Back

RSMSSB Informatics Assistant (IA) Exam Paper 2018

1. मजार-ए-फखरी निम्न में से किस जिले में स्थित है?

(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) डूंगरपुर
(D) सवाई माधोपुर

Answer -C

2. निम्न में से इसरो के कौन-से मिशन का लाँच पुनर्निर्धारित (रिशिड्यूल) किया गया?
(A) GSAT-11
(B) GSAT-6
(C) GSAT-10
(D) GSAT-12

Answer -A

3. विश्व बैंक की “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” इंडेक्स के अनुसार भारत में राजस्थान की रैंक क्या है?
(A) दूसरी
(B) आठवीं
(C) चौथीं
(D) दसवीं

Answer -B

4. निम्न में से किस वर्ष में राजस्थान में पेटेन्ट सूचना केन्द्र (PIC) की स्थापना की गई?
(A) 1998
(B) 1999
(C) 2000
(D) 2002

Answer -A

5. राजस्थान सरकार द्वारा लाँच किए गए वनस्टाॅप सोल्यूशन का नाम क्या है, जो स्टार्टअप व वेंचर केपिटेलिस्ट के लिए हैं?

(A) istart
(B) business start
(C) money start
(D) Rajasthani Support

Answer -A

6. वर्ष 2017 के दौरान IT गतिविधियों व स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए डिज़िफेस्ट का आायोजन निम्न में से किन शहरों में किया गाय?
(A) कोटा व उदयपुर
(B) कोटा व जयपुर
(C) कोटा व अजमेर
(D) कोटा व जोधपुर

Answer -A

7. राजस्थान सरकार की ई-मेल सेवा का क्या नाम है, जो कि यूजर्स कको उनके ई-मेल एड्रेस क्षेत्रीय भाषाओं में व हिन्दी में बनाने की सुविधा देती है?
(A) Hindi Bhasha Mail
(B) RajMail
(C) MeriBhashaMail
(D) RjMail

Answer -B

8. निम्न में से कौन-सी सरकाररी एप्लीकेशन भारत के विदेशों में चल रहे मिशनों की सूचना का स्रोत है?
(A) GARV App
(B) NarendraModi App
(C) MEAindia
(D) Incredible India

Answer -C

9. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) को कब शुरू किया गाय?
(A) 2014
(B) 2015
(C) 2013
(D) 2016

Answer – Question Deleted

10. निम्न में से किस शहर में माइक्रोसोफ्ट का मुख्यालय स्थित है?
(A) वाशिंग्टन
(B) फ्लोरिडा
(C) न्यूयाॅर्क
(D) टोरन्टो

Answer -A

11. निम्न में से किस प्रकार के प्रिंटर में प्रिंटिंग रिबन काम में आती है?
(A) प्लाॅटर
(B) लेजर प्रिन्टर
(C) डाॅट मेट्रिक्स प्रिन्टर
(D) इंकजेट प्रिन्टर

Answer -C

12. VVPAT क्या है?
(A) वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल
(B) वोटिंग वेरिफाइड पोल ऑडिटिंग ट्रेल
(C) वोटर वेरिफायएबल पेपर ऑडिट ट्रेल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer -C

13. रिज़र्व बैंक ऑफ इण्डिया के सन्दर्भ में ‘लक्ष्मी’ क्या है?
(A) क्रिप्टो करैंसी
(B) साॅफ्टवेयर
(C) लाॅकर सुविधा
(D) नया बचत खाता

Answer -A

14. “दिव्यांग सारथी” है
(A) मोबाइल एप्प
(B) मोबाइल एम्बुलेंस
(C) इन्टरनेट पोर्टल
(D) पुनर्वास केन्द्र

Answer -A

15. ISRO द्वारा PSLVC-39 की मदद से श्री हरिकोटा से कौनसा उपग्रह छोड़ा गया है?
(A) IRNSS – 1G
(B) IRNSS – 1H
(C) IRNSS – 1I
(D) IRNSS – 1J

Answer -B

16. महात्मा गांधी के सामाजिक आदर्श सर्वप्रथम किसमें प्रकाशित किए गए थे?
(A) हिन्द स्वराज
(B) द स्टोरी ऑफ माई एक्सपेरिमेंट्स विद् टुथ – एन ऑटोबायोग्राफी
(C) हिस्ट्री ऑफ द सत्याग्रह एन इन साउथ अफ्रीका
(D) द भगवद् गीता अकाॅर्डिंग टू गाँधी

Answer -A

17. अजन्ता की गुफाएँ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) जातक कथाएँ
(D) पंचतंत्र कहानियाँ

Answer -C

18. ए बी डी विलियर्स का सबसे तेज 8000 ODI रन बनाने का रिकाॅर्ड किसने तोड़ा?
(A) विराट कोहली
(B) हाशिम अमला
(C) डेविड वार्नर
(D) स्टीव स्मिथ

Answer -A

19. निम्नलिखित में से किस पुस्तक के रचयिता मुंशी प्रेमचंद नहीं है?
(A) गबन
(B) गोदान
(C) द गाइड
(D) मानसरोवर

Answer -C

20. राष्ट्रिय आय मेें किसको सम्मिलित नहीं किया जाता है?
(A) एक फर्म का विक्रय
(B) कर्मचारियों का वेतन
(C) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के निर्यात
(D) भूमि का विक्रय

Answer -D

21. ग्रीन सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली विश्व की प्रथम मेट्रो प्रणाली है-
(A) जयपुर मेट्रो
(B) दिल्ली मेट्रो
(C) चेन्नई मेट्रो
(D) मुम्बई मेट्रो

Answer -B

22. बूटिंग अनुदेश संग्रहित होते है:
(A) फ्लाॅपी डिस्क
(B) राॅम
(C) रैम
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम

Answer -B

23. साॅफ्टवेयर प्रोग्राम जिले कानूनी तौर पर संकलित किया जा सकता है और आमतौर पर नि:शुल्क उपयोग किया जाता है उसे _____ कहा जाता है।
(A) शेयरवेयर
(B) फर्मवेयर
(C) माइंडवेयर
(D) पब्लिक डोमेन

Answer -D

24. डाटा प्रोसेसिंग चक्र किनसे बना है?
(A) इनपुट व आउटपुट चक्र
(B) इनपुट, आउटपुट व प्रोसेसिंग चक्र
(C) आउटपुट व प्रोसेसिंग चक्र
(D) केवल आउटपुट चक्र

Answer -B

25. प्रोस्सड डेटा व इनफोरमेशन से जो निष्कर्ष निकालते हैं वह ______ है।
(A) इनफोरमेशन सेट
(B) नोलेज
(C) राॅ डेटा
(D) स्टेटिस्टिकल डेटा

Answer -B

26. एक ट्रांजैक्शन फाईल स्टोर करती है:

(A) डाटा जो शायद ही कभी बदलता हो
(B) डाटा जो कभी नहीं बदलता
(C) डाटा जो अक्सर बदलता है
(D) डाटा जिसमेें गलती हो

Answer -C

27. एम. एस एक्सेस में डेटाबेस को किस एक्सटेन्शन के साथ सेव करते है?
(A) .msa
(B) .dbm
(C) .mdb
(D) .mss

Answer -C

28. PDF _____ का लघुरूप है।
(A) प्रिंटेबल डाँक्यूमेंट फाॅर्मेट
(B) पोर्टेबल डाँक्यूमेंट फाॅर्मेट
(C) प्रिंटेबल डाटा फाॅर्मेट
(D) पोर्टेबल डाटा फाॅर्मेट

Answer -B

29. ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन (ओ एस आई) माॅडल की पहली लेयर है.
(A) फिजिकल लेयर
(B) लिंक लेयर
(C) ट्रान्सपोर्ट लेयर
(D) नेटवर्क लेयर

Answer -A

30. निम्नलिखित में से कौन सा पहला व्यावसायिक वेब ब्राउज़र है?
(A) मोजे़क
(B) मोज़िला
(C) नेटस्केप
(D) इंटरनेट एक्सप्लोरर

Answer -C

31. IPV6 एड्रेस का साइज होता है:
(A) 264 बिट्स
(B) 128 बिट्स
(C) 64 बिट्स
(D) 32 बिट्स

Answer -B

32. ई.मेल सर्वर के मध्य कौनसा प्रोटोकाॅल काम में आता है?
(A) एफ टी पी
(B) एम टी एम पी
(C) एच टी टी पी
(D) एस एम टी पी

Answer -D

33. _______ हाल ही में देखी गई वेबसाइट एवं वेब पेजों को दर्शाता है।
(A) हिस्ट्री
(B) टास्कबार
(C) स्टेटस बार
(D) ब्राुज़र लिस्ट

Answer -A

34. एक संस्था जो इन्टरनेट सेवाओं को प्राप्त व इस्तेमाल करने के लिए व उनमें भाग लेना संभव बनाने के लिए कार्य करती है ______ कहलाती है।
(A) नेटवर्क हब
(B) इंटरनेट काॅन्सोरटियम
(C) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(D) टेलिकाॅम काॅन्सोरटियम

Answer -C

35. ‘इथरनेट’ किसका अगल नाम है?
(A) लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)
(B) मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN)
(C) वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)
(D) पिकोनेट एरिया नेटवर्क (PAN)

Answer -A

36. इथरनेट की सामान्यत: गति होती है
(A) 64 केबीपीएस
(B) 64 एमबीपीएस
(C) 10 केबीपीएस
(D) 10 एमबीपीएस

Answer -D

37. यदि आप ______ लगाना छोड़ देते हैं तो स्टाईलशीट फाईल ब्राउज़र द्वारा लोड नहीं की जाएगी।
(A) REI
(B) STYLE
(C) BODY
(D) HTML

Answer -A

38. इनमें से कौनसा कंटेनर टैग हैं ?
(A)
(B)
(C)
(D)

Answer -D

39. एन्कर टेग में हाइपरलिंक को दिखाने के लिए कौनसा एट्रीब्यूट काम में लिया जाता है?
(A) HREF
(B) SRC
(C) LINK
(D) HYPERLINK

Answer -A

40. एक जी. आई. एफ. (ग्राफिक्स इंटरचेन्ज फाॅरमेट) इमेज में अंत:स्थापित छोटे पोग्राम को कहते है-
(A) वेब बग
(B) कूकी
(C) स्पाईवेयर एप्लीकेशन
(D) स्पॅम

Answer -A

41. इन्टरनेट से एक फाईल को कम्प्यूटर पर सेव करना कहलाता है:
(A) डाउनलोडिंग
(B) अपलोडिंग
(C) स्टोरिंग
(D) वैबलिंकिंग

Answer -A

42. युनिफाॅर्म रिसोर्स लोकेटर निम्नलिखित में से किसका संदर्भ है?
(A) कम्प्यूटर रिसोर्स का
(B) वेब रिसोर्स का जो उसका कम्प्यूटर नेटवर्क पर स्थान व उस तक पहुॅचने के लिए तंत्र उल्लिखित (specify) करता है
(C) नेटवर्क पर प्रिन्टर का
(D) नेटवर्क पर स्टोरेज सर्वर का

Answer -B

43. इलेक्ट्रॉनिक मार्केट ट्रेड साइकल में एग्जिक्यूशन के बाद कौनसा भाग आता है?
(A) प्री सेल
(B) आफ्टर सेल
(C) सेटलमेंट
(D) नेगोशियेट

Answer -C

44. कौन सा G2C सेवाओं का उदाहरण नहीं है?
(A) ई-वीज
(B) ई-ट्रांस्पोर्टेशन
(C) डिजिटल पुलिस पोर्टल
(D) ई-बे. कौम

Answer -D

45. ई एफ टी होता है____
(A) ईजी फोर टेक्सेस
(B) ईजी फंड ट्रांसफर
(C) इलेक्ट्राॅनिक फंड ट्रांसफर
(D) इलेक्ट्राॅनिक फाइनेन्शियल ट्रांजेक्शन

Answer -C

46. एक दुर्भावनापूर्ण उद्देश्य से बनाया गया प्रोग्राम जो अपने आप से पुनरावृत्ति नहीं करता:

(A) ट्रोजन हाॅर्स
(B) वर्म
(C) जाॅम्बी
(D) वायरस

Answer -A

47. XLL definition उल्लिखित करने के लिए XML के साथ प्रयोग किया जाता है :
(A) XML डाॅक्यूमेंट के कन्टेंट की डेटाटाइप
(B) XML डाॅक्यूमेंट की संरचना
(C) XML डाॅक्यूमेंट का पदर्शन
(D) दूसरे डाॅक्यूमेंट्स के साथ लिंक

Answer -D

48. निम्न में से कौनसा सर्च ईजन नहीं है?
(A) याहू
(B) बिंगो
(C) गूगल
(D) विंडोज

Answer -D

49. सर्च ईजन जो इनपुट लेकर समानान्तर रूप से तीसरी पार्टी को परिणाम के लिए क्वैरी प्रेषित करता है, है:
(A) एडवान्स सर्च ईजन
(B) मैटा सर्च ईजन
(C) सर्च टूल
(D) बूलियन सर्च ईजन

Answer -B

50. सर्च परिणाम सामान्य: परिणाम लाइन में दर्शाये जाते है, जिसे कहते है
(A) टैग लिस्ट
(B) सर्च ईजन रिज़ल्ट पेज
(C) सर्च ईजन पेज़
(D) कैटेगरी लिस्ट

Answer -B

51. निम्न में से कौनसी रिकवरी तकनीक नहीं है?
(A) डैफर्ड अपडेट
(B) इमिजिएट अपडेट
(C) टू-फेस कमिट
(D) रिकवरी मैनेजमेंट

Answer -C

52. वह स्टेटमेन्ट जो अपने आप डाटाबेस में किसी माॅडिफिकेशन के कारण निर्गत होता है, कहलाता है
(A) एसर्शन
(B) ट्रिगर्स
(C) रेफरेन्शियल कन्सट्रेन्ट
(D) इन्सर्शन

Answer -B

53. किसी डाटाबेस का अन्तर्निहित भाग जो किसी फेल्योर के पहले की स्थिति में रिस्टोर करता है, कहलाता है:
(A) रिकवरी स्कीम
(B) बैकअप स्कीम
(C) रिस्टोरींग स्कीम
(D) ट्रान्सेक्शन स्कीम

Answer -A

54. ड्राॅईग, फोटोग्राफ्स, मूवीज और सिम्युलेशन _______ की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।
(A) एनीमेशन
(B) इमेज
(C) ग्राफिक्स
(D) टेक्स्ट

Answer -C

55. वेक्टर और _______ दो प्रकार के कंप्यूटर ग्राफिक्स हैं।
(A) स्कॅलर (अदिश)
(B) सेक्टर
(C) रेक्टर
(D) रास्टर

Answer -D

56. लंबवत बिंदुओं के क्षैतिज बिंदुओं के अनुपात और इसके विपरीत को कहा जाता है
(A) बिटमैप अनुपात
(B) आस्पेक्ट अनुपात
(C) सूचक अनुपात
(D) संकल्प अनुपात

Answer -B

57. एक एेसी तकनीक जो ईंट और पत्थर खुदरा स्टोर (brick and mortar retail stores) को अपने ग्राहकों के स्मार्ट फोन पर सीधे संदेश भेजने की अनुमति देती है वह है,
(A) बीकन
(B) बिटकाॅइन
(C) बिज़नेस सी.आर.एम.
(D) बिग डाटा

Answer -A

58. ऐसी सुविधा जो उपभोक्ताओं को, वो वस्तुएँ जो वो खरीदना चाहतें हैं उनको ऑनलाइन खरीदने व उन वस्तुओं को भौतिक स्टोर (दुकान) से ले जाने की अनुमति देती है, ताकि वे ई-काॅमर्स की सुविधा व भौतिक खुदरा दुकानों के लाभों को पा सके वह _______ है।
(A) क्लिक एण्ड सेंड
(B) क्लिक एण्ड परचेज
(C) क्लिक एण्ड रिज़र्व
(D) क्लिक एण्ड कलेक्ट

Answer -D

59. विभिन्न प्रकार के डिवाइसेज, मशीनों और सेंसरों को इन्टरनेट द्वारा जोड़कर ब्रिक एन्ड मोर्टार (ईट एवं पत्थर) स्टोर्स को वही डाटा जो ऑनलाईन स्टोर्स के पास है वह उपलब्ध कराने की सुविधा निम्नलिखित तकनीक के तहत आती है।
(A) आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस
(B) डीप लर्निंग
(C) मशीन लर्निंग
(D) इंटरनेट ऑफ थिंग्स

Answer -D

60. निम्नलिखित में से कौनसा जावा कोड एडिटर नहीं है?
(A) एमएस वर्ड
(B) नेटबीन्स
(C) एडिट+ (Edit+)
(D) नोटपेड

Answer -A

61. इनमें से कौन सी GUI की विशेषता नहीं है जो उपयोगकर्ताओं के लिए एक प्रोग्राम सीखना आसान बनाता है?
(A) WYSIWYG फाॅर्मेटिंग
(B) डायलाॅग बाॅक्स
(C) विस्तृत कुंजी (Key) स्ट्रोक और आदेश
(D) आइकन

Answer -C

62. विजुअल बेसिक में कौन सी प्रोपर्टी यह निर्धारित करती है कि उपयोगकर्ताओं को कंट्रोल प्रदशित किया जाता है या नहीं ?
(A) शो
(B) डिसप्ले
(C) विजिबल
(D) एनेब्लड

Answer -C

63. ________ ऑडियो/वीडियो संपीडित ऑडियो/वीडियो फाईलों के लिए ऑऩ-डिमांड अनुरोधो को संदर्भित करता है।
(A) स्ट्रीमिंग स्टोरड
(B) स्ट्रीमिंग लाइव
(C) इंटरैक्टिव
(D) मिक्सिंग

Answer -A

64. वास्तविक समय (real-time) यातायात के लिए _______ बफर आवश्यक है।
(A) पुनर्व्यवस्था (रीऑर्डरिंग)
(B) प्लेबैक
(C) छँटाई (साॅर्टिंग)
(D) प्रसारण (ब्राॅडकास्टिंग)

Answer -B

65. एक _______ एक उच्च बैंडविड्थ वीडियो सिग्नल के प्रारूप को कम गुणवत्ता वाले संकीर्ण बैंडविड्थ सिग्नल में बदल देता है।
(A) क्रम संख्या
(B) टाइमस्टैम्प
(C) ट्रांसलेटर
(D) सेगमेंट

Answer -C

66. निम्नलिखित श्रृंखला में विलुप्त संख्या क्या है
0, 6, 24, 60, 120, ?, 336

(A) 210
(B) 220
(C) 240
(D) 280

Answer -A

67. एक खास कूट भाषा में “Great solution turn plan” को “&T5 #N8 @N4 %N4” लिखा जाता है उसी कूट भाषा में “Tamilnadu” को लिखा जाएगा
(A) #u9
(B) &T9
(C) @U9
(D) @T9

Answer -C

68. श्रेणी के लिए सही नम्बर का चुनाव कीजिए
30, 90, 182, 306, 462, ?
(A) 650
(B) 678
(C) 615
(D) 580

Answer -A

69. निम्न आकृति में कितने समान्तर चतुर्भुज है?
Informatics Assistant (IA) Exam question 69
(A) 12
(B) 24
(C) 30
(D) 60

Answer -D

70. राजस्थान का कौन-सा लोक नाट्य “मेरू नाट्य” के नाम से जाना जाता है?
(A) भवाई
(B) ख्याल
(C) गवरी
(D) तमाशा

Answer -C

71. हाल ही में की गई घोषणाओं के अनुसार ह्रदयरोगियों के लिए कौन-सी नई नि:शुल्क सुविधा का आरम्भ किया गया है?
(A) एन्जियोग्राफी
(B) ह्रदय प्रत्यारोपण
(C) कक्षक सफाई
(D) घमनी प्रत्यास्थापन

Answer -A

72. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
प्रजामण्डल संस्थापक
(A) सिरोही गोकुल भाई भट्ट
(B) करौली त्रिलोकचंद माथुर
(C) जैसलमेर मीठालाल व्यास
(D) अलवर लादाराम व्यास

Answer -D

73. निम्न में से कौनसा क्षेत्र मीरा पुरस्कार से सम्बंधित है?
(A) साहित्य
(B) गायन
(C) चित्रण
(D) हस्तशिल्प

Answer -A

74. जहाँ प्रतिवर्ष प्राकृतिक रूप से मिट्टीयों का नवीनीकरण होता है. वह क्षेत्र है-
(A) भाबर प्रदेश
(B) तराई प्रदेश
(C) बांगर प्रदेश
(D) खादर प्रदेश

Answer -D

75. ‘हुरड़ा सम्मेलन’ का आयोजन निम्न में से किस वर्ष किया गाय ?
(A) 1732 ईस्वी
(B) 1733 ईस्वी
(C) 1734 ईस्वी
(D) 1735 ईस्वी

Answer -C

76. कटे हुए कान तथा ‘जटा’ निम्न में से किसका परिचयात्मक प्रतीक होते हैं?
(A) गुर्जर
(B) औघड़ जोगी
(C) रावल जोगी
(D) मीना

Answer -C

77. एक जनवरी 2018 से सहकारी भूमि विकास बैंकों द्वारा किसानों से वसूली जाने वाली नई ऋण ब्याज दर क्या है?
(A) 6.5%
(B) 6.7%
(C) 5.5%
(D) 5.7%

78. राजस्थान में WPL के लिए आधार वर्ष किस वर्ष को लिया जाता है?
(A) 1999-2000
(B) 1995-1996
(C) 2004-2005
(D) 2008-2009

Answer -A

79. कचनार चौधरी का संबंध किस खेल से है?
(A) शाॅट पुट
(B) बैडमिंटन
(C) तैराकी
(D) 100 मी. दौड़

Answer -A

80. कर्नल जेम्स टाॅड ने ‘हिन्दू ओलम्पस’ किसे कहा है?
(A) टाॅडगढ़
(B) ऊपरमाल का पठारी भाग
(C) माउण्ट आबू
(D) उत्तर – पश्चिमी मरूस्थल

Answer -C

81. पीपलपन्ना है-
(A) स्त्रियों के सिर का आभूषण
(B) स्त्रियों के कान का आभूषण
(C) स्त्रियों के गले का आभूषण
(D) स्त्रियों के कमर का आभूषण

Answer -B

82. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की स्थापना कब हुई
(A) 1979
(B) 1964
(C) 1961
(D) 1971

Answer -B

83. निम्न में से कौनसा जिला ‘माही गाई लेवल कैनाल शुद्ध पेयजल प्रोजेक्ट’ से प्रत्यक्ष रूप से सम्बन्धित नहीं है?
(A) राजसमन्द
(B) चित्तौड़गढ़
(C) उदयपुर
(D) डूंगरपुर

Answer -D

84. नए बजट के अनुसार राजस्थान में स्लैब व टाइल्स पर लगने वाली GST की दर क्या है?
(A) 18%
(B) 20%
(C) 28%
(D) 32%

Answer -A

85. एक प्रश्न तथा दो कथन इसके नीचे दिए गए है। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिए गए प्रदत्त प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
इस वर्ष प्रिया की माध्यमिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम क्या होगा?
कथन:
I: इस वर्ष माध्यमिक वोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र बहुत सरल थे।
II: माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अधिकांश विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
(A) के़वल कथन I पर्याप्त है।
(B) केवल कथन II पर्याप्त है।
(C) दोनों कथन I तथा II आवश्यक है।
(D) दोनों कथन I तथा II पर्याप्त नहीं है।

Answer -D

86. सेना से संबंधित खण्ड द्वारा केन्द्र पर अन्तरित कोण है:
Informatics Assistant (IA) Exam question 86

(A) 210.2°
(B) 212.4°
(C) 214.6°
(D) 218.9°

Answer -B

87. 100 और 300 के बीच कितनी संख्याएँ 2 के साथ प्रारम्भ या समाप्त होती है?
(A) 100
(B) 110
(C) 120
(D) 140

Answer -B

88. कार्तिक का जन्म किस वर्ष हुआ? यह पता लगाने के लिए निम्न में से कितने भाग पर्याप्त है?
i. कार्तिक मयुर से 6 वर्ष बड़ा है।
ii. मयुर का भाई 1982 में जन्मा था।
iii. कार्तिक का भाई मयुर के भाई से 2 वर्ष छोटा है, जो कि मयुर से 8 वर्ष छोटा है।
(A) i
(B) i, iii
(C) ii, iii
(D) i, ii, iii

Answer -D

89. दिये गये चित्र से एक शहर के 1080 लोगों के खाने की पसन्द को दर्शाया गाय है:
Informatics Assistant (IA) Exam question 89
जो लोग इडली पसंद करते है उनका प्रतिशत है-
(A) 12.5%
(B) 12.0%
(C) 15%
(D) 10%

Answer -A

90. यदि 6 फरवरी 2018 को मंगलवार है तो 6 फरवरी 2020 को कौन सा दिन होगा?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरूवार

Answer -D

91. दिये गये चित्र में सिर्फ रेखाओँ पर कम से कम दूरी से चलते हुए A से B तक कितने प्रकार से पहुँच सकते है?
Informatics Assistant (IA) Exam question 91
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8

Answer -C

92. अंग्रेजी, इतिहास तथा विज्ञान की तुलनात्मक परीक्षा में 1000 परीक्षार्थी उपस्थित हुये। अलग-अलग परीक्षाओं में असफल परिक्षार्थियों की संख्या वेन आरेख द्वारा दी गई है। किन्हीं दो विषयों में असफल परीक्षार्थियों का प्रतिशत कितना है?
Informatics Assistant (IA) Exam question 92
(A) 0.9%
(B) 9%
(C) 0.09%
(D) 90%

Answer -B

93. निम्नलिखित प्रतिबंधों के अतर्गत सात व्यक्तियों A, B, C, D, E, F तथा G में से तीन व्याक्तियों को एक समिति का निर्माण करना है।
i. A अथवा C अथवा दोनों का चयन अवश्य करना है।
ii. यदि A तथा B का चयन होता है तो दूसरे का चयन अवश्य करना है।
iii. C तथा D का एक साथ चयन नहीं हो सकता है।
यदि D का चयन किया गाया है तब निम्न में से और किसका चयन किया जा सकता है?
(A) E, F
(B) C, E
(C) A, G
(D) A, B

Answer -D

94. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिये गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकाता:
(A) STONE
(B) NOISE
(C) EMITS
(D) NAMES

Answer -D

95. 46 छात्रों की कक्षा में A की रैंक B से 5 आगे है। यदि B की रैंक अन्तिम छात्र से 12वीं है तो प्रारम्भ से A की रैंक क्या होगी?
(A) 28
(B) 29
(C) 30
(D) 31

Answer -C

96. नीचे एक पासे की दो स्थितियाँ दिखाई गई है। यदि ऊपर 5 है तो नीचे कौन सी संख्या होगी?
Informatics Assistant (IA) Exam question 96
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 6

Answer -B

97. एक कूट भाषा में “INDIA” को “KQIPK” लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में “JAPAN” को लिखा जाएगा?
(A) LCRCP
(B) LDUHX
(C) LDTFT
(D) LDUFT

Answer -B

98. एक वृद्ध की ओर इशारा करते हुए विजय ने कहा कि “उसाक पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है” बताओ वृद्ध व्यक्ति विजय से कैसे संबंधित है?
(A) भाई
(B) चाचा
(C) पिता
(D) दादा

Answer -C

99. दिये गये विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए:
Informatics Assistant (IA) Exam question 99
(A) 1
(B) 52
(C) 70
(D) 104

Answer -C

100. टेक्स्ट एनफ्रीशन टेक्स्ट का _______ है।
(A) कम्प्रेशन
(B) एक्सपैंशन
(C) स्केम्बलिंग ताकि उसकी सुरक्षा बनाए रखी जा सके
(D) हैशिंग

Answer -C

101. एक सामान्य सार्वजनिक – कुंजी क्रिप्टोग्राफी विधि का प्रकार ____ एल्गोरिदम है।
(A) RSS
(B) RAS
(C) RSA
(D) RAA

Answer -C

102. कौन अच्छे एल्गोरिदम की विशेषता नहीं है?
(A) फाइनाइट
(B) अनएम्बिगुअस
(C) बैल डिफाइन्ड
(D)  अनऑर्डर्ड

Answer -D

103. निम्नलिखित में से कौनसा साधन एक कम्प्यूटर प्रोग्राम के तर्क को रेखाचित्र के माध्यम से चित्रित करता है?
(A) सूडोकोड
(B) एल्गोरिदम
(C) फ्लोचार्ट
(D) सोर्स कोड

Answer -C

104. स्थिति के अनुसार दो वैकल्पिक मार्गों में से किसी एक विकल्प को चुनने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) अनुक्रम
(B) सिलेक्शन
(C) इटरेशऩ
(D) लाॅजिक

Answer -B

105. NAT से तात्पर्य है:
(A) नेटवर्क एड्रेस ट्रान्सलेशन
(B) नेटवर्क एड्रेस ट्रान्सफाॅर्मेशन
(C) नेटवर्क एक्सस ट्रान्सलेशन
(D) नेटवर्क एक्सस ट्रान्सफाॅर्मेशन

Answer -A

106. फायरवाॅल का क्या उपयोग है ?

(A) इन्टरनेट से आऩे वाले पैकेट्स को फिल्टर करना
(B) इन्टरनेट से इन्ट्रानेट पर जाने वाले पैकेट्स को फिल्टर करना
(C) इन्टरनेट पर जाने वाले पैकेट्स को फिल्टर करना
(D) तेज ई-काॅमर्स के लिए पैकेट्स का तीव्र यातायात सुनिश्चित करना

Answer -B

107. एक नेटवर्क सिक्योरिटी सिस्टम जो कि नेटवर्क संसाधनों की सुरक्षा एप्लिकेशन लेयर पर मैसेजेस की फिल्टरिंग के द्वारा करता है वह है.
(A) पैकेट फिल्टर फायरवाॅल
(B) प्राॅक्सी फायरवाॅल
(C) स्टेटफुल इन्स्पेक्शन फायरवाॅल
(D) नेक्स्ट-जेन फायरवाॅल

Answer -B

108. ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड प्रोग्रामिंग में एक ऑब्जेक्ट ________ का एक इन्सटांस (दृष्टान्त) है।
(A) क्लास
(B) स्टेट
(C) बिहेवियर
(D) मैसेज

Answer -A

109. C++ प्रोग्राम में किसी क्लास (class) के क्लास मेंबर्स बाइडिफाॅल्ट (डिफाॅल्ट रूप से) होते है:
(A) पब्लिक
(B) प्रोटेक्टेड
(C) प्राइवेट
(D) ग्लोबल

Answer -C

110. ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड पोग्रामिंग की वह अवधारणा जो कि वेरियेबल, फंक्शन या ऑब्जेक्ट को कई रूप धारण करने की क्षमता प्रदान करती है:
(A) इनडेरिटेन्स
(B) हायरार्की
(C) पाॅलिमाॅर्फिज़्म
(D) स्टेट ट्रांजिशन

Answer -C

111. Int arr [2][5]; डिक्लेरेशन ________ बाइट्स आबंटित करता है।
(A) 20
(B) 10
(C) 40
(D) 2

Answer -A

112. कौनसा डेटा टाईप C में नहीं है?
(A) float
(B) int
(C) char
(D) class

Answer -D

113. C लेंग्वेज में निम्नलिखित दो स्टेटमेंट n = *&q के समकक्ष है। वो स्टेटमेंट हैं
p = &q;
n = * p;
जो कि ______ के समकक्ष है।
(A) n = p
(B) p = q
(C) n = p*q
(D) n = q

Answer -D

114. ______ एर्र गलत सिंटेक्स के प्रयोग से आती है।
(A) कम्पाइल टाईम एर्र
(B) लिंकिंग एर्र
(C) रन टाईम एर्र
(D) इनपुट एर्र

Answer -A

115. COBOL व Pascal ________ प्रोग्रामिंग लेंग्वेज के उदाहरण है।
(A) ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड
(B) स्क्रिप्टिंग
(C) स्ट्रक्चर्ड
(D) ऑब्जेक्ट बेस्ड

Answer -C

116. HLL के मशीन भाषा रूपांतरण (कनवर्जन) में सिंटेक्स एनालिसिस (वाक्य रचना विश्लेषण) भाग को _______ कहा जाता है।
(A) पार्सिग
(B) लैक्सिकल एनालिसिस
(C) सिमेटिक एनालिसिस
(D) लिंकींग

Answer -A

117. वह स्मृति प्रबंधन योजना जो प्रोसेस को स्मृति में गैर-संगत रूप से संग्रहित करने की अनुमति देती है
(A) स्पूलिंग
(B) स्वैपिंग
(C) पेजिंग
(D) रीलोकेशन

Answer -C

118. Ctrl+right arrow किस काम में आता है?
(A) कर्सर को एक शब्द दांयें ले जाने के लिए
(B) कर्सर को लाइन के अंत में ले जाने के लिए
(C) कर्सर को पेज के अंत में ले जाने के लिए
(D) कर्सर को एक पैराग्राफ नीचे ले जाने के लिए

Answer -A

119. ऑटोकटेक्ट मूलरूप में किस शब्दों को बदलने के लिए बनाया गया था?
(A) छोटे, बार-बार आने वाले
(B) व्याकरणिक रूप से गलत
(C) गलत वर्तनी
(D) समान

Answer -C

120. वर्ड की कौन सी सुविधा एक व्यक्ति को अलग-अलग लोगों को समान पत्र भेजने मेें सक्षम बनाता है?
(A) मेक्रोस
(B) मेल मर्ज
(C) टेम्पलेट
(D) थीसारस (कोश)

Answer -B

121. MS Excel में हम ______ छिपा (हाईड) नहीं सकते।
(A) रो (पंक्ति)
(B) काॅलम
(C) शीट
(D) रेंज

Answer -D

122. निम्नलिखित रेखाचित्रों (चार्ट) के प्रकारों में से किस प्रकार का चार्ट दैनिक रूप में शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव व प्रगति को दर्शाने के लिए उपयुक्त है?
(A) काॅलम चार्ट
(B) रो चार्ट
(C) लाईन चार्ट
(D) पाई चार्ट

Answer -C

123. सूत्र = if (BS) 100. ‘A’,’A*’ अगर सेल C5 में लिखा है व सेल B5 में अलग अलग समय पर 75, 150 व 100 अंक प्रविष्ट हों, तो सेल C5 में क्रमश: निम्नलिखित वेल्यू होंगी।
(A) A*, A, A*
(B) A, A*, A
(C) A*, A, A
(D) A*, A*, A*

Answer -A

124. इस में से कौन सा स्लाइड डिजाइन का हिस्सा नहीं है?
(A) रंग योजना
(B) एनीमेशन योजना
(C) डिज़ाइन टेम्पलेट
(D) स्लाइड लेआउट

Answer -D

125. स्लाइड पर वे ऑब्जेक्ट्स जो टैक्स्ट रखते हैं, कहलाते हैं
(A) प्लेसहोल्डर्स
(B) ऑटो लेआउट
(C) टेक्स्टहोल्डर्स
(D) ऑब्जेक्टहोल्डर्स

Answer -A

126. ट्राँज़िशन इफेक्ट ________ के लिए लागू होते हैं।

(A) टेक्स्ट
(B) स्लाईड
(C) इमेजेज
(D) स्लाईड के किसी ऑबजेक्ट पे

Answer -B

127. MS Access में इमेजेज (छवियों) को ________ डेटा टाईप (प्रकार) पर सेट किया जा सकता है।
(A) लोग
(B) ओएलई
(C) हाईपरलिंक
(D) मेमो

Answer -B

128. एक फाॅर्म के मूलभूत अवयव कहलाते है:
(A) ऑब्जेक्ट्स
(B) टेबल
(C) रीकाॅर्ड
(D) कन्ट्रोल्स

Answer -D

129. एमएस एक्सेस के डाटाबेस से पासवर्ड डालने के लिए क्या करेंगे?
(A) Insert → Security → Set database password
(B) Tools → Security → Set database password
(C) View → Security → Set database password
(D) Data → Security → Set database password

Answer -B

130. किसी छपे हुए चित्र या टेक्स्ट को डिजीटल रूप में तथा डिजीटल चित्र या टेक्स्ट को छपे हुए रूप में लाने के लिए प्रयुक्त उपकरण क्रमश: हैं,
(A) स्कॅनर व प्रिन्टर
(B) प्रिन्टर व स्कॅनर
(C) प्लाॅटर व प्रिन्टर
(D) प्रिन्टर व प्लाॅटर

Answer -A

131. एक सिस्टम (प्रणाली) घड़ी द्वारा उत्पन्न विद्युत (इलैक्ट्रिक) पल्स (नाड़ी) को कहा जाता है-
(A) क्लिक
(B) साईकल
(C) टिक
(D) हर्ट्ज

Answer -B

132. कम्प्यूटर के परिधीय उपकरणों व कम्प्यूटर के बीच संबंध स्थापित करने तथा संवाद के लिए व विद्युत शक्ति की आपूर्ति के लिए अभिकल्पित उद्योग संबंधी मानक है:
(A) IEEE मानक (standard)
(B) ASCII
(C) USB
(D) पेरिफरल मानक (standards)

Answer -C

133. षोडशआधारी (हेक्साडेसियल) प्रणाली कितने प्रतीकों (सिंबल) का उपयोग करती है?
(A) 6
(B) 10
(C) 16
(D) 60

Answer -C

134. दशमलव नम्बर को ऑक्टल में परिवर्तित करने के लिए, हम करते हैं
(A) डेसिमल नम्बर में 8 का भाग
(B) डेसिमल नम्बर से 8 का गुणा
(C) डेसिमल नम्बर में 16 का भाग
(D) डेसिमल नम्बर से 16 का गुणा

Answer -A

135. (A427)16 में से (1056)16 डेक्साडेसिमल पद्धति से घटाइये। उत्तर:
(A) (A3B1)16
(B) (9331)16
(C) (3711)16
(D) (93D1)16

Answer -D

136. गीगाबाइट ______ के बराबर होती है।
(A) 1024 बाइट
(B) 1024 किलोबाइट
(C) 1024 हैक्साबाइट
(D) 1024 मेगाबाइट

Answer -D

137. संसाधित डेटा जाना जाता है।
(A) फैक्ट्स
(B) रिकाॅर्ड्स
(C) इन्फार्मेशन
(D) डेटा

Answer -C

138. (1000)2 के 2 के पूरक है
(A) 0001
(B) 0101
(C) 0111
(D) 1000

Answer -D

139. साॅफ्टवेयर एजेंट ______ भी कहे जाते हैं।
(A) ट्रांसएजेंट (Transagents)
(B) नोबोट्स (Knowbots)
(C) ब्लीजार्ड्स (Blizzards)
(D) साॅफ्टबोट्स (Softbots)

Answer -D

140. दो कथनों के आगे दो निष्कर्ष I तथा II दिये गये है। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दोनों कथनों को सत्य समझे। आप तय करे कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन सा निश्चित रूप से दिए कथनों में से लिया गया है।
कथन:
(i) सभी कलमें, पेन्सिल है।
(ii) सभी किताबें, पेन्सिल है।
निष्कर्ष:
I: सभी कलमें किताबें है।
II: कुछ किताबें, कलम है।
(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) निष्कर्ष I तथा II दोनों निकलते है।
(D) न ही निष्कर्ष I न ही II निकलता है।

Answer -D

141. निम्नलिखित युक्तियों में से कौन सी युक्ति नहीं है?
(A) यदि आज मंगलवार है, तो कल बुधवार होगा।
(B) चूँकि आज मंगलवार है, कल बुधवार होगा।
(C) राम घर पर नहीं है, इसीलिए वो शहर ही गया होगा।
(D) राम ने मुझे अपमानित किया, इसीलिए मैने उसके कान पर हमला किया।

Answer -C

142. दिय गये आरेख में वृत्त पुलिस अधिकारी को प्रदर्शित करता है, वर्ग शक्तिशाली आदमी को प्रदर्शित करता है, त्रिभुज लम्बे आदमी को प्रदर्शित करता है। कौन सा क्षेत्र पुलिस अधिकारी जो कि शक्तिशाली है, परन्तु लम्बे नहीं हैं, को प्रदर्शित करता है?
Informatics Assistant (IA) Exam question 142
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer -B

143. सात व्यक्ति X, Y, Z, P, Q, R तथा S एक वृत्तकार टेवल के केन्द्र की ओर मुख कर चारों और बैठे है किन्तु आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में है। Q. Y के बायी ओर से चौथा है। P, X के दायी ओर से तीसरा है। Y, X के ठीक दायी ओर है। Z. R के दायी ओर से चौथा है। R, P का ठीक पड़ौसी नहीं है। S के बायी ओर से दूसरा कौन है?
(A) Q
(B) R
(C) X
(D) Y

Answer -A

144. H, J से अमीर है;
M, P से अमीर है;
L, J जितना ही अमीर है;
A, H से अमीर है।
उपर्युक्त कथनों से निश्चित रूप से निर्धारित किया जा सकने वाला निर्णय है-
(A) J, P से अधिक गरीब है
(B) M, A से अमीर है
(C) P, L से अमीर है
(D) L, H से गरीब है

Answer -D

145. A, B, C व D में से उचित वेन आरेख का चयन करें।
Informatics Assistant (IA) Exam question 145

Answer -B

146. यदि आयत को वृत कहा जाये, वृत को बिन्दु, बिन्दु को त्रिभुज तथा त्रिभुज को वर्ग कहा जाये तो चक्र का आकार होगा-

(A) आयत
(B) वृत
(C) त्रिभुज
(D) बिन्दु

Answer -D

147. एक कथन के आगे दो पूर्वानुमान I तथा II दिये गए है। कथन पर विचार करे तथा तय कीजिए कि कौन सा पूर्वानुमान निहित है।
कथन : हमें खादी वस्त्रों का उपयोग करना चाहिए।
पूर्वानुमान :
I : खादी वस्त्र स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है।
II : खादी वस्त्र अन्य वस्त्रों से सस्ता है।
(A) केवल पूर्वानुमान I निहित है।
(B) केवल पूर्वानुमान II निहित है।
(C) पूर्वानुमान I तथा II दोनों निहित है।
(D) न ही पूर्वानुमान I एवं न ही II निहित है।

Answer -A

148. चार मित्र एक वर्ग में बैठे हैं। B के दाहिने C तथा B के बायें A है। C के दाहिने कौन है?
(A) B
(B) D
(C) A
(D) C

Answer -B

149. दिये गए चार वैकल्पिक आकृतियों (A), (B), (C) तथा (D) में से आकृति F के सही दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन कीजिए।
Informatics Assistant (IA) Exam question 149

Answer -D

150. एक प्रश्न तथा दो कथन I तथा II इसके नीचे दिए गए है। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिए गए प्रदत्त प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
X के कितने पुत्र है?
कथन :
I : P के केवस दो भाई E तथा W है।
II : Q तथा X की अकेली पुत्री P है।
(A) केवल कथन I पर्याप्त है।
(B) केवल कथान II पर्यापत है।
(C) दोनों कथन I तथा II आवश्यक है।
(D) दोनों कथन I तथा II पर्याप्त नहीं है।

Answer -C

error: You are not allowed !!