RSMSSB Supervisor Exam Paper – 2019
1. 1857 के विद्रोह के समय जोधपुर के महाराजा कोन थे।
(A) महाराजा तख्त सिंह
(B) महाराजा राम सिंह
(C) महाराजा अजीत सिंह
(D) महाराजा जसवंत सिंह
Answer – A
2. निम्नलिखित में से कान निरंजनों सम्प्रदाय के संस्थापक थे।
(A) संत निरंजन नाथ
(B) संत रामदास
(C) संत रामचरण
(D) संत हरिदास
Answer – D
3. निम्नलिखित में से कौनसा काल कालीबंगा सभ्यता से सम्बन्धित हैं ?
(A) 2500 ई.पू. से 1500 ई.पू.
(B) 6000 ई.पू. से 4500 ई.पू.
(C) 1500 ई. पू. से 500 ई.पू.
(D) 2500 ई. से 1500 ई.
Answer – A
4. जयपुर का कौनसा शासक तीन मुगल बादशाह : जहांगीर, शाहजहाँ और औरंगजेब की सेवा में रहा ?
(A) सवाई जय सिंह
(B) राजा मान सिंह
(C) मिर्जा राजा जय सिंह
(D) सवाई माधो सिंह
Answer – C
5. किस समाचार पत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजौलियाँ किसान आंदोलन को भारत में चर्चित बनाया ?
(A) प्रताप
(B) दैनिक नवज्योति
(C) लोक वाणी
(D) प्रभात
Answer – A
6. चम्पारण के किसानों का नेतृत्व करने के लिये गांधीजी को किसने आमंत्रित किया।
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) राजकुमार शुक्ल
(C) ब्रज किशोर प्रसाद सिंह
(D) बिन्देश्वरी प्रसाद
Answer – B
7. किस देश को ‘यूरोप का सिक मैन’ कहा जाता था ?
(A) आस्ट्रिया
(B) प्रशिया
(C) तुर्की
(D) पालैण्ड
Answer – C
8. ‘दि इंडियन एसोसियेसन’ का संस्थापक कौन था ?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) एम. जी. रानाडे
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
Answer – A
9. फ्रॉसिसीयों द्वारा मद्रास अंग्रेजों को पुनः लौटा दिया गया इस संधि के माध्यम से ।
(A) एक्स ला शैपेल, 1749
(B) पापडीचेरी, 1754
(C) सालबाई, 1782
(D) मैगलोर, 1791
Answer – A
10. निम्न में से किस मुगलकालीन इमारत में पीना ड्यूरा’ का प्रथम बार प्रयोग किया गया ?
(A) बुलन्द दरवाजा
(B) हुमायूं का मकबरा
(C) इत्मातुद्दौला का मकबरा
(D) पंच महल
Answer – C
11. निम्नलिखित में से किसका संबंध पूना में मि. रेड की हत्या से था।
(A) भगत सिंह
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) चापेकर बंधु
(D) वी. डी. सावरकर
Answer – C
12. सैन फ्रांसिस्को सम्मेलन में यूएन. चार्टर पर _____ सदस्यों ने हस्ताक्षर किए थे।
(A) 51
(B) 42
(C) 35
(D) 193
Answer – A
13. संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर के किस अनुच्छेद में सदस्यता का जिक्र है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Answer – A
14. 1889 में बम्बई में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में महिलाओं ने भी भाग लिया. निम्न में से किस महिला ने इसमें भाग नहीं लिया।
(A) पण्डिता रमा बाई
(B) सरला देवी चौधरानी
(C) स्वर्ण कुमारी घोषाल
(D) रमाबाई रनाडे
Answer – B
15. शिकागो में 1893 में आयोजित विश्व धर्म संसद में निम्न में से किसने भाग लिया है।
(A) राजा राम मोहन राय
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) दयानंद सरस्वती
(D) रामकृष्ण परमहंस
Answer – B
16. मेवाड़ नरेश राणा अमरसिंह एवं राणा कर्णसिंह की छतरियाँ (स्मारक) अवस्थित हैं
(A) मंडौर (जोधपुर)
(B) आहड़ (उदयपुर)
(C) नाथद्वारा (उदयपुर)
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B
17. निम्नलिखित में किसका लेखक वीरभान था ?
(A) वंश भास्कर
(B) अभयुद्य
(C) सुरज प्रकाश
(D) राज रूपक
Answer – D
18. प्रसिद्ध मीनाकारी थेवा कला’ का संबंध किस स्थान से है ?
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) बाड़मेर
(D) प्रतापगढ़
Answer – D
19. बिश्नोई सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन थे ?
(A) धन्नाजी
(B) जांभोजी
(C) कृष्णदास पयहारी
(D) रामचरणजी
Answer – B
20. सर वी. टी. कृष्णामाचारी किस राज्य के दीवान थे ?
(A) मेवाड़
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) जैसलमेर
Answer – C
21. निम्न में से कौनसा काकर्षण पर्यटन के कालो नत्ते में चित नहीं है।
(A) तिमानगढ़ दुर्ग
(B) मंड्रायल दुर्ग
(C) रामथरा दुर्ग
(D) नाहरसागर कुण्ड
Answer – D
22. निम्नलिन क्षेत्रों में से ‘लिम्बाराम’ प्रसिद्ध नाम किससे संबंधित है।
(A) चित्रकारी
(B) गायन
(C) खेल
(D) नृत्य
Answer – C
23. राजस्थान की कौनसी विख्यात लोकदेवी का साथ चूहों से है
(A) शीला माता
(B) करणी माता
(C) नागणेचीया माता
(D) शीतला माता
Answer – B
24. निम्न में से कविराज श्यामलदास द्वारा रचित महत्त्वपूर्ण कृति कानसी है?
(A) वीर विनोद
(B) बंश-भास्कर
(C) पृथ्वीराज रासो
(D) अल्हाखंड
Answer – A
25. निम्न में से राजस्थान की ताम्र-युगीन सभ्यता में सबसे प्रमुख सभ्यता कौनसी है?
(A) आहड़
(B) कालीबंगा
(C) बैराट
(D) बागौर
Answer – A
26. राजस्थान के किस जिले में गणेश्वर स्थल स्थित है ?
(A) गंगानगर
(B) भीलवाड़ा
(C) भरतपुर
(D) सीकर
Answer – D
27. बागोर सभ्यता किस नदी के किनारे पर अवस्थित थी।
(A) कोठारी नदी
(B) लूनी नदी
(C) बनास नदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
28. बैराट प्राचीन भारत में किस जनपद की राजधानी थी ?
(A) मत्स्य
(B) पांचाल
(C) चैदी
(D) अर्जुनाय
Answer – A
29. कौन से महिने में तीज का त्यौहार मनाया जाता है ।
(A) श्रावण
(B) चैत्र
(C) बैशाख
(D) माघ
Answer – A
30. चौलागढ़ देवी का मेला राजस्थान के किस जिले से जुड़ा है ?
(A) जोधपुर
(B) अलवर
(C) जयपुर
(D) अजमेर
Answer – B
31. निम्न में से कौनसा वस्त्र राजस्थान में प्रतिष्ठा का सूचक माना जाता है ?
(A) साड़ी
(B) अचाकन
(C) पगड़ी
(D) अंगोछा
Answer – C
32. कुम्भलगढ़ दुर्ग का शिल्पी कौन था।
(A) अत्रि
(B) कुम्भा
(C) मण्डन
(D) नरेश
Answer – C
33. तारकशी के आभूषण के लिये राजस्थान का कौनसा स्थान प्रसिद्ध हैं?
(A) नाथद्वारा
(B) चित्तौड़गढ़
(C) बाड़मेर
(D) उदयपुर
Answer – A
34. कोटा के किस शासक के काल में शिकार का चित्रण कोटा शैली का प्रतीक बना ?
(A) राम माधो सिंह
(B) राजा उम्मेद सिंह
(C) राजा राम सिंह
(D) महाराव भीम सिह
Answer – B
35. ‘राजविलास’ की रचना किसने लिखी थी ?
(A) कवि मान
(B) हेम कवि
(C) सूर्यमान मिश्रण
(D) श्यामलदास
Answer – A
36. किस प्रसिद्ध मा गायिका को कला के क्षेत्र में योगदान के लिए 1982 में पदमश्री से सम्मानित किया गया।
(A) अल्ला जिल्लाई बाई
(B) गवरी बाई
(C) उषा चौहान
(D) मांगी बाई
Answer – A
37. निम्न में से कौनसा लोक नृत्य होली पर नहीं किया जाता है
(A) गैर
(B) नेजा
(C) चंग
(D) पणिहारी
Answer – D
38. कौन सा युग्म गलत सुमेलित है।
(A) पाबूजी – कोलू
(B) तेजाजी खरनाल
(C) मल्लीनाथजी – गागरोण
(D) रामदेवजी – रामदेवरा
Answer – C
39. राजस्थान के किस ऐतिहासिक धरोहर को यूनेस्को की बल्ड हॉरिटेज सूची में शामिल नहीं किया गया है ।
(A) चित्तौड़ का किला
(B) जंतर मंतर वेधशाला
(C) आमेर की हवेलियाँ
(D) कुम्भलगढ़ का किला
Answer – C
40. दो मुंह का चूल्हा च बहुत प्रकार के बर्तनों के साथ सिलबट्टा व पैन निम्नलिखित में से किस स्थान से खुदाई में मिले थे ?
(A) आहड़
(B) कालीबंगा
(C) बागौर
(D) गणेश्वर
Answer – A
41. निम्नलिखित में से किस वाद में यह कहा गया था कि प्रस्तावना भारतीय संविधान का अंग नहीं है ?
(A) बेरुबाड़ी वाद
(B) बोम्मई वाद
(C) मिनर्वा मिल्स वाद
(D) गोकनाथ वाद
Answer – A
42. भारत की प्रथम पंच वर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी ?
(A) बम्बई योजना
(B) हेरॉड डोमर मॉडल
(C) महालनोबिस मॉडल
(D) माने और रूद्रा मॉडल
Answer – B
43. निम्नति में से कौन से कथन केन्द्रीय सर्तकता आयोग के बारे में सही है
(1) इसको स्थापना संथानम समिति का सिफारीश पर की गई थी।
(2) यह एक वैधानिक निकास नही है ।
(3) यह अनेक सदस्यों वाला एक आयोग है।
(4) यह केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो CBI के कार्य का पर्यवेक्षण करता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करे।
(A) केवल (1), (3) और (4)
(B) केवल (2), (3) और (4)
(C) (1), (2) और 3
(D) (1), (2), (3) और (4)
Answer – A
44. मूल भारतीय संविधान किसके द्वारा हस्तलिखित है ।
(A) नंद लाल बोस
(B) व्योहार राममनोहर सिन्हा
(C) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा
(D) वसन्त कृष्णन वैघ
Answer – C
45. निम्नलिखित में से कौन सा प्रस्ताव सहायक प्रस्तावों की श्रेणी में नहीं आता हैं
(A) आनुषंगिक प्रस्ताव
(B) प्रतिस्थापक प्रस्ताव
(C) सशोधन
(D) स्थानापन्न प्रस्ताव
Answer – D
46. जनहित याचिका की अवधारणा का प्रारम्भ किस देश से हुआ।
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) इंग्लैण्ड
Answer – A
47. भारत के नियन्त्रक तथा महालेखा परीक्षक के वार्षिक प्रतिवेदन का संवीक्षण विस्तार से करती है –
(A) लोक लेखा समिति
(B) प्राक्कलन समिति
(C) वित्त मंत्रालय की सलाहकार समिति
(D) व्यय के संबंध में प्रवर समिति
Answer – A
48. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन राज्यपाल राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को आरक्षित रख सकता है ।
(A) अनुच्छेद 169
(B) अनुच्छेद 200
(C) अनुच्छेद 201
(D) अनुच्छेद 257
Answer – C
49. संविधान की किस अनुसूची में दल-बदल विरोधी प्रावधानों का उल्लेख है,
(A) प्रथम अनुसूची
(B) सातवी अनुसूची
(C) दसवीं अनुसूची
(D) आठवीं अनुसूची
Answer – C
50. “राजस्थान लोक सेवा गारन्टी अधिनियम कब लागू किया गया है।
(A) 14 नवम्बर, 2011
(B) 31 अक्टूबर, 2011
(C) 21 मई, 2011
(D) 2 अक्टूबर, 2011
Answer – A
51. विश्व के ग्वार के कुल निर्यात में भारत के ग्बार के निर्यात का हिस्सा कितना है?
(A) 92%
(B) 80%
(C) 55.8%
(D) <10%
Answer – C
52. वर्ष 2017-18 में भारत के सकल मूल्यवर्धन में सेवा क्षेत्र का हिस्सा कितना है?
(A) 25%
(B) 35%
(C) 45%
(D) 55%
Answer – D
53. राजस्थान के पहले मानव विकास प्रतिवेदन (2002) का मुख्य विषय था।
(A) समावेशी विकास
(B) गरीबी उन्मूलन
(C) सतत विकास के साथ समावेशी वृद्धि
(D) वैश्वीकरण के युग में स्थायी आजीविका को बढावा देना
Answer – D
54. भुगतान संतुलन के चालू खाते में भारतीय रुपये को कब पूर्ण रूप में परिवर्तनीय किया गया।
(A) 1994
(B) 1998
(C) 1999
(D) 2002
Answer – A
55. वह वर्ष जिसमें ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मटि (ग्राम) का आयोजन हुआ है।
(A) 2017
(B) 2015
(C) 2014
(D) 2016
Answer – A
56. मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन के लिए कौन योग्य है ?
(A) विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाएँ
(B) बेरोजगार एकल नारी
(C) अशिक्षित एकल नारी
(D) अविवाहित एकल नारी
Answer – A
57. रिपो दर में वृद्धि का प्रभाव होगा
(A) वाणिज्यिक बैंकों के पास तरलता में कमी
(B) वाणिज्यिक बैंकों के पास तरलता में वृद्धि
(C) वाणिज्यिक बैंकों की जनता पर कोई प्रभाव नहीं
(D) सरकारी व्यय एवं कर में वृद्धि
Answer – A
58. राष्ट्रीय आय लेखांकन का जनक किसे कहा जाता है।
(A) साईमन कुजनट्स
(B) रिचर्ड स्टोन
(C) जे. आर. हिक्स
(D) जे. एम. कीन्स
Answer – B
59. बजट में राजस्व घाटा होता है।
(A) कुन प्राप्तियाँ > कुत व्यय
(B) पूँजीगत व्यय > पूँजीगत तथा राजस्व प्राप्तियाँ
(C) राजस्व व्यय > राजस्व प्राप्तियाँ
(D) राजस्व व्यय = राजस्व प्राप्तियाँ
Answer – C
60. राजस्थान रिफाइनरी लि, पचपदरा, बाड़मेर के बारे में क्या सही नहीं है ?
(A) यह देश की प्रथम ऐसी परियोजना है जिसमें रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स का समिश्रण है।
(B) इसकी परियोजना लागत 43,129 करोड़ रुपये है।
(C) यह परियोजना एच.पी.सी.एल. तथा भारत सरकार का संयुक्त उद्यम हैं ।
(D) इसमें एच.पी.सी.एल. का हिस्सा, 74% है ।
Answer – C
61. रंगीन माॅनीटर मे रिफ्रेश बफर को यह भी कहते है।
(A) फ्रेम बफर
(B) पिक्स मैप
(C) बिट मैप
(D) स्क्रीन बफर
Answer – B
62. नासा के मानवरहित लैंडर का क्या नाम है, जिसे हाल ही में मंगल ग्रह पर उतारा गया है?
(A) इनसाइट
(B) शक्ति
(C) पी.एस.एल.वी.
(D) एक्सोमार्स
Answer – A
63. किस कारण की वजह से समाक्षिय तार शोर के प्रति कम ग्रहणक्षम होते हैं?
(A) आंतरिक कंडक्टर
(B) केबल की व्यास
(C) बाहरी कंडक्टर
(D) रोधक सामग्री
Answer – C
64. वह डिवाइस का हस्तलिखित छापों को कम्प्यूटर इनपुट के लिए कोडिट करेक्टर में परिवर्तित करता है।
(A) कीबोर्ड
(B) माऊस
(C) डिजिटाइजर
(D) प्रिंटर
Answer – C
65. कंप्यूटर की पंचम पीढी में VLSI तकनीक को किस तकनीक में परिवर्तित किया गया था ।
(A) ULSI
(B) CLSI
(C) LSI
(D) KLSI
Answer – A
66. भारत के राष्ट्रपति ने महिला भ्रूण हत्या और सेक्स चयन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, मोबाइल ऐप लाॅन्च किया ।
(A) बेटी बचाओ
(B) बेटी पढ़ाओं
(C) सैल्फी विद डॉटर
(D) मेरी बेटी मेरी शान
Answer – C
67. क्यू आर कोड में कितने पोजीशन डिटेक्शन पैटर्न होते हैं ।
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3
Answer – C
68 . प्रथम भारतीय (स्वादेशी) माइक्रोप्रोसेसर कौन सा है ?
(A) पराशक्ति
(B) भास्कर
(C) प्रयम
(D) शक्ति
Answer – D
69. उदयपुर सौर वेधशाला को किस अंतरराष्ट्रीय वेधशाला के मॉडल के अनुसार डिजाइन किया गया है।
(A) सौर वेधशाला, बिग बियर लेक, कैलिफोर्निया
(B) राष्ट्रीय सौर वेधशाला, सनस्पाट, न्यू मैक्सिको
(C) किट पीक राष्ट्रीय वेधशाला, टकसन, अरिजोना
(D) अपाचे पाइंट वेधशाला, सनस्पाट, न्यू मैक्सिको
Answer – A
70. वर्ष 2018 में राजस्थान आई.टी. दिवस’ कब से कब तक मनाया गया ?
(A) 1 जनवरी – 4 जनवरी
(B) 19 मार्च – 21 मार्च
(C) 20 मई – 24 मई
(D) 18 दिसम्बर – 22 दिसम्बर
Answer – B
71. वह राजस्थान पोर्टल जो राजकीय दस्तावेज व प्रमाण पत्रों को डिजिटली सत्यापित करने की सुविधा देता है।
(A) आई-फेक्ट
(B) राज ई-वाॅल्ट
(C) राजनेट
(D) ई-संचार
Answer – B
72. राजस्थान में कब भामाशाह डिजिटल परिवार योजना का शुभारंभ किया गया था।
(A) 4 सितंबर, 2018
(B) 7 सितंचर, 2018
(C) 11 सितंबर, 2018
(D) 15 सितंबर, 2018
Answer – A
73. ब्लूटूथ तकनीक का प्रमुख रूप से उपयोग किस प्रकार के नेटवर्क में होती हैं।
(A) पेन
(B) लेन
(C) वेन
(D) मेन
Answer – A
74. कौन सा साफ्टवेयर स्केन किये गये टैक्स्ट को संपादन योग्य टेक्स्ट में अनुवादित कर सकता है।
(A) OCS
(B) ORC
(C) OCR
(D) ORS
Answer – C
75. मोलेक्युलर स्केल कंप्यूटर को क्या नाम दिया गया है?
(A) सुपरकंप्यूटर
(B) माइक्रोकंप्यूटर
(C) नैनोकंप्यूटर
(D) फारमोकंप्यूटर
Answer – C
76. निम्नांकित राज्यों में से किस एक में नामचिक-नामफुक कोयला क्षेत्र स्थित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मेघालय
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम
Answer – A
77. निम्नलिखित में से ग्लोब के कौनसे भाग में पेंग्विन की अधिकांश जनसंख्या का निवास है।
(A) जापान के पास पूर्वी द्वीप
(B) यूरोप के पास पश्चिमी द्वीप
(C) उत्तरी ध्रुव क्षेत्र
(D) दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र
Answer – A
78. विश्व पर्यावरण दिवस – 2018 का प्रसंग (थीम) थी –
(A) वनोन्मूलन पर रोक
(B) मैंनग्रोव वन का संचय
(C) प्लास्टिक प्रदूषण को परास्त करना
(D) औजान बचाओ विश्व बचाओ
Answer – C
79. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध अम्लीय वर्षा से हैं?
(A) वर्षा जल की pH 5.6 से कम
(B) वर्षा जल की pH 5.7 से 6.8 के मध्य
(C) वर्षा जल की pH 7
(D) वर्षा जल की pH 7 से अधिक
Answer – A
80. वर्ष 2018 में लांच किया गया ‘सफर’ सम्बन्धित है –
(A) रेलवे रिजर्वेशन
(B) सड़क व यातायात
(C) वायु गुणवत्ता व मौसम पूर्वानुमान
(D) गरीबी उन्मूलन
Answer – C
81. ‘पलाना’ जिस खनन के लिए जाना जाता है
(A) कोयला
(B) सोना
(C) चाँदी
(D) ताँबा
Answer – A
82. राजस्थान के किस जिले में टपूकड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित हैं।
(A) जयपुर
(B) दौसा
(C) अजमेर
(D) अलवर
Answer – D
83. राजस्थान के किस जिले में लीलवानी खान स्थित हैं ।
(A) जयपुर
(B) बाँसवाड़ा
(C) डूंगरपुर
(D) उदयपुर
Answer – B
84. राजस्थान के किस जिले में ‘आकल वुड फोसिल पार्क’ स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) सिरोही
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
Answer – C
85. बैलाडीला खान सम्बन्धित है :
(A) ताँबा
(B) बॉक्साइट
(C) लौह अयस्क
(D) जिप्सम
Answer – C
86. COP-24 का आयोजन निम्न में से किस देश में हुआ
(A) आस्ट्रेलिया
(B) पौलैण्ड
(C) फास
(D) ब्राजील
Answer – B
87. मानस नामक प्रसिद्ध वन्यजीव क्षेत्र जिस राज्य में स्थित है, वह है
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मेघालय
(D) मणिपुर
Answer – A
88. मंगला तेल क्षेत्र जिस राज्य में स्थित है, वह है ।
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) असम
(D) त्रिपुरा
Answer – B
89. निम्नलिखित में से किस मवेशी की प्रजातियों चोकला, मगरा व नाली है?
(A) बकरी
(B) भेड
(C) गाय
(D) भैंस
Answer – B
90. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(A) अप्नेशियन पर्वत – संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) पिरनीज पर्वत – फ्रांस
(C) यूराल पर्वत – ब्राजील
(D) सिनलिंग पर्वत चीन
Answer – C
91. निम्नांकित में से कौनसा समूहन गलत है।
(A) टिगीविकन्स वन्यजीव अभयारण्य – यूनाइटेड किंगडम
(B) कोआला वन्यजीव अभयारण्य – आस्ट्रेलिया
(C) बून लोट्स हाथी अभयारण्य – थाइलैंड
(D) सैनवाइल्ड वन्यजीव अभयारण्य – संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer – D
92. ‘पी सूप कोहरा’ मुख्यतः किस शहर से सम्बन्धित है ?
(A) न्यूयार्क
(B) बीजिंग
(C) टोकियो
(D) लंदन
Answer – D
93. निम्नलिखित में से कौन गुजरात के तटीय क्षेत्र पर स्थित नहीं है?
(A) सर क्रीक
(B) कोरी क्रीक
(C) गोडिया क्रीक
(D) कलम्ब क्रीक
Answer – D
94. राजस्थान में 2011 में राज्य के औसत लिंगानुपात से कम लिंगानुपात रखने वाले कितने जिले हैं ? (राज्य का औसत लिंगानुपात 928 है।)
(A) 12
(B) 13
(C) 18
(D) 15
Answer – D
95. निम्नलिखित में से कौनसी संरचना भारत के नक्शे पर सबसे उत्तर में हैं।
(A) मालवा पठार
(B) अजन्ता श्रेणी
(C) विन्ध्य श्रेणी
(D) सतपुड़ा श्रेणी
Answer – A
96. विटामिन B12 में कौन सी धातु होती है
(A) Pb
(B) Zn
(C) Fe
(D) Co
Answer – D
97. नायलाॅन रेशे बने होते हैं
(A) पॉलीमियाइलिन बहुलक से
(B) पॉलीविनाईल बहुलक से
(C) पालास्टर बहुलक से न
(D) पॉलीअमाईड बहुलक से
Answer – D
98. निम्नलिखित में से कौन सा भौतिक परिवर्तन है।
(A) वायु में मैग्नेशियम (Mg) के तार का जलना
(B) गर्म करने पर प्लैटिनम (Pt) तार का चमकना
(C) अम्लीकृत जल का वैद्युत अपघटन
(D) कार्बन डाई आक्साइड को चूने के पानी से गुजारना
Answer – B
99. निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रिया में –
Fe2O3(s) + 3CO(g) → 2Fe(s) + 3CO2(g)
(A) CO आक्सीकारक अभिकर्मक है।
(B) CO अपचायक अभिकर्मक हैं।
(C) CO उदासीन हैं।
(D) CO उत्प्रेरक का कार्य करता है।
Answer – B
100. नीले रंग का खनिज ‘लैपिसलजुली’, जिसका उपयोग अर्द्ध कीमती पत्थर के रूप में किया जाता है, हैं
(A) सोडियम एल्युमिनियम सिलिकेट
(B) जिंक कोबाल्टेट
(C) क्षारीय काँपर कार्बोनेट
(D) प्रशियन ब्लू (हल्का नीला)
Answer – A
101. पहली फसल जिसका जीनोम अनक्रमित किया गया है, हैं।
(A) चावला
(B) गेहू
(C) मक्का
(D) जई
102. आनुवंशिकत रूपांतरित ‘गोल्डन राइस का आविष्कार ______ की कमी से तोड़ने के लिए किया गया था।
(A) आयरन (लोह)
(B) विटामिन-डी
(C) विटामिन-A
(D) उपरोक्त सभी
Answer – C
103. ह्रदय में में बैंबलियन वाल्ब पाया जाता हैं।
(A) दायें आलिंद में
(B) बायें आलिंद में
(C) दायें निलय में
(D) बायें निलय में
Answer – A
104. गुणसूत्रों की संख्या की भिन्नता से उत्पन्न विकार के संदर्भ में निम्न में से सही विकल्प चुनिए।
(a) त्रिगुणसूत्रता 13 (i) डाउन सिंड्रोम
(b) त्रिगुणसूत्रता 18 (ii) पटाऊ सिंड्रोम
(c) त्रिगुणसूत्रता 21 (iii) एडवर्ड्स सिंड्रोम
(A) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(i)
(B) (a)-(i), (b)(ii), (c)-(iii)
(C) (a)-(iii). (b)-(ii), (c)-(i)
(D) (a)-(ii), (b)-(i), (c)-(iii)
Answer – A
105. पादप संवर्धन की किस तकनीक से चिपापण रहित पौध प्राप्त किये जा सकते है ?
(A) रोमिल मूल संवर्धन
(B) विभज्योतक संवर्धन
(C) सिधि संवर्धन
(D) अण्डाशय संवर्धन
Answer – B
106. निम्नलिखित में से कौन सा नीला हरा शैवाल एकल कोशिका प्रोटीन (SCP) की तरह प्रयुक्त होता है ?
(A) स्पाइरुलिना
(B) यीस्ट
(C) एस्परजिलस ऑरजीए
(D) रोडवेक्टर कैप्सुलेटस
Answer – A
107. निम्न में से कौन सी संरचना मस्तिष्क का भाग नहीं है ?
(A) ट्रेबेक्यूले कार्ने
(B) मोनरो का फ़ोरामैन
(C) वैन्ट्रीकल
(D) पोंस वरोली
Answer – A
108. एंटीथ्रोम्बन III और प्रोटीन C का कार्य, रुधिर चक्का जमने की प्रक्रिया में किससे सुमेलित हैं।
(A) प्लाज्मिन
(B) हिपरिन
(C) विटामिन K
(D) कैल्सियम
Answer – D
109. ‘कुक का आरनैथ काउन्ट’ का उपयोग _____ की गणना के लिए किया जाता है।
(A) न्यूट्रोफिल्स
(B) रिम्रोसाइट्स
(C) लिम्फोसाइट्स
(D) प्लेटलेट्स
Answer – A
110. कौन सा विटामिन युग्म जल में घुलनशील नहीं हैं
(A) राइबोफ्लेवीन, पैंटोथैनिक अम्ल
(B) निएसिन, साइनोकोबालामीन
(C) निकोटिनिक अम्ल, एस्कोर्बिक अम्ल
(D) टोकोफीरोल, रेटीनाल
Answer – D
111. पृथ्वी का अपने अक्ष के प्रति घूर्णन होता है
(A) उत्तर से दक्षिण
(B) दक्षिण से उत्तर
(C) पूर्व से पश्चिम
(D) पश्चिम से पूर्व
Answer – D
112. वाहनों के टायरों की बाह्य सतह नालीदार बनायी जाती है।
(A) घर्षण बढ़ाने हेतु
(B) घर्षण घटाने हेतु
(C) टायरों को आकर्षक बनाने हेतु
(D) टायरों की ताकत बढ़ाने हेतु
Answer – A
113. टमाटर सॉस में प्रयोग में आने वाला संरक्षक (preservate) हैं –
(A) पोटेशियम मेटाबाइसल्फेट
(B) पोटेशियम नाइट्रेट
(C) कैल्सियम प्रोपीओनेट
(D) सोडियम बेन्जोएट
Answer – D
114. हल्दी में पाया जाने वाला प्राकृतिक रंजक है –
(A) करक्यूमिन
(B) कैरटिन
(C) लाइकोपिन
(D) एन्थोसाइनिन
Answer – A
115. शरीर में अम्ल क्षार का संतुलन बनता है।
(A) यकृत द्वारा
(B) गुर्दे द्वारा
(C) पाचक ग्रन्थि द्वारा
(D) तिल्ली द्वारा
Answer – B
116. यदि इस कथन को सत्य माना जाये कि “अधिकतर विद्यार्थी आज्ञाकारी होते हैं” तो निम्नलिखित में से कौन से एक कथन युग्म को सही माना जा सकता है ?
(I) सभी आज्ञाकारी व्यक्ति, विद्यार्थी होते हैं।
(II) सभी यिद्यार्थी आज्ञाकारी होते हैं।
(III) कुछ विद्यार्थी आज्ञाकारी नहीं होते हैं।
(IV) कुछ विद्यार्थी आज्ञाकारी होते हैं।
(A) (I) तथा (II)
(B) (II) तथा (IV)
(C) (II) तथा (III)
(D) (III) तथा (IV)
Answer – D
117. श्रृंखला 1, 4, 27, 16, ?, 36 , 343, …. में लुप्त पद है –
(A) 30
(B) 49
(C) 81
(D) 125
Answer – D
118. नीचे दिये गये प्रश्न में एक कथन तथा उसके नीचे दो कार्यवाही के तरीके (I) तया (II) दिये गये हैं। दिये गये विकल्पों में से उचित कार्यवाही का (के) तरीका (तरीके) चुनिये –
कथन : केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को एक अधिकारी द्वारा ऐसे कार्य के लिए रिश्वत कथन लेने की शिकायत प्राप्त होती है, जो उसका कर्तव्य है।
कार्यवाही के तरीके : (I) CBI द्वारा अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश करनी चाहिए तथा उसके बाद उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
(II): CBI को इस विषय में निश्चित होने के लिए कुछ और शिकायत का इंतजार करना चाहिए ।
(A) केवल (I)
(B) केबल (II)
(C) (I) तथा (II) दोनों
(D) या तो (I) अथवा (II)
Answer – A
119. एक मिश्रण में ऐल्कोहॉल तथा पानी 4:3 के अनुपात में है। यदि इस मिश्रण में 5 लिटर पानी और मिला दिया जाये तो यह अनुपात 4:5 हो जाता है। तो दिये गये मिश्रण में ऐल्कोहॉल की मात्रा है
(A) 10 लिटर
(B) 9 लिटर
(C) 8 लिटर
(D) 7 लिटर
Answer – A
120. कितने वर्षों में रुपये 15,625 का, 4% प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की दर से मिश्रधन रुपये 17,576 हो जायेगा।
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 3 ½ वर्ष
(D) 4 वर्ष
Answer – B
121. यदि “CLOUD” को 59432 से कूट किया गया है और “RAIN” को 1678 द्वारा कूट किया गया है। तब “AROUND” को किस प्रकार कूट किया जायेगा ।
(A) 614382
(B) 614832
(C) 614582
(D) 614328
Answer – A
122. दिए गए वक्तव्यों एवं निष्कर्षों पर विचार कीजिए तथा तय कीजिए की कौन सा/से निष्कर्ष सत्य है –
वक्तव्य : अधिकांश डॉक्टर, इंजीनियर हैं। इंजीनियरों में से कोई भी पायलट नहीं है। सभी पायलट डाक्टर हैं।
निष्कर्ष : (I) कुछ इंजीनियर, डाक्टर हैं।
(II) सभी डाक्टर, पायलट है
(III) कोई भी पायलट इंजीनियर नहीं है।
(IV) कुछ पायलट, इंजीनियर हैं।
(A) कैवत (I) निष्कर्ष सत्य है।
(B) केवल (II) तथा (III) निष्कर्ष सत्य हैं।
(C) केवल (I) तथा (III)-निष्कर्म सत्य हैं।
(D) (I), (III) तथा (IV) निष्कर्ष सत्य हैं।
Answer – C
123. कमल अपने धन का ⅕ भाग 6%, ½ भाग 5% तथा शेष 10% साधारण ब्याज की दर से निवेशित करता है। यदि उसकी वार्षिक आय रुपये 234.5 है, तो उसका धन है
(A) ₹ 2345
(B) ₹ 3200
(C) ₹ 3500
(D) ₹ 3750
Answer – C
124. किसी धनराशि पर 4% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष के साधारण और चक्रवृद्धि ब्याजों का अन्तर ₹ 40 हो तो वह धन राशि है
(A) ₹ 20,000
(B) ₹ 25,000
(C) ₹ 28,000
(D) ₹ 31,000
Answer – B
125. यदि (x-y) का 50% = (x+y) का 30%, तो y, x का कितना प्रतिशत है ?
(A) 20%
(B) 25%
(C) 30%
(D) 50%
Answer – C
126. बर्फ, जल एवं ठोस के मध्य सम्बन्ध को दर्शाने वाली आकृति का चयन कीजिए।

Answer – C
127. एक निश्चित भाषा में, SUN को #$* लिखा जाता है तथा BEND को *@*& लिखा जाता है तो इसी भाषा में DUNE को लिखा जायेगा:
(A) &*$@
(B) &$*@
(C) *$&@
(D) &$@*
Answer – B
128. 4 सेमी भुजा के एक घन को रंगा जाता है तथा 1 सेमी के घनों में काटा जाता है तब एसे घनों की संख्या जिसके किसी भी सतह पर रंग नहीं है, है
(A) 4
(B) 8
(C) 16
(D) 27
Answer – B
129. बराबर है –
(A) 34
(B) 6
(C) 3.6
(D) 36
Answer – D
130. बराबर है –
(A) 2/99
(B) 1/25
(C) 1/50
(D) 1/100
Answer – C
131. Choose the correct negative form (without change of meaning) of the sentence from the options given below: She is sometimes clever.
(A) She is sometime not clever.
(B) She is not sometime clever
(C) She is not always stupid.
(D) She is never clever.
Answer – C
132. Choose the correct preposition from the options below and all The rule is applicable_____ everyone.
(A) to
(B) in
(C) on
(D) for
Answer – A
133. Choose the correct answer from the following options determine m the following options determining whether subject agrees in number with the verb:
(A) Just around the corner is a fantastic bakery and a small Supermarket.
(B) After all the gardening we did, the sun shining on the flowerbeds make a beautiful sight.
(C) Jack, along with some of his closest friends, is sharing a car to attend a wedding.
(D) There is, according to my doctor, many courses of treatment available to me.
Answer – C
134. Convert the following sentence into active voice from the options given below: I have been invited to the party.
(A) None has invited me to the party.
(B) Everyone had invites me to the party.
(C) Someone had invited me to the party.
(D) Someone has invited me to the party.
Answer – D
135. Convert the following sentence into direct speech from the options that follow She asked if I would come with her.
(A) She asked that, ‘Will you come with me.’
(B) She said, ‘Will you come with me?’
(C) She requested, ‘Will I come with her ?’
(D) She said, ‘Will I come with her
Answer – B
136. Fill in the blank with one of the correct options given below:
They ______ him yesterday.
(A) have seen
(B) would see
(C) seen
(D) saw
Answer – D
137. To for a new word the prefix “a-”can be added to which one of the following:
(A) true
(B) care
(C) bed
(D) lie
Answer – C
138. Change the following sentence to the interrogative form –
A wise man is honoured everywhere.
(A) Where is a wise man honoured ?
(B) Where ever is a wise man honoured ?
(C) Where is a wise man not honoured ?
(D) Where isn’t a wise man honoured ?
Answer – A
139. Insert ‘a’, ‘an’ or ‘the’ in the blanks in the following sentence from the options ______ man whom I spoke to is ________ citizen of New York
(A) The, the
(B) A, a
(C) The, a
(D) A the
Answer – A
140. The most apt translation of the following sentence in English will be ________
जल्दी करा अन्यथा तुम लेट हो जाओगे।
Options:
(A) Make haste otherwise you will be late.
(B) Make haste if you do not want to get late.
(C) If you make haste then only you will be on time.
(D) If you do not make haste, you will be late.
Answer – A
141. “गवेषणा”’ शब्द का सही संधि विच्छेद होगा –
(A) गौ + एषणा
(B) गो + ऐषणा
(C) गो + एषणा
(D) गौ + ऐषणा
Answer – C
142. वाच्य का प्रभाव किस पर पड़ता है।
(A) कर्त्ता पर
(B) क्रिया पर
(C) कर्म पर
(D) भाव पर
Answer – B
143. निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया का चयन कीजिए –
(A) डूबा
(B) बहा
(C) गाया
(D) बैठा
Answer – C
144. ‘सच्चरित्र’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है ।
(A) ‘स’ उपसर्ग
(B) ‘सच’ उपसर्ग
(C) ‘सद्’ उपसर्ग
(D) ‘सत्’ उपसर्ग
Answer – 4
145. किसी के सामने ________ मेरी आदत नहीं है’ रिक्त स्थान के लिए उचित मुहावरा क्या है ?
(A) नाकों चने चबाना
(B) अंगारों पर पर रखना
(C) हाथ फैलाना
(D) पत्थर की लकीर खींचना
Answer – C
146. निम्नलिखित में से कौन-सा विलोम-युग्म सही नहीं है।
(A) प्राचीन – अर्वाचीन
(B) स्थावर – जंगम
(C) सम्मुख – आमुख
(D) ह्रास – रुदन
Answer – C
147. निम्नलिखित में से किस चिकत्त्य में सभी शब्द अर्जुन के पर्यायवाची हैं।
(A) धनंजय, गुडाकेश, गांडीवधर, सुरेश
(B) धनंजय, पार्थ, कौन्तेय, गुडाकेश
(C) धवल, अवनीश, पार्थ, धनुर्धर
(D) गुडाकेश, धर्मराज, निषंगी, वस्तु,
Answer – B
148. “हिन्दी के प्रचार में आज भी बड़े-बड़े संकट हैं।”
उपर्युक्त वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
(A) पदक्रम संबंधी
(B) सर्वनाम संबंधी
(C) संज्ञा संबंधी
(D) अधिक पदत्व संबंधी
Answer – D
149. “जिसकी कोई संतान न हो।
उपयुक्त वाक्यांश के लिए सही शब्द है –
(A) नि:स्पृह
(B) बाँझ
(C) कलंकिनी
(D) निस्सतान
Answer – D
150. “Whisper” अंग्रेजी शब्द के लिए सही हिन्दी शब्द है –
(A) अधिपत्र
(B) समापन
(C) कानाफूसी
(D) मजदूरी
Answer – C