Back

RPSC Asst. Agriculture Officer exam 2022 – Official Answer Key

1. “छप्पन की पहाड़ी” राजस्थान के कौन से भाग में अवस्थित है?

(1) डूंगरपुर-बांसवाड़ा
(2) उदयपुर
(3) बाड़मेर
(4) कोटा-झालावाड़

Answer – 1

2- सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए –
सूची -I
(A) शुष्क रेतीला मैदान
(B) लूनी बेसिन
(C) शेखावटी प्रदेश
(D) घग्गर का मैदान
सूची – II
(i) नाली
(ii) डेगाना
(iii) पचपदरां
(iv) बाप
(1) (A)- (iv), (B)- (iii), (C)- (ii), (D)- (i)
(2) (A) – (ii), (B)- (i), (C)- (iv), (D)- (ii)
(3) (A)- (iii), (B)- (iv), (C)-(ii), (D)- (i)
(4) (A)- (ii), (B)- (i), (C)- (iii), (D) – (iv)

3. कौन सा (उद्गम स्थल – नदी) सुमेलित नहीं हैं?
(1) दिवेर – कोठारी
(2) खमनौर – लूनी
(3) बिजराल – खारी
(4) बीछामेड़ा – सोम

Answer – 2

4. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से कौन से सही सुमेलित हैं?
(A) Aw – झालावाड़
(B) Cwg – बांसवाड़ा
(C) Bshw – अलवर
(D) Bwhw – बीकानेर
(1) (B) एवं (C)
(2) (A), (C) एवं (D)
(3) (B), (C) एवं (D)
(4) (A) एवं (D)

Answer – 4

5. राजस्थान में 31 दिसम्बर 2020 के अनुसार सर्वाधिक आरक्षित वन किस जिले में है?

(1) उदयपुर
(2) चित्तौड़गढ़
(3) अलवर
(4) सवाई माधोपुर

Answer – 1

6. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची -I (खनिज)
(A) लोह अयस्क
(B) ताबा
(C) सीसा व जस्ता
(D) टंगस्टन
सूची – II
(क्षेत्र)
(i) डेगाना भाकरी
(ii) चौथ का बरवाड़ा
(ii) खो-दरीबा
(iv) डाबला सिंघाना
(1) A – (i), B- (ii), C – (iii), D – (iv)
(2) A – (ii), B – (i), C – (iv), D – (iii)
(3) A – (iii), B – (ii), C – (i), D – (iv)
(4) A – (iv), B – (iii), C – (ii), D – (i)

Answer – 4

7. पशु जनगणना 2019 के अनुसार, निम्नलिखित में से किसकी जनसंख्या सबसे अधिक है?
(1) बकरी
(2) भैंस
(3) भेड़
(4) ऊँट

Answer – 1

8. केसर बाग वन्यजीव अभ्यारण्य राजस्थान के कौन से जिले में अवस्थित है?
(1) बारां
(2) उदयपुर
(3) धौलपुर
(4) नागौर

Answer – 3

9. राजस्थान सरकार ने किस वर्ष ‘राजस्थान राज्य पर्यावरण नीति (राजस्थान स्टेट एनवायरमेन्ट पॉलिसी) बनाई?
(1) 1996
(2) 2010
(3) 2002
(4) 2006

Answer – 2

10. निम्नलिखित वर्षों में से किस वर्ष के अकाल में राजस्थान की सर्वाधिक जनसंख्या प्रभावित हुई?
(1) 2009-10
(2) 2004-05
(3) 2013-14
(4) 1991-92

Answer – 1

11. राजस्थान में मरू विकास कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ –
(1) वर्ष 1971-72
(3) वर्ष 1977-78
(2) वर्ष 1966-67
(4) वर्ष 1981-82

Answer – 3

12. निम्नलिखित में से कौनसी राजस्थान की अन्तर-राज्यीय सिंचाई परियोजनाऐं नहीं है?
(A) जाखम परियोजना
(B) भाखड़ा-नांगल परियोजना
(C) जवाई परियोजना
(D) ब्यास परियोजना
सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए –
(1) A और B
(2) B और C
(3) C और D
(4) A और C

Answer – 4

13. राजस्थान का जिला जिसकी 2001 से 2011 के मध्य दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर प्रतिशत सर्वाधिक है –
(1) जैसलमेर
(2) बाड़मेर
(3) जोधपुर
(4) बांसवाड़ा

Answer – 2

14. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची -I (ऊर्जा)
(A) प्राकृतिक गैस
(B) पवन
(C) सौर ऊर्जा
(D) परमाणु (आणविक) ऊर्जा
सूची – II
(स्थान)
(i) बड़ा बाग
(ii) भेरू खेड़ा
(iii) रामगढ़
(iv) रावतभाटा
(1) A – (ii); B – (ii), C- (i), D – (iv)
(2) A – (i), B – (ii), C – (iii), D – (iv)
(3) A – (ii), B – (ii), C – (i), D – (iv)
(4) A – (i), B – (ii); G – [ii), D – (iv)

15. कौन सा युग्म गलत है?
(1) उदयपुर-गोमतेश्वर
(2) जैसलमेर-जीवाश्म पार्क
(3) हनुमानगढ़-बड़ोपल
(4) अलवर-हरसोरा

Answer – 1

16. बागोर के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए –
(A) बागोर लघुपाषाणोपकरण मिले हैं।
(B) वी.एन. मिश्र बागोर के उत्खननकर्ताओं में से एक थे।
(1) A एवं B दोनों सही हैं
(2) केवल A सही है
(3) केवल B सही है
(4) A एवं B दोनों गलत हैं .

Answer – 1

17. राजस्थान में निम्न में से किस गणतांत्रिक जनजाति के सर्वाधिक सिक्के प्राप्त हुए हैं?
(1) यौधेय
(2) मालव
(3) अर्जुनायन
(4) राजन्य

Answer – 2

18. ‘काकिलदेव’ निम्न में से किस वंश से सम्बन्धित हैं?
(1) गुहिल
(2) चौहान
(3) राठौड़
(4) कछवाहा

Answer – 4

19. निम्न में से किस मेवाड़ के शासक ने चित्तौड़गढ़ किले की मरम्मत करायी थी?
(1) महाराणा अमर सिंह
(2) महाराणा कर्ण सिंह
(3) महाराणा जगत सिंह
(4) महाराजा तख्त सिंह

Answer – 3

20. नवम्बर 1944 में आयोजित जोधपुर नगर पालिका चुनाव में नगरपालिका बोर्ड के अध्यक्ष कौन बने?
(1) जयनारायण व्यास
(2) मथुरादास माथुर
(3) द्वारकादास पुरोहित
(4) अचलेश्वर प्रसाद

Answer – 3

21. स्वामी गोपालदास जी ने 1907 ई. में हितकारिणी सभा की स्थपाना कहाँ की थी?
(1) चूरू
(2) अजमेर
(3) टोंक
(4) बांसवाड़ा

Answer – 1

22. निम्न में से किस समिति की अनुशंसा पर ‘मत्स्य संघ’ का राजस्थान में विलय किया गया था?
(1) पी. सत्यनारायण राव समिति
(2) शंकर राव देव समिति
(3) एस.कें. धर समिति
(4) फजल अली समिति

Answer – 2

23. निम्नलिखित में से कौनसा समुदाय अपने मंदिरों के लिए ‘बडेर’ पद का प्रयोग करता है?
(1) अहीर
(2) बंजारा
(3) सीरवी
(4) देवासी

Answer – 3

24. निम्नलिखित में से कौन तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे?
(1) जय नारायण व्यास
(2) वसुंधरा राजे
(3) भैरों सिंह शेखावत
(4) शिव चरण माथुर

Answer – 3

25. त्रिलोक, हीरानन्द, साहिबराम एवं रामजीदास किस देशी रियासत के चित्रकार थे?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) बीकानेर
(4) कोटा

Answer – 1

26. निम्नलिखित में से कौन ‘राग कल्पद्रुम’ का रचनाकार है ?

(1) राधाकृष्ण
(2) भाव भट्ट
(3) पुण्डरीक विठ्ठल
(4) कृष्णानन्द व्यास

Answer – 4

27. ‘नानासाहब का झालरा’ और ‘इब्राहिम का झालरा’ जलाशय किस किले में अवस्थित हैं?
(1) तारागढ़ (अजमेर)
(2) गागरोण दुर्ग (झालावाड़)
(3) बाला किला (अलवर)
(4) भटनेर दुर्ग (हनुमानगढ़)

Answer – 1

28. दादू पंथ की नागा शाखा किसके द्वारा स्थापित की गई थी?
(1) गरीबदास
(2) मिस्किनदास
(3) बनवारीदास
(4) सुंदरदास

Answer – 4

29. निम्नलिखित में से किस लोक देवता का मुख्य मंदिर ‘कोलू’ में है?
(1) गोगाजी
(2) तेजाजी
(3) पाबूजी
(4) मल्लीनाथजी

Answer – 3

30. राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर द्वारा कौनसी पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है ?
(1) जागती जोत
(2) मधुमती
(3) परम्परा
(4) मरू भारती

Answer – 1

31. पुरवाई से तात्पर्य है –
(1) हवा पूर्व से पश्चिम की ओर चल रही है
(2) हवा पश्चिम से पूर्व की ओर चल रही है
(3) हवा दक्षिण से पूर्व की ओर चल रही है
(4) हवा उत्तर से पूर्व की ओर चल रही है

Answer – 1

32. निम्न में से कौन सा ‘मेकारोनी गेहूँ’ है?
(1) ट्रिटिकम एस्टीवम
(2) ट्रिटिकम वल्गेयर
(3) ट्रिटिकम ड्यूरम
(4) ट्रिटिकम डाइकोकम

Answer – 3

33. मृदा अपरदन के निम्न प्रकारों को ‘प्रथम से अग्रिम’ चरणों में क्रमबद्ध करें –
(a) गली अपरदन
(b) शीट अपरदन
(c) रिल अपरदन
(d) स्फुर अपरदन
प्रथम से अग्रिम चरण के क्रम की अवस्थायें हैं
(1) b,d,c,a
(2) d, b, c, a
(3) d, b, a,c
(4) b, a, c,d

Answer – 2

34. एक ‘हैक्टेयर से.मी.’ पानी कितने लीटर पानी के समकक्ष होता है?
(1) 10,000 लीटर
(2) 20,000 लीटर
(3) 50,000 लीटर
(4) 1,00,000 लीटर

Answer – 4

35. गन्ने की फसल की कुल जल माँग है –
(1) 100-200 है. सेमी.
(2) 200-300 है. सेमी.
(3) 300-400 है. सेमी.
(4) 400-500 है. सेमी.

Answer – 2

36. …………..मि.मी. से अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला दिवस ‘फसल वर्षा दिवस’ कहा जाता है।
(1) 2.5
(2) 5.0
(3) 7.5
(4) 10.0

Answer – 2

37. अर्द्धशुष्क क्षेत्रों में वर्षा/अधिकतम वाष्पोत्सर्जन अनुपात होता है –
(1) 0.50 से 0.75
(2) 0.03 से 0.20
(3) 0.20 से 0.50
(4) 0.75 से 1.00

Answer – 3

38. 2.0 हैक्टेयर क्षेत्र के लिए शाकनाशी की व्यापारिक मात्रा की गणना निम्न सूचना के आधार पर कीजिए –
(a) उपलब्ध फार्मुलेशन – 20% डब्ल्यू.पी.
(b) छिड़काव की मात्रा – 4 ग्राम सक्रिय तत्व/हैक्टेयर
(1) 8 ग्राम
(2) 20 ग्राम
(3) 40 ग्राम
(4) 100 ग्राम

Answer – 3

39. निम्न फसलों को ‘कम से अधिक’ प्रोटीन की मात्रा के आधार पर क्रमबद्ध करें –
(a) गेहूँ
(b) मूंगफली
(c) चावल
(d) सोयाबीन
(1) a,c,b,d
(2) c,b,a,d
(3) c,a,d,b
(4) c,a,b,d

Answer – 4

40. संकर धान की खेती हेतु इष्टतम बीज दर (कि.ग्रा. /हैक्टेयर) है –
(1) 15
(2) 25
(3) 35
(4) 45

Answer – 1

41. आलू में ‘हरापन’ रोकने के लिये कौन सी क्रिया अपनाई जाती है?
(1) नजदीक बुवाई
(2) मिट्टी चढ़ाना
(3) जल्दी बुवाई
(4) सामान्य बुवाई

Answer – 2

42. चुकन्दर किस कुल से सम्बन्धित है?
(1) चीनोपोडिएसी
(2) पैडेलीएसी
(3) यूफोर्बिएसी
(4) क्रुसीफेरी

Answer – 1

43. बीज का वास्तविक मान क्या होगा यदि शुद्धता 80 प्रतिशत व अंकुरण 70 प्रतिशत है?
(1) 48
(2) 52
(3) 54
(4) 56

Answer – 4

44. एग्रीसिल्वीकल्चर किसे संदर्भित करता है?
(1) फसल + पशु
(2) फसल + घास
(3) फसल + फूल
(4) फसल + वृक्ष

Answer – 4

45. कौन सी फसल ‘तेल व रेशा’ दोनों के उत्पादन के लिए उपयोगी है?
(1) अरण्डी
(2) जूट
(3) मेस्टा
(4) अलसी

Answer – 4

46. मृदा निर्माण का सक्रिय कारक है –

(1) जलवायु एवं जैव मण्डल
(2) पैतृक पदार्थ
(3) स्थलाकृति
(4) समय

Answer – 1

47. उपस्तर निदान सूचक संस्तर कहलाता है –
(1) एपिपेडोन
(2) प्लेगन
(3) एन्डोपेडोनं
(4) हिस्टिक संस्तर

Answer – 3

48. शुष्क क्षेत्र की लवण प्रभावित मृदाओं को किस मृदागण में वर्गीकृत किया जाता है?
(1) अल्टीसोल
(2) स्पोडोसोल
(3) मोलीसोल
(4) एरिडीसोल

Answer – 4

49. मृदा में कार्बनिक पदार्थ किस तत्व के स्थिरीकरण को कम करता है?
(1) नत्रजन
(2) पोटेशियम
(3) फॉस्फोरस
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – 3

50. पौधों में ताँबे की कमी से कौन सी बीमारी होती है?
(1) डाई बैक रोग
(3) व्हिपटेल रोग
(2) खैरा रोग
(4) अगेंती अंगमारी

Answer – 1

51. मृदा में सूक्ष्म पोषक तत्वों का डी.टी.पी.ए. निष्कर्षण परीक्षण किसके द्वारा दिया गया?
(1) सुबैया एवं आसीजा (1956)
(2) लिंडसे एवं नॉरवेल (1978)
(3) बर्जर एवं ट्रॉग (1939)
(4) एडेमस एवं हार्टविंग (1982)

Answer – 2

52. निम्न में से कौन सी गैर खाद्य खली है?
(1) नारियल खली
(2) राया एवं सरसों की खली
(3) मूंगफली खली
(4) अरण्डी खली

Answer – 4

53. कौन सा स्वपोषित सूक्ष्मजीवाणू अकार्बनिक पदार्थों के ऑक्सीकरण से ऊर्जा प्राप्त करता है?
(1) फोटोऑटोट्रोफ्स
(2) कीमोऑटोट्रोफ्स
(3) थर्मोऑटोट्रोफ्स
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – 2

54. जिप्सम का उपयोग किस प्रकार की मृदाओं के सुधार हेतु किया जाता है?
(1) लवणीय
(2) क्षारीय
(3) अम्लीय
(4) जल भराव युक्त

Answer – 2

55. निम्न में से किस मृदा की कुल रन्ध्रावकाश सबसे अधिक होता है?
(1) बलुई मृदा
(2) बलुई दोमट मृदा
(3) क्ले-दोमट मृदा
(4) दोमट मृदा

Answer – 3

56. मृदा में नमी ज्ञात करने के लिए काम में लिया जाने वाला टेन्शियोमीटर मृदा की किस स्तर तक मृदा नमी तनाव पर कार्य करेगा?
(1) 0.85 वातावरण तनाव
(2) 3.0 वातावरण तनाव
(3) 5.0 वातावरण तनाव
(4) 12.0 वातावरण तनाव

Answer – 1

57. छोटे एवं मध्यम आकार के खेत में भूमि ग्रेडिंग के लिये पशु शक्ति के उपयोग से सबसे कुशल यंत्र कौनसा है?
(1) बुलडोज़र
(3) लैण्ड प्लेन
(2) बक स्क्रैपर
(4) लकड़ी का फ्लोट

Answer – 2

58. एक सिंचाई चैनल या कुएँ के आउटलेट स्त्रोत पर अपेक्षाकृत उच्च प्रवाह को मापने के लिए निम्न उपकरणों में से कौनसा सबसे श्रेष्ठतम है?
(1) ओरिफिस F
(2) आयताकार वियर
(3) वी-नॉच
(4) कट-थॉट फ्लूम’

Answer – 2

59. पानी के दबाव (हेड) के निरपेक्ष किस प्रकार का पंप पानी की समान मात्रा का निर्वहन करता है?
(1) सेंट्रीफ्यूगल पंप
(2) ऊर्ध्व टरबाइन पंप
(3) रेसिप्रोकेटिंग पंप
(4) सबमर्सिबल पंप

Answer – 3

60. …………. गेहूँ में बौनेपन के जीन का स्त्रोत है।
(1) नोरिन 10
(2) काफ़िर
(3) डी-जिओ-वू-जेन
(4) टेक्सास

Answer – 1

61. निम्न में से कौनसा रोग बाजरा. बीज उत्पादन में आपत्तिजनक रोग के रूप में माना जाता है?
(1) विल्ट
(2) झुलसा
(3) अर्गट
(4) खैरा

Answer – 3

62. उत्परिवर्तन, जो जंगली प्रकार (सामान्य फीनोटाइप) को उत्परिवर्ती रूप (दुर्लभ फीनोटाइप) में परिवर्तित करते हैं, कहलाते हैं –
(1) अप्रभावी उत्परिवर्तन
(2) प्रभावी उत्परिवर्तन
(3) प्रतिलोम उत्परिवर्तन
(4) अग्रिम उत्परिवर्तन.

Answer – 4

63. वंशानुगति के दौरान जीनों के एक साथ रहने की प्रवृत्ति कहलाती है –
(1) स्वतंत्र अप्व्युहन
(2) पृथक्करण
(3) आनुवंशिक सहलग्नता
(4) जीन विनिमय

Answer – 3

64. निम्न में से कौनसी विधि/विधियों का उपयोग वियोजित पीढ़ियों के प्रबंधन हेतु नहीं किया जाता है?
(1) बैक क्रॉस
(2) वंशावली विधि
(3) (1) और (2) दोनों
(4) पुंज चयन

Answer – 4

65. ग्रो आउट परीक्षण (GOT) का उपयोग ….. के लिए किया जाता है।
(1) भौतिक शुद्धता
(2) आनुवंशिक शुद्धता
(3) अंकुरण
(4) जीवन क्षमता

Answer – 2

66. निम्न में से किस जीन पूल की जैविक प्रजातियों में संकरण आसान है, संतान में बिना किसी उर्वरता की समस्या के?

(1) प्राथमिक जीन पूल
(2) द्वितीयक जीन पूल
(3) तृतीयक जीन पूल
(4) (2) और (3) दोनों

Answer – 1

67. निम्न में से कौनसा दलहनों में मुख्य प्रजनन उद्देश्य है?
(1) इरुसिक एसिड उन्मूलन
(2) पुष्पन समकालीनता
(3) नॉन शेटरिंग
(4) (2) और (3) दोनों

Answer – 4

68. कौनसा चयनं व्यक्त भिन्नता के माध्यं के करीब के इष्टतम लक्षण प्रारूप का समर्थन करता है?
(1) स्थिर चयन
(2) विघटनकारी चयन
(3) दिशात्मक चयन
(4) चयन पर प्रतिक्रिया

Answer – 1

69. F1 संतति की अपने बेहतर जनक से श्रेष्ठता –
(1) नर बंध्यता कहलाती है।
(2) मानक संकर ओज कहलाती है।
(3) कटिबद्ध संकर ओज कहलाती है।
(4) औसत संकर ओज कहलाती है।

Answer – 3

70. जी.एन.जी. 2171 किस फसल की उन्नत किस्म है?
(1) मूंगफली
(2) चना
(3) बाजरा
(4) सरसों

Answer – 2

71. निम्नलिखित में से कौन फल पकने के लिए उत्तरदायी
(1) जिब्रेलिन्स
(3) साइटोकाइनिन
(2) इथाईलिन
(4) एब्सिसिक एसिड

Answer – 2

72. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची – I
(i) इंडोल ब्यूटिरिक एसिड
(ii) जिब्रेलिक एसिड
(iii) जीएटिन
(iv) एब्सिसिक एसिड
सूची – II
(a) कोशिका विभाजन की शुरुआत
(b) तनाव हार्मोन
(c) जड़ उद्भवन
(d) सुषुप्तावस्था को तोड़ना
(1) i-c, ii-d, iii – a, iv – b
(2) i-c, ii-a, iii-d, iv-b
(3) i-c, ii – b, iii – a, iv -d
(4) i-c, ii-a, iii-d, iv-b

Answer – 1

73. कोशिका की विसरण दाब न्यूनता निम्न के बराबर होती है –
(1) परासरण दाब / स्फीति दाब
(2) परासरण दाब + स्फीति दाब
(3) परासरण दाब – स्फीति दाब
(4) स्फीति दाब – परासरण दाब

Answer – 2

74. भारत में निर्मित नैनो यूरिया कणों की भौतिक आकार सीमा (एन.एम.) क्या है?
(1) 1-20 nm
(2) 20-50 nm
(3) 50-100 nm
(4) 100-200 nm

Answer – 2

75. “नैनोटेक्नोलॉजी” शब्द सर्वप्रथम दिया था –
(1) रिचर्ड स्माले ने
(2) नोरिओ तानिगुची ने
(3) रिचर्ड फेनमैन ने
(4) के. एरिक ड्रेक्सलर ने

Answer – 2

76. प्रेक्षणों के योग को प्रेक्षणों की कुल संख्या से भाग देने पर प्राप्त मान कहलाता है –
(1) माध्य
(2) माध्यिका
(3) बहुलक
(4) सहसंबंध

Answer – 1

77. सहसंबंध गुणांक एक इकाई मुक्त माप है जिसकी रेंज ………. होती है।
(1) 0 से 1
(2) -1 से +1
(3) 0 से ∞
(4) 0 से 5

Answer – 2

78. यादृच्छिक खण्ड अभिकल्पना (आर.बी.डी.) में ” उपचार और ‘r’ प्रतिकृति के साथ त्रुटि की स्वतंत्रता कोटी की गणना की जाती है –
(1) r-1
(2) (r-1) (t-1)
(3) t-1
(4) rt-1

Answer – 2

79. निम्नलिखित में से कौनसी बहुत गहरी जड़ वाली सब्जी है?
(1) कद्दू
(2) प्याज
(3) पत्तागोभी
(4) मिर्च

Answer – 1

80. मुख्यतः किस बीज शैया को सर्दियों में तैयार किया जाता है?
(1) उठी हुई क्यारी
(2) समतल क्यारी
(3) डूबी हुई (संकन क्यारी)
(4) उपरोक्त सभी

Answer – 3

81. ‘प्राइड ऑफ इण्डिया’ एक किस्म है –
(1) पत्तागोभी की
(2) फूलगोभी की
(3) बैंगन की
(4) मिर्च की

Answer – 1

82. ‘लीफ कर्ल’ रोग का कारक है –
(1) फफूंद
(2) जीवाणु
(3) विषाणु
(4) माइकोप्लास्मा

83. शीघ्र उत्पादित होने वाली सब्जी कौनसी है?
(1) पत्तागोभी
(2) फूलगोभी
(3) मूली
(4) गाजर

Answer – 3

84. बगीचा लगाने की सर्वाधिक आसान व प्रचलित विधि कौन सी है?
(1) वर्गाकार विधि
(2) षट्भुजाकार विधि
(3) समोच्च विधि
(4) पूरक विधि

Answer – 1

85. धनिये के सूखे बीजों में ……………. प्रतिशत ऐसेंशियल ऑयल होता है।
(1) 0.1 से 1.0 %
(2) 2.5 से 3.5%
(3) 4.0 से 5.0 %
(4) 5.5 से 6.0%

Answer – 1

86. ग्लेडियोलस में प्रवर्धन …………. के द्वारा होता है।

(1) शल्ककंद
(2) घनकंद
(3) प्रकंद
(4) कंद

Answer – 2

87. लॉन में “फेयरी रिंग” समस्या किस कारण होती है?
(1) बैक्टीरिया
(2) वायुजनित फफूंद
(3) मृदाजनित फफूंद
(4) विषाणु

Answer – 3

88. फूलगोभी में रिसीनेस का कारण है –
(1) निम्न तापमान
(2) उच्च तापमान
(3) उच्च नमी
(4) अधिक वर्षा

89. ‘पूसा मधुरस’ एक किस्म है –
(1) तरबूज की
(2) टिण्डा की
(3) ककड़ी की
(4) खरबूजा की

Answer – 4

90. बैंगन में ‘लिटिल लीफ’ का वाहक है –
(1) सफेद मक्खी
(2) फल मक्खी
(3) पत्तीदार फुदका (लीफ
(4) चंपा (एफिड) हॉफर)

Answer – 3

91. ‘पूसा ऑल ग्रीन’ एक किस्म है –
(1) एमेरेन्थस
(2) पालक
(3) मेथी
(4) लेट्युस

Answer – 2

92. मिर्च का तीखापन किस कारण होता है?
(1) रुटीन
(2) कैप्सिसिन
(3) लाइकोपीन
(4) कैरोटीनॉइड

Answer – 2

93. पैकेजिंग में इथाईलिन के अवशोषण का उपयुक्त उदाहरण है –
(1) फेरस ऑक्साइड
(2) बुझा हुआ चूना
(3) पोटैशियम परमैंगनेट
(4) क्रियाशील कोयला

Answer – 3

94. ‘सूर्या’ एक किस्म है –
(1) अंगूर की
(2) पपीते की
(3) अनार की
(4) आंवले की

Answer – 2

95. ‘सी.ए. भण्डारण किस पद्धति पर आधारित है?
(1) ऑक्सीजन की अधिकता तथा कार्बन डाई ऑक्साइड की कमी
(2) ऑक्सीजन को कम करना तथा कार्बन डाई ऑक्साइड की अधिकता
(3) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन की अधिकता
(4) सल्फर ऑक्साइड की अधिकता तथा कार्बन डाई ऑक्साइड की कमी

Answer – 2

96. तैयार जैम में अपघटित शर्करा की मात्रा प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए।
(1) 40 प्रतिशत
(2) 20 प्रतिशत
(3) 55 प्रतिशत
(4) 67 प्रतिशत

Answer – 1

97. प्रसंस्करण के उपरान्त, डब्बों को तेजी से ठण्डा किया जाता है –
(1) 29°C
(2) 39°C
(3) 49°C
(4) 59°C

Answer – 2

98. उच्च दबाव ड्रिप सिंचाई किस दबाव पर कार्य करता
(1) 10 पी.एस.आई. से कम
(2) 20 पी.एस.आई. से कम
(3) 30 पी.एस.आई. से कम
(4) 30 पी.एस.आई. या अधिक

Answer – 4

99. निम्न में से कौन सा पौधा डे न्यूट्रल है?
(1) प्याज
(2) मिर्च
(3) सौंफ
(4) शिमला मिर्च

100. शूट गॉल किस फसल का कीट है?
(1) आंवला
(2) केला
(3) सेब
(4) बेर

Answer – 1

101. सैपोनिन निम्न में से किसका सक्रिय घटक है?
(1) सफेद मूसली
(2) एलोवेरा
(3) सेना
(4) अफीम

Answer – 1

102. निम्न में से कौन सी अदरक की किस्म नहीं है? .
(1) सुप्रभा
(2) वर्दा
(3) सुरुची
(4) कृष्णा

Answer – 4

103. पौधे के भाग को चयनात्मक और पूर्ण रूप से हटाना कहलाता है –
(1) विरलन
(2) नोचिंग
(3) हैडिंग बैक
(4) निकिंग

Answer – 1

104. श्री गणेश निम्न में से किसका संकर है?
(1) गेंदा
(2) गाजर
(3) ग्लेडियोलस
(4) गुलाब

Answer – 3

105. क्रिसैन्थमम चार्म निम्न में से किसकी किस्म है?
(1) टैगेटस इरेक्टा
(2) टैगेटस पटुला
(3) गुलदाउदी
(4) गुलाब

Answer – 1

106. 2017-18 के अनुसार कुल उद्यानिकी फसलों का उत्पादन है –

(1) 189 मिलीयन टन
(2) 390 मिलीयन टन
(3) 311 मिलीयन टन
(4) 405 मिलीयन टन

Answer – 3

107. वन संरक्षण अधिनियम स्वीकृत हुआ –
(1) 1990
(2) 1955
(3) 1980
(4) 2000

Answer – 3

108. वानिकी की वह शाखा जिसमें विभिन्न आयामों को ज्ञात किया जाता है –
(1) एग्रोबायोलॉजी
(2) एग्रोस्टोलॉजी
(3) सिल्वीकल्चर
(4) फॉरेस्ट मेन्सुरेशन

Answer – 4

109. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(1) भारत दुनिया में अंडा उत्पादन में वर्ष 2020 में तीसरे स्थान पर था।
(2) वर्ष 2019-20 के राष्ट्रीय लेखा आँकडों के अनुसार, पशुधन क्षेत्र का भारत के सकल मूल्य वर्धन में 4.35% योगदान था।
(3) भारत में, एक हैक्टेयर से कम भूमि जोत को सीमांत जोत के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
(4) वर्ष 2019-20 के आँकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र और- राजस्थान क्रमशः दलहन और तिलहन में देश के सबसे बड़े उत्पादक राज्य थे।

Answer – 4

110. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय कृषि बाजार की कार्यान्वयन एजेंसी है?
(1) चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान
(2) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्
(3) कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण
(4) लघु कृषक कृषि व्यापार संघ

Answer – 4

111. प्रीमियम के रूप में सभी खरीफ फसलों के लिए किसानों को प्रधान मन्त्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा राशि का कितना प्रतिशत भुगतान करना पड़ता है?
(1) 2.5 प्रतिशत
(2) 2.0 प्रतिशत
(3) 1.5 प्रतिशत
(4) 1.0 प्रतिशत

Answer – 2

112. कृषि व्यवसाय में प्रस्तावित परिवर्तन के लिए लाभ में अपेक्षित परिवर्तन की गणना के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(1) उद्यम बजट
(2) पूर्ण बजट
(3) आंशिक बजट
(4). इनमें से कोई नहीं

Answer – 3

113. लघु और मध्यम अवधि के ऋण आपूर्ति के संदर्भ में सहकारी बैंकों की राजस्थान राज्य में संरचना क्या है?
(1) त्रिस्तरीय संरचना
(2) द्विस्तरीय संरचना
(3) एकल स्तरीय संरचना
(4) चार स्तरीय संरचना

Answer – 1

114. कृषि विपणन सलाहकार, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त मानकों के आधार पर ग्रेडेड कृषि उत्पादों पर लेबल लगता है –
(1) आई.एस.आई.
(3) एगमार्क
(2) हॉलमार्क
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – 3

115. अनुभव आधारित अधिगम/अनुभव आधारित प्रशिक्षण, उद्यमिता विकास प्रशिक्षण, ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव, उत्पादन ईकाइयों में औद्योगिक प्रशिक्षण एवं परियोजना कार्य, किस कार्यक्रम के अवयव हैं?
(1) कृषि विज्ञान केंद्र
(2) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
(3) स्टूडेंट रेडी
(4) जवाहर रोजगार योजना

Answer – 3

116. एंस्मिंगर (1962) के अनुसार ‘प्रसार के दर्शन’ के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(1) प्रसार एक व्यावसायिक प्रक्रिया है।
(2) लोगों की संस्कृति के अनुसार कार्य करना प्रसार
(3) लोगों को, स्वयं की सहायता करने में मदद करना प्रसार है।
(4) प्रसार दो तरफा प्रणाली है।

Answer – 1

117. ग्राम पंचायत की ग्राम सभा के सदस्य कौन-कौन होते
(1) केवल वॉर्ड पंच
(2) केवल गाँव के पुरुष सदस्य
(3) गाँव के सभी निवासी
(4) केवल मतदाता सूची में पंजीकृत ग्रामवासी

Answer – 4

118. निम्न में से कौन से कार्यक्रम का “स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में विलय किया गया?
(1) जवाहर रोजगार योजना (JRY)
(2) ग्रामीण युवाओं के लिये स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण (TRYSEM)
(3) प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY)
(4) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA)

Answer – 2

119. निम्न में से प्रसार शिक्षा अध्यापन – अध्ययन प्रक्रिया का कौन सा क्रम सही है?
(1) क्रिया – ध्यानाकर्षण – इच्छा – संतुष्टि, विश्वास – रुचि
(2) इच्छा – रुचि – संतुष्टि – क्रिया – ध्यानाकर्षण – – विश्वास
(3) ध्यानाकर्षण – रुचि – इच्छा – विश्वास – क्रिया – संतुष्टि
(4) रुचि – इच्छा – ध्यानाकर्षण – संतुष्टि – विश्वास – क्रिया –

Answer – 3

120. संचार के निम्न में से किस मॉडल में “श्रोताओं की प्रतिक्रिया” का समावेश होता है?
(1) बरलो मॉडल
(2) लीगन्स मॉडल
(3) एरिस्टोटल मॉडल
(4) वेस्ले एवं मैक्लीन मॉडल

Answer – 2

121. फ्रिज़वाल गाय किसका क्रॉस है?
(1) एच. एफ. x ब्राउन स्विस
(2) एच. एफ. x साहीवाल
(3) एच. एफ. x राठी
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – 2

122. मारवाड़ी किसकी नस्ल है?
(1) ऊंट
(2) बकरी
(3) घोड़ा
(4) उपरोक्त सभी

Answer – 4

123. अविशान भेड़ कितनी नस्लों का क्रॉस है?
(1) 2
(2) 4
(3) 3
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – 3

124. 20 वीं पशुगणना (2019) के अनुसार राजस्थान में बकरियों की संख्या है –
(1) 20.84 मिलियन
(2) 30.20 मिलियन
(3) 35.46 मिलियन
(4) 40.44 मिलियन

Answer – 1

125. गायों में सामान्यतया अपरा (प्लेसेंटा) बाहर निकल जाती है –
(1) प्रसव के 4 से 8 घंटे के भीतर
(2) प्रसव के 20 से 24 घंटे के भीतर
(3) प्रसव के 30 से 34 घंटे के भीतर
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – 1

126. गाय के दूध में, किसके कारण प्रोटीन, वसा व एस. एन.एफ. घटने लगता है?

(1) मौसम
(2) प्रजनन
(3) आयु
(4) प्रबंध

Answer – 3

127. भेड़ में सामान्य मद चक्र अवधि क्या है?
(1) 16- 19 दिन
(2) 19 – 21 दिन
(3) 13 – 16 दिन
(4) 21 – 24 दिन

Answer – 1

128. बछड़े में सींग रोधन (डिस्वडिंग) किस उम्र में किया जाता है?
(1) जन्म के 3-10 दिन बाद
(2) जन्म के 60-70 दिन बाद
(3) जन्म के 90-95 दिन बाद
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – 1

129. चारे की फसलों को संरक्षित करने का आर्थिक एवं सन्तोषजनक तरीका है –
(1) पूले बनाकर
(2) भूसा बनाकर
(3) ढेर बनाकर
(4) हे बनाकर

Answer – 4

130. औसतन एक सांड स्खलित करता है –
(1) 8 मि.ली. वीर्य
(2) 2 मि.ली. वीर्य
(3) 3 मि.ली. वीर्य
(4) 4 मि.ली. वीर्य

Answer – Question Removed

131. फफूंदी की परिवर्तनशीलता के तथ्य की खोज किसके द्वारा की गई?
(1) ऐरिक्सन
(2) वार्ड
(3) स्टेकमैन
(4) वेन्डर प्लैन्क

Answer – 1

132. निम्नलिखित में से कौन एकाश्रयी रतुआ है?
(1) मेलम्पसोरा लिनि
(2) पक्सीनिया ग्रमिनिस
(3) पक्सीनिया कोरोनेटा
(4) फाकोप्सोरा मेइबोमिया

Answer – 1

133. कौनसा एक बाध्यकारी परजीवी कवक नहीं है?
(1) एल्बूगो
(2) इरीसाइफी
(3) अल्टरनेरिया
(4) पेरोनोस्पोरा

Answer – 3

134. टेंटॉक्सिन किस कवक द्वारा उत्पन्न होता है, जो पौधों में धब्बे और क्लोरोसिस का कारण बनता है?
(1) अल्टरनेरिया अल्टरनेटा
(2) अल्टरनेरिया ब्रैसिकी
(3) अल्टरनेरिया बॅसिसिकोला
(4) अल्टरनेरिया सोलानी

Answer – 1

135. फूलगोभी मोज़ेक विषाणु का आकार है
(1) गोलाकार
(2) छड़नुमा
(3) जैमिनेट
(4) तन्तुआकार

Answer – 1

136. बाजरा का मृदुरोमिल आसिता रोग किस के कारण होता है?
(1) स्क्लैरोस्पोरा ग्रैमिनिकोला
(2) पेरोनोस्पोरा पैरासिटिका
(3) स्क्लैरोफ्थोरा रेसिया
(4) स्क्लैरोस्पोरा सकेरी

Answer – 1

137. प्रत्येक विषाणु में हमेशा होता है –
(1) केवल आर.एन.ए.
(2) केवल डी.एन.ए.
(3) केवल आर.एन.ए. या केवल डी.एन.ए.
(4) आर.एन.ए. और डी.एन.ए. दोनों

Answer – 3

138. कौनसा सबसे व्यापक माइकोपैरासिटिक कवक में से
(1) पेसिलोमाइसिस लिलेसिनस
(2) ट्राइकोडर्मा हर्ज़ियानम
(3) कोनियोथायरियम मिनिटेंस
(4) एस्परजिलस नाइजर

Answer – 2

139. टमाटर का चूर्णिल आसिता रोग किस के कारण होता
(1) इरीसाइफी सिकोरेसियरम
(2) इरीसाइफी पॉलीगोनी
(3) इरीसाइफी बीटी
(4) इरीसाइफी ओरोंटी

140. निम्न युग्म में से कौनसा जोड़ा सही नहीं है?
(1) सारंग मधुमक्खी – एपिस डोरसाटा
(2) भृग मधुमक्खी – एपिस फ्लोरिया
(3) भारतीय मधुमक्खी – एपिस इंडिका
(4) इटेलियन मधुमक्खी – मेलिपोना इरिडिपेनिस

Answer – 4

141. निम्न में से कौनसा सही युग्म है?
(1) एजोड्रिन-मोनोक्रोटोफोस
(2) बेगॉन-फेनथिओन
(3) डर्सबन-फॉस्फोमिडॉन
(4) डीडीवीपी–मैलाथिओन

Answer – 1

142. खुरचने व चूसने वाले मुखांग निम्न में से किस कीट में पाए जाते हैं?
(1) माहू
(2) हरा तैला
(3) सफेद मक्खी
(4) पर्ण जीवी

Answer – 4

143. कीटनाशकों के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता के लिए ‘साईलेंट स्प्रिंग’ नामक किताब किसने लिखी?
(1) नगोज़ी ओकोन्जो
(2) एल. मैक्सवेल – इवेला
(3) रेचल कार्सन
(4) क्लार्क एंड गेएर

Answer – 3

144. गोभी के साथ सरसों प्रपंच फसल के रूप में किस कीट को आकर्षित करती है?
(1) हीरक पृष्ठ पतंगा
(2) गोभी की तितली
(3) लीफ़ बेवर
(4) पत्ता गोभी का सेमीलपर

Answer – 1

145. आम के बागों में पेड़ के चारों तरफ की मिट्टी की पलटाई किस कीट की प्यूपा अवस्था को नष्ट करने के लिए की जाती है?
(1) कैप्सूल बोरर
(2) छाल खाने वाली सैंडी
(3) फल मक्खी
(4) दीमक

Answer – 3

146. टिड्डी की फेज अवधारणा किसने दी है?

(1) उवरोव
(2) प्रसाद
(3) कार्ल वॉन फ्रिस
(4) रेव. फ्र. न्यूटन

Answer – 1

147. निम्न में से कौनसी एरी रेशम कीट की प्रजाति है?
(1) बॉम्बिक्स मोरी
(2) फिलोसेमिया रिसिनी
(3) एंथेरिया पेफिया
(4) एंथेरिया रिसिनी

Answer – 2

148. कीटों की वह संख्या जिस पर कीट प्रबंधन का निर्णय लिया जाता है, निम्न में से कौनसी है?
(1) इन्सेक्ट एक्विवेलेंट
(2) ई.टी.एल.
(3) ई.आई.एल.
(4) गेन थेशोल्ड

Answer – 2

149. पौधों में कौनसा निमाटोड परजीवी सबसे पहले खोजा गया?
(1) मेलोइडोगाइनी
(2) हेटेरोडेरा
(3) एंगुइना
(4) ग्लोबोडेरा

Answer – 3

150. वाइरस जनित “ग्रेप वाइन फैन लीफ़” बीमारी किसके द्वारा फैलाई जाती है?
(1) ज़िफिनेमा
(2) ट्राइकोडोरस
(3) पैरा ट्राइकोडोरस
(4) रालस्टोनिया

Answer – 1

error: You are not allowed !!