RSMSSB Tax Assistant Exam Paper 2018 (Paper 2)
1. निम्नलिखित श्रेणी में लुप्त पद ज्ञात कीजिए –
12, 17, 23, 30, 38, ?
(A) 43
(B) 45
(C) 47
(D) 48
Answer -C
2. दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद का चयन कीजिए
PG, NJ, LM, JP, ?
(A) RG
(B) GR
(C) HS
(D) SH
Answer -C
3. निम्नलिखित अनुक्रम का ग्यारहवाँ पद क्या है ?
1, 1, 2, 3, 5, 8, 13, 21, 34,….
(A) 45
(B) 55
(C) 89
(D) 144
Answer -C
4. दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद का चयन कीजिए
B, S, F, Q, J, O, N, M, ?, ?
(A) R, I
(B) P, K
(C) P, I
(D) R, K
Answer -D
5. लुप्त पद ज्ञात करो –
⅔, 4/7, ?, 11/21, 16/31
(A) 5/9
(B) 6/11
(C) 7/13
(D) 9/17
Answer -C
6. लुप्त पद ज्ञात करो –
8, 9, 8, 7, 10, 9, 6, 11, 10, ?, 12
(A) 5
(B) 7
(C) 8
(D) 11
Answer -A
7. सही विकल्प का चुनाव कीजिए :
2, 5, 7, 12, 19, ?, 50
(A) 26
(B) 21
(C) 31
(D) 33
Answer -C
8. निम्नलिखित श्रेणी में लुप्त संख्या होगी —
12, 32, 72, 152, ?, 632
(A) 515
(B) 312
(C) 432
(D) 586
Answer -B
9. निम्न श्रेणी का अगला पद क्या होगा ?
1, 10, 37, 118
(A) 354
(B) 361
(C) 363
(D) 465
Answer -B
10. विलुप्त पद ज्ञात करो –
13, 32, 24, 43, 35, ?, 46, 65, 57, 76
(A) 45
(B) 52
(C) 54
(D) 55
Answer -C
11. श्रेणी का 7वाँ पद है –
-⅛ + ¼ – ½ +1 ……..
(A) 8.
(B) -8
(C) -16
(D) 16
Answer -B
12. अनुक्रम 1039, 2247, 3455, 4663, ….. का अगला पद है –
(A) 5782
(B) 5881
(C) 5871
(D) 5772
Answer -C
13. 8 आदमी मिलकर एक काम को 40 दिन में समाप्त कर सकते है । यदि 2 आदमी और मिला लिए जायें तो कार्य कितने दिन में समाप्त हो जाएगा ?
(A) 30 दिन
(B) 32 दिन
(C) 25 दिन
(D) 34 दिन
Answer -B
14. 40 संख्याओं का माध्य 38 है । यदि प्रथम प्रत्येक दस संख्याओं में 4 जोड़ा जाता है तब 40 संख्याओं के नये समूह का माध्य है –
(A) 38
(B) 39
(C) 40
(D) 42
Answer -B
15. संदीप एक काम को 8 दिन में, राम उसे 16 दिन में तथा श्याम 12 दिन में समाप्त करता है। यदि तीनों मिलकर काम करें तो आधा काम कितने दिनों में समाप्त हो जायेगा ?
(A) 1 11/13 दिन
(B) 3 11/13 दिन
(C) 2 11/13 दिन
(D) 3 8/13 दिन
Answer -A
16. 16 आदमी या 25 औरते एक काम को 20 दिनों में कर सकते हैं। 10 आदमी तथा 5 औरते उसी काम को कितने दिनों में कर सकते हैं ?
(A) 22 8/11 दिन
(B) 22 3/11 दिन
(C) 24 2/33 दिन
(D) 24 8/33 दिन
Answer -D
17. 10 प्रेक्षणों का माध्य 25 है। यदि एक प्रेक्षण 25 को हटाया जाता है तो नया माध्य है –
(A) 25
(B) 20
(C) 28
(D) 22
Answer -A
18. एक व्यक्ति ने ₹ 10 में 11 पेन खरीदें तथा उन सभी पेनों को ₹ 11 में 10 पेन के भाव से बेच .दिया। उसका लाभ प्रतिशत है :
(A) 10%
(B) 11%
(C) 15%
(D) 21%
Answer -D
19. ललित एक रेडियो उसके अंकित मूल्य के 3/4 मूल्य पर खरीदता है। वह अंकित मूल्य से 20% अधिक पर इसे बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत में है –
(A) 20%
(B) 25%
(C) 45%
(D) 60%
Answer -D
20. एक कम्पनी के कर्मचारियों का वेतन प्रतिवर्ष 5% बढ़ता है। यदि वर्ष 2015 में कर्मचारी का वेतन ₹ 10,000 था तो वर्ष 2019 में कर्मचारी का लगभग वेतन होगा –
(A) ₹ 12,155
(B) ₹ 12,000
(C) ₹ 12,108
(D) ₹ 12,180
Answer -A
21. 30%, 20% तथा 10% क्रमागत छुट, के समतुल्य है
(A) 50.4%
(B) 49.6%
(C) 50%
(D) 60%
Answer -B
22. एक परीक्षा में 40% विद्यार्थी गणित में अनुत्तीर्ण हुए, 30% अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण हुए तथा 10% दोनों में अनुत्तीर्ण हुए, तो दोनों विषयों में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत है –
(A) 20%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 15%
Answer -B
23. यदि एक मोबाइल को अंकित मूल्य ₹ 500 है तथा इसे ₹ 340 में बेचा जाता है, तब प्रतिशत बट्टा है
(A) 22%
(B) 28%
(C) 32%
(D) 36%
Answer -C
24. 25% छूट दिये जाने पर रवि ने एक शर्ट खरीदा और ₹ 20 बचाए। छूट से पहले शर्ट का क्या मूल्य था ?
(A) ₹ 75
(B) ₹ 80
(C) ₹ 90
(D) ₹ 95
Answer -B
25. दो संख्याएँ तीसरी संख्या से क्रमशः 20% तथा 32% कम है। दूसरी संख्या पहली संख्या का कितनी प्रतिशत है ?
(A) 12%
(B) 112%
(C) 85%
(D) 11711/17%
Answer -C
26. किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 20% की छूट देने पर एक दुकानदार को 25% का लाभ होता है। यदि अंकित मूल्य ₹ 250 है, तो वस्तु का क्रय मूल्य क्या है ?
(A) ₹ 100
(B) ₹ 160
(C) ₹ 200
(D) ₹ 225
Answer -B
27. जार्ज किसी निश्चित कार्य को 28 दिन में कर सकता है। यदि जार्ज, थॉमस से 40% कम कुशल है तब थॉमस अकेले उसी काम को कितने दिनों में। कर सकता है ?
(A) 20 दिन
(B) 24 दिन
(C) 26 दिन
(D) 32 दिन
Answer -A
28. A की चाल B से दो गुना है तथा B की चाल C से तीन गुना है। C द्वारा 54 मिनट में तय की गयी दूरी को B कितनी देर में तय कर पायेगा ?
(A) 9 मिनट
(B) 18 मिनट
(C) 27 मिनट
(D) 38 मिनट
Answer -B
29. यदि 250 मीटर लम्बी ट्रेन एक खम्भे को 12 सेकन्ड में पार करती है, तो ट्रेन की गति ज्ञात करो –
(A) 68 किमी/घं.
(B) 72 किमी/घं.
(C) 75 किमी/घं.
(D) 78 किमी/घं.
Answer -C
30. ‘A’ 10 किमी की दूरी 6 किमी/घं. की औसत चाल से चलता है तथा बाकी 20 किमी की दूरी 15 किमी/घं. की औसत चाल से पूर्ण करता है तो पूर्ण यात्रा में ‘A’ की औसत चाल होगी –
(A) 8 किमी/घं.
(B) 10 किमी/घं.
(C) 12 किमी/घं.
(D) 13 किमी/घं.
Answer -B
31. राम किसी निश्चित दूरी के दो-तिहाई भाग को 4 किमी प्र.घं. तथा शेष दूरी को 5 किमी प्र.घं. की चाल से तय करने में 1 घण्टा 24 मिनट लेता है। कुल दूरी ज्ञात करो –
(A) 5 कि.मी.
(B) 6 कि.मी.
(C) 4 कि.मी.
(D) 8 कि.मी.
Answer -B
32. 600 किमी की एक उड़ान में, एक विमान की गति को खराब मौसम के कारण धीरे किया गया। इसकी औसत गति में 200 किमी/घंटा की कमी हुई तथा उड्डयन काल 30 मिनट बढ़ गया। उड़ान
की मूल अवधि थी
(A) 1:00 घंटा
(B) 1:30 घंटे
(C) 2:00 घंटे
(D) 2:30 घंटे
Answer -A
33. पंकज 5 किमी / घण्टे की चाल से चलता है। वह प्रत्येक किमी के पश्चात 10 मिनट के लिए आराम करता है। 25 किमी की दूरी को पूरा करने के लिए वह कितना समय लेगा ?
(A) 4 घण्टे
(B) 5 घण्टे
(C) 8 घण्टे
(D) 9 घण्टे
Answer -D
34. एक कार प्रात: 6 बजे आगरा से चलती है तथा सुबह 11 बजे लखनऊ पहुँचती है। दूसरी कार प्रातः 8 बजे लखनऊ से चलती है तथा दोपहर 3 बजे आगरा पहुँचती है । किस समय दोनों कारे मिलती है ?
(A) सुबह 9:15 बजे
(B) सुबह 9:30 बजे
(C) सुबह 9:45 बजे
(D) सुबह 10:00 बजे
Answer -C
35. 125 मी. लम्बी रेलगाड़ी एक पेड़ को 10 सेकण्ड में पार करती है । रेलगाड़ी की चाल है –
(A) 12.5 किमी/घण्टा
(B) 25 किमी/घण्टा
(C) 35 किमी/घण्टा
(D) 45 किमी/घण्टा
Answer -D
36. एक कार 1.5 घण्टे में 67 किमी तथा अगले 2.5 घण्टे में 97 किमी चलती है। कार की औसत चाल है-
(A) 41 किमी/घण्टा
(B) 82 किमी/घण्टा
(C) 85.75 किमी/घण्टा
(D) 97 किमी/घण्टा
Answer -A
37. यदि एक व्यक्ति स्थिर जल में 3.5 किमी/घण्टा की दर से नाव चलाता है तथा उसकी गति धारा के विपरीत 2.5 किमी/घण्टा है तब धारा के साथ आदमी की गति है –
(A) 4 किमी/घण्टा
(B) 4.5 किमी/घण्टा
(C) 5 किमी/घण्टा
(D) 5.5 किमी/घण्टा
Answer -B
38. निम्नलिखित श्रेणी में लुप्त पद ज्ञात कीजिए :
5 ¼, 4 ¾, 5 ½, 4 ½, 5 ¾, ?
(A) 4 ¼
(B) 6 ½
(C) 4 4/3
(D) 6 ¼
Answer -A
39. 7429 के अभाज्य गुणनखण्ड है –
(A) 7, 13, 19
(B) 9, 13, 17
(C) 17, 19, 23
(D) 13, 17, 19
Answer -C
40. कितने वर्षों में एक राशि, 20% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से चार गुना हो जाएगी ?
(A) 20
(B) 8
(C) 12
(D) 15
Answer -D
41. एक धन 2 वर्ष में वार्षिक चक्रवृद्धि से स्वयं का 25/16 गुना हो जाता है, प्रति वर्ष ब्याज की दर है –
(A) 5%
(B) 12.5%
(C) 25%
(D) 50%
Answer -C
42. ₹ 2,600 दो भागों में ब्याज पर दिये गये। यदि 5% वार्षिक दर से 3 वर्ष में पहले भाग का साधारण ब्याज, 4% वार्षिक दर से 6 वर्ष में दूसरे भाग के साधारण ब्याज के बराबर हो, तो दूसरा भाग कितना है ? (A) ₹ 1,600
(B) ₹ 1,300
(C) ₹ 900
(D) ₹ 1,000
Answer -D
43. एक धनराशि पर साधारण ब्याज उस राशि का 1/16 है। उसमें यदि वर्षों की संख्या, वार्षिक प्रतिशत दर की संख्या के बराबर हो तो वार्षिक प्रतिशत दर कितनी है ?
(A) 3 ½
(B) 6 ⅔
(C) 3 ⅓
(D) 2 ½
Answer -D
44. किसी निश्चित धन पर समान ब्याज की दर से 3 वर्ष में साधारण ब्याज तथा 2 वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याजं क्रमशः ₹ 1,800 तथा ₹ 1,236 है। ब्याज की दर है –
(A) 4%
(B) 5%
(C) 6%
(D) 8%
Answer -C
45. किसी निश्चित धन पर 5% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्षों के लिए साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर ₹ 25 है। यदि चक्रवृद्धि ब्याज वार्षिक देय है तो वह धन क्या है ?
(A) ₹ 1,000
(B) ₹ 5,000
(C) ₹ 10,000
(D) ₹ 50,000
Answer -C
46. 2 वर्ष पूर्व एक गाँव की जनसंख्या 62,500 थी। शहर की ओर पलायन के कारण इसमें 16% प्रति वर्ष की दर से कमी होती है। गत 2 वर्षों में इसकी जनसंख्या में कमी है –
(A) 16,000
(B) 18,000
(C) 18,400
(D) 18,500
Answer -C
47. A तथा B की आयु (वर्षो में) का अनुपात 5:7 है। यदि A 9 वर्ष बड़ा तथा B 9 वर्ष छोटा होता तो A की आयु B की आयु से दुगुनी होती। B की वर्तमान आयु है –
(A) 12 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(D) 24 वर्ष
(C) 21 वर्ष
Answer -C
48. A और B की वर्तमान आयु का अनुपात 4 : 5 है। 18 वर्ष पूर्व यह अनुपात 11 : 16 था। A और B की वर्तमान आयु का योग है –
(A) 90 वर्ष
(B) 105 वर्ष
(C) 110 वर्ष
(D) 80 वर्ष
Answer -A
49. 23, 30, 57 और 78 में से कौन सी संख्या घटाई जाये कि शेष संख्याएँ समानुपाती हो ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Answer -C
50. तीन छात्रों की औसत आयु 20 वर्ष है तथा इनकी आयुओं का अनुपात 3 : 5 : 7 है तो सबसे बड़े छात्र की आयु कितनी है ?
(A) 20 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 28 वर्ष
(D) 30 वर्ष
Answer -C
51. दो व्यक्तियों A तथा B की आय का अनुपात 8:5 तथा उनके व्यय का अनुपात 5:3 है । यदि A तथा B की बचत क्रमशः ₹ 2,400 तथा ₹ 2,000 हो, तो A की आय है –
(A) ₹ 22,400
(B) ₹ 24,400
(C) ₹ 23,400
(D) ₹ 21,400
Answer -A
52. एक पुत्र एवं उसके पिता की आयु का अनुपात 1 : 4 है। उनकी आयु का गुणनफल 196 है। 5 वर्ष बाद उनकी आयु में अनुपात होगा –
(A) 4 : 11
(B) 4 : 5
(C) 3 : 10
(D) 1 : 3
Answer -A
53. संख्याओं 6, 15, 20 तथा 43 प्रत्येक में कौन-सी संख्या अवश्य जोड़ी जाये ताकि ये समानुपाती हो। जाये ?
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
Answer -D
54. 45 मिनट तथा 5 ¾ घण्टे का अनुपात है –
(A) 3 : 23
(B) 23 : 3
(C) 3 : 4
(D) 15: 1
Answer -A
55. निम्नलिखित सारणी में दो कंपनियाँ A और B द्वारा वर्ष 2014-18 दौरान अर्जित लाभ प्रतिशत (%) में दर्शाया गया है। प्रश्न का उत्तर सारणी में दिये गये डाटा के आधार पर दीजिए।
जहाँ, % लाभ = आय – व्यय/व्यय × 100
व्यय कंपनी B द्वारा अर्जित लाभ की औसत प्रतिशतता क्या है ?
(A) 35%
(B) 38%
(C) 40%
(D) 42%
Answer -B
56. दी गयी सारणी को पढ़िए तथा निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए :
पाँच विभिन्न प्रश्नपत्रों में चार बालिकाओं द्वारा 100 में से प्राप्त अंक
चार बालिकाओं में से किसने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ?
(A) प्रिया
(B) पुजा
(C) पिंकी
(D) पुनम
Answer -B
57. सारणी में दिए गए आँकड़ों को पढ़िए तथा निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए :
गत चार वर्षों में एक परिवार के पाँच सदस्यों की वार्षिक आय भारतीय रुपये में दी गई है ।
विगत वर्ष की तुलना में वर्ष 2017 में परिवार की कुल आय में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई ?
(A) 6%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 12.5%
Answer -B
58. एक परीक्षण में 80 विद्यार्थियों के प्राप्तांकों को निम्न आयत चित्र द्वारा प्रदर्शित किया गया है। कितने विद्यार्थियों ने 30 से कम अंक प्राप्त किये है?
(A) 12
(B) 16
(C) 24
(D) 52
Answer -D
59. एक शहर के निम्न आँकड़ों के लिए अशोधित मृत्यु दर क्या है ?
(A) 15.4
(B) 20
(C) 22
(D) 45.45
Answer -C
60. नीचे दिए गए दण्ड आरेख को पढ़िए तथा प्रश्न का उत्तर दीजिए :
एक वर्ष में पाँच कम्पनियों द्वारा किया गया कपास का निर्यात (मेट्रिक टन में)
दिए गए वर्ष में पाँचों कम्पनियों के लिए कपास का औसत निर्यात क्या है ?
(A) 15 मेट्रिक टन
(B) 15.5 मेट्रिक टन
(C) 16 मेट्रिक टन
(D) 16.5 मेट्रिक टन
Answer -C
61. संजय ने ₹ 5,000 निवेश कर एक व्यापार प्रारम्भ किया। 7 माह पश्चात् विजय भी ₹ 8,000 पूँजी के साथ सम्मिलित हो गया। यदि वर्ष के अंत में उन्हें ₹ 1,500 का लाभ हुआ, तो लाभ में विजय का अंश क्या होगा ?
(A) ₹ 500
(B) ₹ 600
(C) ₹ 750
(D) ₹ 900
Answer -B
62. ₹ 2,000 से व्यापार प्रारम्भ करता है तथा तीन माह बाद B, ₹ 8,000 लगाकर उसमें साझेदार हो जाता है। यदि वर्ष के अन्त में कुल लाभ ₹ 20,000 हो, तो A का लाभ है –
(A) ₹ 2,000
(B) ₹ 3,000
(C) ₹ 4,000
(D) ₹ 5,000
Answer -D
63. दिये गिये चित्र में एक शहर के 1080 लोगों के खाने की पसन्द को दर्शाया गया है –
जो लोग बाटी पसन्द करते हैं, उनका प्रतिशत है
(A) 12.5%
(B) 30%
(C) 45%
(D) 60%
Answer -A
64. यदि कोई राशि 15 वर्ष में साधारण ब्याज की दर से दो गुना हो जाये तो बताइए ब्याज की दर कितनी होगी ?
(A) 5 ½% प्रति वर्ष
(B) 6% प्रति वर्ष
(C) 25% प्रति वर्ष
(D) 6 ⅔% प्रति वर्ष
Answer -D
65. 5% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से जबकि ब्याज वार्षिक देय हो, n वर्षों के पश्चात् मूलधन तथा कुल धन का अनुपात क्या होगा ?
(A) (22)n : (21)n
(B) (21)n : (20)n
(C) (20)n : (21)n
(D) (22)n : (20)n
Answer -C
66. “तीन खरीदने पर एक मुफ्त ।” यहाँ की गयी छूट का प्रतिशत क्या है ?
(A) 20%
(B) 25%
(C) 28.56%
(D) 33.33%
Answer -B
67. एक महिला, एक घड़ी ₹ 300 में खरीदती है तथा उसे 550 में बेच देती है। महिला का लाभ है
(A) ₹ 550
(B) ₹ 300
(C) ₹ 250
(D) ₹ 850
Answer -C
68. कितने समय में हैं ₹ 6,400 का धन 5% वार्षिक ब्याज की दर से ₹ 6,561 हो जायेगा यदि चक्रवृद्धि ब्याज तिमाही देय है ?
(A) 6 माह
(B) 12 माह
(C) 18 माह
(D) 24 माह
Answer -A
69. किसी निश्चित धन का 12%, ₹ 43.5 है, तो धन है –
(A) ₹ 362.50
(B) ₹ 262.50
(C) ₹ 435
(D) ₹ 36.25
Answer -A
70. साधारण ब्याज कि दर क्या है जबकि ₹ 13,000 का 3 ½ वर्ष के लिए ब्याज ₹ 6,370 है ?
(A) 5%
(B) 10%
(C) 12%
(D) 14%
Answer -D
71. कितने समय में कोई धन 12.5% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से दुगुना हो जाएगा ?
(A) 4 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 10 वर्ष
(B) 6 वर्ष
Answer -C
72. अजय ₹ 4,000 से एक व्यापार प्रारम्भ करता है। तथा 3 माह बाद विजय ₹ 8,000 लगाकर उसमें साझेदार हो जाता है। वर्ष के अन्त में लाभ का अनुपात है –
(A) 1 : 2
(B) 1 : 4
(C) 2 : 3
(D) 3 : 2
Answer -C
73. यदि ₹ 1380 को A, B तथा C में इस प्रकार विभाजित किया जाता है, कि A, B के अंश का 5 गुना तथा C के अंश का 3 गुना प्राप्त करता है। तब C का अंश है –
(A) ₹ 300
(B) ₹ 600
(C) ₹ 900
(D) ₹ 180
Answer -A
74. दिये गये चित्र का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा यदि AB एक दर्पण है ?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -C
75. अगली आकृति होगी –
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -C
76. निम्नलिखित आकृति में कितने त्रिभुज है ?
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 14
Answer -C
77. प्रकाश पूर्व दिशा की ओर चल रहा है। वह पहले बायीं ओर, फिर दायीं ओर, फिर बायीं ओर, फिर दायीं ओर मुड़ता है। वह अब किस दिशा में चल रहा है?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
Answer -C
78. पेड़ों की एक पंक्ति में एक पेड़ बायीं छोर से 12वाँ तथा दायीं छोर से 18वाँ है। पंक्ति में पेड़ों की कुल संख्या है –
(A) 28
(B) 29
(C) 30
(D) 31
Answer -B
79. एक निश्चित कु ट में ‘AMNESTY’ को ‘NMAEYTS’ लिखा जाता है। इसी कूट में ‘BRIGADE’ को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) IRBGEDA
(B) EDAGBRI
(C) ADEGBRI
(D) EDAGIRB
Answer -A
80. निम्न श्रेणी में त्रुटिपूर्ण संख्या को ज्ञात कीजिए –
52, 51, 48, 43, 34, 27, 16
(A) 27
(C) 43
(D) 34
(B) 48.
Answer -D
81. A और B बहनें हैं। C तथा D भाई हैं। A के पुत्री, C की बहन है। तब B, D से किस प्रकार संबंधित है?
(A) माँ
(B) दादी
(C) बहन
(D) बुआ/मौसी
Show Answer
Answer -D
82. एक लड़की ने एक लड़के का परिचय दिया कि वह उसके चाचा के पिता की बेटी का लड़का है, तो लड़की का लड़के से रिश्ता हुआ –
(A) बेटा
(B) चाचा
(C) भतीजा
(D) फुफेरा भाई
Answer -D
83. निम्नलिखित में से कौनसा वर्ष लीप इअर नहीं हैं?
(A) 1912
(B) 1984
(C) 2000
(D) 1978
Answer -D
84. एक आदमी ने अपने घर से दक्षिण की ओर चलना शुरू किया। 6 किमी चलने के पश्चात वह अपनी बायीं ओर मुड़ा और 5 किमी चला फिर वह बायीं ओर मुड़कर 3 किमी चला। वह फिर अपनी बायीं ओर मुड़ा और 9 किमी तक चलता रहा। अपने घर से वह कितनी दूर है ?
(A) 3 किमी
(B) 4 किमी
(C) 5 किमी
(D) 6. किमी
Answer -C
85. 12 जनवरी 2018 को सप्ताह का कौन सा दिन था ?
(A) सोमवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) रविवार
Answer -B
86. सौरभ पश्चिम की ओर 20 किमी चला तथा दायीं ओर मुड़ा एवं 30 किमी चला फिर बायीं ओर मुड़ा एवं 20 किमी चला। प्रारम्भिक बिंदु से वह कितनी दूरी पर है ?
(A) 40 किमी
(B) 50 किमी
(C) 60 किमी
(D) 70 किमी
Answer -B
87. निम्नलिखित आकृति में कितने त्रिज्यखण्ड है ?
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20
Answer -D
88. निम्न चित्र में कुल वर्गों की संख्या है –
(A) 16
(B) 20
(C) 30
(D) 36
Answer -C
89. यदि K = 11 तथा STEP = 15, आप ‘SISTRUM’ को किस प्रकार कुट करेंगे ?
(A) 16
(B) 17
(C) 19
(D) 48
Answer -B
90. विसंगत को छाँटिये :
1, 5, 14, 30, 50, 55, 91
(A) 5
(B) 14
(C) 91
(D) 50
Answer -D
91. निम्न में से असंगत शब्द छाँटिये –
(A) गाय
(B) शेर
(C) बकरी
(D) भेड़
Answer -B
92. निम्न विकल्पों में से विषम शब्द को छाँटिए :
(A) ओपेरा
(B) फायरफॉक्स
(C) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(D) माइक्रोसॉफ्ट एज
Answer -C
93. निम्न में से विषम को पहचानिये –
(A) शिक्षक
(B) प्रशिक्षक
(C) प्रोफेसर
(D) विद्यार्थी
Answer -D
94. बेमेल छाँटिए –
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) पीतल
(D) लौहा
Answer -C
95. समीर का स्थान कक्षा में ऊपर से 9वाँ, नीचे से 38वाँ है, तो बताओ कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी है?
(A) 45
(B) 46
(C) 47
(D) 48
Answer -B
96. श्रेणी H, V, G, T, E, R, E, P ________ को पूरा कीजिए।
(A) D, N
(B) K, L
(C) C, D
(D) L, K
Answer -A
97. यदि श्रेणी 4, 5, 8, 13, 14, 17, 22, ……… को इसी ढंग से चालू रखा जाए, निम्नलिखित में से कौन सा एक इस श्रेणी का एक पद नहीं हैं ?
(A) 31
(B) 32
(C) 33
(D) 35
Answer -C
98. पाँच व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं। D, P के दायीं ओर तथा T के बायीं ओर है। B, V के बायीं ओर तथा T के दायीं ओर है। पंक्ति के छोरों पर कौन-कौन हैं ?
(A) D, T
(B) T, B
(C) P, V
(D) D, B
Answer -C
99. X, T से ज्यादा धनी है। T, D जितना धनी नहीं है। S, T या D जितना धनी नहीं है। कौन सबसे धनी है?
(A) X
(B) T
(C) D
(D) S
Answer -A
100. प्रत्येक शब्द में ‘TEMA’ शब्द के प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer -D