Back

RSMSSB LDC Solved exam paper 1 – 2018

1. हमारे देश में एनिमीया की सबसे बड़ी वजह निम्न में से किस तत्व की कमी है ?
(A) पोटैशियम
(B) कैल्सियम
(C) लौह
(D) मैग्नीशियम

Answer – C

2. मेण्डल ने अपने प्रयोगों के लिए कितने विषम लक्षण चुने थे ?
(A) 9
(B) 10
(C) 7
(D) 8

Answer – C

3. किस वैज्ञानिक ने वंशागति का गुणसूत्रीय सिद्धान्त प्रस्तुत किया ?
(A) हूकर
(B) सटन
(C) लैमार्क
(D) डॉरविन

Answer – B

4. निम्नलिखित में से कौन से तीन ‘R’ पर्यावरण के अनुकूल माने जाते हैं ?
(A) पुनरावर्तन, पुनः व्यवस्थित, पुनः बनाना
(B) पुनश्चक्रण, पुनः व्यवस्थित, पुनरावर्तन
(C) कम करना, पुनः उपयोग, पुनश्चक्रण
(D) कम करना, पुनः बनाना, पुनः उपयोग

Answer – C

5. बच्चों को ट्रिपल एण्टीजन (D, P, T) कि रोकने हेतु दी जाती है ?

(A) डिफ्थीरिया, कुकुरखांसी, टायफॉयड
(B) डेंगू, पोलियो, टायफॉयड
(C) डिफ्थीरिया, कुकुरखांसी, टिटनेस
(D) डिफ्थीरिया, पोलियो, टिटनेस

Answer – C

6. ऊर्जा पिरैमिड
(A) सदैव खड़ी अवस्था में होता है।
(B) केवल समुद्र पारितंत्र में उलटी अवस्था में होता है ।
(C) सदैव उलटी अवस्था में होता है ।
(D) उलटी या खड़ी दोनों अवस्था में हो सकता।

Answer – A

7. ‘केन्द्रीय डोग्मा रिवर्स’ की खोज के लिए सन् 1975 में नोबेल पुरस्कार से किसको सम्मानित किया गया ?
(A) खुराना
(B) बॉल्टीमोर
(C) मोनाड
(D) डाल्टन

Answer – B

8. एक पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा प्रवाह किन कानूनों के अनुरूप होता है ?
(A) संभाव्यता
(B) प्रकाशरसायन
(C) गतिकी
(D) ऊष्मागतिकी

Answer – D

9. आर.एन.ए. अणू में थाइमिन के स्थान पर पाया जाने वाला नाइट्रोजिनस क्षारक है :
(A) साइटोसिन
(B) ऐडिनिन
(C) यूरेसिल
(D) गुआनिन

Answer – C

10. विश्व में सबसे बड़ा पारिस्थितिकी तंत्र कौन-सा है ?
(A) सागर पारिस्थितिकी तंत्र
(B) वानिकी पारिस्थितिकी तंत्र
(C) मरुस्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र
(D) घासभूमि पारिस्थितिकी तंत्र

Answer – A

11. वायुमण्डल में जल, गैसीय अवस्था में किस रूप में पाया जाता है ?
(A) जलवाष्प
(B) ये सभी
(C) हिम कण
(D) जल बूंद

Answer – B

12. किस वर्ष में भारतीय पेटेन्ट अधिनियम पारित हुआ था ?
(A) 1980
(B) 1990
(C) 1960
(D) 1970

Answer – D

13. आणविक जीव विज्ञान में मूल सिद्धांत का विचार _____ ने प्रस्तुत किया।
(A) फ्रेडेरिक ग्रिफीथ
(B) फ्रांसिस क्रिक
(C) ग्रेगर मेंडल
(D) थामस हंट मार्गन

Answer – B

14. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का रक्त आधान में स्कन्दनरोधी की तरह उपयोग किया जाता है ?
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम नाइट्रेट
(C) सोडियम सिट्रेट
(D) सोडियम एसिटेट

Answer – C

15. विषमांगी उत्प्रेरण की सक्रियता निर्भर करती है –
(A) केवल बनाने की विधि पर
(B) कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल, सक्रिय केन्द्रों की संख्या एवं बनाने की विधि पर
(C) केवल कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल पर
(D) केवल सक्रिय केन्द्रों की संख्या प्रति इकाई उत्प्रेरक की मात्रा पर .

Answer – C

16. अच्छा उत्प्रेरक एवं ऑक्सीकरण संख्या को बदलने की क्षमता रखने वाले तत्व हैं –
(A) क्षारीय धातु
(B) ये सभी
(C) संक्रमण तत्व
(D) नोबल गैस

Answer – C

17. क्रोमियम (Cr) का सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है-
(A) 3d34s2
(B) 3d44s1
(C) 3d44s2
(D) 3d54s1

Answer – D

18. निम्न में से कौनसा भौतिक परिवर्तन का उदाहरण है ?
(A) पानी का उबलना
(B) कागज का जलना
(C) जंग लगना
(D) चाँदी का काला होना

Answer – A

19. अभिक्रिया KMnO4 + H2C2O4 +….. → MnO2 + CO2 +………., के संदर्भ में KMnO4 का तुल्यांकी भार 52.66 हो तो KMnO4 का अणुभार है –
(A) 31.6
(B) 263.30
(C) 158.04
(D) 52.66

Answer – C

20. निम्न में से किस यौगिक में, ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या धनात्मक है ?
(A) H2O
(B) OF2
(C) H2O2
(D) Na2O2

Answer – B

21. हकल नियम के अनुसार निम्न में से कौनसा यौगिक एरोमेटिक है?
LDC Exam 2018

Answer – D

22. पेन्टेन के कितने संरचनात्मक समावयवी संभव हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 0
(D) 1

Answer – B

23. प्रशीतक के 4 सामान्य प्रकारों में से कौनसा उच्चतम ओजोन अवक्षय क्षमता रखता है ?
(A) HFCs
(B) LTCs
(C) CFCs
(D) HCFCs

Answer – C

24. नायलॉन 6, 6 की एकलक इकाइयाँ हैं –
(A) सिबेसिक अम्ल व टेरेफ्थैलिक अम्ल
(B) टेरेफ्थैलिक अम्ल व मेथेनॉल
(C) एडिपिक अम्ल व हैक्सामेथिलीनडाइएमीन
(D) टेरेफ्थैलिक अम्ल व इथाइलीनग्लाइकॉल

Answer – C

25. तापदृढ़ बहुलकों के लिए सही कथन का चयन कीजिए
(A) गर्म करने पर तिर्यक बंधों द्वारा जाल का निर्माण होता है तथा जब इसे ठंडा करते हैं । यह अनुक्रमणीय रूप से कठोर होता है ।
(B) ये, सभी ।
(C)’गर्म करने पर न पिघलते हैं न ही नर्म होते हैं।
(D) ये तिर्यकबद्ध बहुलक हैं ।

Answer – B

26. लिस्ट-I का लिस्ट-II से मिलान कीजिए व लिस्ट में दिये गये कोडे का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :

लिस्ट-I    लिस्ट-II
(i) पी.वी.सी. (a) तापदृढ बहुलक
(ii) बैकलाइट (b) तापसुघट्य बहुलक
(iii) वल्कनीकृत रबर (c) फाइबर (रेशे)
(iv) नायलॉन-6 (d) प्रत्यास्थ बहुलक
Code/ कोड :
(A) (i) – (a) (ii) – (b) (iii) – (c) (iv) – (d)
(B) (i) – (b) (ii) – (a) (iii) – (c) (iv) – (d)
(C) (i) – (d) (ii) – (b) (iii) – (a) (iv) – (c)
(D) (i) – (b) (ii) – (a), (iii) – (d) (iv) – (c)

Answer – D

27. PH3 की तुलना में NH3 का क्वथनांक ज्यादा होता है क्योंकि
(A) NH3 में हाइड्रोजन बंध के कारण
(B) NH3 में आयनिक बंध होता है जबकि PH3 में सहसंयोजक बंध
(C) NH3 का आण्विक द्रव्यमान ज्यादा होता है।
(D) NH3 में अम्ब्रेला इन्वर्शन होता है

Answer – A

28. सफेद सीसा (लेड) है –
(A) Pb(OH)2・2PbCO3
(B) PbSO3・PbO
(C) PbCO3
(D) PbCO3・Pbo

Answer – A

29. निम्न सैलों में से किस सेल से निरन्तर व नियत् धारा लम्बे समय के लिये प्राप्त नहीं की जा सकती है ?
(A) डेनियल सेल
(B) लैक्लांशे सेल
(C) सीसा संचायक सेल
(D) एडीसन सेल

Answer – A

30. एक लैन्स वायु (μ = 1) में अपसारी लैन्स एवं पानी (μ =1.3) में अभिसारी लैन्स के समाने व्यवहार करता है। लैन्स के पदार्थ का अपवर्तनांक (μ) है :
(A) μ<1.0
(B) μ= 1.0+1.3/2
(C) 1.0<μ<1.3
(D) μ>1.3

Answer – C

31. एक चालक तार के लिए दो तापक्रमों T1 व T2 पर I-V लेखाचित्र दिया गया है, तो –
LDC Exam 2018
(A) T1 = T2
(B) इस ग्राफ से मालूम नहीं किया जा सकता।
(C) T1> T2
(D) T2> T1

Answer – D

32. एक इलेक्ट्रिक मोटर में रूपान्तरण होता है
(A) ऊष्मा ऊर्जा का यान्त्रिक ऊर्जा में ।
(B) भंवर धाराओं की ऊर्जा का यान्त्रिक ऊर्जा में।
(C) यान्त्रिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में
(D) विद्युत ऊर्जा का यान्त्रिक ऊर्जा में

Answer – D

33. दिष्ट धारा की आवृत्ति है :
(A) 100 Hz
(B) 220 Hz
(C) शून्य
(D) 50 Hz

Answer – C

34. प्रकाश की एक किरण एक अवतल दर्पण पर इसकी मुख्य अक्ष के समानान्तर आपतित की जाती है। परावर्तन के पश्चात् यह –
(A) दर्पण के ध्रुव से गुजरेगी
(B) मुख्य फोकस से गुजरेगी
(C) वक्रता केन्द्र से गुजरेगी
(D) दर्पण के मुख्य अक्ष के समानान्तर गति करेगी

Answer – B

35. 5 वोल्ट की बैटरी से यदि किसी चालक में 2A की धारा प्रवाहित होती है, तो चालक का प्रतिरोध होगा :
(A) 0.4 ओम
(B) 10 ओम
(C) 2 ओम
(D) 2.5 ओम्

Answer – D

36. एक समतलोत्तल लैन्स (μ = 1.5) की वक्र सतह की वक्रता त्रिज्या 20 सेमी है। इस लैन्स की वक्र सतह पर चांदी की पॉलिस की गयी है। इस निकाय की क्षमता (power) होगी –
(A) 5 D
(B) 2.5 D
(C) 15 D
(D) 10 D

Answer – B

37. लेंज का नियम परिणाम है :
(A) ऊर्जा के संरक्षण का
(B) धारा के संरक्षण का
(C) आवेश के संरक्षण का
(D) संवेग के संरक्षण का

Answer – A

38. विद्युत टेस्टर में कौन-सा लैम्प सूचक के रूप में उपयोग किया जाता है ?
(A) नियोन लैम्प
(B) टंगस्टन लैम्प
(C) सोडियम लैम्प
(D) मर्करी लैम्प

Answer – A

39. इलेक्ट्रिक आवेश के प्रवाह की दर का मात्रक है –
(A) एम्पीयर
(B) ओम
(C) वोल्ट
(D) म्हो

Answer – A

40. जब हरी पत्ती पर सफेद प्रकाश आपतित होता है, तो :
(A) पत्ती के द्वारा हरे रंग के अतिरिक्त अन्य सभी रंग परावर्तित होते हैं।
(B) पत्ती के द्वारा सभी रंगों का अवशोषण समान रूप से होता है।
(C) पत्ती के द्वारा मुख्य रूप से हरा रंग अवशोषित होता है।
(D) पत्ती के द्वारा मुख्य रूप से हरा रंग परावर्तित होता है।

Answer – D

41. वह दृष्टि दोष जो आँख की कॉर्निया की वक्रता के क्षैतिज तथा उर्ध्वाधर तलों में भिन्न होने के कारण उत्पन्न होता है, कहलाता है :
(A) जरा दूरदृष्टि
(B) एस्टिगमेटिज्म
(C) दीर्घ दृष्टि
(D) निकट दृष्टि

Answer – B

42. परावर्तन का नियम, ‘आपतन कोण, परावर्तन के बराबर होता है’ प्रकाश की एक किरण परावर्तन के लिये सही है –
(A) केवल उत्तल सतह के लिये
(B) ये सभी
(C) केवल समतल सतह के लिये
(D) केवल अवतल सतह के लिये

Answer – B

43. प्रत्येक एक्सएमएल डॉक्यूमेंट _____ के साथ आरम्भ होना चाहिए।
(A) एक्सएमएल वर्जन विवरण
(B) एक्सएमएल एट्रीब्यूट
(C) रूट एलीमेंट
(D) चाइल्ड एलीमेंट

Answer – A

44. प्रथम ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के साथ उपलब्ध वेब ब्राउजर था –
(A) एरवाइज़
(B) फायरफॉक्स
(C) ओपेरा
(D) क्रोम

Answer – A

45. कथन i++; समान है।
(A) i = i – 1; के
(B) i–; के
(C) i = i + i; के
(D) i = i+1; के

Answer – D

46. स्पॉइटल डेटा विश्लेषण के लिए प्रयोग में आने वाला ओपन सोर्स टूल है-

(A) Oracle Spatialjet
(B) QGIS
(C) ArcGIS
(D) IDRISI

Answer – C

47. कृत्रिम बुद्धि (आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस) के साथ अंतरिक्ष में उड़ने वाला पहला रोबोट है।
(A) रोबोनॉट
(B) स्पाइडरनॉट
(C) साइमन
(D) वाल्क्यरिए आर5

Answer – C

48. कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इमोजी (emoji) का परिचय अपने मोबाइल डिवाइस में कराया था।
(A) एप्पल
(B) मोटोरोला
(C) सेमसंग
(D) नोकिया

Answer – A

49. भारत के प्रथम सुपर कम्प्यूटर परम 8000 का शुभारंभ वर्ष _____ में किया गया।
(A) 1989
(B) 1992
(C) 1990
(D) 1991

Answer – D

50. पृथ्वी की सतह के 2D/3D चित्रण/निरूपण का पता लगाने के लिए ______ इसरो द्वारा विकसित एक भारतीय सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है।
(A) भुयान
(B) भूदेव
(C) भुवन
(D) भूमि

Answer – C

51. ‘गरड़दा वृहद पेयजल परियोजना’ राजस्थान के निम्न में से किस जिले से सम्बन्धित है ?
(A) कोटा
(B) झालावाड़
(C) बूंदी
(D) बाएँ

Answer – C

52.‘स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया’ का नया नाम क्या है ?
(A) ऑथोरिटी ऑफ स्पोर्ट्स
(B) स्पोर्टस इण्डिया
(C) सेन्ट्रल स्पोर्ट्स ऑथोरिटी
(D) डिपार्टमेन्ट ऑफ स्पोर्ट्स

Answer – B

53. निम्न में से कौन दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल हैं ?
(A) नजीब जंग
(B) अरविन्द केजरीवाल
(C) अनिल बैजल
(D) तेजेन्द्र खन्ना

Answer – C

54. राजस्थान में निम्न में से किस दिन ‘मुख्यमंत्री भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना’ के द्वितीय चरण का आरम्भ किया गया ?
(A) 25 नवंबर, 2017
(B) 13 दिसंबर, 2017
(C) 1 जनवरी, 2018
(D) 26 जनवरी, 2018

Answer – B

55. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जून 2018 में की गई घोषणाओं के अनुसार भारत में वर्तमान रेपो रेट क्या है ?
(A) 5.75%
(B) 6.1%
(C) 6.25%
(D) 6%

Answer – C

56. निम्न में से किस शहर में भारत सरकार भारत का सबसे बड़ा डाटा सेंटर स्थापित करेगी ?
(A) इन्दौर
(B) जयपुर
(C) बैंगलूरू
(D) भोपाल

Answer – D

57. भारत की राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी निम्नलिखित में से किस मंत्रालय का प्रोजेक्ट है ?
(A) सूचना तकनीकी मंत्रालय
(B) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) शिक्षा, विज्ञान व तकनीकी मंत्रालय

Answer – B

58. दक्षिणी राजपूताना के छोटे राज्यों को एकीकृत करने के लिए किसने ‘हाडौती संघ’ बनाने का प्रस्ताव दिया?
(A) महाराव बहादुरसिंह (बूंदी)
(B) गोकुल लाल असावा
(C) एन. बी. गाडगिल
(D) महाराव भीमसिंह (कोटा)

Answer – D

59. जयपुर का कौनसा शासक कविताओं में अपना उपनाम ब्रजनिधि लिखते थे ?
(A) सवाई पृथ्वीसिंह
(B) ईश्वरीसिंह
(C) सवाई जयसिंह
(D) सवाई प्रतापसिंह

Answer – D

60. मुगल बादशाह शाहजहाँ और औरंगजेब के शासनकाल में निरंतर मुगल दरबार में कार्य करने वाले जयपुर के शासक का नाम बताइये।
(A) महाराजा सवाई जयसिंह
(B) राजा भगवान दास
(C) राजा मानसिंह
(D) मिर्जा राजा जयसिंह

Answer – D

61. कोटा राज्य का संस्थापक शासक कौन था?
(A) किशोरसिंह
(B) रामसिंह
(C) माधोसिंह
(D) मुकुन्दसिंह

Answer – C

62. कौनसा प्रसिद्ध राजस्थानी गीत एक युवती के सौन्दर्य का वर्णन करता है?
(A) सपना
(B) गोरबंध
(C) कुरजा
(D) मूमल

Answer – D

63. त्रिपुरा सुंदरी देवी का मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) डूंगरपुर
(B) चित्तौड़
(C) बाँसवाड़ा
(D) उदयपुर

Answer – C

64. किस हिन्दू महीने (वि.सं.) में तेजादशमी मनाई जाती है?
(A) भाद्रपद
(C) आसोज
(B) कार्तिक
(D) श्रावण

Answer – A

65. चम्पाकली आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है ?
(A) मांथा
(B) कान
(C) गर्दन
(D) सिर

Answer – C

66. जयपुर में वर्धमान विद्यालय की स्थापना किसने की ?

(A) अर्जुनलाल सेठी
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) विजयसिंह पथिक
(D) टीकाराम पालीवाल

Answer – A

67. निम्नलिखित में से कौन कोटा में 1857 के विद्रोह का एक नेतृत्वकर्ता था ?
(A) कन्हैयालाल
(B) कुशलसिंह
(C) जयदयाल
(D) नन्द किशोर

Answer – C

68. निम्नांकित वन श्रेणियों में से राजस्थान में किसके अन्तर्गत सर्वाधिक प्रतिशत क्षेत्र आवृत है ?
(A) आरक्षित वन
(B) संरक्षित वन
(c) निजी वन
(D) अवर्गीकृत वन

Answer – B

69. गजनेर वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित है ?
(A) चुरू
(B) सीकर
(C) हनुमानगढ़
(D) बीकानेर

Answer – D

70. निम्नलिखित में से राजस्थान के कौनसे क्षेत्र में थारपारकर नस्ल पाई जाती है ?
(A) पूर्वी क्षेत्र
(B) दक्षिण-पूर्व क्षेत्र
(C) पश्चिमी शुष्क क्षेत्र
(D) शेखावाटी क्षेत्र

Answer – C

71. लाल दोमट मिट्टी पाया जाने वाला जिला है :
(A) डूंगरपुर
(B) बीकानेर
(C) सिरोही
(D) कोटा

Answer – A

72. ‘नाथरा की पाल’ खान किस जिले में अवस्थित है ?
(A) सिरोही
(B) बाड़मेर
(C) अजमेर
(D) उदयपुर

Answer – D

73. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौनसी तहसील में सहरिया जनजाति का घनत्व अधिकतम है ?
(A) छबरा
(B) मांगरोल
(C) धरियाबाद
(D) किशनगंज

Answer – D

74. निम्नलिखित वन्यजीव अभयारण्यों को उनकी सही अवस्थितियों से मिलाइए:
(i) रामगढ़ अभयारण्य (a) धौलपुर
(ii) जवाहर सागर अभयारण्य (b) चुरू
(iii) वन विहार अभयारण्य (c) बूंदी
(iv) ताल छाप्पर अभयारण्य (d) अलवर
(v) सरिस्का अभयारण्य (e) कोटा
(i) (ii) (iii) (iv) (v)
(A) (c) (e) (a) (b) (d)
(B) (a) (d) (c) (b) (e)
(C) (e) (d) (a) (c) (b)
(D) (a) (b) (d) (e) (c)

Answer – A

75. कौनसे वृक्ष की पत्तियों का उपयोग ‘बीड़ी’ निर्माण में होता है ?
(A) तेन्दू
(B) सागवान
(C) पलाश
(D) धोकड़ा

Answer – A

76. ‘लूनी बेसिन’ राजस्थान के किस विस्तृत भूआकृतिक विभाग का एक भाग है ?
(A) अरावली पहाड़ी प्रदेश
(B) दक्षिण-पूर्वी पठार
(C) पूर्वी मैदान
(D) पश्चिमी मरुस्थल

Answer – D

77. निम्नांकित में से कौनसा बालुका स्तूप मन्द पवनामुखी ढ़ाल व तीव्र पवनाविमुखी ढ़ाल वाला होता है ?
(A) बरखान
(B) नेबखा
(C) अनुदैर्घ्य
(D) अनुप्रस्थ

78. निम्न में से कौनसा राजस्थान का पहला सुपर तापीय पावर प्लांट है ?
(A) छबड़ा तापीय पावर प्लांट
(B) धौलपुर गैस तापीय पावर प्लांट
(C) सूरतगढ सुपर तापीय पावर प्लांट
(D) कोटा तापीय पावर प्लांट

Answer – C

79. निम्न में से राजस्थान के किस जिला औद्योगिक केंद्र में 31 मार्च 2017 को एक भी बड़े पैमाने का उद्योग कार्यशील नहीं था ?
(A) प्रतापगढ़
(B) ये सभी
(C) दौसा
(D) जालौर

Answer – B

80. राजस्थान में देश का _____ प्रतिशत फेल्सपार भण्डार है ।
(A) 33
(B) 66
(C) 100
(D) 50

Answer – B

81. राजस्थान रिफाइनरी में राजस्थान सरकार और हिन्दुस्तान पेटोलियम निगम लि. की हिस्सेदारी कितनी है ?
(A) 75 : 25
(B) 25 : 75
(C) 74 : 26
(D) 26 : 74

Answer – D

82. निम्नलिखित में राजस्थान की कौनसी विद्युत परियोजना राज्य के स्वयं की पूर्ण स्वामित्व वाली परियोजना है?
(A) माही परियोजना
(B) सतपुड़ा परियोजना
(C) चम्बल परियोजना
(D) व्यास परियोजना

83. केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान का गठन कब किया गया था ?
(A) 1959
(B) 1985
(C) 1971
(D) 1966

Answer – A

84. निम्न में से कौनसी संस्था हस्तशिल्पियों सी सीधे उनके द्वारा उत्पादित हस्तशिल्प वस्तुओं को खरीदती है ?
(A) RAJSICO
(B) RBI
(C) RIICO
(D) RFC

Answer – A

85. निम्न में से कौनसी रबी की फसल नहीं है ?
(A) जौ
(B) मसूर
(C) चावल
(D) गेहूँ

Answer – C

86. निम्न में से कौनसा कृषि-आधारित उद्योग नहीं है ?

(A) पापड़ – भुजिया
(B) सीमेण्ट
(C) खाद्य तेल
(D) खाण्डसारी

Answer – B

87. राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम लि. का विलय राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लि. में कब हुआ ?
(A) 1 मार्च 2000
(B) 19 फरवरी 2003
(C) 20 जनवरी 1990
(D) 26 दिसम्बर 1995

Answer – B

88. राजस्थान में चल रहे सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सक्षम योजना क्या है ?
(A) यह युवा लोगों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देती है।
(B) यह गृहिणियों को बीमा पोलिसी देती है।
(C) यह युवा लोगों को स्वरोजगार सुनिश्चित करती है।
(D) यह बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण देती है।

Answer – D

89. राजस्थान के पाँचवें राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार स्थानीय निकायों को आवंटित संसाधनों का वितरण अनुपात है –
(A) 40% ग्रामीण निकायों को एवं 60% शहरी निकायों को
(B) 50:50 दोनों ग्रामीण एवं शहरी निकायों के लिए
(C) 75.10% ग्रामीण निकायों को और 24.90% शहरी निकायों को
(D) 70% ग्रामीण निकायों को एवं 30% शहरी निकायों को

Answer – C

90. संविधान का कौनसा अनुच्छेद पंचायतों की शक्तियाँ, अधिकार और जिम्मेदारियों से संबंधित है ?
(A) 357
(B) 243 (G)
(C) 243 (A)
(D) 356 (B)

Answer – B

91. इंदिरा गांधी नहर परियोजना का विचार किसके दिमाग की उपज है ?
(A) जयनारायण व्यास
(B) कंवर सेन
(C) मोहनलाल सुखाड़िया
(D) जवाहरलाल नेहरू

Answer – B

92. राजस्थान के कितने जिलों में थार रेगिस्तान फैला हुआ है ?
(A) 7
(B) 12
(C) 5
(D) 6

Answer – B

93. दो संकेन्द्रिय वृत्तों के मध्य परिबद्ध एक वृत्ताकार वलय का क्षेत्रफल 286 सेमी है। दोनों वृत्तों की त्रिज्याएँ क्या हैं यदि उनका अंतर 7 सेमी है ?
(A) 12 सेमी, 5 सेमी
(B) 13 सेमी, 6 सेमी
(C) 14 सेमी, 7 सेमी
(D) 10 सेमी, 3 सेमी

Answer – D

94. उस छोटे से छोटे वर्ग का क्षेत्रफल क्या होगा जो 616 वर्ग सेमी क्षेत्रफल वाले वृत्त को पूर्णतया घेरता है ?
(A) 864 सेमी2
(B) 764 सेमी2
(C) 784 सेमी2
(D) 824 सेमी2

Answer – C

95. किसी समान्तर चतुर्भुज के क्रमवार तीन शीर्ष क्रमशः (0, 1), (2, 3) तथा (4, 3) हैं, तब चौथे शीर्ष के, निर्देशांक हैं –
(A) (-2, 1)
(B) (-2, -1)
(C) (2, 1)
(D) (1,2)

Answer – C

96. एक दीवार घड़ी का अंकित मूल्य क्या होगा यदि उसका क्रय मूल्य ₹ 380 है एवं 50% छूट देने के बाद 25% लाभ हो ?
(A) ₹ 500
(B) ₹ 600
(C) ₹ 400
(D) ₹ 450

Answer – A


.
97. नरेन्द्र रे 20,000 में से कुछ राशि 8% की साधारण वार्षिक ब्याज दर पर और शेष राशि 4/3% की साधारण वार्षिक ब्याज दर पर उधार देता है । वर्ष के अन्त में उसे ₹ 800 की आय अर्जित होती है। 8% ब्याज दर पर उधार दी गयी राशि होगी –
(A) ₹ 10,000
(B) ₹ 12,000
(C) ₹ 8,000
(D) ₹ 6,000

Answer – C

98. टोनू, मोनू से 10% ज्यादा निवेश करता है तथा सोनू, मोनू से 10% कम निवेश करता है । यदि तीनों व्यक्तियों का कुल निवेश ₹ 60,000 है, मोनू । का निवेश है –
(A) ₹ 30,000
(B) ₹ 40,000
(C) ₹ 10,000
(D) ₹ 20,000

Answer – D

99. यदि P(t), n ≥ 1 घात का बहुपद है तथा (t-2); P(t) का एक गुणनखण्ड है, तब P(2) है –
(A) 2
(B) ज्ञात नहीं किया जा सकता।
(C) 0
(D) (t-2)

Answer – C

100. (250047)⅓ – (13824)⅓ का मान है-
(A) 33
(B) 39
(C) 23
(D) 29

Answer – B

101. अकुशल श्रमिकों के एक समूह का औसत वेतन ₹ 10,000 है तथा कुशल श्रमिकों के समूह का वेतन ₹ 15,000 है । यदि उन समूहों का संयुक्त औसत वेतन ₹ 12,000 हो, तो कुशल श्रमिकों का प्रतिशत है –
(A) 50%
(B) 60%
(C) 30%
(D) 40%

102. यदि log102= 0.3010, तब log5 1024 का मान है –
(A) 6.931
(B) 1.386
(C) 4.306
(D) 3.010

Answer – C

103. 300 किमी दूरी तय करने में एक यात्री रेलगाड़ी, 2 घंटे कम समय लेती है यदि उसकी गति सामान्य : गति से 5 किमी/घं. बढ़ा दी जाये, रेलगाड़ी की सामान्य गति है –
(A) 15 किमी/घं.
(B) 20 किमी/घं.
(C) 25 किमी/घं.
(D) 30 किमी/घं.

Answer – C

104. निम्न में से कौन- एक समीकरण है
(A) 9 – 5 =4
(B) (x+y)2 = x2 + 2xy + y2
(C) x= 0
(D) x + 2 ≥ 0

Answer – C

105. (423801)½ + (22801)½ का मान है-
(A) 802
(B) 812
(C) 902
(D) 912

Answer – A

106. यदि A, B, C किसी त्रिभुज के कोण हैं, तब का मान बराबर है –
LDC

(A) π/2
(B) tan (A+B+C)
(C) 0
(D) 1

Answer – D

107. यदि एक शहर की जन्म दर तथा मृत्यु दर प्रत्य 10% है. 2 वर्ष के बाद शहर की लगभग जनसंख्या क्या होगी यदि वर्तमान जनसंख्या 3000 है?
(A) 3630
(B) 3000
(C) 2940
(D) 3060

Answer – C

108. एक केनवास के टुकड़े का क्षेत्रफल 1105 मी2 है। इस केनवास से शंकु के आकार का तंबू बनाना है। जिसके आधार को क्षेत्रफल 616 मी2 है । यह मानते हुये कि सिलाई और कटाई में लगभग 5 मी2 कैनवास नष्ट हुआ होगा। तंबू की ऊँचाई है –
(A) 18.20 मी
(B) 21 मी
(C) 20.71 मी
(D) 24 मी

Answer – C

109. एक 6 मी चौड़ी और 1.5 मी गहरी नहर में पानी 10 km/h की गति से बह रहा है । यदि 8 सेमी भरा हुआ पानी चाहिए तो ये 30 मिनट में कितने क्षेत्रफल की सिंचाई करेगी ?
(A) 80.76 हेक्टेयर
(B) 76.56 हेक्टेयर
(C) 56.25 हेक्टेयर
(D) 91.47 हेक्टेयर

Answer – C

110. दिए गए रेखा आरेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्न का उत्तर दें :
LDC Exam 09 Sep 2018

दिये गये वर्षों में न्यूनतम निर्यात से अधिकतम निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है ?
(A) 300%
(B) 400%
(C) 200%
(D) 250%

Answer – A

111. एक वृत्त के निश्चित त्रिज्यखण्ड का परिमाप, समान त्रिज्या के अर्द्धवृत्त के चाप की लम्बाई के बराबर है, तो त्रिज्यखण्ड का कोण डिग्री में है – (π= 22/7)
(A) 65° 5′ 11″
(B) 65° 45′ 5″
(C) 65° 27′ 16″
(D) 65° 45′ 45″

Answer – C

112. एक अर्द्ध गोला, एक बेलन तथा एक शंकु के आधार बराबर तथा ऊँचाई भी बराबर हैं । इनके आयतनों का अनुपात है –
(A) 3 : 2 : 1
(B) 2 : 1 : 3
(C) 1 : 2 : 3
(D) 2 : 3 : 1

Answer – D

113. एक धातु का गोला 2.1 सेमी त्रिज्या का है जिसे पिघलाकर उससे आधी त्रिज्या की गोलाकार गेंद बनाते हैं । ऐसी कितनी गोलाकार गेंदे बना सकते हैं; ?
(A) 6
(B) 8
(C) 2
(D) 4

Answer – B

114. 1 मी किनारे वाले घनाकार डिब्बे में, 25 सेमी किनारे वाले कितने घन रखे जा सकते हैं ?
(A) 32
(B) 64
(C) 4
(D) 16

Answer – B

115. यदि बिन्दु A (x, y), बिन्दु B.(3,- 4) तथा C (-2, 0) से समान दूरी पर है, तब –
(A) 10x – 8y = 21
(B) 10x + 8y = 16
(C) 4x – 8y = 16
(D) 4x-13 = 2y

Answer – A

116. संलग्न चित्र में ㄥADE = ㄥB, AE = 8 सेमी, EB = 7 सेमी. BC = 9 सेमी, AD = 10 सेमी तथा DC = 2 सेमी, तब DE की लम्बाई है-
ldc
(A) 6.75 सेमी
(B). 7.8 सेमी
(C) 2.1 सेमी
(D) 6 सेमी

Answer – D

117. एक तिर्यक रेखा EE, दो समान्तर रेखाओं AB तथा CD को क्रमशः M तथा N पर काटती है ।
रेखाएँ MP तथा NP तिर्यक रेखा के एक ही ओर स्थित आन्तरिक कोणों ㄥBMN तथा ㄥDNM के अर्धक हैं । तो कोण ㄥMPN का मान है –
LDC grade 2 exam 2018
(A) 90°
(B) 120°
(C) 45°
(D) 60°

Answer – A

118. दो संख्याओं का अनुपात 6:7 है । यदि प्रत्येक | संख्या में 4 जोड़ा जाता है तो अनुपात 13 : 15 हो। जाता है, तब छोटी संख्या है – ॆ
(A) 56
(B) 60
(C) 36
(D) 48

Answer – D

119. यदि a=1 और b = 1, समीकरण 5a + p = 17b का एक हल है, तब p का मान है –
(A) 11
(B) 12
(C) 5
(D) 7

Answer – B

120. समीकरण ldc का हल है-
(A) a = 3/2
(B) a = -3/2
(C) a = 2/3
(D) a = -⅔

Answer – A

121. (4x2 + 4x – 3) = ?
(A) (2x+3)(2x-1)
(B) (2x + 1) (2x +3)
(C) (2x – 1) (2x – 3)
(D) (2x + 1) (2x – 3)

Answer – A

122. 2197 का घनमूल है-
(A) 19
(B) 13
(C) 23
(D) 17

Answer – B

123. 3025 का वर्गमूल है-
(A) 55
(B) 65
(C) 35
(D) 45

Answer – A

124. बिन्दु P(2, -3) तथा Q (3, -2) के मध्य की दूरी है-
(A) 2√2 इकाई
(B) 3√2 इकाई
(C) √2 इकाई
(D) 5√2 इकाई

Answer – C

125. किस चतुर्थांश में भुज तथा कोटी दोनों ऋणात्मक होते हैं ?
(A) तृतीय
(B) चतुर्थ
(C) प्रथम
(D) द्वितीय

Answer – A

126. वह कोण, जो अपने पूरक कोण का चार गुना है

(A) 72°
(B) 75°
(C) 60°
(D) 68°

Answer – A

127. एक दुकानदार अपने ग्राहकों को 10% छूट का प्रस्ताव देता है फिर भी 26% लाभ अर्जित करता है । ₹ 280 अंकित मूल्य की वस्तु का दुकानदार के लिए वास्तविक क्रय मूल्य क्या है ?
(A) ₹ 207.2
(B) ₹ 252
(C) ₹ 186.48
(D) ₹ 200

Answer – D

128. 10 लाख का 8% वार्षिक की दर से चक्रवृद्धि ब्याज ₹ 2,59,712 है । जब ब्याज वार्षिक देय हो तब समयावधि है –
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 3 वर्ष

Answer – D

129. यदि 20 वस्तुओं का विक्रय मूल्य 23 वस्तुओं के क्रय मूल्य के समान है, तब लाभ प्रतिशत है –
(A) 15%
(B) 30%
(C) 10%
(D) 11.5%

Answer – A

130. 100 ग्राम, 1 किग्रा का कितना प्रतिशत है?
(A) 100%
(B) 1000%
(C) 1%
(D) 10%

Answer – D

131. दो गोलों के वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल का अनुपात 4:9 है। उनके आयतनों का अनुपात क्या है ? (л=22/7)
(A) 8:27
(B) 27: 8
(C) 9:4
(D) 8:9

Answer – A

132. दो समान घन जिसके प्रत्येक का आयतन 64 सेमी2 है के छोरों को जोड़कर एक घनाभ बनाया जाता है, तो घनाभ का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल है –
(A) 320 सेमी2
(B) 640 सेमी2
(C) 80 सेमी2
(D) 160 सेमी2

Answer – D

133. एक घन का सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल 1014 वर्ग मीटर है । घन की भुजा की लम्बाई क्या है ?
(A) 13 मी
(B) 11 मी
(C) 6 मी
(D) 169 मी

Answer – A

134. एक वृत्त का व्यास उसकी परिधि से 105 सेमी कम है, तो वृत्त की त्रिज्या है –
(A) 24 सेमी
(B) 24.5 सेमी
(C) 22 सेमी
(D) 23 सेमी

Answer – B

135. एक समकोण त्रिभुज की ऊँचाई 12 सेमी तथा आधार 4 सेमी है । त्रिभुज का क्षेत्रफल है :
(A) 24 वर्ग सेमी
(B) 32 वर्ग सेमी
(C) 12 वर्ग सेमी
(D) 48 वर्ग सेमी

Answer – A

136. बिंदु (-3, p) किस अनुपात में बिंदुओं (-5, -4) तथा (-2, 3) को मिलाने वाले रेखाखण्ड को विभाजित करता है ?
(A) 2 : 1
(B) 1 : 2
(C) 2 : 3
(D) 3 : 2

Answer – A

137. दिये गये आँकडों के लिए माध्यिका से माध्य विचलन है-
34, 66, 30, 38, 44, 50, 40, 60, 42, 51
(A) 8.9
(B) 9.0
(C) 8.7
(D) 8.8

Answer – C

138. किसी आवृत्ति आबंटन में माध्य तथा माध्यिका क्रमशः 52 तथा 55 हैं, तो आबंटन का बहुलक क्या है ?
(A) 53
(B) 54
(C) 61
(D) 53.5

Answer – C

139. 1.5 मी लम्बा प्रेक्षक 22 मी ऊँचे टॉवर से 20.5 मी. दूर है । प्रेक्षक की आँखों से टॉवर के शीर्ष का उन्नयन कोण है –
(A) 60°
(B) 75°
(C) 30°
(D) 45°

Answer – D

140. 50° का रेडियन में मान है –
(A) 5/9 π
(B) 5/18 π
(C) 50 π
(D) 5 π

Answer – B

141. एक बेलन के आधार की त्रिज्या 7 सेमी तथा ऊँचाई 10 सेमी है बेलन का आयतन क्या है ?
(A) 770 π सेमी3
(B) 1500 सेमी3
(C) 1540 सेमी3
(D) 770 सेमी3

Answer – C

142. एक शंकु की त्रिज्या एवं ऊँचाई का अनुपात 1: 3 तथा इसका आयतन 1078 सेमी है, तब इसका व्यास है –
(A) 14 सेमी
(B) 21 सेमी
(C) 3.5 सेमी
(D) 7 सेमी

Answer – A

143. ओमप्रकाश मिठरवाल ने हाल ही के राष्ट्रमण्डल खेलों में निम्न में से कौनसा पदक जीता?
(A) कांस्य
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) रजत
(D) स्वर्ण

Answer – A

144. प्रसिद्ध ‘बाटाडू कुआँ’ राजस्थान के निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(A) बाड़मेर
(B) दौसा
(C) भरतपुर
(D) जयपुर

Answer – A

145. भारत सरकार की वन धन योजना का लक्ष्य क्या है?
(A) वनावरण बढ़ाना
(B) जनजातियों का अार्थिक सशक्तिकरण
(C) जैवविविधता संरक्षण
(D) स्लैश एण्ड बर्न खेती पर प्रतिबन्ध

Answer – B

146. वरूण-18 नामक अभ्यास निम्न में से किस से सम्बन्धित है?

(A) नौसेना
(B) आपदा राहत दल
(C) वायुसेना
(D) थलसेना

Answer – A

147. 2018-19 की बजट घोषणा के अनुसार राजस्थान में ‘आशा सहयोगिनी’ का वेतन क्या होगा ?
(A) ₹ 1,850
(B) ₹ 2,200
(C) ₹ 2,500
(D) ₹ 2,000

Answer – C

148. निम्नलिखित में से कौनसा मिलट्री स्टेशन स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्मार्ट फेसिलिटी के रूप में विकसित किया जाएगा?
(A) भटिण्डा
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) व्हीलर द्वीप

Answer – C

149. आयुष्मान भारत मिशन का सम्बन्ध निम्न में से किस क्षेत्र से है?
(A) शिक्षा
(B) खेल
(C) वित्त
(D) स्वास्थ्य

Answer – D

150. निम्नलिखित में से कौन भारत के वर्तमान केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त हैं?
(A) श्री शरद कुमार
(B) आलोक वर्मा
(C) के. वी. चौधरी
(D) डाॅ. तेजेन्द्र मोहन

Answer – A

error: You are not allowed !!