Back

RSMSSB Stenographer exam paper 2021 (Paper 1)

Part – A
GENERAL KNOWLEDGE (सामान्य ज्ञान)

1. Secret military organization Veer Bharat Sabha was formed by
(A) Lala Hardayal and Mahavat Khan
(B) Gopal Singh Kharwa and Kesari Singh Barhath
(C) Amar Singh and Sardar Singh
(D) Ram Singh and Khushal Singh
गुप्त सैन्य संगठन वीर भारत सभा की स्थापना की
(A) लाला हरदयाल और महावत खान
(B) गोपाल सिंह खरवा और केसरी सिंह बारहठ
(C) अमरसिंह और सरदार सिंह
(D) रामसिंह और खुशाल सिंह

Answer – B

2. Trench Commission is associated with
(A) Sikar Farmer’s Movement
(B) Begun Farmer’s Movement
(C) Alwar Farmer’s Movement
(D) Bijolia Farmer’s Movement
ट्रेंच कमीशन संबंधित है
(A) सीकर किसान आंदोलन
(B) बेगूं किसान आंदोलन
(C) अलवर किसान आंदोलन
(D) बिजोलिया किसान आंदोलन

Answer – B

3. From where did the Revolt of 1857 began in Rajasthan ?
(A) Udaipur
(B) Deoli
(C) Nasirabad
(D) Jaipur
राजस्थान में 1857 का संग्राम कहाँ से शुरू हुआ ?
(A) उदयपुर
(B) देओली
(C) नसीराबाद
(D) जयपुर

Answer – C

4. Rajasthan Diwas is celebrated on
(A) March, 30
(B) May. 15
(C) April, 18
(D) November, 1
राजस्थान दिवस मनाया जाता है
(A) 30 मार्च
(B) 15 मई
(C) 18 अप्रैल
(D) 1 नवम्बर

Answer – A

5. Consider the following Prajamandals of Rajasthan :
1. Kishangarh
2. Banswara
3. Jaipur
According to their establishment correct chronological order is

राजस्थान के निम्नलिखित प्रजामंडलों पर विचार कीजिए :
1. किशनगढ़
2. बांसवाड़ा
3. जयपुर
इनकी स्थापना के अनुसार सही कालानुक्रम है
(A) 1, 2, 3
(B) 3, 1, 2
(C) 1, 3, 2
(D) 2, 1, 3

Answer – B

6. To organize Bhil and Garasia in Rajasthan, Samp Sabha was established by
(A) Bhogilal Pandya
(B) Govind Giri
(C) Joravar Singh
(D) Motilal Tejawat
राजस्थान में भील और गरासिया लोगों को संगठित करने के लिए सम्प सभा की स्थापना की थी
(A) भोगीलाल पंड्या
(B) गोविंद गिरि
(C) जोरावर सिंह
(D) मोतीलाल तेजावत

Answer – B

7. CM’s Seven Point Programme is associated with
(A) Empowerment of Women
(B) Rural Development
(C) Conservation of Wildlife
(D) Urban Development
मुख्यमंत्री का सात सूत्रीय कार्यक्रम संबंधित है
(A) नारी सशक्तिकरण से
(B) ग्रामीण विकास से
(C) वन्यजीव संरक्षण से
(D) शहरी विकास से

Answer – A

8. Integration of Rajasthan was completed in how many stages ?
(A) Seven
(B) Eight
(C) Five
(D) Six
राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में पूरा हुआ ?
(A) सात
(B) आठ
(C) पाँच
(D) छह

Answer – A

9. ‘Koo’ is related with
(A) Festival of Meena Tribe
(B) House of Bhil Tribe
(C) Garasia Tribe’s Weapon
(D) Bhil Tribal Clothing
‘कू’ संबंधित है
(A) मीणा जनजाति के त्यौहार से
(B) भील जनजाति के घर से
(C) गरासिया जनजाति के हथियार से
(D) भील जनजाति के कपड़ों से

Answer – B

10. Rajasthan was the ____ state in introduction of the three-tier system of Panchayati Raj in the country.
(A) Fourth
(B) First
(C) Second
(D) Third
देश में त्रि-स्तरीय पंचायती राज प्रणाली को प्रारंभ करने वाला राजस्थान ___ राज्य था ।
(A) चौथा
(B) प्रथम
(C) द्वितीय
(D) तृतीय

Answer – B

11. Match them :
Animal – Breed Breeding Centre
1. Dug   a. Rathi
2. Chandan   b. Tharparkar
3. Nohar  c. Malvi
जोड़ी मिलाइए:
पशु प्रजनन केंद्र  –  नस्ल
1. डग  a. राठी
2. चंदन  b. थारपारकर
3. नोहर  c. मालवी
Codes / कूट :
.      1 2 3
(A) a c b
(B) c b a
(C) a b c
(D) b a c

Answer – B

12. Where was the headquarters of Shekhawati Brigade located ?
(A) Fatehpur
(B) Khetri
(C) Sikar
(D) Jhunjhunu
शेखावटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहाँ स्थित था ?
(A) फतेहपुर
(B) खेतड़ी
(C) सीकर
(D) झुंझुनू

Answer – D

13. Which city of Rajasthan is famous in the world for Gems market ?
(A) Udaipur
(B) Jaipur
(C) Ajmer
(D) Alwar
राजस्थान का कौन सा शहर विश्व में रत्न बाजार के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) अलवर

Answer – B

14. Rajendra Kumar Bhandari, who was in news recently, is the winner of which award ?
(A) Ashoka Chakra, 2021
(B) Subhash Chandra Bose Apda Prabandhan Puraskar, 2021
(C) Padma Awards, 2021
(D) Param Vir Chakra
राजेन्द्र कुमार भंडारी, जो हाल ही में चर्चा में थे, किस पुरस्कार के विजेता हैं ?
(A) अशोक चक्र, 2021
(B) सुभाषचंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार, 2021
(C) पद्म पुरस्कार, 2021
(D) परमवीर चक्र

Answer – B

15. The venue of the ‘Exercise Desert Knight 21’ (Air Drill between India & France) held in January, 2021 was
(A) Mumbai
(B) Andaman and Nicobar Islands
(C) Goa
(D) Jodhpur
‘एक्सरसाइज डेज़र्ट नाइट 21’ (भारत और फ्रांस के मध्य हवाई सैन्य अभ्यास) का आयोजन जनवरी, 2021 में किस स्थान पर हुआ था ?
(A) मुम्बई
(B) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(C) गोवा
(D) जोधपुर

Answer – D

16. In November 2020, Rajasthan CM inaugurated virtually the first of its kind ‘Organ Donor Memorial” at
(A) Kota
(B) Jodhpur
(C) Jaipur
(D) Jaisalmer
नवम्बर 2020 में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अपनी तरह के पहले ‘अंग दान स्मारक’ का वर्चुअली उद्घाटन यहाँ पर किया :
(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) जैसलमेर

Answer – C

17. What is the expansion of ‘IUC’, which was recently seen in the news ?
IUC’ का पूर्ण रूप क्या है, जो हाल ही में चर्चा में था ?
(A) Interconnect Utility Charges
(B) International Usage Charges
(C) Intermediate Usage Charges
(D) Interconnect Usage Charges

Answer – D

18. Which institution released the second edition of India Innovation Index’ ?
(A) ISRO
(B) NITI Aayog
(C) CSIR
(D) RBI
किस संस्थान ने ‘इंडिया इनोवेशन इंडेक्स’ का द्वितीय संस्करण जारी किया ?
(A) ISRO
(B) NITI आयोग
(C) CSIR
(D) RBI

Answer – B

19. Which country chaired the recent session of Executive Board of WHO, held in January 2021 ?
(A) USA
(B) India
(C) China
(D) Russia
जनवरी, 2021 में संपन्न WHO की कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्षता किस देश ने की ?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) चीन
(D) रूस

Answer – B

20. Which organization celebrated its 63rd Foundation Day on 15 January, 2021 ?
1 जनवरी, 2021 को किस संस्था ने अपना 63वाँ स्थापना दिवस मनाया ? 7
(A) BSNL
(B) ISRO
(C) DRDO
(D) SBI

Answer – C

21. 51st edition of International Film Festival of India was organized from 16-24 January. 2021 at
(A) New Delhi
(B) Jaipur
(C) Goa
(D) Mumbai
भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 51वाँ संस्करण 16-24 जनवरी, 2021 को यहाँ पर आयोजित हुआ :
(A) नई दिल्ली
(B) जयपुर
(C) गोवा
(D) मुम्बई

Answer – C

22. ‘MITRA’ scheme, which was announced in the recent Union Budget is related to which sector ?
(A) Banking
(B) Agriculture
(C) Textile
(D) MSME
वर्तमान केन्द्रीय बजट में घोषित ‘MITRA’ योजना किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) बैंकिंग
(B) कृषि
(C) वस्त्र
(D) MSME

Answer – C

23. Who is the present Comptroller and Auditor General of India (CAG)?
(A) None of these
(B) Sunil Arora
(C) Shaktikanta Das
(D) Girish C. Murmu
भारत के वर्तमान नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) सुनील अरोड़ा
(C) शक्तिकांत दास
(D) गिरीश सी. मुर्मू

Answer – D

24. “Rafalc fighter jet”, which took part in the 26th January, 2021 Republic Day fly-past is purchased by India from
(A) Israel
(B) France
(C) USA
(D) UK
“राफेल फाइटर जेट” जिसने 26 जनवरी, 2021 की गणतंत्र दिवस (फ्लाय-पास्ट) में हिस्सा लिया वह किस देश से भारत ने खरीदा है ?
(A) इजरायल
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) यू.के.

Answer – B

25. ‘NEPA’ Industry is famous for
(A) News Print Industry
(B) Plastic Industry
(C) Sugar Industry
(D) Electronics Industry
‘NEPA’ उद्योग इसके लिए प्रख्यात है
(A) अखबारी कागज उद्योग
(B) प्लास्टिक उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) इलेक्ट्रानिक्स उद्योग

Answer – A

26. In which rock the percentage of silica is 55 to 65%?
(A) Ultrabasic Rock
(B) Basic Igneous Rock
(C) Intermediate Rock
(D) Acidic Rock

किस शैल में सिलिका का प्रतिशत 55 से 65% होता है ?
(A) अत्यल्पसिलिक शैल
(B) मूल आग्नेय शैल
(C) मध्यसिलिक शैल
(D) अधिसिलिक शैल

Answer – D

27. Vaccine against COVID-19 infection (Covaxin and Covishield) have to be stored at
(A) None of these
(B) 17-22 °C
(C) 8-13 °C
(D) 2 -8 °C
कोविड-19 संक्रमण से बचाव के टोके (Covaxin तथा Covishield) को इस तापमान पर रखा जाना चाहिए:
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 17-22 °C
(C) 8-13 °C
(D) 2-8 °C

Answer – D

28. Where is the National Environmental Engineering Resarch Institute located ?
(A) Hyderabad
(B) Nagpur
(C) Delhi
(D) Dehradun
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान कहाँ पर स्थित है ?
(A) हैदराबाद
(B) नागपुर
(C) दिल्ली
(D) देहरादून

Answer – B

29. Which is the longest National Highway of India among the following highways?
इनमें से कौन सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है ?
(A) NH44
(B) NH4
(C) NH28
(D) NH2

Answer – A

30. Which of the following is not included in the Himalayan river system ?
(A) Godavari
(B) Indus
(C) Ganga
(D) Brahmaputra
इनमें से कौन हिमालयी नदी प्रणाली का हिस्सा नहीं है ?
(A) गोदावरी
(B) सिंधु
(D) ब्रह्मपुत्र
(C) गंगा

Answer – A

31. Where is the “Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary” located ?
(A) Gujarat
(B) Bihar
(C) Rajasthan
(D) Madhya Pradesh
“गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य” कहाँ पर स्थित है?
(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

Answer – D

32. Which of the following is Kharif crop of India?
(A) Barley
(B) Wheat
(C) Bajra
(D) Chickpea
इनमें से कौन सी भारत की खरीफ फसल है ?
(A) जौ
(B) गेहूं
(C) बाजरा
(D) चना

Answer – C

33. Which one of the following states does not form part of the Narmada basin ?
(A) Gujarat
(B) Madhya Pradesh
(C) Rajasthan
(D) Maharashtra
निम्न में से कौन सा राज्य नर्मदा बेसिन का हिस्सा नहीं है ?
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

Answer – D

34. What does 1 cm on a map drawn at a scale of 1 : 50,000 represent on the ground ?
(A) 50 centimetre
(B) 5 kilometre
(C) 5 metre
(D) 0.5 kilometre
1:50,000 के पैमाने पर एक नक्शे पर खींचा गया 1 cm भूमि पर क्या प्रदर्शित करेगा ?
(A) 50 से.मी.
(B) 5 कि.मी.
(C) 5 मी.
(D) 0.5 कि.मी.

Answer – B

35. When is the World Environment Day observed ?
(A) 16th September
(B) 21st June
(C) 5th June
(D) 22nd March
विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 16 सितम्बर
(B) 21 जून
(C) 5 जून
(D) 22 मार्च

Answer – C

36. Which of the following is driest place in India?
(A) Barmer
(B) Jaipur
(C) Jaisalmer
(D) Kota
निम्न में से भारत का सबसे शुष्क स्थान कौन सा है ?
(A) बाड़मेर
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) कोटा

Answer – C

37. Amrita Devi Bishnoi award is given for
(A) Politics
(B) Sports
(C) Wildlife protection
(D) Music
अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) राजनीति
(B) खेलकूद
(C) वन्यजीव संरक्षण
(D) संगीत

Answer – C

38. The correct descending order of the following districts in terms of area is
(i) Jaisalmer
(ii) Nagaur
(iii) Tonk
क्षेत्रफल के अनुसार दिए हुए जिलों का सही अवरोही क्रम है:
(i) जैसलमेर
(ii) नागौर
(iii) टोंक
(A) (iii), (i), (ii)
(B) (iii), (ii), (i)
(C) (ii), (iii), (i)
(D) (i), (ii), (iii)

Answer – D

39. In 1800 A.D. which scholar used the name Rajputana for the first time for the present Rajasthan region ?
(A) V. Smith
(B) Colonel Tod
(C) George Thomas
(D) Max Muller
1800 ईस्वी में किस विद्वान ने प्रथम बार वर्तमान राजस्थान क्षेत्र के लिए राजपूताना नाम का उपयोग किया ?
(A) वी. स्मिथ
(B) कर्नल टॉड
(C) जार्ज थॉमस
(D) मैक्स मूलर

Answer – C

40. Which of the following is highest mountain peak of Aravali Range ?
(A) Kumbhalgarh
(B) Gurushikhar
(C) Ser
(D) Dilwara
इनमें से कौन सी अरावली शृंखला की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है ?
(A) कुम्भलगढ़
(B) गुरुशिखर
(C) सेर
(D) दिलवाड़ा

Answer – B

41. Which of the following pair is not correct ?
(A) Bajaj Sagar Dam – Dungerpur
(B) Jawai Dam – Pali
(C) Ranapratap Sagar Dam – Chittorgarh
(D) Ummed Sagar Dam – Bhilwara
इनमें से कौन सा जोड़ा सही नहीं है ?
(A) बजाज सागर बाँध – डूंगरपुर
(B) जवाई बाँध – पाली
(C) राणाप्रताप सागर बाँध – चित्तौड़गढ़
(D) उम्मेद सागर बाँध – भीलवाड़ा

Answer – A

42. In which district of the Rajasthan the alluvial soil is found ?
(A) Jaisalmer
(B) Nagaur
(C) Bharatpur
(D) Barmer
राजस्थान के किस जिले में जलोढ़ मृदा पायी जाती है?
(A) जैसलमेर
(B) नागौर
(C) भरतपुर
(D) बाड़मेर

Answer – C

43. Old Rich Deposits of copper lie in Rajasthan at
(A) Deedwana Area
(B) Bikaner Area
(C) Udaipur Area
(D) Khetri
राजस्थान के किस भाग में तांबे के पुराने प्रचुर भंडार हैं ?
(A) डीडवाना क्षेत्र
(B) बीकानेर क्षेत्र
(C) उदयपुर क्षेत्र
(D) खेतड़ी

Answer – D

44. Which districts of the Rajasthan have the maximum Reserved Forest Area’?
(A) Jodhpur and Ganganagar
(B) Udaipur and Chittorgarh
(C) Jaisalmer and Bikaner
(D) Dungarpur and Kota
राजस्थान के किन जिलों में सबसे ज्यादा ‘आरक्षित वन्य क्षेत्र’ हैं?
(A) जोधपुर और गंगानगर
(B) उदयपुर और चित्तौड़गढ़
(C) जैसलमेर और बीकानेर
(D) डूंगरपुर और कोटा

Answer – B

45. Match the following and choose the correct answer from the codes given :
1. Bird a. Tal Chhappar Sanctuary
2. Tiger Project b. Keoladeo Ghana
3. Black Buck Sanctuary c. Ranthambore
जोड़ा बनाएँ और दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनें :
1. पक्षी अभयारण्य a. ताल छाप्पर
2. बाघ परियोजना b. केवलादेव घाना
3. काला हिरण अभयारण्य c. रणथम्भौर
Codes / कूट :
.     1 2 3
(A) b c a
(B) a b c
(C) b a c
(D) c a b

Answer – A

46. In which of the following district of Rajasthan maximum wheat is grown?
(A) Jaipur
(B) Karauli
(C) Sri Ganganagar
(D) Dausa

निम्न में से राजस्थान के किस जिले में सबसे ज्यादा गेहूँ उगाया जाता है ?
(A) जयपुर
(B) करौली
(C) श्रीगंगानगर
(D) दौसा

Answer – C

47. Which of the following is not the variety of sheep of Rajasthan ?
(A) Barbari
(B) Chokla
(C) Pugal
(D) Magra
इनमें से कौन सी राजस्थान की भेड़ की किस्म नहीं है ? ..
(B) चोकला
(C) पुगल
(D) मगरा
(A) बरबरी

Answer – A

48. What is the main centre of the art for making clay (Terracotta) idols in Rajasthan ?
(A) Tankla
(B) Molela
(C) Akola
(D) Shahpura
राजस्थान में मिट्टी (टेराकोटा) की मूर्ति बनाने का मुख्य कला केन्द्र कौन सा है ?
(A) टांकला
(B) मोलेला
(C) अकोला
(D) शाहपुरा

Answer – B

49. All of the following are Rabi Oilseeds of Rajasthan, except :
(A) Groundnut
(B) Rapeseed-Mustard
(C) Taramira
(D) Linseed
निम्न सभी राजस्थान की रबी की तिलहन हैं, सिवाय :
(A) मूंगफली
(B) तोरिया – सरसों
(C) तारामीरा
(D) अलसी

Answer – A

50. Which neighbouring State of Rajasthan has a share in the Chambal Project ?
(A) Uttar Pradesh
(B) Punjab
(C) Gujarat
(D) Madhya Pradesh
राजस्थान के किस पड़ोसी राज्य का चम्बल परियोजना में हिस्सा है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

Answer – D

51. In which of the following places leather based Small Scale Industries are situated ?
(A) Pali and Alwar
(B) Bikaner and Jaisalmer
(C) Kota and Ganganagar
(D) Jaipur and Jodhpur
निम्न में से किन स्थानों पर चमड़ा आधारित लघु उद्योग स्थित हैं ?
(A) पाली और अलवर
(B) बीकानेर और जैसलमेर
(C) कोटा और गंगानगर
(D) जयपुर और जोधपुर

Answer – D

52. According to 2011 census, which one of the following districts has highest population ?
(A) Jaipur
(B) Jaisalmer
(C) Jodhpur
(D) Udaipur
2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस जिले की जनसंख्या सबसे अधिक है ?
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर

Answer – A

53. Which organisation provides industrial infrastructure facilities in Rajasthan at present ?
वर्तमान में राजस्थान में कौन सी संस्था उद्योगों के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराती है ?
(A) RAJSICO
(B) RIICO
(C) DIC
(D) RFC

Answer – B

54. Where is the second largest Solar Park of the State going to be set up ?
(A) None of these
(B) Rawatbhata, Kota
(C) Pokaran, Jaisalmer
(D) Nokh, Jaisalmer
राज्य का दूसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) रावतभाटा, कोटा
(C) पोखरण, जैसलमेर
(D) नोख, जैसलमेर

Answer – D

55. First Direct Benefit Transfer Yojana in Rajasthan is
(A) None of these
(B) Bhamashah Yojana
(C) Kishori Shakti Yojana
(D) Ladli Yojana
राजस्थान की पहली प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना कौन सी है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) भामाशाह योजना
(C) किशोरी शक्ति योजना
(D) लाड़ली योजना

Answer – B

56. ‘Kanhadade Prabandha’ was written by
(A) Chandbardayi
(B) Kallol
(C) Padmanabha
(D) Shalibhadra Suri
‘कान्हड़दे प्रबन्ध’ किसके द्वारा रचित है ?
(A) चंदबरदायी
(B) कल्लोल
(C) पद्मनाभ
(D) शालीभद्र सूरी

Answer – C

57. Which of the following pair of fair with its celebration month is incorrect ?
(A) None of these
(B) Khatu Shyamji Mela – Phalguna
(C) Pushkar Mela – Kartik
(D) Baba Ramdevji ka Mela – Shravana
निम्नलिखित में से कौन से मेले और उनके मनाने के महीने का जोड़ा सही नहीं है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) खाटू श्यामजी मेला – फाल्गुन
(C) पुष्कर मेला – कार्तिक
(D) बाबा रामदेवजी का मेला – श्रावण

Answer – D

58. Which of the following Hill Fort of Rajasthan is not included in UNESCO’s World Heritage sites ?
(A) Kumbhalgarh Fort
(B) Ranthambore Fort
(C) Chittorgarh Fort
(D) Taragarh Fort
निम्न में से राजस्थान के किस पहाड़ी किले को यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में शामिल नहीं किया गया है?
(A) कुम्भलगढ़ किला
(B) रणथम्भौर किला
(C) चित्तौड़गढ़ किला
(D) तारागढ़ किला

Answer – D

59. This place of Rajasthan was formerly known as Viratnagar, where Pandavas passed their incognito excile of a year. Give the present name of this place.
(A) None of these
(B) Kolayat
(C) Bairat
(D) Nagada
राजस्थान का यह स्थान जो पहले विराटनगर से जाना जाता था जहाँ पर पांडवों ने अज्ञातवास का एक वर्ष बिताया था, आज किस नाम से जाना जाता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कोलायत
(C) बैराठ
(D) नागदा

Answer – C

60. Which of the following folk dance of the state is popularly called as ‘Snake Charmer Dance’?
(A) Kathputli
(B) Bhavai
(C) Ghoomar
(D) Kalbelia
निम्न में से राज्य का कौन सा लोकनृत्य प्रसिद्ध तौर पर ‘स्नैक चार्मर डांस’ से जाना जाता है ?
(A) कठपुतली
(B) भवाई
(C) घूमर
(D) कालबेलिया

Answer – D

61. Following all styles comes under Dhundar school of painting, except
(A) Bundi style
(B) Amber style
(C) Jaipur style
(D) Uniara style
निम्न सभी शैलियाँ ढूंढाड़ चित्रकला स्कूल के अंतर्गत आती हैं, सिवाय :
(A) बूंदी शैली
(B) आमेर शैली
(C) जयपुर शैली
(D) उनियारा शैली

Answer – D

62. ____ is main instrument used while reciting Phad of Pabuji.
(A) Rawaj
(B) Ravanhathha
(C) Sarangi
(D) Bhapang
पाबूजी की फड़ सुनाते समय इस मुख्य वाद्य यंत्र का उपयोग होता है
(A) रावज
(B) रावणहत्था
(C) सारंगी
(D) भपंग

Answer – B

63. Which Lok Devta is worshipped as ‘Oonton ke Devta’ (God of Camels) ?
(A) None of these
(B) Pabuji
(C) Harbhooji
(D) Devnarayanji
कौन से लोक देवता को ‘ऊंटों के देवता के रूप में पूजा जाता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) पाबूजी
(C) हड़बूजी
(D) देवनारायणजी

Answer – B

64. Pandit Jasraj is related to ____ singing.
(A) None of these
(B) Maud
(C) Mewati
(D) Khayal
पंडित जसराज ____ गायकी से संबंधित हैं।
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) मौद
(C) मेवाती
(D) खयाल

Answer – C

65. Which of the following city of Rajasthan is known as ‘City of Stepwell’?
(A) Jaisalmer
(B) Jalore
(C) Dausa
(D) Bundi
राजस्थान के इनमें से किस शहर को ‘बावड़ियों का शहर’ कहते हैं ?
(A) जैसलमेर
(B) जालौर
(C) दौसा
(D) बूंदी

Answer – D

66. Where is summer festival observed in Rajasthan?
(A) Mount Abu
(B) Jaipur
(C) Pushkar
(D) Jodhpur

राजस्थान में ग्रीष्म उत्सव कहाँ मनाया जाता है ?
(A) माउंट आबू
(B) जयपुर
(C) पुष्कर
(D) जोधपुर

Answer – A

67. In Rajasthan ____ is known for its Tillpatti.
(A) Alwar
(B) Jodhpur
(C) Bikaner
(D) Beawar
राजस्थान में तिलपट्टी के लिए यह स्थान जाना जाता है
(A) अलवर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) ब्यावर

Answer – D

68. Which of the following are correct pair of Inscriptions / Prashasti and its year?
1. Achleshwar Stone Inscription – 1285
2. Dilwara Inscription – 1216
3. Kumbhalgarh Prashasti – 1460
(A) only 1 and 2
(B) 1, 2 and 3
(C) only 1 and 3
(D) only 2 and 3
निम्न में से शिलालेख/प्रशस्ति और उनके वर्ष के सही जोड़े कौन से हैं ?
1. अचलेश्वर शिलालेख – 1285
2. दिलवाड़ा शिलालेख – 1216
3. कुम्भलगढ़ प्रशस्ति – 14600
(A) केवल 1 एवं 2
(B) 1, 2 एवं 3
(C) केवल 1 एवं 3
(D) केवल 2 एवं 3

Answer – C

69. Jawahar Kala Kendra is situated at _____ in Rajasthan.
(A) Jaipur
(B) Bikaner
(C) Jodhpur
(D) Udaipur
जवाहर कला केन्द्र राजस्थान में यहाँ पर स्थित है
(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर

Answer – A

70. Which dialect is mostly spoken in Udaipur, Bhilwara and Chittorgarh ?
(A) Rangadi
(B) Mewari
(C) Bagadi
(D) Malvi
उदयपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में कौन सी बोली ज्यादातर बोली जाती है ?
(A) रांगड़ी
(B) मेवाड़ी
(C) बागड़ी
(D) मालवी

Answer – B

71. ‘Damna’ is an ornament worn in
(A) Nose
(B) Neck
(C) Finger
(D) Ear
‘दमना’ एक गहना है जो पहना जाता है
(A) नाक में
(B) गले में
(C) उँगली में
(D) कान में

Answer – C

72. In Rajasthan British signed their treaty with ruler Harvakshpal Singh at
(A) Karauli
(B) Sirohi
(C) Bundi
(D) Bikaner
राजस्थान में ब्रिटिशों ने शासक हरवक्शपाल सिंह के साथ कहाँ पर संधि की ?
(A) करौली
(B) सिरोही
(C) बूंदी
(D) बीकानेर

Answer – A

73. Consider the following battles :
1. Battle of Haldighati
2. Battle of Khanwa
3. Second Battle of Tarain
Correct chronological order of these battles is
निम्न युद्धों को ध्यान में रखकर उनके सही कालानुक्रम को बताइये:
1. हल्दीघाटी का युद्ध
2. खानवा का युद्ध
3. तराइन का दूसरा युद्ध
(A) 1,3,2
(B) 1,2,3
(C) 2,3,1
(D) 3,2,1

Answer – D

74. Vijay Stambh at Chittorgarh was built by
(A) Prithviraj Chauhan
(B) Rana Sanga
(C) Rana Kumbha
(D) Maharana Pratap
चित्तौड़गढ़ का विजय स्तम्भ इनके द्वारा बनवाया गया था
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) राणा सांगा
(C) राणा कुम्भा
(D) महाराणा प्रताप

Answer – C

75. Bharatpur town was founded by
(A) Raja Janmaijaya
(B) Rao Pratap Singh
(C) Rao Bikaji
(D) Maharaja Surajmal
भरतपुर शहर की स्थापना की थी
(A) राजा जनमेजय
(B) राव प्रताप सिंह
(C) राव बीकाजी
(D) महाराजा सूरजमल

Answer – C

PART – B
EVERYDAY SCIENCE (दैनिक विज्ञान)

76. The energy possessed by huge waves needed to generate electricity is
(A) Heat energy
(B) Kinetic energy
(C) Solar energy
(D) Potential energy
बिजली पैदा करने के लिए विशाल तरंगों के पास कौन सी ऊर्जा है ?
(A) ऊष्मा ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा

Answer – B

77. The device which converts solar energy into electricity is
(A) Solar cooker
(B) Electric motor
(C) Electric generator
(D) Solar cell
वह उपकरण जो सौर ऊर्जा को विद्युत में परिवर्तित करता है
(A) सौर कूकर
(B) इलेक्ट्रिक मोटर
(C) इलेक्ट्रिक जनरेटर
(D) सौर सेल

Answer – D

78. Coir is obtained from
(A) Pine tree
(B) Teak
(C) Sandal
(D) Coconut fibre
काँहर__से प्राप्त किया जाता है।
(A) देवदार का पेड़
(B) सागौन
(C) चंदन
(D) नारियल फाइबर

Answer – D

79. The F2 phenotype ratio of a monohybrid cross studied by Mendel is
मेन्डल द्वारा अध्ययन किये गए एक मोनोहाइब्रिड क्रोस के F2 फेनोटाइप का अनुपात है
(A) 4:1
(B) 1:1
(C) 2:1
(D) 3:1

Answer – D

80. What percentage of the energy of sunlight falling on leaves is converted into food energy by plants ?
(A) Fifty
(B) Ten
(C) One
(D) Twenty Five
पत्तियों पर पड़ने वाले सूर्यप्रकाश की ऊर्जा का कितना प्रतिशत पादपों द्वारा खाद्य ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है?
(A) पचास
(B) दस
(C) एक
(D) पच्चीस

Answer – C

81. Biomass does not include
(A) cowdung
(B) wood
(C) agriculture waste
(D) metals
बायोमास में शामिल नहीं है
(A) गोबर
(B) लकड़ी
(C) कृषि अपशिष्ट
(D) धातुएँ

Answer – D

82. The term biomass most often refers to
(A) Ammonium compounds
(B) Inorganic matter
(C) Organic matter
(D) Chemicals
बायोमास शब्द ज्यादातर संदर्भित करता है
(A) अमोनियम यौगिकों को
(B) अकार्बनिक पदार्थ को
(C) कार्बनिक पदार्थ को
(D) रसायनों को

Answer – C

83. Ecosystem is the smallest unit of
(A) Mesosphere
(B) lonosphere
(C) Lithosphere
(D) Biosphere
पारिस्थितिकी-तंत्र ____ की सबसे छोटी इकाई है।
(A) मध्यमंडल
(B) आयनमंडल
(C) स्थलमंडल
(D) जीवमंडल

Answer – D

84. The DNA threads which appear inside the nucleus at the time of cell division is
(A) Chromosomes
(B) Spindle fibres
(C) Centrioles
(D) Asters
कोशिका विभाजन के समय केन्द्रक के अंदर दृश्यमान DNA थ्रेड है
(A) गुणसूत्र
(B) स्पिंडल फाइबर
(C) तारककेन्द्र
(D) तारक

Answer – A

85. Humans have ___pairs of autosomes.
मनुष्य में ऑटोसोम के ____जोड़े होते हैं।
(A) 23
(B) 18
(C) 22
(D) 21

Answer – C

86. The set of ecosystems is called a
(A) Structure
(B) Biome
(C) Climate
(D) Subsystem
पारिस्थितिकी-तंत्र के समुच्चय को कहा जाता है एक
(A) संरचना
(B) जीवोम
(C) जलवायु
(D) उप-प्रणाली

87. Properties of element are determined by
(A) Protons
(B) Atomic number
(C) Atomic weight
(D) Neutrons
तत्त्व के गुण किसके द्वारा निर्धारित किये जाते हैं ?
(A) प्रोटॉन
(B) परमाणु क्रमांक
(C) परमाणु भार
(D) न्यूट्रॉन

Answer – B

88. The element present in the largest amount in atmosphere is
(A) Aluminium
(B) Nitrogen
(C) Silicon
(D) Hydrogen
वातावरण में सबसे अधिक मात्रा में मौजूद तत्त्व है
(A) एलुमिनियम
(B) नाइट्रोजन
(C) सिलिकॉन
(D) हाइड्रोजन

Answer – B

89. The most abundant element in the universe is
(A) Silicon
(B) Oxygen
(C) Hydrogen
(D) Carbon dioxide
ब्रह्मांड में सबसे प्रचुर तत्त्व है :
(A) सिलिकॉन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Answer – B

90. Which of the following is a pure substance made up of one type of atoms?
(A) None of these
(B) Compound
(C) Element
(D) Mixture
निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकार के परमाणुओं से बना शुद्ध पदार्थ है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) यौगिक
(C) तत्त्व
(D) मित्रण

Answer – C

91. Which of the following is the smallest part of a compound, whose properties are the same as those of the compound ?
(A) Atom
(B) Molecule
(C) Element
(D) Mixture
निम्नलिखित में से कौन सा एक यौगिक का सबसे छोटा भाग है जिसके गुण यौगिक के समान होते हैं ?
(A) परमाणु
(B) अणु
(C) तत्त्व
(D) मिश्रण

Answer – B

92. Which of the following is a pure substance made up of two or more types of atoms or elements ?
(A) All of these
(B) Mixture
(C) Compound
(D) Element
निम्नलिखित में से कौन सा एक शुद्ध पदार्थ है जो दो या अधिक प्रकार के परमाणुओं या तत्त्वों से बना होता है ?
(A) यह सभी
(B) मिश्रण
(C) यौगिक
(D) तत्त्व

Answer – C

93. Which one of the following is a mixture ?
(A) Water
(B) Iron sulphide
(C) Sea water
(D) Oxygen
निम्न में से कौन सा एक मिश्रण है ?
(A) पानी
(B) आयरन सल्फाइड
(C) समुद्र का पानी
(D) ऑक्सीजन

Answer – C

94. Which one of the following may be classified as a compound and as a molecule ?
(A) Sodium
(B) Oxygen
(C) Water
(D) Crude oil
निम्नलिखित में से कौन सा एक यौगिक के रूप में और एक अणु के रूप में भी वर्गीकृत किया जा सकता है ?
(A) सोडियम
(B) ऑक्सीजन
(C) पानी
(D) कच्चा तेल

Answer – C

95. H2O and FeS represent
(A) None
(B) compounds
(C) mixtures
(D) clements
H2O और Fes किसका प्रतिनिधित्व करते हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) यौगिक
(C) मिश्रण
(D) तत्व

Answer – B

96. Souring of milk at room temperature involves
(A) None of these
(B) Physical change
(C) Chemical change
(D) Physical and chemical change both
कक्ष तापमान पर दूध के खट्टा होने में शामिल है
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) भीतिक परिवर्तन
(C) रासायनिक परिवर्तन
(D) भीतिक और रासायनिक परिवर्तन दोनों

Answer – C

97. In which type of change a new substance is formed ?
(A) None of these
(B) In physical change
(C) In chemical change
(D) In both physical and chemical change
किस प्रकार के परिवर्तन में एक नया पदार्थ बनता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) भौतिक परिवर्तन में
(C) रासायनिक परिवर्तन में
(D) भौतिक और रासायनिक परिवर्तन दोनों में

Answer – C

98. Which one of the following elements is a non-metal ?
(A) Carbon
(B) Iron
(C) Gold
(D) Zinc
निम्न में से कौन सा तत्त्व अधातु है ?
(A) कार्बन
(B) लोहा
(C) सोना
(D) जिंक

Answer – A

99. Which among the following is a physical change ?
(A) Cooking of food
(B) Cutting a log of wood in small pieces
(C) Burning of wood
(D) Ripcning of fruit
निम्न में से कौन सा एक भौतिक परिवर्तन है ?
(A) भोजन पकाना
(B) लकड़ी के लट्टे को छोटे टुकड़ों में काटना
(C) लकड़ी जलाना
(D) फलों का पकना

Answer – B

100. Which of the following is not a chemical change?
(A) Melting of wax
(B) Rusting of iron
(C) Combustion of magnesium ribbon
(D) Burning of candle
निम्न में से कौन सा एक रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?
(A) मोम का पिघलना
(B) लोहे में जंग लगना
(C) मैग्नीशियम रिबन का दहन
(D) मोमबत्ती का जलना

Answer – A

101. Which is a method to prevent rust?
(A) None of these
(B) Crystallization
(C) Sedimentation
(D) Galvanisation
कौन सी जंग रोकथाम की एक विधि है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) क्रिस्टलीकरण
(C) अवसादन
(D) गैल्वैनीकरण

Answer – D

102. Which element becomes less reactive due to formation of protective layer on its surface ?
(A) Argon
(B) Copper
(C) Helium
(D) Aluminium
अपनी सतह पर संरक्षी परत के निर्माण के कारण कौन सा तत्त्व कम अभिक्रियाशील हो जाता है ?
(A) ऑर्गन
(B) कॉपर
(C) हीलियम
(D) एलुमिनियम

Answer – D

103, which metal does not react with cold water?
(A) Cesium
(B) Potassium
(C) Magnesium
(D) Sodium
धातु जो ठंडे पानी से अभिक्रिया नहीं करती है :
(A) सीजियम
(B) पोटैशियम
(C) मैग्नीशियम
(D) सोडियम

Answer – B

104. The reason for a physical change to be named as such is that:
(A) All of these
(B) Change occurs only in physical properties
(C) Transfer of energy takes place
(D) it is a reversible.change
भौतिक परिवर्तन के लिए ऐसा नाम देने का यह कारण है कि
(A) यह सभी
(B) परिवर्तन केवल भौतिक गुणों में होता है।
(C) ऊर्जा का हस्तांतरण होता है।
(D) एक उत्क्रमणीय परिवर्तन है।

Answer – B

105. Flint glass is used in making
(A) Prism
(B) Window pane
(C) Mirror
(D) Head light
फ्लिंट ग्लास का उपयोग ___बनाने में किया जाता है।
(A) प्रिज्म
(B) खिड़की का शीशा
(C) आईना
(D) हेड लाइट

Answer – A

106. Which metal is the most reactive among the following ?
निम्न में से कौन सी धातु सबसे ज्यादा अभिक्रियाशील है?
(A) Cu
(B) Mg
(C) AI
(D) Fe

107. Which of these metals is most commonly used in storage batteries?
(A) Sodium
(B) Copper
(C) Lead
(D) Aluminum
निम्न में से किस धातु का इस्तेमाल सबसे सामान्यतः स्टोरेज बैटरी में होता है ?
(A) सोडियम
(B) कॉपर
(C) लेड
(D) एलुमिनम

Answer – B

108. Which non-metal is commonly used for disinfecting water ?
(A) Sulphur
(B) Chlorine
(C) Bromine
(D) lodine
आमतौर पर पानी कीटाणुरहित करने के लिए किस अधातु का उपयोग किया जाता है ?
(A) सल्फर
(B) क्लोरीन
(C) ब्रोमीन
(D) आयोडीन

Answer – B

109. Baking soda is also known as
(A) Calcium carbonate
(B) Sodium hydrogen carbonate
(C) Sodium carbonate
(D) Calcium chloride
बैकिंग सोडा को इससे भी जाना जाता है
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) कैल्सियम क्लोराइड

Answer – B

110. Non-metals are
(A) Electronegative
(B) Electropositive
(C) Electro Bond
(D) Electrophile
अधातुएं ___ होती हैं।
(A) इलेक्ट्रो-नेगेटिव (ऋण-विद्युती)
(B) इलेक्ट्रो-पोजिटीव (धन-विद्युती)
(C) इलेक्ट्रो बोण्ड
(D) इलेक्ट्रोफाइल (इलेक्ट्रॉनरागी)

Answer – A

111. Phenolphthalein turns solution into ___ colour in basic medium.
(A) brown
(B) pink
(C) yellow
(D) red
फीनॉलफ्थेलिन क्षारीय माध्यम में घोल को ___ रंग में बदल देता है।
(A) भूरा
(B) गुलाबी
(C) पीला
(D) लाल

Answer – B

112. Which gas is generally liberated when acid reacts with metal ?
अम्ल की धातु के साथ अभिक्रिया करने पर सामान्यतः कौन सी गैस मुक्त होती है ?
(A) H2
(B) CO
(C) CO2
(D) NO2

Answer – A

113. Acids react with bases to form salt and water. This reaction is known as
(A) Decomposition
(B) Combination
(C) Neutralisation
(D) Reduction
अम्ल, क्षार के साथ अभिक्रिया करके लवण और पानी बनाता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं
(A) अपघटन
(B) संयोजन
(C) उदासीनीकरण
(D) अपचयन

Answer – C

114. The molecular formula of Plaster of Paris is
प्लास्टर ऑफ पेरिस का अणु सूत्र है
(A) CaSO4: ½H2O
(B) CaSO4
(C) CasSO4, 2H2O
(D) 2CaSO4, 4H2O

Answer – A

115. Which of the following is a strong acid ?
निम्न में से कौन सा एक प्रबल एसिड है ?
(A) HNO2
(B) H3PO4
(C) HBr
(D) HNO3

Answer – C

116. Bleaching powder is not used
(A) for preparation of chloroform.
(B) in the paper industry.
(C) to disinfect drinking water.
(D) as preservative in food items.
ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल नहीं होता है
(A) क्लोरोफोर्म बनाने में
(B) कागज उद्योग में
(C) पेयजल को कीटाणुरहित करने के लिए
(D) खाद्य चीजों में परिरक्षक के रूप में

Answer – D

117. Which of these chemicals is used to dissolve the soap to make a transparent soap ?
(A) Propylene
(B) Ethanoic acid
(C) Ethanol
(D) Benzene
पारदर्शी साबुन बनाने के लिए साबुन को घोलने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) प्रोपाइलीन
(B) एथनोइक एसिड
(C) एथेनॉल
(D) बेंजीन

Answer – C

118. Which one of the following will turn red litmus blue?
(A) Soft drinks
(B) Vinegar
(C) Baking Soda Solution
(D) Lemon juice
निम्नलिखित में से कौन लाल लिटमस को नीला कर देगा ?
(A) मृदु पेय
(B) सिरका
(C) बैंकिंग सोडा घोल
(D) नींबू का रस

Answer – C

119. What are detergents made of?
(A) All of these
(B) Sodium salts of fatty acids
(C) Sodium salts of sulphonic acids
(D) Sodium salts of benzoic acid
अपमार्जक किससे बने होते हैं ?
(A) इन सभी
(B) फैटी एसिड के सोडियम लवण
(C) सल्फोनिक एसिड के सोडियम लवण
(D) बेंजोइक एसिड के सोडियम लवण

Answer – C

120. Which one is correct according to laws of reflection of light?
(A) None of these
(B) Angle of incidence is equal to the angle of reflection.
(C) Angle of incidence is less than the angle or reflection.
(d) Angle of incidence is greater than the angle of reflection.
प्रकाश के परावर्तन के नियम अनुसार निम्न में से कौन सा सही है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) आपतन कोण, परावर्तन कोण के बराबर है।
(C) आपतन कोण, परावर्तन कोण से कम है।
(D) आपतन कोण, परावर्तन कोण से अधिक है।

Answer – B

121. Tomato is a natural source of which acid ?
(A) Oxalic acid
(B) Acetic acid
(C) Citric acid
(D) Tartaric acid
टमाटर किस अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है ?
(A) ऑक्सैलिक एसिड
(B) एसीटिक एसिड
(C) साइट्रिक एसिड
(D) टार्टरिक एसिड

Answer – A

122. Long-sight defect could be corrected by using ___ lens.
(A) None of these
(B) Concave
(C) Convex
(D) Diverging
___ लेंस का उपयोग करके दीर्घ दृष्टि दोष को ठीक किया जा सकता है।
(A) इनमें से कोई नहीं है
(B) अवतल
(C) उत्तल
(D) अपसारी साखरी

Answer – C

123. When white light is passed through a prism, it splits into _____ colours.
जब सफेद प्रकाश प्रिज्म में से पारित होता है, तो वह ____ रंगों में विभाजित होता है।
(A) 8
(B) 5
(C) 6
(D) 7

Answer – D

124. Which part of eye controls size of a pupil ?
(A) Eye Lens
(B) Cornen
(C) Iris
(D) Retina
आँख का कौन सा हिस्सा पुतली के आकार को नियंत्रित करता है ?
(A) आँख का लेंस
(B) कॉर्निया
(C) आइरिस
(D) रेटिना

Answer – C

125. An air bubble in water will act as
(A) Concave Lens
(B) Convex Mirror
(C) Convex Lens
(D) Concave Mirror
पानी में हवा का एक बुलबुला ____के रूप में कार्य करेगा।
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल दर्पण

Answer – A

126. Lens used in a simple microscope is
(A) None
(B) Concave
(C) Convex
(D) Cylindrical
सरल सूक्ष्मदर्शक यंत्र में उपयोग किया जाने वाला लेंस है
(A) कोई नहीं
(B) अवतल
(C) उत्तल
(D) बेलनाकार

127. The human eye uses light to see objects as it has ___ in its structure,
(A) slab
(B) mirror
(C) lens
(D) prism
मानव आँख, वस्तुओं को देखने के लिए प्रकाश का उपयोग करती है, क्योंकि उसकी संरचना में ___ है
(A) स्लैब
(B) दर्पण
(C) लेंस
(D) प्रिज्म

Answer – C

128. When a beam of white light falls on a glass prism, the colour of light which will deviate least is :
(A) Blue
(B) Violet
(C) Red
(D) Green
जब सफेद प्रकाश का पुंज काँच के प्रिज्म पर गिरता है, तो प्रकाश का रंग जो कम से कम विचलित होता है, वह है
(A) नीला
(B) बैंगनी
(C) लाल
(D) हरा

Answer – C

129. The least distance of distinct vision for a normal eye is
(A) 25m
(B) infinity
(C) 25 cm
(D) 2.5 cm
एक सामान्य आँख के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की कम से कम दूरी है।
(A) 25 मी
(B) अनंत
(C) 25 सेमी
(D) 2.5 सेमी

Answer – C

130. The image formed on retina of human eye is
(A) Real and erect
(B) Virtual and erect
(C) Real and inverted
(D) Virtual and inverted
मानव आंख की रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है
(A) वास्तविक और सीधा
(B) आभासी और सीधा
(C) वास्तविक और उलटा
(D) आभासी और उलटा

Answer – C

131. In electric fittings, the wires are earthed because
(A) it reduces fluctuation.
(B) in case of a short circuit, current, passes to earth.
(C) it avoids leakage of electricity.
(D) it complete the electric circuit.
विद्युत फिटिंग में तारों को भू-सम्पत्ति जाता है, क्योंकि
(A) यह उतार-चढ़ाव को कम करता है ।
(B) शोर्ट सर्किट के मामले में विद्युत प्रवाह पृथ्वी में चला जाए।
(C) यह बिजली के क्षरण से बचाता है।
(D) यह विद्युत परिपथ को पूरा करता है।

Answer – B

132. A fuse wire is characterized by
(A) Low resistance and low melting point.
(B) High resistance and high melting point
(C) Low resistance and high melting point.
(D) High resistance and low melting point.
एक फ्यूज तार की विशेषता है
(A) कम प्रतिरोध और कम गलनांक
(B) उच्च प्रतिरोध और उच्च गलनांक
(C) कम प्रतिरोध और उच्च गलनांक
(D) उच्च प्रतिरोध और कम गलनांक

Answer – D

133. The unit of power of lens is
(A) M-1
(B) metre
(C) centimeter
(D) diopter
लेन्स के पॉवर की इकाई है
(A) M-1
(B) मीटर
(C) सेन्टीमीटर
(D) डाइऑप्टर

Answer – D

134. Which of the given is the SI Unit of Electric Current ?
(A) farad
(B) ohm
(C) ampere
(D) volt
इनमें से विद्युत धारा की SI इकाई कौन सी है ?
(A) फैराड
(B) ओम
(C) एम्पियर
(D) वोल्ट

Answer – C

135. In which unit, the potential difference across a cell is measured ?
(A) joule
(B) coulomb
(C) ampere
(D) volt
एक सेल में विभवांतर किस इकाई में मापा जाता
(A) जूल
(B) कूलॉम
(C) एम्पियर
(D) वोल्ट

Answer – D

136. Electric motors involve the __ effect of electric current.
(A) physical
(B) magnetic
(C) reversible
(D) chemical
इलेक्ट्रिक मोटर्स में विद्युत धारा का ____ प्रभाव शामिल होता है।
(A) भौतिक
(B) चुंबकीय
(C) उत्क्रमणीय
(D) रासायनिक

Answer – B

137. The rate of flow of an electric charge is known as:
(A) None of these
(B) Electric potential
(C) Electric conductance
(D) Electric current
विद्युत आवेश के प्रवाह की दर को निम्न के रूप में जाना जाता है :
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) विद्युत-विभव
(C) विद्युत चालकता
(D) विद्युत धारा

Answer – D

138. The instrument used for measuring electric current is : .
(A) Potentiometer
(B) Ammeter
(C) Galvanometer
(D) Voltmeter
विद्युत धारा को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण है
(A) पोटेंशियोमीटर
(B) ऐमीटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) वोल्टमीटर

Answer – B

139. Electric potential is a :
(A) sometimes scalar and sometimes vector
(B) scalar quantity
(C) vector quantity
(D) neither scalar nor vector
विद्युत-विभव है
(A) कभी अदिश कभी सदिश
(B) अदिश राशि
(C) सदिश राशि
(D) न तो सदिश और न अदिश

Answer – B

140. The largest part of the human brain is
(A) None of these
(B) medulla oblongata
(C) cerebellum
(D) cerebrum
मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) मेडूला ऑब्लांगेटा
(C) अनुमस्तिष्क
(D) प्रमस्तिष्क

Answer – D

141. The part of brain involved with memory in the human is
(A) kidney
(B) ear
(C) cerebrum
(D) liver
मानव में स्मृति से संबंधित मस्तिष्क का भाग है
(A) वृक्ष
(B) कर्ण
(C) प्रमस्तिष्क
(D) यकृत

Answer – C

142. The other name of potential difference is:
(A) Potential energy
(B) Amperage
(C) Wattage
(D) Voltage
विभवांतर का दूसरा नाम है
(A) स्थितिज ऊर्जा
(B) ऐम्पियरता
(C) वाटेज
(D) वोल्टेज

Answer – D

143. The hormone which stimulates milk production in inammal is known as –
(A) Oestrogen
(B) Glucagon
(C) Prolactin
(D) Progesterone
स्तनपायी में दूध उत्पादन को उद्दीपित करने वाले हार्मोन को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) ऑइस्ट्रोजन
(B) ग्लूकागोन
(C) प्रोलैक्टिन
(D) प्रोजेस्टेरोन

Answer – C

144. Which hormone is secreted if the sugar level in blood rises ?
(A) Insulin
(B) Peptide
(C) Thyroid
(D) Testosterone
यदि रक्त में शर्करा का स्तर बढ़ जाता है तो किस हार्मोन का स्राव होता है ?
(A) इन्सुलिन
(B) पेप्टाइड
(C) थायरॉइड
(D) टेस्टोस्टेरोन

Answer – A

145. Elephantiasis is caused by
(A) None of these
(B) Filarial worms
(C) Flatworms
(D) Tapeworms श्लीपद या फीलपांव ____ के कारण होता है ।
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) सूनाभ (फाइलेरियाई) कृमि
(C) चपटा कृमि
(D) फीता कृमि

Answer – B

146. The BCG vaccine is given for the immunity against
(A) Muluria
(B) Hepatitis
(C) Jaundice
(D) Tuberculosis
बी.सी.जी वैक्सिन किससे प्रतिरक्षा के लिए दिया जाता है ?
(A) मलेरिया
(B) हेपैटाइटिस
(C) पीलिया
(D) यक्ष्मा

147. Which of the following is not an infectious disease ?
(A) Whooping cough
(B) Dengue
(C) Scurvy
(D) Typhoid
निम्नलिखित में से कौन सी संक्रामक बीमारी नहीं है?
(A) कुकुर-खाँसी
(B) डेंगू
(C) स्कवीं
(D) टायफाइड

Answer – C

148. Silk is obtained from
(A) honeybee
(B) butterfly
(C) silkworm
(D) cuterpillar
रेशाम__से प्राप्त किया जाता है।
(A) मधुमक्खी
(B) तितली
(C) रेशम-कीट
(D) इल्ली

Answer – C

149. In which process the earthworms are used to convert the organic waste into manure ?
(A) None of these
(B) Vermicomposting
(C) Acrobic composting
(D) Annerobic composting
जैविक अपशिष्ट को खाद में बदलने के लिए केंचुओं का उपयोग किस प्रक्रिया में किया जाता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) वर्मीकम्पोस्टिंग
(C) एरोबिक कम्पोस्टिंग
(D) अनएरोबिक कम्पोस्टिंग

Answer – B

150. Pisciculture is rearing and production
(A) insects
(B) birds
(C) fish
(D) wool yielding animals
पिसीकल्चर किसका पालन और उत्पादन है ?
(A) कीटों का
(B) पक्षिओं का
(C) मछलिओं का
(D) ऊन देने वाले जानवरों का

Answer – C

error: You are not allowed !!