Back

RSMSSB Livestock Assistant Exam Paper – 2018

1. जूनागढ़ दुर्ग कहाँ स्थित है ?

(A) उदयपुर में
(B) बीकानेर में
(C) जयपुर में
(D) जोधपुर में

Answer – B

2. अजरख प्रिन्ट का सम्बन्ध है –
(A) बगरू से
(B) बाड़मेर से
(C) बालोतरा से
(D) पाली से

Answer – C

3. ‘नौलखा दरवाजा” निम्नलिखित में से राजस्थान के किस किले का भाग हैं ?
(A) नाहरगढ़
(B) चित्तौड़गढ़
(C) रणथम्भौर
(D) आमेर

Answer – C

4. ‘धान्वन दुर्ग’ ___ के बीच स्थित है।
(A) जल
(B) पहाड़ियों
(C) जंगल
(D) रेगिस्तान

Answer – D

5. हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया था ?

(A) 1566
(B) 1576
(C) 1574
(D) 1564

Answer – B

6. निम्नलिखित में से किस विद्वान के अनुसार राजपूतों की उत्पत्ति अग्निकुण्ड से हुई थी ?
(A) कवि चन्दबरदाई
(B) डॉ. दशरथ शर्मा
(C) श्री गौरीशंकर ओझा
(D) डॉ. गोपीनाथ शर्मा

Answer – A

7. राजस्थान के सन्दर्भ में ‘पीला पोमचा’ हैं –
(A) कपड़ा
(B) पेन्टिंग
(C) लोकगीत
(D) लोकनृत्य

Answer – A

8. ‘वालर नृत्य’ किस जाति का लोक नृत्य है ?
(A) गुर्जर
(B) मीणा
(C) भील
(D) गरासिया

Answer – D

9. निम्नांकित में से कौन-सा आभूषण कान पर पहना जाता है ?
(A) टोटी
(B) रिमझोल
(C) टीका
(D) बूली

Answer – A

10. डूंगरपुर-बांसवाड़ा क्षेत्र में कौन-सी भाषा बोली जाती है ?
(A) वागड़ी
(B) ढूंढाड़ी
(C) मारवाड़ी
(D) मेवाती

Answer – A

11. निम्नलिखित में से कौन-से स्थल को ‘धूलकोट’ भी कहा जाता है ?
(A) कालीबंगा
(B) पीलीबंगा
(C) विराटनगर
(D) आहड़

Answer – D

12. ‘पृथ्वीराज विजय’ के लेखक थे –
(A) सूर्यमल मिश्रण
(B) चन्दबरदाई
(C) जयानक
(D) मुहणोत नैणसी

Answer – C

13. गोविन्दगिरि के नेतृत्व में भील आंदोलन को दबाने के लिए मानगढ़ का जनसंहार किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1910
(B) 1917
(C) 1908
(D) 1913

Answer – D

14. राजस्थान में संगठित किसान आन्दोलन कहाँ से आरम्भ हुआ था ?
(A) अलवर
(B) सीकर
(C) बिजोलिया
(D) बेगू

Answer – C

15. वह स्थान, जो अपने मृदा शिल्प (टेराकोटा) के लिए प्रसिद्ध है –
(A) बगरु
(B) सांगानेर
(C) मोलेला
(D) कैथून

Answer – C

16. राजस्थान के स्वतन्त्रता आंदोलन के दौरान गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला थीं –
(A) रतन शास्त्री
(B) रमादेवी पाण्डे
(C) नगेन्द्र बाला
(D) अंजना देवी चौधरी

Answer – D

17. एकीकृत राजस्थान के निर्माण में मत्स्य संघ में शामिल जिले थे
(A) बांसवाड़ा, बूंदी, झालावाड़
(B) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
(C) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर
(D) उदयपुर, डूंगरपुर, कोटा, टोंक

Answer – B

18. राजस्थान में 1857 की क्रान्ति के समय यहाँ के ए.जी.जी. (एजेन्ट टू गवर्नर जनरल) कौन थे ?
(A) जॉर्ज पैट्रिक लारेन्स
(B) कप्तान हीथकोट
(C) कप्तान ब्लैक
(D) हेनरी लॉरेन्झ

Answer – A

19. राजस्थान का एकीकरण चरणों में पूरा हुआ था।
(A) आठ
(B) सात
(C) चार
(D) छह

Answer – B

20. मेवाड़ के महाराणा भूपालसिंह किस वर्ष में राजस्थान के महाराज प्रमुख बने ?
(A) 1949
(B) 1956
(C) 1947
(D) 1948

Answer – A

21. ‘मोरीजा-बानोल’ खनन क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) टंगस्टन खनन
(B) फेल्सपार खनन
(C) ताबा खनन
(D) लौह-अयस्क खनन

Answer – D

22. जयपुर से आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-11 का नया नम्बर क्या है ?
(A) एन.एच.-21
(B) एन.एच.-76
(C) एन.एच.-12
(D) एन.एच.-48

Answer – A

23. जैसलमेर जिले में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा शुरू की गई परम्परागत जल संरक्षण की विधि कहलाती है
(A) खड़ीन
(B) जोहड़
(C) टांका
(D) बावड़ी

Answer – A

24. निम्नलिखित में से किस एक के लिए सरिस्का प्रसिद्ध है ?
(A) कौआ
(B) हरा कबूतर
(C) काला तेंदुआ
(D) सफेद बाघ

Answer – B

25. स्टेट आफ फोरेस्ट रिपोर्ट 2017 के अनुसार ‘रक्षित वन’ श्रेणी के अन्तर्गत राजस्थान के कुल वन क्षेत्र का प्रतिशत अंश है –
(A) 9.57%
(B) 6.24%
(C) 38.11%
(D) 55.65%

Answer – C

26. राजस्थान में निम्नलिखित कौन से जिलों में लाल लोमी मिट्टी पायी जाती है ?

(A) कोटा एवं बूंदी
(B) सवाई माधोपुर एवं करौली
(C) सिरोही एवं पाली
(D) डूंगरपुर एवं उदयपुर

Answer – D

27. निम्नांकित में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी के अपवाह तंत्र में सम्मिलित नहीं है ?
(A) सीप नदी
(B) अनास नदी
(C) पार्वती नदीं
(D) परवन नदी

Answer – B

28. राजस्थान राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाले भारतीय राज्यों की संख्या है –
(A) 6
(B) 8
(C) 3
(D) 5

Answer – D

29. निम्नांकित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है ?
जिला – सीसा व जस्ता खनन क्षेत्र
(A) सवाई माधोपुर – चौथ का बरवाड़ा
(B) बीकानेर – जामसर
(C) उदयपुर – राजपुरा – दरीबा
(D) भीलवाड़ा – रामपुरा – आगुचा

Answer – C

30. निम्नलिखित में से कौन सी झीले सिंचाई के काम में ली जाती हैं ?
(A) जयसमन्द और राजसमन्द झीलें
(B) पचपदरा और सिलिसेढ़ झीले
(C) पिछोला और आनासागर झीलें
(D) कोलायत और पुष्कर झीलें

Answer – A

31. राजस्थान में कृषि जलवायु प्रदेश III-B/बाढ़ प्रभावित पूर्वी मैदान में कौन सा जिल्ला सम्मिलित नहीं किया जाता है ?
(A) टोंक
(B) करौली
(C) भरतपुर
(D) धौलपुर

Answer – A

32. इण्डिया इको डेवलपमेन्ट कार्यक्रम’ कौन से राष्ट्रीय उद्यान/वन्यजीव अभयारण्य में क्रियान्वित किया गया ?
(A) कुम्भलगढ़ वन्य जीव अभयारण्य
(B) सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य
(C) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(D) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान

Answer – D

33. शुष्क सागवान वन राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में पाए जाते हैं ?
(A) गंगानगर
(B) कोटा
(C) बाँसवाड़ा
(D) बीकानेर

Answer – C

34. राजस्थान के निम्नांकित में से कौन-सा एक भौतिक विभाजन सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला है
(A) उत्तर पश्चिमी मरूस्थली प्रदेश
(B) अरावली पर्वत श्रेणी प्रदेश
(C) पूर्वी मैदानी प्रदेश
(D) दक्षिण पूर्वी पठारी प्रदेश

Answer – A

35. राजस्थान के कौन से जिले में उड़िया पठार’ स्थित है
(A) सिरोही
(B) प्रतापगढ़
(C) जयपुर
(D) उदयपुर

Answer – A

36. निम्नाकित में से कौन सा राजस्थान की जलवायु प्रभावित करने वाला आधारभूत तत्त्व हैं ?
(A) तापमान
(B) वनस्पति
(C) समुद्र से दूरी
(D) समुद्र तल से ऊँचाई

Answer – C

37. राजस्थान में मरूस्थलीकरण की सबसे प्रभावी प्रक्रिया कौन सी है ?
(A) पवन अपरदन
(B) जल संचयन
(C) वनस्पति अवनयन
(D) जल अपरदन

Answer – C

38. राजस्थान में वर्ष 2014-15 के दौरान सर्वाधिक बाजरे का उत्पादन निम्नांकित में से किस एक जिले में किया गया ?
(A) अलवर
(B) सीकर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर

Answer – A

39. निम्नांकित में से कौन सी भेड़ की प्रजाति भारतीय मेरिनों के नाम से जानी जाती है ?
(A) सोनाड़ी
(B) पुंगल
(C) मगरा
(D) चोकला

Answer – D

40. निम्नांकित में से प्रतापगढ़ जिले में कौन सी बहुउद्देशीय परियोजना स्थित है ?
(A) माहीं बजाज सागर परियोजना
(B) बिसलपुर परियोजना
(C) जवाई परियोजना
(D) जाखम परियोजना

Answer – D

41. पशु पोषण आहार प्रयोगशाला कहाँ स्थित है ?
(A) दुर्गापुरा (जयपुर)
(B) झोटवाड़ा (जयपुर)
(C) बस्सी (जयपुर)
(D) जामडोली (जयपुर)

Answer – D

42. प्रसार शिक्षा का अंतिम पायदान है :
(A) संतुष्टि
(B) इच्छा
(C) ध्यान आकर्षण
(D) रुचि

Answer – A

43. ड्रामा, नुक्कड़ नाटक किस प्रकार के प्रसार साधन है ?
(A) श्रव्य – दृश्य
(B) प्रोजेक्टेड
(C) दृश्य
(D) अव्य

Answer – A

44. गोमती सागर पशु मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?
(A) झालरापाटन
(B) अजमेर
(C) भरतपुर
(D) करौली

Answer – A

45. राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर

Answer – D

46. कीटोसीस रोग एक प्रकार हैं

(A) विषाणुजनित
(B) उपापचयी
(C) परजीवी
(D) जीवाणुजनित

Answer – B

47. न्यू केस्टल बीमारी का समानार्थी है –
(A) पुलोरम (Pulorum)
(B) गमबोरो (Gumboro)
(C) रानीखेत (Ranikhet)
(D) रेबीज (Rabies)

Answer – C

48. निम्न में से कौन-सी बीमारी “वुडन टंग’ लक्षण प्रदर्शित करती है ?
(A) म्यूकोजन डिसीज (Mucosal Disease)
(B) खुरपका – मुँहपका (F. M. D.)
(C) एक्टिनोमाइकोसिस (Actinomycosis)
(D) एक्टीनोबेसिलोसिस (Actinobacillosis)

Answer – D

49. लॉकजॉ अवस्था किस बीमारी में पाई जाती है ?
(A) बोटुलिज्म
(B) टिटेनस
(C) लंगड़ा बुखार
(D) एन्थ्रेक्स

Answer – B

50. इन बीमारियों में से कौन-सी प्रोटोजोआ जनित नहीं है ?
(A) सर्रा
(B) दुग्ध ज्वर
(C) बबेसियोसिस
(D) थीलेरियोसिस

Answer – B

51. कौन-सा रोग वायरस जनित हैं ?
(A) खुरपका मुंहपका
(B) सर्रा
(C) टिटेनस (धनुषवाय)
(D) लंगड़ा बुखार

Answer – A

52. ‘मेड काउ’ नामक रोग किससे होता है ?
(A) फफूद
(B) प्रिऑन
(C) जीवाणु
(D) प्रोटोजोआ

Answer – B

53. निम्न में से कौन सा विटामिन रक्त का थक्का बनने के लिए जिम्मेदार होता है ?
(A) विटामिन – K
(B) विटामिन – C
(C) विटामिन – A
(D) विटामिन – D

Answer – A

54. उपकरणों को निःसंक्रमित करने की उत्तम विधि है
(A) उबलते पानी द्वारा निःसंक्रमण
(B) ताप द्वारा निःसंक्रमण
(C) रासायनिक निःसंक्रमण
(D) विकिरण द्वारा नि:संक्रमण

Answer – B

55. पशु के शरीर पर असाधारण गुहा जिसमें मवाद भरी हो, कहलाती है :
(A) हीमेटोमा (Haematoma)
(B) गाँठ (Tumour)
(C) शिष्ट (Cyst)
(D) ऐबसिस (Abscess)

Answer – D

56. सींग रोधन के लिए कौन-सा रसायन काम में लेते है ?
(A) CaCO3
(B) CaCI2
(C) KOH
(D) NaOH

Answer – C

57. निम्न में से कौन-सा सूंघने वाला निःश्चेतक है ?
(A) निम्बुटोल (Nembutol)
(B) जाइलाजीन (Xylazine)
(C) क्लोरोफॉर्म (Chloroform)
(D) क्लोरल हाइड्रेट (Chloral hydrate)

Answer – C

58. अनअवशोषित (non-absorable) सूचर सामग्री है :
(A) नायलॉन (Nylon)
(B) फसिआ लाटा (Fascia lata)
(C) कैटगट (Catgut)
(D) कोलेजन (Collagen)

Answer – A

59. ऑटोक्लेव में भाप का दाब होता है –
(A) 15 पाउण्ड
(B) 20 पाउण्ड
(C) 10 पाउण्ड
(D) 5 पाउण्ड

Answer – A

60. तेज धारदार हथियार से होने वाला घाव कहलाता है –
(A) अब्रेजन (Abrasion)
(B) एसेप्टिक (Aseptic)
(C) ईनसाइजड (Incised)
(D) कोनटुजन (Contusion)

Answer – C

61. कठोर ऊतकों की निरन्तरता का टूट जाना, कहलाता है –
(A) डिशलोकेशन
(B) मोच
(C) घाव
(D) फ्रेक्चर

Answer – D

62. अच्छी साइलेज का pH होता है –
(A) 4.5 – 4.8
(B) 4.8 – 5.8
(C) 4.2- 4.5
(D) 3.5 4.2

Answer – D

63. पैराकिटोसिस नामक रोग सुअर में किस खनिज तत्व की कमी से होता है ?
(A) Mn (मैग्नीज)
(B) Mo (मॉलीब्डेनम)
(C) Zn (जिंक)
(D) Cu (कॉपर)

Answer – C

64. निम्न में से कौन-सा प्रोटीन का अच्छा स्रोत है ?
(A) मक्का
(B) चना
(C) गेहूं
(D) चावल

Answer – B

65. विटामीन-B12 का रासायनिक नाम है –
(A) थाइमीन
(B) सायनोकोबालएमीन
(C) पाइरिडॉक्सिन
(D) रेटिनॉल

Answer – B

66. सुबबुल में कौनसा विषैला तत्व होता है ?

(A) ट्रिप्सिन
(B) मिमोसीन
(C) गॉसीपोल
(D) राइसिन

Answer – B

67. भारतीय गाय के लिए शुष्क पदार्थ की आवश्यकता होती है –
(A) 2.0 किलोग्राम/100 किलोग्राम शरीर भार
(B) 1.5 किलोग्राम/100 किलोग्राम शरीर भार
(C) 2.5 किलोग्राम/100 किलोग्राम शरीर भार
(D) 3.0 किलोग्राम/100 किलोग्राम शरीर भार

68. गेहूँ के भूसे को उपचारित करने के लिए निम्न में से यूरिया कितने प्रतिशत होता है ?
(A) 8
(B) 10
(C) 1
(D) 4

Answer – D

69. निम्न में से कौन सा वसा धुलनशील विटामिन है ?
(A) Vitamin-B6
(B) Vitamin-B12
(C) Vitamin-A
(D) Vitamin-C

Answer – C

70. भैंस की किस प्रजाति में त्वचा का रंग तांबे (Copper) जैसा पाया जाता है ?
(A) मुर्रा
(B) भदावरी
(C) मेहसाना
(D) सूरती

Answer – B

71. बकरी में गर्भकाल कितना होता है ?
(A) 114 दिन
(B) 120 दिन
(C) 155 दिन
(D) 185 दिन

Answer – C

72. भेड़ में समागम (act of mating) की क्रिया कहलाती है :
(A) कवरिंग (Covering)
(B) कपलिंग (Coupling)
(C) सर्विंग (Serving)
(D) टप्पिंग (Tupping)

Answer – D

73. सूअर का माँस कहलाता है –
(A) मटन
(B) बीफ
(C) चीवॉन
(D) पोर्क

Answer – D

74. राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(A) अजमेर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) कोटा

Answer – B

75. °C को °F में परिवर्तित करने का सूत्र है –
RSMSSB LSA exam 2018

Answer – C

76. मुर्गी का सामान्य तापमान क्या होता है ?
(A) 107°F
(B) 103°F
(C) 100°F
(D) 101°F

Answer – A

77. शाहीवाल निम्न में से किस पशु की नस्ल है ?
(A) बकरी
(B) भेड़
(C) गाय
(D) भैंस

Answer – C

78. 2N + 1 गुणसूत्र अवस्था कहलाती है –
(A) ट्रिप्लोइडी (Triploidy)
(B) ट्राइसोमिक (Trisomic)
(C) मोनोसोमिक (Monosomic)
(D) मोनोप्लोइडी (Monoploidy)

Answer – B

79. DNA में कौनसा नाइट्रोजन क्षारक अनुपस्थित होता
(A) थाइमीन
(B) यूरेसिल
(C) एडीनीन
(D) ग्वानीन

Answer – B

80. DNA से RNA का बनना कहलाता है –
(A) प्रतिलिपिकरण
(B) उत्परिवर्तन
(C) ट्रांसक्रिशन
(D) ट्रांसलेशन

Answer – C

81. आनुवंशिकी की भौतिक एवम् क्रियात्मक इकाई है
(A) जीन (Gene)
(B) आर.एन.ए. (RNA)
(C) ऐलील (Allele)
(D) क्रोमोसोम (Chromosome)

Answer – A

82. निकट संबंधी पशुओं के बीच होने वाले प्रजनन को कहते हैं –
(A) क्रॉस प्रजनन
(B) ग्रेडिंग अप
(C) बहिःप्रजनन
(D) अन्तः प्रजनन

Answer – D

83. गाय में गुणसूत्र संख्या होती है –
(A) 54
(B) 50
(C) 60
(D) 48

Answer – C

84. एक मादा जनन कोशिका से कितने अण्डाणु बनाते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 8

Answer – A

85. निम्न में से कौन आनुवंशिकी का जनक कहलाता है ?
(A) जौनसन
(B) मार्ग
(C) मेण्डल
(D) बेटसन

Answer – C

86. नर जनन तंत्र में शुक्राणु कहाँ बनते है ?

(A) अधिवृषण
(B) शुक्राशय
(C) वृषण
(D) वृषण कोश

Answer – C

87. बकरी में व्याने की प्रक्रिया को कहते है।
(A) किडींग
(B) फरोविंग
(C) लेम्बींग
(D) कालविंग

Answer – A

88. किस पशु में मदचक्र से पहले रक्त स्राव होता है ?
(A) कुतिया
(B) बकरी
(C) गाय
(D) भेड़

Answer – A

89. गाय में किस प्रकार का अपरा पाया जाता है ?
(A) जोनेरी
(B) डिसकोइडल
(C) डिफ्यूज
(D) कोटिलिडनरी

Answer – D

90. कौनसा भाग अण्डवाहिनी का नहीं है ?
(A) एम्पुला
(B) सर्विक्स
(C) इनफन्डीबुलम
(D) इस्थमस

Answer – B

91. वीर्य में उपस्थित शर्करा का नाम है –
(A) लेक्टोज
(B) स्टार्च
(C) फ्रक्टोज
(D) माल्टोज

Answer – C

92. भेड़ में मदचक्र की अवधि कितने दिन की होती है ?
(A) 20 दिन
(B) 28 दिन
(C) 21 दिन
(D) 16 दिन

Answer – D

93. दुग्ध क्षरण के लिए कौन सा हॉर्मोन जिम्मेदार होता है ?
(A) रिलेक्सिन
(B) पी. जी.एफ.2एल्फा
(C) इस्ट्रोजेन
(D) ऑक्सीटोसिन

Answer – D

94. सर्वप्रथम खोजी गई एंटीबायोटिक है :
(A) जेंटामाइसिन
(B) निओमाइसिन
(C) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(D) पेनिसिलिन

Answer – D

95. निम्न में से कौन सी दवा जीवाणुनाशक (Antibiotic) है ?
(A) Chlorpromazine (क्लोरप्रोमाजीन)
(B) Analgin (एनलजीन)
(C) Ampicillin (ऐम्पिसिलिन)
(D) Nembutal (नेम्बूटाल)

Answer – C

96. निम्न में से किस विधि द्वारा जलन करने वाली दवाईयाँ दी जाती हैं ?
(A) पेरीटोनियम के नीचे
(B) चमड़ी के नीचे
(C) माँसपेशियों के अन्दर
(D) शिरा के अन्दर

Answer – D

97. निम्न में से कौनसी दवा बुखार उतारती है ?
(A) एमौक्सीसिलीन (Amoxicillin)
(B) फिनरामाइन मैलिऐट (Pheneramine Maleate)
(C) पैरासिटामोल (Paracetamol)
(D) लिडोकेन (Lidocaine)

Answer – C

98. ‘नीला थोथा’ कहते हैं –
(A) मैग्नीशियम सल्फेट
(B) कैल्शियम सल्फेट
(C) कॉपर सल्फेट
(D) सोडियम सल्फेट

Answer – C

99. आर्सेनिक का एंटीडोट (Antidote) हैं –
(A) सोडियम सल्फेट
(B) कॉपर सल्फेट
(C) BAL (बाल)
(D) EDTA (ई.डी.टी.ए.)

Answer – B

100. बीमारी में पशुओं को दी जाने वाली औषधि की मात्रा का अध्ययन किया जाता है उसे कहते है –
(A) मेटरोलॉजी
(B) फार्मेकोलॉजी
(C) पोसोलॉजी
(D) टोक्सीकोलोजी

Answer – C

101. एक Teaspoonful में ब्रिटिश प्रणाली के अनुसार कितनी मात्रा होती है ?
(A) 15 ml (एम.एल.)
(B) 20 ml (एम.एल.)
(C) 10 ml (एम.एल.)
(D) 5 ml (एम.एल.)

Answer – D

102. जाइगोमेटिक लार ग्रंथि किसमें पाई जाती है ?
(A) भैंस
(B) गाय
(C) कुत्ता
(D) घोड़ा

Answer – C

103. घोड़े में कितनी जोड़ी पसलियाँ पाई जाती है ?
(A) 10
(B) 13
(C) 15
(D) 18

Answer – D

104. RBC का कब्रिस्तान किसे कहते हैं ?
(A) प्लीहा
(B) आमाशय
(C) यकृत
(D) हृदय

105. किस पशु में ओस-पेनिस (OS-Penis) हड्डी पायी जाती है ?
(A) सांड
(B) भेड़
(C) कुत्ता
(D) घोड़ा

106. रूमन्थी पशुओं में आमाशय का कौनसा भाग मधुमक्खी के छत्ते जैसा आकार का होता है ?

(A) औमेसम (Omasum)
(B) अबोमेसम (Abomasum)
(C) रूमेन (Rumen)
(D) रेटिकुलम (Reticulum)

Answer – D

107. मुर्गी में सत्य आमाशय होता है :
(A) गिजार्ड
(B) प्रोवेन्ट्रिकुलस
(C) ओमेशम
(D) एबोमेसम

Answer – B

108. प्रथम ग्रीवा कशेरूका (cervical vertebrae) को कहते है :
(A) एक्सिस (Axis)
(B) एटलस (Atlas)
(C) लम्बार (Lumbar)
(D) सेक्रम (Sacrum)

Answer – B

109. पशुओं में जोड़ों के अध्ययन के विज्ञान को कहते है :
(A) त्वचा विज्ञान
(B) लिगामेण्ट (ligament) अध्ययन विज्ञान
(C) अस्थि विज्ञान
(D) संधि विज्ञान

Answer – D

110. वृक्क (kidney) की क्रियात्मक व संरचनात्मक इकाई है :
(A) पी.सी.टी. (PC.T.)
(B) ग्लोमेरूलस
(C) न्यूरोन
(D) नेफ्रोन

Answer – D

111. कोषिका का शक्ति गृह किसको कहते हैं ?
(A) गाल्जी काय
(B) माइटोकान्ड्रिया (Mitochondria)
(C) केन्द्रक
(D) तारककाय (Centriole)

Answer – B

112. कार्पस ल्यूटियम द्वारा स्त्रावित हार्मोन है :
(A) प्रोजेस्टरोन
(B) ऑक्सीटोसीन
(C) इस्ट्रोजन
(D) टेस्टोस्टेरॉन

Answer – A

113. मुर्गियों में आवाज उत्पन्न करने वाले अंग का नाम है :
(A) लैरिक्स
(B) ऐपीग्लोटीस
(C) फैरिक्स
(D) सिरिंक्स

Answer – D

114. एक नर जनन कोषिका से कितने शुक्राणु बनते हैं ?
(A) 16
(B) 32
(C) 4
(D) 8

Answer – C

115. शुद्ध रक्त का कौन सी शिरा परिवहन करती है ?
(A) परमेटिक वेन (Spermatic Mein)
(B) ओटिक वेन (Optic Vein)
(C) जुगुलर वेन (Jugular Vein)
(D) पलमोनरी वेन (Pulmonary Vein)

Answer – D

116. RBC का जीवनकाल होता है :
(A) 60 दिन
(B) 150 दिन
(C) 120 दिन
(D) 90 दिन

Answer – C

117. एक अणु हीमोग्लोबिन कितने अणु ऑक्सीजन का परिवहन करता है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 1

Answer – B

118. ऑवर हैड प्रोजेक्टर (Over Head Projector) किस प्रकार की प्रसार सामग्री का उदाहरण है ?
(A) अव्य-दृश्य (Audio-Visual)
(B) अप्रक्षेपित दृश्य (Non-Projected Visual)
(C) प्रक्षेपित दृश्य (Projected Visual)
(D) अव्य (Audio)

Answer – C

119. महाशिवरात्रि पशु मेला किस स्थान पर आयोजित किया जाता है ?
(A) बाड़मेर
(B) अजमेर
(C) करौली
(D) जयपुर

Answer – C

120. राजस्थान में कितने राज्य स्तरीय पशु मेले आयोजित किये जाते हैं ?
(A) 10
(B) 15
(C) 8
(D) 12

Answer – A

error: You are not allowed !!