RSMSSB PTI Exam Paper – 2018 (SecondPaper)
1. इनमें से कब्जा जोड़ का अच्छा उदाहरण है
(A) कंधे का जोड़
(B) कूल्हे का जोड़
(C) टखने का जोड़
(D) कोहनी का जोड़
Answer – D
2. न्यूटन का दूसरा गति का नियम है
(A) जड़ता का नियम
(B) ऊर्जा का नियम
(C) त्वरण का नियम
(D) क्रिया और प्रतिक्रिया का नियम
Answer – C
3. एक्स-रे (X-rays) के माध्यम से कौन-सी आयु का पता लगाया जाता है?
(A) कायिक आयु
(B) शरीर संरचनात्मक आयु
(C) कालक्रमिक आयु
(D) मानसिक आयु
Answer – B
4. समाजशास्त्री खेलों को मानते हैं
(A) जैविक क्रिया
(B) जीवनबद्धता
(C) प्रेमभाव
(D) सामाजिक-सांस्कृतिक घटना
Answer – D
5. वक्ष अस्थि का शरीर रचनात्मक नाम है
(A) क्लेविकल
(B) स्केपुला
(C) स्टरनम
(D) लेटीमस डॉरसी
Answer – C
6. महिलाओं में निम्न या केन्द्रीय गुरूत्वाकर्षण उनकी गति को बनाता है
(A) बहुत अस्थाई
(B) गतिवान
(C) धीमा
(D) बहुत स्थाई
Answer – A
7. श्वेत माँसपेशीय तन्तुक कौन-से प्रदर्शन हेतु बेहतर होते हैं?
(A) धीमा संकुचन
(B) तेज संकुचन
(C) कोई संकुचन नहीं
(D) विस्तार
Answer – B
8. शारीरिक शिक्षा की आवश्यकता है
(A) लोगों के आम स्वास्थ्य में सुधार
(B) मनुष्यों के सम्बन्धो को समझना
(C) प्राकृतिक सम्पदा को बचाना
(D) आनुवंशिक तथा वातावरण को समझना
Answer – A
9. मनोविज्ञान का जनक किसे माना जाता है?
(A) इवान थावलोव
(B) सिग्मंड फ्रायड
(C) जोन वाटसन
(D) विलहेल्स वुन्ट
Answer – D
10. सिखने के कौन-से नियम को सन्तुष्टि का नियम कहा जाता है?
(A) तैयारी का नियम
(B) प्रभाव का नियम
(C) अभ्यास का नियम
(D) प्रतिक्रिया का नियम
Answer – B
11. शीतकारी क्या है?
(A) यम
(B) नियम
(C) आसन
(D) प्राणायाम
Answer – D
12. भारत में संगठित शिविर प्रतिरूपित है
(A) पूर्वी उदाहरण
(B) एशियन उदाहरण
(C) पश्चिमी उदाहरण
(D) स्थानीय उदाहरण
Answer – D
13. सीखने में कार्य करना, कार्य निर्मित करना, कार्यों को ग्रहण करना, इनमें से सम्मिलित है?
(A) खेल
(B) मनोरंजन
(C) शिविर
(D) नेतृत्व
Answer – C
14. शरीर, मन और आत्मा की शुद्धि के लिए योग के कितने चरण / अवस्थाएँ हैं?
(A) 10 अवस्थाएँ
(B) 8 अवस्थाएँ
(C) 12 अवस्थाएँ
(D) 11 अवस्थाएँ
Answer – B
15. एकाग्रता के लिए सबसे उत्तम योग है?
(A) राज योग
(B) ज्ञान योग
(C) कर्म योग
(D) भक्ति योग
Answer – B
16. “भारतीय योग संस्थान” निम्न शहर में स्थित है?
(A) गांधीनगर
(B) बनारस
(C) चेन्नई
(D) नई दिल्ली
Answer – D
17. शिविर की सफलता, सावधानीपूर्वक चयन पर निर्भर करती है?
(A) कर्मचारी के
(B) विद्यार्थी के
(C) प्रबंधक के
(D) नायक के
Answer – D
18. “प्राणियों के संरक्षण, वृद्धि एवं विकास के लिए खेलकूद बहुत ही महत्वपूर्ण है” किसने कहा?
(A) मैकडुगल
(B) टी.पी. नन
(C) रोज
(D) स्टर्न
Answer – A
19. राष्ट्रीय उद्यान सेवा किसके द्वारा प्रदान की जाती है?
(A) सरकारी निकायों
(B) व्यापारिक निकायों
(C) स्वैच्छिक निकायों
(D) गैरसरकारी निकायों
Answer – A
20. मनोरंजन गतिविधियों में मानव की पूरी श्रृंखला को सम्मिलित करना चाहिये
(A) योग्यताएँ
(B) विशेषताएँ
(C) आवश्यकताएँ
(D) रुचियाँ
Answer – D
21. योग का पितामह किसे माना जाता है?
(A) स्वामी शिवानंद
(B) ऋषि महेश योगी
(C) स्वामी स्वातम राम
(D) महर्षि पतंजलि
Answer – D
22. भारत में ‘मनोरंजन आंदोलन’ की शुरुआत किसने की?
(A) प्रोफेसर, जी.डी. सौंधी
(B) लॉर्ड बाडेन पॉवेल
(C) वैद्य ब्रदर्स
(D) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
Answer – A
23. किसने कहा “मनोरंजन गति का विषय है, न की भावुकता का”?
(A) रामसे
(B) जोसेफ ली
(C) ब्राइटबिल
(D) जॉन ड्यू
Answer – A
24. खेल की ‘अतिरिक्त ऊर्जा का सिद्धांत’ प्रतिपादित किया गया
(A) एम. सी. डूगल द्वारा
(B) लेजरेस द्वारा
(C) कार्ल ग्रूस द्वारा
(D) हर्बर्ट स्पेन्सर द्वारा
Answer – D
25. मनोरंजन क्रियाओं का मुख्य उद्देश्य है
(A) खोई शक्ति पुनः प्राप्त करना
(B) किसी भी क्रिया को सुगमता से सीखना
(C) साथियों के साथ मौजमस्ती करना
(D) अपने को दूसरों से अच्छा सिद्ध करना
Answer – A
26. निम्न में से कौनसे शारीरिक क्षमता घटक को योग आसनों द्वारा अच्छे से विकसित किया जाता है?
(A) शक्ति
(B) सहनशीलता
(C) लचीलापन
(D) गति
Answer – C
27. निम्न क्रिया कार्यक्रमों में से कौनसा कार्यक्रम बालकों एवं बालिकाओं के शिविर का महत्वपूर्ण अंग है?
(A) तैराकी
(B) आखेट (शिकार)
(C) आरोहण
(D) कैम्प फायर
Answer – D
28. सामुदायिक मनोरंजन का जामीनदार होता है?
(A) गाँव, कस्बा व शहर अपने आवासियों के लिये
(B) बड़े औद्योगिक घर
(C) व्यवसायी
(D) बड़े संगठन
Answer – A
29. बच्चों में खराब अंग विन्यास का मुख्य कारण है?
(A) कुपोषण
(B) सहायक गति
(C) खेल गतिविधियों की कमी
(D) सख्त कपड़े पहनने से
Answer – A
30. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक शारीरिक स्वस्थता पर प्रभाव नहीं डालता ?
(A) संतुलित भोजन
(B) प्रतिदिन व्यायाम
(C) लिखाई और पढ़ाई
(D) गहरी निद्रा और आराम
Answer – C
31. व्यवसायिक नैतिकता को सत्व (सार) निहित है
(A) खेलों के ज्ञान को प्राप्त करना
(B) अपने व्यक्तित्व का विकास करना
(C) व्यवसाय के प्रति समर्पण
(D) समाज सेवा करने के लिये
Answer – C
32. निम्न में कौन-सी एक्टोमोर्फ शरीर रचना का घटक नहीं है ?
(A) लम्बी पतली गर्दन
(B) लम्बी अनुदार छाती ।
(C) मजबूत और लम्बी गर्दन ।
(D) लम्बी बाजूओं के साथ लटकते कंधे
Answer – C
33. जब कोई जोड़ गति करता है तथा इस दौरान उस जोड़ की दो हड्डियों के बीच कोण बढ़ता है, तो इस प्रकार की गति को क्या कहते हैं?
(A) संकुचन
(B) अवतानन
(C) घूर्णन
(D) विस्तार
Answer – D
34. उपलब्धि प्रेरणा किससे सम्बन्धित है?
(A) व्यक्ति के ज्ञान से
(B) व्यक्ति की अभिवृद्धि से
(C) व्यक्ति के अनुभव से
(D) व्यक्ति की आवश्यकता से
Answer – D
35. किनेसियोलॉजी और खेल बायोमैकेनिक्स एक दूसरे से निम्नलिखित रूप से संबंधित है?
(A) किनेसियोलॉजी खेल बायोमैकेनिक्स का विशिष्ट भाग है।
(B) खेल बायोमैकेनिक्स किनेसियोलॉजी का विशिष्ट भाग है।
(C) किनेसियोलॉजी और खेल बायोमैकेनिक्स पूरी तरह भिन्न है।
(D) किनेसियोलॉजी और खेल बायोमैकेनिक्स एक ही है।
Answer – B
36. कौन-से उत्तोलक में बल आधार तथा प्रतिरोध के बीच में होता है?
(A) Type I तथा II
(B) Type I
(C) Type III
(D) Type II
Answer – C
37. किसने ब्लूम व उसके साथियों द्वारा सुझाये गये तीन आयामों को शारीरिक शिक्षा के उद्देश्यों के लिए उपयुक्त माना?
(A) हारोल्ड एम. बैरो
(B) एडवर्ड एफ. वाल्टमार
(C) चार्ल्स ए. बुचर
(D) जे. आर. शरमन
Answer – A
38. इनमें से कौन-सी मानव की सांस्कृतिक धरोहर है?
(A) खेल
(B) शिक्षा
(C) प्यार व स्नेह
(D) बड़ों का आदर करना
Answer – A
39. गोलाफेक के लेन्डिंग खण्ड का कोण होता है –
(A) 45°
(B) 40°
(C) 90°
(D) 34.92°
Answer – D
40. पुरुषों के लिये गोलाफेंक के गोला का न्यूनतम भार है –
(A) 7.265 किग्रा
(B) 7.255 किग्रा
(C) 8 किग्रा
(D) 8.10 किग्रा
Answer – A
41. मनोवैज्ञानिक परीक्षणों द्वारा कौन-सी आयु का पता लगाया जाता है?
(A) कालानुक्रमिक आयु
(B) मानसिक आयु
(C) शरीर रचना आयु
(D) क्रियात्मक आयु
Answer – B
42. शारीरिक संरचनात्मक विकृति में कुबड़ अथवा गोल पीठ कौन-सी है?
(A) लोदोसिस
(B) कायफोसिस
(C) स्कोलिओसिस
(D) नोक नी
Answer – B
43. निम्न में से कौन-सी शर्त सीखने में पठार की घटना का कारण नहीं है?
(A) शारीरिक सीमा
(B) एकरसता
(C) व्याकुलता
(D) थकान
44. ‘‘सीखना आदत, ज्ञान तथा अभिवृतियों का अर्जन है।” किसने परिभाषित किया?
(A) वुडवर्थ
(B) क्रो तथा क्रो
(C) गिलफोर्ड
(D) स्कीनर
Answer – B
45. माँसपेशियों के किसी कार्य के दौरान उस संकुचन को क्या कहते है। जिसमें माँसपेशियों की लम्बाई में कोई परिवर्तन नहीं होता, केवल तनाव उत्पन्न होता है?
(A) आइसो काइनेटिक
(B) आइसो मैट्रिक
(C) आइसो टोनिक
(D) काइनेटिक
Answer – B
46. बुद्धि का द्वि-कारक सिद्धांत के विकास का श्रेय किसकों दिया जाता है?
(A) थॉर्नडाइक
(B) स्पीयरमैन
(C) जीन पियाजो
(D) कोहलर
Answer – B
47. सिखने की अन्तदृष्टि सिद्धान्त प्रतिपादित किया
(A) टोलिमेन
(B) स्मिथ
(C) कोहलर
(D) बोएटलेट
Answer – C
48. प्रकृतिवाद का जनक किसे माना जाता है?
(A) जॉन डेवी
(B) रूसो
(C) प्लेटो
(D) अरस्तू
Answer – B
49. प्रशिक्षण में स्थानान्तरण क्या है?
(A) वातावरण में सीखना
(B) विभिन्न अवस्थाओं में मौखिक सीखना
(C) उद्योग में नवीन अवस्थाएँ सिखना
(D) पुरानी अवस्था से नवीन अवस्था में समस्त सीखों का प्रयोग करना।
50. उत्प्रेरणा का पुनर्बलन का मत किसने दिया?
(A) जंग ने
(B) हर्जवर्ग ने
(C) मैसलो ने
(D) स्किनर ने
Answer – D
51. जर्काता एशियन गेम्स, 2018 के समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक कौन था?
(A) नीरज चौपड़ा
(B) सरदार सिंह
(C) रानी रामपाल
(D) पी. वी. सिंधु
Answer – C
52. ऐशियन गेम्स, 2018 में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा कुल कितने रजत पदक प्राप्त किये गये?
(A) 15
(B) 18
(C) 24
(D) 26
Answer – C
53. ‘ऐश’ शब्द किससे सम्बन्धित है?
(A) शतरंज
(B) टेनिस
(C) गोल्फ
(D) बैडमिन्टन
Answer – B
54. ‘मर्डका कप’ किस खेल से संबंधित है?
(A) हॉकी
(B) गोल्फ
(C) फुटबाल
(D) बैडमिन्टन
Answer – C
55. स्वेथलिंग कप किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) बैडमिन्टन
(B) हॉकी
(C) टेनिस
(D) टेबल-टेनिस
Answer – D
56. ‘डिंग एक्सप्रेस’ (उपनाम) को इससे भी जाना जाता है –
(A) दुती चंद
(B) हिमा दास
(C) सीमा पुनिया
(D) मनजीत कौर
Answer – B
57. एशियाई खेलों (2018) में भारतीय महिला कबड्डी दल ने कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण
(B) रजत
(C) कांस्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B
58. कबड्डी में प्रत्येक रेड सीमित होती है –
(A) 25 सेकण्ड
(B) 30 सेकण्ड
(C) 35 सेकण्ड
(D) 40 सेकण्ड
Answer – B
59. लम्बी कूद के रन-वे की न्यूनतम लम्बाई कितनी होगी?
(A) 30 मीटर
(B) 35 मीटर
(C) 40 मीटर
(D) 45 मीटर
Answer – C
60. हॉकी में पैनल्टी शूट आऊट समय है –
(A) 10 सेकण्ड
(B) 9 सेकण्ड
(C) 8 सेकण्ड
(D) 12 सेकण्ड
Answer – C
61. दर्शनशास्त्री जिन्हे आदर्शवाद का जन्मदाता कहा जाता है
(A) अरस्तू
(B) रूसी
(C) प्लेटो
(D) डार्विन
Answer – C
62. ‘इलियड व ओडिसी’ के रचयिता थे
(A) प्लेटो
(B) होमर
(C) सुकरात
(D) अरस्तू
Answer – B
63. सनाईपस का साई में विलय कब हुआ?
(A) 1984
(B) 1987
(C) 1982
(D) 1985
Answer – B
64. एल.सी.पी.ई. ग्वालियर के संस्थापक आचार्य थे
(A) पी. एम. जोसेफ
(B) एस. पी. चौपड़े
(C) जे. एस. नरूका
(D) एस. श्रीवास्तव
Answer – A
65. वाई.एम.सी.ए. की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1914
(B) 1920
(C) 1896
(D) 1924
Answer – B
66. डिडास्लयम प्राचीन यूनान में प्रसिद्ध था
(A) एक संगीत विद्यालय के रूप में
(B) एक स्टेडियम के रूप में
(C) एक कुश्ती के स्कूल के रूप में
(D) एक तैराकी पूल के रूप में
Answer – A
67. राजकुमारी अमृत कौर किस खेल की श्रेष्ठ खिलाड़ी थी?
(A) हॉकी
(B) वालीवाल
(C) बैडमिन्टन
(D) टेनिस
Answer – D
68. कौन-सा काल प्राचीन भारतवर्ष में वैदिक काल माना गया?
(A) 3250 ई. पूर्व – 2500 ई. पूर्व
(B) 2500 ई. पूर्व – 600 ई. पूर्व
(C) 600 ई. पूर्व – 320 ई. बाद
(D) 320 ई. बाद – 1000 ई. बाद
Answer – B
69. किसने जर्मनी में ‘टर्नवेरिन’ आन्दोलन की शुरूआत की?
(A) जोहन वसेडो
(B) लुडविग जॉन
(C) फ्रेडरिक गटस्मथ
(D) वाटसन
Answer – B
70. एशियाड आन्दोलन की कल्पना किसने की थी?
(A) प्रो. जी. डी. सोंधी
(B) महाराजा यादिवन्द्रसिंह, पटियाला
(C) एस. सी. धवन
(D) श्रीमती प्रकाश धवन
Answer – A
71. कौन-से भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है?
(A) एम. एस. धोनी
(B) पंकज अडवाणी
(C) विराट कोहली
(D) रविचन्द्र अश्विन
Answer – A
72. बास्केट बॉल में ओफेन्स के खिलाड़ी का प्राथमिक लक्ष्य क्या है?
(A) ड्रिबल
(B) स्कोर
(C) रिबाउण्ड
(D) पास
Answer – B
73. 33वाँ ओलम्पिक खेल कहाँ आयोजित होगा?
(A) टोकियो
(B) बीजिंग
(C) पेरिस
(D) लॉस ऐंजिलस
Answer – C
74. शारीरिक शिक्षा के पहले प्रोफेसर कौन थे जिनको द्रौणाचार्य पुरस्कार मिला?
(A) प्रो. करण सिंह
(B) प्रो. अजमेर सिंह
(C) प्रो. पी. एम. जोसफ
(D) प्रो. डी. जी. वाखेरकर
Answer – A
75. भारत सरकार ने अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार व राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार किसी एक को दिये हैं? (A) प्रकाश पादुकोण
(B) गोपीचन्द फुल्ला
(C) रवी शास्त्री
(D) महेश भूपति
Answer – B
76. ‘वन डे वन्डर्स’ पुस्तक के रचयिता खिलाड़ी है –
(A) मो. अजरुद्दीन
(B) कपिल देव
(C) सुनील गावस्कर
(D) अजित वाडेकर
Answer – C
77. 2018 विम्बल्डन महिला एकल टेनिस प्रतियोगिता इनमें से किसने जीती?
(A) मारिया शारापोवा
(B) सिमोन बाइल्स
(C) एन्जेलिक केर्बर
(D) सेरेना विलियम्स
Answer – C
78. निम्न को सुमेलित कीजिए और कोड से सही विकल्प का चयन कीजिए :
लिस्ट-I लिस्ट-II
I. टोकियो – 1. 1968
II. मेक्सिको – 2. 1972
III. म्यूनिख – 3. 1964
IV. मॉन्ट्रीअल – 4. 1976
कोड:
I II III IV
(A) 3 1 2 4
(B) 2 1 3 4
(C) 1 2 3 4
(D) 1 4 2 3
Answer – A
79. डेकाथलेन का आखरी इवेन्ट हमेशा होता है –
(A) जेवलिन थ्रो
(B) 110 मीटर बाधा दौड़
(C) 1500 मीटर दौड़
(D) 800 मीटर दौड़
Answer – C
80. ठोस स्वर्ण पदक ओलम्पिक खेलों में आखरी बार कब दिये गये थे?
(A) 1908
(B) 1912
(C) 1916
(D) 1920
Answer – B
81. वृद्धि निम्नलिखित कालों में से किस काल में सबसे अधिक होती है?
(A) शैशवकाल
(B) बाल्यावस्था
(C) तरूणावस्था
(D) किशोरावस्था
Answer – A
82. कौन-सा क्रैशमर के शरीर प्रकार का वर्गीकरण नहीं है?
(A) पिकनिक
(B) एथलेटिक
(C) कोलेरिक
(D) एस्थनिक
Answer – C
83. खेल मनोविज्ञान के जनक कौन थे?
(A) सिगमण्ड फ्रायड
(B) जॉन. सी. वाटसन
(C) स्कीनर
(D) कोलिमन ग्रिफिथ
Answer – D
84. ‘साइको’ का अर्थ है
(A) विज्ञान
(B) व्यवहार
(C) आत्मा
(D) अध्ययन
Answer – C
85. सर्व प्रथम सीखने के सिद्धान्तों की खोज किसने की?
(A) पैवलोव
(B) हल
(C) थोर्नडाइक
(D) कोहलर
Answer – C
86. सिगमंड फ्रायड जनक माने जाते है?
(A) प्रेरणा के सिद्धान्त का
(B) मनोविश्लेषण के सिद्धान्त का
(C) सम्बन्धता के सिद्धान्त का
(D) समानता के सिद्धान्त का
Answer – B
87. मनोविज्ञान में, सर्वाधिक उद्देश्यात्मक विधि किसे माना जाता है?
(A) प्रयोगात्मक
(B) व्यक्ति अध्ययन
(C) अवलोकन
(D) आत्म निरीक्षण
Answer – A
88. मनोविज्ञान मनुष्य व अन्य प्राणियों के आचरण और मानसिक प्रक्रियाओं का वैज्ञानिक अध्ययन हैं। किसके अनुसार?
(A) क्रुकस और स्टेन
(B) जैकसन
(C) सिंगर
(D) मैकडुगल
Answer – A
89. ऋणात्मक सीखने का स्थानान्तरण कहलाता है
(A) कुछ न सीखना
(B) सीखने में बाधा
(C) बायें हाथ से सीखना
(D) गलत कौशल सीखना
Answer – B
90. व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाला मुख्य कारक हैं
(A) परिवार
(B) वंशानुक्रम एवं वातावरण
(C) आर्थिक स्थिति
(D) सामाजिक कारक
Answer – B
91. शारीरिकशिक्षा व खेलों में सबसे प्रभावी जन संपर्क है
(A) अभिभावक-अध्यापक सभा
(B) गतिविधि प्रदर्शन
(C) खेल प्रतियोगिता
(D) दूरदर्शन कार्यक्रम
Answer – C
92. पिरामिड प्रतियोगिता किस प्रतियोगिता के अन्तर्गत आती है?
(A) लीग प्रतियोगिता
(B) नॉक-ऑउट प्रतियोगिता
(C) चेलेन्ज प्रतियोगिता
(D) काम्बिनेशन प्रतियोगिता
Answer – C
93. पर्यवेक्षण का मुख्य ध्यान केन्द्रित होना चाहिए
(A) सीखने की स्थिति में सुधार
(B) उपकरणों का प्रबन्ध
(C) प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम
(D) रिकॉड्र्स का रख-रखाव
Answer – A
94. शिक्षण कौशल के लिये सबसे आदर्श बनावट/रचना है
(A) एकल रेखा
(B) पंक्ति
(C) अर्द्धवृत्ताकार
(D) वृत्ताकार
Answer – C
95. नॉक आउट दुर्नामेन्ट में जब 11 ग्यारह टीमें है तो नीचे के अर्ध में कितनी बाई दी जायेगी?
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 5
Answer – A
96. शारीरिक संचार गतिविधि कक्षाएँ किसके उपयोग द्वारा बेहतर ढंग से संगठित होती है?
(A) आदेश पद्धति
(B) प्रदर्शन पद्धति
(C) समूह-निर्देशित अभ्यास पद्धति
(D) विचार-विमर्श पद्धति
Answer – A
97. लीग प्रतियोगिता में मैचों की संख्या पता करने हेतु क्या सूत्र है?
(A) N=1
(B) N+1/2
(C) [N(N + 1)]/2
(D) [N(N-1)]/2
Answer – D
98. संगठन का आवश्यक सिद्धान्त है
(A) धन कमाना
(B) संगठन का नाम व ढाँचा
(C) विभागीय
(D) रोजगार अवसर
Answer – B
99. छात्रों के वर्गीकरण हेतु मैक क्लोप सूत्र क्या है?
(A) 20 आयु + 6 भार + ऊँचाई (Height)
(B) आयु + ऊँचाई + भार /10
(C) 6 आयु + ऊँचाई (Height) + भार
(D) 4 आयु + ऊँचाई (Height) + भार /3
Answer – A
100. एक वक्तव्य, जिसमें कि शिक्षार्थी, अध्यापक के निर्देशन में सामान्य और विशिष्ट लक्ष्य प्राप्त करना कहलाता है
(A) शिक्षा की बाह्य रेखा
(B) शिक्षा दर्शन
(C) पाठ योजना
(D) कार्यभार
Answer – C
101. बड़ी माँसपेशी है –
(A) हैमस्ट्रिंग
(B) लैटीसीमस डोरसी
(C) ग्लूटियस मैक्सिमस
(D) सारटोरियस
Answer – C
102. ‘खिलाड़ी का हृदय’ क्या है?
(A) यह हृदय की असाधारण स्थिति है।
(B) यह रोगात्मक स्थिति है।
(C) यह सामान्य स्थिति है जो जैविक नियम का पालन करती है।
(D) यह हाइपरट्रोफिक स्थिति है।
Answer – C
103. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व केवल प्रोटीन में उपस्थित होता है?
(A) कार्बन
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन
Answer – D
104. “स्वास्थ्य शिक्षा स्कूल व दूसरी जगहों पर हुई उन सारे अनुभवों का निचोड़ है जो कि व्यक्ति, समुदाय व समाज के स्वास्थ्य से जुड़ी आदतों, अभिवृत्तियों और ज्ञान पर सुखद प्रभाव डालती है।” किसने परिभाषित किया है
(A) थामस वुड
(B) सोफी
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन की तकनीकि समिति
(D) एन. आर. सोमर्स
105. प्रोटीन की कमी से कौनसा रोग हो जाता है?
(A) क्वाशियोरकोर
(B) रिकेट्स
(C) स्कर्वी
(D) रतौंधी
Answer – A
106. जैव धारिता को किसके द्वारा मापा जा सकता हैं?
(A) लेक्टोमीटर
(B) थर्मोमीटर
(C) गोनियोमीटर
(D) स्पाइरोमीटर
Answer – D
107. माँसपेशियों का अध्ययन कहलाता हैं
(A) ओस्टीयोलॉजी
(B) ऑथोलॉजी
(C) मायोलॉजी
(D) न्यूरोलॉजी
Answer – C
108. आयोडिन की कमी के कारण होता हैं
(A) घेघा
(B) रिकेट्स
(C) स्कर्वी
(D) बेरी-बेरी
Answer – A
109. एक मिश्रण जो सभी जीवित कोशिकाओं में पाया जाता है और परिवर्तनों में मुख्य भूमिका निभाता है?
(A) ग्रेनम
(B) एडीपी (ADP)
(C) एटीपी (ATP)
(D) क्लोरोफिल
Answer – C
110. डिप्थीरिया रोग का सम्बन्ध है
(A) फेफड़ों से
(B) कण्ठ से
(C) यकृत से
(D) मस्तिष्क से
Answer – A
111. प्रतिक्रिया योग्यता और त्वरण योग्यता इस रूप में है –
(A) लचीलापन
(B) चपलता
(C) सहनशक्ति
(D) गति
Answer – D
112. कार्टलेक प्रशिक्षण विधि विकास में उपयोग होती है –
(A) सहनशीलता
(B) शक्ति
(C) लचीलापन
(D) गति
Answer – A
113. हॉकी में कौनसा आक्रमण का सिद्धांत नहीं है?
(A) गतिशीलता
(B) गहराई
(C) विलम्ब
(D) मैदान की चौड़ाई
Answer – C
114. विश्राम (संक्रमण) काल का उद्देश्य होता है –
(A) प्रदर्शन में सुधार प्राप्त करना
(B) सुपरकम्पेन्सेशन प्राप्त करना
(C) मनोरंजन
(D) रिकवरी प्राप्त करना
Answer – D
115. सर्किट प्रशिक्षण विधि की खोज किसने की?
(A) वोल्डीमार गेरेस्सलर
(B) हंस रीनडेल
(C) ई. वी. आकेल
(D) मोर्गन और एडमसन
Answer – D
116. ताकत को इनमें से किसके द्वारा मापा जाता है?
(A) डायनेमोमीटर
(B) स्टेडीयोमीटर
(C) गोनियोमीटर
(D) स्किनफोल्ड कैलीपर
Answer – A
117. इनमें से किस खेल घटक (इवेन्ट) में अन्तराल प्रशिक्षण कम से कम प्रभावित होता है?
(A) साइक्लिंग
(B) जिम्नास्टिक
(C) तैराकी
(D) ट्रैक इवेन्ट्स
118. भारत खेलों में उच्च प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है, उसका मुख्य कारण है –
(A) सरकारी नीति का अभाव
(B) खिलाड़ियों के उचित प्रशिक्षण का अभाव
(C) उचित खेल मैदानों का अभाव
(D) उचित खेल उपकरणों का अभाव
Answer – A
119. खेल प्रशिक्षण वैज्ञानिक सिद्धान्तों पर आधारित एक शैक्षणिक प्रक्रिया है जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों व खेल कूद प्रतियोगिताओं में उच्च स्तर के प्रदर्शन के लिये तैयार करना है। किसने कहा?
(A) हारे
(B) मेटवेयेर
(C) मार्टिन
(D) हरदयाल सिंह
Answer – D
120. कम प्रतिरोध कार्यभार में अधिकतम तीव्रता का प्रतिशत होना चाहिये –
(A) 70% – 80%
(B) 30% – 50%
(C) 80% – 90%
(D) 40% – 60%
Answer – B
121. बी. सी. जी. का टीका निम्न में से किसके विरूद्ध प्रतिरक्षा उत्पन्न करने के लिये दिया जाता है?
(A) वाइरल फीवर
(B) तपेदिक
(C) चेचक
(D) खसरा
Answer – B
122. यह ऊर्जा मापने की इकाई है।
(A) मिलिग्राम
(B) किलोग्राम
(C) कैलोरी
(D) ग्राम
Answer – C
123. जोड़ों के अध्ययन को क्या पुकारते हैं?
(A) काइनेसियोलॉजी
(B) जीवविज्ञान
(C) मानवमिति
(D) सन्धिविज्ञान (आथ्रोलोजी)
Answer – D
124. निम्न में कौनसा विटामिन पानी में घुलनशील है?
(A) विटामिन ‘बी’
(B) विटामिन ‘ई’
(C) विटामिन ‘के’
(D) विटामिन ‘ए’
Answer – A
125. ‘जांघ की अस्थि’ का शरीर रचनात्मक नाम है –
(A) फिबुला
(B) टिबिया
(C) रेडियस
(D) फीमर
Answer – D
126. लाल रुधिर कणिका उत्पन्न होती हैं –
(A) अस्थि मज्जा में
(B) हृदय में
(C) यकृत में
(D) मेरूदण्ड में
Answer – A
127. नेफ्रॉन सूक्ष्म संरचना है –
(A) फेफड़ों की
(B) हृदय की
(C) गुर्दे की
(D) जिगर की
Answer – C
128. ‘उच्च रक्त शर्करा’ स्तर किससे नियंत्रत होती है?
(A) ग्लुकोज
(B) थायरोक्सिन
(C) इन्सुलिन
(D) अॅड्रिनलिन
Answer – C
129. मानव शरीर के वजन का कितना प्रतिशत वजन स्वैच्छिक माँसपेशियों का होता है –
(A) 40%
(B) 45%
(C) 50%
(D) 55%
Answer – A
130. कोशिका में ऊर्जा उत्पादन का सक्रिय स्थान है –
(A) नाभिक
(B) गुणसूत्र
(C) माइटोकोन्ड्रिया
(D) गोलजी उपकरण
Answer – C