Back

RSMSSB LDC Solved exam paper 1 – 2018

1. निम्न में से राजस्थान के किस जिला औद्योगिक केन्द्र में 31 मार्च 2017 को सर्वाधिक बड़े पैमाने के उद्योग कार्यरत थे ?

(A) उदयपुर
(B) भावाड़ी
(C) भीलवाड़ा
(D) जयपुर (शहरी)

Answer – D

2. सीमेन्ट के उत्पादन में प्रयुक्त सबसे महत्वपूर्ण कच्चा माल क्या है ?
(A) दोनों (B) और (C)
(B) जिप्सम
(C) चूने का पत्थर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A

3. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड का जिंक स्मेल्टर उदयपुर में कहाँ स्थित है ?
(A) देबारी
(B) नीमराना
(C) खेतड़ी
(D) निम्बाहेड़ा

Answer – A

4. राजस्थान में कुल आबाद गाँवों का कितना प्रतिशत विद्युतीकृत है ?
(A) 100
(B) 98
(C) 90
(D) 92

Answer – A

5. राजस्थान में गैर परम्परागत स्रोतों से ऊर्जा के उत्पादन हेतु भारत सरकार के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय की नोडल एजेंसी कौन-सी है?

(A) राजस्थान अक्षय ऊर्जा फाउंडेशन
(B) राजस्थान राज्य विद्युत बोर्ड
(C) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लि.
(D) जयपुर विद्युत वितरण निगम लि.

Answer – A

6. राजस्थान का “तेजाजी पशु मेला” निम्नांकित नस्लों में से किस एक के लिए प्रसिद्ध है?
(A) चोखला भेड़
(B) मुर्रा भैंस
(C) नाचना ऊट
(D) नागौरी गाय

Answer – D

7. निम्नांकित में से कौनसी राजस्थान की एक नदी अन्तःप्रवाह प्रणाली के अन्तर्गत नहीं है?
(A) काकनी
(B) कांतली
(C) पार्वती
(D) घग्गर

Answer – C

8. भारत में सबसे अधिक विस्तृत क्षेत्र में कौन-सा ‘वन’ प्रकार है ?
(A) उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन
(B) उष्णकटिबंधीय अर्द्ध सदाबहार वन
(C) उष्णकटिबंधीय शुष्क सदाबहार वन
(D) हिमालयी नम समशीतोष्ण वन

Answer – A

9. कौनसे वृक्ष ‘चारकौल’ बनाया जाता है।
(A) धोकड़ा
(B) पीपल
(C) बबूल
(D) पलाश

Answer – C

10. ‘वुड फॉसिल्स पार्क’ कहाँ पर स्थित है?
(A) मुकन्दरा नेशनल पार्क
(B) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(C) राष्ट्रीय मरु उद्यान
(D) सरिस्का नेशनल पार्क

Answer – C

11. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों में से कौनसा न्यूनतम प्रतिशत वन क्षेत्र वाला है ?
(A) चुरु
(B) बारो
(C) जैसलमेर
(D) नागौर

Answer – A

12. राजस्थान के नागौर, पाली, अजमेर और जयपुर जिलों में मुख्य रूप से कौनसी मिट्टी पाई जाती है ?
(A) मूरी मिट्टी
(B) सिरोजेम्स
(C) लाल लोम
(D) रेतीली मिट्टी

Answer – B

13. राजस्थान में ‘सौ टापुओं का क्षेत्र’ किसे कहते हैं ?
(A) उदयपुर
(B) जालौर
(C) डूंगरपुर
(D) बाँसवाड़ा

Answer – D

14. राजस्थान में ‘मालपुरा करौली का मैदान’ किस नदी बेसिन का भाग है?
(A) बनास बेसिन
(B) लूनी बेसिन
(C) चम्बल बेसिन
(D) यमुना बेसिन

Answer – A

15. राजस्थान में 2011 की जनगणना अनुसार ग्रामीण लिंगानुपात है –
(A) 927
(B) 914
(C) 933
(D) 953

Answer – C

16. मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निम्न में से किन जिलों को शामिल किया गया है?
(A) अलवर और भरतपुर
(B) झालावाड़ और पाली
(C) अलवर और टोंक
(D) अलवर और धौलपुर

Answer – A

17. वित्त आयोग से पंचायती राज संस्थाओं के लिए प्राप्त अनुदान किसे दिया जाता है ?
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद
(D) कलेक्टर

Answer – C

18. पंचायती राज व्यवस्था में प्रथम स्तर पर निर्वाचित निकाय और लोकतंत्र की बुनियादी इकाई है-
(A) जिला परिषद
(B) पंचायत समिति
(C) ग्राम पंचायत
(D) संसद

Answer – C

19. काजरी (CAZRI) का पूरा नाम क्या है?
(A) सेन्ट्रल एरिड जोन रिसर्च इन्स्टीट्यूट
(B) सेन्ट्रल ओटो जोनल रिसर्च इन्स्टीट्यूट
(C) सेन्ट्रल एग्रीकल्चरल जोन रिसर्च इन्स्टीट्यूट
(D) सेन्ट्रल एरिड जोनल रिसर्च इन्स्टीट्यूट

Answer -A

20. राजस्थान के कोटा और बाराँ जिले में बनाई जाने वाली ‘चूंदडी’ का कार्य _______ प्रकार का है।
(A) हाथ की कढ़ाई
(B) पॉटरी का निर्माण
(C) टाई एवं डाई
(D) पेन्टिंग

Answer – A

21. राजस्थान में रोजगार सर्जन हेतु पिछली तीन वार्षिक योजनाओं में बल दिया गया है :
(A) IT क्षेत्र पर
(B) कौशल विकास पर
(C) प्राथमिक क्षेत्र पर
(D) सड़कों के निर्माण पर

Answer – B

22. 2015-16 में राजस्थान का सर्वाधिक बाजरा उत्पादक जिला कौनसा था ?
(A) अलवर
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) नागौर

Answer – C

23. ‘नमदा’ का उत्पादन ______ में होता है।
(A) जयपुर
(B) बूंदी
(C) टोंक
(D) अजमेर

Answer – C

24. राजस्थान में प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजना कब से क्रियान्वित की गई थी ?
(A) 2001-02
(B) 2010-11
(C) 2015-16
(D) 2005-06

Answer – C

25. “पश्चिमी राजस्थान में निर्धनता दूर करने का प्रोजेक्ट’ (MPOWER) किसके सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है ?
(A) जापान
(B) विश्व बैंक
(C) एशियन विकास बैंक (ADB)
(D) आई.एफ.ए.डी.

Answer – D

26. जोधपुर में महामन्दिर राजस्थान के किस संप्रदाय की प्रमुख गद्दी है ?

(A) दादू पंथ
(B) कथोर पंथ
(C) रामानुज संप्रदाय
(D) नाथ पंथ

Answer – D

27. शीशफूल नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है ?
(A) गर्दन
(B) नाक
(C) सिर
(D) कान

Answer – C

28. राजस्थान में निम्न में से कौनसा त्यौहार श्रावण मास में नहीं आता है ?
(A) रक्षाबन्धन
(B) तीज
(C) नाग पंचमी
(D) जन्माष्टमी

Answer – D

29. निम्न शहरों को राजस्थान के एकीकरण के समय स्थापित सरकारी कार्यालयों के साथ सुम्मेलित कीजिए :
(a) भरतपुर (1) हाईकोर्ट
(b) जोधपुर (2) शिक्षा विभाग
(c) बीकानेर (3) खनिज विभाग
(d) उदयपुर (4) कृषि विभाग
(A) (a)(1), (b)(4), (c)(3), (d)(2)
(B) (a)(2), (b)(1), (c)(4), (d)(3)
(C) (a)(4), (b)(2), (c)(3) (d)(1)
(D) (a)(4), (b)(1) (c)(2), (d)(3)

Answer – D

30. निम्नलिखित में से किस बोली पर मालवी का शक्तिशाली प्रभाव है ?
(A) वागड़ी
(B) अहोरवाटी
(C) ढूंढाड़ी
(D) मेवाती

Answer – C

31. निम्नलिखित में से कौनसी गायकी लोकगायकी की श्रेणी में सम्मिलित नहीं है ?
(A) ध्रुपद
(B) आल्हा
(C) ढोला
(D) बारहमाषा

Answer – D

32. किस सूफी संत ने नागौर के पास ‘सुचाल’ गाँव में अपना केन्द्र बनाकर शांतिपूर्वक प्रचार किया ?
(A) रजीउद्दीन हसन
(B) अल्लाह बक्ष
(C) मुइनुद्दीन चिश्ती
(D) शेख हमीदउद्दीन

Answer – D

33. कुम्भलगढ़ दुर्ग का प्रमुख शिल्पी कौन था ?
(A) नापा
(B) गोविन्द
(C) मण्डन
(D) पूंजा

Answer – C

34. राजस्थान में 1857 में पहला विद्रोह कब और कहाँ हुआ है।
(A) 21 अगस्त 1857, माउण्ट आबू
(B) 3 जून 1857, नीमच
(C) 28 मई 1857, नसीराबाद
(D) 9 सितंबर 1857, आहुवा

Answer – C

35. स्वामी दयानंद सरस्वती ने उदयपुर में किस संस्था की स्थापना की ?
(A) परोपकारिणी सभा
(B) इजलास सभा
(C) आर्य समाज
(D) महान्द्राज सभा

Answer – A

36. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन कब हुआ ?
(A) 16 अगस्त 2018
(B) 15 अगस्त 2018
(C) 14 अगस्त 2018
(D) 17 अगस्त 2018

Answer – A

37. राजस्थान के किस शहर में ‘द सरदार पटेल ग्लोबल सेंटर फॉर सिक्योरिटी, काउँटर टेररिज्म एण्ड एन्टी-इनसरजेन्सी” स्थापित किया जाएगा ?
(A) जोधपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) जयपुर

Answer – D

38. दिसंबर 2017 के प्रथम सप्ताह के दौरान राजस्थान डिजिफेस्ट 2017 का आयोजन राजस्थान के किस शहर में किया गया
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर

Answer – C

39. राजस्थान के किस शहर में विश्व संगीत उत्सव का आयोजन 2018 में किया गया ?
(A) उदयपुर
(B) अलवर
(C) जयपुर
(D) कोटा

Answer – A

40. 16 मई 2018 को वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय द्वारा बौद्धिक सम्पदा का प्रतीक चिन्ह लन्च किया गया। इस प्रतीक चिन्ह का नाम क्या है ?
(A) IP Mr. Who
(B) IP Right
(C) IP Nani
(D) IP Jogi

Answer – C

41. निम्न में से उत्तर प्रदेश का कौनसा शहर रामायण सर्किट योजना का भाग नहीं है ?
(A) चित्रकूट
(B) नन्दीग्राम
(C) अयोध्या
(D) वाराणसी

Answer – D

42. निम्न में से किस वर्ष चम्पारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे हुए ?
(A) 2018
(B) 2017
(C) 2016
(D) 2015

Answer – B

43. निम्न में से किस दिन भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है ?
(A) 12 जुलाई
(B) 30 जुलाई
(C) 25 जनवरी
(D) 30 जनवरी

Answer – C

44. अपूर्वी चन्देला निम्न में से किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) बॉक्सिंग
(C) कुश्ती
(B) एथलेटिक्स
(D) राइफल शूटिंग

Answer – D

45. निम्न में से किस खिलाड़ी को भारत के राष्ट्रपति द्वारा तेन्जींग नोर्गे नेशनल एडवेन्चर अवार्ड-2017 दिया गया ?
(A) प्रेमलता अग्रवाल
(B) ओइनम बेमबेम देवी
(C) सुमराई तेते
(D) हरमनप्रीत कौर

Answer – A

46. निम्न में से कौनसा रोगी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभों के लिए पात्र है ?

(A) एड्स
(B) तपेदिक
(C) कुष्ठरोग
(D) कैंसर

Answer – C

47. ‘मासिक धर्म स्वास्थ्य योजना’ राजस्थान में किस आयुवर्ग के लिए है ?
(A) 15 से 30 वर्ष
(B) 13 से 40 वर्ष
(C) 15 से 45 वर्ष
(D) 13 से 45 वर्ष

Answer – C

48. बजट 2018-19 के अनुसार 80 वर्ष के व्यक्ति के साथ यात्रा करने वाले सहायक को राजस्थान रोड़वेज की बसों में की छूट मिलेगी
(A) 50%
(B) 40%
(C) 10%
(D) 80%

Answer – A

49. 2018 में थुम्बा भूमध्यरेखीय रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन, भारत ने U.N. को समर्पित करने के पश्चात् _____ वर्ष पूरे किए हैं।
(A) 50
(B) 30
(C) 40
(D) 20

Answer – A

50. भारत का पहला ‘फ्लोटिंग ट्रीटमेंट वेटलेण्ड’, भारत के किस शहर में शुरू किया गया ?
(A) मुम्बई
(B) हैदराबाद
(C) नागपुर
(D) जयपुर

Answer – B

51. यदि एक गोले के पृष्ठीय क्षेत्रफल का संख्यात्मक मान इसके आयतन के संख्यात्मक मान के समान हो तो गोले की त्रिज्या है
(A) 5 इकाई
(B) 3 इकाई
(C) 1 इकाई
(D) 10 इकाई

Answer – B

52. एक घनाभाकार कांच का डिब्बा 25 सेमी लम्बा, 20 सेमी चौड़ा तथा 10 सेमी ऊँचा है। काँच के डिब्बे का क्षेत्रफल है –
(A) 1,900 सेमी2
(B) 1,000 सेमी2
(C) 15,000 सेमी2
(D) 1,800 सेमी2

Answer – A

53. एक गाँव की जनसंख्या प्रतिवर्ष 2% की दर से वृद्धि करती है । यदि वर्तमान जनसंख्या 50,000 हो तो, दो वर्ष बाद गाँव की जनसंख्या कितनी होगी ?
(A) 51,980
(B) 52,000
(C) 52,020
(D) 52,100

Answer – C

54. संख्याओं के किस समुच्चय का माध्य, माध्यिका एवं बहुलक का मान समान है ?
(A) 1, 1, 2, 5, 6
(B) 1, 3, 3, 3, 5
(C) 2, 2, 2, 2, 4
(D) 1, 1, 1, 2, 5

Answer – B

55. ldc examका मान है –
(A) √2
(B) 1
(C) 0
(D) ∞

Answer – B

56. ldc examका मान है :
ldc exam paper 2018

Answer – B

57. यदि एक घन के विकर्ण की लम्बाई 4√3 सेमी है तो इसका आयतन हैं –
(A) 192 सेमी3
(B) 64 सेमी3
(C) 32 सेमी3
(D) 192√3 सेमी3

Answer – B

58. एक घड़ी के घण्टे की सूई 6 सेमी लम्बी है। 90 मिनट में इस सूई द्वारा बनाये गये त्रिज्य का क्षेत्रफल क्या है ?
(A) 14.7 सेमी2
(B) 7.14 सेमी2
(C) 7.7 सेमी2
(D) 14.14 सेमी2

Answer – D

59. यदि एक वर्ग का क्षेत्रफल 16 सेमी2 है, तब इसकी भुजाओं को मध्य क्रम से मिलाने पर बने वर्ग का क्षेत्रफल है–
(A) 8√2 सेमी2
(B) 10 सेमी2
(C) 8 सेमी2
(D) 10√2 सेमी2

Answer – C

60. बिन्दु P के निर्देशांक जो बिन्दु A(4,-5) तथा B(6,3) को मिलाने वाली रेखाखण्ड को 2:5 के अनुपात में विभाजित करता है –
ldc exam

Answer – D

61. एक कुर्सी ₹ 3,000 में खरीदी गई तथा 6% की हानि से बेची गई। कुर्सी का विक्रय मूल्य है –
(A) ₹ 2,820
(B) ₹ 2,740
(C) ₹ 2,550
(D) ₹ 2,950

Answer – A

62. यदि एक विद्यालय में 60% विद्यार्थी लड़के है तथा विद्यालय में लड़कियों की कुल संख्या 460 है, तो विद्यालय में लड़कों की संख्या है –
(A) 118
(B) 230
(C) 276
(D) 690

Answer – D

63. Log2 256 का मान है –
(A) 7
(B) 6
(C) 5
(D) 8

Answer – D

64. निम्न में से कौनसा निर्देशक द्वितीय चतुर्थांश में स्थित है ?
(A) (3, -2)
(B) (-2, 3)
(C) (23)
(D) (-2,-3)

Answer – B

65. किसी दिये गये त्रिभुज की सभी भुजाओं के मध्य बिन्दुओं को मिलाने पर प्राप्त चारों त्रिभुज सर्वांगसम होंगे यदि दिया गया त्रिभुज है –
(A) समकोण त्रिभुज
(B) समबाहु त्रिभुज
(C) समद्विबाहु त्रिभुज
(D) कोई भी आकृति

Answer – D

66. ABCD एक समचतुर्भुज है जिसमें D से AB पर डाला गया तम्ब AB को सममिभाजित काता है, तब समचतुर्भुज का एक कोण है –

(A) 60°
(B) 50°
(C) 45°
(D) 90°

Answer – A

67. किसी घड़ी का अंकित मूल्य ₹ 720 है। एक आदमी उस घड़ी को दो क्रमागत बट्टे प्राप्त करने के पश्चात् ₹ 550.80 में खरीदता है। यदि पहला बट्टा 10% है तो दूसरे बट्टे की दर क्या है ?
(A) 15%
(B) 14%
(C) 12%
(D) 18%

Answer – A

68. ₹25,000 का 10% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज है, जबकि ब्याज वार्षिक देय है –
(A) ₹ 5,500
(B) ₹ 5,250
(C) ₹ 5,000
(D) ₹ 5,750

Answer – B

69. एथेन जिसका आण्विक सूत्र C2H6 है, दर्शाता है-
(A) 8 सहसंयोजी आबंध
(B) 7 सहसंयोजी आबंध
(C) 6 सहसंयोजी आबंध
(D) 9 सहसंयोजी आबंध

Answer – B

70. निम्न में से कौनसा ऊष्मागतिकीय रूप से सर्वाधिक स्थायी अपररूप हैं ?
(A) फुतरीन
(B) डायमंड
(C) ग्रेफाइट
(D) कार्बन-ब्लैक

Answer -C

71. निम्न में से कौनसा पोलिएमाइड बहुलक हैं ?
(A) टेफलोन
(B) टेरिलीन
(C) नाइलोन 6,6
(D) पोलिथीन

Answer – C

72. निम्न में से असत्य कथन है।
(A) CNG क्लीनर ईंधन है।
(B) CNG आसानी से जलती है।
(C) CNG को पाइपलाईन के माध्यम से आसानी से लाया जा सकता है।
(D) CNG जलने पर बहुत कम ऊष्मा ऊर्जा देती

Answer – D

73. कठोर जल से कपड़े अच्छे तरीके से साफ नहीं हो पाते है क्योकि –
(A) साबुन धूल के कणों पर जुडने के बजाय लवणों के साथ अभिक्रिया करके स्कम का निर्माण करते है।
(B) कठोर जल में लवण कम होते हैं जो सफाई की प्रक्रिया को बढ़ाते हैं ।
(C) यह जल छूने में कठोर होता है
(D) कठोर जल भारी होता है ।

Answer – A

74. लैड सल्फेट का रासायनिक सूत्र है –
(A) PbSO4
(B) Pb(SO4 )2
(C) Pb2 SO4
(D) Pb2 (SO4 )3

Answer – A

75. निम्नलिखित में से किसमें बृहत्तम बन्ध कोण पाया जाता है ?
(A) H2O
(B) NH3
(C) AsH3
(D) PH3

Answer – B

76. वह धातु जो कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में प्राप्त होती है –
(A) ब्रोमीन
(B) मरकरी
(C) स्कन्डियम
(D) क्लोरीन

Answer – B

77. क्लोरो-फ्लोरो कार्बन बनते हैं –
(A) केवल कार्बन, क्लोरीन एवं फ्लोरीन से
(B) केवल कार्बन एवं क्लोरीन से
(C) केवल कार्बन से
(D) केवल क्लोरीन एवं फ्लोरीन से

Answer – A

78. नये पदार्थ का निर्माण होता है –
(A) कपूर के ऊर्ध्वपातन में
(B) एसीटोन के वाष्पन में
(C) कोयले के दहन में
(D) मक्खन के पिघलने में

Answer – C

79. जब हम सेब को टुकड़ों में काटते हैं तो कुछ समय बाद सतह का रंग भूरा हो जाता है । यह एक है –
(A) भौतिक व रासायनिक परिवर्तन दोनों
(B) रासायनिक परिवर्तन
(C) भौतिक परिवर्तन
(D) या तो भौतिक परिवर्तन या रासायनिक परिवर्तन

Answer – B

80. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन के विद्युत अपघटन के लिए सही कथन छाँटिए-
(A) कैथोड पर क्लोरीन उत्पन्न होगी
(B) एनोड पर हाइड्रोजन उत्पन्न होगा
(C) कैथोड पर हाइड्रोजन उत्पन्न होगी
(D) कैथोड पर सोडियम जमा होगा

Answer – C

81. निम्न में से कौन सा उत्प्रेरण का प्रकार नहीं है ?
(A) कृत्रिम उत्प्रेरण
(B) विषमांगी उत्प्रेरण
(C) समांगी उत्प्रेरण
(D) एंजाइम उत्प्रेरण

Answer – A

82. निम्न में से कौनसा रसायन विलीयमसन सतत ईथरीकरण प्रक्रिया में उत्प्रेरक का काम करता है?
(A) KMnO4
(B) NaCI
(C) HCl
(D) H2 SO4

Answer – D

83. निम्न में से किस युक्ति में विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदला जाता है ?
(A) विद्युत मोटर
(B) विद्युत जनित्र
(C) बैटरी
(D) कम्प्यूटर

Answer – A

84. लैंज का नियम किस राशि के संरक्षण का परिणाम है।
(A) ऊर्जा
(B) संवेग
(C) आवेश
(D) आवेश व ऊर्जा दोनों

Answer – A

85. सेकेण्डरी सैल वह होते हैं –
(A) जो सिर्फ एक ही बार उपयोग में लाये जा सकते हैं।
(B) जिनका पुनःभरण हो सकता है।
(C) जिनका पुनःभरण नहीं हो सकता
(D) जिनका वि.वा.ब. 10V से ज्यादा होता है।

Answer – B

86. किसी चालक तार के प्रतिरोध (R) की उसकी लम्बाई (/) पर निर्भरता निम्न के द्वारा दी जाती है

(A) R∝ 1/l2
(B) R ∝ l
(C) R ∝ 1/l
(D) R ∝ l2

Answer – B

87. 5 वोल्ट विभवान्तर दो बिन्दुओं के बीच 2 कूलाम आवेश को ले जाने में कितना कार्य किया जाता है ।
(A) 10 जूल
(B) 2.5 जूल
(C) 0.4 जूल
(D) 20 जूल

Answer – A

88. अगर आप एक समतल दर्पण के सामने अपने बायें कान को दायें हाथ से छूओगे तो दर्पण में ऐसा दिखेगा जैसे आपके:
(A) बायें कान को दायें हाथ ने छुआ है
(B) बायें कान को बायें हाथ ने छुआ है
(C) दायें कान को दायें हाथ ने छुआ है
(D) दायें कान को बायें हाथ ने छुआ है

Answer – D

89. इन्द्रधनुष पानी की छोटी-छोटी बूंदों के द्वारा सूर्य की रोशनी के ____ से बनता है।
(A) ध्रुवण
(B) परावर्तन
(C) वर्ण विक्षेपण
(D) व्यतिकरण

Answer – C

90. लेंस की क्षमता का SI मात्रक है :
(A) मीटर
(B) हॉर्स पावर
(C) डायऑप्टर
(D) वॉट

Answer – C

91. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति 20 सेमी से 100 सेमी तक स्थित वस्तुओं को देख सकता है। अनन्त पर स्थित वस्तुओं को देखने के लिए उसे किस प्रकार का तथा कितनी फोकस दूरी वाला लेंस प्रयुक्त करना पड़ेगा ?
(A) उत्तल लेंस 120 सेमी
(B) उत्तल लेंस 80 सेमी
(C) अवतल लेंस 20 सेमी
(D) अवतल लेंस 100 सेमी

Answer – D

92. घरों में अर्थिंग का उद्देश्य है :
(A) उपकरणों को उच्च वोल्टता प्रदान करना
(B) जमीन में धारा प्रवाह के लिये जितना संभव हो उतना अधिक प्रतिरोध प्रदान करना
(C) जमीन में धारा प्रवाह के लिये जितना संभव हो उतना कम प्रतिरोध प्रदान करना
(D) उपकरणों को उच्च धारा प्रदान करना

Answer – C

93. एक 15 सेमी फोकस दूरी के अवतल लेंस के सम्मुख बिम्ब अनन्त पर रखा है। आभासी प्रतिबिम्ब की लेंस से दूरी होगा।
(A) 20 सेमी
(B) 15 सेमी
(C) 10 सेमी
(D) अनन्त पर

Answer – B

94. निम्न में से कौनसा रगं प्रिज्म से गुजरने पर सबसे ज्यादा विचलित होता है ?
(A) हरा
(B) पीला
(C) लाल
(D) बैंगनी

Answer – D

95. तीन ताँबे के तारों की लम्बाई व अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल क्रमशः (L, A) (2L, A/2), (L/2, 2A) हैं। किस काटक्षेत्र के तार का प्रतिरोध न्यूनतम होगा ?
(A) 2A
(B) A
(C) A/2
(D) तीनों तारों का प्रतिरोध समान होगा।

Answer – A

96. एक विद्युत जनित्र में
(A) उष्ण ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा में बदली जाती है
(B) रासायनिक ऊर्जा, उष्ण ऊर्जा में बदली जाती है
(C) रासायनिक ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा में बदली जाती है
(D) यांत्रिक ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा में बदली जाती है

Answer – D

97. ____ का उपयोग एप्लीकेशन के बैकएंड को विकसित करने के लिए किया जाता है ।
(A) डाटाबेस
(B) स्टेटमेंट
(C) जीयूआई
(D) फॉर्म

Answer – C

98. निम्न में से कौनसा एक सर्च इंजन नहीं है ?
(A) याहू
(B) क्रोम
(C) गूगल
(D) बिंग

Answer – B

99. _____ एक वायरस था जिसका पता पहली बार अर्पानेट (ARPANET) पर चला ।
(A) कांसेप्ट
(B) स्टक्सनेट
(C) क्रीपर
(D) स्टोर्म वॉर्म

Answer – C

100. किसी दिये गये बूलियन एक्सप्रेशन को _____ के द्वारा क्रियान्वित किया जा सकता है।
(A) NAND और NOR gates
(B) केवल AND gates
(C) केवल OR gates
(D) NOT gates

Answer – A

101. सौरमण्डल के बाहर भेजा गया प्रथम अन्तरिक्ष यान था
(A) पायोनियर – 1
(B) मंगलयान
(C) चन्द्रयान – 2
(D) पायोनियर – 10

Answer – A

102. सुपरकंप्यूटिंग के पिता के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) एलेन ट्यूरिंग
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) सेमूर क्रे
(D) विंट सर्फ

Answer – C

103. मेनका (MENCA), एक उपकरण जो पहले भारतीय मंगल ऑर्बिटर मिशन में उड़ा था, मुल रूप से एक ______ स्पेक्ट्रोमीटर है।
(A) एक्स रे
(B) ऑप्टिकल
(C) इमेजिंग
(D) मास (द्रव्यमान)

Answer – D

104. वायुमण्डल में CO2 की मात्रा कितनी होती है?
(A) 0.03%
(B) 2%
(C) 7%
(D) शून्य

Answer – A

105. गुणसूत्र की संरचना में निम्नलिखित सम्मिलित होते है:
(A) डी. एन. ए.एवं आर. एन. ए.
(B) आर. एन. ए. एवं हिस्टोन
(C) डी. एन. ए. एवं हिस्टोन
(D) डी. एन. ए., आर. एन. ए. एवं हिस्टोन

Answer – D

106. ह्रदय घात के कारण है

(A) हृदय में रक्त की अपर्याप्त मात्रा का पहुंचना
(B) धमनियों में रक्त के थक्के का पहुचना
(C) शरीर में कोलेस्ट्राल का स्तर बढ़ जाना
(D) ये सभी

Answer – D

107. मोलम्का की किस प्रजाति से व्यावसायिक मोती प्राप्त किया जाता है ।
(A) पिनेक्टिडा
(B) हेलिक्स
(C) डोरिस
(D) अाॅक्टोपस

Answer – A

108. पादप विज्ञान की कौनसी शाखा, उन्नत पादप किमों के विकास से संबंधित है ?
(A) पादप जीवरसायन
(B) पादप प्रजनन
(C) पादप भ्रूणविज्ञान
(D) पादप शरीर रचना विज्ञान

Answer – B

109. किस जीव को किसान का ‘सच्चा मित्र एवं सहायक’ कहते है?
(A) मधु मक्खी
(B) केंचुआ
(C) काॅकरोच
(D) मक्खी

Answer – B

110. निम्नलिखित में से कौनसा ‘फ्लेवर सेवर’ टमाटर का विशिष्ट लक्षण है।
(A) बेहतर शैल्फ (shelf) जीवन
(B) कीट प्रतिरोधिता
(C) गहरा लाल रंग
(D) मीठा स्वाद

Answer – A

111. डी. एन. ए. की पैकेजिंग में शामिल हिस्टोन प्रोटीन का आवेश ___ होता है।
(A) उदासीन
(B) धनात्मक
(C) ऋणात्मक
(D) कभी ऋणात्मक कभी धनात्मक

Answer – B

112. ‘आनुवंशिकी के जनक’ किसे कहा जाता है।
(A) कौरोलस लिमियस
(B) जी . जे. मेण्डल
(C) एफ. एच. सी क्रिक
(D) बीरबल साहनी

Answer – B

113. सेन्ट्रल डोग्मा ____ से ____ को आनुवंशिक जानकारी के हस्तांतरण को संदर्भित करता है ऑ
(A) डी. एन. ए. से प्रोटीन
(B) आर. एन. ए. से. डी. एन. ए.
(C) डी. एन. ए. से आर. एन. ए.
(D) आर. एन. ए. से प्रोटीन

Answer – A

114. विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है।
(A) 5 जून
(B) 5 मई
(C) 5 अप्रैल
(D) 5 जुलाई

Answer – A

115. ऊर्जा के प्रत्येक हस्तांतरण पर, एक स्तर से दूसरे तक, लगातार ऊर्जा में –
(A) कमी होती है
(B) समान रहती है
(C) वृद्धी होती है
(D) उतार चढ़ाव रहता है

Answer – A

116. निम्न में से कौनसा प्रथम पुनर्पोसी टीका है ?
(A) हेपेटाइटिस ‘B’
(B) एड्स
(C) पोलियो
(D) चेचक

Answer – A

117. एक वृत के व्यास के अंतिम बिन्दुओं के निर्देशांक (7-1), (5,3) हैं, तो इसका केन्द्र तया त्रिज्या है –
(A) (1-2), 5
(B) (6, 1), √2
(C) (6, 1), √5
(D) (1, -2), √5

Answer – C

118. दिये गये चित्र में यदि ㄥAOC + ㄥBOD = 85°, तब ㄥCOD का मान है-
LDC
(A) 115°
(B) 105°
(C) 95°
(D) 125°

Answer – C

119. एक वस्तु का विक्रय मूल्य ₹ 1,840 तथा बट्टा 8% देय है, तो वस्तु का अंकित मूल्य है-
(A) ₹ 1,600
(B) ₹ 2,400
(C) ₹ 2,000
(D) ₹ 1,200

Answer – C

120. ₹1,650 पर 4% वार्षिक दर से साधारण ब्याज, समान दर से ₹ 1,800 पर संगणित व्याज से ₹ 30 कम है। उधार दिये गये धन की समयावधि है।
(A) 5 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 6 वर्ष

Answer – A

121. यदि x का 48%, y के 80% के बराबर है, तब x:y है –
(A) 3 : 5
(B) 5 : 2
(C) 5 : 4
(D) 5 : 3

Answer – D

122. बेटे और पिता की आयु का अनुपात 1: 13 है। यदि 10 वर्षों के बाद अनुपात 1: 3 हो जाता है, तो बेटे की चर्तमान आयु है –
(A) 6 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 8 वर्ष

Answer – C

123. (1-3x2 + 3x4 – x6) के गुणनखण्ड है।
(A) (1 – x)4 (1 + x)2
(B) (1 – x)3 (1 + x)3
(C) (1 – x)2 (1 + x)4
(D) (x – 1)3 (x + 1)3

Answer – B

124. एक समकोण त्रिभुज की तीन भुजाएँ यदि समान श्रेढी में हो तो, भुजाएँ हैं
(A) 3, 4, 5
(B) 2, 3, 4
(C) 1, 2, 3
(D) 4, 5, 6

Answer – A

125. समीकरण x+5/2 + x+5/3 = 25/6 का हल-
(A) x=3
(B) x =2
(C) x = 1
(D) x = 4

Answer – D

126. 5005 के अभाज्य गुणनखण्ड हैं-

(A) 5, 7, 13, 17
(B) 5, 11, 13, 17
(C) 3, 5, 7, 11
(D) 5, 7, 11, 13

Answer – D

127. 704969 का घनमूल है –
(A) 89
(B) 79
(C) 69
(D) 99

Answer – A

128. संख्या 3589 का वर्ग है-
(A) 12880921
(B) 12088921
(C) 12800921
(D) 12889021

Answer – A

129. 2.2 घन डेसीमीटर ताँबे को 0.5 सेमी व्यास के एक बेलनाकार तार में खींचा जाता है तब तार की
लम्बाई है –
(A) 110.5 मी
(B) 110 मी
(C) 100 मी
(D) 112 मी

Answer – D

130. एक शंकुकार टेंट का आयतन 1232 मी2 तथा इसके आधार को क्षेत्रफल 154 मी2 है तो इसका वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल है –
(A) 600 मी2
(B) 550 मी2
(C) 500 मी2
(D) 625 मी2

Answer – B

131. एक ढक्कन वाली घनाकार पानी की टंकी का प्रत्येक बाहरी किनारा 180 सेमी लम्बा है । टंकी
की बाहरी सतह को, तली को छोड़ते हुये ढकने के लिए 30 सैमी भुजा वाली वर्गाकार टाइलों की संख्या है –
(A) 180
(B) 160
(C) 150
(D) 200

Answer – A

132. यदि किसी वृत की त्रिज्या में 6% की वृद्धि होती है तो वृत के क्षत्रफल में वृद्धि होगी –
(A) 12%
(B) 12.36%
(C) 12.64%
(D) 36%

Answer – B

133. यदि एक आयत की प्रयेक भुजा में 20% की वृद्धि हो, तब आयत के क्षेत्रफल में वृद्धि होगी –
(A) 20%
(B) 34%
(C) 40%
(D) 44%

Answer – D

134. A, B एवं C ने  7/2 : 4/3 : 6/5 के अनुपात में कुछ धन लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया । 4 माह पश्चात् A ने अपने अंश में 50% की वृद्धि की । यदि एक वर्ष के अंत में कुल लाभ ₹ 18,900 है। तो लाभ में C का भाग हैं
(A) ₹ 6,300
(B) ₹ 3,500
(C) ₹ 3,150
(D) ₹ 12,250

Answer – C

135. एक नगर में टैक्सी के निश्चित भाड़े के अतिरिक्त चली गई दूरी पर भाड़ा सम्मिलित किया जाता है । 7 किमी दूरी के लिए भाड़ा ₹ 27 तथा 5 किमी दूरी के लिए भाड़ा के ₹ 21 हैं । प्रति किमी भाड़ा क्या है ?
(A) ₹ 3
(B) ₹ 2
(C) ₹ 1
(D) ₹ 4

Answer – A

136. 105 × 105 ×105 का मान है –
(A) 1,157,625
(B) 1,158,625
(C) 1,517,625
(D) 1,156,625

Answer – A

137. 90 मी ऊँची चट्टान के शीर्ष से एक टाँवर के शीर्ष एवं तल के अवनमन कोण क्रमश: 30° एवं 60° हैं, तो टाँवर की ऊँचाई है-
(A) (90-30√3) मी
(B) 30 √3 मी
(C) 30 मी
(D) 60 मी

Answer – D

138. ABC त्रिभुज में यदि 2ㄥA = 3ㄥB = 6ㄥC तब ㄥA का मान है-
(A) л/4
(B) л/3
(C) л/2
(D) л/5

Answer – C

139. 4 सेमी व्यास की एक रजत गेंद को सोने से ढका जाता है। यदि सोने और रजत का आयतन समान है तो सोने की मोटाई है – (21/3 = 1.2595)
(A) 1.038 सेमी
(B) 0.519 सेमी
(C) 0.5038 सेमी
(D) 2 सेमी

Answer – B

140. एक घन तथा घनाभ का आयतन समान है। घनाभ के आयामों का अनुपात 1 : 2 : 4 है। यदि ₹ 5 प्रति वर्ग मी की दर से घन तथा घनाभ की पाॅलिस की लागत का अंतर ₹ 80 है, तो उनका आयतन है –
(A) 256 मी3
(B) 128 मी3
(C) 64 मी3
(D) 512 मी3

Answer – C

141. एक बेलनाकार कैलिडोस्कोप की लम्बाई 15 सेमी तथा त्रिज्या 3.5 सेमी है। कैलिडोस्कोप के वक
भाग का क्षेत्रफल है।
(A) 525 सेमी2
(B) 500 सेमी2
(C) 450 सेमी2
(D) 550 सेमी2

Answer – D

142. 9 मीटर ऊँचे शंकु के आकार के टैंट के आधार की परिधि 44 मीटर है । इसके अन्दर की वायु का आयतन क्या है ? (л = 22/7)
(A) 446 मी3
(B) 447 मी3
(C) 642 मी3
(D) 462 मी3

Answer – D

143. समीकरण 40/x+y + 3/x-y = 5 तथा 25/x+y – 3/x-y =1 को सन्तुष्ट करने वाले x तथा y के मान हैं-
(A) x = 6, y = 2
(B) x = 4, y = 5
(C) x = 6, y = 4
(D) x = 4, y = 6

Answer – C

144. 10329796 का वर्गमूल है
(A) 2314
(B) 3214
(C) 3124
(D) 2134

Answer – B

145. 8 एवं 12 के तृतीयानुपात तथा 4 एवं 9 के माध्यानुपात का अनुपात है-
(A) 1 : 2
(B) 3 : 1
(C) 1 : 3
(D) 2 : 1

Answer – B

146. निम्नलिखित तालिका में एक देश की आबादी के दशकगत आँकड़े दिये हैं:
LDC EXAM
आबादी की औसत दशक वृद्धि दर (%) है-
(A) ~9.82%
(B) ~5%
(C) ~6.73%
(D) ~12.21%

Answer – A

147. दिये गये दण्ड – आरेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर निम्न प्रश्न का उत्तर दें:-
QUESTION
किसी संस्था के लिए, उपस्थित उम्मीदवार तथा उत्तीर्ण उम्मीदवार की संख्याओं में अन्तर अधिकतम है?
(A) E
(B) C
(C) D
(D) A

Answer – A

148. PQRS एक समलम्ब चतुर्भुज है, जहाँ PQ||RS.U तथा V असमानंतर भुजाओं PS तथा QR पर दो बिन्दु इस प्रकार है कि UV समानंतर है PQ के, तब
LDC EXAM
(A) SU/RV=UP/VQ
(B) SU/VU=UP/RV
(C) SU.RV/UP.VQ
(D) SU.UP=RV.VQ

Answer – A

149. यदि पिता Rh-सहित व माता Rh-हीन हो तो माता को पहले प्रसव के तुरंत बाद _______ दिया जाता है।
(A) दिये गये सभी का मिश्रण
(B) Rh प्रतिरक्षी
(C) रहोगाम प्रतिरक्षी
(D) प्रोटिएस

Answer – C

150. निम्न में से कौनसा शैक्षणिक उद्देश्य के लिये प्रक्षेपित एक भारतीय विश्वविद्यालय उपग्रह नहीं है?
(A) सरल
(B) प्रथम
(C) पीसेट
(D) स्वयम

Answer – A

error: You are not allowed !!