तुगलक वंश

1. Question

निम्न में से किस सुल्तान ने जैन संत जम्बुजी को भू-अनुदान प्रदान किया था- .

2. Question

कथन (A) : बंगाल का हाजी इलियास, फिरोजशाह तुगलक द्वारा पराजित किया गया था परन्तु सुल्तान बंगाल को अपने राज्य में सम्मिलित किये बिना दिल्ली वापस लौट आया था।

 कारण (R) : मंगोलों द्वारा उत्तरी पश्चिमी सीमा पर सहसा आक्रमण कर दिया गया था। 

3. Question

 निम्न में किस लेखक का कथन था कि जब मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु हुई, तब ‘वह अपनी प्रजा से . मुक्त हो गया तथा उसकी प्रजा उससे मुक्त हो गयीं – 

4. Question

गियासुद्दीन तुगलक द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कृषि उपाय अपनाया नहीं गया था- . .

5. Question

निम्न में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित किया गया 

6. Question

कथन (A) : मुहम्मद तुगलक के कई विदेशियों, हिन्दुओं तथा मंगोलों को सम्मान तथा उच्च पद प्रदान किये। 

कथन (R): वह सामन्त वर्ग को दुर्बल बनाना चाहता था। उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक सही है? 

7. Question

 निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? 

8. Question

नगर इतना बुरी तरह उजड़ गया कि नगर की इमारतों, महल और आस-पास के इलाकों में एक बिल्ली या कुत्ता तक नहीं बचा।’सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा राजधानी के स्थानान्तरण के बारे में उपर्युक्त्त वक्तव्य दिया था

9. Question

जब उसने राजसत्ता पाई तब वह शरीयत के नियमों और आदर्शो से काफी स्वतंत्र था-जियाउद्दीन बरनी ने उपर्युक्त वक्तव्य दिया है 

error: You are not allowed !!