Back

Rajasthan Patwari exam paper 2016

1. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन-सा/ कौन-से भौतिक विभाग अपने धरातलीय लक्षणों से सही सुमेलित है/हैं? नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

भौतिक विभाग
I. दक्षिण-पूर्वी पठार
II. पश्चिमी बालुका मैदान
III. अरावली
IV. उत्तर-पूर्वी मैदान
शेल समूह
I. आर्कियन-विन्ध्यन क्रम
II. रायलो-क्रिटेशस क्रम
III. अरावली-दिल्ली क्रम
IV. दक्कन लावा-विन्ध्यन क्रम
धरातलीय लक्षण
I. गौंडवाना लैण्ड का विस्तारित भाग
II. टेथिस सागर का अवशेष
III. प्राचीनतम वलित पर्वत श्रेणी
IV. सिन्धु नदी निर्मित मैदान का भाग
कूट
(a) II और III
(b) I और IV
(c) I, II और III
(d) II, III और IV

Answer – C

2. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही क्रम दर्शाता
(a) टाटगढ़-खो-बीलाली-रोजा भाखर
(b) खो-टाटगढ़-रोजा-भाखर-बीलाली
(c) बीलाली-खो-टाटगढ़-रोजा भाखर
(d) रोजा भाखर-बीलाली-टाटगढ़-खो

Answer – A

3. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

सूची-I सूची-II
(त्रिवेणी संगम)(नदियाँ)
a) बीगोदI. बनारस, बेड़च, मेनाली
b) राजमहलII. बनास, डाई, खारी
c) रामेश्वर घाटIII. बनास, चम्बल, सीप
d) बेणेश्वरIV. सोम, माही, जाखम

कूट

abcd
(a)IIVIIIII
(b)IIIVIIII
(c)IIIIIIIV
(d)IIIIIIIV

Answer – C

4. कोपेन द्वारा प्रस्तुत जलवायु प्रदेशों में से राजस्थान में कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(a) Aw-दक्षिणी राजस्थान
(b) Cwg-उत्तरी राजस्थान
(c) BWhw-शुष्क मरुस्थल
(d) BShw-अर्द्ध शुष्क मरुस्थल

Answer – B

5. राजस्थान की मिट्टी के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सत्य है/हैं? नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
I. थार मरुस्थल में ग्रेनाइट और बलुआ पत्थर शैलों से बलुई मिट्टी का निर्माण हुआ है।

II. दक्षिणी भाग में ग्रेनाइट, नीस और क्वार्ट्साइट शैलों से लाल लोमी मिट्टी का निर्माण हुआ है।
III. दक्षिण-पूर्वीभाग में बेसाल्ट लावा के क्षरण से काली मिट्टी का निर्माण हुआ है।
IV. दक्षिणी भाग में फास्फेटिक शैलों के क्षरण से मिश्रित लाल मिट्टी का निर्माण हुआ है।
कूट
(a) I, II और IV
(b) II, III और IV
(c) I, II और III
(d) III और I

Answer – B

6. राजस्थान के वनों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
I. शुष्क सागवान के वन राजस्थान के दक्षिणी भाग में संकेन्द्रित हैं।
II. सागवान के वन 75 से 110 सेमी. औसत वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
III. उपोष्ण-कटिबंधीय सदाबहार वन माउण्ट आबू पर पाए जाते है।
IV. पश्चिमी राजस्थान के वन मिश्रित पतझड़ वाले है।
कूट
(a) I और II
(b) II और III
(c) III और IV
(d) I, II और III

Answer – D

7. कथन A: अरावली पर्वत श्रेणी निकटवर्ती क्षेत्रों में मरुस्थलीकरण के प्रसार को सीमित करती है।
कथन R: अरावली पर्वत श्रेणी संपूर्ण राज्य में दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर अविच्छिन्न फैली हुई है।
कूट
(a) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की पूर्ण व्याख्या करता है।
(b) A और R दोनों सही हैं, किन्तु R, A की आंशिक व्याख्या करता है।
(c) A सही है, किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, किन्तु R सही है।

Answer – B

8. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु खण्ड कौन-सा है?
(a) आर्द्र दक्षिणी मैदानी खण्ड
(b) शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड
(c) बाढ़ संभाव्य पूर्वी मैदानी खण्ड
(d) सिंचित उत्तर-पश्चिमी मैदानी खण्ड

Answer – B

9. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

सूची-Iसूची-II
(राजस्थान के क्षेत्र)(गाय की नस्लें)
A. उत्तर-पश्चिमI. गिर
B. दक्षिण-पश्चिमII. कांकरेज
C. पश्चिमIII. थारपारकर
D. दक्षिण-पूर्व-मध्यवर्तीIV. राठी

कूट

ABCD
a.IIIIIIIV
b.IIIIIIIV
c.IIIIVIII
d.IVIIIIII

Answer – D

10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

सूची-Iसूची-II
(सिंचाई परियोजना)(जिला)
a) गागरिनI. बूंदी
b) ताकलीII. बाराँ
c) ल्हासीIII. कोटा
d) चाकनIV. झालावाड़

कूट

abcd
A.IVIIIIII
B.IIIIVIII
C.IIIIVIII
D.IIVIIIII

Answer – C

11. केन्द्रीय भू-जल प्राधिकरण ने राजस्थान के निम्न में से कौन-से प्रशासनिक खण्डों (ब्लॉक्स) में भूमिगत जल दोहन पर रोक लगा दी है?
(a) बहरोड़, ओसियाँ, महुवा
(b) सूरजगढ़, देसूरी, देवली
(c) भीनमाल, टोडाभीम, टोडा रायसिंह
(d) बहरोड़, भीनमाल, सूरजगढ़, धोंड व श्रीमाधोपुर

Answer – D

12. राजस्थान का वह राष्ट्रीय राजमार्ग जो एक ही जिले में सीमित है
(a) 11 A
(b) 79A
(c) 76 B
(d) 3A

Answer – B

13. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

सूची-Iसूची-II
(खनिज)(खनन क्षेत्र)
a) सीसा एवं जस्ताI. लीलवानी
b) टंगस्टनII. कोल्हन
c) मैंगनीजIII. गुढ़ा किसोरीदास
d) ताँबा IV. वाल्टा

कूट

abcd
A.IIIIVIII
B.IIIIIIVI
C.IVIIIIII
D.IVIIIIII

Answer – A

14. जरीब-फीता सर्वेक्षण में गुनिया यंत्र के प्रयोग के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
I. जरीब रेखा पर शुद्धता से अन्तर्लम्ब डालने के लिए साधारण गुनिया की अपेक्षा प्रकाशीय गुनिया का प्रयोग अधिक उपयोगी है।
II. प्रकाशीय गुनिया में दोनों आयताकार दर्पण परस्पर 45° कोण पर झुके होते
III. दो जरीब रेखाओं के मध्य उचित संरेखन बनाए रखने हेतु समायोज्य गुनिया का प्रयोग किया जाता है।
IV. प्रकाशीय गुनिया की कार्यप्रणाली दो अवतल दर्पणों से किसी प्रकाश किरण के उत्तरोत्तर परावर्तन नियम पर आधारित है।
कूट
(a) I, II और IV
(b) I, II और III
(c) II, III और IV
(d) I और IV

Answer – B

15. मील-फलांग में दूरियाँ तथा एकड़ों में क्षेत्रफल मापने के लिए निम्न में से कौन-सी जरीब प्रयोग में लाई जाती है/हैं?
(a) मीटरी और गन्टर जरीब
(b) इंजीनियर और गन्टर जरीब
(c) इस्पाती फीता जरीब
(d) गन्टर जरीब

Answer – B

16. ‘ब्रोचगुर्जर’ नामक एक ताम्रपत्र के आधार पर राजपूतों को यू-ची जाति का वंशज मानते हुए इनका सम्बन्ध कुषाण जाति से किसने जोड़ा है?
(a) जार्ज थॉमस
(b) डॉ. भण्डारकर
(c) कनिंघम
(d) डॉ. कानूनगो

Answer – C

17. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/ कौन-से कथन चीरवा शिलालेख के बारे में सही है?
I. यह 1273 ई. में संस्कृत भाषा में उत्कीर्ण है।
II. रत्नप्रभसूरी इसके प्रशस्तिकार थे।
III. इसके शिल्पी देल्हण थे।
IV. अग्नि कुण्ड से उत्पन्न राजपूतों का इसमें उल्लेख है।
कूट
(a) I, II और IV
(b) I, II और III
(c) II, III और IV
(d) I, II, III और III

Answer – B

18. किस शिलालेख में चौहानों को ‘वत्सगोत्र’ ब्राह्मण कहा गया है?
(a) चीरवा शिलालेख
(b) श्रृंग ऋषि का शिलालेख
(c) बिजौलिया शिलालेख
(d) अपराजित का शिलालेख

Answer – C

19. निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन/ कौन-से कथन हिन्दू त्योहारों के बारे में सही है
I. अक्षय तृतीया-वैशाख मास की शुक्ल पक्ष तृतीया।
II. निर्जला एकादशी-ज्येष्ट मास की शुक्ल पक्ष एकादशी।
III. अक्षय तृतीया-चैत्र मास की शुक्ल पक्ष तृतीया।
IV. निर्जला एकादशी-आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष एकादशी।
कूट
(a) I और II
(b) III और IV
(c) केवल III
(d) I और IV

Answer – A

20. बड़वा ग्राम (कोटा) से कितने मौखरी यूप अभिलेख प्राप्त हुए हैं?
(a) 5 (पाँच)
(b) 3 (तीन)
(c) 4 (चार)
(d) 7 (सात)

Answer – B

21. हम्मीर ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के किस विद्रोही सेनापति को रणथम्भौर दुर्ग में शरण दी थी?
(a) अमीर खाँ
(b) मीर अलाबन्दे खाँ
(c) मीर जुबेर खाँ
(d) मीर मुहम्मद शाह

Answer – D

22. सुमेलित कीजिए –

सम्प्रदायप्रमुख पीठ (गद्दी)
a) गूदड सम्प्रदायI. जोधपुर
b) नवल सम्प्रदायII. दाँतडा (भीलवाड़ा)
c) चरणदासी सम्प्रदायIII. दिल्ली
d) अलखिया सम्प्रदायIV. बीकानेर

कूट

abcd
A.IIIIIIIV
B.IIIIIIIV
C.IIIIIIIV
D.IIVIIIII

Answer – B

23. मारवाड़ में ‘दामणी’ क्या था?
(a) ओढ़नी का एक प्रकार
(b) कलात्मक जूतियाँ
(c) एक राजस्व कर
(d) सिंचाई करने का औजार

Answer – A

24. महाराणा कुम्भा द्वारा रचित ग्रंथ ‘संगीत राज’ कितने कोषों में विभक्त है?
(a) 7 (सात)
(b) 4 (चार)
(c) 9 (नौ)
(d) 5 (पाँच)

Answer – D

25. राजस्थान में ‘घुड़ला त्योहार’ कब मनाया जाता है?
(a) श्रावण शुक्ल अष्टमी
(b) श्रावण कृष्ण अष्टमी
(c) चैत्र कृष्ण अष्टमी
(d) भाद्रपद शुक्ल अष्टमी

Answer – C

26. रामा, नाथा, छज्जू और सेफू चित्रकला की किस शैली से सम्बन्धित चित्रकार हैं?

(a) अलवर शैली
(b) जोधपुर शैली
(c) मेवाड़ शैली
(d) जयपुर शैली

Answer – B

27. 17 जुलाई, 1946 को किस राज्य में ‘बीरबल दिवस’ मनाया गया है?
(a) बीकानेर
(b) भरतपुर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर

Answer – A

28. ‘चिड़ावा का गाँधी’ किसे कहा गया है?
(a) सरदार हरलाल सिंह
(b) सेठ घनश्याम दास बिड़ला
(c) मास्टर प्यारेलाल गुप्ता
(d) राधाकृष्ण बोहरा

Answer – C

29. “इतिहास में तात्या टोपे को फाँसी देना ब्रिटिश सरकार का अपराध समझा जायेगा और आने वाली पीढ़ी पूछेगी कि इस सजा के लिए किसने स्वीकृति दी और किसने पुष्टि की?” ये कथन किसने कहा है?
(a) कैप्टन शाँवर्स
(b) ए.जी.जी. लॉरेंस
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) मदनमोहन मालवीय

Answer – A

30. मारवाड़ पब्लिक सोसाइटी ओर्डीनेंस कब जारी किया गया?
(a) 1938 ई.
(b) 1928 ई.
(c) 1941 ई.
(d) 1934 ई.

Answer – D

31. राष्ट्रपति की शक्तियाँ हैं?
(a) कार्यपालिका एवं विधायी शक्तियाँ
(b) न्यायिक एवं वित्तीय शक्तियाँ
(c) आपातकालीन एवं सैनिक शक्तियाँ
(d) राष्ट्रपति शासन एवं प्रतिरक्षा शक्तियाँ
नीचे दिये हुए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए –
कूट
(a) A और B केवल
(b) A, B एवं D केवल
(c) B, C एवं D केवल
(d) A, B एवं C केवल

32. निम्न में से एक असत्य है। पता लगाइये –
(a) राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना 1950 में की गयी थी।
(b) उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार जयपुर एवं जोधपुर है।
(c) उच्च न्यायालय की पीठ जोधपुर में है।
(d) उच्च न्यायालय का एक न्यायासन जयपुर में है।

Answer – A

33. निम्न कथनों में से कौन-सा एक असत्य है?
(a) भारतीय संविधान में मई 2015 तक 100 संशोधन किये गये है।
(b) सातवें संशोधन 1956 से अप्रैल 2015 तक भारत के क्षेत्राधिकार में 29 राज्य और 7 केन्द्र शासित प्रदेश है।
(c) गुजरात की राजधानी गाँधी नगर है।
(d) गंगटोक की राजधानी सिक्किम है।

Answer – D

34. संविधान का 73वां संशोधन एक्ट 1992 विचार करता है देश में त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था पर, ने निम्न में से क्या प्रावधान किए?
I. जिला आयोजना समिति का गठन करना।
II. राज्य चुनाव आयोग का गठन करना।
III. पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के लिए वित्त आयोग नियुक्त करना।
नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए –
कूट
(a) I केवल
(b) I एवं II केवल
(c) II एवं III केवल
(d) I, II एवं III केवल

Answer – D

35. पंचायत राज व्यवस्था है
(a) स्थानीय शासन की
(b) स्थानीय प्रशासन की
(c) स्थानीय स्वशासन की
(d) ग्रामीण स्थानीय शासन की

Answer – C

36. निम्न में से एक असत्य है। पता कीजिए
(a) सरपंच ग्राम सभा की बैठक बुलाने के लिए उत्तरदायी है।
(b) ग्राम सेवक पंचायत के अभिलेखों के संधारण के लिये उत्तरदायी है।
(c) सरपंच पंचायत कर्मचारियों पर प्रशासनिक पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण रखता है।
(d) सरपंच राज्य सरकार को प्रतिवेदन एवं अभिलेख उपलब्ध करवाता है।

Answer – C

37. भारत में सबसे ऊँचा विधि अधिकारी कौन है?
(a) महान्यायवादी
(b) महाधिवक्ता
(c) न्यायाभिकर्ता
(d) विधि विभाग का महासचिव

Answer – A

38. एक राज्य के राज्यपाल के संदर्भ में निम्न कथनों में कौन-से सही हैं?
I. राज्य की कार्यपालिका की शक्तियाँ इसमें निहित है।
II. इनकी उम्र 35 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
III. यह अपने पद पर राष्ट्रपति की मर्जी पर ही बने रहते हैं।
IV. इनकी बर्खास्तगी के कारण संविधान में उल्लेखित है।
नीचे दिए हुए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए –
कूट
(a) I, II एवं IV
(b) I, II एवं III
(c) I, III एवं IV
(d) I, II, III एवं IV

Answer – B

39. निम्न में से एक मौलिक अधिकार नहीं हैं
(a) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(b) संस्कृति एवं शिक्षा सम्बन्धी अधिकार
(c) भारत की प्रभुता बनाए रखने का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

Answer – B

40. राजस्थान में पहली विधान सभा का समय
(a) 1952-57
(b) 1951-56
(c) 1954-59
(d) 1953-58

Answer – A

41. एक बच्ची एक जादुई दर्पण के सामने खड़ी है। वह अपने प्रतिबिम्ब में अपना सिर बड़ा, शरीर का मध्य भाग समान आकार का तथा पैर छोटे देखती है। ऊपरी सिरे से जादुई दर्पण में संयोजन का क्रम होगा?
(a) समतल, उत्तल तथा अवतल
(b) उत्तल, अवतल तथा समतल
(c) उत्तल, समतल तथा अवतल
(d) अवतल, समतल तथा उत्तल

Answer – D

42. किसी निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति का दूर बिन्दु नेत्र के सामने 80 सेमी दूरी पर है। इस दोष को संबोधित करने के लिए आवश्यक लेंस की प्रकृति तथा क्षमता होगी
(a) उत्तल लेंस + 1.25 D क्षमता का
(b) अवतल लेंस – 1.25 D क्षमता का
(c) उत्तल लेंस – 1.25 D क्षमता का
(d) अवतल लेंस + 1.25 D क्षमता का

Answer – B

43. किसी विद्युत धारावाही सीधी लम्बी परिनालिका के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र
(a) शून्य, होता है।
(b) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है।
(c) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है।
(d) सभी बिन्दुओं पर समान होता है।

Answer – D

44. Ti प्लास्मिड जो आनुवंशिक इंजीनियरिंग में प्रयुक्त होता है, प्राप्त होता है
(a) बैसीलस थूरिनजिएन्सिस से
(b) ईश्चेरिचिया कोलाई से
(c) एग्रोबैक्टिरियम राइजोजीन्स से
(d) एग्रोबैक्टिरियम ट्यूमिफेशिएन्स से

Answer – D

45. हार्मोन उत्पादन से सम्बन्धित एक फलन है
(a) हाइपोथेलेमस
(b) पोंस
(c) समुद्री घोड़ा
(d) मज्जा

Answer – A

46. आर.बी.सी. का जीवनकाल है

(a) 100 दिन
(b) 110 दिन
(c) 120 दिन
(d) 130 दिन

Answer – C

47. निम्नलिखित विषाणु में से कौन-सा आम सर्दी का कारण बनता है?
(a) राइनो विषाणु
(b) टी-4 विषाणु
(c) MSZ-विषाणु
(d) सिमियन विषाणु 40

Answer – A

48. निम्नलिखित में से कौन-से पादप से कीटनाशी पाइरेत्रम बनाया जाता है?
(a) साइमो पोगोन
(b) क्राइसेन्थीमम
(c) टेफ्रोसिया
(d) विटीबैरिया

Answer – B

49. जब n प्रतिरोध, प्रत्येक का मान r है को समान्तर क्रम में जोड़ा जाता है, तब परिणामी प्रतिरोध का मान x है। जब यही n प्रतिरोधों को श्रेणी क्रम में जोड़ा जाये तो कुल प्रतिरोध होगा –
(a) nx
(b) rnx
(c) x/n
(d) n2x

Answer – D

50. रोग प्रतिकारक होते है
(a) γ-ग्लोब्यूलिन्स
(b) एलब्यूमिन्स
(c) विटामिन्स
(d) शर्करा

Answer – A

51. निम्नलिखित अभिक्रिया: 4NH3(g) + 5O2(g)→ 4NO(g) + 6H2O(g) उदाहरण है
I. विस्थापन अभिक्रिया का
II. संयोजन अभिक्रिया का
III. अपचयन अभिक्रिया का
IV. उदासीनीकरण क्रिया का
कूट
(a) I तथा IV
(b) II तथा III
(c) I तथा III
(d) III तथा IV

Answer – C

52. 18 कैरट सोने में होता है
(a) 50% सोना
(b) 18% सोना
(c) 60% सोना
(d) 75% सोना

Answer – D

53. डी सी जनरेटर में,आर्मेचर में उत्पन्न विद्युत होती है
(a) डी सी
(b) ए सी
(c) डी सी जनरेटर में आर्मेचर उपस्थित नहीं होता है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer – A

54. एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में घूर्णन करती कुण्डली में प्रेरित वि. वा. बल अधिकतम होगा जब –
(a) कुण्डली से जुड़ा फ्लक्स अधिकतम हो
(b) कुण्डली से जुड़े फ्लक्स में परिवर्तन की दर न्यूनतम हो
(c) कण्डली से जडे फ्लक्स में परिवर्तन की दर अधिकतम हो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer – C

55. निम्न में से किस प्रकार का RNA, RNA प्रसंस्करण में भाग लेता है?
(a) m-RNA
(b) t-RNA
(c) छोटे नाभिकीय RNA (SnRNA)
(d) विजातीय नाभिकीय RNA (hnRNA)

Answer – D

56. एक पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का स्त्रोत
(a) एटीपी
(b) सूरज की रोशनी
(c) डी. एन. ए.
(d) आर. एन. ए.

Answer – B

57. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है
(a) मीथेन
(b) ईथेन
(c) ब्यूटेन
(d) प्रोपेन

Answer – A

58. एक 4 हैनरी की कुण्डली में प्रेरित वि. वा. बल 16 वोल्ट है। धारा के परिवर्तन की दर होगी –
(a) 64 A/S
(b) 32 A/S
(c) 16 A/S
(d) 4 A/S

Answer – D

59. पी.सी. आर से जाँच होती है
(a) H.I.V. की
(b) कैंसर की
(c) क्षय रोग की
(d) हैजा की

Answer – A

60. शरीर की सबसे बड़ी रक्त वाहिका निम्न में से कौन-सी है
(a) महा धमनी
(b) केशिकाएँ
(c) पल्मोनरी शिरा
(d) दिल

Answer – A

61. औद्योगिक विकास से रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। उक्त कथन से निम्न से कौन-सा निष्कर्ष निकलता है
(a) मंदी से बेरोजगारी बढ़ती है।
(b) बेरोजगारी से व्यक्ति की क्रय शक्ति घटती है।
(c) बेरोजगारी मंदी बढ़ती है।
(d) औद्योगिक दृष्टि से विकसित देशों में बेरोजगारी की समस्या नगण्य है।

Answer – D

62. सभी कुत्ते गधे हैं और सभी गधे बैल हैं। निम्न से कौन-सा कथन सही है
(a) कुछ कुत्ते गधे हैं।
(b) कुछ गधे बैल हैं।
(c) सभी कुत्ते और गधे बैल हैं।
(d) उपर्युक्त सभी

Answer – D

63. सरकारी स्कूलों में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत कम होता है। उक्त कथन इंगित करता है कि –
(a) सरकारी स्कूल में विद्यालय भवन नहीं है।
(b) सरकारी स्कूलों में अच्छे पुस्तकालय नहीं है।
(c) सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं दी जाती है।
(d) सरकारी स्कूलों में खेल मैदानों की कमी है।

Answer – C

64. निम्न में बेमेल शब्द कौन-सा है
I. फूल गोभी,
II. मशरूम,
III. गाजर,
IV. आलू,
V. बैंगन
(a) फूल गोभी
(b) गाजर
(c) मशरूम
(d) आलू

Answer – D

65. बेमेल शब्द कौन-सा है
I. पृथ्वी, II. चन्द्रमा, III. मंगल, IV. बुध
(a) चन्द्रमा
(b) बुध
(c) मंगल
(d) पृथ्वी

Answer – A

66. यदि x = 2 + √3 हो तो  का मान होगा?

(a) √3
(b) √6
(c) 2√6
(d) 6

Answer – B

67. दो संख्याओं के वर्गों का योग 68 है और उनके अंतर का वर्ग 36 है, तो उनका गुणनफल होगा
(a) 16
(b) 32
(c) 58
(d) 30

Answer – A

68. पाँच व्यक्तियों क, ख, ग, घ, तथा ङ का कोई एक समूह है। जिसमें –
I. ‘क’, ‘ख’ से नाटा है परन्त हु से लम्बा है।
II. ‘ग’ सबसे लम्बा है।
III. ‘घ’, ‘ख’ से नाटा परन्तु ‘क’ से लम्बा है।
उक्त सूचना के आधार निम्न प्रश्नों का उत्तर दो।
उनमें सबसे नाटा कौन है।
(a) ‘क’
(b) ‘ख’
(c) ‘घ’
(d) ‘ङ’

Answer – D

69. प्रश्न संख्या 68 में दी गयी सूचना के आधार पर बतायें कि उनमें लम्बाई में दूसरे स्थान पर कौन है?
(a) ‘क’
(b) ‘ख’
(c) ‘घ’
(d) ‘ङ’

Answer – B

70. प्रश्न संख्या 68 में दी गयी सूचना के आधार पर बतायें कि यदि पाँचों व्यक्तियों को लम्बाई के आधार खड़ा करें तो बीच में कौन होगा?
(a) ‘क’
(b) ‘ख’
(c) ‘ग’
(d) ‘घ’

Answer – D

71. निम्नलिखित सूचनाओं को पढ़कर नीचे दिये प्रश्नों का उत्तर दें। P+Q का अर्थ है P, Q का पुत्र है। P-Q का अर्थ है P, Q की पत्नी है। P×Q का अर्थ है P, Q का भाई है। P÷Q का अर्थ है P, Q की बहन है। A+B-C का अर्थ हुआ –
(a) ‘C’ ‘A’ का पिता है।
(b) ‘C’ ‘A’ का पुत्र है।
(c) ‘C’ ‘A’ का चाचा है।
(d) ‘C’ ‘A’ का भाई है।

Answer – A

72. प्रश्न संख्या 71 में दी गयी सूचना के आधार पर बताएं कि … A × B ÷ C का अर्थ हुआ?
(a) A और B आपस में भाई-भाई हैं।
(b) A, C का पिता है।
(c) B, A की बहिन है।
(d) A और C आपस में भाई-बहिन हैं।

Answer – C

73. मनोज को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 36% अंक प्राप्त करने थे। उसने 24% अंक प्राप्त किये और वह 9 अंकों से अनुत्तीर्ण हुआ। पेपर का पूर्णांक था?
(a) 66
(b) 75
(c) 50
(d) 60

Answer – B

74. एक कस्बे की वर्तमान जनसंख्या 1,76,400 है। इनमें 5% की दर से प्रतिवर्ष वृद्धि हुई है। 2 वर्ष पूर्व कस्बे की जनसंख्या थी
(a) 1,50,000
(b) 1,60,000
(c) 1,75,000
(d) 1,80,000

Answer – B

75. एक घड़ी को ₹ 1440/- में बेचने पर 10% की हानि होती है। उसे कितने रुपए में बेचा जाये कि 15% का लाभ हो
(a) ₹ 1800/-
(b) ₹ 1840/
(c) ₹ 1870/-
(d) ₹ 1860/-

Answer – B

76. एक नल एक टंकी को 16 घंटे में भर सकता है। परन्तु उसके तल में छेद होने के कारण उसे 24 घंटे में भर पाता है। यदि टंकी पूरी भरी है तो वह छेद से कितने घंटे में खाली हो जाएगी
(a) 40
(b) 36
(c) 45
(d) 48

Answer – D

77. किसी धन का 10% वार्षिक दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 420 रुपए है। इस धन पर इसी दर से 3 वर्ष का सरल ब्याज होगा
(a) 500
(b) 550
(c) 600
(d) 525

Answer – C

78. किसी संख्या के घन और वर्ग के मानो का अंतर 100 है और उसके वर्ग और संख्या का अंतर 20 है तो संख्या का मान होगा
(a) 3
(b) 5
(c) 4
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – B

79. एक नाविक नदी की धारा के विरुद्ध 5 घंटे में 12 कि.मी. की दूरी तय करता है। उसी समय में धारा की दिशा में 22 कि. मी. की दूरी तय करता है। तो धारा का वेग है
(a) 1 कि.मी. प्रति घंटा
(b) 2 कि.मी. प्रति घंटा
(c) 1.5 कि.मी. प्रति घंटा
(d) 2.5 कि.मी. प्रति घंटा

Answer – A

80. समान r त्रिज्या वाले वृत्त निम्न चित्रानुसार एक दूसरे को स्पर्श करते हैं। छायांकित क्षेत्र का क्षेत्रफल होगा –

(a) 5/7 r2
(b) 3/7 r2
(c) 6/7 r2
(d) 4/7 r2

Answer – C

81. आठ मजदूर एक काम को 16 दिन में पूरा कर लेते हैं। आठों ने मिलकर 2 दिन काम किया और उसके बाद 8 मजदूर और आ गये तो शेष कार्य को सभी मिलकर पूरा करेंगे
(a) 8 दिन में
(b) 10 दिन में
(c) 9 दिन में
(d) 7 दिन में

Answer – D

82. ‘ए’ अकेला एक काम को 16 घंटे में, ‘बी’ अकेला 20 घंटे में तथा ‘सी’ अकेला 24 घंटे में पूरा कर सकते हैं। तीनों ने मिलकर काम पूरा किया जिसकी मजदूरी ₹ 777/- मिली। मजदूरी में ‘बी’ का हिस्सा होगा?
(a) ₹ 213/-
(b) ₹ 252/-
(c) ₹ 280/-
(d) ₹315/-

Answer – B

83. एक वर्ग की चारों भुजाओं को स्पर्श करने वाले एक मीटर त्रिज्या के गोले से बने छायांकित भाग का क्षेत्रफल होगा –
(Square meter = वर्गमीटर )

Answer – A

84. का मान होगा –
(a) 2.0
(b) 2.4
(c) 2.6
(d) 2.2

Answer – C

85. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करो जिसमें 15,18,27 तथा 35 का भाग देने पर 9 शेष बचे –
(a) 1910
(b) 2190
(c) 1890
(d) 1899

Answer – C

86. एक वर्ग की प्रत्येक भुजा में 50% वृद्धि करने पर उसके क्षेत्रफल में वृद्धि होगी –

(a) 100%
(b) 125%
(c) 150%
(d) 225%

Answer – B

87. हरी के पास कुछ गायें तथा कुछ मुर्गे हैं। उनके सिरों की संख्या 48 तथा पैरों की संख्या 140 है। तो उसके पास कितनी गायें हैं
(a) 20
(b) 22
(c) 26
(d) 24

Answer – B

88. का मान होगा –
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3

Answer – B

89. एक वायुयान की हवाई अड्डे से सीधी दूरी 1170 मीटर है। वह हवाई पट्टी से θ° कोण बना रहा है। sin θ = 12/13 है तो वायुयान की हवाई अड्डे से क्षैतिजीय दूरी होगी –
(a) 450 मीटर
(b) 550 मीटर
(c) 650 मीटर
(d) 750 मीटर

Answer – A

90. यदि तीन संख्याएँ 5:7:9 के अनुपात में हैं और उनका लघुत्तम समापवर्त्य 1260 है तो सबसे बड़ी संख्या होगी
(a) 63
(b) 54
(c) 45
(d) 36

Answer – D

91. निम्न श्रेणी क्रम में आगामी संख्या क्या होगी?
1, 2, 4, 7, 11, 16, ___
(a) 18
(b) 36
(c) 22
(d) 25

Answer – C

92. निम्न श्रेणी क्रम में आगामी संख्या क्या होगी?
3, 3, 6, 18, 72, ____
(a) 360
(b) 364
(c) 288
(d) 320

Answer – A

93. एक गोल पत्थरों के ढेर से 66 बराबर संख्या के पत्थरों की ढेरी बनायी जा सकती है। एक ढेरी में पत्थरों की अधिकतम संख्या 7 हो तो कौन-सा कथन गलत है?
(a) इस ढेर से 11 बराबर संख्या के पत्थरों की ढेरी बन सकती हैं।
(b) इस ढेर से 3 बराबर संख्या के पत्थरों की ढेरी बन सकती है।
(c) इस ढेर से 33 बराबर संख्या के पत्थरों की ढेरी बन सकती है।
(d) इस ढेर से 26 बराबर संख्या के पत्थरों की ढेरी बन सकती है।

Answer – D

94. आगामी चित्र क्या होगा?

(a) 
(b)
(c)
(d)

Answer – A

95. दो संख्याओं X और Y के वर्गों का योग 85 है और उनका गुणनफल 42 है। यदि X>Y तो X-Yका मान होगा?
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 1

Answer – D

96. यदि घड़ी की मिनट की सुई 12 पर है और घंटे की सुई उससे उसकी चाल की दिशा में 120° का कोण बना रही है। तो घड़ी में समय होगा?
(a) 4.00 बजे
(b) 5.00 बजे
(c) 3 घंटे 50 मिनट
(d) 4 घंटे 30 मिनट

Answer – A

97. एक कक्षा के 34 छात्रों का औसत भार 46.5 किलोग्राम है। यदि अध्यापक भार और जोड़ लिया जाये तो औसत भार 500 ग्राम बढ़ जाता है। अध्यापक का भार है –
(a) 61 किलोग्राम
(b) 62 किलोग्राम
(c) 60 किलोग्राम
(d) 64 किलोग्राम

Answer – D

98. किसी भिन्न के हर और अंश प्रत्येक में एक जोड़ने पर भिन्न का मान 2/3 हो जाता है और इसके हर और अंश प्रत्येक में से एक घटाने पर मान 1/2 हो जाता है भिन्न होगी –
(a) 2/5
(b) 3/5
(c) 2/6
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – B

99. विमल और अरुण की आयु का अनुपात 3:5 है। उनकी आयु का योग 80 वर्ष है। 10 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का अनुपात होगा –
(a) 2:3
(b) 1:2
(c) 3:2
(d) 3:5

Answer – A

100. नदी के एक किनारे पर स्थित पेड़ की चोटी का नदी के दूसरे किनारे से उन्नयन कोण 60° है और उससे 20 मीटर दूर बिन्दु से यह 30° है। नदी की चौड़ाई है
(a) 10√3 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 20 मीटर
(d) 20√3 मीटर

Answer – B

101. समीकरण  में x का मान होगा –
(a) 2/3
(b) 1
(c) 1/3
(d) 2

Answer – C

102. तीन वर्ष पूर्व ‘ए’ तथा ‘बी’ की औसत आयु 18 वर्ष थी। ‘सी’ के साथ मिलने पर औसत आयु 22 वर्ष हो जाती है। तो ‘सी’ की वर्तमान आयु है ___ वर्ष –
(a) 24
(b) 27
(c) 28
(d) 30

Answer – A

103. राम की आयु अपने पिता की आयु का छठवाँ भाग है। 10 वर्ष बाद राम के पिता की आयु विमल की आयु से दुगुनी होगी। यदि विमल का 8वाँ जन्म दिवस 2 वर्ष पूर्व था तो राम की आयु है … वर्ष –
(a) 24
(b) 30
(c) 
(d) कोई नहीं

Answer – D

104. किसी परीक्षा में 80% विद्यार्थी अंग्रेजी में 85% विद्यार्थी गणित में और 75% विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुए। यदि दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण 40 विद्यार्थी हैं तो परीक्षार्थियों की संख्या है –
(a) 200
(b) 400
(c) 600
(d) 500

Answer – B

105. ‘बी’ किसी कार्य को निश्चित समय में करता है, इसके ¾ समय में ‘ए’ इसका ½ काम करता है। दोनों इसे 18 दिन में कर लेते हैं तो ‘बी’ अकेला ___ दिन में पूरा करेगा –
(a) 30
(b) 35
(c) 40
(d) कोई नहीं

Answer – A

106. ‘ए’ किसी काम को 12 दिन में कर सकता है। ‘बी’ ‘ए’ से 60% अधिकतम है। ‘बी’ इसे पूरा कर लेगा __ दिन में ___

(a) 6
(b) 8
(c) 
(d) 

Answer – D

107. दो नल एक टंकी को क्रमश: 45 व 30 घंटे में भर सकते हैं। दोनों नल एक साथ खोले जावे तो कितने घंटों में भरेंगे?
(a) 37½
(b) 7½
(c) 15
(d) 18

Answer – D

108. एक व्यक्ति 45 कि.मी./घंटा की गति से कार से अपनी यात्रा 6 घंटे में पूरी करता है। इसे 5 घंटे में पूरी करने को कार की गति होगी ___ कि.मी./घंटा –
(a) 55
(b) 54
(c) 53
(d) 52

Answer – B

109. एक मोटर साइकिल सवार 39 कि.मी. की दूरी 45 मिनट में तय करता है। पहले 15 मिनट में x कि.मी./घंटा की चाल से, आगामी 20 मिनट तक दुगनी चाल से तथा शेष दूरी पहली चाल से पूरी करता है। तो x का मान होगा
(a) 31.2 कि.मी./घंटा
(b) 36 कि.मी./घंटा
(c) 40 कि.मी./घंटा
(d) 52 कि.मी./घंटा

Answer – B

110. एक मनुष्य अपने घर से दफ्तर पैदल 4 कि.मी./घंटा की चाल से जाता है। वापस साइकिल से 16 कि.मी./घंटा की चाल से आता है। उसकी औसत चाल है ____ कि.मी./घंटा –
(a) 10
(b) 6
(c) 6.4
(d) कोई नहीं

Answer – C

111. एक व्यक्ति 6 कि.मी./घंटा की चाल से एक वर्गाकार मैदान के विकर्ण को 3 सेकण्ड में पार कर लेता है। मैदान का क्षेत्रफल है ___ वर्गमीटर –
(a) 15.36
(b) 13.60
(c) 1.80
(d) 12.50

Answer – D

112. यदि एक पोल की समतल धरती पर छाया की लम्बाई पोल की लम्बाई से दुगनी है तो सूर्य का उन्नयन कोण होगा
(a) 30°
(b) 45°
(c) 60°
(d) कोई नहीं

Answer – D

113. किसी धन का 4 वर्ष का साधारण ब्याज मूलधन का 1/5 है। ब्याज की वार्षिक दर होगी
(a) 4%
(b) 5%
(c) 6%
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer – B

114. किसी धन का चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्ष का मिश्रधन रुपए 3840/- तथा 3 वर्ष का मिश्रधन रुपए 4096/- है। तो ब्याज दर है

Answer – C

115. एक व्यक्ति अपने गोलाकार खेत के 10 चक्कर लगाने पर 4.40 कि.मी. की दूरी तय करता है। उसके खेल का क्षेत्रफल है
(a) 1.34 हेक्टेयर
(b) 1.54 हेक्टेयर
(c) 1.44 हेक्टेयर
(d) 1.64 हेक्टेयर

Answer – B

116. एक 42 से.मी. त्रिज्या के वृत्ताकार तार को काटकर उसकी वर्गाकार आकृति बनायी जाती है। वर्गाकार आकृति की भुजा होगी –
(a) 66 से.मी.
(b) 64 से.मी.
(c) 72 से.मी.
(d) 68 से.मी.

Answer – A

117. दी गयी फील्ड बुक में नापें मीटर में है। इस फील्ड का कुल क्षेत्रफल है

(a) 1675 व. मी.
(b) 1880 व. मी.
(c) 1585 व. मी.
(d) 1625 व. मी.

Answer – C

118. नीचे दी गई तालिका में विभिन्न आयु वर्ग किस आयु वर्ग में अधिकतम जनसंख्या है?

(a) 16-25
(b) 36-45
(c) 56-65
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – D

119. प्रश्न संख्या 118 में दी गयी सारणी के आधार पर उत्तर दे-प्रत्येक 10,000 पर 25 वर्ष तक के व्यक्तियों की संख्या है
(a) 4775
(b) 4825
(c) 4275
(d) 1775

Answer – A

120. दिये गये पाई चार्ट से निम्न प्रश्न का उत्तर दें-नौकरी तथा परिवहन में लगे व्यक्तियों की संख्या का योग निम्न व्यवसायों में से किस के योग के बराबर है

(a) कृषि तथा परिवहन
(b) व्यापार तथा उद्योग
(c) कृषि तथा व्यापार
(d) उद्योग तथा कृषि

Answer – C

121. किस शार्टकट कुंजी (की) द्वारा वर्तमान प्रजेन्टेशन में नई स्लाइड इन्सर्ट (डाली) की जा सकती है?
(a) Ctrl+N
(b) Ctrl+M
(c) Ctrl+S
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer – B

122. ALU है
(a) अर्थमैटिक लाज़िक यूनिट
(b) ऐरे लाज़िक यूनिट
(c) एप्लीकेशन लाज़िक यूनिट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer – A

123. सैल सीमा G2 से M12 के लिए सैल संदर्भ होगा –
(a) G2.M12
(b) G2;M12
(c) G2:M12
(d) G2-M12

Answer – C

124. अगर कोई कम्प्यूटर दूसरे को डाटाबेस सुविधा प्रदान करता है तो वह जाना जाता है
(a) वेब सर्वर
(b) एप्लीकेशन सर्वर
(c) डाटाबेस सर्वर
(d) FTP सर्वर

Answer – C

125. दिनांक एवं समय प्रदर्शित होता है
(a) टास्कबार पर
(b) स्टेटस बार पर
(c) सिस्टम ट्रे पर
(d) लाँच पैड पर

Answer – C

126. निम्न में कौन-सा फांट स्टाइल (अंदाज) नहीं है?

(a) बोल्ड
(b) इटैलिक
(c) रेग्यूलर
(d) सुपरस्क्रिप्ट

Answer – D

127. कॉम्पैक्ट डिस्क में किस तकनीकी का इस्तेमाल होता है
(a) यांत्रिक (मैकेनिकल)
(b) वैद्युतिक (इलेक्ट्रिकल)
(c) इलेक्ट्रो मैगनैटिक
(d) लेजर

Answer – D

128. URL से तात्पर्य है
(a) यूनिवर्सल रिसर्च लिस्ट
(b) यूनिवर्सल रिसोर्स (संसाधन) लिस्ट
(c) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
(d) यूनिफार्म रिसर्च लोकेटर

Answer – C

129. आप अपने हैंडआउट में हैडर एवं फुटर जोड़ने के लिए प्रयोग कर सकते हैं
(a) टाइटल मास्टर
(b) स्लाइड मास्टर
(c) हैंडआउट मास्टर
(d) उपर्युक्त सभी

Answer – C

130. कस्टम एनिमेशन टास्क पैन का कौन-सा विकल्प आपको प्रीसैट अथवा कस्टम घूर्णन पथ (मोशन पाथ) लागू करने की अनुमति प्रदान करता है?
(a) एड इफैक्ट
(b) एमफैसिस
(c) एनिमैट नाऊ
(d) उपर्युक्त सभी

Answer – A

131. प्रस्तोता (प्रजेन्टर) पर उपलब्ध स्लाइड शो विकल्प सभी को समाहित करता है केवल निम्न को छोड़कर
(a) ट्रांजिशन (संक्रमण) कमांड
(b) स्पीकर नोट कमाण्ड
(c) मीटिंग रिमाइण्डर कमाण्ड
(d) नेविगेशन कमाण्ड

Answer – A

132. अगर सिस्टम टाइम एवं दिनांक (डेट) गलत प्रदर्शित हो रही है तो इसका प्रयोग कर रिसैट कर सकते हैं
(a) राइट
(b) कलैण्डर
(c) राइट फाइल
(d) कंट्रोल पैनल

Answer – D

133. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रस्तुत होता है
(a) ट्रांजिस्टर
(b) वैक्यूम टयूब
(c) मैगनैटिक कोरस
(d) सिलिकान चिप

Answer – B

134. गीगाबाइट से तात्पर्य है
(a) 1024 बाइट
(b) 1024 किलोबाइट
(c) 1024 मेगा बाइट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer – C

135. निम्न में से कौन आपके प्रदर्शन (प्रजेन्टेशन) की मुद्रित प्रतिलिपि उपलब्ध करवाता है?
(a) आउट लाइन्स
(b) स्पीकर नोट
(c) ऑडियन्स हैन्डआउट
(d) उपर्युक्त सभी

Answer – C

136. सीक्रेट की इन्क्रप्शन, के रूप में भी जाना जाता है

(a) प्राइवेट इन्क्रप्शन
(b) सीक्रेट इन्क्रप्शन
(c) सिमैट्रिक इन्क्रप्शन
(d) एसिमैट्रिक इन्क्रप्शन

Answer – A

137. वह साधन जिससे इन्टरनेट के द्वारा दूसरे कम्प्यूटर्स के बीच डाटा एवं फाइल्स का स्थानान्तरण किया जा सकता है
(a) TCP
(b) FTP
(c) आर्ची
(d) गोफर

Answer – A

138. सूचना तकनीकी अधिनियम भारत में संशोधित किया गया
(a) 2000
(b) 2005
(c) 2008
(d) 2010

Answer – C

139. इलेक्ट्रॉनिक कियोस्क एक रूप है
(a) गैर दुकान-खुदरा बिक्री/नान-स्टोर रिटेलिंग
(b) सुपर मार्केट
(c) छूट-खुदरा विक्रेता/डिस्काउंट रिटेलर
(d) सीमित लाइन विक्रेता/सीमित लाइन रिटेलर

Answer – A

140. की बोर्ड इस तरह का एक यंत्र है
(a) इनपुट
(b) आउटपुट
(c) वर्ड प्रोसेसिंग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer – A

141. एकस्ल वर्कशीट के प्रथम सैल को ऐसे लेबल किया जाता है
(a) AA
(b) A1
(c) Aa
(d) A0

Answer – B

142. Ctrl+R को, के लिए प्रयुक्त किया जाता
(a) आखिरी में बंद किये गये डाक्यूमैंट को पुनः खोलने के लिए
(b) अन्तिम मुद्रित पृष्ठ को पुनः मुद्रित करने के लिये
(c) पैराग्राफ की अन्तिम फार्मेटिंग को पुनः लागू करने के लिये
(d) चुने गये पैराग्राफ को राइट एलाइन करने के लिये

Answer – D

143. MS Word में Ctrl+S होता है
(a) सिनेरियो के लिये
(b) साइज के लिये
(c) सेव करने के लिये
(d) स्पैलिंग जाँचने के लिये

Answer – C

144. कौन-सा अनुप्रयोग (एप्लीकेशन) प्रदर्शन तैयार करने के लिए प्रयुक्त होता है?
(a) फोटोशाप
(b) पावर पाइंट
(c) आउटलुक एक्सप्रेस
(d) इन्टरनेट एक्सप्लोरर

Answer – B

145. कितने बिट 1 बाइट के बराबर होते हैं?
(a) 32
(b) 1024
(c) दस लाख
(d) 8

Answer – D

146. ए पिक्सल होता है

(a) एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जो तस्वीर बनाता
(b) द्वितीयक स्मृति में संग्रहित तस्वीर
(c) तस्वीर का सबसे छोटा ढूँढने वाला भाग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer – C

147. डिजिटल सिग्नेचर है –
(a) कम्प्यूटर पर स्कैन किये हुए हस्ताक्षर (सिग्नेचर)
(b) हस्ताक्षर (सिग्नेचर) को पहचानने वाला अनुप्रयोग
(c) पब्लिक की कुँजी इनक्रप्शन
(d) सेन्डर का कोड नम्बर

Answer – C

148. ब्लूटूथ एक उदाहरण है –
(a) व्यक्तिगत क्षेत्र नेटवर्क (पर्सनल एरिया नेटवर्क)
(b) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (लोकल एरिया नेटवर्क)
(c) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
(d) उल्लेखित में कोई नहीं

Answer – A

149. नेटवर्क में कन्जैशन घटित होता है
(a) जब सिस्टम टर्मिनेट होता है।
(b) जब दो नोड के बीच कनैक्शन टर्मिनेट होता है।
(c) ट्रैफिक (यातायात) ओवर लोडिंग की स्थिति में।
(d) उल्लेखित में कोई नहीं

Answer – C

150. Wi-Fi का विस्तार है
(a) वायरलैस फ्लो
(b) वायर लेस फिडीलिटी
(c) वाइड फिडीलिटी
(d) उपर्युक्त सभी

Answer – B

151. गुण संधि का उदाहरण है
(a) महोत्सव
(b) महौषधि
(c) अन्वेषण
(d) गायन

Answer – A

152. अति + उक्ति शब्दों की संधि करने पर शब्द बनेगा
(a) अत्योक्ति
(b) अत्युक्ति
(c) अतियुक्ति
(d) अतिउक्ति

Answer – B

153. बहुव्रीहि समास का उदाहरण है
(a) त्रिफला
(b) चक्रधर
(c) यथासंभव
(d) धर्मवीर

Answer – B

154. निम्नलिखित में कौन-सा पद तत्पुरुष समास है?
(a) नवरात्र
(b) अनुदिन
(c) पदगत
(d) धर्माधर्म

Answer – C

155. निम्नलिखित में से कौन-से शब्द में ‘अभि’ उपसर्ग नहीं है?
(a) अधिपति
(b) अभ्यागत
(c) अभिमान
(d) अभिभावक

Answer – A

156. ‘प्रति’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बना है?
(a) प्रयत्न
(b) प्रबल
(c) प्रत्यक्ष
(d) पराजय

Answer – C

157. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द है जिसमें ‘हारा’ प्रत्यय नहीं है?
(a) पनिहारा
(b) पालनहारा
(c) लकड़हारा
(d) किस्मतहारा

Answer – A

158. ‘गवैया’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) इया
(b) ऐया
(c) एया
(d) ईया

Answer – B

159. ‘भौंरा’ का पर्यायवाची शब्द है?
(a) शिलीमुख
(b) सारंग
(c) पादप
(d) केकी

Answer – A

160. ‘संधि’ शब्द का सही विलोम है?
(a) विग्रह
(b) ह्रास
(c) सृष्टि
(d) व्यष्टि

Answer – A

161. ‘पत्र’ शब्द का अनेकार्थक शब्द समूह सही है
(a) पन्ना, पंख, मोती
(b) पानी, पत्र, सूर्य
(c) पन्ना, साँप, पवित्र
(d) पत्ता, चिट्ठी, पंख

Answer – D

162. ‘शक्ति’ शब्द का अनेकार्थक शब्द समूह
(a) शिवा, लक्ष्मी
(b) शक्ति, दुर्गा
(c) शिव, साँप
(d) स्त्री, हनुमान

Answer – B

163. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?
(a) नीरज-बादल, नीरद-कमल
(b) नीर-जल, नीड़-मकान
(c) मूल-जड़, मूल्य-माप
(d) निर्झर-झरना, निर्जर-देवता

Answer – D

164. निम्न में से कौन-सा शब्द-युग्म सही हैं
(a) प्रसाद-भोग, प्रसाद-चारदीवार
(b) मेघ-बादल, मेध-यज्ञ
(c) रंक-राई, रंग-वर्ण
(d) बल-शक्ति, बल-पत्थर

Answer – B

165. निम्न में शुद्ध शब्द है
(a) मन:योग
(b) पुरष्कार
(c) युधिष्ठर
(d) पुरस्कार

Answer – D

166. निम्न में अशुद्ध शब्द है

(a) मैथिली
(b) प्रज्वलित
(c) पैतृक
(d) मान्यनीय

Answer – D

167. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है
(a) हमतो अवश्य ही आयेंगे।
(b) तब शायद यह काम जरूर हो जायेगा।
(c) यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है।
(d) इस बात के कहने में किसी को संकोच न होगा।

Answer – C

168. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है
(a) कोयल आम की डार पर कूक रही है।
(b) इस कमरे की छत बहुत ऊँची है।
(c) मानव विधाता की श्रेष्ठतम रचना है।
(d) व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।

Answer – B

169. ‘अध्यापक ने कक्षा में गणित की परीक्षा ली’ वाक्य है
(a) कर्मवाच्य
(b) कर्तृवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer – B

170. ‘मोहन से पढ़ा नहीं जाता है’ वाक्य है
(a) भाव वाच्य
(b) कर्तृवाच्य
(c) कर्मवाच्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer – A

171. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अकर्मक क्रिया का है?
(a) रमेश ने सुरेश को पुस्तक दी।
(b) माली पेड़ों को पानी देता है।
(c) वीना सामान लाती है।
(d) बच्चा जोर से रोया।

Answer – D

172. जो क्रिया कर्म का बोध नहीं कराती है, उसे कहते हैं
(a) प्रेरणार्थक क्रिया
(b) संयुक्त क्रिया
(c) अकर्मक क्रिया
(d) सकर्मक क्रिया

Answer – C

173. पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण है
(a) निशीथ पानी पीकर दौड़ते चला गया।
(b) दिनेश लड़कियों को पढ़ाता है।
(c) चोर भाग गया।
(d) राम बैठा है।

Answer – A

174. ‘उर्वरा’ शब्द के लिए वाक्यांश है
(a) बंजर भूमि
(b) उपजाऊ भूमि
(c) ऊसर भूमि
(d) समतल भूमि

Answer – B

175. ‘व्याकरण जानने वाला’ वाक्य के लिए एक शब्द है
(a) व्याकरण ज्ञाता
(b) व्याकरण-विशेषज्ञ
(c) वैयाकरण
(d) व्याकरण पंडित

Answer – C

176. ‘बाँछे खिलना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) बाल बिखर जाना
(b) बहुत खुश होना
(c) बगल झाँकना
(d) कलि खिलना

Answer – B

177. ‘पक्षपात पूर्ण व्यवहार करना’ भाव की अभिव्यक्ति हुई है
(a) चिराग तले अँधेरा।
(b) दाल में काला होना।
(c) अँधा बाँटे रेवड़ी फिर-फिर अपनों को दें।
(d) तिनके की ओट में पहाड़।

Answer – C

178. BALLOT का सही हिन्दी शब्द है
(a) मतपत्र
(b) परिपत्र
(c) सूची पत्र
(d) आवेदन-पत्र

Answer – A

179. BUREAUCRACY का समानार्थक हिन्दी शब्द है
(a) जनतंत्र
(b) शासन-तंत्र
(c) अधिकारी-तंत्र
(d) राजतंत्र

Answer – C

180. MINUTES का समानार्थक हिन्दी शब्द है
(a) कार्यवृत्त
(b) टिप्पणी
(c) कार्यालय-ज्ञापन
(d) निविदा

Answer – A

error: You are not allowed !!