RPSC Assistant Statistical Officer Exam Paper 2022 – Answer Key
1. राजस्थान के कितने खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरा ओलम्पिक 2020 में भाग लिया था?
(a) 5
(b) 7
(c) 6
(d) 8
Answer – c
2. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (भादूविप्रा) में 29 अप्रैल, 2022 को स्ट्रीट फर्नीचर का उपयोग करके 5जी की तैनाती का पायलट अध्ययन शुरू किया है
(a) जयपुर में
(b) मुंबई में
(c) कांडला में
(d) चंडीगढ़ में
Answer – c
3. जनवरी, 2022 तक अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) की वैश्विक सदस्यता में सम्मिलित हैं
(a) 193 राष्ट्र
(b) 105 राष्ट्र
(c) 90 राष्ट्र
(d) 156 राष्ट्र
Answer – a
4. पशुपालकों के लिए राजस्थान में ‘देवनारायण नगर एकीकृत आवासीय योजना’ कहाँ विकसित की जा रही है?
(a) सिरोही
(b) टोंक
(c) कोटा
(d) झालावाड़
Answer – c
5. “डार्कथॉन 2022” का आयोजन किया गया था
(a) सी.बी.आई. (CBI) द्वारा
(b) एन.आई.ए. (NIA) द्वारा
(c) एन.सी.बी. (NCB) द्वारा
(d) इसरो (ISRO) द्वारा
Answer – c
6. “जागृति बैक टू वर्क योजना” है
(a) किसी रोग के कारण अपना जॉब (काम) छोड़ चुके युवा पुरुषों के लिए।
(b) अपने निजी कारणों से जॉब (काम) छोड़ चुकी महिलाओं के लिए।
(c) कोविड के कारण अपने अभिभावक खो चुके लड़कों के लिए।
(d) सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारियों के लिए।
Answer – b
7. राजस्थान में नए जिलों के गठन एवं इनकी आवश्यकता का आकलन करने हेतु गठित समिति का अध्यक्ष किसे मनोनीत किया गया है?
(a) रामलुभाया
(b) निरंजन आर्य
(c) डी.बी. गुप्ता
(d) उषा शर्मा
Answer – a
8. भारत में 5Gi तकनीक विकसित की गई
(a) आई.आई.टी. मद्रास, सी.ई.डब्ल्यू.आई.टी. (CEWiT) तथा आई.आई.टी. हैदराबाद
(b) बी.ए.आर.सी. (बार्क) तथा आई.एस.आर.ओ. (इसरो)
(c) सी डैक
(d) टी.आई.आर.एफ. तथा सी.ई.आर.आई. (सीरी)
Answer – a
9. निम्न वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़िए –
(i) राजस्थान में स्थिर मूल्यों (2011-12) पर 2017-18 से 2021-22 तक प्रति व्यक्ति आय निरंतर बढ़ी है।
(ii) वर्ष 2021-22 में स्थिर मूल्यों (2011-12) पर राजस्थान की जी.एस.डी.पी. वृद्धि दर भारत की जी.डी.पी. वृद्धि दर 9.20% की अपेक्षाकृत 11.04% है।
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है?
(a) केवल कथन (i) सत्य है
(b) केवल कथन (ii) सत्य है
(c) कथन (i) व (ii) दोनों सत्य हैं
(d) कथन (i) व (ii) दोनों गलत हैं
Answer – b
10. प्रतिवर्ष ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाएगा
(a) 9 जनवरी को
(b) 13 मार्च को
(c)14 नवम्बर को
(d) 26 दिसम्बर को
Answer – d
11. गुणक प्रतिरूप में त्रैमासिक मौसमी सूचकांक का जोड़ कितना होता है?
(a) 600
(b) 0
(c) 12000
(d) 400
Answer – d
12. जीवन तालिका का निर्माण किस मानी हुई बात पर आधारित है?
(a) आयु विशिष्ट मृत्यु दर सभी आयु के लिए स्थिर है।
(b) दो जन्म दिन के बीच में मृत्युदर समान रूप से वितरित है।
(c) मृत्यु-संख्या स्त्री एवं पुरुषों की जनसंख्या के लिए समान है।
(d) उपर्युक्त सभी
Answer – b
13. दिया गया है कि एक विशेष समूह के लिये 30 तथा 31 की उम्र पर पूर्ण जीवन-प्रत्याशा क्रमश: 21.39 वर्ष एवं 20.91 वर्ष है और 30 की उम्र पर जीवितों की संख्या 41176 है, तो 31 की उम्र तक पहुंचने वालों की संख्या बताइये
(a) 41176
(b) 40176
(c) 39176
(d) 42176
Answer – b
14. एक काल श्रेणी में शृंखलित आपेक्षिक किस प्रकार के प्रभाव को हटाता है?
(a) दीर्घ कालिक प्रवृत्ति
(b) चक्रीय प्रवृत्ति
(c) अनियमित प्रवृत्ति
(d) उपरोक्त सभी
Answer – a
15. एक सममितीय बंटन के माध्य विचलन बराबर होता है
Answer – d
16. भारत में ‘नमूना पंजीकरण प्रणाली’ संचालित करने की जिम्मेदारी किसकी है?
(a) NSSO
(b) CSO
(c) RGI
(d) DES
Answer – c
17. अगर पुरानी श्रृंखला नई श्रृंखला से जुड़ी हुई है, तो इसे क्या कहा जाता है?
(a) पिछड़ा स्थानांतरण
(b) अग्रिम स्थानांतरण
(c) आधार स्थानांतरण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer – b
18. नीति आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) संसद का निचला सदन
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Answer – b
19. एक समष्टि प्रायिकता घनत्व फलन,
से एक प्रेक्षण लिया गया है। यदि Ho : θ = 1 का H1 : θ2 = 2 के विरुद्ध परीक्षण करने के लिये क्रान्तिक क्षेत्र 1≤x≤1.5 है, तो परीक्षण की शक्ति है
(a) 0.50
(b) 0.25
(c) 0.75
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – b
20. अगर = 118.045 तथा
= 118.610 है, तो
का मान होगा –
(a) 118.770
(b) 119.581
(c) 119.177
(d) 118.670
Answer – c
21. यदि 2004 उद्गम (origin) वाली वार्षिक उपनति समीकरण Ŷ = 112.8 + 6.48X है, तो मासिक उपनति समीकरण होगा-
(a) 9.4 + 0.45X
(b) 0.94 + 0.045X
(c) 9.4 + 0.045X
(d) 9.4 + 0.54X
Answer – c
22. SRSWR में, जनसंख्या का आकार 100 है, नमूने में ड्रॉ की संख्या 18 है तथा जनसंख्या विचरण S2y= 300 है, तो नमूना माध्य का विचरण है
(a) 9.00
(b) 16.50
(c) 13.33
(d) 16.66
Answer – b
23. एक शहर में कुल प्रजनन दर 3619 है। यह मानते हुए कि 100 लड़कियों के सापेक्ष 106 लड़कों का जन्म होता है, तो उस शहर की सकल प्रजनन दर होगी
(a) 2928.90
(b) 1756.80
(c) 3416.10
(d) 1862.20
Answer – b
24. यदि x̄ = 0.68, Ȳ = 0.25, σ2x = 1.1576, σ2y = 1.6075 तथा Cov (X,Y) = 0.35 , तो r (X,Y) [X एवं Y के मध्य सह संबंध गुणांक] है
(a) 0.22
(b) 0.29
(c) 0.35
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – d
25. SRSWR में 5 जनसंख्या आकार में से 2 आकार के संभावित नमूनों की संख्या कितनी होगी?
(a) 25
(b) 20
(c) 10
(d) 32
Answer – a
26. इनमें में कौन-सा सम्बन्ध केन्द्रीय आघूर्ण एवं कच्चे आघूर्ण के बीच गलत है?
(1) μ3 = μ3‘ – 3μ2‘μ1‘ + 2μ1‘3
(2) μ3′ = μ3 – 3μ2μ1‘ + μ1‘3
(3) μ3 = μ4‘ – 4μ3‘μ1‘ + 3μ1‘μ1‘2 – 6μ1‘4
(4) μ4‘ = μ4‘ – 4μ3‘μ1‘ + 6μ2‘μ1‘2 – μ1‘4
(a) 1 एवं 2
(b)1 एवं 4
(c) 2 एवं 3
(d) 3 एवं 4
Answer – b
27. एक इकाई, जनसंख्या जिसका प्रायिकता घनत्व फलन से लिया जाये। यदि परीक्षण H0 : θ = 2 के विरुद्ध H1 : θ = 1 का महत्त्वपूर्ण (क्रिटिकल) क्षेत्र {x ≥ 1} है, तो त्रुटि 1 एवं त्रुटि 2 की प्रायिकता क्या है?

Answer – d
28. यदि X पर Y और Y पर X की प्रतिगमन रेखा क्रमश: a1X + b1Y +C1 = 0 और a2X + b2Y +c2 = 0 हैं, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
Answer – d
29. परिकल्पना परीक्षण में II प्रकार की त्रुटि मिलती है, जब हम
(a) झूठी शून्य परिकल्पना को अस्वीकार करें
(b) सच्ची शून्य परिकल्पना को अस्वीकार करें
(c) झूठी शून्य परिकल्पना को अस्वीकार न करें
(d) सच्ची शून्य परिकल्पना को अस्वीकार न करें
Answer – c
30. निम्नलिखित में से कौन-से SDRD के मुख्य कार्य हैं?
(1) सर्वेक्षण की योजना
(2) प्रतिदर्श संरचना का निर्माण
(3) प्रतिदर्श सर्वेक्षण का संचालन
(4) सर्वेक्षण रिपोर्ट को बनाना
सही विकल्प को चयनित कीजिये –
(a) 1, 2 एवं 4
(b) 1, 2 एवं 3
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 2, 3 एवं 4 यदि
Answer – a
31. प्रथम चार अपरिष्कृत परिघातों का मान क्रमश: 0,2,0,11 है, तो 2 का मान होगा
(a) 2.45
(b) 2.55
(c) 2.65
(d) 2.75
Answer – d
32. यदि N=150 इकाईयों की जनसंख्या से, n=12 आकार की इकाईयों का एक SRSWOR नमूना तैयार किया गया है। यदि जनसंख्या को U={u1,u2,u3 ………,u150} से निरूपित किया जाये, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) u24 इकाई, नमूने में दोहरायी गयी हो उसकी प्रायिकता शून्य नहीं है
(b) u1 और u3 नमूने में हो उसकी प्रायिकता 2/25 है।
(c) u1 इकाई नमूने में शामिल हो उसकी प्रायिकता 2/25 है।
(d) नमूने में 12 अलग-अलग इकाई होने की प्रायिकता ½ है।
Answer – c
33. छह संख्याओं का माध्य 48 है। यदि एक संख्या को हटा दिया जाए, तो उनका माध्य 42 हो जाता है। हटाई गई संख्या है
(a) 78
(b) 77
(c) 60
(d) 45
Answer – a
34. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘सतत् विकास लक्ष्य (SDG)’ का लक्ष्य नहीं है, जिसे 2030 तक हासिल करना है?
(a) लैंगिक समानता
(b) अंतरिक्ष अनुसंधान
(c) शून्य भुखमरी
(d) लक्ष्य हेतु भागीदारी
Answer – b
35. X और Y दो यादृच्छिक चर हैं जिनका प्रसरण क्रमश: σ2x है तथा है और इनके मध्य के सह-सम्बन्ध गुणांक है। यदि U = X + KY तथा है, तो K के किस मान के लिए तथा V के मध्य सह-सम्बन्ध गुणांक का अभाव होगा?
Answer – b
36. शृंखलिक परीक्षण तभी संतुष्ट होता है, जब व ……. पर आधारित सूचकांक है।
(a) समांतर माध्य
(b) हरात्मक माध्य
(c) गुणोत्तर माध्य
(d) उपरोक्त सभी
Answer – c
37. परवलायिक प्रवृत्ति का समीकरण Y = 46.6 + 2.4X – 1.3X2 है। यदि मूल को 3 साल पीछे स्थानांतरित किया जाए, तो परवलायिक प्रवृत्ति का समीकरण क्या होगा?
(a) Y = 27.7 – 5.4X – 1.3X2
(b) Y = 51.1 – 5.4X – 1.3X2
(c) Y = 27.7 + 10.2X – 1.3X2
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer – c
38. दिये गये आँकड़ों के लिये प्रतिस्थापन-रहित सरल यादृच्छिक प्रतिचयन (SRSWOR) के ऊपर स्तरित प्रतिचयन (अनुपातिक बंटवारा) की पक्षता के लाभ बताइये – है
(a) 30.30%
(b) 32.33%
(c) 33.33%
(d) 33.67%
Answer – c
39. बृहत्प्रतिदर्श परीक्षण के लिये प्रतिदर्श माध्यिका की मानक त्रुटि
(a) 0.6745
(b) 1.25331
(c) 1.36263
(d) 1.96
Answer – b
40. 5 व्यक्तियों की आय निम्न है –
व्यक्ति आय (₹/महीना)
A 1700
B 2300
C 7000
D 8500
E 5400
उपरोक्त श्रेणी निम्न प्रकार की है –
(a) व्यक्तिगत श्रेणी
(b) खण्डित श्रेणी
(c) सतत् श्रेणी
(d) काल श्रेणी
Answer – a
41. रामस्नेही संप्रदाय की सिंहथल शाखा के प्रवर्तक थे
(a) लालगिरी जी
(b) रामचरण जी
(c) हरिराम दास जी
(d) संतदास जी
Answer – c
42. निम्नलिखित में से किसने चौरासी खम्बों की छतरी का निर्माण करवाया?
(a) राव राजा बुद्धसिंह
(b) देवा
(c) राव विष्णु सिंह
(d) जैसी बाई
43. चित्रकार जो अपने आदमकर व्यक्ति चित्रों के लिए जाना जाता है-
(a) जयपुर का साहिबराम
(b) किशनगढ़ का निहाल चंद
(c) बीकानेर का अहमद अली
(d) मेवाड़ का साहिबदीन
Answer – a
44. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक-नृत्य जालौर जिले का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) ढोल
(b) चंग
(c) गींदड़
(d) बम
Answer – a
45. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन स्थल शिवि जनपद से संबंधित है?
(a) नगरी
(b) नगर
(c) रैढ़
(d) बैराठ
Answer – a
46. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं हैं?
(a) ब्रज महोत्सव – अलवर
(b) ग्रीष्म महोत्सव – माउण्ट आबू
(c) हाथी महोत्सव – जयपुर
(d) मरु महोत्सव – जैसलमेर
Answer – a
47. “सूची-I व सूची-II का मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (पुस्तकों के नाम)
A. शृंगार हार
B. राग मंजरी
C. संगीत मीमांसा
D. भाव मंजरी
सूची-II (लेखकों के नाम)
(i) कुम्भा
(ii) हम्मीर
(ii) पं. भावभट्ट
(iv) पुण्डरीक विठ्ठल
कूट- A B C D
(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (iii) (ii) (i) (iv)
(c) (i) (iv) (ii) (iii)
(d) (ii) (iv) (i) (iii)
Answer – d
48. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(पुस्तके) (लेखक)
(a) नागदमण – सायां झूला
(b) सूरसिंह रऊ छन्द – माधोदास चारण
(c) जसरत्नाकर – विट्ठलदास
(d) राजविनोद – जगजीवन भट्ट
Answer – d
49. दुर्ग, जो ‘मानसून महल’ के नाम से भी जाना जाता है
(a) अचलगढ़ दुर्ग
(b) सज्जनगढ़ दुर्ग
(c) गागरोण दुर्ग
(d) मांडलगढ़ दुर्ग
Answer – b
50. निम्नलिखित में से किस एक ब्रिटिश सैनिक अधिकारी ने तात्या टोपे को फांसी देने के लिए ब्रिटिश सरकार की आलोचना की थी?
(a) कैप्टन शॉवर्स
(b) मेजर बर्टन
(c) कर्नल होम्स
(d) जनरल एच.जी. रॉबर्ट
Answer – a
51. एम. एस. पावर प्वाइंट में, एक टेबल के अगले सेल में जाने के लिए निम्न में से कौन सा विकल्प प्रयोग में लाया जाता है?
(a) Ctrl + Tab
(b) Enter
(c) Tab
(d) Ctrl + Shift
Answer – c
52. व्यक्ति और मशीन में भेद करने के लिए इन्टरनेट पर प्रयुक्त चुनौती-प्रति उत्तर प्रमाणीकरण …….. कहलाता है।
(a) ओ.टी.पी.
(b) कैप्चा
(c) क्यू.आर. कोड
(d) पासवर्ड
Answer – b
53. एम. एस. ऑफिस पावर प्वॉइंट 2007 के मेक्रो इनेबल्ड प्रेजेन्टेशन की फाइल का एक्स्टेन्शन……है।
(a) .ppt
(b) .pps
(c) .pot
(d) .pptm
Answer – d
54. एम. एस. ऑफिस एक्सेल 2007 वास्तव में नंबरों को सिर्फ……डिजिट तक की शुद्धता के साथ स्टोर करता
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 15
Answer – d
55. एम.एस. वर्ड में, आप चयनित टैक्स्ट के फॉन्ट आकार को हर बार एक बिंदु से कैसे बढ़ा सकते हैं?
(a) Ctrl + ] दबाकर
(b) Ctrl + [ दबाकर
(c) Ctrl + } दबाकर
(d) Ctrl + { दबाकर
Answer – a
56. एम. एस. वर्ड में, हम चयनित टैक्स्ट का केस (अपर, लोअर, सेनटेंस केस)……. के प्रयोग से परिवर्तित कर सकते हैं।
(a) Shift + F3
(b) Ctrl + F3
(c) Shift + F5
(d) Ctrl + F7
Answer – a
57. एम. एस. ऑफिस वर्ड 2007 के एक रिक्त डॉक्यूमेंट के दाएं एवं बाएं मार्जिन डिफॉल्ट रूप से ……… में होते हैं।
(a) 0.75″
(b) 1″
(c) 1.25″
(d) 2”
Answer – b
58. एम. एस. एक्सेल में, फलन (फंक्शन) = MID (“INDIA”, 2, 3) का आउटपुट होगा –
(a) ND
(b) NDI
(c) DI
(d) Error
Answer – b
59. एम. एस. एक्सेल में, एक ही सेल में समस्त विषय वस्तु को एक से अधिक पंक्तियों द्वारा प्रदर्शित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प उपयुक्त है?
(a) View → Zoom
(b) Text to column
(c) Message and Center
(d) Wrap text
Answer – d
60. किस टोपोलॉजी में, नेटवर्क के कम्प्यूटर एक दूसरे से वृत्तीय/सर्कुलर तरीके से जुड़े होते हैं?
(a) स्टार
(b) रिंग
(c) मैश
(d) बस
Answer – b
61. राजस्थान के किस जिले में सेम की समस्या द्वारा कृषि को क्षति पहुँची है?
(a) कोटा
(b) अलवर
(c) हनुमानगढ़
(d) बांसवाड़ा
Answer – c
62. वर्टीसोल मृदा मुख्य रूप से पाई जाती है –
(a) झालावाड़, कोटा, बून्दी, बारां जिलों में
(b) चूरू, सीकर, झुन्झुनू, नागौर जिलों में
(c) सिरोही, पाली, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ जिलों में ।
(d) जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर जिलों में
Answer – a
63. निम्नलिखित में से कौन-सी एक पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान राज्यों की संयुक्त सिंचाई परियोजना नहीं है?
(a) भाखड़ा-नांगल परियोजना
(b) व्यास परियोजना
(c) गुड़गांव नहर परियोजना
(d) सिद्धमुख परियोजना
Answer – c
64. जयपुर के किस क्षेत्र में ‘तेंदुआ सफारी पार्क’ स्थित है?
(a) कूकस
(b) मोहनपुरा
(c) झोटवाड़ा
(d) झालाना
Answer – d
65. देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना…………..में अवस्थित है।
(a) जैसलमेर
(b) हनुमानगढ़
(c) प्रतापगढ़
(d) बारां
Answer – c
66. अनुसूचित जाति की जनसंख्या (2011) के प्रतिशतानुसार राजस्थान के जिलों का अवरोही क्रम है –
(a) हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, करौली
(b) करौली, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर
(c) गंगानगर, करौली, हनुमानगढ़, चूरू
(d) गंगानगर, हनुमानगढ़, करौली, चूरू
Answer – d
67. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
जिला – तांबा भंडार क्षेत्र
A. अलवर 1. पादर की पाल
B. डूंगरपुर 2. मदन कुदान
C. झुंझुनू 3. भगोनी
D. सीकर 4. बालेश्वर
कूट:
A B C D
(a) 3 1 2 4
(b) 4 1 2 3
(d) 3 2 1 4
(d) 2 1 4 3
Answer – a
68. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस प्रदेश में ‘उत्खात-भूमि स्थलाकृति’ पाई जाती है?
(a) लूनी बेसिन
(b) चम्बल बेसिन
(c) शेखावाटी
(d) बांगड़ प्रदेश
Answer – b
69. राजस्थान द्वारा विंड एवं हाइब्रिड एनर्जी पॉलिसी वर्ष ………… में लागू की गई।
(a) 2011
(b) 2019
(c) 2020
(d) 2022
Answer – b
70. राजस्थान वन विभाग के प्रशासनिक प्रतिवेदन 2021 के अनुसार वह जिला जहाँ वास्तविक रक्षित वन क्षेत्र अधिकतम प्रतिवेदित है, वह है –
(a) करौली
(b) उदयपुर
(c) बांसवाड़ा
(d) झालावाड़
Answer – a
71. पूर्ण प्रतियोगी फर्म का अल्पकालीन पूर्ति वक्र जाना जाता है –
(a) अल्पकालीन औसत लागत वक्र के ऊपर का अल्पकालीन सीमान्त लागत वक्र का बढ़ता हुआ भाग
(b) अल्पकालीन लाभ – अलाभ की स्थिति के ऊपर का सीमान्त लागत वक्र का बढ़ता हुआ भाग
(c) औसत लागत वक्र के ऊपर का अल्पकालीन सीमान्त लागत वक्र का बढ़ता हुआ भाग
(d) अल्पकालीन सीमान्त वक्र का बढ़ता हुआ भाग
Answer – a
72. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनसार, दिसम्बर 2021 तक राजस्थान में स्थापित बायोमास ऊर्जा संयंत्र की संख्या थी
(a) 13
(b) 15
(c) 11
(d) 9
Answer – a
73. निम्नलिखित में से मुद्रा का कौन-सा कार्य गौण या सहायक कार्य नहीं है?
(a) स्थगित भुगतानों का मान
(b) मूल्य का संचय
(c) मूल्य का हस्तांतरण
(d) मूल्य का मापन
Answer – d
74. एकाधिकारी उस उत्पादन स्तर पर संतुलन में होगा जहाँ मांग की कीमत लोच है –
(a) एक से कम
(b) एक से अधिक
(c) शून्य
(d) (a) तथा (c) दोनों
Answer – a
75. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यापारिक बैंकों का कार्य नहीं है?
(a) जमाएं स्वीकार करना
(b) साख निर्माण करना
(c) सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय करना
(d) साख नियंत्रण करना
Answer – d
76. भारतीय रेलवे, वार्षिक पुस्तक 2019-20 के अनुसार, मार्च 2020 के अन्त तक भारतीय रेलमार्ग की कुल लंबाई में राजस्थान राज्य का हिस्सा था –
(a) 6.83%
(b) 7.83%
(c) 8.83%
(d) 10.83%
Answer – c
77. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) एकाधिकारी कीमत पूर्ण प्रतियोगी कीमत से अधिक होती है।
(b) पूर्ण प्रतियोगी उत्पादन, एकाधिकारी उत्पादन से अधिक होता है।
(c) पूर्ण प्रतियोगिता में अधिकतम आर्थिक कुशलता प्राप्त होती है।
(d) पूर्ण, प्रतियोगिता में फर्म का मांग वक्र ऋणात्मक ढाल का होता
Answer – d
78. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार, वर्ष 2021-22 में राजस्थान में खाद्यान्नों के कुल उत्पादन का प्रारंभिक पूर्वानुमान है –
(a) 279.45 लाख टन
(b) 259.09 लाख टन
(c) 225.20 लाख टन
(d) 210.09 लाख टन
Answer – c
79. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार, भारत में कच्चे तेल के उत्पादन में राजस्थान का स्थान है –
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Answer – b
80. कुल जमाओं का वह अनुपात जिसे व्यापारिक बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक के पास जमा करना पड़ता है, वह कहलाता है –
(a) वैधानिक तरलता अनुपात
(b) साख-जमा अनुपात
(c) कानूनी कोष अनुपात
(d) नकद कोष अनुपात
Answer – d
81. राजस्थान में राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) कृषकों को गुणवत्ता पूर्ण बीजों को समय पर प्रदान करना
(b) फसल बीमा योजना के लिये अनुदान देना
(c) कृषिगत विपणन के लिये वित्तीय सहायता देना
(d) सिंचाई के लिये जल आपूर्ति में वृद्धि
Answer – c
82. वर्ष 2021-22 के लिए अग्रिम अनुमानों के अनुसार, 2011-12 की स्थिर मूल्यों पर राजस्थान की प्रतिव्यक्ति आय थी
(a) 74009₹
(b) 81231₹
(c) 107903₹
(d) 135218₹
Answer – b
83. राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना का निम्नलिखित में से कौन-सा उद्देश्य नहीं है?
(a) कृषि में उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाना
(b) कृषक आय बढ़ाना
(c) जलवायु अनुकूल कृषि को बढ़ावा देना
(d) बैंक ऋण के भुगतान के लिए वित्तीय सहायता देना
Answer – d
84. कृषि गणना 2015-16 के अनुसार, राजस्थान में प्रचालित भू जोतों का औसत आकार है
(a) 1.8 हैक्टेयर
(b) 2.73 हैक्टेयर
(c) 4.62 हैक्टेयर
(d) 5.13 हैक्टेयर
Answer – b
85. राजस्थान में दिसम्बर 2021 तक ऊर्जा की अधिष्ठापित क्षमता क्या थी?
(a) 21836 मेगावॉट
(b) 19712 मेगावॉट
(c) 23321 मेगावॉट
(d) 24810 मेगावॉट
Answer – c
86. “2021-22 की अवधि में राजस्थान राज्य को प्राप्त होने वाली कुल राजस्व प्राप्तियों में निम्नलिखित में से कौन-सी मद का योगदान सर्वाधिक था?
(a) स्वयं का कर राजस्व
(b) गैर-कर राजस्व
(c) केन्द्रीय करों में हिस्सा
(d) संघ अनुदान
Answer – a
87. निम्नलिखित में से मांग के नियम का अपवाद नहीं है –
(a) वेबलन वस्तुएं
(b) बैंडवैगन वस्तुएं
(c) गिफिन वस्तुएं
(d) सामान्य वस्तुएं
Answer – d
88. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक मुद्रास्फीति नियंत्रण का राजकोषीय उपाय है?
(a) बैंक दर में वृद्धि
(b) सरकारी व्यय में कमी
(c) नकद कोष अनुपात में वृद्धि
(d) बचत को प्रोत्साहित करना Ibl
Answer – b
89. यदि एक वस्तु का पूर्ति वक्र का ढाल धनात्मक है एवं अन्य बातें स्थिर रहते हुए उस वस्तु की कीमत में वृद्धि परिणामस्वरूप होने वाला परिवर्तन माना जाता है –
(a) पूर्ति में वृद्धि
(b) पूर्ति की गयी मात्रा में वृद्धि
(c) पूर्ति में कमी
(d) पूर्ति की गयी मात्रा में कमी
Answer – b
90. राष्ट्रीय आय से वैयक्तिक आय की गणना करते समय निम्नलिखित में से किसे जोड़ा जाता है?
(a) हस्तान्तरण भुगतान
(b) सामाजिक सुरक्षा अंशदान
(c) निगम कर
(d) निगमों के अवितरित लाभ
Answer – a
91. यदि पाँच प्रेक्षणों x, (x+2), (x+4), (x+6), (x+8) का औसत 15 है, तो प्रथम तीन प्रेक्षणों का औसत बराबर है –
(a) 11
(b) 13
(c) 15
(d) 17
Answer – b
92. 12,000 ₹ का कुछ भाग 5% तथा शेष भाग 8% वार्षिक सरल ब्याज पर उधार दिया गया। यदि 6 वर्षों पश्चात कुल ब्याज 4860% प्राप्त होता है, तो इन दोनों भागों के मध्य अन्तर है –
(a) 2000 ₹
(b) 2800 ₹
(c) 3400 ₹
(d) 4000 ₹
Answer – a
93. एक राशि का निवेश वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर किया गया। यदि प्रथम वर्ष में ब्याज 1500 ₹ तथा द्वितीय वर्ष में वह 1620 ₹ है, तो निवेश की गई राशि है –
(a) 16,000 ₹
(b) 17,250₹
(c) 18,000 ₹
(d) 18,750₹
Answer – d
94. प्रथम 9 अभाज्य संख्याओं का औसत क्या है?
(a) 9
(b) 11
(c) 11 2/9
(d) 11 1/9
Answer – d
95. यदि a : b : c = 1 : 3 : 5 और c – a = 2000 तब b का मान है –
(a) 1800
(b) 1200
(c) 1500
(d) 2000
Answer – c
96. बराबर है –
(a) ½
(b) ⅓
(c) ¼
(d) ⅙
Answer – b
97. यदि और √a + √b = 17 और √a – √b = 1, तब √ab का मान है –
(a) 17
(b) 64
(c) 72
(d) 100
Answer – c
98. A और B की आय का अनुपात 5:4 है और उनके व्यय का अनुपात 4:3 है। A की आय ज्ञात कीजिए, यदि प्रत्येक 1000 ₹ बचत करता है।
(a) 6000 ₹
(b) 5000 ₹
(c) 5500 ₹
(d) 6500₹
Answer – b
99. यदि एक विद्यार्थी, एक परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र में 180 अंकों में से 25% अंक प्राप्त करता है, तो उसे द्वितीय प्रश्न पत्र में 220 अंकों में से कितने अंक प्राप्त करने होंगे ताकि वह उस परीक्षा में कुल 36% अंक प्राप्त कर सके?
(a) 42%
(b) 45%
(c) 47%
(d) 50%
Answer – b
100. यदि , जहाँ p तथा q प्राकृत संख्याएँ हैं जिनके मध्य कोई उभयनिष्ठ गुणनखण्ड नहीं है, तो
का मान है –
(a) 40/7
(b) 43/9
(c) 14/3
(d) 43/41
Answer – a