भारतीय संवैधानिक विकास

1. Question
1 points

1833 के चार्टर एक्ट के कुछ प्रावधान थे

(i) इसने कम्पनी के व्यापारिक एकाधिकार को समाप्त कर दिया। 

(ii) इसने गवर्नर जनरल की परिषद् में एक विधि सदस्य सम्मिलित किया। 

(iii) इसने प्रेसीडेन्सियों के कानून बनाने के अधिकार को वापस ले लिया।

 (iv) इसने फोर्ट विलियम के गवर्नर जनरल का नाम बदलकर भारत का गवर्नर जनरल कर दिया।

2. Question
1 points

 निम्नलिखित में से भारतीय सरकार के किस एक्ट में मुसलमानों के लिये पृथक मतदान की व्यवस्था को स्वीकृति दी गई? 

NANDU EDUCATION APP DOWNLOAD

सुझाव या त्रुटियों की सूचना के लिये यहां क्लिक करें।

error: You are not allowed !!