RSMSSB Forest Guard Exam Paper 12 November 2022 – Shift 1
1. यदि , तो x6 + x4 + x2 + 1 =
(A) (1 – i)
(B) (1 + i)
(C) 1
(D) 0
Answer – D
Hide Answer
2. एक रेलगाड़ी 60 कि.मी./घण्टा की एक समान चाल से चल रही है। यह 15 सेकंड में एक रेलवे प्लेटफॉर्म को पार करती है। यदि प्लेटफार्म की लंबाई 130 मीटर है, तो ट्रेन की लंबाई है –
(A) 160 मीटर
(B) 120 मीटर
(C) 140 मीटर
(D) 250 मीटर
Answer – B
Hide Answer
3. आरेख में, O वृत्त का केंद्र है। PS, S पर वृत्त की स्पर्श रेखा है और ∠OSQ= 50°, ∠SPR ज्ञात कीजिए –
(A) 10°
(B) 20°
(C) 50°
(D) 40°
Answer – A
Hide Answer
4. A ने B को 5000₹ 2 वर्ष के लिए और 3000₹ C को 4 वर्ष के लिए साधारण ब्याज पर समान ब्याज दर पर उधार दिए और उन दोनों से कुल मिलाकर 2200₹ ब्याज के रूप में प्राप्त किए। प्रति वर्ष ब्याज की दर है –
(A) 5%
(B) 7%
(C) 7 ⅛%
(D) 10%
Answer – D
Hide Answer
5. जब (x4 – 3x3 + 2x2 – 5x + 7) को (x-2) से विभाजित किया जाता है, तो शेषफल होता है –
(A) 0
(B) -3
(C) 2
(D) 3
Answer – B
Hide Answer
6. 8 छात्रों की औसत आयु 11 वर्ष है। यदि 15 और 17 वर्ष की आयु के 2 और विद्यार्थी सम्मिलित हों, तो उनका औसत होगा –
(A) 13 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 14 वर्ष
(D) 15 वर्ष
Answer – B
Hide Answer
7. 10 पुरुष एक कार्य को 15 दिनों में पूरा कर सकते है और 15 महिलाएं उसी कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकती हैं। यदि सभी 10 पुरुष और 15 महिलाएं एक साथ कार्य करें, तो कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?
(A) 6 ⅔ दिन
(B) 8 ⅓ दिन
(C) 7 ⅔ दिन
(D) 6 ⅓ दिन
Answer – A
Hide Answer
8. दो संख्याओं का गुणनफल 6760 है और उनका महत्तम समापवर्तक (H.C.F.) 13 है। ऐसे कितने जोड़े बन सकते
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) केवल एक
Answer – A
Hide Answer
9. यदि हम किसी भिन्न को स्वयं से गुणा करें और गुणनफल को उसके व्युत्क्रम के वर्ग से भाग दें, तो प्राप्त भिन्न है। मूल भिन्न है –
(A) 8/27
(B) 2 ⅔
(C) 1 ⅓
(D) 1 ½
Answer – A
Hide Answer
10. = 1 में दोनों ‘*’ के स्थान पर कौन सी संख्या आनी चाहिए?
(A) 21
(B) 63
(C) 3969
(D) 147
Answer – B
Hide Answer
11. आकृति में, यदि CD||EF||AB, तो x का मान ज्ञात कीजिए –
(A) 70°
(B) 90°
(C) 110°
(D) 120°
Answer – D
Hide Answer
12. 252 ₹ A, B और C में बांटे जाते हैं, ताकि A का हिस्सा, B और C के हिस्सों के योग का 5/7 वां है और B का हिस्सा, A और C के हिस्सों के योग का 5/9 वां है। C का हिस्सा बराबर है –
(A) 105₹
(B) 90 ₹
(C) 57₹
(D) 45 ₹
Answer – C
Hide Answer
13. चीनी की कीमत में 20% की कमी एक गृहिणी को 240 ₹ में 6 कि.ग्रा. अधिक चीनी खरीदने में सक्षम बनाती है। चीनी की प्रति कि.ग्रा. मूल कीमत क्या है?
(A) 10 ₹ प्रति कि.ग्रा.
(B) 8 ₹ प्रति कि.ग्रा.
(C) 6 ₹ प्रति कि.ग्रा.
(D) 5 ₹ प्रति कि.ग्रा.
Answer – A
Hide Answer
14. PQR की दो माध्यिकाएँ PS और RTG पर समकोण पर प्रतिच्छेद करती हैं। यदि PS = 9 से.मी. और 56 से.मी. है, तो RS की लंबाई है –
(A) 10 से.मी.
(B) 6 से.मी.
(C) 5 से.मी.
(D) 3 से.मी.
Answer – C
Hide Answer
15. एक व्यापारी अपने माल पर 80% अधिक का अंकन करता है और 25% की छूट देता है। इसके अलावा अपना माल बेचते समय वह 10% वजन कम देता है। व्यापारी का शुद्ध लाभ क्या है?
(A) 50%
(B) 35%
(C) 45%
(D) 55%
Answer – A
Hide Answer
16. “RADAR” का पूर्ण रूप है –
(A) रेडियो डिटेक्शन एंड रेंजिंग
(B) रेडी एडवांस्ड एप्लायंस फॉर रेंजिंग
(C) रेंज डिटेक्शन एप्लायंस फॉर एयरप्लेन रेंजिंग
(D) रेडी एडवांस्ड एयरप्लेन रेंजिंग
Answer – A
Hide Answer
17. कॉलम-I (वैज्ञानिक) को कॉलम-II (डिस्कवरी) से सुमेलित कीजिए और कॉलम के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
कॉलम-I कॉलम-II
(a) गोल्डस्टीन (i) परमाणु सिद्धांत
(b) चाडविक (ii) प्रोटॉन
(c) जे.जे. थॉम्पसन (iii) न्यूट्रॉन
(d) जॉन डाल्टन (iv) इलेक्ट्रॉन
कूट –
(A) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(i)
(B) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(iii), (d)-(i)
(C) (a)-(i), (b)-(iv), (c)-(iii), (d)-(ii)
(D) (a)-(i), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(ii)
Answer – A
Hide Answer
18. निम्नलिखित में से कौन सा जलशुष्कक का सबसे अच्छा उदाहरण है?
(A) सिलिका जेल
(B) पॉलीस्टाइरीन
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम कार्बोनेट
Answer – A
Hide Answer
19. कथन I – मिट्टी का तेल और पिघला मोम जलने के समय वाष्पित होकर ज्वाला का निर्माण करते हैं।
कथन II – पदार्थ जो जलने के समय वाष्पित होते हैं ज्वाला देते हैं।
कूट –
(A) दोनों ही कथन व्यष्टितः सत्य हैं और कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण है
(B) दोनों ही कथन व्यष्टितः सत्य हैं, किन्तु कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) कथन I सत्य है, किन्तु कथन II असत्य है
(D) कथन I असत्य है, किन्तु कथन II सत्य है
Answer – A
Hide Answer
20. हल्दी के किस भाग से हल्दी पाउडर पा जाता है?
(A) सूखे प्रकंद से
(B) सूखे जल से
(C) सीधे फल से
(D) बीज से
Answer – A
21. कैल्शियम (परमाणु संख्या 20) और आर्गन (परमाणु संख्या 18) दो तत्व हैं, दोनों तत्वों की द्रव्यमान संख्या 40 है। इन तत्वों को कहा जाता है –
(A) आइसोन्यूट्रॉनिक
(B) आइसोक्लोरिक
(C) आइसोबार
(D) आइसोटोप
Answer – C
Hide Answer
https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-9847522660841877&output=html&h=182&slotname=1858579370&adk=1672858374&adf=4271344793&pi=t.ma~as.1858579370&w=725&fwrn=4&lmt=1669363132&rafmt=11&format=725×182&url=https%3A%2F%2Fwww.studyfry.com%2Frsmssb-forest-guard-exam-paper-12-november-2022-shift-1-answer-key%2F2&wgl=1&uach=WyJXaW5kb3dzIiwiMC4xLjAiLCJ4ODYiLCIiLCIxMDcuMC41MzA0LjEwNyIsW10sZmFsc2UsbnVsbCwiNjQiLFtbIkdvb2dsZSBDaHJvbWUiLCIxMDcuMC41MzA0LjEwNyJdLFsiQ2hyb21pdW0iLCIxMDcuMC41MzA0LjEwNyJdLFsiTm90PUE_QnJhbmQiLCIyNC4wLjAuMCJdXSxmYWxzZV0.&dt=1669401320067&bpp=2&bdt=283&idt=186&shv=r20221110&mjsv=m202211140101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3Dff437e019ef2c677-22145200a7d80086%3AT%3D1669399251%3ART%3D1669399251%3AS%3DALNI_MZQKNS-yZ7djIpPnxJAFTaoC8zWZA&gpic=UID%3D00000b83678b0ed8%3AT%3D1669399251%3ART%3D1669399251%3AS%3DALNI_MabRK0FdOVgxB-D2rONP-pNTCvIUg&prev_fmts=0x0%2C1080x280&nras=1&correlator=5666604092696&frm=20&pv=1&ga_vid=1114245306.1669399252&ga_sid=1669401320&ga_hid=1373908871&ga_fc=1&ga_cid=905305736.1669399252&rplot=4&u_tz=330&u_his=2&u_h=720&u_w=1280&u_ah=680&u_aw=1280&u_cd=24&u_sd=1&dmc=4&adx=122&ady=1416&biw=1263&bih=577&scr_x=0&scr_y=0&eid=44759876%2C44759927%2C44759842%2C42531706%2C31070968%2C44770881%2C44777949&oid=2&pvsid=4040826300472103&tmod=1453568736&uas=0&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Fwww.studyfry.com%2Frsmssb-forest-guard-exam-paper-12-november-2022-shift-1-answer-key&eae=0&fc=1920&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C1280%2C0%2C1280%2C680%2C1280%2C577&vis=1&rsz=%7C%7CEebr%7C&abl=CS&pfx=0&fu=128&bc=31&ifi=3&uci=a!3&btvi=1&fsb=1&xpc=fnwDI3W0iR&p=https%3A//www.studyfry.com&dtd=193
22. मिर्च में तीखापन किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(A) लाइकोपीन
(B) कैप्साइसिन
(C) कैरोटीन
(D) एंथोसायनिन
Answer – B
Hide Answer
23. पाइरेलियोमीटर का प्रयोग …… को मापने के लिए किया जाता है।
(A) सूर्य के धब्बे
(B) सौर विकिरण
(C) हवा का तापमान
(D) पौधों का तापमान
Answer – B
Hide Answer
24. निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर में एक अवशेषी अंग है?
(A) अक्ल दाड़
(B) प्लीहा )
(C) थाइरॉइड
(D) पित्ताशया
Answer – A
Hide Answer
25. संचार में प्रयुक्त होने वाला फाइबर ऑप्टिक केबल किसके सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) प्रकाश का नियमित परावर्तन
(B) प्रकाश का विसरित परावर्तन
(C) प्रकाश का अपवर्तन
(D) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Answer – D
Hide Answer
26. उच्च सीटेन संख्या लेकिन निम्न ऑक्टेन संख्या वाला ईंधन निम्न में से किस इंजन के लिए आदर्श है?
(A) पेट्रोल इंजन
(B) डीजल इंजन
(C) स्टीम (भाप) इंजन
(D) हीट (ऊष्मा) इंजन
Answer – B
Hide Answer
27. संवेग का SI मात्रक है –
(A) kgms-1
(B) kgm2s-2
(C) kgms-2
(D) kgm-3
Answer – A
Hide Answer
28. पेट्रोल में एथिलीन डाइब्रोमाइड मिलाने पर –
(A) ईधन की ऑक्टेन संख्या बढ़ जाती है
(B) लैड ऑक्साइड के विलोपन में सहायता मिलती है
(C) पेट्रोल में से सल्फर यौगिक हटाता है
(D) टेट्राएथिल लैड के प्रतिस्थापन की तरह कार्य करता है
Answer – B
Hide Answer
29. पायस के कुछ गुण हैं –
(I) पायस प्रकाश प्रकीर्णन करते हैं और इसलिए टिण्डल प्रभाव प्रदर्शित करते हैं।
(II) तैलीय पायस, जलीय पायस की अपेक्षा अधिक विस्कस (चिपचिपे) होते हैं।
सही उत्तर का चुनाव कीजिए –
(A) केवल (I)
(B) केवल (II)
(C) दोनों (I) और (II)
(D) न तो (I) ना ही (II) सही है
Answer – A
Hide Answer
30. तनाव-विकृति वक्र में, लोच सीमा वह बिन्दु है –
(A) जहाँ तक तनाव विकृति के समानुपाती होता है।
(B) जहाँ तक बिना भार लगाए लंबाई में वृद्धि होती
(C) जहाँ तक अगर भार हटाया जाए, तो मूल लंबाई और आकार पुनः प्राप्त होता है।
(D) जहाँ कठोरता अधिकतम होती है।
Answer – A
Hide Answer
31. अगस्त 2022 में राजस्थान उच्च न्यायालय का कार्यकारी मुख्य न्यायमूर्ति किसे नियुक्त किया गया है?
(A) न्यायमूर्ति शिंदे संभाजी शिवाजी
(B) न्यायमूर्ति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव
(C) न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां
(D) न्यायमूर्ति अमजद एहतेशाम सईद
Answer – B
Hide Answer
32. राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना, 2022 में संशोधन के तहत वरिष्ठ नागरिक द्वारा ‘सहायक’ ले जाने के लिए उम्र 65 के स्थान पर ………. पढ़ी जानी चाहिए।
(A) 70
(B) 60
(C) 65
(D) 67
Answer – A
Hide Answer
33. जुलाई 2022 में, राजस्थान सरकार ने किस देश की 11 कंपनियों के साथ एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे 1338 करोड़ रुपए का निवेश होगा?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) उत्तरी कोरिया
(D) जापान
Answer – D
Hide Answer
34. ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना’ का संबंध है
(A) कक्षा पहली से 8 वीं तक के बच्चों को गाय के महत्त्व के बारे में बताना
(B) गाय पालकों को प्रोत्साहन देना
(C) कक्षा पहली से 8 वीं तक के बच्चों को हफ्ते में दो बार दूध उपलब्ध करवाना
(D) डेयरी उद्योग में युवाओं को प्रोत्साहित करना
Answer – C
Hide Answer
35. जून 2022 में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किन जिलों के 1-1 राजकीय विद्यालय का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है?
(A) जयपुर व जोधपुर
(B) जोधपुर व डूंगरपुर
(C) बूंदी व टोंक
(D) जयपुर व जैसलमेर
Answer – B
Hide Answer
36. मार्च 2022 में, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों को संस्कृति मंत्रालय के पोर्टल पर अपलोड करने के मामले में राजस्थान का स्थान है –
(A) सातवां
(B) चौथा
(C) तीसरा
(D) पांचवां
Answer – B
Hide Answer
37. मई 2022 में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने REVP नीति को मंजूरी दे दी है। REVP में E का अर्थ है –
(A) एमिशन
(B) एंप्लॉयमेंट
(C) इलेक्ट्रिक
(D) एंपावरमेंट
Answer – C
Hide Answer
38. हाल ही में राजस्थान के किस स्थान पर भारत सरकार की गोबर-धन योजना के तहत एच.पी.सी.एल. ने गोबर से संपीड़ित बायोगैस परियोजना की शुरुआत की है?
(A) सांचौर, जालौर
(B) हिण्डोली, बूंदी
(C) खेपुरा, उदयपुर
(D) मथानिया, जोधपुर
Answer – A
Hide Answer
39. आर.टी.आई. पोर्टल 2.0 किस आयोग द्वारा लॉन्च किया गया है?
(A) राज्य महिला एवं बाल विकास आयोग
(B) राजस्थान लोक सेवा आयोग
(C) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग
(D) राज्य सूचना आयोग
Answer – D
Hide Answer
40. राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक परिवर्तन सलाहकार परिषद् का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ा दिया है?
(A) नवंबर 2022
(B) दिसंबर 2023
(C) सितंबर 2023
(D) जून 2023
Answer – B
41. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए –
I. महाधिवक्ता को राज्य की विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार है।
II. उसे राज्य की विधानसभा में वोट देने का अधिकार निम्न में से कौनसा सही है?
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) I व II दोनों कथन सही हैं
(D) I व II दोनों कथन गलत हैं
Answer – A
Hide Answer
42. निम्न में से कौन राजस्थान के प्रथम विपक्ष के नेता थे?
(A) जसवंत सिंह
(B) लक्ष्मण सिंह
(C) परसराम मदेरणा
(D) रामनारायण चौधरी
Answer – A
Hide Answer
43. निम्नलिखित में से कौनसा ग्राम सभा का कार्य नहीं है?
(A) जनजाति कल्याण
(B) ग्रामीण स्वास्थ्य
(C) जल योजना
(D) जनगणना
Answer – D
Hide Answer
44. राजस्थान के मुख्यमंत्री जिनका जन्म अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ था –
(A) मोहनलाल सुखाड़िया
(B) वसुंधरा राजे
(C) जगन्नाथ पहाड़िया
(D) अशोक गहलोत
Answer – B
Hide Answer
45. राजस्थान के किस जिले में सबसे अधिक विधानसभा सीटें हैं?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Answer – A
Hide Answer
46. उदयपुर राज्य का राजस्थान में विलय हुआ था –
(A) 18 मार्च, 1948 को
(B) 18 अप्रैल, 1948 को
(C) 30 मार्च, 1949 को
(D) 30 अप्रैल, 1949 को
Answer – B
Hide Answer
47. चावण्ड, महाराणा प्रताप की कितने वर्षों तक राजधानी रही?
(A) 15
(B) 20
(C) 12
(D) 16
Answer – C
Hide Answer
48. निमाड़ी उप-बोली है –
(A) शेखावटी की
(B) मेवाड़ी की
(C) बागड़ी की
(D) मालवी की
Answer – D
Hide Answer
49. निम्नलिखित में से कौन सा अभिलेख महाराणा कुम्भा के लेखन पर प्रकाश डालता है?
(A) कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति
(B) जगन्नाथ राय प्रशस्ति
(C) राज प्रशस्ति
(D) राय सिंह प्रशस्ति
Answer – A
Hide Answer
50. निम्नलिखित में से सत्य कथन है/हैं-
(i) लूनी नदी के किनारे स्थित स्थल बागोर से पशुपालन के अवशेष प्राप्त हुए हैं।
(ii) आहड़ स्थल का संबंध नवपाषाण काल से है।
(iii) कालीबंगा में, दुर्ग तथा निचला नगर दोनों प्राचीर युक्त मिले हैं।
(A) केवल (iii)
(B) केवल (ii)
(C) (i) और (ii)
(D) (i) और (iii)
Answer – D
Hide Answer
51. गलत युग्म चुनिए –
(छतरी – स्थल)
(1) 84 खंभों की छतरी – कोटा
(2) ब्राह्मण देवता की छतरी – मण्डोर
(3) मामा भांजा की छतरी – जयपुर
(4) कुंवर पृथ्वीराज की छतरी – कुंभलगढ़
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) 1 और 4
(D) केवल 1
Answer – B
Hide Answer
52. सुदर्शनगढ़ का किला निम्नलिखित में से किस दुर्ग का अन्य नाम है?
(A) तारागढ़ दुर्ग (बूंदी)
(B) जालौर दुर्ग
(C) नाहरगढ़ दुर्ग (जयपुर)
(D) जयगढ़ दुर्ग (जयपुर)
Answer – C
Hide Answer
53. भारतीय प्राचीन लिपिमाला’ के प्रसिद्ध लेखक हैं?
(A) गौरीशंकर हीराचन्द ओझा
(B) रामकरण आसोपा
(C) मुनि जिन विजय
(D) विश्वेश्वरनाथ रेऊ
Answer – A
Hide Answer
54. चारचौमा का शिव मंदिर राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है?
(A) कोटा
(B) बारां
(C) बूंदी
(D) झालावाड़
Answer – A
Hide Answer
55. अधोलिखित युद्धों का सही कालानुक्रम है –
i. तराईन का प्रथम युद्ध
ii. हल्दीघाटी का युद्ध
iii. दिवेर का युद्ध
iv. गिरि-सुमेल का युद्ध
कूट –
(A) (ii), (i), (ii), (iv)
(B) (i), (iv), (ii), (iii)
(C) (i), (iii), (iv), (ii)
(D) (iii), (ii), (iv), (i)
Answer – B
Hide Answer
56. दूंगजी-जवाहरजी किस जिले के थे?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) सीकर
(D) अजमेर
Answer – C
Hide Answer
57. ‘मीणा क्षत्रिय सभा’ की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1924
(B) 1933
(C) 1944
(D) 1946
Answer – B
Hide Answer
58. राव बीका ने किस वर्ष बीकानेर नगर की स्थापना की?
(A) 1459 ई.
(B) 1488 ई.
(C) 1539 ई.
(D) 1388 ई.
Answer – B
Hide Answer
59. बेणेश्वर का मेला कब भरता है?
(A) श्रावण पूर्णिमा
(B) वैशाख पूर्णिमा
(C) कार्तिक पूर्णिमा
(D) माघ पूर्णिमा
Answer – D
Hide Answer
60. तारा शर्मा निम्न में से किस नृत्य की प्रसिद्ध कलाकार है ?
(A) भवाई
(B) तेरह ताली
(C) कच्छी घोड़ी
(D) गैर
Answer – A
61. विग्रहराज रचित रचना ‘हरकेली’ है –
(A) नाटक
(B) उपन्यास
(C) काव्य
(D) अभिलेख
Answer – A
62. लालनाथ जी निम्नलिखित में से किस संप्रदाय के संत थे ?
(A) गूदड़ सम्प्रदाय
(B) नवल सम्प्रदाय
(C) जसनाथी सम्प्रदाय
(D) विश्नोई सम्प्रदाय
Answer – B
Hide Answer
63. बिलाडा का संबंध किस लोक देवी से है?
(A) सकराय माता
(B) करणी माता
(C) आई माता
(D) जीण माता
Answer – C
Hide Answer
64. खुंगाली, आभूषण शरीर के किस भाग में पहना जाता है ?
(A) कमर
(B) हाथ
(C) नाक
(D) गला
Answer – D
Hide Answer
65. चित्रकार निसारदीन और साहिबदीन किस चित्रकला शैली से संबंधित थे?
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(D) बूंदी
(C) मेवाड़
Answer – C
Hide Answer
66. पन्ना मीना का कुंड स्थित है –
(A) उदयपुर में
(B) नाथद्वारा में
(C) जयपुर में
(D) जैसलमेर में
Answer – C
Hide Answer
67. राजस्थान की निम्नलिखित में से कौन सी झील को रामसर वेटलैंड कन्वेंशन में शामिल किया गया है?
(A) जयसमंद
(B) आना सागर
(C) सांभर
(D) पचपदरा
Answer – C
Hide Answer
68. निम्नलिखित में से कौनसा (पुरातात्विक स्थल – नदी) सुमेलित नहीं है?
(A) जोधपुरा – साबी
(B) ओझियाना – खारी
(C) कालीबंगा – घग्गर
(D) बलाथल – कांतली
Answer – D
Hide Answer
69. किस लोक देवता का मंदिर लूनी नदी के किनारे स्थित है?
(A) पाबूजी
(B) तेजाजी
(C) मल्लीनाथ जी
(D) हड़बूजी
Answer – C
Hide Answer
70. ‘रागमाला’ किस शैली का प्रसिद्ध चित्र है?
(A) देवगढ़ शैली
(B) नाथद्वारा शैली
(C) चावण्ड शैली
(D) उदयपुर शैली
Answer – C
Hide Answer
71. ‘आगीबाण’ के सम्पादक थे –
(A) जयनारायण व्यास
(B) हरिभाऊ उपाध्याय
(C) रामनारायण चौधरी
(D) ऋषिदत्त मेहता
Answer – A
Hide Answer
72. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से करिये –
पर्यटन केन्द्र – जिला
(a) जसवन्त थड़ा (i) उदयपुर
(b) लालगढ़ महल (ii) बूंदी
(c) फूल सागर महल (iii) जोधपुर
(d) जगदीश मंदिर (iv) बीकानेर
कूट –
(A) (a)-(iii), (b)-(i), (c)-(ii), (d)-(iv)
(B) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(i), (d)-(iv)
(C) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(i)
(D) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(i)
Answer – C
Hide Answer
73. राजस्थान की एस.डी.जी. रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की जाती है?
(A) आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय
(B) प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग
(C) जनगणना कार्य निदेशालय, राजस्थान
(D) कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग
Answer – A
Hide Answer
74. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की अवधि है –
(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 10 वर्ष
Answer – B
Hide Answer
75. राजस्थान की जलवायु के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही कूट चुनिए –
(i) पूर्व से पश्चिम की ओर एवं दक्षिण से उत्तर की ओर वर्षा की मात्रा घटती जाती है।
(ii) रेत की अधिकता के कारण दैनिक व वार्षिक तापान्तर अधिक पाया जाता है।
(iii) ग्रीष्म ऋतु में उच्च दैनिक तापमान 49°C तक पहुंच जाता है।
कूट –
(A) (i) तथा (ii) सत्य हैं
(B) (i) तथा (iii) सत्य हैं
(C) (ii) तथा (iii) सत्य हैं
(D) (i), (ii) तथा (iii) सत्य हैं
Answer – D
Hide Answer
76. भीलों के वस्त्रों के संदर्भ में, ‘फेटा’ है –
(A) पुरुषों का एक प्रकार का आभूषण
(B) एक प्रकार का सिर का वस्त्र (पगड़ी)
(C) एक प्रकार का बालकों का वस्त्र
(D) ओढ़ने वाला मोटा लबादा
Answer – B
Hide Answer
77. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कट से कीजिए –
(1) लूनी बेसिन गोड़वार प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है।
(2) ‘गिरवा’ उदयपुर बेसिन की विशिष्ट आकृति है, जो मेवाड़ प्रदेश में है।
(3) घग्गर का मैदान चूरू जिले में स्थित है।
कूट –
(A) 1, 2 और 3
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) 1 और 3
Answer – B
Hide Answer
78. सांसी जनजाति के लोग राजस्थान के किस जिले में मुख्य रूप से पाये जाते हैं?
(A) करौली
(B) धौलपुर
(C) अलवर
(D) भरतपुर
Answer – D
Hide Answer
79. कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) Aw – सीकर, चूरू
(B) Bshw- बाड़मेर, जालौर
(C) Bwhw – जैसलमेर, पश्चिमी बीकानेर
(D) Cwg -अरावली के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
Answer – A
Hide Answer
80. गौवंश की कौनसी नस्ल ‘मालाणी’ भी कहलाती है?
(A) कांकरेज
(B) राठी
(C) थारपारकर
(D) गिर
Answer – C
81. आनन्दपुर भुकिया और तिमारन माता प्रसिद्ध है –
(A) यूरेनियम निक्षेपों हेतु
(B) सीसा एवं जस्ता के निक्षेपों हेतु
(C) स्वर्ण निक्षेपों हेतु
(D) एस्बेस्टस के निक्षेपों हेतु
Answer – C
Hide Answer
https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-9847522660841877&output=html&h=182&slotname=1858579370&adk=1672858374&adf=4271344793&pi=t.ma~as.1858579370&w=725&fwrn=4&lmt=1669361384&rafmt=11&format=725×182&url=https%3A%2F%2Fwww.studyfry.com%2Frsmssb-forest-guard-exam-paper-12-november-2022-shift-1-answer-key%2F5&wgl=1&uach=WyJXaW5kb3dzIiwiMC4xLjAiLCJ4ODYiLCIiLCIxMDcuMC41MzA0LjEwNyIsW10sZmFsc2UsbnVsbCwiNjQiLFtbIkdvb2dsZSBDaHJvbWUiLCIxMDcuMC41MzA0LjEwNyJdLFsiQ2hyb21pdW0iLCIxMDcuMC41MzA0LjEwNyJdLFsiTm90PUE_QnJhbmQiLCIyNC4wLjAuMCJdXSxmYWxzZV0.&dt=1669401696834&bpp=2&bdt=325&idt=195&shv=r20221110&mjsv=m202211140101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3Dff437e019ef2c677-22145200a7d80086%3AT%3D1669399251%3ART%3D1669399251%3AS%3DALNI_MZQKNS-yZ7djIpPnxJAFTaoC8zWZA&gpic=UID%3D00000b83678b0ed8%3AT%3D1669399251%3ART%3D1669399251%3AS%3DALNI_MabRK0FdOVgxB-D2rONP-pNTCvIUg&prev_fmts=0x0%2C1080x280&nras=1&correlator=3022457549236&frm=20&pv=1&ga_vid=1114245306.1669399252&ga_sid=1669401697&ga_hid=445768066&ga_fc=1&ga_cid=905305736.1669399252&rplot=4&u_tz=330&u_his=5&u_h=720&u_w=1280&u_ah=680&u_aw=1280&u_cd=24&u_sd=1&dmc=4&adx=122&ady=1389&biw=1263&bih=577&scr_x=0&scr_y=0&eid=44759876%2C44759927%2C44759842%2C42531706%2C44773614%2C31070968%2C44770881%2C44777948&oid=2&pvsid=2861625617645865&tmod=1453568736&uas=0&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Fwww.studyfry.com%2Frsmssb-forest-guard-exam-paper-12-november-2022-shift-1-answer-key%2F4&eae=0&fc=1920&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C1280%2C0%2C1280%2C680%2C1280%2C577&vis=1&rsz=%7C%7CEebr%7C&abl=CS&pfx=0&fu=128&bc=31&ifi=3&uci=a!3&btvi=1&fsb=1&xpc=Tk4m3a4njj&p=https%3A//www.studyfry.com&dtd=201
82. कोटा, बूंदी, झालावाड़ में कौनसी मृदा पायी जाती है?
(A) लाल एवं पीली
(B) मरुस्थली मृदा मृदा
(C) लाल एवं काली मिश्रित मृदा
(D) मध्यम काली मृदा
Answer – D
Hide Answer
83. आज़म और जाजम प्रिंट राजस्थान के किस जिले का प्रसिद्ध हस्तशिल्प है?
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) अलवर
(D) जयपुर
Answer – B
Hide Answer
84. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के निम्न 2 में से किस जिले में 0 से 6 वर्ष के आयु वर्ग में निम्नतम लिंगानुपात था?
(A) झुंझुनू
(B) बांसवाड़ा
(C) डूंगरपुर
(D) प्रतापगढ़
Answer – A
Hide Answer
85. राजस्थान के किस जिले की ब्लैक पॉटरी फूलदानों, प्लेटों और मटकों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) जैसलमेर
(B) अलवर
(C) कोटा
(D) बीकानेर
Answer – C
Hide Answer
86. राजस्थान सरकार ने हाल ही में तेंदुए के संरक्षण के पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। निम्नलिखित में से कौन तेंदुआ पायलट प्रोजेक्टों में शामिल नहीं है?
(A) जयसमंद अभ्यारण्य (उदयपुर)
(B) कुंभलगढ़ अभ्यारण्य – रावली टॉडगढ़ अभ्यारण्य (अरावली पहाड़ियों का फैलाव अजमेर से उदयपुर तक फैला हुआ है)
(C) झालाना अमागढ़ संरक्षण रिज़र्व (जयपुर)
(D) मनसा माता संरक्षण रिज़र्व (झुंझुनू)
Answer – D
Hide Answer
87. निम्नलिखित को मिलाएं –
परियोजना
(a) सिद्धमुख परियोजना
(b) नर्मदा परियोजना
(c) जवाई परियोजना
(d) जाखम परियोजना
स्थान
(i) जालौर और बाड़मेर
(ii) पाली
(iii) प्रतापगढ़
(iv) हनुमानगढ़ – चूरू
(A) (a)-iii, (b)-iv, (c)-i, (d)-ii
(B) (a)-ii, (b)-iv, (c)-i, (d)-ii
(C) (a)-i, (b)-iv, (c)-iii, (d)-ii
(D) (a)-iv, (b)-i, (c)-ii, (d)-iii
Answer – D
Hide Answer
88. मार्च 2018 में स्थापित राजस्थान के पहले मेगा फूड पार्क के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही को चिह्नित करें –
(i) इसका उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किया था।
(ii) इसे स्मार्ट मेगा फूड पार्क के नाम से जाना जाता
(iii) यह रूपनगढ़, अजमेर में स्थित है।
(A) i और ii सही
(B) केवल i सही
(C) i और iii सही
(D) केवल ili सही
Answer – C
Hide Answer
89. पटेल्या, लालर, मूमल, बिछियो हैं –
(A) राजस्थानी आभूषण
(B) राजस्थानी लोकगीत
(C) राजस्थानी लोकवाद्य
(D) राजस्थानी लोकनाट्य
Answer – B
Hide Answer
90. कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को ‘मेवाड़ का मैराथन’ कहा था?
(A) हल्दीघाटी का युद्ध
(B) कुम्भलगढ़ का युद्ध
(C) दिवेर का युद्ध
(D) गोगुन्दा का युद्ध
Answer – C
Hide Answer
91. सम्राट अकबर ने किस संत को फतेहपुर सीकरी में आमंत्रित किया था? .
(A) हरिदास जी
(B) दादू दयाल जी
(C) रज्जब जी
(D) नामदेव जी
Answer – B
Hide Answer
92. आमेर के जयसिंह – I को “मिर्जा राजा’ की उपाधि किसने दी थी?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Answer – B
Hide Answer
93. लसाडिया का पठार अवस्थित है –
(A) उदयपुर में
(B) राजसमन्द में
(C) झालावाड़ में
(D) बांसवाड़ा में
Answer – A
Hide Answer
94. जयपुर मेट्रो रेल की व्यावसायिक सेवाओं की शुरुआत किस वर्ष में हुई?
(A) 2011
(B) 2013
(C) 2015
(D) 2010
Answer – C
Hide Answer
95. महान सीमा भ्रंश राजस्थान के किस भाग में मिलता है ?
(A) दक्षिण-पूर्वी
(B) दक्षिण-पश्चिमी
(C) उत्तर-पूर्वी
(D) उत्तर-पश्चिमी
Answer – A
Hide Answer
96. कौनसा वित्तीय संस्थान राजस्थान के हस्तशिल्प के विकास के लिए उत्तरदायी है?
(A) राजसीको
(B) रिको
(C) राजस्थान वित्त निगम
(D) रिडकोर
Answer – C
Hide Answer
97. वह स्थान, जिसे ‘प्राचीन भारत का टाटानगर’ कहा जाता है –
(A) तिलवाड़ा
(B) नगरी
(C) रैढ़
(D) नलियासर
Answer – C
Hide Answer
98. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम में व्यवस्थित करें –
(i) जैसलमेर
(ii) पाली
(iii) अजमेर
(iv) धौलपुर
कूट –
(A) (i), (ii), (iii), (iv)
(B) (i), (iii), (ii), (iv)
(C) (iv), (iii), (ii), (i)
(D) (iv), (ii), (iii), (i)
Answer – C
Hide Answer
99. पंजाब शाह का उर्स कहाँ मनाया जाता है?
(A) अलवर
(B) हनुमानगढ़
(C) अजमेर
(D) गंगानगर
Answer – C
Hide Answer
100. राजस्थान के लिए कहावत अकाल से संबंधित है जा कुरियो, आठवों काल’। इसमें ‘करियो’ का क्या अर्थ है?
(A) पूर्ण अकाल
(B) अर्द्ध अकाल
(D) पंचकाल
(C) त्रिकाल
Answer – B
Hide Answer
www.studyfry.com%2Frsmssb-forest-guard-exam-paper-12-november-2022-shift-1-answer-key%2F4&eae=0&fc=1920&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C1280%2C0%2C1280%2C680%2C1280%2C577&vis=1&rsz=%7C%7CEebr%7C&abl=CS&pfx=0&fu=128&bc=31&ifi=4&uci=a!4&btvi=5&fsb=1&xpc=TW00SiRPrW&p=https%3A//www.studyfry.com&dtd=26755
https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-9847522660841877&output=html&h=138&slotname=1218048759&adk=1232912472&adf=1345978800&pi=t.ma~as.1218048759&w=725&lmt=1669372962&rafmt=11&format=725×138&url=https%3A%2F%2Fwww.studyfry.com%2Frsmssb-forest-guard-exam-paper-12-november-2022-shift-1-answer-key%2F4&wgl=1&adsid=ChEIgOyBnAYQ8YD-reDUzcT9ARI5AKq4xg3uQJUKClQoAzFDNyIRWlC3CKUZ-N1R8KIJ0T1OJ8Lx8L4bzbJXIT9Ru2-O7qCXd_8cTPue&uach=WyJXaW5kb3dzIiwiMC4xLjAiLCJ4ODYiLCIiLCIxMDcuMC41MzA0LjEwNyIsW10sZmFsc2UsbnVsbCwiNjQiLFtbIkdvb2dsZSBDaHJvbWUiLCIxMDcuMC41MzA0LjEwNyJdLFsiQ2hyb21pdW0iLCIxMDcuMC41MzA0LjEwNyJdLFsiTm90PUE_QnJhbmQiLCIyNC4wLjAuMCJdXSxmYWxzZV0.&dt=1669401582824&bpp=1&bdt=276&idt=237&shv=r20221110&mjsv=m202211140101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3Dff437e019ef2c677-22145200a7d80086%3AT%3D1669399251%3ART%3D1669399251%3AS%3DALNI_MZQKNS-yZ7djIpPnxJAFTaoC8zWZA&gpic=UID%3D00000b83678b0ed8%3AT%3D1669399251%3ART%3D1669399251%3AS%3DALNI_MabRK0FdOVgxB-D2rONP-pNTCvIUg&prev_fmts=0x0%2C1080x280%2C725x182%2C265x600%2C265x600%2C265x240&nras=4&correlator=5332467613762&frm=20&pv=1&ga_vid=1114245306.1669399252&ga_sid=1669401583&ga_hid=1866763053&ga_fc=1&ga_cid=905305736.1669399252&u_tz=330&u_his=4&u_h=720&u_w=1280&u_ah=680&u_aw=1280&u_cd=24&u_sd=1&dmc=4&adx=122&ady=6105&biw=1263&bih=577&scr_x=0&scr_y=3809&eid=44759876%2C44759927%2C44759842%2C42531706%2C44773614%2C31070968&oid=2&pvsid=189399478790966&tmod=1453568736&uas=3&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Fwww.studyfry.com%2Frsmssb-forest-guard-exam-paper-12-november-2022-shift-1-answer-key%2F3&eae=0&fc=1920&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C1280%2C0%2C1280%2C680%2C1280%2C577&vis=1&rsz=%7C%7CEebr%7C&abl=CS&pfx=0&fu=128&bc=31&ifi=4&uci=a!4&btvi=5&fsb=1&xpc=7JZGuorjTO&p=https%3A//www.studyfry.com&dtd=34697