Back

RSMSSB LDC Solved exam paper 1 – 2018

1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सिस्टम सॉफ्टवेयर

(A) टैक्स्ट संपादक
(B) स्प्रेडशीट
(C) टैली
(D) डिवाइस ड्राईवर

Answer – D

2. भारत का पहला सार्वजनिक इंटरनेट सेवा प्रदाता :
(A) टाटा कॉम्युनिकेशन लि.
(B) इंफोसिस लि.
(C) विप्रो लि.
(D) विदेश संचार निगम लि.

Answer – D

3. OSI model की फिजिकल लेयर में _____ का प्रयोग होता है।
(A) एरर करेक्शन स्कीम
(B) एरर डिटेक्शन स्कीम)
(C) कोएक्सिअल केबलक प्रती
(D) HTTP प्रोटोकोल

Answer – C

4. कौन से भारतीय वैज्ञानिक को 2016 हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया था ?
(A) ऍफ़. आर. रॉव
(B) एन.आर. रेड्डी
(C) यु. आर. रॉव
(D) बी. आर. रेड्डी

Answer – C

5. इसरो के वाणिज्यिक शाखा का क्या नाम है?

(A) डी आर डी ओ
(B) स्पेस
(C) लूनर
(D) अंतरिक्ष

Answer – D

6. एक खुला ऑडियो संपीड़न प्रारूप है।
(A) ट्विनवीक्यू (TwinVQ)
(B) एटीआरएसी (ATRAC)
(C) ओग-वोरबीस (Ogg-vorbis)
(D) ए आई एफ एफ (AIFF)

Answer – C

7. मेपडोटनेट जी. आई. एस. सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट ________ ओपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
(A) मेक
(B) रेडहैट
(C) लिनक्स
(D) विंडोज़

Answer – D

8. एसकैटसैट-1 (Scatsat-1) _______ के लिए एक उपग्रह है।
(A) जी पी एस
(B) मौसम पूर्वानुमान
(C) शिक्षा
(D) संचार

Answer – B

9. किसी सेल का विद्युत वाहक बल –
(A) बन्द परिपथ में दोनों टर्मिनलों के बीच की वोल्टता है।
(B) खुले परिपथ में दोनों टर्मिनलों के बीच की अधिकतम वोल्टता है।
(C) सैल की प्लेटों के मध्य बहने वाली धारा है।
(D) उसके दोनों टर्मिनलों के बीच का बल है।

Answer – B

10. ऐम्पियर की धारा के द्वारा एक घण्टे में स्थानांतरित आवेश की मात्रा है
(A) 1.6 × 102 C
(B) 2.4 × 103 C
(C) 3.6 × 104 C
(D) 10

Answer – C

11. चित्र में तीन एक समान बल्ब L1, L2 और L3 एक विद्युत स्रोत से जोड़े गये हैं। यदि बल्ब L3 बुझ जाता है तो, L1 व L2 के द्वारा उत्सर्जित प्रकाश पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
RSMSSB LDC Exam 2018
(A) L1 व L2 दोनों का प्रकाश बढ़ेगा।
(B) L1 व L2 दोनों का प्रकाश घटेगा।
(C) L1 का प्रकाश घटेगा व L2 का बढ़ेगा।
(D) कोई परिवर्तन नहीं

Answer – C

12. सूर्य का व्यास 1.4 × 109 मी. और इसकी पृथ्वी से दूरी 1011 मी. है। 2 मी. की फोकस दूरी के एक उत्तल लेन्स के द्वारा बनाये गये इसके प्रतिबिम्ब का व्यास होगा –
(A) शून्य
(B) 2.8 से.मी.
(C) 1.4 से.मी.
(D) 0.7 से.मी.

13. घरों में अधिकतम 15 A धारा के लिए विद्युत वितरण परिपथ में, फ्युज तार बना होता है –
(A) 100% ताँबे का
(B) 63% सीसा व 37% टिन का
(C) 50% सीसा व 50% टिन का
(D) 37% सीसा व 63% टिन का

Answer – B

14. एक कूलाम आवेश में कितने इलेक्ट्रान होते हैं ?
(A) 6.02 × 1023
(B) 1.0 × 1015
(C) 1.6 × 1019
(D) 6.25 × 1018

Answer – D

15. नेत्र लेन्स पर एक अपारदर्शी झिल्ली बन गयी है, जो कि दृष्टि पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। इस नेत्र दोष को कहते हैं –
(A) निकट दृष्टि दोष
(B) मोतिया बिन्द
(C) दृष्टिवैषम्य
(D) जरादृष्टि दोष

Answer – D

16. निम्नलिखित में से कौन एक आभासी प्रतिबिम्ब बनाता है जो हमेशा बिम्ब से छोटा होता है ?
(A) एक अवतल दर्पण
(B) एक अवतल लैंस
(C) एक उत्तल लैंस
(D) एक समतल दर्पण

Answer – B

17. एक जनित्र में प्रेरित धारा की दिशा ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा नियम किया जाता है ?
(A) अम्पीयर का तैरने का नियम
(B) मेक्सवैल का कार्क पेच नियम
(C) फ्लेमिंग का दांये हाथ का नियम
(D) फ्लेमिंग का बांये हाथ का नियम

Answer – D

18. निम्नलिखित में से किस घटना/कार्य में विद्युत चुम्बकीय प्रेरण का उपयोग होता है ?
(A) कच्चे लोहे के एक टुकड़े को धारा प्रवाहित परिनालिका के अन्दर रखकर चुम्बकित करने में
(B) विद्युत के परिसंचरण में
(C) लोहे के एक टुकड़े को एक छड़ चुम्बक के द्वारा चुम्बकित करने में
(D) संचायक सैल को चार्ज करने में

Answer – A

19. प्रतिरोधकता की इकाई है –
(A) ओम / मीटर2
(B) ओम – मीटर
(C) ओम / मीटर
(D) ओम

Answer – B

20. प्रकाश का उसके घटक रंगों में विभाजन कहलाता है –
(A) विवर्तन
(B) वर्ण-विक्षेपण
(C) अपवर्तन
(D) परावर्तन

Answer – A

21. निम्नलिखित में से प्रकाश की कौन-सी विशेषता पेरिस्कोप को बनाने में काम में ली जाती है ?
(A) ध्रुवण
(B) वर्ण-विक्षेपण
(C) परावर्तन
(D) अपवर्तन

Answer – C

22. एक आपतित किरण एवं समतल दर्पण से परावर्तित किरण के मध्य का कोण 60° है। परावर्तित किरण आपतित किरण के सापेक्ष किस कोण से विचलित हुई ?
(A) 60°
(B) 90°
(C) 150°
(D) 120°

23. निम्नलिखित में से कौन एक गैसीय-प्रकार का चक्र नहीं है ?
(A) ऑक्सीजन चक्र
(B) फॉस्फोरस चक्र
(C) नाइट्रोजन चक्र
(D) कार्बन चक्र

Answer – B

24. विपुंसन प्रक्रिया में
(A) बाह्य दल को हटाते हैं।
(B) दल को हटाते हैं।
(C) वर्तिका को हटाते हैं।
(D) पराग कोष हटाते हैं।

Answer – D

25. निम्न में से किस जीवाणु से प्रतिबन्धित एन्जाइम प्राप्त होते हैं ?
(A) ये सभी
(B) एच-इन्फ्लूएन्जी
(C) आई-एक्वाटिकस
(D) इ-कोलाई

Answer – C

26. मेण्डल ने मटर के अलावा एक और पादप पर कार्य किया। वह पादप था

(A) बीन
(B) हिरेसियम
(C) एन्टिराइनम
(D) मक्का

Answer – B

27. निम्नलिखित में से कौन-सी चावल की किस्म एक प्रसिद्ध जैवपेटेन्ट है?
(A) सोना मसूरी
(B) बासमती
(C) राजाभोगम
(D) पोन्नी

Answer – B

28. विटामिन C की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(A) नाइट ब्लाइन्डनेस
(B) बेरी-बेरी
(C) स्कर्वी
(D) गॉइटर

Answer – C

29. गुणसूत्रों के जाल को अभिरंजित नहीं कर सकते
(A) फ्यूलजन अभिरंजन से
(B) कारमीन से
(C) हिमेटोजायलिन से
(D) क्रिस्टल वायलेट से

Answer – D

30. दो अथवा अधिक भिन्न आनुवांशिकी युक्त पादपों को क्रास कर फसल की नई किस्म का निर्माण कहलाता है –
(A) संकरण
(B) उत्परिवर्तन
(C) अलैंगिक जनन
(D) संकरओज

Answer – B

31. वर्मीकम्पोस्ट एक पर्यावरण अनुकूलिक खाद मानी जाती है; जो प्राप्त होती है।
(A) टरमाइट्स से
(B) केंचुओं से
(C) नेमेटोड्स से
(D) चींटियों से

Answer – B

32. किस रक्त समूह को सार्वजनिक दाता कहा जाता है ?
(A) O
(B) AB
(C) B+
(D) A+

Answer – A

33. एक पारितंत्र में लगभग कितनी प्रतिशत ऊर्जा एक पोष स्तर से दूसरे पोष स्तर तक पारित होती है ?
(A) 60%
(B) 50%
(C) 25%
(D) 10%

Answer – D

34. अमोनोकारक जीवाणु परिवर्तित करते हैं
(A) नाइट्रेट्स को अमोनिया में
(B) नाइट्राइट्स को अमोनिया में
(C) अमोनिया को नाइट्राइट्स में
(D) व्यर्थ को अमोनिया में

Answer – C

35. भारतवर्ष में कितने वर्ष तक बायो पेटेन्ट प्रभावी बना रहता है ?
(A) 20 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 15 वर्ष

Answer –

36. जीव में यकायक पैतृक परिवर्तन को कहते हैं –
(A) क्लोनल चयन
(B) अनुकूलित
(C) उत्परिवर्तन
(D) प्रजनन

Answer – C

37. गर्म विधि से किसी तेल या वसा के साबुनीकरण के लिए ______ विलयन काम में लिया जाता है
(A) NaCl
(B) HCI
(C) NaOH
(D) KOH

Answer – C

38. उत्पादक गैस निम्नलिखित का मिश्रण है :
(A) CO + H2
(B) CO2 + N2
(C) CO + H2
(D) CO + N2

Answer – A

39. जल गैस मिश्रण है –
(A) CO व CO2 का
(B) CO व H2O का
(C) CO व H2 का
(D) CO व N2 का

Answer – C

40. शीतलकों का फ्रीआन समूह है –
(A) गैर-विषैला एवं ज्वलनशील
(B) अज्वलनशील एवं मध्यम विषैला
(C) विषैला
(D) ज्वलनशील

Answer – B

41. पोटैशियम धातु को अधिक्य वायु में जलाने व निम्नलिखित में से कौन-सा आक्साइड बनता है ?
(A) K2O2
(B) KO2
(C) KO
(D) K2O

Answer – B

42. XeF4 की संरचना है –
(A) त्रिभुजीय द्विपिरैमिडी
(B) पिरैमिडी
(C) चतुष्फलकीय
(D) वर्गाकार समतलीय

Answer – D

43. PSLV रॉकेट में इस्तेमाल किया जाता है –
(A) दोनों ठोस तथा द्वितरल प्रणोदक
(B) केवल द्वितरल प्रणोदक
(C) केवल एकतरल प्रणोदक
(D) केवल ठोस प्रणोदक

Answer – A

44. कौन-से बहुलक प्राकृतिक रूप से पाये जाते हैं ?
(A) प्रोटीन एवं पीवीसी
(B) प्रोटीन एवं नायलॉन
(C) स्टार्च एवं सेलूलोस
(D) स्टार्च एवं नायलॉन

Answer – C

45. निम्न में से कौन-सा विषमांगी उत्प्रेरणा उदाहरण है ?
(A) RSMSSB LDC Exam 2018


(B) 

RSMSSB LDC Exam 2018

(C) 

RSMSSB LDC Exam 2018

(D) 

RSMSSB LDC Exam 2018

Answer – B

46. उत्क्रमणीय अभिक्रिया हेतु सही कथन है –

(A) उत्प्रेरक अग्र अभिक्रिया की दर बढ़ाता है तथा पश्च अभिक्रिया की दर कम करता है।
(B) उत्प्रेरक केवल पश्च अभिक्रिया को उत्प्रेरित करता है।
(C) उत्प्रेरक अग्र व पश्च दोनों अभिक्रियाओं को समान रूप से प्रभावित करता है।
(D) उत्प्रेरक अग्र अभिक्रिया को उत्प्रेरित करता है।

Answer – C

47. ताँबे के बर्तनों पर नीले-हरे रंग का आवरण किस रसायन के बनने के कारण जमता है।
(A) CuO
(B) Cu(OH)2 . CuCO3
(C) Cu(OH)2
(D) CuCO3

Answer – A

48. निम्न में से कौन-सी अभिक्रिया अपचयोपचय नहीं है ?
(A) I2 + 2S2O3-2 → 2I + S4O6-2
(B) BaCl2 + Na2SO4 → 2 NaCl + BaSO4
(C) 2KBr + Cl2 → 2 KCI + Br2
(D) 2KCIO3 → 2 KCI + 3O2

Answer – B

49. काटने के पश्चात् सेब का भूरे रंग में बदलना उदाहरण है –
(A) जैविक परिवर्तन
(B) कोई परिवर्तन नहीं
(C) रासायनिक परिवर्तन
(D) भौतिक परिवर्तन

Answer – C

50. अभिक्रिया 2 Na + Cl2 → 2NaCl में 5 ग्रा. Na द्वारा त्यागे इलेक्ट्रोनों की संख्या है –
(A) 3.01 × 1023
(B) 1.204 × 1024
(C) 6.023 × 1023
(D) 1.024 × 1024

Answer – D

51. राजस्थान में सीतामाता अभयारण्य प्रसिद्ध है –
(A) शेर के लिए
(B) सारस के लिए
(C) उड़न गिलहरी के लिए
(D) काले हिरण के लिए

Answer – C

52. वन नीति के अनुसार कितना प्रतिशत क्षेत्र वन से आच्छादित होना चाहिये ?
(A) 15%
(B) 25%
(C) 33%
(D) 20%

Answer – C

53. घग्घर का ‘दोआब मैदान’ जो राजस्थान के हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिलों में पाया जाता है, वह निम्नलिखित किन दो नदियों के निक्षेपण से बना है ?
(A) घग्घर और ब्यास नदियों द्वारा
(B) जवाई और सुकड़ी नदियों द्वारा
(C) घग्घर और सतलज नदियों द्वारा
(D) बनास और बाणगंगा नदियों द्वारा

Answer – C

54. सही समूह को चिह्नित कीजिए –
(A) डाबला – सिंघाना – बेराइट
(B) झामरा – कोटरा – लोहा अयस्क
(C) राजपुरा – दरीबा – सोना
(D) खेतड़ी – सिंघाना – ताँबा

Answer – D

55. निम्नांकित में से राजस्थान राज्य का कौन-सा एक जिला डेयरी दुग्ध संकलन में प्रथम क्रम पर है ?
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) अलवर

Answer – B

56. पश्चिमी राजस्थान में दुधारू पशुओं के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक चारा सर्वश्रेष्ठ है?
(A) दूब
(B) खसखस
(C) धामण
(D) सेवण

Answer – D

57. असुमेलित जोड़े को छाँटिए –
वर्तमान नाम – प्राचीन नाम
(A) भरतपुर – विराट
(B) जालौर – स्वर्णगिरी
(C) उदयपुर – शिवि
(D) गंगानगर – यौधेय

Answer – A

58. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के निम्नलिखित जिलों में साक्षरता दर सर्वाधिक पाई गई है। जिलों को ज्यादा से कम साक्षरता दर के सही क्रम में चिह्नित कीजिए।
(A) जयपुर, कोटा, अलवर, सीकर, झुंझुनू
(B) अलवर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, कोटा
(C) कोटा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, अलवर
(D) सीकर, जयपुर, झुंझुनू, अलवर, कोटा

Answer – C

59. सही क्रम चुनिए –
(A) पोंग बाँध – चम्बल नदी
(B) सिद्धमुख नहर – यमुना नदी
(C) मेजा बाँध – खारी नदी
(D) बीसलपुर बाँध – बनास नदी

Answer – D

60. राजस्थान में मिट्टी अपरदन का सर्वाधिक क्षेत्र पाया जाता है –
(A) सिरोही में
(B) डूंगरपुर में
(C) हाड़ौती पठार में
(D) श्रीगंगानगर में

Answer – C

61. निम्न में से राजस्थान के किस जिले में ‘अनास बांध’ परियोजना का निर्माण किया जाएगा ?
(A) भीलवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) बाँसवाड़ा
(D) टोंक

Answer – C

62. ‘ऑपरेशन स्वर्ण जिसकी घोषणा दिसम्बर, 2017 में की गई, का सम्बन्ध निम्न में से किस क्षेत्र से है?
(A) फिल्म
(B) खनन
(C) विद्युत
(D) रेलवे

Answer – D

63. राजस्थान के उमर फारुक मेवाती का सम्बन्ध किस क्षेत्र से था?
(A) चिकित्सा विज्ञान
(B) खेल
(C) संगीत
(D) पर्यावरण

Answer – C

64. राजस्थान में ‘स्कल्पचर पार्क’ निम्न में से किस ‘पैलेस’ में स्थित है ?
(A) माधवेन्द्र पैलेस
(B) सरिस्का पैलेस
(C) उमेद भवन पैलेस
(D) जल महल पैलेस

Answer – A

65. ‘दीपक चाहर’ नाम का सम्बन्ध निम्न में से किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) वॉक्सिंग

Answer – B

66. पोलावरम डैम निम्न में से किस भारतीय राज्य में स्थित है ?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

Answer – A

67. ‘सूर्य-किरण’ भारतीय सेना का निम्न में से किस देश के साथ किया जाने वाला युद्धाभ्यास है ?
(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) चीन

Answer – B

68. राजस्थान में निम्न में से कौन-सा चरण ‘मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान’ का नवीनतम चरण है?
(A) चतुर्थ
(B) तृतीय
(C) द्वितीय
(D) प्रथम

Answer – B

69. कर्नाटक विधानसभा चुनाव – 2018 के दौरान कर्नाटक के राज्यपाल कौन थे ?
(A) कोनीजेति रोसाईया
(B) वंजूभाई वाळा
(C) मंगूभाई पटेल
(D) गणपत वसावा

Answer – B

70. भारतकी ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?
(A) 2009-2014
(B) 2006-2011
(C) 2008-2013
(D)2007-2012

Answer – D

71. जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति का सम्बन्ध निम्न में से किस रसायन से है?
(A) ब्यूटेनॉल
(B) प्रोपेनॉल
(C) मिथेनॉल
(D) एथेनॉल

Answer – D

72. चन्द्रभागा समुद्रतट भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) केरल
(B) पुद्दुचेरी
(C) महाराष्ट्र
(D) ओडिशा

Answer – D

73. पुस्तक – ‘ज्यूडिशियल रिफोर्मस : रिसेंट ग्लोवल ट्रेंड्स’ के लेखक कौन हैं ?
(A) रघुराज सिंह
(B) दलवीर भण्डारी
(C) गुलाब कोठारी
(D) मार्गरेट आल्वा

Answer – B

74. प्रधानमंत्री वय वन्दन योजना का आरंभ निम्न में से किस वर्ष किया गया था?
(A) 2015
(B) 2014
(C) 2017
(D) 2016

Answer – C

75. ‘हेरिटेज वीक 2017′ का आयोजन राजस्थान के निम्न में से किस शहर में किया गया ?
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर

Answer – B

76. ग्रेनाइट की कटाई एवं पोलिशिंग की इकाइ राजस्थान के किस जिले में पाई जाती हैं।
(A) ये सभी
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) चित्तौड़गढ़

Answer – A

77. खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) बीकानेर
(D) अजमेर

Answer – B

78. निम्नलिखित में राजस्थान की कौन-सी शक्ति परियोजना राज्य के साझे स्वामित्व में है ?
(A) सतपुड़ा परियोजना
(B) छबड़ा परियोजना
(C) सूरतगढ़ परियोजना
(D) माही परियोजना

Answer – D

79. राजस्थान के किस उद्योग में सोडियम सल्फाइड का उपयोग कच्चे माल के रूप में किया जाता है ?
(A) चमड़ा उद्योग
(B) चीनी उद्योग
(C) सूती वस्त्र उद्योग
(D) जूट उद्योग

Answer – C

80. राजस्थान में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत क्या है ?
(A) तापीय शक्ति
(B) जल विद्युत
(C) अणु ऊर्जा
(D) वायु ऊर्जा

Answer – A

81. अरावली वनरोपण परियोजना (AAP) आरम्भ की गई
(A) 2007
(B) 1992-93
(C) 2001-02
(D) 1995-96

Answer – B

82. राजस्थान सरकार द्वारा हस्तशिल्प/कला के क्षेत्र में राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता को कितनी राशि का पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) ₹ 20,000
(B) ₹ 50,000
(C) ₹ 25,000
(D) ₹ 5,000

Answer – B

83. “आपणी योजना आपणो विकास” है।
(A) राज्य में पिछड़े क्षेत्रों को विकसित करने के लिए योजना
(B) रोजगार सर्जन के लिए ग्रामीण विकास योजना
(C) ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशिष्ट मार्गदर्शिका
(D) सडक निर्माण हेतु योजना

Answer – C

84. राजस्थान के पाँचवें राज्य वित्त आयोग की सिफ़ारिशों के अनुसार राज्य के स्वयं के शुद्ध कर राजस्व के ___ प्रतिशत हिस्से का वितरण ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकायों को करना है।
(A) 12
(B) 10
(C) 8.182
(D) 7.182

Answer – D

85. मध्य प्रदेश व राजस्थान की संयुक्त बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना है –
(A) माही
(B) व्यास
(C) चम्बल
(D) भाखड़ा नागल

Answer – C

86. भारतीय वन सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, द्विवर्षीय मूल्यांकन अवधि 2013-15 में राज्य के वनाच्छादित क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की गई।

(A) 500 वर्ग किमी. की
(B) 150 वर्ग किमी. की.
(C) 85 वर्ग किमी. की
(D) 100 वर्ग किमी. की

Answer – C

87. राजस्थान में किस योजना द्वारा या उपभोक्ताओं को मल्टी ब्राण्ड गुणवत्तापूर्ण उपभोक्ता वस्तुओं की उपलब्धता कराई जाती है ?
(A) भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
(B) अन्नपूर्णा भंडार योजना
(C) अटल पेंशन योजना
(D) भामाशाह योजना

Answer – B

88. वर्ष 2015-16 से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के वित्त पोषण पैटर्न में केन्द्रीयांश एवं राज्यांश का
क्या अनुपात है?
(A) 80 : 20
(B) 70 : 30
(C) 50 : 50
(D) 60 : 40

Answer – D

89. राजस्थान में सरसों के सबसे बड़े उत्पादक हैं :
(A) अजमेर, पाली, दौसा
(B) टोंक, बूंदी, जालौर
(C) श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर
(D) कोटा, जयपुर, धौलपुर

Answer – C

90. केन्द्रीय मत्स्यकी शिक्षण संस्थान, मुम्बई के द्वारा किए गए अध्ययन (2010) के अनुसार राजस्थान में मत्स्य उत्पादन की वार्षिक क्षमता है :
(A) 70,000 मैट्रिक टन
(B) 20,000 मैट्रिक टन
(C) 80,000 मैट्रिक टन से अधिक
(D) 50,000 मैट्रिक टन

Answer – C

91. निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य महिलाओं द्वारा किया जाता है?
(A) चरी नृत्य
(B) कच्छी घोड़ी
(C) चंग
(D) गैर नृत्य

Answer – A

92. बिश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक कौन हैं ?
(A) रामदेवजी
(B) तेजाजी
(C) जाम्भोजी
(D) धन्नाजी

Answer – C

93. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ कुम्भा द्वारा रचित नहीं है?
(A) रसिक प्रिया
(B) राज वल्लभ
(C) संगीत मीमांसा
(D) संगीत राज

Answer – A

94. निम्नलिखित में से किसने डूंगरपुर और वाँसदान में भील आंदोलन का नेतृत्व किया ?
(A) जमनालाल बजाज
(B) अर्जुनलाल सेठी
(C) स्वामी गोविन्द गिरि
(D) दामोदर दास राठी

Answer – C

95. किसकी स्मृति में तिलवाड़ा पशु मेला आयोजित होता है?
(A) मल्लिनाथजी
(B) गोगाजी
(C) तेजाजी
(D) रामदेवजी

Answer – A

96. ‘पर्युषण पर्व’ किस धर्म से सम्बन्धित है?
(A) जैन धर्म
(B) सिक्ख धर्म
(C) हिंदु धर्म
(D) बौद्ध धर्म

Answer – A

97. बाणगंगा का मेला कहाँ लगता है ?
(A) टोंक जिला
(B) सवाई माधोपुर जिला
(C) अलवर जिला
(D) जयपुर जिला

Answer – A

98. जालौर के शासक एवं अलाउद्दीन खिलजी के मध्य संघर्ष की जानकारी निम्न में से किस ग्रन्थ से प्राप्त होती है?
(A) हमीर हठ
(B) कान्हड़दे प्रबंध
(C) दलपतविलास
(D) पद्मावत

Answer – B

99. ‘हाड़ौती सेवा संघ’ का संस्थापक कौन था?
(A) ऋषिदत्त मेहता
(B) विजयसिंह पथिक
(C) अभिन्न हरी
(D) नैनूराम शर्मा

Answer – D

100. किसके प्रस्ताव पर ‘मत्स्य संघ’ नाम रखा गया ?
(A) जमनालाल बजाज
(B) के. एम. मुंशी
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) सरदार पटेल

Answer – B

101. [(1786)2 – (214)2] का मान है –
(A) 1527000
(B) 1572000
(C) 3414000
(D) 3144000

Answer – D

102. 2112 का वर्ग है –
(A) 4459544
(B) 4460544
(C) 4458544
(D) 4460504

Answer – B

103. एक शॉट-पुट 9.8 सेमी व्यास का एक धातु का गोला है । यदि इस धातु का घनत्व 9.8 ग्राम प्रति सेमी3 है, तो शॉट-पुट का लगभग द्रव्यमान है –
(A) 4930 ग्राम
(B) 4831 ग्राम
(C) 493 ग्राम
(D) 4225 ग्राम

Answer – B

104. यदि एक द्विघात समीकरण के मूल (α+β) तथा (α-β) हो तो द्विघात समीकरण है।
(A) t2+ 2αt +α22 = 0
(B) t2 – 2αt +α2 – β2 =0
(C) t2+2αt+2β=0
(D) t2 -(α +β)t + (α +β)(α-β) =

Answer – B

105. समीकरणों RSMSSB LDC Exam 2018 का हल है –
(A) x= 1 = y
(B) x = -1,y =1
(C) x = 1,y = -1
(D) x = -1 =y

Answer – A

106. K का मान है, यदि (x – 1), बहुपद 3x2+ 2x-K का एक गुणनखण्ड हो –

(A) 0
(B) 1
(C) 5
(D) -5

Answer – C

107. दो वस्तुएँ ₹ 500/- प्रति नग के हिसाब से बेची जाती हैं जिसमें एक पर 30% का लाभ तथा दूसरी पर 30% की हानि होती है कुल मिलाकर कितना प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई ?
(A) हानि; 9%
(B) लाभ, 9%
(C) हानि, 1%
(D) लाभ, 1%

Answer – A

108. यदि क्रय मूल्य, विक्रय मूल्य का 95% तब लाभ प्रतिशत क्या है ?
(A) 10%
(B) 19.5%
(C) 5.26%
(D) 5%

Answer – C

109. 7:12 समतुल्य है
(A) 42 : 72
(B) 28 : 42
(C) 72 : 42
(D) 42 : 60

Answer – A

110. यदि RSMSSB LDC Exam 2018, तब x बराबर है-
(A) 28
(B) 4
(C) 3
(D) 2

Answer – C

111. a-b/a+b एवं a2b2/a2-b2 का मध्यानुपाती है-
(A) a+b/ab
(B) a-b/ab
(C) ab/a+b
(D) ab/a-b

Answer – C

112. यदि log3 y = x तथा log2 z = x तब 72x बराबर है-
(A) y3z2
(B) y2z3
(C) y2z2
(D) yz

Answer – A

113. एक लंबवृत्तीय बेलन की ऊँचाई 24 सेमी त अर्द्धगोले की त्रिज्या 4 सेमी है । यदि लंबवत्तीय बेलन व अर्द्धगोले का आयतन समान हो तो लंबवृत्तीय बेलन की त्रिज्या होगी –
(A) 4/3 √2 सेमी
(B) 2/3 सेमी
(C) 4/3 सेमी
(D) ⅔ √2 सेमी

Answer – C

114. एक दुकानदार अंकित मूल्य पर 15% छुट देता है। 19% लाभ प्राप्त करने के लिए उसे अपने माल पर क्रय मूल्य से कितना ऊपर अंकित करना होगा. ?
(A) 42%
(B) 40%
(C) 38%
(D) 34%

Answer – B

115. सरल ब्याज से किसी धन में 8 वर्ष में 80% वृद्धि होती है । ₹ 14,000 का 3 वर्ष बाद समान प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज दर से चक्रवद्धि ब्याज क्या होगा ?
(A) ₹ 3794
(B) ₹ 3714
(C) ₹ 4634
(D) ₹ 4612

Answer – C

116. A, B तथा C 105 : 40 : 36 अनुपात में साझेदारी से व्यापार प्रारम्भ करते हैं । 6 माह बाद B 20% हिस्सेदारी बढ़ाता है । यदि एक वर्ष के अन्त में कुल लाभ ₹ 1,85,000 है, तब लाभ में C का हिस्सा है :
(A) ₹ 36,800
(B) ₹ 36,795
(C) ₹ 36,700
(D) ₹ 36,000

Answer – D

117. 24 सेमी किनारे के एक घनं को 27 एकसमान छोटे घनों में काटा जाता है तब प्रत्येक छोटे घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल है –
(A) 864 सेमी2
(B) 384 सेमी2
(C) 216 सेमी2
(D) 512 सेमी2

Answer – B

118. एक वृत्ताकार फूलों का बगीचा चारों तरफ से 4 मीटर चौड़े पथ से घिरा हुआ है। यदि फूलों के बगीचे का व्यास 68 मीटर हो तब पथ का क्षेत्रफल है – .
(A) 113π वर्ग मी
(B) 400 वर्ग मी
(C) 36π वर्ग मी
(D) 288π वर्ग मी

Answer – D

119. बिंदु (3, 4) के रेखा y = -1 में प्रतिबिम्ब के निर्देशांक हैं –
(A) (3, -6)
(B) (-3, -6)
(C) (-3, 4)
(D) (3, -4)

Answer – A

120. HELP एक समान्तर चतुर्भुज है । दिया गया है। कि OE = 4 सेमी तथा HL, PE से 5 सेमी ज्यादा है तो OH है –
RSMSSB LDC Exam 2018
(A) 13 cm / सेमी
(B) 9 cm / सेमी
(C) 6.5 cm / सेमी
(D) 5 cm / सेमी

Answer – C

121. 10 प्रेक्षणों का माध्य 16 है जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि दो प्रेक्षण 8 व 7 के स्थान पर 4 व 6 गलती से लिख दिये गये हैं । सही माध्य है –
(A) 17
(B) 16.5
(C) 16
(D) 15.5

Answer – B

122. समुद्रतल से 60 मी. ऊँचे लाइट हाउस के शिखर से देखने पर दो जहाजों के अवनमन.कोण 30° व 45° हैं। यदि दोनों जहाज लाइट हाउस के एक ही ओर हो, तो जहाजों के मध्य की दूरी है –
(A) 60(√3 + 1) m/मी.
(B) 60(√3-1) m/मी.
(C) 60 √3 m/मी.
(D) (60 + √3) m/मी.

Answer – B

123. यदि निम्नलिखित दण्ड आरेख एक महाविद्यालय में विभिन्न संकायों में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या को प्रदर्शित करता है तो महाविद्यालय में नामांकित विद्यार्थियों की कुल संख्या क्या है ?
RSMSSB LDC Exam 2018
(A) 500
(B) 1800
(C) 1250
(D) 1000

Answer – C

124. एक खंभा 24 मी. ऊँचाई का है जिसकी छाया 8√5 मी. लम्बी है । सूर्य का उन्नयन कोण है
(A) 90°
(B) 60°
(C) 45°
(D) 30°

Answer – B

125. यदि p= sine θ + cos θ तथा q= sec θ + cosec θ, तब q(p2-1) का मान है –
(A) 4p
(B) 3p
(C) 2P
(D) p

Answer – C

126. शाम 7 बजकर 20 मिनट पर एक घड़ी की सुइयों के बीच रेडियन में कोण है –

(A) 5π/9 रेडियन
(B) 7π/9 रेडियन
(C) 7π/5 रेडियन
(D) 5π/7 रेडियन

Answer – A

127. एक त्रिभुज Δ ABC में, D भुजा-AC का मध्यबिंदु है एवं BD=1/2 AC तब ∠ABC है-
(A) 120°
(B) 90°
(C) 60°
(D) 45°

Answer – B

128. दिए गए चित्र में ABCD एक चक्रीय चतुर्भुज है, यदि ∠ AOC =130°, तो ∠ ABC है-
RSMSSB LDC Exam 2018
(A) 60°
(B) 50°
(C) 65°
(D) 115°

Answer – D

129. एक बैट्समैन द्वारा 10 पारियों का स्कोर इस प्रकार है: 38, 70, 48, 34, 42, 55, 63, 46, 54, 44. माध्यिका से इनका माध्य विचलन क्या है?
(A) 64
(B) 58.4
(C) 8.6
(D) 86

Answer – C

130. आटा मिल में 200 श्रमिकों की आय का वितरण निम्नलिखित है:

monthly wages (in Rupees)80-100100-120120-140140-160160-180
No. of workers2030204090

मजदूरों की औसत आय है-
(A) ₹ 160
(B) ₹ 155
(C) ₹ 150
(D) ₹ 145

Answer – D

131. चित्र में, यदि ∠ ABC=65° तथा ∠ ACB =35°, तब ∠ BDC है-
RSMSSB LDC Exam 2018
(A) 55°
(B) 25°
(C) 80°
(D) 100°

Answer – C

132. दो आसन्न संपूरक कोणों के अर्द्धकों के मध्य कोण होता है-
(A) ऋजु कोण
(B) समकोण
(C) अधिक कोण
(D) न्यून कोण

Answer – B

133. एक लम्ब वृत्तीय शंकु के आधार का क्षेत्रफल 28.26 मी2 तथा इसकी ऊँचाई 4 मी है तब इसका चक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल है – (TE π = 3.14 लीजिए)
(A) 47.14 मी2
(B) 47.10 मी2
(C) 45.10 मी2
(D) 40 मी2

Answer – B

134. एक घनाकार टेंक जो कि 2 मी लम्बा, 5 मी चौड़ा तथा 1.5 मी गहरा है उसमें कितने लिटर पानी भरा जा सकता है ?
(A) 15 लिटर
(B) 15000 लिटर
(C) 1500 लिटर
(D) 150 लिटर

Answer – B

135. 10 प्रतिशत तथा 30 प्रतिशत की दो क्रमागत छूट किस एकल छूट के बराबर है ?
(A) 38%
(B) 37%
(C) 35%
(D) 40%

Answer – B

136. ₹ 24,000 का, ldc exam वार्षिक ब्याज की दर से 8 माह का सरल ब्याज है –
(A) ₹ 1360
(B) ₹ 1480
(C) ₹ 1620
(D) ₹ 1560

Answer – A

137. सुरेश एवं महेश ने क्रमशः ₹1,15,000 तथा ₹ 1,85,000 निवेश कर एक व्यापार प्रारम्भ किया। ₹ 18,000 के कुल लाभ में से महेश का अंश है –
(A) ₹ 11,500
(B) ₹ 11,100
(C) ₹ 9,000
(D) ₹ 6,900

Answer – B

138. यदि दो त्रिभुजों ΔABC तथा ΔPQR, में, ldc exam, तब निम्न में से कौन-सा सत्य है?
(A) ΔBCA ~ ΔPQR
(B) ΔCBA ~ ΔPOR
(C) ΔPQR ~ ΔABC
(D) ΔPQR ~ ΔCAB

Answer – D

139. आयताकार क्षेत्र की एक भुजा 5 मी तथा विकर्ण 13 मी है, तो उसका क्षेत्रफल है –
(A) 32.5 मी2
(B) 18 मी2
(C) 60 मी2
(D) 65 मी2

Answer – C

140. बिन्दुओं (3, 6) तथा (0, 0) के मध्य दूरी है
(A) 3√5 इकाई
(B) √35 इकाई
(C) 5 इकाई
(D) √46 इकाई

Answer – A

141. 40 रुपये में 45 सेब बेचने पर एक व्यक्ति को 20% हानि होती है । उसे 24 रुपये में कितने सेब बेचने चाहिए ताकि सौदे में 20% लाभ हो ?
(A) 18
(B) 16
(C) 14
(D) 12

Answer – A

142. एक व्यक्ति अपनी आय का 80% व्यय करता है। उसकी आय 20% बढ़ जाती है तथा वह व्यय में 10% की वृद्धि करता है । उसकी बचत में वृद्धि है –
(A) 60%
(B) 32%
(C) 30%
(D) 20%

Answer – A

143. n मानों के समुच्चय का उनके माध्य से विचलनों, का बीजगणितीय योग होता है –
(A) n+1
(B) n
(C) n-1
(D) 0

Answer – D

144. दी गई संख्याओं का अंकगणित माध्य है –
17, 41, 19, 45, 32, 19, 25, 22, 13, 32.
(A) 24.3
(B) 26.8
(C) 26.5
(D) 32

Answer – C

145. (x4 +9) के गुणनखण्ड हैं –
(A) (x2 +3x+3)(x2 -3x+3)
(B) (x2 +√6x+3)(x2 – √6x+3)
(C) (x2 +3)(x2 -3)
(D) (x2 +3)2

Answer – B

146. यदि समीकरण 5x2 +13x+k = 0 का एक मूल दूसरे मूल के व्युत्क्रम है, तब k का मान है –
(A) 5
(B) 2
(C) 1
(D) 0

Answer – A

147. एक खेत में 2000 चूहे रहते हैं. यदि प्रति माह 1000 चूहे पैदा होते हों तथा 200 चूहे की मृत्यु होती हों तो, माह के अन्त में चूहों की प्रतिशत वृद्धि दर क्या है ?
(A) 10
(B) 30
(C) 40
(D) 20

Answer – C

148. समीकरण ldc exam paper 1 2018 का हल है –
(A) x=-1/4
(B) x = 1/4
(C) x = 4
(D) x= -4

149. यदि ldc exam paper 1 2018 एवं ldc exam paper 1 2018 त्रिभुज ΔABC की भुजाओं BC, CA और AB के मध्य बिंदुओं के निर्देशांक हैं, तब शीर्ष C के निर्देशांक हैं –
(A) (4, 11)
(B) (3, 2)
(C) (-4, 3)
(D) (11, 4)

Answer – B

150. माना n-समतलीय सरल रेखाएँ एक बिंदु पर मिलती हैं क्रमागत रेखाओं के मध्य बनने वाले कोण यदि x°, 2x°,…..nx° है तो का मान ज्ञात कीजिए ताकि छोटे से छोटा कोण 24° का हो
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3

Answer – B

error: You are not allowed !!