Back

RSMSSB PTI Exam Paper – 2018 (First Paper)

1. राज्यपाल की अध्यादेश शक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद में बताई गई है ।

(A) 203
(B) 103
(C) 213
(D) 123

Answer – C

2. राजस्थान लोकसेवा आयोग में एक अध्यक्ष व_____ सदस्य होते हैं ।
(A) पाँच
(B) छः
(C) सात
(D) आठ

Answer – C

3. निम्नलिखित में से कौनसा राज्यपाल के विशेष अभिभाषण से सम्बन्धित है ?
(A) अनुच्छेद 176
(B) अनुच्छेद 123
(C) अनुच्छेद 177
(D) अनुच्छेद 173

Answer – A

4. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यपाल को विधान सभा में ऐंग्लो-इण्डियन समुदाय के सदस्य को नियुक्त करने का अधिकार है ?
(A) अनुच्छेद 223
(B) अनुच्छेद 323
(C) अनुच्छेद 333
(D) अनुच्छेद 303

Answer – C

5. पंचायतों से संबंधित संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में सम्मिलित हैं।

(A) 18 विषय
(B) 28 विषय
(C) 19 विषय
(D) 29 विषय

Answer – D

6. राज्य मानवाधिकार आयोग राजस्थान, के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) जंगा श्रीनिवास राव
(B) एम. के देवराजन
(C) एच.आर. कुरि
(D) प्रकाश टाटिया

Answer – D

7. राजस्थान में राजकीय विद्यालयों के लिए स्कूल व्याख्याता का चयन किया जाता है ।
(A) सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय द्वारा
(B) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा
(C) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा
(D) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा

Answer – C

8. यदि किसी ऐसे व्यक्ति को राज्य का मंत्री बनाया जाता है, जो राज्य विधायिका का सदस्य नहीं है, तो इस विषय में संवैधानिक प्रावधान क्या है ?
(A) उसका छः माह के भीतर निर्वाचन किया जाये।
(B) वह त्यागपत्र दे दे।
(C) वह राज्यपाल द्वारा हटा दिया जाता है ।
(D) वह अविश्वास प्रस्ताव द्वारा हटाया जाता है।

Answer – A

9. निम्न विवरणों पर विचार करें :
1. अनुच्छेद 157 राज्यपाल के पद के लिये दो योग्यता निर्धारित करता है ।
2. राज्यपाल राज्य व्यवस्थापिका का सदस्य होना चाहिये ।
3. नियुक्ति से पूर्व राज्यपाल को 40 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेनी चाहिये।
ऊपर दिये गये कौन से/सा विवरण सही है ?
(A) सिर्फ 1
(B) सिर्फ 2 और 3
(C) सिर्फ 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

Answer – A

10. राजस्थान का पश्चिम से पूर्व देशान्तरीय विस्तार है :
(A) 68° 15′ पू. से 77° 20′ पू.
(B) 69° 4′ पू. से 78° 20′ पू.
(C) 68° 20′ पू. से 77° 25′ पू.
(D) 69° 30′ पू. से 78° 17′ पू.

Answer – D

11. दक्षिणी राजस्थान में ‘स्लैश तथा बर्न’ कृषि को जिस नाम से जाना जाता है, वह है :
(A) बिंगा
(B) वालरा
(C) झूमिंग
(D) देप्पा

Answer – B

12. 11वीं पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता किसको दी गयी ?
(A) ऊर्जा
(B) कृषि व सिंचाई
(C) ग्रामीण विकास
(D) उद्योग एवं खनिज

Answer – A

13. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण और शहरी आबादी की साक्षरता दर क्रमशः है
(A) 61.44 व 79.68
(B) 62.43 व 78.78
(C) 63.46 व 77.72
(D) 64.45 व 76.72

Answer – A

14. राजस्थान में 2011 के औसत लिंगानुपात 928 से कम लिंगानुपात वाले जिलों की संख्या कितनी है?
(A) 12
(B) 13
(C) 18
(D) 15

Answer – D

15. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) सालर – बाड़मेर
(B) सदाबहार वन – माउन्ट आबू
(C) शुष्क मरुद्भिद – जैसलमेर
(D) मिश्रित पतझड़ – कोटा

Answer – A

16. ‘मेरवाड़ा पहाडियाँ निम्नांकित भौतिक उप–इकाईयों में से किसका उपविभाजन है ?
(A) अलवर पहाड़ियाँ
(B) मध्य अरावली श्रेणी
(C) मेवाड़ चट्टानी प्रदेश
(D) आबू पर्वत खण्ड

Answer – B

17. थॉर्नवेट जलवायु वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान का अधिकांश भाग जिस जलवायु प्रदेश में पाया जाता है, वह है :
(A) EA’d
(B) CA’w
(C) DA’w
(D) DBw

Answer – C

18. जो नगर समुच्चय लकड़ी के खिलौने बनाने के लिये प्रसिद्ध हैं, वह हैं :
(A) उदयपुर, सवाई माधोपुर, जोधपुर
(B) उदयपुर, सवाई माधोपुर, बाड़मेर
(C) उदयपुर, सवाई माधोपुर, जैसलमेर
(D) उदयपुर, जयपुर, जोधपुर

Answer – D

19. राजस्थान के निम्नांकित जिलों के समूहों में से किसमें 2011 में जनसंख्या घनत्व न्यूनतम अंकित किया गया ?
(A) जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर
(B) जैसलमेर, जोधपुर, नागौर
(C) बीकानेर, चुरु, बाड़मेर
(D) बाड़मेर, पाली, जालौर

Answer – A

20. पिछड़े बालक की शैक्षणिक-लब्धि ज्ञात करने का सूत्र है।
(A) EQ= EA/CA×100
(B) EQ= CA/EA×100
(C) EQ= EA×CA
(D) EQ= EA×CA/100

Answer – A

21. किसके अनुसार ‘‘प्रेरणा सीखने के लिए राजमार्ग है” ?
(A) स्कीनर
(B) गेट्स
(C) शेफर
(D) थॉमसन

Answer – A

22. गिलफर्ड के बुद्धि संरचना प्रतिरूप में प्राप्त योग्यताओं का निम्न में से किस क्रम में नामकरण किया गया
(A) संक्रिया, संघटक, उत्पाद
(B) संक्रिया, उत्पाद, संघटक
(C) संघटक, संक्रिया, उत्पाद
(D) उत्पाद, संघटक, संक्रिया

Answer – C

23. निम्न में से कौनसी ग्रन्थि व्यक्तित्व विकास को प्रभावित नहीं करती है ?
(A) पिट्यूटरी ग्रन्थि
(B) एड्रीनल ग्रन्थि
(C) थायरॉइड ग्रन्थि
(D) पिनियल ग्रन्थि

Answer – B

24. निम्नलिखित में से कौनसा एक सृजनात्मकता का सिद्धान्त नहीं है ?
(A) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त
(B) सहचर्यवाद सिद्धान्त
(C) पूर्णाकार सिद्धान्त
(D) ऑलपोर्ट सिद्धान्त

Answer – D

25. व्यक्तित्व को शारीरिक संरचना के आधार पर किसने वर्गीकृत किया है ?
(A) हिप्पोक्रेटस
(B) शेल्डन
(C) क्रेचमर
(D) ऑलपोर्ट

Answer – B

26. किस स्थान पर प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला स्थापित की गई थी ?

(A) बर्लिन
(B) लिपजिग
(C) स्टेनफोर्ड
(D) वियना

Answer – B

27. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प सुमेलित है ?
(A) सिग्मण्ड फ्रायड – विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान
(B) एल्डर – मनोविश्लेषण
(C) जीन पियाजेन – विकासात्मक मनोविज्ञान
(D) जुंग – वैयक्तिक मनोविज्ञान

Answer – C

28. निम्न में से कौनसी बुद्धि गार्डनर के बहु-बुद्धि सिद्धान्त को प्रदर्शित नहीं करती है ?
(A) शारीरिक गत्यात्मकता
(B) सांस्कृतिक
(C) संगीतिक
(D) भाषायी

Answer – B

29. निम्न में से कौनसी सृजनशील बालक की विशेषता नहीं है ?
(A) विचारों में मौलिकता
(B) स्वायत्तता
(C) संवेदनशीलता
(D) दूसरों के विचारों की अस्वीकार्यता

Answer – D

30. जर्मनी के विलियम वुण्ट जाने जाते हैं –
(A) पहली मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला खोलने के लिए।
(B) कम्प्यूटर के क्षेत्र में कार्य करने के लिए।
(C) सामाजिक विकास का सिद्धान्त प्रतिपादित करने के लिए
(D) चिन्ह सिद्धांत पर कार्य करने के लिए।

Answer – A

31. गिलफर्ड ने मानसिक योग्यताएँ दी है –
(A) 24 योग्यताएँ
(B) 36 योग्यताएँ
(C) 120 योग्यताएँ
(D) 7 योग्यताएँ

Answer – C

32. भाटिया बुद्धि परीक्षण का प्रयोग किस आयु वर्ग के बालक पर करते हैं ?
(A) 11 वर्ष से 16 वर्ष
(B) 5 वर्ष से 10 वर्ष
(C) 12 वर्ष से 15 वर्ष
(D) 10 वर्ष से 18 वर्ष

Answer – A

33. एक बालक, जो अधिकांशतः विद्यालय देर से आत है, पूर्णतया सत्याभासी बहाना प्रस्तुत करता है। उसके द्वारा प्रयुक्त रक्षा–युक्ति है :
(A) शोधन
(B) आत्मीकरण
(C) औचित्य-स्थापन
(D) प्रत्यावर्तन

Answer – C

34. किशोरावस्था में बालक अच्छे से तैयार होते हैं। दर्पण में अपने चेहरे को निरन्तर देखते हैं। केवल अपने आप से प्यार करते हैं। फ्रायड किशोरावस्था की इस विशेषता को क्या कहा जाता है
(A) हीरो (नायक) की पूजा
(B) आत्म-मोह
(C) समूह प्रवृत्ति
(D) लैंगिक प्रेरण

Answer – B

35. नीचे दिए हुए दो समुच्चयों में समुच्चय-A में मनोवैज्ञानिकों का उल्लेख है, जबकि समुच्चय-B में उनसे सम्बन्धित सिद्धान्तों को दिया गया है। दोनों समुच्चयों को सुमेलित कीजिए और अपना उत्तर देने के लिए सही कूट का चयन कीजिए :
समुच्चयन-A     समुच्चयन-B
(मनोवैज्ञानिक) (सिद्धान्त)
(a) गिलफर्ड    (i) द्वि-खण्ड का सिद्धान्त
(b) स्पीयरमैन (ii) बहु-बुद्धि का सिद्धान्त
(c) थार्नडाइक (iii) समूह खण्ड का सिद्धान्त
(d) थस्टर्न        (iv) एक खण्ड का सिद्धान्त
.                       (v) त्रिविमीय सिद्धान्त
कूट :
.       a    b    c    d
(A) (i) (ii) (v) (iii)
(B) (v) (i) (ii) (iii)
(C) (v) (i) (iii) (ii)
(D) (iv) (ii) (v) (iii)

Answer – B

36. मॉस्लो के अभिप्रेरणा सिद्धान्त में कितने प्रेरक हैं ?
(A) 1
(B) 3
(C) 6
(D) 5

Answer – B

37. रोर्शा व्यक्तित्व परीक्षण में कितने कार्डों पर विभिन्न रंग है ?
(A) 3
(B) 5
(C) 2
(D) 10

Answer – D

38. V: ed और K : M कारक दिए है
(A) कॉर्नबैक द्वारा
(B) थार्नडाईक द्वारा
(C) वरनॉन द्वारा
(D) स्पीयरमेन द्वारा

Answer – C

39. शंकु का पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करना सीखने के बाद, एक बालक शंकु-आकार तम्बु बनाने के लिए आवश्यक कपड़े का मापन ज्ञात करने में समर्थ होता है। उसके अधिगम की प्रक्रिया किसका दृष्टान्त है ?
(A) शास्त्रीय अनुकूलन
(B) क्रियाप्रसूत अधिगम
(C) सम्बन्धवाद अधिगम
(D) अधिगम का स्थानान्तरण

Answer – D

40. नीचे दी गई सूची में संरचनावादी अधिगम से सम्बन्धित कुछ कथन दिए गए हैं। नीचे दिए गए कूट से चुनकर सही उत्तर दीजिए।
सूची :
(i) यह शिक्षक-केन्द्रित विधि है।
(ii) इसमें विद्यार्थियों के स्वयं के द्वारा पूर्वज्ञान को नवीन ज्ञान से जोड़ने पर बल दिया जाता है।
(iii) शिक्षक केवल एक मार्गदर्शक के समान कार्य करता है।
(iv) पृच्छा उपागम, समस्या समाधान, विचार विमर्श शिक्षण विधियों का प्रयोग किया ज्ञाता है।
(v) अधिगमकर्ता निष्क्रिय श्रोता के समान व्यवहार करते है।
कूट :
(A) (i), (ii) एवं (v)
(B) (i) एवं (v)
(C) (ii), (iii) एवं (v)
(D) (ii), (iii) एवं (iv)

Answer – D

41. निम्न में से किस नदी से धौलपुर लिफ्ट सिंचाई परियोजना को पानी मिलेगा ?
(A) वनास
(B) पार्वती
(C) चम्बल
(D) वाणगंगा

Answer – C

42. राजस्थान के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से कौन एक मुक्केबाज है, जिसे महाराणा प्रताप पुरस्कार मिल चुका है ?
(A) श्री राकेश कुमार
(B) श्री बलविन्द्र सिंह
(C) श्रीमती सीमा पूनिया
(D) श्री रमेश सिंह

Answer – C

43. उदयपुर की गौरवी _____ के क्षेत्र की रिकॉर्ड हॉल्डर है ?
(A) गायन
(B) तैराकी
(C) शूटिंग
(D) स्टेज एक्टिंग

Answer – B

44. निम्न में से किसे राजस्थान का पहला जैविक कृषि जिला घोषित किया गया है ?
(A) बाँसवाड़ा
(B) पाली
(C) डूंगरपुर
(D) उदयपुर

Answer – C

45. राजस्थान में मई 2018 से महिला कर्मचारियों के लिए लागू की गई ‘चाइल्ड केयर लीव’ की अवधि क्या है ?
(A) 180 दिन
(B) 600 दिन
(C) 370 दिन
(D) 730 दिन

Answer – D

46. ‘राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला – 2018’ का आयोजन मई 2018 में राजस्थान के निम्न में से किस शहर में किया गया ?

(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) भीलवाड़ा
(D) उदयपुर

Answer – B

47. राजस्थान सरकार की नई सुरक्षित पेमेन्ट एप का नाम क्या है ?
(A) Rajmoney
(B) Raj wallet
(C) Bhamashah wallet
(D) Rajasthan Pay

Answer – C

48. तीसरे ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (GRAM) का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर किया गया ?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) गंगानगर

Answer – C

49. ‘निदान’ सॉफ्टवेयर का सम्बन्ध निम्न में से किस क्षेत्र से है ?
(A) शिक्षा
(B) बैंकिंग
(C) खुदरा बिक्री
(D) स्वास्थ्य सुरक्षा

Answer – D

50. निम्न में से कौन-से राज्य ने लखवार डैम परियोजना पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं ?
(A) उत्तराखण्ड
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

Answer – C

51. 2018 कामनवेल्थ गेम्स में कौन से पहले भारतीय भालाफेंक खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता ?
(A) अंकुर मित्तल
(B) नीरज चोपड़ा
(C) सीमा अनतिल
(D) अनु रानी

Answer – B

52. 2018 कामनवैल्थ गेम्स में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते ?
(A) 28
(B) 20
(C) 26
(D) 25

Answer – C

53. बास्केटबॉल खेल में तीन अंक मैदानी गोल क्षेत्र (ऐरिया) है :
(A) 6.00 मीटर
(B) 6.25 मीटर
(C) 6.50 मीटर
(D) 6.75 मीटर

Answer – D

54. 2018 राष्ट्रमण्डल खेल का ‘मोटो’ क्या था ?
(A) वन वर्ल्ड वन ड्रीम
(B) शेयर द ड्रीम
(C) इटस अवर टाइम टू शायीन
(D) लिव योर पेशन

Answer – C

55. निम्न में से कौन-सी वॉलीबॉल में असीमित प्रतिस्थापन है ?
(A) लिबरो
(B) सेटर
(C) अटैकर
(D) यूनिवर्सल

Answer – A

56. वॉलीबॉल खेल में खिलाड़ी कैसे घूमते हैं ?
(A) वामावर्त
(B) दक्षिणावर्त
(C) तिरछे
(D) खड़ी

Answer – B

57. 18वें एशियन खेल के समापन समारोह में कौनसा भारतीय खिलाड़ी ध्वज वाहक था ?
(A) बजरंग पुनिया
(B) राही सरनोबत
(C) रानी रामपाल
(D) विनेश फोगट

Answer – C

58. फुटबाल में दो गोल पोस्टस के बीच में कितनी दूरी होती है ?
(A) 7 गज
(B) 8 गज
(C) 10 गज
(D) 12 गज

Answer – B

59. निम्नलिखित में से ‘जारवा जनजाति’ का क्षेत्र कौन-सा है ?
(A) मिजोरम
(B) अण्डमान द्वीप
(C) मेघालय
(D) लक्षद्वीप

Answer – B

60. निम्नलिखित झीलों में से कौन-सी झील ‘क्रेटर झील’ का उदाहरण है ?
(A) नैनीताल
(B) लोनार झील
(C) सो मोरीरी झील
(D) अष्ठामुड़ी झील

Answer – B

61. वर्षा जल की कौन-सी pH परास अम्लीय वर्षा का सूचक मानी जाती है ?
(A) 5.6 से कम
(B) 7 से अधिक
(C) 6.2 से 6.9
(D) 8.2 से 12

Answer – A

62. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा उस मूल अधिकार से सम्बन्धित है, जो उन्हें भी उपलब्ध है जो कि भारत के नागरिक नहीं हैं ?
(A) अनुच्छेद 15
(B) अनुच्छेद 16
(C) अनुच्छेद 14
(D) अनुच्छेद 30

Answer – C

63. निम्न में से किसने संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ प्रस्तुत किया था ?
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) सरदार पटेल
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Answer – B

64. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ?
(A) 9 नवम्बर 1947
(B) 9 दिसम्बर 1947
(C) 9 दिसम्बर 1946
(D) 9 नवम्बर 1946

Answer – C

65. महात्मा गांधी ने निम्न में से किस सम्मेलन में भाग लिया था ?
(A) प्रथम गोल मेज सम्मेलन
(B) दूसरा गोल मेज सम्मेलन
(C) तीसरा गोल मेज सम्मेलन
(D) चौथा गोल मेज सम्मेलन

Answer – B

66. ‘मेरियाना गर्त’ निम्न में से किस महासागर में स्थित है ?

(A) आर्कटिक महासागर
(B) अन्टार्कटिक महासागर
(C) प्रशांत महासागर
(D) अंध महासागर

Answer – C

67.निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का पारम्परिक स्रोत है ?
(A) सौर ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) नाभिकिय ऊर्जा
(D) कोयला

Answer – B

68. पुरतक ‘‘गांधी : द ईयर्स दैट चेन्जड द वर्ल्ड (1914-1948)’ के लेखक हैं –
(A) लुइस फिशर
(B) अरूण गांधी
(C) गुहा, रामचन्द्र
(D) सुभद्रा सेन

Answer – C

69. ब्यास नदी का प्राचीन नाम था –
(A) विकिया
(B) विपासा
(C) वितास्ता
(D) वितारा

Answer – B

70. ‘‘कीप कूल एण्ड कैरी ओन” निम्नलिखित में से किसकी थीम थी ?
(A) विश्व पृथ्वी दिवस, 2018
(B) विश्व ओजोन दिवस, 2018
(C) विश्व पर्यावरण दिवस, 2018
(D) विश्व जैव-विविधता दिवस, 2018

Answer – B

71. निम्नलिखित में से कौन सी गर्म हवा नहीं है ?
(A) सिरोको
(3) जोडा
(C) खमसिन
(D) बोरा

Answer – D

72. रीगा की खाड़ी अलग करती है –
(A) फिनलैंड व स्वीडन को
(B) फिनलैंड व एस्टोनिया को
(C) एस्टोनिया व लाटविया को
(D) लिथुआनिया व लाटविया को

Answer – C

73. निम्नलिखित में से कौन सी पवनों को ‘गरजता चालीसा’ भी कहते हैं ?
(A) पुरवा पवने
(B) पछुवा पवने
(C) व्यापारिक पवने
(D) डॉलड्रम्स

Answer – B

74. निम्नलिखित में से कौन-सा देश ब्राजील की सीमा से लगा हुआ नहीं है ?
(A) अर्जेटिना
(B) बोलीवीया
(C) उरुग्वे
(D) ईक्वाडोर

Answer – D

75. उर्वरकों में NPK (एन पी के) से क्या तात्पर्य है ?
(A) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटैशियम
(B) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, क्रिप्टॉन
(C) सोडियम, फॉस्फेट, पोटैशियम
(D) निओन, पोटैशियम, कैल्सियम

Answer – A

76. भारत-यू.एन. सम्बन्धों के सन्दर्भ में कितने सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना है ?
(A) 17
(B) 14
(C) 10
(D) 20

Answer – A

77. ‘ओजोन दिवस’ निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 3 जनवरी
(B) 26 मार्च
(C) 10 नवम्बर
(D) 16 सितम्बर

Answer – D

78. निम्न में से कौन-सा सम्मेलन मुख्यतः आई भूमियों से संबंधित है ?
(A) रामसर सम्मेलन
(B) बॉन सम्मेलन
(C) पृथ्वी सम्मेलन
(D) वियना सम्मेलन

Answer – A

79. हैडली सेल निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) पवन तन्त्र
(B) भूकम्प संभावित क्षेत्र
(C) ज्वालामुखी गतिविधि
(D) ज्वार रचना

Answer – A

80. संविधान के अनुच्छेद 25 के अनुसार धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार किसके अधीन नहीं है ?
(A) सार्वजनिक व्यवस्था
(B) स्वास्थ्य
(C) मानवता
(D) सदाचार

Answer – B

81. मेवाड़ की किस राजकुमारी को 1810 में अमीर खान पिण्डारी की सलाह पर जहर दे दिया गया ?
(A) प्रेमल देवी
(B) सलह कंवर
(C) कृष्णा कुमारी
(D) गुमान कंवर

Answer – C

82. जयपुर नगर की स्थापना के समय मुख्य वास्तुकार एवं नगर नियोजक कौन था ?
(A) मण्डन मिश्र
(B) विद्याधर भट्टाचार्य
(C) राजवल्लभ
(D) लालचन्द

Answer – B

83. वाद्य यंत्र ‘टामक’ का सम्बंध ______ क्षेत्र से है।
(A) मेवात
(B) मारवाड़
(C) मेरवाड़ा
(D) मेवाड़

Answer – A

84. रणथम्भौर के शासक हम्मीर चौहान की किस वर्ष दिल्ली के सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी की सेना के साथ प्रथमबार मुठभेड़ हुयी ?
(A) 1290 ई.
(B) 1292 ई.
(C) 1299 ई.
(D) 1301 ई.

Answer – B

85. ‘धौलागढ़ देवी’ का मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(A) अलवर
(B) बूंदी
(C) भरतपुर
(D) कोटा

Answer – A

86. किस गुर्जर प्रतिहार शासक ने अपनी राजधानी मेड़ता बनाई ?

(A) वत्सराज – ।
(B) भोजराज – ।
(C) नागभट्ट – ।
(D) देवपाल – ।

Answer – C

87. बिजौलिया शिलालेख किस चौहान नरेश के काल का है ?
(A) सोमेश्वर
(B) पृथ्वीराज
(C) अजयराज
(D) हरिराज

Answer – A

88. निम्नलिखित में से किस उत्खनन स्थल से चांदी की मुद्रा ‘पंचमार्क’ प्राप्त हुयी है ?
(A) कालीबंगा
(B) आहड़
(C) गणेश्वर
(D) बैराठ

Answer – D

89. रूपाजी और कृपाजी किस किसान आन्दोलन में गोलीबारी में मारे गए ?
(A) बिजौलिया
(B) नीमूचाणा
(C) दूदवाखारा
(D) बेगूं

Answer – D

90. 1303 में चित्तौड़ विजय के बाद अलाउद्दीन ने चित्तौड़ का नया नाम _____ रखा।
(A) नसीराबाद
(B) मोमिनाबाद
(C) होशंगाबाद
(D) खिज्राबाद

Answer – D

91. ‘फाटका जंजाल’ शीर्षक नाटक के लेखक कौन हैं ?
(A) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(B) भगवती प्रसाद
(C) गुलाबचन्द नागोरी
(D) शिवचन्द्र भरतिया

Answer – D

92. ‘कटारगढ़’ ______ दुर्ग का हिस्सा है।
(A) चित्तौड़गढ़
(B) गागरोन
(C) कुम्भलगढ़
(D) अचलगढ़

Answer – C

93. बी. टी. कृष्णमचारी किस राज्य के दीवान थे ?
(A) मेवाड़
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) जैसलमेर

Answer – C

94. मेवाड़ प्रजामण्डल आंदोलन से संबंधित महिला कौन है ?
(A) लक्ष्मी वर्मा
(B) कृष्णा कुमारी
(C) नारायणी देवी वर्मा
(D) चन्द्रावती

Answer – D

95. जयपुर जिले के लूणियावास ग्राम पंचायत का भावगढ़ बंध्या 400 वर्षों से कौन से मेले के लिए विख्यात है ?
(A) गायों का मेला
(B) भैसों का मेला
(C) ऊँटों का मेला
(D) गधों का मेला

Answer – D

96. पिछवाई चित्रांकन किस चित्र शैली से सम्बंधित है ?
(A) किशनगढ़ शैली
(B) बूंदी शैली
(C) ढूंढाड़ शैली
(D) नाथद्वारा शैली

Answer – D

97. चम्पाकली आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है ?
(A) सिर
(B) माथा
(C) नाक
(D) गर्दन

Answer – D

98. 1574 में चन्द्रसेन के विद्रोही होने पर अकबर ने उसे दण्ड देने के लिए किसे भेजा ?
(A) कल्याण मल
(B) दलपत सिंह
(C) राम सिंह
(D) राय सिंह

Answer – D

99. प्रसिद्ध चित्रकार साहिबदीन चित्रकला की किस शैली से सम्बंधित है ?
(A) जयपुर
(B) मारवाड़
(C) मेवाड़
(D) अलवर

Answer – C

100. सहजोबाई का गुरु कौन था ?
(A) लालदास
(B) चरणदास
(C) रामचरण
(D) कृपाराम

Answer – B

error: You are not allowed !!