कुल आय की न्यूनता
(3) आय की असमानता की ज्यादा मात्रा
(4) आय की असमानता की कम मात्रा
Answer – 4
44. निम्न में से किस समिति ने प्रति व्यक्ति मासिक खर्च के आधार पर निर्धनता रेखा का आकलन किया?
(1) अलघ समिति
(2) रंगराजन समिति
(3) लकड़ावाला समिति
(4) तेन्दुलकर समिति
45. निम्न में से मानव विकास रिपोर्ट, 2020 के किस संकेतक में भारत बांग्लादेश से भी पीछे है?
(1) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा (वर्षों में)
(2) स्कूली शिक्षा के प्रत्याशित वर्ष (वर्षों में)
(3) स्कूली शिक्षा के माध्य वर्ष (वर्षों में)
(4) प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय (जी.एन.आई.) (पी.पी.पी. में)
Answer – 1
46. निम्नलिखित में से मौद्रिक नीति समिति (2021-22) का सदस्य नहीं है –
(1) डॉ. शशांक भिड़े
(2) डॉ. आशीमा गोयल
(3) प्रो. जयंत आर. वर्मा
(4) प्रो. अमिताभ कुन्डू
Answer – 4
47. भारत में कृषि अवसंरचना कोष के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा तथ्य गलत है?
(1) इस कोष को 09.08.2020 को स्थापित किया गया था।
(2) इस योजना की अवधि वर्ष 2020-21 से 2029-30 होगी।
(3) इस योजना के अन्तर्गत बैंकों और वित्तीय संस्थाओं द्वारा 1 लाख करोड़ रुपये प्रदान किये जायेंगे।
(4) इत्त योजना के अन्तर्गत एक लाख करोड़ रुपये कृषकों को बगैर ब्याज प्रदान किये जायेंगे।
Answer – 4
48. कौनसी एजेन्सी आजीविका संवर्धन के लिए कौशल अधिग्रहण और ज्ञान जागरूकता (संकल्प) कार्यक्रम के लिए ऋण सहायता प्रदान करती है?
(1) एशियाई विकास बैंक
(2) विश्व बैंक
(3) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(4) यूनिसेफ
Answer – 2
49. प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (पी.एम.आर.पी.वाई.) आरम्भ की गई –
(1) अगस्त, 2016
(2) नवम्बर, 2020
(3) अगस्त, 2019
(4) दिसम्बर, 2019
Answer – 1
50. भारत में निम्न में से किन राज्यों में 2020 में 125 दिनों के लिये गरीब कल्याण रोजगार योजना शुरू की गई थी?
(1) बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश
(2) आन्ध्र प्रदेश, असम, बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश और ओडिशा
(3) बिहार, उत्तर प्रदेश, पं. बंगाल, केरल, मध्य प्रदेश और ओडिशा
(4) बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और पं. बंगाल
Answer – 1
51. प्रथम n प्राकृत संख्याओं का साधारण एवं भारित माध्य, जबकि भार संख्या का स्वयं का मान हो, क्रमशः होगा –
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – 4
52. दो समीकरणों 8x – 10y + 66 = 0 तथा 40x + 18y = 214 के लिए निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(1) x पर y का प्रतीपगमन गुणांक है 0.8
(2) y पर x का प्रतीपगमन गुणांक है 0.5
(3) x तथा y के मध्य सहसम्बन्ध गुणांक है 0.6
(4) दिए हुए दो समीकरण, दो प्रतीपगमन समीकरण नहीं हो सकते
Answer – 4
53. यदि बराबर माध्य M तथा प्रसरण के तीन चर X1, X2 तथा X3 आपस में असम्बन्धित हों, तो
के मध्य सहसम्बन्ध गुणांक r का मान होगा –
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer – 2
54. एक x वर्ष के व्यक्ति की एक वर्ष के अन्दर मरने के प्रायिकता P है। माना A1, A2 …… An; n व्यक्ति हैं। यदि सभी व्यक्तियों की आयु x वर्ष है, तो A1 की मृत्यु सबसे पहले तथा एक वर्ष के अन्दर होने की प्रायिकता होगी –
Answer – 2
55. द्विविधा यादृच्छिक चरों x तथा Y का संयुक्त प्रायिकता घनत्व फलन है –
f(x, y)= 4x (1-y); 0<x<1; 0<y<1 तो दिए हुए Y के लिए X का प्रतिबन्धित घनत्व फलन है –
Answer – 3
56. द्विविधा यादृच्छिक चरों x तथा Y का संयुक्त घनत्व फलन है :
तो, E (XY) का मान है –
(2) ⅓
(1) ¼
(3) ⅕
(4) ½
Answer – 2
57. यदि X, θ= 1 का प्वासो चर हो, तो इसका माध्य के गिर्द माध्य विचलन होगा –
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer – 2
58. समान ज्यामितिक बंटन के यदि X1 तथा X2 दो स्वतन्त्र चर हों, तो P(X1 = X2) का मान होगा –
Answer – 1
59. बच्चों की बुद्धि-लब्धि का प्रायिकता बंटन प्रसामान्य है जिसका माध्य 82 एवं प्रसरण 196 है। यदि Z मानक प्रसामान्य चर हो तथा P (Z ≤ – 1.96) = 0.025 हो, तो उन बच्चों का प्रतिशत क्या होगा जिनकी बुद्धि-लब्धि μ ± 1.96σ के मध्य है?
(1) 96%
(2) 90%
(3) 95%
(4) 97.5%
Answer – 3
60. स्वातंत्र्य कोटि 1 तथा 2 के लिए काई-वर्ग प्रायिकता वक्र होगा –
(1) एकदिष्ट वर्धमान
(2) एकदिष्ट हासमान
(3) प्रसामान्य वक्र
(4) स्थिर वक्र
Answer – 2
61. अकेन्द्रित काई – वर्ग बंटन का संचयी जनक फलन हर के लिए है –
Answer – 4
62. विवक्तकर विश्लेषण ……………के मध्य सम्बन्ध प्रतिरूपण की तकनीक है।
(1) एक सतत् आश्रित चर तथा स्वतन्त्र खन्डित चर
(2) श्रेणीबद्ध मानदण्ड चर एवं स्वतन्त्र सतत् चर
(3) नाममात्र आश्रित चर तथा एक द्विआधारी चर
(4) एक प्रसामान्य चर एवं बहुपद चर l
Answer – 2
63. माना Xi (i= 1,2,………,n) एक यादृच्छिक प्रतिदर्श N(μ, σ2) समग्र से लिया गया है। यदि μ तथा σ2 दोनों अज्ञात हों, तो उनके लिए पर्याप्त आकलक क्रमशः होंगे –
64. यदि X1, X2,………….Xn एक समान एवं स्वतन्त्र रूप से बंटित (i.i.d.) चर f (x, θ) घनत्व फलन वाले समग्र से हों, तो (θ) के आकलक Tn के प्रसरण के लिए क्रेमर-राव का निम्न परिबन्ध है –
Answer – 4
65. शून्य परिकल्पना H0 : θ = 2 को वैकल्पिक परिकल्पना H1 : θ = 1 के सापेक्ष परीक्षण जो f(x,θ) = θe-θx; 0 < x < ∞ से लिए गए एकल प्रतिदर्श पर आधारित है, के लिए यदि क्रांतिक क्षेत्र x ≥ 1 हो, तो प्रथम प्रकार की त्रुटि का मान होगा –
Answer – 2
66. अनेक प्रसामान्य समष्टि माध्यों की समानता निम्न परीक्षण द्वारा की जाती है –
(1) बार्टलेट – परीक्षण
(2) t – परीक्षण
(3) F – परीक्षण
(4) x2 – परीक्षण
Answer – 3
67. मान-व्हीटनी-विल्कोक्सन U परीक्षण में, U का प्रसरण है –
Answer – 1
68. प्रतिस्थापना सहित, सरल यादृच्छिक प्रतिचयन में समष्टि की N इकाईयों में से, n इकाईयों के एक प्रतिदर्श का चयन किया गया। घटक कहलाता है –
(1) प्रतिदर्श माध्य का प्रसरण
(2) आकलक की अभिनति
(3) प्रतिचयन भिन्न
(4) परिमित समष्टि संशोधन
Answer – 4
69. प्रतीपगमन आकलन अनुपात आकलन से अधिक परिशुद्ध होगा (दिया है ), यदि –
(1) (ρSy – RSx)2 > 0
(2) (ρSy – RSx)2 < 0
(3) ρSy = RSx
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – 1
70. वह अभिकल्पना जिसमें स्थानीय नियंत्रण का उपयोग नहीं होता, है –
(1) यादृच्छिक खण्ड अभिकल्पना
(2) पूर्ण यादृच्छिक अभिकल्पना
(3) लेटिन वर्ग अभिकल्पना
(4) सममित अपूर्ण खण्ड अभिकल्पना
Answer – 2
71. चार पुनरावृत्तियों वाले 23- बहुउपादानी प्रयोग में निम्न व्यवस्था की गई है –
II एवं III पुनरावृत्तियों में क्रमशः निम्न उपचारों का संकरण किया गया है –
(1) ABC, AB
(2) AB, BC
(3) BC, AC
(4) AB, ABC
Answer – 2
72. मौसमी विचलनों के मापन में निम्न में से किस माप में समंकों का तुलनात्मक रूप से कम उपयोग होता है?
(1) सरल माध्य विधि
(2) प्रवृत्ति-अनुपात विधि
(3) चल-माध्य-अनुपात विधि
(4) श्रृंखला-मूल्यानुपात विधि
Answer – 1
73. काल-श्रेणी में चर अन्तर विधि का उपयोग साधारणतः ………………. के प्रसरण आकलन में होता है।
(1) प्रवृत्ति अवयव
(2) मौसम विचरण
(3) चक्रीय उच्चावचन
(4) अनियमित परिवर्तन
Answer – 4
74. निम्न में से कौन सा सूचकांक तत्व उत्क्राम्यता परीक्षण को संतुष्ट करता है?
(1) लैस्पीयर का सूचकांक
(2) पाशे का सूचकांक
(3) वाल्य का सूचकांक
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer – 4
75. एक माह से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर को कहते हैं –
(1) शिशु-मरण दर
(2) नव जन्म-मरण दर
(3) मातृत्व मरण दर
(4) आयु-विशिष्ट मृत्यु दर
Answer – 2
76. C.S.O. के लिए निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(1) N.S.S.O. की निगरानी में इसने अपना कार्य 1951 में शुरू किया।
(2) 1973 से यह संगठन कृषि मंत्रालय के अधीन कार्य कर रहा है।
(3) (1) व (2) दोनों सत्य हैं ।
(4) (1) व (2) में से कोई भी सत्य नहीं हैं
Answer – 4
77. 1949 में, राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष थे –
(1) डी.आर. गाडगिल
(2) वी. के. आर. वी. राव
(3) सी. आर. राव
(4) पी. सी. महालनोबिस
Answer – 4
78. निम्नलिखित समंकों से हार्मोनिक माध्य ज्ञात कीजिए –
X: 2 4 8 16
f: 2 3 3 2
(1) 4.00
(2) 4.44
(3) 4.50
(4) 4.75
Answer – 2
79. एक बहुलक वाले बंटन में यदि माध्य, बहुलक से छोटा है, तो इसकी असमता के बारे में क्या कहा जा सकता है?
(1) ऋणात्मक वैषम्य
(2) धनात्मक वैषमय
(3) सममानता
(4) इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है
Answer – 1
80. अगर X एवं Y के बीच का सहसम्बन्ध गुणांक धनात्मक है, तो दोनों समाश्रयण गुणांकों का चिन्ह होगा –
(1) धनात्मक
(2) ऋणात्मक
(3) धनात्मक एवं ऋणात्मक दोनों ही
(4) एक दूसरे के विपरीत
Answer – 1
81. X1 एवं X2, X1 एवं X3 तथा X2 एवं X3 के बीच का सह सम्बन्ध गुणांक r है, तो X1 एवं X2 के बीच आंशिक सह सम्बन्ध गुणांक, जबकि X3 के मान के प्रभाव को दोनों में से निकाल दिया गया है –
Answer – 3
82. राम के कक्षा में प्रथम आने की संभवना ⅓ है तथा श्याम के प्रथम आने की ⅕ है। कक्षा में दोनों में से किसी के भी प्रथम आने की प्रायिकता है –
(1) 1/15
(2) 8/15
(3) 7/15
(4) उपरोक्त में से कोई भी नहीं –
Answer – 3
83. यदि x एक ऐसा यादृच्छिक चर है जो हमेशा ऋणेतर मान ही लेता है, तो निम्न में से कौन सा सत्य है?
(4) उपरोक्त में से कोई भी नहीं ।
Answer – 3
84. एक द्विपद बंटन में यदि p का मान ½ के समीप हो तथा n बहुत बड़ा हो, तो ये बंटन किस में परिवर्तित हो जाता है?
(1) पॉइसन बंटन
(2) प्रसामान्य बंटन
(3) ऋणात्मक द्विपद बंटन
(4) हाइपर गुणोत्तर बंटन
Answer – 2
85. आठ चूहे चुने गए तथा उनके वजन पर प्रेक्षण लिए गए। प्रयोगशाला में उन्हें तीन महीने तक विशिष्ट भोजन दिया गया तथा इसके बाद में उनका पुनः वजन लिया जाता है। इन प्रेक्षणों के आधार पर विशिष्ट भोजन की वजन पर प्रभावशीलता का परीक्षण करना हो, तो इसके लिए उपयुक्त परीक्षण है-
(1) F-परीक्षण
(2) प्रसामान्य परीक्षण
(3) युग्मित t-परीक्षण
(4) काई वर्ग परीक्षण
Answer – 3
86. X का बंटन F है, जिसकी स्वतंत्रता कोटि क्रमशः n1 एवं n2 है, तो का बंटन होगा –
(1) t बंटन स्वतंत्रता कोटि से
(2) x2 बंटन जिसकी स्वतंत्रता कोटि है
(3) F बंटन जिसकी स्वतंत्रता कोटि है

(4) F बंटन जिसकी स्वतंत्रता कोटि है (n2, n1)
Answer – 4
87. एक Np (0, Σ) में Σ का आकलक S है जो कि A = (n – 1)S से सम्बन्धित है, तो उसका बंटन होगा –
(1) काई वर्ग बंटन
(2) महालनोबिस D2 बंटन
(3) विशार्ट बंटन
(4) हॉटेलिंग T2 बंटन
Answer – 3
88. सामान्य चिन्हों के साथ हॉटेलिंग T2 प्रतिदर्शज है –
Answer – 3
89. यदि tn एक प्रचलन θ का संगत आंकलक है, तो दूसरा संगत आंकलक होगा –
Answer – 3
90. इनमें से कौन सा एक सही नहीं है?
(1) एक प्रतिदर्शज जो शून्य परिकल्पना की स्थिति में क्रांतिक क्षेत्र में गिरेगा की प्रायिकता α है।
(2) टाईप II त्रुटि करने की प्रायिकता α है।
(3) टाईप I त्रुटि करने की प्रायिकता α है।
(4) टाईप I त्रुटि करने की प्रायिकता को सार्थकता स्थर कहते हैं।
Answer – 2
91. यदि में शून्य परिकल्पना H0 : θ = 1 के. विरुद्ध H1 : θ = 2 का परीक्षण एक प्रेक्षक x पद किया गया है, तो प्रथम प्रकार की त्रुटि का आकार, यदि क्रांतिक क्षेत्र 0.5 ≤ x है, तो –
(1) 0.25
(2) 0.60
(3) 0.80
(4) 0.50
Answer – 4
92. किसी दिए गए प्रतिदर्श की यादृच्छिकता का परीक्षण करने के लिए ………….. को काम में लाते हैं।
(1) रन परीक्षण
(2) माध्यिका परीक्षण
(3) चिन्ह परीक्षण
(4) कोलमोगोरोव-स्मिरनोव परीक्षण
Answer – 1
93. विलकोसन चिन्ह-श्रेणी परीक्षण काम में लाता है (xi-M0) के अंतर को ……………के द्वारा।
(1) केवल चिन्हों
(2) केवल आकारों
(3) दोनों चिन्हों और आकारों
(4) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer – 3
94. प्रतिचयन सर्वेक्षण में प्रतिचयन फ्रेम है –
(1) प्रतिचयन की विधि
(2) प्रतिदर्श की इकाईयों की सूची
(3) समष्टि की इकाईयों की सूची
(4) प्रश्नों की सूची
Answer – 3
95. एक स्तिरित प्रतिचयन में किस आवटन में आंकलक का प्रसरण न्यूनतम होगा?
(1) समान आवंटन
(2) आनुपातिक आवंटन
(3) नेमन अनुकूलतम आवंटन
(4) स्वेच्छा आवंटन
Answer – 3
96. एक क्रमबद्ध प्रतिचयन में अच्छा परिणाम नहीं मिलेगा, यदि –
(1) इकाईयों में परिवर्तन आवर्त है
(2) इकाईयों में नियमत अन्तराल पर है, तो सहसम्बन्धित है
(3) (A) एवं (B) दोनों
(4) न तो (A) ना ही (B)
Answer – 3
97. निम्नलिखित में से कौन सें लैटिन वर्ग का विश्लेषण नहीं किया जा सकता?
(1) 3×3
(2) 2×2
(3) 5×5
(4) 6×6
Answer – 2
98. ANOVA के मूलभूत सिद्धान्त हैं –
(1) मुख्य समग्र प्रसामान्य है
(2) त्रुटियाँ समविचिलता है
(3) उपचारों के प्रभाव योज्य हैं
(4) उपरोक्त सभी
Answer – 4
99. चक्रीय भिन्नता में, उद्देश्य है कि –
(1) उपनति को अलग करना
(2) मौसमी प्रभाव को अलग करना
(3) उपनति एवं मौसमी प्रभाव दोनों को अलग करना
(4) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer – 3
100. हमेशा की तरह इस धारणा के तहत कालश्रेणी के लिए इस प्रकार ………..है।
(1) रेखीय प्रतीगमन मॉडल
(2) स्वतः प्रतीगमनीय मॉडल
(3) अरेखीय प्रतीगमन मॉडल
(4) बहु प्रतीगमन मॉडल
Answer – 2
101. साधारण माध्य विधि का उपयोग कर एक वर्ष के लिए विभिन्न वस्तुओं का मूल्यांक Pon का मान ….. है
(4) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer – 2
102. सकल प्रजनन दर परिभाषित की गई है –
Answer – 1
103. किसी समष्टि के लिए, यदि –
(i) NRR = GRR, सभी नई जन्मी लड़कियाँ जीवत रहती हैं जब तक वो माँ बनने वाली आयु ग्रुप में हैं।
(ii) यदि NRR = 1 है, तो एक दिए गए मृत्यु दर एवं जन्म दर के लिए. नई जन्मी लड़कियों का समूह जन्म देने वाली उम्र तक जीवित रहेगा और उतनी ही महिलाएं वो जन्म देने वाली उम्र से बाहर जावेंगी।
निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनें –
(1) सिर्फ (i) सही है
(2) सिर्फ (ii) सही है
(3) दोनों (i) एवं (ii) सही हैं
(4) उपरोक्त में कोई भी सही नहीं है
Answer – 3
104. जीवन समंक प्राप्त किए जाते हैं –
(1) सम्पूर्ण गणना विधि
(2) प्रतिदर्श सर्वेक्षण विधि
(3) पंजीकरण प्रणाली
(4) उपरोक्त सभी
Answer – 4
105. कृषि सम्बन्धी आँकड़े प्रायः रूप से संग्रह करते हैं –
(1) केन्द्रीय स्तर पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग
(2) राज्य स्तर पर आर्थिक एवं सांख्यिकी निर्देशालय
(3) (1) एवं (2) दोनों
(4) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer – 3
106. लैस्पीयर और पाशे का मूल्य सूचकांक दोनों समय और तत्व उक्राम्यता परीक्षण पर खरे उतरते हैं, जबकि –
(4) कोई सम्बन्ध नहीं है।
Answer – 2
107. मार्शल-एजवर्थ सूचकांक निम्न के मध्य आता है-
(1) लैस्पीयर तथा पाशे के सूचकांक
(2) लैस्पीयर तथा फिशर के सूचकांक
(3) ड्रोबिश – बाउले तथा वाल्श के सूचकांक
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – 1
108. एक कलश में 6 लाल गेंदें हैं और कुछ नीली गेन्द हैं। इसमें से दो लाल गेन्द निकालने की प्रायिकता ⅓ है। कलश में नीली गेन्द हैं –
(1) 4
(2) 6
(3) 8
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer – 1
109. एक बंटन का माध्य 10 है और प्रसरण 16 है, +1 है β2, 4 और है। तब द्वितीय स्वेच्छ बिन्दु आघूर्ण, वैषम्य और ककुदता है –
(1) 116, -ive और सपाटककुदी
(2) 116, +ive और तुंगककुदी
(3) 84, +ive और सपाटककुदी
(4) 84, +ive और तुंगककुदी
Answer – 2
110. दो कारखानों के माध्य और माध्य विचलन (S.D.) नीचे दिए गए हैं –
किस कारखाने में कर्मचारियों के वेतन की संरचना में संगतता है?
(1) C
(2) D
(3) समान
(4) जानकारी अधूरी है
Answer – 1
111. यदि समीकरण x2 – 5kx + 2e4lnk – 1 = 0 के मूलों का गुणन 31 है, तो मूलों का योग है –
(1) 2
(2) -4
(3) 10
(4) 0
Answer – 3
112. यदि
है, तो ᅀ(100) =
(1) 0
(2) -102
(3) 100!
(4) ½ {100(100+1)}
Answer – 1
113. आव्यूह की कोटि है –
(1) 0
(2) 1
(3) 2
(4) 3
Answer – 2
114. यदि किसी आव्यूह A के अभिलाक्षणिक मानों 1 एवं 4 के संगत अभिलाक्षणिक संदिश क्रमशः है, तो आव्यूह A है –
Answer – 2
115. यदि f(x) = log|x||, तो
(1) f(x), इसके प्रांत में सभी x के लिए संतत एवं अवकलनीय है।
(2) f(x), x = ± 1 पर न तो संतत है एवं ना ही अवकलनीय है।
(3) f(x), इसके प्रांत में सभी x के लिए अवकलनीय है परन्तु x = ± 1 पर संतत नहीं है।
(4) f(x), इसके प्रांत में सभी x के लिए संतत है परन्तु x = ± 1 पर अवकलनीय नहीं है।
Answer – 4
116. वक्र के बिन्दु (x,y) पर वक्रता त्रिज्या है –
Answer – 3
117. वक्र r= a sin 3θ के एक पाश का क्षेत्रफल बराबर है –
Answer – 3
118. वक्र का x – अक्ष के परितः परिक्रमण द्वारा जनित पृष्ठ का क्षेत्रफल है –
Answer – 3
119.
Answer – 3
120. अवकल समीकरण का व्यापक हल है –
(1) (c1 – C2X)e-2x+ (c3 + c4x)e2x
(2) (c1+ C2x)e2x + (c3 – C4x)e-2x
(3) (c1+ c2ex)x – (c3+ c4ex)x
(4) (c1+ C2x)ex + (c3 + c4x)e-x
Answer – 4
121. आंशिक अवकल समीकरण z = px + qy+ pq का विचित्र हल. है –
(1) x+y+z=0
(2) xyz = 0
(3) z+xy=0
(4) z-cxy = 0
Answer – 3
122. अवकल समीकरण का विशिष्ट समाकल है –
Answer – 1
123. फलन के लिए कौशी प्रमेय प्रयुक्त की जा सकती है जबकी समाकल पथ C एक वृत्त जिसका केन्द्र मूल बिन्दु पर हो तथा निम्न में से त्रिज्या है –
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4
Answer – 1
124. का मान है –
(1) 0
(2) 1
(3) π/2
(4) ∞
Answer – 1
125. यदि w= f(z), z का एक नियमित फलन है, जहाँ का मान है –
(1) -1
(2) 0
(3) 1
(4) 2
Answer – 2
126. यदि फलन का लौरां प्रसार क्षेत्र |z| > 2 में वैध है, तो
का गुणांक है –
(1) 1
(2) 2
(3) 8
(4) -1
Answer – 4
127. निम्न दिये.सम्बन्धों में से कौनसा पुनरावृत्ति सम्बन्ध नहीं है?
(1) x Jn+1(x) + x Jn-1(x) = 2n Jn(x)
(2) Jn+1(x) – Jn-1(x) = 2 Jn’ (x)
(3) xJn'(x)= – n Jn(x) + x Jn-1(x)
(4) xJn'(x)=n Jn(x) – x Jn+1(x)
Answer – 2
128. यदि Re (c-a-b)>0, Re (c)> Re (b)>0 और c न तो शून्य है और ना ही ऋणात्मक पूर्णांक है, तो को जाना जाता है.
(1) गॉस प्रमेय
(2) वेन्डरमोंड प्रमेय
(3) कुमेर प्रमेय
(4) साल्सचुट्ज़ प्रमेय
Answer – 1
129. लीजेन्ड्रे बहुपद Pn(x) बराबर है –
Answer – 1
130. बराबर है –
Answer – 4
131. निम्न कथनों पर विचार करें –
I: अनुच्छेद की अंतिम 1 अथवा 2 पंक्ति(यां) जो पृष्ठ के सबसे ऊपर रह जाती हैं, विंडो कहलाती है/हैं।
II: एम.एस. वर्ड दस्तावेज में फुटनोट “कंट्रोल + ऑल्ट + एफ” शॉर्ट-कट कुंजी के प्रयोग से प्रविष्ठ करवाया जा सकता है।
सत्य कथन है/हैं
(1) केवल I
(2) केवल ॥
(3) I तथा II दोनों
(4) न ही I और ना ही II
Answer – 3
132. एम.एस. वर्ड में, गटर मार्जिन क्या है?
(1) मार्जिन जो प्रिंट करते समय बाएं मार्जिन में जोड़ा जाता है
(2) मार्जिन जो प्रिंट करते समय दाएं मार्जिन में जोड़ा जाता है
(3) मार्जिन जो प्रिंट करते समय पृष्ठ के बाइंडिंग की तरफ में जोड़ा जाता है
(4) प्रिंट करते समय पेज के बाहर जो मार्जिन जोड़ा जाता है
Answer – 3
133. ‘डाटा प्रोसेसिंग’ से क्या आशय है?
(1) डाटा को व्यवस्थित करना
(2) डाटा को उपयोगी बनाना
(3) डाटा का संग्रह करना
(4) उपरोक्त सभी
Answer – 4
134. निम्न परिभाषाओं पर विचार करें –
a. व्यक्तिगत पत्रों का जत्था बनाना एवं प्रिंट करना
b. चुनौती-प्रतिउत्तर युक्ति
c. आदेशों या अनुदेशों की एक श्रृंखला
a, b तथा c क्रमशः निम्न से संबंधित हैं –
(1) हाईपरलिंक, मैक्रो, कैप्चा
(2) मैक्रो, मेल मर्ज, विज़ार्ड
(3) कैप्चा, मेल मर्ज, हायफनेशन
(4) मेल मर्ज, कैप्चा, मैक्रो
Answer – 4
135. रो और कॉलम शीर्षकों को यथास्थान रखने के लिए, ताकि जब आप किसी वर्कशीट को स्क्रॉल करते हैं तो वे स्क्रॉल न करें …… पर क्लिक करें।
(1) व्यू मेन्यु पर फ्रीज़ पैन कमांड
(2) व्यू मेन्यु पर पैन कमांड को अनफ्रीज़ करें
(3) व्यू मेन्यु पर पैन कमांड को होल्ड करें
(4) व्यू मेन्यु पर स्प्लिट कमांड
Answer – 1
136. एम.एस. ऑफिस वर्ड 2016 के डॉक्यूमेंट में वाटर मार्क डालने के लिए, आप निम्न में से कौन से टैब का चुनाव करेंगे?
(1) होम
(2) इंसर्ट
(3) पेज लेआउट
(4) व्यू
Answer – 3
137. एम.एस.-365 एक्सेल फंक्शन =MID(“Rajasthan Public Service Commission”, 11, 14) का आउटपुट क्या होगा?
(1) Lic Service
(2) Rajasthan P
(3) Public Service
(4) Publ
Answer – 3
138. एम.एस.-365 एक्सेल में, टैक्स्ट में से शब्दों के बीच एक स्पेस छोड़कर अतिरिक्त स्पेस हटाने के लिए निम्न में से कौन सा फलन प्रयुक्त होता है?
(1) FIXED
(2) PROPER
(3) TEXT
(4) TRIM
Answer – 4
139. IPSecurity(IPSec) के सन्दर्भ में सत्य कथन का चुनाव करें –
(1) IPSec IPv4 को सपोर्ट करता है परन्तु IPv6 को नहीं
(2) ESP प्रोटोकॉल स्त्रोत – प्रमाणीकरण प्रदान करता है परन्तु गोपनीयता नहीं
(3) AH प्रोटोकॉल गोपनीयता प्रदान करता है परन्तु डाटा विश्वसनीयता नहीं
(4) IPSec नेटवर्क लेयर पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिजाईन की गई है .
Answer – 4
140. साइबर सुरक्षा के सन्दर्भ में, निम्न में से कौनसा एक पैसिव अटैक है?
(1) मास्करेड
(2) ट्रैफिक एनालिसिस
(3) रीप्ले
(4) डिनायल ऑफ सर्विस
Answer – 2
141. साइबर अपराध जिसमें एक विश्वसनीय स्त्रोत पते से पैकेटों को गढ़कर एकं कम्प्यूटर सिस्टम को दूसरे में प्रमाणित करना शामिल है …… के रूप में जाना जाता है।
(1) स्पूलिंग
(2) स्पूफिंग
(3) विशिंग
(4) स्मिशिंग
Answer – 2
142. निम्न में से कौन इन्टरनेट या किसी दूसरे नेटवर्क के माध्यम से आदान-प्रदान होने वाले डाटा पैकेट को फिल्टर करता है?
(1) पॉडकास्ट
(2) फायरवॉल
(3) कुकीज़
(4) मैलवेयर
Answer – 2
143. स्तम्भ-1 तथा स्तम्भ-2 पर विचार करें –
स्तम्भ-1. स्तम्भ-2
1. विद्यालय डाटा a. सिंगल साइन ऑन
2. इलेक्ट्रॉनिक b. अमेज़न निधि हस्तांतरण
3. ई-कॉमर्स c. यू-डाइस
4. ई-गवरनेन्स d. पेटीएम
5. मोबाइल वॉलेट e. आई.एम.पी.एस.
स्तम्भ-1 तथा स्तम्भ-2 का सबसे उपयुक्त मेल है –
(1) 1-c, 2-e, 3-b, 4-a, 5-b
(2) 1-e, 2-c, 3-d, 4-b, 5-a
(3) 1-b, 2-a, 3-c, 4-e, 5-d
(4) 1-a, 2-d, 3-e, 4-b, 5-c
Answer – 1
144. आर.टी.जी.एस. प्रणाली में लेनदेन की पहचान करने के लिए उपयोग किए जाने वाले विशिष्ट लेनदेन संदर्भ (यू.टी.आर.) संख्या की लंबाई क्या है?
(1) 24 वर्ण
(2) 8 वर्ण
(3) 14 वर्ण
(4) 22 वर्ण
Answer – 4
145. भारत के बैंकिंग सिस्टम में NEFT का क्या अर्थ
(1) न्यू इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर
(2) नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर
(3) न्यू इलेक्ट्रॉनिक फाइनेंस ट्रांसफर
(4) नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फाइनेंस ट्रांसफर
Answer – 2
146. निम्नलिखित में से कौन सा डिजिटल भुगतान का एक तरीका नहीं है?
(1) RTGS
(2) IMPS
(3) NEFT
(4) MICR
Answer – 4
147. राजस्थान में ई-गवर्नेस के सन्दर्भ में स्तम्भ-1 तथा स्तम्भ-2 पर विचार करें –
स्तम्भ-1 स्तम्भ-2
1. भूमि अभिलेखों का कम्प्यूटरीकरण a. e-Mitra
2. पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग b. Raj Crest
3. एकीकृत ई-सेवा मंच c. https://chiranjeevi. rajasthan.gov.in
4. मु. में स्वास्थ्य बीमा योजना d. Apna Khata
कूट
(1) 1-a, 2-d, 3-b, 4-c
(2) 1-d. 2-b, 3-a, 4-c
(3) 1-b. 2-d, 3-c,4-a
(4) 1-b. 2-a, 3-c, 4-d
Answer – 2
148. निम्न में से कौन सा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संबंधित है?
(1) भामाशाह
(2) केस दर्पण
(3) रिसर्जेंट राजस्थान
(4) दृष्टि
Answer – 4
149. यदि कोई नागरिक राजस्थान राज्य सरकार के किसी विशेष विभाग में अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहता है, तो उसे निम्नलिखित में से किस ई-गवर्नेस प्लेटफॉर्म का उपयोग करना चाहिए?
(1) राज मास्टर्स
(2) शाला दर्पण
(3) राजस्थान संपर्क
(4) विकास दर्पण
Answer – 3
150. राजस्थान सरकार का ई-गवर्नेस पोर्टल ‘राजधारा निम्न में से किससे संबंधित है?
(1) एस.आई.पी.एफ.
(2) आर.जी.एच.एस.
(3) जी.आई.एस.
(4) जन-आधार
Answer – 3