Back

Rajasthan Patwari exam paper 2013

1. किस क्रम में ‘अशन-अशनि’ शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?

(a) आहार-विहार
(b) अभाव-स्वभाव
(c) वस्त्र-उपहार
(d) भोजन-बिजली

Answer – B

2. किस कहावत का अर्थ अधिक परिश्रम से कम लाभ होना है?
(a) खून पसीना एक करना
(b) ऊँची दूकान फीके पकवान
(c) खोदा पहाड़ निकली चूहिया
(d) नाम बड़े और दर्शन छोटे

Answer – C

3. किस क्रम में मंदिरा-मदिरा’ शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?
(a) अश्व शाला-शराब
(b) छोटा मंदिर-सुरा
(c) कर्णाभूषण-नशा
(d) देवी मंदिर-मद्य

Answer – A

4. किस क्रमांक का शब्द शुद्ध है?
(a) प्रतिनीधि
(b) प्रतिनिधी
(c) प्रतिनिधि
(d) प्रतिनीधी

Answer – C

5. किस क्रम में ‘नीरज-नीरुज’ शब्दों का सही अर्थ भेद है?

(a) कमल-रोग रहित
(b) पंकज-पावन
(c) अंबुज-सीप
(d) जलज-आरती

Answer – A

6. कौन-सा शब्द ‘रात्रि’ का पर्यायवाची नही है?
(a) क्षणदा
(b) दोषा
(c) तमिस्त्रा
(d) प्रमदा

Answer – D

7. कौन-सा शब्द ‘आग’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) त्रिधामा
(b) आहूत
(c) अनल
(d) लोहिताश्व

Answer – B

8. कौन-सा शब्द ‘इन्द्र’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) मघवा
(b) धुरंदर
(c) सुरपति
(d) पर्वतारि

Answer – B

9. कौन-सा शब्द ‘भ्रमर’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) आलि
(b) मिलिंद
(c) मधुकर
(d) भुंग

Answer – A

10. किस क्रमांक का शब्द शुद्ध है?
(a) विनीर्दिष्ट
(b) विनिर्दीष्ट
(c) विनिर्दिष्ट
(d) विनीर्दिष्ट

Answer – C

11. किस क्रमांक का शब्द शुद्ध है?
(a) इतिहासिक
(b) एतिहासिक
(c) ऐतिहासिकः
(d) ऐतिहासिक

Answer – C

12. किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है?
(a) हरि ने श्याम की मृत्यु पर खेद प्रकट किया।
(b) विंध्याचल पर्वत लांघना अति कठिन है।
(c) जिलाधीश ने पन्द्रह अगस्त को झंडा फहराया।
(d) यह पुस्तक मेरे को दीजिए।

Answer – C

13. एक वर्ग की प्रत्येक भुजा 28 सेमी लम्बी है। इसके अन्तर्गत खींचे जाने वाले बड़े वृत्त का क्षेत्रफल (Area) क्या होगा?
(a) 420 वर्ग सेमी
(b) 504 वर्ग सेमी
(c) 616 वर्ग सेमी
(d) 672 वर्ग सेमी

Answer – C

14. एक वृत्ताकार पहिये का व्यास 2.8 मीटर है। 8.8 किमी दूरी तय करने में यह कितने चक्कर लगायेगा?
(a) 500
(b) 1000
(c) 1500
(d) 2000

Answer – B

15. एक वृत्ताकार घास के मैदान की त्रिज्या (Radius) 50 मीटर (Metre) है। इस मैदान के बाहर चारों ओर 7 मीटर चौड़ा रास्ता है। रास्ते का क्षेत्रफल (Area) कितना है?
(a) 2054 मीटर
(b) 2121 मीटर
(c) 2254 मीटर
(d) 2354 मीटर

Answer – D

16. एक बस के पहिये का व्यास 2.1 मीटर है। यदि बस 79.2 किमी/घण्टा की चाल से दौड़ रही है, तो 1 मिनट में पहिया कितने चक्कर लगायेगा?
(a) 150
(b) 175
(c) 200
(d) 225

Answer – C

17. एक आयताकार कमरे और वर्गाकार कमरे दोनों की परिमिति 160 मीटर है। वर्ग का क्षेत्रफल, आयत के क्षेत्रफल से 100 वर्ग मीटर अधिक है। आयताकार कमरे की लम्बाई कितनी है?
(a) 40 मीटर
(b) 45 मीटर
(c) 50 मीटर
(d) 55 मीटर

Answer – C

18. एक कमरा 40 मीटर लम्बा तथा 15 मीटर चौड़ा है। इसके फर्श पर (0.6 × 0.5) मीटर के पत्थरों को लगाना है। तो इसमें कितने पत्थर लगेंगे?
(a) 1500
(b) 2000
(c) 2500
(d) 3000

Answer – B

19. एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 500 सेमी है। उसके एक विकर्ण की लम्बाई 25 सेमी है, तो दूसरा विकर्ण होगा
(a) 20 सेमी.
(b) 30 सेमी.
(c) 40 सेमी.
(d) 50 सेमी.

Answer – C

20. एक त्रिभुज की तीनों भुजाओं की लम्बाई क्रमश: 25 सेमी, 30 सेमी एवम् 35 सेमी है। त्रिभुज का क्षेत्रफल होगा
(a) 267.42
(b) 367.42
(c) 380.42
(d) 390.42

Answer – B

21. एक वर्गाकार खेत की फसल ₹150 प्रति हैक्टेयर की दर से काटने का कुल खर्च ₹1350 है। इसके चारों ओर₹8 प्रति मीटर की दर से बाड़ लगाने का खर्च कितना होगा?
(a) ₹ 8000
(b) ₹ 8800
(c) ₹ 9600
(d) ₹ 10800

Answer – C

22. एक त्रिभुज के आधार की लम्बाई 15 सेमी तथा ऊँचाई 12 सेमी है। एक दूसरे त्रिभुज का क्षेत्रफल इस क्षेत्रफल से दुगुना है। यदि उसके आधार की लम्बाई 20 सेमी हो, तो इस त्रिभुज की ऊँचाई कितनी होगी?
(a) 6 सेमी.
(b) 9 सेमी.
(c) 12 सेमी.
(d) 18 सेमी.

Answer – D

23. ‘परोपकार’ में कौन-सी संधि है?
(a) यण
(b) अयादि
(c) गुण
(d) विसर्ग

Answer – C

24. ‘निश्चल’ में कौन-सी संधि है?
(a) अयादि
(b) विसर्ग
(c) वृद्धि
(d) गुण

Answer – B

25. ‘तथापि’ में कौन-सी संधि है?
(a) दीर्घ
(b) वृद्धि
(c) विसर्ग
(d) गुण

Answer – A

26. ‘गतिमान’ में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?

(a) आन
(b) मान
(c) न
(d) अन

Answer – B

27. ‘प्रत्येक में कौन सी संधि है?
(a) अयादि
(b) यण
(c) वृद्धि
(d) गुण

Answer – B

28. प्राचार्य में कौन-सा उपसर्ग लगा है?
(a) परि
(b) पर
(c) परा
(d) प्र

Answer – D

29. ‘प्रत्यागत’ में कौन-सा उपसर्ग लगी है?
(a) परि
(b) प्र
(c) प्रति
(d) पर

Answer – C

30. ‘बुहारी’ में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(a) आरि
(b) अरि
(c) अई
(d) ई

Answer – C

31. ‘बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद’ कहावत का अर्थ है?
(a) बन्दर को अदरक का स्वाद मालूम नहीं होता।
(b) पागल व्यक्ति अच्छी वस्तु फेंक देता है।
(c) बन्दर के मुख में स्वादेन्द्रियाँ नहीं होती।
(d) गुणहीन व्यक्ति अच्छी वस्तु का भी अनादर करता है

Answer – D

32. ‘एक अनार सौ बीमार’ लोकोक्ति का अर्थ है
(a) बीमार के लिए अनार आवश्यक है।
(b) अनार बहुत महंगे है।
(c) एक काम से कई लाभ होना।
(d) चीज थोड़ी और चाहने वाले अधिक है।

Answer – D

33. ‘पानी-पानी हो जाना’ मुहावरे का उचित प्रयोग हुआ है
(a) अतिवृष्टि से सर्वत्र पानी-पानी हो गया।
(b) कड़ी धूप में काम करते-करते वह पानी पानी हो गया।
(c) रेल में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने पर महेन्द्र बाबू पानी-पानी हो गए।
(d) ताजी जलेबियाँ देख कर उसका मुँह पानी-पानी हो गया।

Answer – C

34. ‘अंधे के हाथ बटेर लगना’ कहावत का अर्थ है
(a) अंधा व्यक्ति शिकार कर सकता है।
(b) लोभ में व्यक्ति अंधा हो जाता है।
(c) अयोग्य को अनायास उत्तम वस्तु मिलना
(d) नीच व्यक्ति को लाभ होना।

Answer – C

35. वर्ष 2012 के ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चुने गए लेखक हैं
(a) महाश्वेता देवी
(b) वासुदेव नायर
(c) रावुरी भारद्वाज
(d) प्रतिभा रे

Answer – C

36. निम्न में से कौन-सी बेमेल है?
राष्ट्रीय उद्यान – जिला
(a) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान – सवाई माधोपुर
(b) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान – अलवर
(c) केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान – करौली
(d) राष्ट्रीय मरु उद्यान – जैसलमेर

Answer – C

37. राजस्थान सरकार साऊथ कोरियन इन्डस्ट्रियल जोन (Industrial Zone) की स्थापना घीलोद में करेंगी उस जिले का नाम क्या है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) अलवर
(d) जोधपुर

Answer – C

38. मेहरानगढ़ किला कहाँ स्थित है?
(a) जोधपुर
(b) जैसलमेर
(c) बीकानेर
(b) अलवर

Answer – A

39. निम्न में से कौन-सी रबी की फसल नहीं है।
(a) सरसों
(b) चना
(c) मूंगफली
(d) गेहूँ

Answer – C

40. राज्य सरकार की ‘बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना’ उच्च माध्यमिक में दी जाने वाली राशि है?
(a) ₹3,000 प्रतिवर्ष
(b) ₹ 4,000 प्रति
(c) ₹ 5,000 प्रतिवर्ष
(d) ₹ 6,000 प्रतिवर्ष

Answer – C

41. मुख्यमंत्री पशुधन नि:शुल्क योजना कब लागू की गई?
(a) 15 अगस्त 2012 से
(b) 2 अक्टूबर 2015
(c) 26 जनवरी 2012 से
(d) 2 अक्टूबर 2011 से

Answer – C

42. ‘देवयानी’ तीर्थस्थल स्थित है
(a) पुष्कर
(b) नाथद्वारा
(c) सीकर
(d) सांभर झील

Answer – A

43. निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

नदी का नामउद्गम स्थान
(a)बनासकुम्भलगढ़ के निकट खमनौर
(b)चम्बलमह
(c)काली सिन्धमध्य प्रदेश
(d)माही नदीबूंदी की पहाड़िया

(a) Option A
(b) Option B
(c) Option C
(d) Option D

Answer – D

44. योजना आयोग (Planning Commission) ने राजस्थान की वार्षिक योजना (2013-14) की राशि कितनी निर्धारित (Finalise) की है?
(a) ₹ 30,500 करोड़
(b) ₹ 40,500 करोड़
(c) ₹ 50,500 करोड़
(d) ₹ 60,500 करोड़

Answer – B

45. राजस्थान का उत्पादन में प्रथम स्थान है
(a) गन्ना
(b) कपास
(c) सरसों
(d) चावल

Answer – C

46. निम्न में से एक जिला डांग क्षेत्र का भाग नहीं है

(a) धौलपुर
(b) करौली
(c) सवाई माधोपुर
(d) अलवर

Answer – D

47. जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय नवीनीकरण मिशन (JNNURM) के अन्तर्गत निम्न में से एक शहर इस मिशन के अन्तर्गत नहीं है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) अजमेर
(d) पुष्कर

Answer – B

48. चित्तौड़ दुर्ग में स्थित ‘कीर्ति स्तम्भ’ किसको समर्पित है?
(a) जैन तीर्थकर आदिनाथ
(b) महावीर स्वामी
(c) राणा सांगा
(d) राणा कुम्भा

Answer – A

49. खाटू श्यामजी का मन्दिर किस जिले में स्थित है?
(a) झुंझूनू
(b) सीकर
(c) चूरू
(d) बीकानेर

Answer – B

50. पानीपत का तीसरा युद्ध (1761) किस के बीच हुआ था?
(a) मराठों एवं अंग्रेजों के मध्य
(b) मराठों एवं अहमदशाह दुर्रानी के मध्य
(c) मराठों एवं राजपूतों के मध्य
(d) मराठों एवं सिक्खों के मध्य

Answer – B

51. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस (Indian National Congress) की स्थापना किसने की?
(a) महात्मा गाँधी ने
(b) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी ने
(c) जवाहरलाल नेहरू ने
(d) ए.ओ. ह्यूम ने

Answer – D

52. किस जिले में कालीबंगा की सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए है?
(a) श्रीगंगानगर
(b) हनुमानगढ़
(c) बीकानेर
(d) चुरु

Answer – A

53. राणा सांगा और बाबर के मध्य खानवा का युद्ध किस वर्ष में हुआ था?
(a) 1526 ई.
(b) 1527 ई.
(c) 1528 ई.
(d) 1529 ई.

Answer – B

54. जयसिंह II ने ‘जन्तर मन्तर’ निम्न में से किस शहर में नहीं बनवाया?
(a) जयपुर
(b) बनारस
(c) मथुरा
(d) अयोध्या

Answer – D

55. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अप्रैल 2013 के अन्तिम सप्ताह में किस देश की राजकीय यात्रा की?
(a) अमेरिका
(b) थाइलैण्ड
(c) ईजरायल
(d) जापान

Answer – C

56. ‘पूत सपूता क्यूं धन संच, पूत कपूता क्यूं धन संचै’ से तात्पर्य है?
(a) सपूत के लिए धन संचय करना निरर्थक है पर कपूत के भरण-पोषण के लिए धन संचय करना आवश्यक है।
(b) पूत्र संपूत हो या कपूत उनके लिए धन संचय करना निरर्थक है।
(c) सपूत के लिए धन संचय करना चाहिये। क्योंकि वह उसका दुरूपयोग नहीं करेगा।
(d) पूत कपूत हो या सपूत, दोनों के लिए क्यूं नही धन संचय करना चाहिये।

Answer – B

57. भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ हुआ था
(a) 9 अगस्त 1940 में
(b) 9 अगस्त 1941 में
(c) 9 अगस्त 1942 में
(d) 9 अगस्त 1943 में

Answer – C

58. राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल है
(a) 3,40,239 वर्ग किलोमीटर
(b) 3,41,239 वर्ग किलोमीटर
(c) 3,42,239 वर्ग किलोमीटर
(d) 3,43,239 वर्ग किलोमीटर

Answer – C

59. राष्ट्रीय नवप्रवर्तन परिषद (National Innovation Council) के अध्यक्ष कौन है?
(a) कस्तूरी रंगन (Kasturi Rangan)
(b) नंदन निलेकनी (Nandan Nilekani)
(c) सेम पिट्रोदा (Sam Pitroda)
(d) मोनटेक सिंह अहलूवालिया (Montek Singh Ahluwalia)

Answer – C

60. राज्य सरकार ने कुशल कामगार की न्यूनतम मजदूरी को 1 जनवरी 2013 से बढ़ाने का प्रावधान किया है।
(a) 147 रुपये से 166 रुपये
(b) 157 रुपये से 176 रुपये
(c) 167 रुपये से 186 रुपये
(d) 217 रुपये से 236 रुपये

Answer – C

61. एक 90 मीटर ऊँची मीनार की चोटी से एक खम्भे के ऊपरी सिरे तथा निचले सिरे के अवनमन कोण क्रमश: 30° तथा 60° है। तो खम्भे की ऊँचाई कितनी है?
(a) 40 मीटर
(b) 50 मीटर
(c) 60 मीटर
(d) 75 मीटर

Answer – C

62. एक पतंग पृथ्वी से 75 मीटर की सीधी ऊँचाई पर उड़ रही है, तथा पतंग की डोरी का फर्श के तल से 60° का कोण बन रहा है। इस डोरी की कितनी लम्बाई है?
(a) 50/√2 मी.
(b) 50/√3 मी.
(c) 50√2 मी.
(d) 50√3 मी.

Answer – C

63. किसी समय पर एक खम्भे की परछाई की लम्बाई खम्भे की लम्बाई की √3 गुना है। उस समय सूर्य का उन्नयन कोण कितना है?
(a) 30°
(b) 45°
(c) 60°
(d) 75°

Answer – C

64. एक पर्यवेक्षक जिसकी ऊँचाई 1.5 मीटर है एक मीनार से 22√5 मीटर की दूरी पर खड़ा है। मीनार के शिखर को देखने पर 60° का उन्नयन कोण बनता है, मीनार की ऊँचाई कितनी है?
(a) 66 मी.
(b) 67 मी.
(c) 67.5 मी.
(d) 68 मी.

Answer – C

65. एक समद्विबाहु त्रिभुजाकार जमीन का कुल मूल्य ₹ 1000 प्रति वर्ग मीटर की दर से ₹ 400000 है। इसके आधार की लम्बाई 40 मीटर है। इस जमीन की बराबर भुजाओं की कितनी लम्बाई होगी?
(a) 20 मीटर
(b) 20√2 मीटर
(c) 20√3 मीटर
(d) 22 मीटर

Answer – B

66. cos230° – cosec230° + cot245° + sin260° + sec260° = ?
(a) 1/2
(b) 3/2
(c) 5/2
(d) 7/2

Answer – C

67. यदि x tan45° cos60° = sin60° cot60° तो x = ?
(a) 
(b) 1/2
(c) 
(d) 1

Answer – D

68. यदि (tanθ + cotθ) = 6 तो (tan2θ + cot2θ) = ?
(a) 38
(b) 36
(c) 34
(d) 32

Answer – C

69. 
(a) 1/4
(b) 1/2
(c) 1/3
(d) 1/6

Answer – B

70. 
(a) secθ
(b) 2secθ
(c) 
(d) 

Answer – B

71. एक शहर की जनसंख्या 20000 है। प्रथम वर्ष में इस जनसंख्या में 10% की वृद्धि होती है। द्वितीय वर्ष में 15% की वृद्धि हुई। उसके बाद 300 व्यक्ति किसी अन्य शहर में चले गए, तो वर्तमान में शहर की जनसंख्या कितनी है?
(a) 24000
(b) 25000
(c) 26000
(d) 27000

Answer – B

72. दो घोड़े ₹ 300, ₹ 300 में बेचे गए।एक घोड़े पर 25% की हानि हुई तथा दूसरे घोड़े पर 25% का लाभ हुआ। दोनों घोड़ों पर कुल मिलाकर कितना % लाभ या हानि हुई?
(a) 5% लाभ
(b) 6% हानि
(c) 65% लाभ
(d) न लाभ न हानि

Answer – B

73. अतुल अपनी मासिक आय में से ₹ 5100 खर्चा करने के बाद, 15% की बचत करता है। अतुल की मासिक आय कितनी है?
(a) ₹ 5400
(b) ₹ 5600
(c) ₹ 5800
(d) ₹ 6000

Answer – D

74. एक व्यक्ति के वेतन को 50% कम करने के बाद घटे हुए वेतन में 70% की वृद्धि कर दी गई। उस व्यक्ति को कितने प्रतिशत लाभ या हानि हुई?
(a) 5% लाभ
(b) 15% लाभ
(c) 5% हानि
(d) 15% हानि

Answer – B

75. एक चुनाव में दो उम्मीदवारों को कुल 9000 मत पड़े, इनमें 15% मतों को अवैध घोषित कर दिया गया। इसमें एक उम्मीदवार को वैध मतों का 52% मत मिला, तो दूसरे उम्मीदवार को कितने वैध मत मिले?
(a) 3418
(b) 3522
(c) 3600
(d) 3672

Answer – D

76. X, Y और Z का औसत योग P है। यदि X, V और 2 में P भी सम्मिलित कर लिया जाये तो उन चारों का औसत होगा
(a) P/2
(b) P
(c) 2P
(d) 3P

Answer – B

77. 300 मजदूरों की औसत दैनिक मजदूरी ₹ 150 है तथा अन्य 200 मजदूरों की दैनिक औसत मजदूरी ₹ 200 है। तो सभी मजदूरों की औसत दैनिक मजदूरी कितनी होगी?
(a) ₹ 160
(b) ₹ 165
(c) ₹ 170
(d) ₹ 180

Answer – C

78. राम, श्याम और घनश्याम की औसत आयु 20 वर्ष है, तथा उनकी आयु का अनुपात क्रमश: 2:3:5 है, तो राम की आयु कितनी है?
(a) 10 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 20 वर्ष

Answer – B

79. एक कक्षा में 20 विद्यार्थियों के अंकों की औसत गणना 50 है। मगर बाद में पता लगा कि एक विद्यार्थी के गलती से 70 अंकों के स्थान पर 40 अंक लिखे थे, और एक अन्य विद्यार्थी को 50 अंक के स्थान पर 60 अंक लिखे गए थे, तो कक्षा का सही औसत क्या है?
(a) 49
(b) 50
(c) 51
(d) 52

Answer – C

80. राम 30 किमी प्रति घण्टा की चाल से कुछ दूरी 12 मिनट में तय करता है तथा शेष दूरी 45 किमी प्रति घण्टे की चाल से 8 मिनट में तय करता है। उसकी औसत चाल कितनी है?
(a) 30 किमी/घण्टा
(b) 36 किमी/घण्टा
(c) 40 किमी/घण्टा
(d) 44 किमी/घण्टा

Answer – B

81. रणकपुर का प्रसिद्ध जैन मन्दिर किस जिले में स्थित है?
(a) सिरोही
(b) पाली
(c) उदयपुर
(d) जालोर

Answer – B

82. राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
(a) सांगानेर, जयपुर जिले में
(b) तबीजी, अजमेर जिले में
(c) मथानिया, जोधपुर जिले में
(d) आबूरोड, सिरोही जिले में

Answer – B

83. कुम्भलगढ़ का किला किस जिले में है?
(a) उदयपुर
(b) चितौड़
(c) राजसमंद
(d) प्रतापगढ़

Answer – C

84. राज्य सरकार ने निर्माण श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर सहायता राशि ₹ 75,000 से बढ़ाकर कितनी कर दी है?
(a) ₹ 2 लाख
(b) ₹3 लाख
(c) ₹ 4 लाख
(d) ₹ 5 लाख

Answer – D

85. दिल्ली-मुम्बई इंडस्ट्रियल कॉरिडॉर परियोजना का 40 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान में है, जिसकी लम्बाई है
(a) 475 किलोमीटर
(b) 576 किलोमीटर
(c) 676 किलोमीटर
(d) 750 किलोमीटर

Answer – B

86. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (ARID ZONE FOREST RESEARCH INSTITUTE AFRI) कहाँ स्थित है?

(a) बाँसवाड़ा
(b) जोधपुर
(c) डूंगरपुर
(d) जैसलमेर

Answer – B

87. कौन-सा आभूषण नाक का आभूषण नहीं
(a) लौंग
(b) नथ
(c) चोप
(d) मांदलिया

Answer – D

88. भारत में राष्ट्रीय विकास परिषद्का नेतृत्व कौन करता है?
(a) वित्त मंत्री
(b) ग्रामीण विकास मंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री

Answer – D

89. निम्न में से कौन-सा एक बेमेल है?
(a) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री-श्री मानिक सरकार
(b) मिजोरम के मुख्यमंत्री-श्री प्यू लालथनहवला
(c) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री- श्री नीफ्यू रिओ
(d) मेघालय के मुख्यमंत्री- श्री मुकुल संगमा

Answer – C

90. राजस्थान सरकार द्वारा 1981 में घोषित मानक चैन का नाम है?
(a) गन्टर चैन
(b) मीटर चैन
(c) अकबरी चैन
(d) शाहजहानी चैन

Answer – B

91. मारवाड़ के जोगियों द्वारा गोपीचन्द भृतहरी, निहालदे आदि के ख्याल गाते समय निम्न में से किस वाद्य का प्रयोग किया जाता है।
(a) चंग
(b) सारंगी
(c) नगाड़ा
(d) अल

Answer – B

92. ‘राजस्थान प्रशासनिक सुधार समिति’, 1963 किसकी अध्यक्षता में गठित हुई थी?
(a) हरीश चन्द्र माथुर
(b) मोहन मुखर्जी
(c) शिवचरण माथुर
(d) मीठा लाल मेहता

Answer – A

93. सार्वनामिक विशेषण किस वाक्य में है?
(a) मुझे खाने के लिए दें।
(b) वह बहुत होशियार लड़का है।
(c) वह गीत गा रही थी।
(d) राम एक किलो दूध पी गया।

Answer – B

94. ‘उन्नति’ में कौन-सा उपसर्ग लगा है?
(a) उत्
(b) उन्
(c) उद्
(d) उ

Answer – A

95. ‘उन्नतावनत’ में कौन-सा समास है?
(a) अव्ययीभाव
(b) द्वन्द्व
(c) तत्पुरुष
(d) बहुव्रीहि

Answer – C

96. ‘कोई आया है।’ कौन-सा सर्वनाम है ?
(a) सम्बन्ध वाचक
(b) प्रश्न वाचक
(c) पुरुष वाचक
(d) अनिश्चय वाचक

Answer – D

97. किस वाक्य में सकर्मक क्रिया नहीं है?
(a) सीता भोजन बना रही है।
(b) टैगोर ने गीतांजलि लिखी।
(c) रमेश रोज पढ़ने जाता है।
(d) बच्चा फल तोड़ रहा है।

Answer – C

98. ‘अत्यन्त’ में कौन-सा उपसर्ग लगा है?
(a) अधि
(b) अति
(c) अन्
(d) अव

Answer – B

99. किस शब्द में तत्पुरुष समास है ?
(a) स्वरचित
(b) स्त्री-पुरुष
(c) चक्रपाणि
(d) निशाचर

Answer – A

100. किस शब्द में बहुव्रीहि समास है?
(a) गोबरगणेश
(b) नीलकंठ
(c) धर्मभ्रष्ट
(d) जलयान

Answer – B

101. ‘नीरस’ में कौन-सा समास है?
(a) बहुव्रीहि
(b) द्वन्द्व
(c) अव्ययीभाव
(d) तत्पुरुष

Answer – D

102. किस वाक्य में अपादान कारक है?
(a) बच्चे बस से विद्यालय जाते हैं।
(b) एक अप्रैल को परीक्षा होगी।
(c) गंगा हिमालय से निकलती है।
(d) राम ने दो लाख रुपयों से व्यापार शुरु किया।

Answer – C

103. ‘जिसे देखता है, वही स्वार्थी निकलता है, कौन-सा कारक है?
(a) कर्ता
(b) करण
(c) अपादान
(d) सम्बन्ध

Answer – D

104. किस क्रम में अल्पप्राण ध्वनि है?
(a) फ ध
(b) ठ भ
(c) क ल
(d) ख ढ

Answer – C

105. ज और ध का उच्चारण स्थान है?
(a) कंठा, तालव्य
(b) ओश्य, नासिक्य
(c) मूर्धन्य ओघ्य
(d) तालव्य, दन्त्य

Answer – D

106. ‘MANDATORY’ के लिए सही पारिभाषित शब्द है

(a) आवश्यक
(b) आदेशात्मक
(c) विवेकशील
(d) अधिदेशात्मक

Answer – A

107. ‘CARRIED DOWN’ के लिए सही पारिभाषित शब्द है?
(a) मनोनीत
(b) स्थगन
(c) अधोनीत
(d) अधीन

Answer – C

108. ‘INVESTIGATION’ के लिए सही पारिभाषित शब्द है
(a) अन्वीक्षण
(b) अनुवर्तन
(c) अनुसरण
(d) अन्वेषण

Answer – D

109. कौन-सा शब्द तत्सम है?
(a) शिव
(b) घी
(c) सुनार
(d) सिर

Answer – A

110. ‘FORWARD’ का सही पारिभाषित शब्द है?
(a) परवर्ती
(b) अग्रवर्ती
(c) समवर्ती
(d) आवर्ती

Answer – B

111. कौन-सा शब्द तद्भव है?
(a) व्याकरण
(b) स्त्री
(c) गौतम
(d) हाथी

Answer – D

112. ‘विस्तीर्ण’ का सही विलोम है
(a) अनुत्तीर्ण
(b) संकीर्ण
(c) उत्कीर्ण
(d) विकिरण

Answer – B

113. ‘सुबोध का सही विलोम है
(a) अबोध
(b) निर्बाध
(c) दुर्बोध
(d) उद्बोध

Answer – C

114. कौन-सा शब्द विदेशी नहीं है?
(a) कमर
(b) गमला
(c) भाई
(d) चाबुक

Answer – C

115. कौन-सा शब्द विदेशी है?
(a) घी
(b) खाट
(c) सुई
(d) कैंची

Answer – D

116. ‘सांत’ का सही विलोम है
(a) उपद्रव
(b) विनत
(c) अनन्त
(d) अंत

Answer – C

117. ‘अर्वाचीन’ का सही विलोम है
(a) पुराचीन
(b) समीचीन
(c) नवीन
(d) सनातन

Answer – A

118. हिन्दी को भारतीय संविधान में संघ की राजभाषा के रूप में कब मान्यता मिली?
(a) 26 जनवरी 1950
(b) 14 सितम्बर 1949
(c) 14 सितम्बर 1951
(d) 5 सितम्बर 1948

Answer – B

119. निम्न में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग ( National Highway) राजस्थान से नहीं निकलता है?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14

Answer – B

120. ग्रामीण अंचलों के नागरिकों को स्वयं के मामलों का प्रशासन संचालित करने के लिए दिया गया अधिकार किस संस्था के माध्यम से साकार हुआ है।
(a) तहसील कार्यालय
(b) रसद विभाग
(c) ग्राम पंचायत
(d) आंगनवाड़ी

Answer – C

121. मई, 1947 को कालीबाई अपने अध्यापक को मुक्त कराने के दौरान पुलिस की गोलियों द्वारा भून दी गई। यह वीर बाला किस जिले की थी?
(a) उदयपुर
(b) डूंगरपुर
(c) बांसवाड़ा
(d) जैसलमेर

Answer – C

122. सहरिया जनजाति के लोग सबसे ज्यादा किस जिले में रहते है?
(a) झालावाड़
(b) बारां
(c) बूंदी
(d) टोंक

Answer – B

123. उपसरपंच का निर्वाचन कैसे होता है?
(a) प्रत्यक्ष जनता द्वारा
(b) निर्वाचित सरपंच एवं पंचों द्वारा चयन
(c) जिला परिषद् द्वारा मनोयन
(d) पंचायत समितियों द्वारा मनोनीत

Answer – B

124. राजीव गांधी ट्राईबल यूनिवर्सिटी की स्थापना कहाँ होगी?
(a) उदयपुर
(b) बांसवाड़ा
(c) डूंगरपुर
(d) भीलवाड़ा

Answer – A

125. अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति को बढ़ावा देने वाले निदेशक सिद्धान्त का उल्लेख, संविधान के कौन-से अनुच्छेद में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद 38
(b) अनुच्छेद 43
(c) अनुच्छेद 49
(d) अनुच्छेद 51

Answer – D

126. राज्य सरकार की कार्यविधि (Government Business) संविधान के किस अनुच्छेद (Article) के प्रावधान के अनुसार होती है?

(a) अनुच्छेद 149
(b) अनुच्छेद 150
(c) अनुच्छेद 166
(d) अनुच्छेद 150

Answer – C

127. कौन-सा संवैधानिक संशोधन के आधार पर मताधिकार के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई?
(a) 59वें संवैधानिक संशोधन
(b) 60वें संवैधानिक संशोधन
(c) 61वें संवैधानिक संशोधन
(d) 62वें संवैधानिक संशोधन

Answer – C

128. राजस्थान के राजस्व मंत्री (Revenue Minister) कौन है?
(a) श्री जितेन्द्र सिंह
(b) श्री हरजीराम बुरडक
(c) श्री हेमाराम चौधरी
(d) श्री भरत सिंह

Answer – C

129. नवीन व्यवस्था में जिलाधीश जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का
(a) अध्यक्ष है
(b) सचिव है
(c) उपाध्यक्ष है
(d) कार्यकारी निदेशक है

Answer – A

130. संविधान के कौन-से दो अनुच्छेदों के तहत् राज्यसभा को दो विशेष अधिकार प्राप्त है?
(a) अनुच्छेद 230 तथा 248
(b) अनुच्छेद 245 तथा 300
(c) अनुच्छेद 249 तथा 312
(d) अनच्छेद 244 तथा 310

Answer – C

131. हरी, राम और श्याम एक व्यापार आरम्भ करते है, जिसमें प्रत्येक 10000₹ का निवेश करता है। 5 माह बाद, हरी अपने ₹ 5000 वापिस ले लेता है, राम ₹ 4000 वापिस ले लेता है मगर श्याम ₹ 6000 और लगा देता है। वर्ष के अन्त में ₹ 33900 के कुल लाभ में राम का कितना भाग है?
(a) 7200
(b) 8200
(c) 9200
(d) 9800

Answer – C

132. सचिन अनिल और अंकुर ने एक व्यापार में क्रमश: ₹ 26400, ₹ 27600, ₹ 28800 लगाये। वर्ष के अन्त में ₹ 69000 के कुल लाभ में अंकुर का भाग ज्ञात कीजिये।
(a) 22000
(b) 23000
(c) 24000
(d) 25000

Answer – C

133. दो बराबर गिलासों में क्रमशः 1/4 तथा 3/5 दूध भरा है। इन्हें पानी से पूरा भर दिया गया तथा दोनों का मिश्रण एक भगोने में उलट दिया। नये मिश्रण में दूध और पानी का क्या अनुपात होगा?
(a) 7:16
(b) 9:17
(c) 17:23
(d) 19:6

Answer – C

134. एक एयर कंडीशनर तथा टेलीविजन के मूल्यों में 7:9 का अनुपात है। यदि टेलीविजन का मूल्य एयर कंडीशनर के मूल्य से ₹ 8000 अधिक हो, तो टेलीविजन का मूल्य कितना होगा?
(a) 27000
(b) 36000
(c) 45000
(d) 54000

Answer – B

135. राम ने एक व्यापार 5500 ₹ लगाकर आरम्भ किया। कुछ समय बाद हरी भी ₹ 6600 लगाकर व्यापार में सम्मिलित हो गया। यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ को 2:1 के अनुपात में बाँटा गया। तो हरी कितने समय बाद व्यापार में साझीदार हुआ?
(a) 5 महीने
(b) 6 महीने
(c) 7 महीने
(d) 8 महीने

Answer – C

136. एक व्यक्ति ने 5000 ₹ अपने मित्र को 10% वार्षिक दर पर साधारण ब्याज पर 3 वर्ष के लिए दिये तथा दूसरे मित्र को इतने ही रुपये 10% दर से 3 वर्ष को चक्रवृद्धि ब्याज पर दिये। दोनों का कितना अन्तर होगा?
(a) ₹ 145
(b) ₹ 155
(c) ₹ 165
(d) ₹ 175

Answer – B

137. किस दर से ₹ 20000 का मूल धन 2 वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक दर से चक्रवृद्धि मिश्रधन 24200 हो जायेगा?
(a) 8%
(b) 10%
(c) 12.5%
(d) 15%

Answer – B

138. साधारण ब्याज की दर 10% वार्षिक से 12 ½% वार्षिक कर दिये जाने पर एक व्यक्ति की आय में ₹ 1500 की वृद्धि हो जाती है, इस व्यक्ति ने कितना धन ब्याज पर लगाया है?
(a) 45000
(b) 50000
(c) 60000
(d) 65000

Answer – C

139. हरी ने अपने कुल धन का 1/3 भाग 7% वार्षिक दर पर, 1/4 भाग 8% वार्षिक दर पर तथा शेष भाग 10% वार्षिक दर पर साधारण ब्याज पर उठाता है। उसकी वार्षिक आय ₹ 1683 है, तो उसके पास कितना धन था?
(a) 18800
(b) 19800
(c) 20800
(d) 21800

Answer – B

140. साधारण ब्याज की विशेष दर पर कोई धन 10 वर्ष में दुगुना हो जाता है, तो उसी दर पर यह धन कितने समय में तिगुना हो जायेगा?
(a) 16 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 22 वर्ष

Answer – C

141. तीन संख्याओं का योग 392 है। पहली तथा दूसरी संख्या का अनुपात 2:3 है तथा दूसरी एवम् तीसरी संख्या का अनुपात 5:8 है। तो पहली संख्या है
(a) 60
(b) 80
(c) 100
(d) 120

Answer – B

142. तीन ऐसी संख्याएँ प्रतीत करो जिनका अनुपात 4:5:6 हो और उनके वर्गों को योगफल 1232 हो
(a) 8, 10, 12
(b) 12, 15, 18
(c) 16, 20, 24
(d) 20, 25, 30

Answer – B

143. एक थैली में ₹ 5, ₹ 2 और ₹ 1 के सिक्के हैं जो क्रमश: 4:5:6 के अनुपात में है। यदि थैली में कुल रुपये 216 हैं, तो थैली में ₹ 5 के सिक्कों की कितनी संख्या हैं?
(a) 20
(b) 22
(c) 24
(d) 26

Answer – C

144. 50 का कितने प्रतिशत  है?
(a) 2.5%
(b) 5%
(c) 7.5%
(d) 10%

Answer – B

145. यदि (x+y):(y+z): (z+x)=2:3:4 तथा x+y+z=27 हो, तो z= ?
(a) 9
(b) 12
(c) 15
(d) 18

Answer – C

146. राम ने एक रेडियो 5% हानि पर बेचा।यदि वह इसे ₹ 80 अधिक में बेचता तो उसे 5% लाभ होता। रेडियो का क्रय मूल्य कितना है?

(a) ₹ 800
(b) ₹ 1000
(c) ₹ 1200
(d) ₹ 1400

Answer – A

147. एक कार विक्रेता ने एक कार अंकित मूल्य के 4/5 मूल्य में खरीदी तथा उसे अंकित मूल्य से 12% अधिक में बेच दी। उसका लाभ प्रतिशत क्या है ?
(a) 25% लाभ
(b) 30% लाभ
(c) 35% लाभ
(d) 40% लाभ

Answer – D

148. सचिन ने अपना स्कूटर 20% की हानि से अंकुर को बेचा। अंकुर ने 20% को लाभ लेकर अनिल को बेचा। यदि अनिल उस स्कूटर के ₹ 4800 देता है, तो सचिन के लिए स्कूटर का क्रय मूल्य कितना है?
(a) ₹ 4800
(b) ₹ 5000
(c) ₹ 5100
(d) ₹ 5200

Answer – B

149. एक व्यापारी अपने सामान पर 25% मूल्य बढ़ाकर अंकित करता है। यदि वह अंकित मूल्य पर 4% कमीशन दे तो उसका लाभ प्रतिशत कितना होगा?
(a) 10%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 5%

Answer – C

150. तेल के कर में 20% की वृद्धि कर दी गई। वृद्धि के कारण खपत में 20% की कमी हो गई। इस प्रकार खर्च में कितने प्रतिशत की कमी अथवा वृद्धि होगी?
(a) 4% कमी
(b) 5% कमी
(c) 5% वृद्धि
(d) कोई परिवर्तन नहीं

Answer – A

error: You are not allowed !!